स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में ६५ मरीज पाए गए हैं,जिसमे की सर्वाधिक रायपुर जिले ३६,बस्तर जिले से ९ ,बिलासपुर से 8 ,कोरिया से 4,सरगुजा से 3,कोरबा नारायणपुर से २ २ ,कांकेर धमतरी दुर्ग से 1 1 शामिल हैं
राजधानी कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. आज फिर 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी के कटोरा तालाब, बूढ़ा तालाब, वीआईपी रोड, सीएम हाउस, लोधीपारा पंडरी, भाठागांव, तेलीबांधा, नयापारा अभनपुर के साथ-साथ राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.आज जो नए मरीज की पहचान की गई है उनमें पुलिस कर्मी, ड्राइवर 112, गृहिणी सहित छात्र और व्यापारी शामिल हैं. इन सभी की भर्ती कोविड अस्पताल में की जा रही है.
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए कोरोना मरीजों में एक थनौद चौक से , एक बेन्द्री से और एक गोबरा नवापारा से है. गोबरा नवापारा में मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग शामिल हैं. वहीं शनिवार को पॉजिटिव पाए गए मरीज उनके पड़ोसी बताए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 11, 2020
अब तक कुल 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3897 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 810 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/SdZqnbMdgE