one short news only from Chhattishgarh ,dated: 11 MAY 2020




👉 READ MORE


जीत जोगी (74) की स्थिति 10 मई को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन अनुसार ही अभी भी बनी हुई है। उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। सोमवार दोपहर में अजीत जोगी के उपचार के 48 घंटे पूरे होने के बाद, उन्हें दी जा रही बेहोशी की दवाइयां कम की जाएगी। उनके शरीर के तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाकर सामान्य की तरफ लाया जाएगा। इसके बाद उनके मस्तिष्क का रिस्पॉन्स देखा जाएगा। जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क) की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है।उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है।हाइपोक्सिया होने की वजह से अभी तक उन्हें हाइपोथर्मिया (शरीर के तापमान को कम करके) और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की मांग कम करने के लिए उन्हें सीडेशन (बेहोशी) की दवा दी जा रही थी। अगले 24–48 घंटों बाद इस बाद का असेसमेंट किया जा पायेगा कि उनके मष्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं। अजीत जोगी की स्थिति अभी काफी चिंताजनक है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

********Advertisement********






👉 READ MORE


राज्य शासन लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने आज सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी देते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने और इसके उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखा है कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचने की संभावना बढ़ जाती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने इसके आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी देते हुए दिन भर गर्म पानी पीने, रोज कम से कम 30 मिनट तक योगासन, प्राणायाम, ध्यान करने और भोजन में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन जैसे मसालों का प्रयोग करने कहा है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए 40 ग्राम तुलसी, 20 ग्राम काली मिर्च और 20 ग्राम दालचीनी को सुखाकर और पावडर बनाकर हवाबंद डिब्बे में रखकर प्रतिदिन तीन ग्राम पावडर को 150 मिलीलीटर पानी में उबालकर एक से दो बार सेवन करने कहा है। पांच ग्राम त्रिकटु पावडर और तुलसी की तीन से पांच पत्तियों को एक लीटर पानी में इसके आधा होने तक उबालकर भी पिया जा सकता है। 150 मिलीलीटर गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पावडर मिलाकर रोज एक-दो बार पीने से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


भाजपा ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, धरम लाल कौशिक और सरोज पाण्डेय के हस्ताक्षर किये गये ज्ञापन में उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किये गये वादों को याद दिलाते हुए, इन बिन्दुओं पर अपनी मांगें रखी हैं।


• प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू हो और होम डिलीवरी का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये।
• प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को लाने सुस्पष्ट कार्य योजना बनाई जाए।
• प्रवासी मजदूरों को अंतरिम राहत के बतौर कम से कम हजार रुपया उन्हें पहुंचाया जाए।
• किसानों का धान की कीमत के अंतर की राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
• किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस भी वादा अनुसार तुरंत जारी किया जाए
• 19 फरवरी को टोकन जारी किया गया है उसकी खरीदी शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
• जो मजदूर अन्य प्रदेशों से विधिवत पास लेकर आ रहे उनकी व्यवस्था हो, उन्हें प्रदेश की सीमा से वापस जाने को विवश होना पड़ रहा है उन्हें प्रदेश में आने देने की सहज व्यवस्था की जाये।
• महामारी कोविड-19 से निपटने शासन क्या-क्या इंतजाम कर रही है प्रदेश सरकार ने क्या-क्या खर्च किए हैं इसकी मदवार जानकारी सार्वजनिक की जाए।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

********Advertisement********






👉 READ MORE


एम्स में इलाज के लिए भर्ती चार कोरोना पॉज़िटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इनमें से दो सूरजपुर और दो कबीरधाम जिले के थे. इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में अब केवल छह कोरोना पॉजिटिव केस ही रह गए हैं. जिनका इलाज एम्स अस्पताल में जारी है.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओंं की चोरी और सीनाजोरी की आदत गई नहीं है। भाजपा नेता लॉकडाउन में टाइम पास कर रहे हैं। डॉ रमन सिंह सत्ता में रहते 15 साल तक छत्तीसगढ़ कि ढाई करोड़ जनता के साथ धोखा छल फरेबबाजी करते रहे अब विपक्ष में है तब भी जनता को धोखा देंने की आदत से बाज नहीं आ रहे। भाजपा का नेता स्वीकार करें ना करें देेश की जनता समझ गई है कोविड-19 लाक डाउन 3.0 के दौरान देशभर में खुले शराब दुकानों के लिए केंद्र कि मोदी सरकार जिम्मेदार है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने राजभवन पहुंचे भाजपा के नेताओं से सवाल पूछा कोविड-19 महामारी के दौरान लॉक डाउन में देशभर में क्या दुकान खुलेगी, क्या बंद रहेगी यह तय करने का अधिकार किसके पास में है? भाजपा नेताओं को ज्ञात होगा लाकडॉन 1.0 में देशभर में शराब की दुकान मोदी सरकार के निर्देश पर बंद हुआ था? ऐसे में मोदी सरकार ने लॉक डाउन 3.0 में देशभर में शराब, गुटका, तंबाकू बिक्री की छूट क्यों प्रदान की ? पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सहित भाजपाा नेताओं को कोविड-19 महामारी लाक डाउन 3.0 के दौरान मोदी सरकार के द्वारा देशभर में खोली गई शराब दुकानों को बंद कराने राजभवन के साथ राष्ट्रपति भवन भी जाना चाहिए ?

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किसानों के साथ बोनस देने के नाम से 2013 में धोखाघड़ी किया। भाजपा रमन सिंह के हाथों हुई किसानों के साथ धोखाधड़ी से मोदी जी को अवगत कराएं, किसानों का बकाया 2 साल का बोनस के लिए स्पेशल पैकेज लाये? किसानों के साथ कि गई रमन सिंह के धोखा बाजी का प्रयाश्चित करे? कोविड-19 महमारी से निपटने के लिए देशभर से पीएम केयर फंड में अरबों रुपए का डोनेशन आया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मोदी सरकार से पीएम केयर फंड एवं केंद्र के खजाने से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देशभर के मजदूरों के खाते में ₹ 7500 जमा कराने की मांग करें। कोविड-19 महामारी से निपटने केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में पीपीआई किट, टेस्टिंग किट,सहित अन्य जरूरी मेडिकल संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।भाजपा नेता मोदी सरकार से छत्तीसगढ़ को मांग के अनुसार सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराये।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पहले भी किसानों से प्रति क्विं2500 रु में धान खरीदा अभी भी किसानों के खाते में धान का ₹2500 ही जाएगा किसानों के खाते में अंतर राशि जमा होगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सीएम रिलीफ फंड में आई डोनेशन की विस्तृत जानकारी पारदर्शी तरीके से सार्वजनिक की हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के नेता पीएम केयर फंड में आए दानदाताओं का नाम और राशि कहां-कहां खर्च हुई है इसकी जानकारी सार्वजनिक करने के लिये मोदी जी से कहने का साहस दिखायें ?

दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की सकुशल वापसी शुरू हो चुकी है छत्तीसगढ़ आ रहे मजदूरों के लिए खाने-पीने रहने की पर्याप्त व्यवस्था है।दूसरे राज्य जा रहे मजदूरों को डी छत्तीसगढ़ के सीमा में भोजन पानी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है उसने लिए वाहनों का प्रबंध सरकार कर रही है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ईओडब्ल्यू (राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है. साथ ही होप इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश चौबे, कर्मचारी बृजेंद्र तिवारी के साथ ही पाठ्य पुस्तक निगम के सदस्यों और अन्य लोगों के खिलाफ एफ आईआरदर्ज कर ली गई है. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जुर्म दर्ज किया गया है. इससे कुछ दिन पहले प्रदेश के सस्पेंड ​डीजी व चर्चित आईपीएस मुकेश गुप्ता (IPS Mukesh Gupta) के खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW) ने एफआईआर दर्ज की थी.

ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआईआर के अनुसार पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी और निविदा समिति के सदस्यों ने आपराधिक षड्यंत्र करते हुए जानबूझकर फर्जी तरीके से होप इंटरप्राइजेज रायपुर के संचालक हितेश चौबे को कागज की आपूर्ति और प्रिंटिंग संबंधी काम दिए. यह काम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिए गए थे. बताया गया है कि होप इंटरप्राइजेज ने फर्जी दस्तावेज जमा कर टेंडर लिया था. ये टेंडर 2 नवंबर 2017 को भरे गए थे.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

इन जरूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं नहीं किया गया
दर्ज प्रकरण के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा होना जरूरी होता है, जिसके लिए अधिकारियों ने फर्जी तरीके से तीन अन्य फर्मों मेसर्स न्यू क्रिएटिव फाइबर ग्लास रायपुर, मेसर्स एस आर इंटरप्राइजेज जगदलपुर और मेसर्स मिनी सिग्नासेज के नाम से भी टेंडर डाले गए. इस मामले की जांच के दौरान ये पता चला कि वास्तविकता में इन कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में किसी भी तरीके से भाग ही नहीं लिया था. होप इंटरप्राइजेज को लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपए का काम दे दिया था. चूंकि अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि वह टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता पालन करते लेकिन पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी और निविदा समिति में शामिल अधिकारियों ने हितेश चौबे के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र किया है. जिसके कारण ई ओ डब्लयू ने धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में प्रगतिशील मछली पालक किसानों द्वारा मछली बीज का उत्पादन नवीनतम तकनीक से किया जा रहा है। इससे राज्य मछली बीज के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है। संचालक मछली पालन ने बताया कि मछली बीज उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में छठवें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश में 265 करोड़ मानक फ्राई मछली बीज का उत्पादन किया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 285 करोड़ फ्राई मछली बीज उत्पादन का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ के मछली उत्पादक किसानों द्वारा ओडिसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के मछली उत्पादक किसानों को मछली बीज का निर्यात किया जा रहा है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

प्रदेश में स्थानीय स्तर पर मछली बीज उत्पादन होने से मत्स्य कृषकों को समय पर उन्नत मछली बीज कम लागत में प्राप्त हो जाता है। मछली बीज उत्पादन के लिए निजी, शासकीय एवं छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ के द्वारा मछली बीज उत्पादन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। प्रक्षेत्रों का रख-रखाव एवं सुधार कार्य जारी है। प्रदेश में आगामी वर्षा ऋतु में मछली बीज संचयन के लिए अभी से मछली बीज का उत्पादन भी निजी क्षेत्र में प्रारंभ हो गया है। मछली पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु मंे उत्पादित मछली बीज को बोन्साई बनाकर वर्षा ऋतु में प्रदेश के मछली उत्पादक किसानों को उपलब्ध कराया जाता है, इससे कम समय में इनकी वृद्धि दर अधिक होती है। वर्षा ऋतु में तालाबों में उपयुक्त जलस्तर होने पर मछली उत्पादक किसानों को मछली बीज समय पर उपलब्ध हो सकेगा।

********Advertisement********






👉 READ MORE


नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवम नियंत्रण हेतु वर्तमान में भारत सरकार एवम छत्तीसगढ़ शासन भरसक कोशिश कर रहा है ,अन्य आपातकालीन प्रयोजन हेतु लोगों को राज्य के जिले एवं अन्य राज्यों से यात्री बसों के माध्यम से आवागमन परिवहन हेतु यात्री बसों का अधिग्रहण कर किराया शुल्क निर्धारित किया गया है |

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


पूरा देश जहां एक ओर कोरोना से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात सुरक्षा जवान कोरोना और नक्सली दोनों से जंग लड़ रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान भी इलाके में लगातार नक्सली वारदात की खबरें आती रही है।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 170वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम मन्ना कुमार बताया जा रहा है. जो झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला था.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ कांग्रेस के समर्पित और लोकप्रिय कार्यकर्त्ता नीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बधाई दी है.आज राजीव भवन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री चन्द्र शेखर शुक्ल ,विधायक कुलदीप जुनेजा,प्रवक्ता सुशील आनंद के उपस्थिति में व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री का प्रभार सौंपा गया

प्रदेश के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ल ने कहा है की नीरज शर्मा व्यापार क्षेत्र से जमीनी स्तर पर काफी समय से जुड़े हुए हैं .उनको व्यपारियों को होने वाली समस्याओं से रुबुरु होने और उनकी समस्याओं को समझने में आसानी होगी.चन्द्र शेखर शुक्ल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी है


नीरज शर्मा ने कहा है उनकी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के हित में काम करने की है और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनकी बातों को सरकार और प्रदेश शासन तक पहुचने का वह हरसंभव प्रयास प्रयास करेंगे .उन्होंने छोटे और मंझोले व्यापारियों के समस्याओ के उपर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है .

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कहा कि नीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर मुझे बहुत ख़ुशी है. आशा है कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों पर चलते हुए नीरज शर्मा पार्टी संगठन को मजबूत बनाएँगे और साथ ही व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे.

********Advertisement********






👉 READ MORE


एक युवक को वाट्सएप पर अश्लील पोस्ट करना महंगा पड़ा। मोहल्ले की महिलाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, मोहल्ले की महिलाओं के जिस व्हाट्सएप ग्रुप में उसने अश्लील मैसेज पोस्ट किया, उसमें उसकी पत्नी भी जुड़ी हुई हैं। बताया जा रहा है कि पति ने शराब के नशे में अश्लील तस्वीरें खींचकर पोस्ट कर दी। जब नशा उतरा तो पति को अपनी करनी का अहसास हुआ। तब तक पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया था। और उसे गिरफ्तार करने घर तक भी पहुंच चुके थे।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत कोहड़िया बस्ती का है। जहां की मोहल्ले की महिलाओं ने आपसी चर्चा और मेल-जोल बनाये रखने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। ग्रुप में महिलाओं के साथ-साथ उनके पतियों को भी जोड़े हैं। ग्रुप की एक सदस्य के पति चंदू ने शराब के नशे में आपत्तिजनक तस्वीर खींचकर ग्रुप में पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट की जानकारी होने पर पत्नी ने पति पर अपनी कसर तो उतारी ही, ग्रुप की महिलाओं और पुरुषों सदस्यों ने भी आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत कोतवाली थाने में कर दी।आरोपित के विरुद्ध मोहल्ले की महिलाओं द्वारा की गई लिखित शिकायत और अश्लील पोस्ट संबंधी प्रमाण के बाद प्रथम द्ष्टया भादवि की धारा 292, 509(ख) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध घटित होना पाए जाने से पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

यह हो सकती है सजा
धारा 292 के तहत दोषसिद्धि पर दो वर्ष तक का कारावास और दो हजार रुपए आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। यह एक जमानती और संज्ञेय अपराध है। इसमें समझौता करने का प्रावधान नहीं है। धारा 509(ख) में तीन वर्ष तक का साधारण कारावास ,आर्थिक दंड अथवा दोनों का प्रावधान है। यह जमानती, संज्ञेय अपराध है। इसमें न्यायालय की अनुमति से पीड़ित महिला (जिसकी लज्जा का अनादर या एकान्तता का अतिक्रमण हुआ है) द्वारा समझौता करने योग्य है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


पुलिस ने बताया कि शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिल्वर कलर की डस्टर वाहन क्रमांक सीजी 13 डब्लू 6252 के डिक्की में भारी मात्रा में गुड़ाखू और तंबाकू युक्त गुटखा भरकर सरायपाली रोड की तरफ ले जा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान डिक्की के अंदर 7 नग प्लास्टिक पैकेट में तोना छाप गुड़ाखू कुल 500 नग और एक बोरी के अंदर 100 पैकेट ब्लैक लेबल तंबाकू, दो प्लास्टिक बोरी के अंदर 100 पैकेट राजश्री पान मसाला भरा हुआ था।

जिससे अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी मुकेश अग्रवाल (34) पिता राधेश्याम अग्रवाल निवासी मुड़पारा थाना सरसीवा और मयंक अग्रवाल (30) पिता प्रेमचंद अग्रवाल निवासी सरसीवा थाना के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 188, 34 भादवी पंजीबद्ध किया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********