अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ फरवरी २०२१

👉 READ MORE


राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की प्रथम पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में कांग्रेसियों ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा सरगुजा के विकास हेतु किए गए कार्यों को याद किया। गोविंद शर्मा ने सगुजा जिले में उनके द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला।इसके बाद कांग्रेस नेता महामाया मंदिर पहुंचे जहां विन्ध्येश्वर शरण सिंह देव ने पूजा अर्चना कर भंडारे की शुरुआत की। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मेडिकल कॉलेज के एमसीएच में एडमिट प्रत्येक महिला को शॉल वितरित किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वृद्धाआश्रम पहुंच कर वृद्धों को शॉल, श्रीफल एवं आश्रम के लिए चावल-दाल भेंट किया।राजमाता की स्मृति में होगा राजीव भवन के प्रथम तल का निर्माण, पूरा खर्च उठाएंगे स्वास्थ्य मंत्री टीएस इसी तरह खैरबार ग्राम पंचायत के मोहल्ले करौंदाझरिया में ग्रामीणों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने राजमाता को याद किया। करौंदाझरिया में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी एवं पानी मिलने से लोग खुश नजर आए।

राजमाता की पुण्यतिथि पर पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जिला कांग्रेस के नये बन रहे कार्यालय राजीव भवन के प्रथम तल का निर्माण अपनी मां की स्मृति में कराने की घोषणा की।प्रथम तल के निर्माण का पूरा खर्च टीएस सिंहदेव वहन करेंगे। वहीं श्रद्धांजलि सभा में राजीव भवन के प्रथम तल का नाम राजमाता के नाम पर रख उनकी स्मृति को हमेशा याद किया जाये, इसके लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति दी।

********Advertisement********


ये रहे उपस्थित
इस दौरान औषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जेपी श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, बंटी शर्मा, शफीक खान, मो. इस्लाम सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 312 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 9 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3755 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 222 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 8 हजार 218 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4073 हो गई है।

आज मिले मरीजों में दुर्ग- 36, राजनांदगांव- 08, बालोद- 04, बेमेतरा- 01, कवर्धा- 03, रायपुर- 67, धमतरी- 05, बलौदाबाजार- 05, महासमुंद- 10, गरियाबंद- 07, बिलासपुर- 18, रायगढ़- 14, कोरबा- 06, जांजगीर- 07, मुंगेली- 02, सरगुजा- 09, कोरिया- 02, सूरजपुर- 07, बलरामपुर- 02, जशपुर- 02, बस्तर- 04, कांकेर- 02, अन्य राज्य- 02 शामिल है

********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सीतापुर पुलिस थाने में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क व बाल मित्र थाना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री श्री भगत ने कहा कि पुलिस के जवान बरसात, ठंड, गर्मी आदि विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करने में हमेशा तत्पर रहते हैं।

मंत्री श्री भगत ने सीतापुर में विधिवत पूजा-अर्चना कर मक्का खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर मक्का खरीदी केंद्र की मांग को पूरा किया गया है। मक्का खरीदी केन्द्र शुरू हो जाने से क्षेत्र के मक्का उत्पादक किसानों को समर्थन मूूल्य में मक्का बेचने में सहुलियत होगी। मंत्री श्री भगत सीतापुर के स्टेडियम में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सुआ, करमा और शैला प्रतियोगिता कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने 187 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान का चेक तथा करमा, शैला नृत्य के 50 दलों को 10-10 हजार रूपए प्रदान किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कोरोना संकट काल के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं को न्याय दिलाने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा किए गए कार्याें को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग को उसके उल्लेखनीय कार्य के लिए अलंकरण एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट के लिए आई छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक और उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान राज्य के 27 जिलों में कुल 47 जनसुनवाई की और लगभग 1100 महिलाओं से संबंधित मामलों को सज्ञान में लेकर उन्हें न्याय एवं राहत देने की उल्लेखनीय पहल की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय और राहत पहुंचाने के मामले में राज्य महिला आयोग द्वारा किए गए कार्याें की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया है। इस अवसर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, पंडरिया की विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कोरोना की वजह से 23 मार्च से एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और मेमू ट्रेनें बंद है। कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। लेकिन छोटे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए अभी तक कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 6 जोड़ी लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की सहमति दे दी है।फिलहाल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और डोंगरढ़ के बीच 12 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

********Advertisement********

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर – रायपुर – डोंगरगढ़ के मध्य 12 सवारी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन। 12 फरवरी 2021 से शुरू होगा परिचालन।

08261/ 08262 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 फरवरी से,

08727/08728 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 एवं 14 फरवरी से,

08703/08704 रायपुर–दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से,

08717 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से,

08708 दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 15 फरवरी से,

08705/ 08706 रायपुर–डोंगरगढ़–बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 फरवरी से,

08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी से किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आज उद्योग भवन रायपुर में संपन्न हुई। समिति के समक्ष 67 आवेदन विचारार्थ प्रस्तुत किए गए, जिसमें 48 आवेदन को बैकों को ऋण स्वीकृति के लिए अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा अनुशंसित प्रकरणों को एक सप्ताह के भतीर बैंकों को प्रेषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में संबंधित आवेदकों को बैंक से संपर्क कर औपचारिकता पूर्ण करने की समझाईश दी गई है।

पूर्व में इस योजना के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 थी, जिसे बढ़ाकर अब 20 फरवरी 2021 की गई है। इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, तृतीय तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नं.1, तेलीबांधा रायपुर में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस कार्य हेतु कार्यालय में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान कर फार्म पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इन योजनाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

मुख्य महाप्रबंधक ने बेरोजगार युवाओं से ठग, दलाल, बिचौलिया और मध्यस्थ व्यक्तियों की बातों में न फंसने और किसी भी प्रकार का लेनदेन व्यक्तिगत या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से नहीं करने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की बेहतर संचालन के लिए रणनीति तैयार की गई है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने वर्तमान में संचालित इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों के नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्यों को दिए गए हैं। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी शिक्षक कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त करने का प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। हिन्दी मीडियम के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम का लाभ बताकर प्रेरित किया जाए। जिन स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल नहीं है, वहां वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाए ताकि वातावरण हरा-भरा रहे।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए सुव्यवस्थित प्रशिक्षण का होना आवश्यक है। यह सरकार की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। उन्होंने आवासीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित प्रिंसिपल की 2 वेतनवृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए। डॉ. आलोक शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारियों को जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में एससीईआरटी के डायरेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट, अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक श्री आशुतोष चाबरे, पांचो संभाग के संयुक्त संचालक, सभी जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह स्पष्ट किया कि अशासकीय विद्यालयों के लिए बनाए गए छत्तीसगढ़ फीस विनियमन अधिनियम का 3 माह के भीतर पालन करना अनिवार्य है। 15 तारीख तक इसका पालन जिस जिले में नहीं होगा, और साफ्टवेयर में इसकी पुष्टि नहीं होगी, इसके लिये जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवाचारी पहल करते हुए शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रमोशन, अवकाश, गोपनीय चरित्रावली, अचल संपत्ति की जानकारी सहित स्थापना संबंधी कार्यों के त्वरित निराकरण के लिये एक ‘एप‘ बनाया गया है, उसे एक माह के भीतर शत् प्रतिशत पूर्ण की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की वर्तमान भर्ती नियम के अनुसार 31 मार्च तक संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्रकार के पदों पर पदोन्नत की कार्यवाही तत्काल पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब व्यक्तिगत नियुक्ति जारी किया जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ से राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा में विशेष उल्लेख के माध्यम से दूरदर्शन द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा का पृथक चैनल बनाए जाने का मामला उठाया।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ को पृथक राज्य बने 20 साल हो चुके हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि विभिन्न राज्यों में स्थानीय भाषाओं में प्रसारण हेतु दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल हैं जिसमें वहां की स्थानीय भाषा में प्रसारण किया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ में दूरदर्शन द्वारा ऐसा चैनल नहीं चलाया जा रहा जिसमें केवल छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारण हो। जबकि निजी क्षेत्र के क्षेत्रीय चैनलों पर छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारण किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ में एक ऐसे चैनल की आवश्यकता है जो यहां की कला, संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ कलाकारों के हितों को भी संरक्षित करें और छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन इस आवश्यकता को पूर्ण करने में सक्षम है।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने सदन के माध्यम से मांग की है कि दूरदर्शन द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारण के लिए पृथक चैनल चलाया जाए जिससे छत्तीसगढी भाषा के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों, गायकों, निर्माताओं का भी विकास हो सकेगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि आज जरूरत हैं कि इस समुदाय के सदस्यों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाई जाए उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए माननीय न्यायालयों और शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि समुदाय के प्रति भ्रांतियां एवं संशय को भी दूर करने की जरूरत है। कार्यस्थल पर भी उनके साथ पूरी संवेदनशीलता से व्यवहार करने की जरूरत है जिससे उन्हें दूसरों से अलगाव महसूस न हो।

छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने तथा तृतीय लिंग समुदाय के लिए केन्द्र सरकार में कार्यरत रवीना बरिहा ने कार्यशाला में बताया कि प्राचीन काल में रामायण, महाभारत, जैन, बौद्ध धर्म सहित कई कालखंडों में ट्रांसजेंडर को अलग-अलग नामों से जाना जाता था। उनका एक विशेष सम्मान एवं सामाजिक स्थिति थी। उन्होंने बताया कि तृतीय लिंग समुदाय के कल्याण के लिए नालसा जजमेंट 2014 एक नया अध्याय है। उन्होंने उभय लिंगी व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण विधेयक 2019 के सभी 9 अध्यायों पर विस्तार से जानकारी दी।

वर्कशॉप में समुदाय के लिए परिभाषा, पहचान पत्र जारी करने, आवेदन एवं अपील करने, संवैधानिक धाराओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। उभय लिंगी व्यक्ति के विरुद्ध शैक्षिक स्थापनाओं, नियोजन या आजीविका में, स्वास्थ्य देखरेख सेवाओं ,निवास करने, किराए पर लेने आदि अधिकारों में विभेद नहीं किया जा सकता।

********Advertisement********

वर्कशॉप में उभय लिंगी व्यक्तियों के पहचान को किस प्रकार से मान्यता दी जाएगी तथा सरकार द्वारा क्या-क्या कल्याणकारी उपाय बनाए गए हैं पर भी चर्चा की गई। इसी तरह उनकी शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, उनके लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन तथा उनके साथ किए गए दुव्र्यवहार एवं अवरोध के लिए कानून द्वारा बनाए गये दंड प्रावधान पर भी चर्चा कर अधिकारियों - कर्मचारियों को जानकारी दी गई, जिससे ट्रांसजेंडरों के साथ भेदभाव रुक सके। वर्कशाॅप में बताया गया कि कानूनी प्रावधानों के बारे में जनजागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। इससे ट्रांसजेंडरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकेगा और उनका मनोबल बढे़गा।

वर्कशॉप में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनके विभागों में ट्रांसजेंडर वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा राज्य सरकार के निर्देशों से अवगत कराया। वर्कशॉप में उपस्थित तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों ने समाज में अपनी स्थिति के संबंध में अपने अनुभवों को साझा किया और सोशल प्रोटेक्शन की बात कही। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री भूपेन्द्र पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार निवेश क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलौदाबाजार में राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद्, बलौदाबाजार एवं नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अमलों द्वारा संयुक्त रूप से अवैध विकास के विरूद्ध कार्यवाही की गई। रिसदा रोड, अब्दुल कलाम नगर, बलौदाबाजार में अवैध विकासकर्ता केशव प्रसाद पिता कांशी प्रसाद सोनी, शालिन पिता दिलीप और नंदाबाई के द्वारा की गई अवैध विकास पर बनी मार्ग, दिवार एवं नाली आदि को जे.सी.बी. मशीन से तोड़ा गया। अब्दुल कलाम नगर के आगे काली मंदिर के पास दुकलहा पिता केजऊ के द्वारा निर्मित की गई मार्ग को तोड़ा गया। भाटापारा रोड में मारूती इन के आगे विवेकानंद पिता अशोक तिवारी के द्वारा अवैध कालोनी में बनाएं गये और सोनपुरी रोड में गणेश पिता मोहन सी.सी. रोड एवं दिवाल को तोड़ा गया। इस प्रकार बलौदाबाजार निवेश क्षेत्र में कुल 06 अवैध विकासकर्ताओं के द्वारा 6 एकड़ में किए गये अवैध विकास के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अवैध विकासकर्ताओं के द्वारा कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से कालोनी का निर्माण किया गया था। साथ ही लोगों को गुमराह कर विक्रय किया गया था।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 220 अवैध विकासकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। जिस पर ऐसे अवैध विकासकर्ता जो नियमितिकरण नहीं करायेंगे उनके विरूद्ध आगे कार्यवाही जारी रहेगा। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मान. न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से श्री गौतम सिंह, तहसीलदार, सुश्री श्यामा पटेल, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती राजेश्वरी पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं श्री बी.एल. बांधे, सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग को शराब के नशे में धुत खाकी वर्दीधारियों की हरकतों से कई बार शर्मिंदा होना पड़ा है. छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि को सुधारने के लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया हो. अत्यधिक शराब पीने के कारण कई पुलिसकर्मियों की सेहत भी खराब हो रही है. शराब पीने के कारण जीवन शैली बिगड़ रही है. पुलिसकर्मियों को शुगर, बीपी और मोटापा जैसी बीमारियां आम होती चली जा रही है. इस ओर भी ध्यान देते हुए हो सकता है कि पुलिस मुख्यालय ने ये आदेश जारी किया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने शराब पीने का शौक रखने वाले पुलिसकर्मियों की जानकारी मांगी है. पीएचक्यू से जारी आदेश में कहा है कि उन कर्मचारियों के बारे में जानकारी दें, जो पुलिस के जवान ज्यादा शराब शराब पीते हैं. आदेश में जानकारी के आधार पर कार्रवाई की बात भी कही गई है. आदेश के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

********Advertisement********

शराब और पारिवारिक कलह एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. शराब पीने वाले पुलिस जवानों को भी इसका सामना करना पड़ता है. जाहिर सी बात है कि पारिवारिक कलह के माहौल में जवान तनाव से गुजरता है. इसका सीधा असर उसके कामकाज पर पड़ने लगता है. पुलिस जैसी संवेदनशील ड्यूटी में ये तनाव कई बार घातक साबित हो जाता है. हालांकि शराबियों की गणना करना विभाग के लिए कोई आसान काम नहीं होगा. फिर अपने ही साथियों की शिकायत करना भी कठिन है. ऐसे में पीएचक्यू विभाग में पदस्थ शराबियों को कैसे सामने ला पाता है ये चुनौती होगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या को विशेष तिथि माना गया है। मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाय, टोटके विशेष ही शुभ फल प्रदान करते हैं। अत: जीवन में आ रही समस्त परेशानियों को दूर करने के लिए अमावस्या पर ये उपाय अवश्य आजमाने चाहिए। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं बहुउपयोगी टोटके...

* अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को भोजन कराने का विशेष महत्व है।

* अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं। गोलियां बनाते समय भगवान का नाम लेते रहें। इसके बाद समीप स्थित किसी तालाब या नदी में जाकर ये आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें। इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है।

* इस दिन काली चींटियों को शकर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपके पाप-कर्मों का क्षय होगा और पुण्य-कर्म उदय होंगे। यही पुण्य-कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।

* इस दिन कालसर्प दोष निवारण हेतु सुबह स्नान के बाद चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करें। सफेद पुष्प के साथ इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। कालसर्प दोष से राहत पाने का ये अचूक उपाय है।

* बेरोजगार व्यक्ति अगर अमावस्या की रात ये उपाय करें तो निश्चित ही उसे रोजगार प्राप्त होगा। इसके लिए 1 नींबू को साफ करके सुबह से ही अपने घर के मंदिर में रख दें। फिर रात के समय इसे 7 बार बेरोजगार व्यक्ति के सिर से उतार लें और 4 बराबर भागों में काट लें। फिर एक चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में इसको फेंक दें। इस उपाय से बेरोजगार व्यक्ति को लाभ की संभावना बनेगी।

********Advertisement********



* जिसे कालसर्प दोष हो, उन व्यक्तियों को अमावस्या के दिन किसी अच्छे पंडित से अपने घर में शिवपूजन एवं हवन करवाना चाहिए।

* शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें। साथ ही दीये में थोड़ी-सी केसर भी डाल दें। यह मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय है।

* अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीये बहती नदी के पानी में छोड़ें। इस उपाय से धन का लाभ प्राप्त होने के प्रबल योग बनेंगे।

* अमावस्या की रात्रि अगर आप काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाते हैं और उसी समय वह कुत्ता यह रोटी खा लेता है तो इस उपाय से आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाएंगे।

*इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके सेवन से आपके शरीर और भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर