अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ जुलाई २०२०

👉 READ MORE


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में ६५ मरीज पाए गए हैं,जिसमे की सर्वाधिक रायपुर जिले ३६,बस्तर जिले से ९ ,बिलासपुर से 8 ,कोरिया से 4,सरगुजा से 3,कोरबा नारायणपुर से २ २ ,कांकेर धमतरी दुर्ग से 1 1 शामिल हैं

राजधानी कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. आज फिर 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी के कटोरा तालाब, बूढ़ा तालाब, वीआईपी रोड, सीएम हाउस, लोधीपारा पंडरी, भाठागांव, तेलीबांधा, नयापारा अभनपुर के साथ-साथ राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.आज जो नए मरीज की पहचान की गई है उनमें पुलिस कर्मी, ड्राइवर 112, गृहिणी सहित छात्र और व्यापारी शामिल हैं. इन सभी की भर्ती कोविड अस्पताल में की जा रही है.

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए कोरोना मरीजों में एक थनौद चौक से , एक बेन्द्री से और एक गोबरा नवापारा से है. गोबरा नवापारा में मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग शामिल हैं. वहीं शनिवार को पॉजिटिव पाए गए मरीज उनके पड़ोसी बताए जा रहे हैं.





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने शनिवार को इतिहास रचा है. यहां देश के पहली E- लोक अदालत में कई मामलों की सुनवाई हुई. शनिवार सुबह 10:30 बजे मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन की ओर से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से इसका उद्घाटन किया गया. कोरोना संक्रमण की वजह से लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में दीवानी मुकदमों के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने ई-लोक अदालत लगाने का निर्णय लिया. ई-लोक अदालत हाईकोर्ट के साथ सभी जिला न्यायालयों और तहसील न्यायालयों में भी आयोजित की जा रही है.छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा आज आयोजित ई-लोक अदालत का उद्घाटन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों के कान्फेंस रूम में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मेनन ने किया। राज्य के 23 जिलों के सभी न्यायालय, पक्षकार, अधिवक्ता वीडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से उद्घाटन समारोह से जुड़े। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी देश भर में इसे देखा गया।

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मेनन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते किये गये लाॅकडाउन में सार्वजनिक विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। न्याय व्यवस्था भी इससे प्रभावित हुई है। अधिवक्ता और पक्षकार भी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान न्यायालयों की गतिविधियां ठप्प पड़ गई हैं। इसके कारण हमारे द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश को रद्द करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में 5212 से अधिक केस फाईल किये गये। हाईकोर्ट में 3956 मामलों का निपटारा किया गया। निराकृत मामलों में बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं, जिनकी सुनवाई पिछले 5 सालों से ज्यादा समय से चल रही थी। जिला और निचली अदालतों में भी उनकी आधारभूत संरचनाओं के मान से अच्छा काम हुआ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में अकेले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 45 हजार से अधिक मामले फाईल किये गय और 39 हजार से अधिक मामलों का निराकरण किया गया। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी का दौर शुरू होने से पहले जनवरी से लेकर मार्च तक 10 हजार 639 मामले दायर किये गये, जिनमें से 8 हजार 736 मामलों में फैसला दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जस्टिस मिश्रा ने बताया कि ई-लोक अदालत निर्बाध रूप से चले, ये सुनिश्चित करने के लिये सभी जिलों की अदालतों को प्राधिकरण द्वारा अतिरिक्त डेटा उपलब्ध कराया गया है। ई-लोक अदालत में 23 जिलों की195 खंडपीठ में 3133 मामले सुने जा रहे हैं। हाईकोर्ट में भी दो बेंच लगी है। जस्टिस मिश्रा ने जिलों के पीठासीन अधिकारियों और पक्षकारों से अपील की कि वे अधिक से अधिक मामलों का आपसी सहमति से समझौता कराएं। उन्होंने कहा कि यदि ई-लोक अदालत सफल होती है, तो भविष्य में ऐसी अदालतें और लगाई जायेंगी।

समारोह में हाईकोर्ट के कम्प्यूटराईजेशन कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस श्री मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव और हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस श्री गौतम भादुड़ी ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन रजिस्ट्रार जनरल श्री नीलम चंद सांखला ने दिया। रजिस्ट्रार सीपीसी श्री शहाबुद्दीन कुरैशी ने ई-लोक अदालत के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में जस्टिस गौतम चैरड़िया भी वेब लिंक के माध्यम से जुड़े। रजिस्ट्रार विजिलेंस श्री दीपक कुमार तिवारी, सभी जिलों के जज, न्यायिक अधिकारी, सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव, बार काउंसिल के चेयरमेन, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, पीठासीन अधिकारी, लीगल एड सर्विस वालंटियर एवं पक्षकार भी आॅनलाईन जुड़े। आभार प्रदर्शन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए तैयार की गई - मुख्यमंत्री दपर्ण वेबसाईट एवं मोबाईल एप को राष्ट्रीय स्तर पर “एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस-2020 से नवाजा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य को यह सम्मान देश के प्रतिष्ठित आईटी संस्थान एलिट्स टेक्नोमीडिया, नई दिल्ली ने ‘डिजिटल इंडिया पहल’ के अंतर्गत प्रदान किया है। देश में 10 से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्चुअल कांफ्रेंस का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा 10 जुलाई को नई दिल्ली में करते हुए छत्तीसगढ़ को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की निगरानी के लिए चिप्स द्वारा मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट एवं मोबाईल एप तैयार किया गया, जिसका लोकार्पण पिछले माह 10 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया था। इस वेबसाईट एवं मोबाईल एप का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की मुख्यमंत्री सचिवालय से सीधे मॉनिटरिंग एवं रियल टाइम पर आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने बताया कि राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट और मोबाईल एप को नवाचार के तहत शासकीय श्रेणी में “एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस-2020 से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि देश में कोविड-19 काल में शासकीय आईटी क्षेत्र में नागरिक सुविधा के लिए किये गये नवाचार को चिन्हित कर प्रोत्साहन देने के लिए इस कांफ्रेस का आयोजन किया गया है। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में चिप्स के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सी.ई.ओ. श्री समीर विश्नोई तथा चिप्स के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य को “एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस-2020 प्रदान किया गया और इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी मिली।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई ने बताया कि चिप्स द्वारा दर्पण वेबसाइट एवं रियल टाइम अपडेशन मोबाइल एप को अत्यंत कम लागत में पूर्णतः इन-हाउस विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप द्वारा एक ओर जहां सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय से योजना की प्रगति की समीक्षा और निगरानी संभव हो रही है, दूसरी ओर यह समस्त जानकारी समय पर आम-नागरिकों को उपलब्ध हो रही है। इस पोर्टल द्वारा समस्याओं के समाधान भी उपलब्ध कराए जायेंगे। मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप की सबसे बड़ी विशेषता है कि हम नो पेपर और रियल टाइम मानिटरिंग की ओर बढ़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यलय योजना प्रमुख है। मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप में आम-नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएँ दी जा रही है। वेबसाईट के ‘मुख्यमंत्री जी से बातचीत’ के अंतर्गत आमजन अपने विचार साझा कर सकते हैं, इसमें करोना के समाधान भी बताये गये हैं। आमजन इसके माध्यम से मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा दर्पण में सभी प्रमुख योजनाओं की हर प्रकार की जानकारी आंकड़ों के साथ भी उपलब्ध कराई गयी है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


पीएम केयर फंड से छत्तीसगढ़ को मिले 13 करोड़ की राशि को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय करार दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा सरकार ने पीएम केयर फंड से छत्तीसगढ़ को मात्र 13 करोड़ देकर छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय किया है। पीएम केयर फंड में छत्तीसगढ़ की जनता की हक अधिकार के सीएसआरफंड की हजार करोड़ की राशि़ लगभग जमा करा ली गई। एनएमडीसी, सेल, बीएसपी सहित अनेक उद्योगों ने सीएसआर फंड को पीएम केयर फंड में जमा करा दिया। भाजपा के सांसदों ने भी सांसद निधि से 100 करोड़ की राशि जिस पर क्षेत्र की जनता का अधिकार होता है, उस फंड को मोदी, शाह को खुश करने पीएम केयर फंड में जमा करा दिये। कोरोना महामारी संकट में गरीब, मजदूर, महिलाओं, किसानों और जरूरत मंदो की मदद के लिए देश भर से सभी वर्गों ने मुक्त हस्त से 73,800 करोड़ से अधिक की राशि जमा की, लेकिन दानदाता के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाई। कोरोना महामारी संकट में मजदूर सड़कों पर भूखे, प्यासे, नंगे पैर भटकते रहे, दुर्घटनाओं एवं भूख-प्यास के चलते 700 से अधिक प्रवासी मजदूरों की असामयिक मौत हो गयी। आज भी देश में कोरोना महामारी की जनसंख्या के हिसाब से टेस्टिंग नहीं हो पा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कोरोना महामारी से पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को पर्याप्त मात्रा में पीपीई कीट एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरण नहीं मिल पा रहे है। पीएम केयर फंड भी भाजपा की कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। पीएम केयर फंड से खरीदी गई वेंटिलेटर के दामों को लेकर सवाल उठने लग गये है। पीएम केयर फंड भी भाजपा समर्थित चंद उद्योगपतियों के सहयोग फंड की तरह हो गया है, जिस प्रकार आरबीआई से 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए लेकर चंद उद्योगपतियों को लाभान्वित किया गया। उसी प्रकार पीएम केयर फंड की राशि का भी लाभ उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की मदद मोदी सरकार के द्वारा नहीं की गई। मजदूरों के घर वापसी के खर्चे का टिकट भी राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी ने वहन किया। गरीबों के नाम से बनाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को दूर रखकर छत्तीसगढ़ के मजदूरों के साथ अन्याय किया गया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को 9 सांसद दिए लेकिन भाजपा के 9 सांसद कभी भी मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ किये जा रहे अन्याय भेदभाव का विरोध नही किये। बल्कि मोदीभक्ति में लीन होकर सत्तापरिकर्मा के चलते मौन रहे। भाजपा के सांसद छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों को निर्वहन नहीं कर रहे है। भाजपा सांसदों में मोदी-शाह के सामने खड़े होकर छत्तीसगढ़ के हक अधिकारों की बात करने की सामर्थ नहीं है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस से पूछा कि आखिर छत्तीसगढ से चुने गए राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी विजयी होने के बाद से हैं कहाँ? चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विधायकों से वोट लेने के दौरान उन्होंने कहा था कि वे छत्तीसगढ की बुलंद आवाज बनेंगे चुनाव हुए पाँच माह से अधिक समय हो गया, कोरोना संक्रमण से प्रदेश बुरी तरह ग्रसित है, प्रदेश में गम्भीर से गम्भीर स्थितियां इस काल में निर्मित हुई, परंतु दिल्ली से आकर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य चुनकर जाने के बाद एक भी दिन छत्तीसगढ़ में दुख दर्द बांटने तो दूर छत्तीसगढ के लिए एक विज्ञप्ति देना भी मुनासिब नहीं समझा। यहां तक कि दिल्ली में रहकर केंद्र के किसी मंत्री से मिलकर छत्तीसगढ़ के लिए स्वास्थ्य, खाद्य या मनरेगा के लिए मदद की गुहार करना भी औपचारिक तौर पर भी मुनासिब नहीं समझा। यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं चाह रहे थे कि कोई हेलिकॉप्टर सांसद राज्यसभा छत्तीसगढ़ से ना भेजा जाए। इससे तो सक्रिय भूमिका छत्तीसगढ से भेजी गई दो महिला सांसदों छाया वर्मा और फुलो देवी नेताम ने निर्वहन की थी। यही कारण है कि अब कांग्रेसी भी अपने सांसद तुलसी को शायद भूल ही गये हैं, कोई उनका नाम भी नहीं लेता।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

उपासने ने कहा कि तुलसी जो सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, सोनिया गांधी व राहुल के भी लम्बे समय से अधिवक्ता भी हैं। लगता है उनकी व्यस्तता वर्तमान में सोनिया राहुल के खिलाफ चल रहे ढेर सारे आर्थिक व प्रॉपर्टी सम्बंधी मामलों के प्रकरणों मे होने के कारण भी छत्तीसगढ उनके लिये गौण है। जबकि उन्होनें विजय के बाद तो यही कहा था कि वे दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आवाज बनेंगे पर वे भूल गए थे कि छत्तीसगढ से सांसद सीट तो उन्हे केवल वकालत की फीस या पुरुस्कार स्वरुप दी गयी। उन्हे छत्तीसगढ़ या प्रदेश कांग्रेस से क्या मतलब। वंशवाद ही काफी है सेवा के लिए। उपासने ने कहा कि इसके लिए राज्यसभा की दौड़ में शामिल नेताओं को सोनिया गांधी राहुल गांधी के समक्ष त्याग करना पड़ा, जिसका खमियाजा आज छत्तीसगढ़ को भी भुगतना पड रहा। उपासने ने पूछा कि क्या अपने पूरे कार्यकाल में क्या कभी फिर छत्तीसगढ की सुध भी लेंगे श्री तुलसी?

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने को नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी के बारे में पूछने से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि विगत 1 साल से भाजपा के 9 निर्वाचित सांसद कहां है? कोरोना महामारी आपातकाल में रोजी रोजगार के गंभीर संकट से जूझ रहे गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं, छात्रों को भाजपा सांसदों ने क्या मदद पंहुचाई हैं? छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपाय में भाजपा सांसदों का क्या योगदान है? भाजपा सांसदों ने तो सांसद निधि से आम लोगों को मदद करने के बजाय मोदी-शाह को खुश करने के लिए पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने राज्य के प्रवासी मजदूरों के सकुशल घर वापसी के लिए मोदी सरकार को पत्र लिखकर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की, लेकिन भाजपा के राज्यसभा सदस्य और सांसद मौन थे? राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने कोरेना महामारी के उपचार कर रहे डॉक्टरों के लिए पीपीई किट एवं N95 मास्क एवं ग्लोब्स की व्यवस्था की। केटीएस तुलसी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल करने की मांग की। इस विषय पर भी अब तक भाजपा के सांसद और राज्यसभा सदस्य मौन धारण किए हुए हैं? राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना पीड़ितों के सहयोग के लिए मदद किए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने को कांग्रेस के सक्रिय सांसदों और राज्यसभा सदस्यों पर उंगली उठाने से पहले भाजपा के निष्क्रिय सांसद और राज्यसभा सदस्यों के बारे में जनता को बताना चाहिए। महामारी संकटकाल में भी भाजपा सांसदों और राज्यसभा सदस्यों से छत्तीसगढ़ की जनता को किसी प्रकार सहायता, मदद नहीं मिला है। केंद्र सरकार के द्वारा निरंतर किए जा रहे छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव अन्याय पर भी भाजपा सांसद मूकदर्शक है। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने यह था बयान


********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रमन सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी संपत्ति की जांच की मांग की है. कवासी लखमा ने कहा कि जांच के बाद ही सच सामने आएगा.भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली विशेष राशि का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दुरुपयोग किया है. उन्होंने इस पैसे से जमकर भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी के राज में जनता परेशान रही और सरकार मालामाल रही.कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर संभाग को हर साल केंद्र से 210 करोड़ की राशि विकास के लिए मिलती रही, सभी जिले को हर साल 30-30 करोड़ दिया जाता था ,लेकिन उसमे से एक पैसे का इस्तेमाल भी विकास के लिए नहीं हुआ. सारा पैसा भ्रष्टाचार में चला गया.पीएम मोदी और सीएम भूपेश बघेल से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मैं रमन सिंह की सम्पत्ति की जांच करवाने की मांग करता हूं. संपत्ति की जांच होने के बाद ही हकीकत सबके सामने आएगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


एआईसीसी के निर्देशानुसार, कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय श्री विवेक तंखा जी की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि, मानव अधिकार और आरटीआई प्रकोष्ठ के द्वारा कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है! विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के दो विधायक और तीन महापौर को उक्त कोरोना योद्धा पुरस्कार हेतु चुना गया है! इसी कड़ी में आज रायपुर पश्चिम के युवा और जुझारू विधायक विकाश उपध्याय जी को कोरोना महामारी काल में तन मन धन से 24 घंटा जनसेवा करने के लिए कोरोना वारियर के सम्मान से सम्मानित किया गया! इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप दुबे प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, उपाध्यक्ष डॉक्टर देवा देवगन, प्रदेश सचिव नन्दकुमार पटेल, अरमान खान, महासचिव एवं मीडिया प्रभारी सुरेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) श्रीमती कहकशा दानी, सचिव,दाऊलाल साहू , मनोज सोनकर, अंकित मिश्रा, महेंद्र देवांगन अजय गंगवानी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे!

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


गायत्री परिवार जिला रायपुर द्वारा तरु पुत्र - तरु मित्र वृक्षारोपण महायज्ञ अभियान कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत रायपुर जिला में 28 जून से 10 जुलाई के मध्य माना कैंप नवोदय विद्यालय एवं बटालियन निवास कॉलोनी, बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, कुशालपुर, डूमरतराई एवं शबरी आश्रम रोहणीपुरम में एवं आसपास छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए। ये पौधे गायत्री परिवार रायपुर जिला समन्वयक लच्छू राम निषाद के साथ गायत्री परिवार के सदस्य डॉक्टर जी एस पटेल, श्रीमती कविता डड़सेना, संगीता भोले, सुषमा ठाकुर, शमुक्ता पाठक, अशोक मित्रा, सुषमा ठाकुर, उर्मिला नेताम, आशीष राय द्वारा रोपे गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है ताकि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं शुद्ध रहे साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी प्रदूषण मुक्त शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहे एवं उन्हें संकट से बचाया जा सके।

इस अवसर पर लच्छू राम निषाद ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसी अनुक्रम में डॉक्टर घनश्याम पटेल ने बताया कि 12 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम टेकारी, मांढर में 12 बजे आयोजित है जिसमे श्रीमती अनिता शर्मा विधायक, श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ, देवेन्द्र नायक डायरेक्टर श्री बालाजी अस्पताल,श्री दिलीप पाणिग्रही ज़ोन समन्वयक,श्री सी पी साहु उपजोंन समन्वयक,श्री लच्छुराम निषाद जिला समन्वयक, प्राचार्य , सरपंच, प्रमुख ट्रस्टी, जिला एवं ब्लाक के सदस्यगणों, स्थानीय परिजनों उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही रायपुर जिले के उरला, धरसीवा, आरंग, अभनपुर, राजिम, तिल्दा, खरोरा एवं अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय गायत्री परिजनों के द्वारा भी वृहत मात्रा में वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसमे फलदार/फूलदार/छायादार पौधे - आम, नींबू, नीम, अमरूद, पीपल, बरगद, कटहल, करंज, बादाम, मुनगा आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे के साथ साथ प्रत्येक घरों में तुलसी के पौधे रोपा जाएगा। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों, स्कूलों एवं विभिन्न संस्थानों आदि का भी सहयोग लिया जायेगा।

अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में शबरी आश्रम,रोहणीपुरम ,रायपुर में 11/07/2020, शनिवार के दिन वृक्षारोपण आयोजन किया गया ,जिसमें शीशम,आम,जाम,गुलमोहर,नीम, ईमली,आँवला आदि पौधे लगाए गए।सभी ने पेड़ लगाकर तरू वृक्ष का पालन पोषण रक्षा करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री तुलसी तिवारी,व्यवस्थापक शबरी आश्रम,श्री देशमुख जी,श्री आशीष राय युवा प्रकोष्ठ प्रभारी ,श्री आदित्य झा ,श्री लालेश राम प्रधान,श्री नंदकिशोर कोसरकर ,श्री आर पी साहू जी,श्रीमती जे अरुणा जी की सहभगिता रही।

********Advertisement********



👉 READ MORE


सीतापुर कॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम प्रदीप केरकेट्टा बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 20 साल थी. मृतक 2 जुलाई की शाम रायपुर से अपने गांव कुमानसिया केरजु पहुंचा था और इसी दिन उसे कॉरेंटाइन सेंटर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरजु भेज दिया गया था. 11 जुलाई की सुबह 10 बजे युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही गमछा को फांसी का फंदा बनाया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना की खबर मिलते ही एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार नवीन भगत, नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय मौके पर पहुंचे. करीब तीन बजे कलेक्टर संजीव झा, सीईओ जिला पंचायत कुलदीप शर्मा और आला अधिकारी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. फिलहाल इस आत्महत्या के केस को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से आए दिन मौत की खबरें आ रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर के फांसी लगाने से लेकर सांप के काटने से मौत के मामले भी सामने आए हैं. बीते दिनों बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के जमनारडीह स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.भाटापारा के सिनोधा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. युवक कानपुर से लौटा था. जहां गांव के ही स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था, युवक सिनेाधा गांव का रहने वाला था. खुदकुशी के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिस पर विपक्ष लगातार सवाल उठाती रही है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड को हैक कर धोखाधड़ी करने वाले अपचारी गैंग पुलिस गिरफ्त में आए हैं. अपचारी प्राक्सी सर्वर का उपयोग कर आईपी एड्रेस बदलकर तथा सोशल मीडिया में लड़की की फर्जी आईडी बनाकर घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि प्रदेश में इस तरह की धोखाधड़ी का यह पहला मामला है. फिलहाल पुलिस ने तीन नाबालिग को अभिरक्षा में लिए हैं. और उसके कब्जे से 25 लाख के मोबाइल, लैपटाप, इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त की गई है. गौरतलब है कि साइबर ठगी की सूचना पर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. साइबर सेल की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ऐसे गैंग की डिजिटल सर्विलेंस के माध्यम से पतासाजी करने पर पता चला कि शहर के कुछ ऐसे अपचारी बालक है जो हैंकिंग के नये-नये तरीके यु-टयूब, गूगल, डब्ल्यू-थी स्कूल साइट से सिखकर जल्द ही अधिक पैसे कमाने के लालच में काम कर रहे हैं और अपने इसी शौक के कारण लगातार साइबर काइम की घटना को अंजाम दे रहे है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

साथ ही अपचारी फेसबुक, इस्टाग्राम ईत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लड़कियों के नाम की फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से चैट करते थे, तथा उन्हें वीडियों कॉलिंग से बरगलाकर तथा वीडियों कॉल रिकार्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर धमकी देकर अवैध रकम ऑनलाईन पेमेन्ट वॉलेट के माध्यम से वसूली कर रहे है. इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपचारी बालकों की घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

********Advertisement********