जीत जोगी (74) की स्थिति 10 मई को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन अनुसार ही अभी भी बनी हुई है। उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। सोमवार दोपहर में अजीत जोगी के उपचार के 48 घंटे पूरे होने के बाद, उन्हें दी जा रही बेहोशी की दवाइयां कम की जाएगी। उनके शरीर के तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाकर सामान्य की तरफ लाया जाएगा। इसके बाद उनके मस्तिष्क का रिस्पॉन्स देखा जाएगा। जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क) की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है।उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है।हाइपोक्सिया होने की वजह से अभी तक उन्हें हाइपोथर्मिया (शरीर के तापमान को कम करके) और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की मांग कम करने के लिए उन्हें सीडेशन (बेहोशी) की दवा दी जा रही थी। अगले 24–48 घंटों बाद इस बाद का असेसमेंट किया जा पायेगा कि उनके मष्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं। अजीत जोगी की स्थिति अभी काफी चिंताजनक है।
राज्य शासन लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने आज सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी देते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने और इसके उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखा है कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचने की संभावना बढ़ जाती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने इसके आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी देते हुए दिन भर गर्म पानी पीने, रोज कम से कम 30 मिनट तक योगासन, प्राणायाम, ध्यान करने और भोजन में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन जैसे मसालों का प्रयोग करने कहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए 40 ग्राम तुलसी, 20 ग्राम काली मिर्च और 20 ग्राम दालचीनी को सुखाकर और पावडर बनाकर हवाबंद डिब्बे में रखकर प्रतिदिन तीन ग्राम पावडर को 150 मिलीलीटर पानी में उबालकर एक से दो बार सेवन करने कहा है। पांच ग्राम त्रिकटु पावडर और तुलसी की तीन से पांच पत्तियों को एक लीटर पानी में इसके आधा होने तक उबालकर भी पिया जा सकता है। 150 मिलीलीटर गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पावडर मिलाकर रोज एक-दो बार पीने से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
भाजपा ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, धरम लाल कौशिक और सरोज पाण्डेय के हस्ताक्षर किये गये ज्ञापन में उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किये गये वादों को याद दिलाते हुए, इन बिन्दुओं पर अपनी मांगें रखी हैं।
• प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू हो और होम डिलीवरी का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये। • प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को लाने सुस्पष्ट कार्य योजना बनाई जाए। • प्रवासी मजदूरों को अंतरिम राहत के बतौर कम से कम हजार रुपया उन्हें पहुंचाया जाए। • किसानों का धान की कीमत के अंतर की राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए। • किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस भी वादा अनुसार तुरंत जारी किया जाए • 19 फरवरी को टोकन जारी किया गया है उसकी खरीदी शीघ्र सुनिश्चित की जाए। • जो मजदूर अन्य प्रदेशों से विधिवत पास लेकर आ रहे उनकी व्यवस्था हो, उन्हें प्रदेश की सीमा से वापस जाने को विवश होना पड़ रहा है उन्हें प्रदेश में आने देने की सहज व्यवस्था की जाये। • महामारी कोविड-19 से निपटने शासन क्या-क्या इंतजाम कर रही है प्रदेश सरकार ने क्या-क्या खर्च किए हैं इसकी मदवार जानकारी सार्वजनिक की जाए।
विश्वव्यापी महामारी #Covid19 के दौरान प्रदेश में शराब की बिक्री प्रारंभ करना राज्य सरकार का बेहद गैर-जिम्मेदारी भरा निर्णय है। आज प्रदेश की माताओं-बहनों की आवाज़ को माननीय राज्यपाल सुश्री @AnusuiyaUikey जी से तक पहुँचाते हुए प्रदेश में शराबबंदी के लिए ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/I9p5elWVDH
एम्स में इलाज के लिए भर्ती चार कोरोना पॉज़िटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इनमें से दो सूरजपुर और दो कबीरधाम जिले के थे. इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में अब केवल छह कोरोना पॉजिटिव केस ही रह गए हैं. जिनका इलाज एम्स अस्पताल में जारी है.
COVID 19 Update-Two patients each from Surajpur and Kabirdham have been discharged by AIIMS Raipur on Monday. They have to remain in quarantine for next 14 days. Presently, there are 06 active patients and all are in stable condition.#IndiaFightsCorona#CoronaUpdatesInIndia
कोविड-19 में शराब बेचने और रमन सरकार के दौरान के किसानों के दो साल का बकाया बोनस देने की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे भाजपा नेताओं पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओंं की चोरी और सीनाजोरी की आदत गई नहीं है। भाजपा नेता लॉकडाउन में टाइम पास कर रहे हैं। डॉ रमन सिंह सत्ता में रहते 15 साल तक छत्तीसगढ़ कि ढाई करोड़ जनता के साथ धोखा छल फरेबबाजी करते रहे अब विपक्ष में है तब भी जनता को धोखा देंने की आदत से बाज नहीं आ रहे। भाजपा का नेता स्वीकार करें ना करें देेश की जनता समझ गई है कोविड-19 लाक डाउन 3.0 के दौरान देशभर में खुले शराब दुकानों के लिए केंद्र कि मोदी सरकार जिम्मेदार है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने राजभवन पहुंचे भाजपा के नेताओं से सवाल पूछा कोविड-19 महामारी के दौरान लॉक डाउन में देशभर में क्या दुकान खुलेगी, क्या बंद रहेगी यह तय करने का अधिकार किसके पास में है? भाजपा नेताओं को ज्ञात होगा लाकडॉन 1.0 में देशभर में शराब की दुकान मोदी सरकार के निर्देश पर बंद हुआ था? ऐसे में मोदी सरकार ने लॉक डाउन 3.0 में देशभर में शराब, गुटका, तंबाकू बिक्री की छूट क्यों प्रदान की ? पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सहित भाजपाा नेताओं को कोविड-19 महामारी लाक डाउन 3.0 के दौरान मोदी सरकार के द्वारा देशभर में खोली गई शराब दुकानों को बंद कराने राजभवन के साथ राष्ट्रपति भवन भी जाना चाहिए ?
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किसानों के साथ बोनस देने के नाम से 2013 में धोखाघड़ी किया। भाजपा रमन सिंह के हाथों हुई किसानों के साथ धोखाधड़ी से मोदी जी को अवगत कराएं, किसानों का बकाया 2 साल का बोनस के लिए स्पेशल पैकेज लाये? किसानों के साथ कि गई रमन सिंह के धोखा बाजी का प्रयाश्चित करे? कोविड-19 महमारी से निपटने के लिए देशभर से पीएम केयर फंड में अरबों रुपए का डोनेशन आया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मोदी सरकार से पीएम केयर फंड एवं केंद्र के खजाने से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देशभर के मजदूरों के खाते में ₹ 7500 जमा कराने की मांग करें। कोविड-19 महामारी से निपटने केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में पीपीआई किट, टेस्टिंग किट,सहित अन्य जरूरी मेडिकल संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।भाजपा नेता मोदी सरकार से छत्तीसगढ़ को मांग के अनुसार सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराये।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पहले भी किसानों से प्रति क्विं2500 रु में धान खरीदा अभी भी किसानों के खाते में धान का ₹2500 ही जाएगा किसानों के खाते में अंतर राशि जमा होगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सीएम रिलीफ फंड में आई डोनेशन की विस्तृत जानकारी पारदर्शी तरीके से सार्वजनिक की हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के नेता पीएम केयर फंड में आए दानदाताओं का नाम और राशि कहां-कहां खर्च हुई है इसकी जानकारी सार्वजनिक करने के लिये मोदी जी से कहने का साहस दिखायें ?
दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की सकुशल वापसी शुरू हो चुकी है छत्तीसगढ़ आ रहे मजदूरों के लिए खाने-पीने रहने की पर्याप्त व्यवस्था है।दूसरे राज्य जा रहे मजदूरों को डी छत्तीसगढ़ के सीमा में भोजन पानी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है उसने लिए वाहनों का प्रबंध सरकार कर रही है।
छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू (राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ईओडब्ल्यू (राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है. साथ ही होप इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश चौबे, कर्मचारी बृजेंद्र तिवारी के साथ ही पाठ्य पुस्तक निगम के सदस्यों और अन्य लोगों के खिलाफ एफ आईआरदर्ज कर ली गई है. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जुर्म दर्ज किया गया है. इससे कुछ दिन पहले प्रदेश के सस्पेंड डीजी व चर्चित आईपीएस मुकेश गुप्ता (IPS Mukesh Gupta) के खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW) ने एफआईआर दर्ज की थी.
ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआईआर के अनुसार पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी और निविदा समिति के सदस्यों ने आपराधिक षड्यंत्र करते हुए जानबूझकर फर्जी तरीके से होप इंटरप्राइजेज रायपुर के संचालक हितेश चौबे को कागज की आपूर्ति और प्रिंटिंग संबंधी काम दिए. यह काम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिए गए थे. बताया गया है कि होप इंटरप्राइजेज ने फर्जी दस्तावेज जमा कर टेंडर लिया था. ये टेंडर 2 नवंबर 2017 को भरे गए थे.
इन जरूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं नहीं किया गया दर्ज प्रकरण के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा होना जरूरी होता है, जिसके लिए अधिकारियों ने फर्जी तरीके से तीन अन्य फर्मों मेसर्स न्यू क्रिएटिव फाइबर ग्लास रायपुर, मेसर्स एस आर इंटरप्राइजेज जगदलपुर और मेसर्स मिनी सिग्नासेज के नाम से भी टेंडर डाले गए. इस मामले की जांच के दौरान ये पता चला कि वास्तविकता में इन कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में किसी भी तरीके से भाग ही नहीं लिया था. होप इंटरप्राइजेज को लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपए का काम दे दिया था. चूंकि अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि वह टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता पालन करते लेकिन पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी और निविदा समिति में शामिल अधिकारियों ने हितेश चौबे के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र किया है. जिसके कारण ई ओ डब्लयू ने धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
छत्तीसगढ़ में प्रगतिशील मछली पालक किसानों द्वारा मछली बीज का उत्पादन नवीनतम तकनीक से किया जा रहा है। इससे राज्य मछली बीज के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है। संचालक मछली पालन ने बताया कि मछली बीज उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में छठवें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश में 265 करोड़ मानक फ्राई मछली बीज का उत्पादन किया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 285 करोड़ फ्राई मछली बीज उत्पादन का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ के मछली उत्पादक किसानों द्वारा ओडिसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के मछली उत्पादक किसानों को मछली बीज का निर्यात किया जा रहा है।
प्रदेश में स्थानीय स्तर पर मछली बीज उत्पादन होने से मत्स्य कृषकों को समय पर उन्नत मछली बीज कम लागत में प्राप्त हो जाता है। मछली बीज उत्पादन के लिए निजी, शासकीय एवं छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ के द्वारा मछली बीज उत्पादन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। प्रक्षेत्रों का रख-रखाव एवं सुधार कार्य जारी है। प्रदेश में आगामी वर्षा ऋतु में मछली बीज संचयन के लिए अभी से मछली बीज का उत्पादन भी निजी क्षेत्र में प्रारंभ हो गया है। मछली पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु मंे उत्पादित मछली बीज को बोन्साई बनाकर वर्षा ऋतु में प्रदेश के मछली उत्पादक किसानों को उपलब्ध कराया जाता है, इससे कम समय में इनकी वृद्धि दर अधिक होती है। वर्षा ऋतु में तालाबों में उपयुक्त जलस्तर होने पर मछली उत्पादक किसानों को मछली बीज समय पर उपलब्ध हो सकेगा।
नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवम नियंत्रण हेतु वर्तमान में भारत सरकार एवम छत्तीसगढ़ शासन भरसक कोशिश कर रहा है ,अन्य आपातकालीन प्रयोजन हेतु लोगों को राज्य के जिले एवं अन्य राज्यों से यात्री बसों के माध्यम से आवागमन परिवहन हेतु यात्री बसों का अधिग्रहण कर किराया शुल्क निर्धारित किया गया है |
पूरा देश जहां एक ओर कोरोना से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात सुरक्षा जवान कोरोना और नक्सली दोनों से जंग लड़ रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान भी इलाके में लगातार नक्सली वारदात की खबरें आती रही है।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 170वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम मन्ना कुमार बताया जा रहा है. जो झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला था.
An encounter broke out between naxals and security forces during search&cordon operation in Bijapur, Chhattisgarh. Joint troops of Special Action Team of CRPF and DRG (Chhattisgarh police) are carrying out the operation. Constable Manna Kumar of 170 Battalion lost his life: CRPF
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के समर्पित और लोकप्रिय कार्यकर्त्ता नीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बधाई दी है.आज राजीव भवन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री चन्द्र शेखर शुक्ल ,विधायक कुलदीप जुनेजा,प्रवक्ता सुशील आनंद के उपस्थिति में व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री का प्रभार सौंपा गया
प्रदेश के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ल ने कहा है की नीरज शर्मा व्यापार क्षेत्र से जमीनी स्तर पर काफी समय से जुड़े हुए हैं .उनको व्यपारियों को होने वाली समस्याओं से रुबुरु होने और उनकी समस्याओं को समझने में आसानी होगी.चन्द्र शेखर शुक्ल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी है
नीरज शर्मा ने कहा है उनकी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के हित में काम करने की है और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनकी बातों को सरकार और प्रदेश शासन तक पहुचने का वह हरसंभव प्रयास प्रयास करेंगे .उन्होंने छोटे और मंझोले व्यापारियों के समस्याओ के उपर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है .
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कहा कि नीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर मुझे बहुत ख़ुशी है. आशा है कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों पर चलते हुए नीरज शर्मा पार्टी संगठन को मजबूत बनाएँगे और साथ ही व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे.
एक युवक को वाट्सएप पर अश्लील पोस्ट करना महंगा पड़ा। मोहल्ले की महिलाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, मोहल्ले की महिलाओं के जिस व्हाट्सएप ग्रुप में उसने अश्लील मैसेज पोस्ट किया, उसमें उसकी पत्नी भी जुड़ी हुई हैं। बताया जा रहा है कि पति ने शराब के नशे में अश्लील तस्वीरें खींचकर पोस्ट कर दी। जब नशा उतरा तो पति को अपनी करनी का अहसास हुआ। तब तक पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया था। और उसे गिरफ्तार करने घर तक भी पहुंच चुके थे।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत कोहड़िया बस्ती का है। जहां की मोहल्ले की महिलाओं ने आपसी चर्चा और मेल-जोल बनाये रखने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। ग्रुप में महिलाओं के साथ-साथ उनके पतियों को भी जोड़े हैं। ग्रुप की एक सदस्य के पति चंदू ने शराब के नशे में आपत्तिजनक तस्वीर खींचकर ग्रुप में पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट की जानकारी होने पर पत्नी ने पति पर अपनी कसर तो उतारी ही, ग्रुप की महिलाओं और पुरुषों सदस्यों ने भी आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत कोतवाली थाने में कर दी।आरोपित के विरुद्ध मोहल्ले की महिलाओं द्वारा की गई लिखित शिकायत और अश्लील पोस्ट संबंधी प्रमाण के बाद प्रथम द्ष्टया भादवि की धारा 292, 509(ख) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध घटित होना पाए जाने से पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।
यह हो सकती है सजा
धारा 292 के तहत दोषसिद्धि पर दो वर्ष तक का कारावास और दो हजार रुपए आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। यह एक जमानती और संज्ञेय अपराध है। इसमें समझौता करने का प्रावधान नहीं है। धारा 509(ख) में तीन वर्ष तक का साधारण कारावास ,आर्थिक दंड अथवा दोनों का प्रावधान है। यह जमानती, संज्ञेय अपराध है। इसमें न्यायालय की अनुमति से पीड़ित महिला (जिसकी लज्जा का अनादर या एकान्तता का अतिक्रमण हुआ है) द्वारा समझौता करने योग्य है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिल्वर कलर की डस्टर वाहन क्रमांक सीजी 13 डब्लू 6252 के डिक्की में भारी मात्रा में गुड़ाखू और तंबाकू युक्त गुटखा भरकर सरायपाली रोड की तरफ ले जा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान डिक्की के अंदर 7 नग प्लास्टिक पैकेट में तोना छाप गुड़ाखू कुल 500 नग और एक बोरी के अंदर 100 पैकेट ब्लैक लेबल तंबाकू, दो प्लास्टिक बोरी के अंदर 100 पैकेट राजश्री पान मसाला भरा हुआ था।
जिससे अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी मुकेश अग्रवाल (34) पिता राधेश्याम अग्रवाल निवासी मुड़पारा थाना सरसीवा और मयंक अग्रवाल (30) पिता प्रेमचंद अग्रवाल निवासी सरसीवा थाना के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 188, 34 भादवी पंजीबद्ध किया है।
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: 11 MAY 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
मंगलवार 12 मई से चलने वाली यात्री ट्रेनों के लिए आज यानी सोमवार 11 मई शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी, टिकट केवल ऑनलाइन ही लेना होगा। आज 11 मई) शाम चार बजे से आइआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/) से रिजर्वेशन कराए जा सकते हैं। बता दें कि, यात्री ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा। स्टेशन काउंटर पर कोई लेन-देन नहीं होगा, प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेगा। केवल वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
रायपुर
:
11/May/2020
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री को देखने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉ. सिंह ने इस दौरान परिजनों व चिकित्सकों से चर्चा कर अजीत जोगी के इलाज और स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ. सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि जकांछ प्रमुख जोगी शीघ्र स्वस्थ होकर प्रदेश की सेवा में प्रस्तुत होंगे।
रायपुर
:
11/May/2020
कोविड-19 (Covid-19) को लेकर रविवार और सोमवार का दिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिहाज से काफी बेहतर रहा. जहां एक ओर देश और दुनिया में कोरोना (Corona) पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कोरोना को मात देने के मामले में एक बाद एक आगे बढ़ रहा है. बात अगर आकड़ों की करें तो बीते चौबीस घंटे में 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इन्हें डिस्चार्च किया गया है. रविवार की दोपहर एक साथ 6 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को एक साथ 4 मरीजों को डिस्चार्च किया गया है. इससे पहले शनिवार को एक साथ 5 मरीजों को छुट्वी दी गई थी.
बिलासपुर
:
11/May/2020
छत्तीसगढ़ के 1208 प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को लेकर गुजरात से आने वाली पहली ट्रेन सोमवार सुबह बिलासपुर स्टेशन पहुंच गई। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक-एक मजदूर की जांच की जा रही है। इसके बाद इन मजदूरों को बस से सीधे क्वारैंटाइन सेंटर रवाना किया जाएगा। जहां वे 14 दिनों तक रहेंगे।
सबसे पहले मुंगेली के श्रमिकों को ट्रेन से नीचे उतारा गया। उनकी जांच के बाद उन्हें बस से जाने के लिए भेजा गया। इसके बाद अन्य जिलों के श्रमिकों की मेडिकल जांच की जा रही है। मजदूरों को लाइन बनाकर अलग-अलग काउंटर पर भेजा गया है। अब 2 दिन बाद 2 ट्रेनें लखनऊ से रायपुर आएंगी।
रायपुर
:
11/May/2020
छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक रहे अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज किया है. टेंडर प्रक्रियाओं में जालसाली कर करोड़ों रूपए की अनियमितता के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई और अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं. नवंबर 2019 में राज्य शासन ने पाठ्यपुस्तक निगम से चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए उनकी सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लौटा दी थी. इस निर्णय के विरूद्ध उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था. टेंडर में हुई अनियमितता की शिकायत के बीच जांच का जिम्मा एसीबी-ईओडब्ल्यू को सौंपा गया था.
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
रमन सिंह और भाजपा के नेता पीएम केयर फंड में आए दानदाताओं का नाम और राशि कहां-कहां खर्च हुई है इसकी जानकारी सार्वजनिक करने के लिये मोदी जी से कहने का साहस दिखायें ::छत्तीसगढ़ कांग्रेस
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित भाजपाा नेताओं को कोविड-19 महामारी लाक डाउन 3.0 के दौरान मोदी सरकार के अनुमति से देशभर में खुली शराब दुकानों को बंद कराने राष्ट्रपति भवन जाना चाहिए था ?::छत्तीसगढ़ कांग्रेस
जगदलपुर
:
11/May/2020
नक्सलियों ने तिरिया संयुक्त वन प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य की हत्या कर दी। इसके साथ समिति के दो सदस्यों के साथ मारपीट की भी खबर है। बस्तर एसपी ने की घटना की पुष्टि की है। यह घटना 7 अप्रैल की है। बताया जा रहा है कि हाल ही में तिरिया में हुए मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने लगाया सदस्यों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की है। मारे गए पूर्व समिति सदस्य का नाम दामू बताया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे कांदाजोड़ी का निवासी था। नक्सलियों के डर की वजह से प्रबंधन के सदस्यों ने पुलिस को केवल मौखिक जानकारी दी है।
रायपुर
:
11/May/2020
राज्यपाल अनुसुइया उइकेपूर्व सीएम अजीत जोगी का हाल जानने नारायणा अस्पताल पहुंचीं हैं. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अजीत जोगी के तबीयत के बारे में अस्पताल प्रबंधन और रेणु जोगी व अमित जोगी से जानकारी ली. जोगी का हाल जानने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं. नारायणा अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जोगी की तबीयत अभी भी चिंताजनक है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मध्यप्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की सूचना मिलने पर स्वयं सुध ली और उनके रहने-खाने और छत्तीसगढ़ आने का भी इंतजाम कराया। इस समय सारे मजदूर बिलासपुर जिले के ग्राम हरदी के एक स्कूल में क्वारेंटाइन में हैं। उन्होंने राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल से हमारा जीवन बचा, हम उनके सदैव आभारी रहेंगे।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम हरदी निवासी श्री चन्द्रमणि सहित 25 लोग होशंगाबाद में निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में होली के पूर्व से कार्यरत थे। अचानक कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने पर लॉकडाउन की घोषणा के बाद काम बंद हो गए, तो उन्होंने कुछ दिनों तक आसपास के मदद से खाने का इंतजाम किया, उसके बाद हालत बिगड़ने पर वहां से निकलने का निर्णय लिया और वहां से पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए। होशंगाबाद से पैदल निकले बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मजदूर शनिवार रात को छिंदवाड़ा पहुंचे और खजरी बायपास पर एक निर्माणाधीन भवन में ठहरे थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों, संकटापन्न और चिकित्सा आवश्यकता वाले लोगों लेकर लिंगमपल्ली (हैदराबाद-तेलंगाना) श्रमिक स्पेशल ट्रेन 11 मई को रात्रि 8 बजे लिंगमपल्ली से प्रस्थान कर 12 मई को सुबह 6.50 बजे राजनांदगांव, 8.00 बजे दुर्ग और 9.00 बजे रायपुर से होते हुए पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 11 मई को रात्रि 8.00 बजे लिंगमपल्ली से रवाना होने के पश्चात् 12 मई को सुबह 6.50 बजे से 7.10 बजे तक राजनांदगांव, 8.00 से 8.30 बजे तक दुर्ग और 9.00 से 9.30 बजे तक रायपुर में ठहरेगी। इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों, अन्य स्थानों के श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य भर में जगह-जगह लगाए गए राहत शिविरों में 11 मई को 89 हजार 643 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 11 मई को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 8 हजार 683 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया हैं।
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही
:
11/May/2020
कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने आज जिले के अंतरराज्यीय खैरझीटी-वेंकटनगर बैरियर का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।उन्होंने कर्मचारियो को अंतर राज्यीय बैरियर से प्रवासी मजदूरों की आवाजाही के सम्बंध में शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखें तथा उनके लिए भोजन, पेयजल, जलपान आदि व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मजदूरों को गंतव्य तक ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
धमतरी
:
11/May/2020
जिले में वर्तमान में कुल 2077 क्विंटल नमक का भण्डारण है तथा आगामी दो-तीन दिनों में नमक के अतिरिक्त स्टाॅक की आवक सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि जिले में इस समय कुल 2077.63 क्विंटल नमक का भण्डारण है, जिसमें 1926.63 क्विंटल नमक जिले में स्थित सहकारी क्षेत्र के वेयर हाउसों में तथा 151 क्विंटल नमक जिले की पांच निजी फर्मों में भण्डारित है। उन्होंने बताया कि जिले में नमक की किसी तरह की कमी नहीं है तथा चिल्हर राशन व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें व उचित एवं निर्धारित मूल्य पर ही इसका विक्रय करना सुनिश्चित करें।
बालोद
:
11/May/2020
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज संयुक्त जिला कार्यालय में बालोद विकाखण्ड के ग्राम सिवनी की महिला कमाण्डो स्व सहायता समूह की सदस्यों को बाड़ी योजना के अंतर्गत सब्जी मिनीकीट वितरण किया। इस अवसर पर पदम्श्री शमशाद बेगम, उद्यान विभाग के प्रभारी सहायक संचालक श्री एस.एन.ताम्रकार आदि मौजूद थे।
बिलासपुर
:
11/May/2020
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में नियुक्त किये गये रेगुलर जज जस्टिस पी.पी. साहू, जस्टिस गौतम चैरड़िया एवं जस्टिस रजनी दुबे ने आज शपथ-ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त जस्टिस विमला सिंह कपूर एडिशनल जज ने भी शपथ ली। चीफ जस्टिस पी.आर. रामचंद्र मेनन ने सभी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी ने मास्क का उपयोग किया व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। कार्यक्रम में सीमित संख्या में अतिथिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर उच्च-न्यायालय के न्यायाधिपतियों के अलावा महाधिवक्ता, चेयरमैन स्टेट बार कौंसिल, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोंडागांव
:
11/May/2020
देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस घर जा रहा है। इसी तरह झारखंड से कोंडागांव जिला के 37 मजदूरों को लगाया गया व सभी मजदूरों को गांव में आने से पहले कोंडागांव जिला प्रशासन के द्वारा जिले के प्रवेश द्वार केशकाल ब्लाक के खालेमुरवेंड में स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण कर मजदूरों के सम्बंधित गांव में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा।
रायपुर
:
11/May/2020
रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत कार्यमुक्ति की मांग की है। डॉ आभा सिंह पूर्व सीएस अजय सिंह की पत्नी हैं।
राजनांदगांव
:
11/May/2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जयप्रकाश मौर्य ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जनहित को ध्यान में रखते हुए जिले में नमक के खुदरा विक्रय के संबंध में आदेश जारी किया है।जारी आदेश में कहा गया है कि नमक पैकेट में अंकित विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर नमक का विक्रय नहीं किया जाएगा। ऐसे लूज नमक पैकेट जिनमें विक्रय मूल्य अंकित नहीं है। उन्हें अधिकतम 10 रूपए प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। निर्धारित दर से अधिक दर पर नमक का विक्रय किए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।दो दुकानों में अधिक दर पर नमक बेचते पाया गया,दुकानों को सील कर दी गई,अधिक दर पर नमक बेचे जाने की शिकायत खाद्य विभाग के कन्ट्रोल रूम नंबर 78984-10930 पर होगी दर्ज
कवर्धा
:
11/May/2020
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य भारवाही पशुओं पर सामग्री अथवा सवारी हेतु उपयोग करने पर आगामी 30 मई तक प्रतिबंधित किया है। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच 37 डिग्री सेल्यिस से अधिक तापमान निरंतर बना रहता है। इस दौरान भारवाही पशुओं पर सामग्री रखकर या सवारी हेतु उपयोग करने से अथवा तांगा, बैलगाड़ी, भैसागाड़ी पर वजन ढोने के उपयोग करने से पशु अधिक तापमान से बीमार हो सकते है। अथवा लू के कारण उनकी मृत्यु भी हो सकती है। पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण “परिवहन एवं कृषिक पशुओं“ पर क्रूरता निवारण नियम 1965 के नियम 6(3) के अनुसार कबीरधाम जिले के अंतर्गत दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ऐसे पशुओं का उपयोग आगामी 30 जून तक प्रतिबंधित किया गया है।
कोंडागांव
:
11/May/2020
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोण्डागांव के आदेशानुसार जिले में पंजीकृत दुकानों प्रतिष्ठानों होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों आदि को केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में संचालन हेतु नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार होटल, ढाबा एवं रेस्ट्रोरेंट में कार्य के दौरान कैप, ग्लब्स, एप्रोन एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा, प्रतिष्ठान में केवल पार्सल की सुविधा के द्वारा खाद्य सामग्रियों का विक्रय किया जा सकेगा, प्रतिष्ठान में बैठकर खाना पूर्णता प्रतिबंधित होगा, प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश, सैनिटाइजर की नियमित व्यवस्था किया जाना भी अनिवार्य होगा साथ ही प्रतिष्ठान में एक समय पर केवल पांच व्यक्तियों का प्रवेश की ही अनुमति होगी शहरी एवं निकाय क्षेत्र में संचालित की जाने वाले होटल एवं रेस्टोरेंट का संचालन केवल पार्सल सुविधा के साथ प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जा सकेगा। कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के आदेश द्वारा यह संपूर्ण कोण्डागांव जिले पर 11 मई से लागू होगा जो 17 मई या आगामी आदेश जो पहले आये तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन किए जाने पर धारा 188(भा.द.वि) के अंतर्गत कार्रवाई की जावेगी।
महासमुन्द
:
11/May/2020
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल रोहांसी, खिरसाली, फूसेराडीह होते हुए पीढ़ी बांध के पास आ गया है। वन मंडल ने फूसेराडीह, छपोरा, बासकुंडा, परसाडीह, लेहंगर, मोहकम, खड़सा और पीढ़ी के ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है। वन विभाग ने लोगों को पीढ़ी बांध के पास नहीं जाने की अपील की है। ज्ञात हो कि हाथी शनिवार की देर शाम सिरपुर रोड पार करते हुए पीढ़ी बांध की तरफ बढ़ रहे थे। गौरतलब है कि भोजन व पानी की तलाश में हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं। वहीं अन्य हाथियों का दल बागबाहरा क्षेत्र के वितरण कर रहा है। यह बीती रात वन मंडल अधिकारी मयंक पांडे गति निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।
रायपुर
:
11/May/2020
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में तबादले किए गए हैं, प्रतिनियुक्ति पर आए एक DSP और एक इंस्पेक्टर को मूल विभाग में भेजा गया है। परिवहन संयुक्त सचिव मनोज कुमार धुर्वे ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।जारी आदेश के मुताबिक सहायक परिवहन आयुक्त पद पर प्रतिनियुक्ति पर आए DSP सपन चौधरी और इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हे उनके मूल विभाग गृह विभाग में भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है।जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 59 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 4 और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी नए कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 6 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार एम्स रायपुर में जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार 02442/02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा नई दिल्ली से 12 मई एवं बिलासपुर से 14मई, 2020 को रवाना होगी। इस ट्रेन में 01 एसी फस्ट, 05 एसी द्वितीय, 11 एसी तृतीय एवं 02 पावरकार सहित कुल 19 कोच उपलब्ध रहेगे।नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार है। जिसका विवरण इस प्रकार है-
02442 नई दिल्ली- बिलासपुर राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनाक 12 मई को नई दिल्ली 16.00 बजे रवाना होकर झाँसी 20.55 बजे पहुचकर, 21.00 बजे रवाना, भोपाल 00.15 बजे पहुचकर 00.25 बजे रवाना, नागपुर 06.10 बजे पहुचकर 06.15 बजे रवाना, रायपुर 10.20 बजे पहुचकर 10.25 बजे रवाना होकर बिलासपुर 12.00 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनाक 14 मई को 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 14.40 बजे रवाना हेकर रायपुर 16.10 बजे पहुचकर 16.15 बजे रवाना, नागपुर 20.55 बजे पहुचकर 21.15 बजे रवाना, भोपाल 02.25 बजे पहुचकर 02.35 बजे रवाना, झाँसी 05.50 बजे पहुचकर 06.00बजे रवाना होकर नई दिल्ली 10.55 बजे पहुचेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
11/May/2020
भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस हफ्ते छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कई जगहों पर तूफान भी आ सकते हैं। विभाग ने कहा कि उत्तरी भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इन हवा के दबाव के कारण पर्वतीय और मैदानी इलाकों में आंधी भी आ सकती है।
मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम भविष्यवाणी केंद्र ने कहा कि अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी। इतना ही नहीं देश के मैदानी इलाकों में इस हफ्ते आंधी और पानी का दौर जारी रहेगा। गौरतलब है कि यूपी समेत देश के कई मैदानी इलाकों में भीषण आंधी पानी से दर्जन भर लोगों की मौत हो गई है। इसलिए इस हफ्ते लोगों से खास सतर्कता बरतने की भी सलाह दी जाती है।