अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १० सितम्बर २०२०
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर्स) से पिछले एक सप्ताह में 5718 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 9 सितम्बर को सर्वाधिक 1146 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे 476 मरीज भी अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर चुके हैं।
प्रदेश में अब तक कुल 24 हजार 414 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें से 7316 मरीज रायपुर जिले के हैं। पिछले एक हफ्ते में रायपुर जिले के 1715, दुर्ग के 429, रायगढ़ के 422, राजनांदगांव से 333, बिलासपुर से 195, कोरबा के 183 और जांजगीर-चांपा के 156 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं इस दौरान घर पर रहकर इलाज ले रहे इन जिलों के 225 मरीजों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है। अस्पताल से घर लौटने वाले मरीजों को सावधानीपूर्वक दस दिनों के होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है।
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए लगातार जांच और इलाज की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार द्वारा तत्परता से उठाए जा रहे कदमों की वजह से रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सभी जिलों में सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। राज्य में अब तक स्वस्थ हो चुके 24 हजार 414 मरीजों में से 7316 रायपुर जिले के, 1878 दुर्ग के, 1851 राजनांदगांव के, 1470 रायगढ़ के, 1415 बिलासपुर के, 965 जांजगीर-चांपा के, 834 बलौदाबाजार-भाटापारा के, 756 कोरबा के, 684 सरगुजा के, 629 बस्तर के, 531 नारायणपुर के और 518 कांकेर के हैं।
कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स और होम आइसोलेशन में इलाज के बाद सुकमा के 487, बीजापुर के 477, जशपुर के 438, महासमुंद के 431, बेमेतरा के 410, बालोद के 381, गरियाबंद के 376, कोरिया के 354, धमतरी के 343, कबीरधाम के 317, सूरजपुर के 309, बलरामपुर-रामानुजगंज के 307, मुंगेली के 303, कोंडागांव के 279, दंतेवाड़ा के 270 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 38 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है, जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 1.68 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक सम्पन्न,राज्य सरकार कृषि कार्यो को मनरेगा से जोड़ने, शहरी मनरेगा, मनरेगा की मजदूरी दर बढ़ाने के संबंध में केन्द्र को भेजेगी प्रस्ताव
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गौठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए मनरेगा से वर्मी टांका निर्माण के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गौठान समितियों से वर्मी टांका निर्माण के लिए जितनी मांग आती है, उन्हें तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में यह निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री निवास पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरों के निर्माण और चबूतरों पर शेड निर्माण के कार्यो को भी प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के हर धान संग्रहण केन्द्र में एक शेड का निर्माण अवश्य हो। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 4649 चबूतरों के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। जिनमें से 4630 चबूतरों का निर्माण हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस वर्ष मनरेगा से राज्य में 5500 गौठानों के निर्माण की स्वीकृति देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में लगभग 4500 गौठानों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। ऐसे गौठानों में जहां स्व-सहायता समूह आर्थिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, वहां आजीविका केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति प्राथमिकता के आधार पर देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ने, शहरी मनरेगा, मनरेगा की मजदूरी दर बढ़ाने, मनरेगा में 200 दिनों का रोजगार देने के प्रावधान के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजने का महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मनरेगा के तहत नर्सरी, कुंआ और डबरी निर्माण तथा नहर लाईनिंग के कराये गए कार्यो से लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में सर्वे कराया जाना चाहिए। इसी तरह जिले की उपयोगी डायवर्सन सिंचाई योजनाओं की नहर लाईनिंग का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कराया जाए, जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके। श्री बघेल ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी में हैवीमेटल्स, आरसेनिक, फ्लोराइड, आयरन की शिकायत है, वहां गांव वालों को सतही जल का उपयोग पेयजल के लिए करने हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि खेतों में डबरी और कूपों का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे पानी की रिचार्जिंग हो सके और जरूरत के समय फसलों की सिंचाई में इसका उपयोग किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने वन अधिकार पट्टे प्राप्त हितग्राहियों को जमीन पर फलदार वृक्ष लगाने, बड़े वृक्षांे के बीच हल्दी, अदरक, तीखूर जैसी फसलों के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मनरेगा से भूमि विकास और जमीन को घेरने के कार्य कराए जाएं। कृषि विभाग के माध्यम से हितग्राहियों की जमीन पर ट्यूबवेल खनन कराकर क्रेडा के माध्यम से सोलर पंप स्थापित किए जाएं, जिससे फसलों के लिए सिंचाई की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए वन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि 100 दिन का रोजगार देने में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान है। प्रदेश में इस वर्ष अब तक 84 हजार 455 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार दिया गया। मनरेगा में इस वर्ष रिकार्ड 26 लाख 5 हजार परिवारों को रोजगार दिया गया। प्रदेश में मनरेगा के तहत 39.79 लाख जॉब कार्ड धारी हैं। इस वर्ष छत्तीसगढ़ लौटे प्रवासी मजदूरों के क्वारेंटाइन के दौरान लगभग 2.37 लाख जॉब कार्ड बनाए गए। इस वर्ष 13 करोड़ 50 लाख मानव दिवस रोजगार के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 9 करोड़ 52 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजित किया गया। इसमें महिलाओं की 50 प्रतिशत की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर 15 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन के लक्ष्य को मंजूरी दी है। मनरेगा के तहत 2155 करोड़ रूपए की मजदूरी का भुगतान किया गया है। मनरेगा के कार्यो में दिव्यांगों की भागीदारी बढ़ी है। नरवा विकास योजना में चिन्हांकित 1406 नरवा में 66 हजार से अधिक भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है। श्री बघेल ने कहा कि ऐसे नाले जिनका एक हिस्सा वन क्षेत्र से गुजरता है, उसका सम्पूर्ण डीपीआर वन विभाग द्वारा तैयार किया जाए।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि वर्ष 2017 में मनरेगा के तहत निर्मित परिसम्पत्तियों की जियोटेगिंग में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है। इसी तरह वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को लाभान्वित करने और ग्राम पंचायतों के विकास के लिए जीआईएस केन्द्रित योजना तैयार करने में छत्तीसगढ़ देश मंे प्रथम स्थान पर है। प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और कृषि तथा उससे जुड़े कार्यो में मनरेगा योजना से खर्च के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे स्थान पर है। मनरेगा से 706 नये ग्राम पंचायत भवन और 672 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मंजूरी दी गई है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और श्री सुब्रत साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, खाद्य विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, आदिमजाति कल्याण विभाग के सचिव श्री डी. डी. सिंह, मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक शामिल हुए। विभिन्न जिलों से छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य और अधिकारी इस बैठक में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
छत्तीसगढ़ सरकार कोविड 19 के रोकथाम इलाज में केंद्र सरकार द्वारा तय मापदंडों का पालन कर रही है भाजपा नेताओं के पास केंद्र सरकार द्वारा तय कोविड-19 रोकने के उपायों से बेहतर सुझाव है तो मोदी सरकार को क्यो नही देते?: छग कांग्रेस
भाजपा नेताओं के द्वारा राज्य सरकार के कोविड-19 नियंत्रण करने के उपायों में कमियां निकाल कर सुझाव देने की जा रही अवसरवादिता की ओछी राजनीति पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं इलाज के लिए केंद्र सरकार से तय मापदंडों का पालन कर रही है। छत्तीसगढ़ी और देश के समस्त राज्यों में भी केंद्र सरकार से तय कोविड-19 के मापदंडों का ही पालन किया जा रहा है।ऐसे में भाजपा के नेता राज्य सरकार के उपायों में कमियां निकाल कर सुझाव देने का दिखावा करने की अवसरवादिता की ओछी राजनीति करना बंद करे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं से पूछा क्या मोदी सरकार के द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं ईलाज के लिए तय किए गये मापदंडों में कुछ कमी है?क्या राज्य सरकार को मोदी सरकार के कोविड 19 के बचाव के उपायों पर अमल नही करना चाहिए?क्या भाजपा नेताओं के पास मोदी सरकार के द्वारा देशभर के लिए तय की गई कोविड 19 के बचाव के मापदंड से बेहतर उपाय है? भाजपा नेता इन उपायों को मोदी सरकार को क्यो नही देते? कोरोना महामारी काल में लॉक डाउन वन से लेकर अनलॉक तक में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ये तो केंद्र सरकार तय कर रही है।राज्य सरकार उसका पालन कर रही है।ऐसे में भाजपा के नेता सहयोग करने बजाये बस स्तरहीन राजनीति है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 19 महीने के कार्यकाल के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रहे है।कोरोना आपदा काल में भी भाजपानेता लगातार राजनीति करने के अवसर तलाश रही है।छत्तीसगढ़ में 30 डेडीकेटेड हॉस्पिटल में 3385 बिस्तर,178 कोविड-केयर में 21500 बिस्तर,आईसीयू, वेंटिलेटर टेस्टलैब और एंबुलेंस आरटीपीसीआर टेस्ट,रैपिड टेस्ट,ऑक्सीमीटर, पॉजिटिव पाये गये मरीजो के लिए आवश्यक दवाईयां खाने पीने का प्रबंध किया गया है।इसके अलावा रायपुर जिला में 10 हजार अतिरिक्त बेड और दुर्ग रायगढ़ बिलासपुर राजनंदगांव में दो-दो हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सुदूरवर्ती इलाकों की बदहाल हो चली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि बड़े-बड़े दावे करने वाली प्रदेश सरकार गाँवों के मरीजों को संजीवनी एंबुलेंस की सुविधा तक मुहैया नहीं करा पा रही है और कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल और घर वापस जाना पड़ रहा है। श्री श्रीवास्तव ने काँकेर के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीणों से एंबुलेंस के लिए 04 हज़ार रुपए मांगे जाने और विवश होकर ग्रामीण को वापस घर लौटने 70 किमी तक पैदल चलने को प्रदेश सरकार का निकम्मापन बताया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संजीवनी एंबुलेंस की 24 घंटे की सुविधा मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर नि:शुल्क लाने- ले जाने के लिए मुहैया कराई गई है लेकिन संजीवनी चालक ने उक्त ग्रामीण से वापस उसके घर तक छोड़ने के लिए 04 हज़ार रुपए की मांग की और असमर्थ ग्रामीण परिजनों के साथ वापस पैदल ही घर जाने निकल पड़ा। दो दिन में 70 किमी का सफ़र तय कर जब परिवार केंवटी पहुँचा तब वहाँ से बाइक का प्रबंध कर ग्रामीण को कोयलीबेड़ा अस्पताल तक छोड़ा गया। श्री श्रीवास्तव ने हैरत जताई कि नि:शुल्क सुविधा के बावज़ूद काँकेर अस्पताल की नर्स ने भी ग्रामीण से एंबुलेंस में डीज़ल भरवाने को कहा था, जबकि ग़रीब ग्रामीण के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का बेहद बुरा हाल हो गया है। भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं पर रोक लगाकर बड़ी-बड़ी डींगें हाँकने वाली प्रदेश सरकार के नाकारापन के चलते उपलब्ध सुविधाएँ तक ज़रूरतमंदों को नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश में महतारी एंबुलेंस सेवा के बाद अब संजीवनी एंबुलेंस सुविधा का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाना प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पहले महासमुंद में भी एक महिला को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलने की शिकायत सामने आई थी, लेकिन प्रदेश सरकार आँखों पर पट्टी बांधे बैठी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस एंबुलेंस सुविधा के संचालन का ठेका नए हाथों में दिया है। प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसने किन शर्तों पर यह ठेका दिया है? कांग्रेस नेताओं द्वारा अपनी नाकामियों और भ्रष्टाचार का ठीकरा भाजपा शासनकाल पर फोड़े जाने को कांग्रेस की कुँठित मानसिकता का परिचायक बताते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 15 वर्षों के अपने शासनकाल में जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदेश को मुहैया कराई, उसका स्वास्थ्य-मॉडल न केवल देश अपितु दुनियों अन्य अनेक देशों में सराहा गया था। नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा ‘स्मार्ट कार्ड’ भाजपा शासन काल की मौलिक सोच का परिणाम रहा है। प्रदेश में भाजपा शासनकाल में प्रदेश में एक से बढ़ाकर 10 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुईं और अभी केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश में 03 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कामों की तो कांग्रेस के लोग कभी कल्पना ही नहीं कर सकते, क्योंकि जन कल्याण को लेकर न तो कांग्रेस के पास कोई चिंतन है, और न ही कोई कोई विज़न। श्री श्रीवास्तव ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के लोग बस 580 रुपए प्रतिकिलो टमाटर खरीदने और बोर के पानी को सीलबंद बोतल का पानी बनाने तक ही सिमटकर रह गए हैं और शर्म की बात यह है कि टमाटर और पानी को लेकर यह करतूत जिस काँकेर ज़िले में की गई, उसी काँकेर में ग्रामीण को अपने घर वापस छोड़ने के लिए डीज़ल भरवाने और चार हज़ार रुपए देने को कहा गया! श्री श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेताओं को झूठ का रायता फैलाने पर शर्म महसूसस करने की नसीहत दी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश सरकार द्वारा फिर 700 करोड़ रुपए का कर्ज़ लिए जाने पर तीखा कटाक्ष किया है कि यह देश की संभवत: पहली राज्य सरकार होगी जो सत्ता में आने के बाद से केवल कर्ज़ लेने वाली सरकार का ख़िताब हासिल करेगी। श्री उपासने कहा कि प्रदेश की बेहतर आर्थिक स्थिति की शेखी बघारते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घूम-फिरकर दो ही काम कर रहे हैं, एक केंद्र सरकार से जब-तब पैसे मांगने के लिए चिठ्ठियाँ लिखना और दूसरा, घूम-फिरकर रिज़र्व बैंक से कर्ज़ लेना। भाजपा प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने आर्थिक संसाधनों के विकास और अर्थोपार्जन के नए स्रोत विकसित करने के बजाय लगाता कर्ज़ लेकर छत्तीसगढ़ पर कर्ज़ का बोझ बढ़ाती ही जा रही है। मंगलवार को राज्य सरकार ने फिर जो 700 करोड़ रुपए का कर्ज़ लिया है, वह उसे आने वाले तीन वर्षों में 5.09 फीसदी की ब्याज दर के साथ लौटाना होगा। अभी प्रदेश सरकार 360.80 करोड़ रुपए का मासिक ब्याज चुका रही है। श्री उपासने ने कहा कि मार्कफेड और नान के लगभग 05 हज़ार करोड़ रुपए के भुगतान के लिए प्रदेश सरकार ने 700 करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर अब भी पूरे भुगतान के उद्देश्य में क़ामयाब नहीं हो पाएगी। किसानों के विभिन्न भुगतानों के लिए प्रदेश सरकार शुरू से कर्ज़ लेकर ही काम चला रही है। अभी हाल ही किसानों की अंतर राशि की दूसरी किश्त और गौ-धन गोबर योजना के भुगतान के लिए भी प्रदेश सरकार 13सौ करोड़ रुपए का कर्ज़ लिए बैठी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि बहुत आवश्यक होने पर सीमित कर्ज़ लेकर व्यवस्था को सुचारू बनाना एक बात है लेकिन कर्ज़ ले-लेकर सरकार चलाना तो निकम्मेपन की पराकाष्ठा है। प्रदेश में आर्थिक संसाधन जुटाने के बजाय यह प्रदेश सरकार जिस रफ़्तार से कर्ज़ लिए जा रही है, वह छत्तीसगढ़ को दलदल में धँसाने वाला काम है। श्री उपासने ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार कर्ज़ पे कर्ज़ लिए जा रही है और जब जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने कर्ज़ लेने को कहा तो मिथ्या राजनीतिक प्रलाप करते मुख्यमंत्री बघेल ने इससे मना करके उल्टे केंद्र सरकार को कर्ज़ लेकर प्रदेश के जीएसटी की राशि के भुगतान की बात कहकर अपने सत्तावादी अहंकार में चूर बड़बोलेपन का परिचय दिया था। श्री उपासने कहा कि कर्ज़ लेकर भी प्रदेश सरकार अपने किसानों और दीगर मदों के भुगतानों को एकमुश्त चुकता नहीं कर पा रही है, यह प्रदेश सरकार की अक्षमता और नासमझी का परिचायक है।
एक तिहाई कर्मचारियों के साथ होगा मंत्रालय और इंद्रावती भवन में काम, आदेश जारी,कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कर्मचारी पिछले कई दिनों से वर्क्र फोम होम की मांग कर रहे थे.
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय और इंद्रावती भवन के कर्मचारियों को रोटेशन के तहत ऑफिस बुलाया जाएगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक अब ऑफिस में सिर्फ एक तिहाई अधिकारी-कर्मचारी ही काम के लिए मौजूद रहेंगे. साथ ही एक हफ्ते काम करने के बाद एक तिहाई कर्मचारियों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट किया जाएगा. दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कर्मचारी पिछले कई दिनों से वर्क्र फोम होम की मांग कर रहे थे. लेकिन कर्मचारी संघ और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी. इसको लेकर कर्मचारी संघ ने 14 दिन की सामूहिक अवकाश की भी धमकी दी थी. जिसके बाद सीएम बघेल ने मुख्य सचिव से कर्मचारी संगठनों से चर्चा करने को कहा था.
एक तिहाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके. इसके लिए इंद्रावती भवन के पीछे 10 बिस्तरों वाला स्थाई अस्पताल भी बनाया गया है. साथ ही ऑफिस के सभी भवनों को सुबह और शाम सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने मस्तूरी विकासखंड में स्थित कृषि केन्द्रों एवं उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाये जाने पर दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उप संचालक कृषि बिलासपुर ने बताया कि जिले के मस्तूरी विकासखंड में प्राईवेट कृषि केन्द्रों में कीटनाशकों एवं उर्वरकों को अधिक मूल्य में विक्रय करने, क्रेताओं को केश/क्रेडिट मेमो अथवा रसीद न होना तथा कीटनाशकों एवं उर्वरकों के भण्डारण संबंधी नियमों के पालन न करने के संबंध में लगातार मैदानी अमलांे से एवं कृषकों से शिकायत प्राप्त हो रही थी।जिसकी जांच के लिये निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में पाया गया कि कीटनाशक विक्रय करने वाले कृषि केन्द्रों जैसे कृषि स्वास्थ्य केन्द्र मल्हार, देवांगन कृषि केन्द्र मल्हार, कैवर्त्य कृषि केन्द्र मल्हार, राय कृषि केन्द्र मल्हार के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कीटनाशी अधिनियम 1985 के तहत सूचना बोर्ड पर स्टाक तथा निर्धारित विक्रय दर का प्रदर्शन नहीं किया गया था साथ ही क्रेताओं को केश/क्रेडिट मेमो जारी नहीं किया जा रहा था एवं विहित अभिलेखों, स्टाक पंजी का भी रखरखाव एवं संधारण नहीं किया जा रहा था।
कीटनाशक एवं उर्वरक निरीक्षक श्री के.एन.साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा उर्वरक विक्रय करने वाले कृषि केन्द्रों जैसे गुप्ता खाद भण्डार मल्हार एवं गुरूनानक जनरल स्टोर्स मस्तूरी का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि उक्त दुकानों के संचालकों द्वारा नियमित रूप से उर्वरक नियंत्रण आदेश 85 के अंतर्गत नियमित रूप से प्रगति प्रतिवेदन एवं उर्वरक भण्डार एवं वितरण की जानकारी प्रेषित नहीं की जा रही थी एवं भण्डारण संबंधी उर्वरकों का स्टेकिंग नहीं किया जा रहा था।
इस संबंध में उक्त कृषि केन्द्र संचालकों एवं उर्वरक विक्रेताओं को कीटनाशी अधिनियम 1968 के नियंत्रण आदेश 1985 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के अवस्था में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने आज सरगुजा जिले में ‘पढ़ाई तुंहर दुआर‘ एवं ‘पढ़ाई तुंहर पारा‘ की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने पढ़ाई तुंहर पारा के अंतर्गत संचालित मोहल्ला क्लास का निरीक्षण कर बच्चों से प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान को परखा और शिक्षको से शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। डॉ. शुक्ला ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यहां के बच्चे प्रतिभाशाली है। इनकी प्रतिभा को निखारें और योग्य बनाये।
प्रमुख सचिव ने बतौली विकासखंड के प्राथमिक शाला बिलासपुर के बच्चों के लिए केनापारा में चलाए जा रहे मोहल्ला क्लास में निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाये गए हस्तकला के संबंध में पूछ-ताछ की। इसके बाद छात्रा दिव्या कुजूर से पुस्तक वाचन करने कहा। दिव्या कुजूर ने चीटी और मेंढक की कहानी पढकर सुनाई। छात्र निशांत गुप्ता ने जल-चक्र को चित्र के माध्यम से बहुत ही सहजता से बताया वही छात्रा अनामिका प्रजापति ने गणित मशीन की सहायता से गुणा करके बताया। डॉ. शुक्ला ने छात्रों की प्रतिभा को देखकर शाबाशी दी। इसके पश्चात् सीतापुर विकासखण्ड की प्राथमिक शाला मंगारी, पूर्व माध्यमिक शाला ढेलसरा और मैनपाट विकासखंड जामझरिया प्राथमिक शाला की मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया। जामझरिया मोहल्ला क्लास में शिक्षकों द्वारा शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। यहां जल संरक्षण हेतु वाटर पंप के मॉडल के साथ ही जापानी शिक्षण पद्धति कमिशिबाई को भी प्रदर्शित की गई थी। प्रमुख सचिव ने जामझरिया प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान स्कूल की साज-सज्जा और सुव्यवस्थित शैक्षिक गतिविधियों की सराहना की। सीतापुर के अग्रसेन भवन में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला ढेलसरा के मोहल्ला क्लास के बच्चों से वहां बनाये गए शैक्षिक मॉडलों के बारे में पूछ-ताछ की। कई बच्चों से अंग्रेजी में प्रश्न पूछ कर अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को टटोला। उन्होंने शिक्षको से मिस कॉल गुरुजी के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों के मिस कॉल करने पर उनकी समस्या का समाधान करें।
बच्चों को अध्याय रटाना नहीं, बल्कि उसका अर्थ समझाना है: डॉ. आलोक शुक्ला
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने आज जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा में संचालित मोहल्ला क्लास का अवलोकन कर बच्चों के शिक्षा के स्तर को करीब से जाना और समझा। बगीचा के दुर्गापारा के मोहल्ला क्लास में उन्होंने बच्चों के पठन कौशल, गणितीय प्रयोग कौशल, जोड़कर खेल विधि प्रयोग की जानकारी ली और बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन किया। डॉ. शुक्ला ने बच्चों से कई सवाल किये, बच्चों ने भी उनके सवालों का जवाब दिया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक से कहा कि बच्चे को सिर्फ रटाना नहीं है, बल्कि उसका अर्थ भी समझाना है।
डॉ. शुक्ला ने मोहल्ला क्लास में एक बच्चे से सवाल के जवाब के बाद अमर-शहीद का अर्थ बताते हुए समझाया की अमर शहीद वह है जिसकी यादे जेहन में हमेशा रहती हैं। डॉ. शुक्ला ने शैक्षणिक स्तर के इस जमीनी जायजे में सबसे पहले गांव रौनी में संचालित मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया। जहाँ बच्चे विज्ञान विषय पर प्रयोगात्मक पढ़ाई करते हुए मिले। उन्होंने बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन करते हुए, विद्युत के सुचालक और कुचालक विज्ञान प्रयोग के साथ कक्षा अध्यापन एवं बच्चों में समझ विकसित होने के संबंध में जानकारी ली। जिसे देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के खड़मा के जंगल में हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है,ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जिले के मगरलोड विकासखंड के खड़मा के जंगल में हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है. हाथियों का यह दल अब धीरे-धीरे गांव तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं इस दल ने ग्रामीणों की नाक में दम कर रखा है. हाथियों ने किसानों की धान की फसलों को नष्ट कर दिया है. इससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है. हाथियों के आतंक से गांव के किसान काफी परेशान हैं. वे रातभर जागकर अपनी बची फसलों की देखरेख करते हैं.
हाथियों के खौफ से किसानों की नींद हराम
दरअसल, मगरलोड विकासखंड के ग्राम खड़मा में हाथियों ने जमकर उधम मचा रखा है.जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल गांव के लगभग 50 किसानों की 100 एकड़ से अधिक धान की फसलों को रौंदकर खराब कर चुका है. ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए शाम को मशाल लेकर भगाने का प्रयास करते हैं, लेकिन वे भाग नहीं रहे हैं. हाथियों के खौफ से गांव वाले रातों को सो नहीं पाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इसकी जानकारी नौ सितंबर को तहसीलदार और पुलिस थाने में दे दी थी और साथ ही प्रशासन से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग भी की है.
ध्यान नहीं दे रहा वन विभाग
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जबकि हाथियों द्वारा किए गए फसल नुकसान के बदले मुआवजा बेहद ही कम मिलता है. किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार से सहायता की मांग की है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली. प्रशासन और वन विभाग दोनों ही इस ओर ध्यान नहीं दे रहें हैं.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १० सितम्बर २०२०
केशकाल : 10/Sep/2020 🌎 10 से 14 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन, दुकानदारों ने स्वेच्छा से लिया निर्णय🌍
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ी हुई है। हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।केशकाल में भी कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ्तार देखते हुए, 10 से 14 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।नगरवासियों ने कोरोना के लगातार बढ़ते आंकडों चलते स्वेच्छा से अपनी दुकानों को 10 से 14 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है
कोंडागांव : 10/Sep/2020 🌎 कोंडागांव में फिर 5 दिनों लॉकडाउन,एसडीएम पवन प्रेमी ने जारी किया आदेश🌍
कोंडागांव में पांच दिन का लॉक डाउन लगाने का फैसला किया गया है। बता दे कि व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है। वही, बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज 10 सितंबर की रात से 15 सितंबर की रात 12 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बन्द रहेंगे। एसडीएम पवन प्रेमी ने आदेश जारी किया है।
कोंडागांव : 10/Sep/2020 🌎 चरस का व्यापार, कोंडागांव पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार 🌍
बस्तर के कोंडागांव पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस 735 ग्राम चरस के साथ एक युवक को अरेस्ट किया है। पकड़े गए चरस की अनुमानित कीमत साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ओड़िशा से चरस लाकर रायपुर की तरफ सप्लाई करता था। हालांकि पुलिस की तरफ से इस तस्करी के चेन के खुलासे से संबंधित कोई सूचना फिलहाल नहीं मिली है।
दंतेवाड़ा : 10/Sep/2020 🌎 बम लेकर थाने पहुंचा नक्सली कवासी, पुलिस के लोन वर्राटू अभियान को मिली सफलता 🌍
दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के लोन वर्राटू अभियान को एक और कामयाबी हाथ लगी है। इस बार नक्सलियों के पकड़ वाले अंदुरुनी गांव टेटम से 1 लाख के ईनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर कोशा कवासी 5 किलो वजनी कमांड आईडी बम के साथ कुआकोंडा थाने में एसडीओपी देवांश राठौर के समक्ष सरेंडर करने पहुँचा। इस कामयाबी को पुलिस बड़ी कामयाबी बता रही है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सरेंडर की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने भय और दबाव देकर पुलिस कैम्प का विरोध टेटम गांव में करवाया था। 4 दिन बाद वहीं से मिलिशिया कमांडर कैडर के नक्सली ने सरेंडर कर दिया। अंदुरुनी अतिसंवेदनशील गांव के नक्सली ने नक्सलियों के चंगुल से आज़ाद होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने की हिम्मत दिखाई है।
बेमेतरा : 10/Sep/2020 🌎 पूर्व पार्षद मिलन चौहान का फंदे पर लटकते मिला शव…पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर🌍
दछत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. खबर ये है कि पूर्व कांग्रेसी पार्षद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पूर्व पार्षद मिलन चौहान का शव फांसी में लटकी हुई मिली है। बताया जा रहा है उनका शव नया बस स्टैंड के चाय दुकान में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद हैं।
रायपुर : 10/Sep/2020 🌎 कुलदीप जुनेजा 10 दिन के लिए होम क्वारंटाइन🌍
रायपुर शहर उत्तर से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया है कि वे किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इसके चलते 10 दिनों के लिए क्वारैंटाइन हुए हैं। उन्होंने सभी लोगों से सरकार की ओर से जारी सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
रायपुर : 10/Sep/2020 🌎इनकम टैक्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी की मौत🌍
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब छत्तीसगढ़ इनकम टैक्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी की गुरुवार को संक्रमण के चलते मौत हो गई। वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी 58 वर्षीय जौहरी की तबीयत बिगड़ने के बाद 25 अगस्त को रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।प्रधान आयकर आयुक्त आरके पालीवाल ने जौहरी के निधन पर दुख जताया। फेसबुक पर किए पोस्ट में लिखा- एक मित्र और मिलनसार अधिकारी का जाना अविश्वसनीय है। सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाओं के बावजूद डॉक्टर उन्हें संक्रमण से नहीं बचा पाए। आईआरएस पालीवाल ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की।
रायपुर : 10/Sep/2020 🌎 फ्रंटलाइन वॉरियर को 7 सप्ताह तक लेनी होगी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन🌍
प्रदेश में 1005 हेल्थ केयर वर्कर और 700 से ज्यादा फ्रंटलाइन वॉरियर संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद एम्स और आईसीएमआर ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए 7 सप्ताह तक हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवाई लेना अनिवार्य किया है। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लई ने बैठक लेकर ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल तैयार कराया है।
यह है गाइडलाइन
प्राइमरी कांटेक्ट : एचसीक्यू 400 एमजी, पहले दिन दो बार। इसके बाद 400 एमजी प्रति सप्ताह
फ्रंटलाइन वॉरियर : एचसीक्यू 400 एमजी, पहले दिन 2 टैबलेट। इसके बाद 400 एमजी प्रति सप्ताह
कोविड-19 मरीज : एचसीक्यू 400 एमजी, पहले दिन 2 टैबलेट। इसके बाद 400 एमजी प्रतिदिन 4 दिन तक
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन हार्ट पेशेंट और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जाएगी।
रायपुर : 10/Sep/2020 🌎 सीएसआईडीसी के एमडी कोरोना संक्रमित, बड़े पैमाने पर अधिकारी-कर्मचारी संक्रमण की चपेट में🌍
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (सीएसआईडीसी) के एमडी अरूण प्रसाद समेत कई अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों कार्पोरेशन के एक इंजीनियर की कोरोना से मौत हो गई थी. हालात के मद्देनजर दफ्तर को बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण ने कामकाज पर बुरा असर डाला है. सीएसआईडीसी के मार्केटिंग विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना जांच कराने से मना कर दिया है. जबकि यह विभाग ही ऐसा है, जिसका लोगों से सबसे ज्यादा मिलना जुलना होता है.मंत्रालय और एचओडी भवन में कोरोना की दहशत से अधिकारी-कर्मचारी उबर नहीं सके हैं. कोरोना संक्रमण कर्मचारियों के जरिए उनके घरों तक जा घुसा है.
बलरामपुर : 10/Sep/2020 🌎 पचास उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण की स्वीकृति 🌍
राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बलरामपुर जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना एवं 15वां वित्त से अभिसरण के माध्यम से जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 50 उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ 18 लाख 50 हजार की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम भवन निर्माण से खाद्यान्न भण्डारण और वितरण में सुविधा होगी। इस निर्माण कार्य से मजदूरों को रोजगार मिलेगा। उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए सभी ग्राम पंचायतों हेतु 10 लाख 37 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य के लिए ग्राम पंचायत को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है।
बीजापुर : 10/Sep/2020 🌎 बेरोजगार युवको के लिए मारूति सुजुकी लेकर आया है सुनहरा अवसर 🌍
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा मिली जानकारी अनुसार जिले के बेरोजगार विशेष रूप से ग्रामीण युवा बेरोजगार जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष है। उनको मारूति सुजुकी मोटर गुजरात में काम करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवकों को दो वर्ष के लिए 10 हजार 6 सौ रूपए की छात्रवृत्ति के साथ एनसीवीटी (आईटीआई) ऑटोमोटिव मैन्यूफेक्चरिंग के समकक्ष से प्रमाणन के साथ कौशल प्राप्त कर सकते हैं। यह अवसर केवल पुरूष उम्मीदवार के लिए है। जिनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। जिनका उम्र 18 से 20 वर्ष हो, कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होगी। जिसमें 2 माह क्लास रूम ट्रेनिंग एवं 22 माह नौकरी पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही रहने एवं खाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी एवं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 10 हजार 6 सौ रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर मं अपना नाम दर्ज करा सकते हैं एवं अन्य जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9407641115, 7587472823 पर 19 सितम्बर 2020 तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
बलौदाबाजार : 10/Sep/2020 🌎 भटगांव,बिलाईगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित🌍
एकीकृत बाल विकास परियोजना भटगांव एवं बिलाईगढ़ के अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।इच्छुक अभ्यर्थी केवल पंजीकृत डाक के जरिये उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं। कार्यालय में सीधा आवेदक जमा नही कर सकतें हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती संजुला शर्मा ने बताया कि भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत कुल 21 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 25 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। जिसमें सोहागपुर क्रमांक 2,पचपेड़ी, गगोरी 2,पेंड्रावन 3,बंदारी 2,गिरवानी 2,चुरेला 2,जमगहन 1एवं 3,नकटीडीह,घाना,खम्हरिया 1,सेमरिया,सोहागपुर 1,बेलाडुला, तेंदुदरहा,बिलासपुर 2,कोदवा 1, बम्हनपुरी 1,ओड़कानन 1,कोसमकुंडा 1 शामिल है। उसी तरह बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत 19 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 19 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमे दुम्हानी 2,डीपापारा(प),लुकापारा,पुर गांव 2,खुरसुला 1,सलिहा 1,बांसउकुली,पण्ड्रीपानी,छुईहा 1,बनाहिल,सेनाडुला,अमलड़िहा-2 धौराभाटा-2,धनसीर-1,मूडपार-1,मिरचीद 2,परसाडीह 1,सूतीउकुली 1,पवनी 1 के रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
गरियाबंद : 10/Sep/2020 🌎 आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित 🌍
जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 25 सितम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में पंजीकृत डाक से या सीधा भी जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय नगर पालिका परिषद गरियाबंद एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में संपर्क कर सकते है।
कांकेर : 10/Sep/2020 🌎 आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 35 तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 96 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 28 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए 15 सितम्बत तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। महिला एवं बाल विकास परियोजना कांकेर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 पद और सहायिका के 06 पद तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। इसी प्रकार चारामा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 पद तथा सहायिका के 09 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। नरहरपुर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 पद एवं सहायिका के 24 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। भानुप्रतापपुर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद तथा सहायिका के 05 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। दुर्गूकांदल परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 पद तथा सहायिका के 10 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 07 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। अंतागढ़ परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 पद तथा सहायिका के 14 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा तथा कोयलीबेड़ परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 पद तथा सहायिका के 08 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा और पखांजूर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 पद तथा सहायिका के 20 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 रिक्त पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिसके लिए 15 सितम्बत तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
दंतेवाड़ा : 10/Sep/2020 🌎 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
जिले के विकासखण्ड कटेकल्याण के अन्तर्गत ग्राम पखनाचुँआ, एटेपाल, मथाड़ी, एड़पाल, जंगमपाल, गुड़से एवं कोरीरास में युक्तियुक्तकरण के तहत् ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्ताव एवं आवेदन अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किये जाने हेतु दुकान आबंटन किया जाना प्रस्तावित है। दुकान का संचालन हेतु इच्छुक, एजेंसी यथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह एवं वन सुरक्षा समितियां राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों एवं प्राथमिक कृषि साख समितियां से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आगामी 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में जमा किए जा सकते है।
नारायणपुर : 10/Sep/2020 🌎ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सिलाई का देने 16 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित 🌍
जिला नारायणपुर में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिले की महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए 16 सितम्बर से 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण आरम्भ किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यार्थी 16 सितम्बर 2020 को सुबह 9ः30 बजे प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासर्पोट साईज 4 फोटो और अंक सूची की छायाप्रति संलगन करना आवश्यक है। अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वी उतीर्ण होना आवश्यक है।
दंतेवाड़ा : 10/Sep/2020 🌎कोविड केयर सेंटर किरन्दुल के नोडल अधिकारीयों का आंशिक संशोधन🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी द्वारा जिले में स्थापित कोविड केयर सेंटर के लिये नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी आंशिक संशोधिन किया गया है। नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी एन.एम.डी.सी कोविड केयर सेंटर किरन्दुल, श्री योगेन्द्र सिंह खनिज अधिकारी मो.न. 9516209072, श्री पुष्पराज पात्र, नायब तहसीलदार एवं इन्सीडेंस कमाण्डर, बचेली सहायक नोडल अधिकारी मो.न. 9479019290 को एवं श्री ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन अनुविभाग, दन्तेवाड़ा मो.न 9977421738 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दंतेवाड़ा : 10/Sep/2020 🌎अब एन.एम.डी.सी प्रोजेक्ट हॉस्पिटल किरन्दुल में भी होगा कोरोना मरीजों का ईलाज🌍
कोरोना संक्रमण को राकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। नोवेल कोरोना वायरस( कोविड-19) एक संक्रमण बीमारी है, जिसे महामारी अधिनियम 1897 के तहत् महामारी घोषित किया गया है। महामारी में कोरोना पीडि़त की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी ने एन.एम.डी.सी प्रोजेक्ट हॉस्पिटल किरन्दुल को अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए हैं।
जिले में एक्सक्लूसिव कोविड ट्रिटमेंट ( ई.सी.टी.सी.) गीदम में संचालित हैं जिसकी क्षमता 100 बिस्तरों की है। वर्तमान में जिले में कुल 196 एक्टिव मरीजों के कारण कोविड ट्रिटमेंट सेंटर गीदम की क्षमता पर्याप्त नहीं है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 100 बिस्तर का एक अतिरिक्त एक्सक्लूसिव कोविड ट्रिटमेंट सेंटर ( ई.सी.टी.सी.) स्थापित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है, जिसके लिये एन.एम.डी.सी प्रोजेक्ट हॉस्पिटल, किरन्दुल को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया जाता है। एन.एम.डी.सी प्रोजेक्ट हॉस्पिटल, किरन्दुल में सामान्य उपचार हेतु आने वाले मरीजों के लिये अन्य भवन का चयन कर ओ.पी.डी. संचालित किया जावे तथा हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों को एनएमडीसी प्रोजेक्ट हॉस्पिटल, किरन्दुल की एंबूलेंस से एन.एम.डी.सी.अपोलो हॉस्पिटल, बचेली शिफ्ट किया जाना सुनिश्चित करें।
गरियाबंद : 10/Sep/2020 🌎 गरियाबंद, राजिम, छुरा एवं देवभोग में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से चिन्हित क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित 🌍
गत दिवस जिले के गरियाबंद, राजिम, छुरा एवं देवभोग विकासखण्ड में धनात्मक कोरोना मरीज मिलने से संबंधित क्षेत्र के चाैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नगर पालिका परिषद गरियाबंद के वार्ड नंबर-5, वार्ड नंबर-6 सिविल लाईन में, वार्ड नंबर-6 फारेस्ट काॅलोनी में एक, वार्ड नंबर-11, ग्राम डोंगरीगांव पुलिस लाईन, ग्राम आमदी (म) के वार्ड नंबर -9, ग्राम बिन्द्रानवागढ़ के सीआरपीएफ कैम्प, नगर पंचायत छुरा के वार्ड नंबर-7 कुम्हारपारा, वार्ड नंबर -2 व वार्ड नंबर-5 शिक्षक कालोनी, वार्ड नंबर-8 संतोषी पारा, वार्ड नंबर-4 गढ़ियापारा, वार्ड नंबर-14 डबरीपारा, नगर पंचायत राजिम के वार्ड नंबर- 5, राजिम तहसील के ग्राम कुम्ही के वार्ड नंबर-4, ग्राम परतेवा वार्ड नंबर-16 तथा देवभोग विकासखण्ड के ग्राम दहीगांव में एवं ग्राम सितलीजोर में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के पश्चात संबंधित चाैहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
बालोद : 10/Sep/2020 🌎 होम आइसोलेशन प्रक्रिया हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने ओदश जारी कर कहा है कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम एवं होम आइसोलेशन प्रक्रिया हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालोद में की गई है। कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम चौबीसों घंटे संचालित रहेगा। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉं. संजीव ग्लेड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9479090732, 9479090742, 9479090752 है। ,br>
कलेक्टर श्री महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले में कोविड-19 से संक्रमित पॉजीटिव मरीज के उपचार हेतु जिला मुख्यालय में कोविड हॉस्पिटल तथा विकासखण्ड स्तर पर कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मरीजों के उपचार संबधी सुविधाओं की सतत् मानिटरिंग कर उत्पन्न कठिनाईयों के निराकरण संबंधी समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार बालोद विकासखण्ड के कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र लाईवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट के लिए श्री विकास देशमुख, सहायक संचालक कौशल विकास (9893344550), डौण्डी विकासखण्ड के कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र मंगल भवन दल्लीराजहरा के लिए श्री आदर्श साव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्याव्यवसायी (9981849309), एकलव्य स्कूल परिसर दल्लीराजहरा के लिए श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर, खेल अधिकारी (9685200210), आई.टी.आई. डौण्डी के लिए श्री ओमप्रकाश देशमुख, जिला सांख्यिकी अधिकारी (9907809808), गुरूर विकासखण्ड के कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र आई.टी.आई. कॉलेज धनोरा के लिए श्री प्रवीण चन्द्राकर, सहायक खनिज अधिकारी (9754133541), गुण्डरदेही विकासखण्ड के कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र आई.टी.आई. कॉलेज गुण्डरदेही के लिए श्री अशोक सिंह जिला आबकारी अधिकारी (8770843441) और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र आई.टी.आई कॉलेज डौण्डीलोहरा के लिए श्री एम.एल.उइके महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (9407790899) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले अब चिंताजन स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं.सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा व एएसपी सुनील शर्मा में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 41 हो गई है, जो कुल मरीजों की संख्या के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Sep/2020 🌎 कक्षा 12वीं की लाईव ऑनलाइन कक्षा,आगामी ऑनलाइन कक्षा की समय-सारणी मंडल की वेबसाइट पर 🌍
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 12वीं अध्ययन-अध्यापन के संदर्भ में 7 सितंबर 200 से ऑनलाइन लाइव कक्षाएं प्रारंभ की गई है। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आज अंग्रेजी, इतिहास, जीवविज्ञान और गणित विषयों की कक्षाएं संपन्न हुई। इस ऑनलाइन लाइव कक्षा में प्रदेश के 13 हजार 165 विद्यार्थी शामिल हुए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार 11 सितंबर को कक्षा 12वीं की चार विषयों की ऑनलाइन लाइव कक्षाएं संचालित होगी। जिसमें विषय हिन्दी की कक्षा दोपहर 12.00 से 12.40 बजे तक, रसायन शास्त्र की कक्षा दोपहर 1.00 से 1.40 बजे तक, राजनीतिक विज्ञान की कक्षा दोपहर 1.00 से 1.40 बजे तक और लेखाशास्त्र विषय की कक्षा दोपहर 2.00 से 2.40 बजे तक संचालित होगी। इस समय-सारणी अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लाइव ऑनलाइन कक्षाओं में प्रदेश के समस्त विद्यार्थी अपने-अपने घर से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in में ऑनलाइन क्लास पर क्लिक करके विद्यार्थी कक्षा से जुड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस सप्ताह आगामी ऑनलाइन कक्षाओं की समय-सारणी भी मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देखी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Sep/2020 🌎 शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 14 सितंबर से🌍
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 14 सितंबर से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कक्षावार, विषयवार सीखने के प्रतिफल पर प्रतिदिन एक घण्टा चर्चा की जाएगी। इसके लिए समय-सारणी भी निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार प्राथमिक स्तर पर 14 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दोपहर 1 से 2 बजे तक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 14 सितंबर से 9 अक्टूबर तक शाम 4 से 5 बजे तक चर्चा की जाएगी। सभी शिक्षक इस कार्यक्रम से जुड़ सकते है। कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण यूट्यूब पर होगा। जिसका लिंक एससीईआरटी छत्तीसगढ़ (https://www.youtube.com/channel/UCJ1-vOLDa1azgla2iuWPRtw) चैनल पर उपलब्ध होगा।
राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 (नेशनल केरीकूलम फ्रेमवर्क 2005) और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यचर्या एवं शिक्षा प्रणाली को रटने के पारंपरिक तरीके से अलग वास्तविक समझ और ज्ञान की ओर ले जाना है। सीखने के प्रतिफल एवं कौशलों को ध्यान में रखते हुए अवधारणात्मक समझ को विकसित कर विश्लेषणात्मक कौशल तक पहुंचाने के लिए एससीईआरटी के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें प्रारंभिक स्तर की कक्षाओं (कक्षा 1-8) के लिए स्रोत समूह के माध्यम से इस सोच को शिक्षकों तक पहंुचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सोच को साकार करने की पहल में राज्य द्वारा शिक्षकों की सीखने के प्रतिफल पर क्षमता संवर्धन हेतु कक्षावार, विषयवार स्रोत व्यक्तियों का चयन कर राज्य स्रोत समूह का गठन किया गया है।
रायपुर : 10/Sep/2020 🌎 शिक्षा मंडल के सचिव गोयल कोरोना संक्रमित🌍
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वे संक्रमित मिलने के बाद वो होम आइसोलसन में रहेंगे. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने या होम आइसोलसन में रहने की अपील की हैसचिव वी के गोयल ने बताया कि मुझे फीवर था और डॉक्टरों की सलाह लेकर करोना टेस्ट कराया था, जो आज पॉजिटिव आया हूं. फिलहाल फीवर नहीं है. स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों की सलाह अनुसार का होम आइसोलेट हो रहा हूँ. लोगों से मेरा यही अपील है कि जितने लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं एतिहातन अपना टेस्ट कराएं या होम आइसोलेट हो जाएं
रायपुर : 10/Sep/2020 🌎इन जगहों पर कोरोना जांच संग्रहण केंद्र स्थापित किये गए है🌍
.
रायपुर : 10/Sep/2020 🌎 मंत्रालय एवं संचालनालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वयं के वाहन से आने का सुझाव🌍
कोरोना संक्रमण के वर्तमान स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने मंत्रालय एवं संचालनालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यथासंभव स्वयं के वाहन से कार्यालय आने का सुझाव दिया है। इसका उद्देश्य अधिकारियों-कर्मचारियों, सहयोगियों तथा उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाना है।
शासन के ध्यान में यह बात आई है कि मंत्रालय एवं संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारी बसों से एक साथ कार्यालय आते हैं। बस में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में अधिकारियों-कर्मचारियों के संक्रमित होने की आशंका रहती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से ड्यूटी रोस्टर के अनुसार उन्हें अपने निजी वाहन से कार्यालय आने का सुझाव दिया गया है।