अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ अगस्त २०२०

👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव समाज के उत्थान और महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। मिनीमाता सामाजिक सुधारों का प्रतीक थीं। छत्तीसगढ़ सरकार मिनीमाता के आदर्शो पर चलकर महिला उत्थान के काम कर रही है। उनके आदर्शो पर चलकर ही हमें समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाना है। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास पर मिनीमाता की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस आशय के विचार प्रकट किए। इस अवसर पर श्री बघेल ने अपने रायपुर निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन परिसर में लगभग 44 लाख रूपए की लागत से नवनर्मित मिनीमाता स्मृति वातानुकूलित भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने की। कार्यक्रम का आयोजन गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी और समस्त सतनामी समाज द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि ममतामयी मॉ मिनीमाता को आज उनके स्मृति दिवस पर पूरा छत्तीसगढ़ श्रद्धा के साथ याद कर रहा है। मिनीमाता ने स्वतंत्रता संग्राम में भी योगदान दिया। उन्होेंने सामाजिक कुरीतियों, छूआ-छूत, बाल विवाह, गरीबी, दहेज प्रथा उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। लोगों की तकलीफ दूर करने और उनको न्याय दिलाने के लिए वे स्वयं पहल करती थीं। उन्होंने दबे, कुचले, शोषित समाज की आवाज बुलंद की। संसद में अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई। श्री बघेल ने कहा कि मिनीमाता को दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए सदा याद किया जाएगा। मिनीमाता के योगदान को चिरस्थाई बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के हसदेव बांगो बांध का नामकरण मिनीमाता के नाम पर किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने गांवों में घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मिनीमाता अमृत धारा योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और गरीबों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की अस्मिता की प्रतीक मिनीमाता सहित प्रदेश के महापुरूषोें का सपना पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। कार्यक्रम स्थल से कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने भी सम्बोधित किया। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री के.पी.खण्डे ने समाज की विभिन्न मांगे रखीं। डॉ. डहरिया ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शकुन डहरिया, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं सतनामी समाज के महासचिव श्री जे.आर.सोनी, कोषाध्यक्ष श्री डी. एस. पात्रे, सचिव श्री जी. आर.बाघमारे, प्रवक्ता चेतन चंदेल, समाज के जिला अध्यक्ष श्री सुंदर जोगी, सतनामी समाज के विशिष्टजन और प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक इस अवसर पर उपस्थित थे। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस कार्यक्रम के बाद न्यू राजेन्द्र नगर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वहां सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।

********Advertisement********



👉 READ MORE


नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद मिनीमाता की 48वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

उल्लेखनीय है कि मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में समस्त सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम के दौरान न्यू राजेन्द्र नगर स्थित दो गार्डनों के सौदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 41 लाख रूपए की घोषणा की। इसमें राजेन्द्र नगर के मोहल्ला गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 91 लाख रूपए और नरसिंह मण्डल गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रूपए शामिल है। उन्होंने इस मौके पर सतनामी समाज के भवन के तीसरे मंजिल तक लिफ्ट के लिए 18 लाख 36 हजार रूपए की भी स्वीकृति प्रदान की।

कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शकुन डहरिया, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्री के. पी. खाण्डेय, पूर्व विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाणा सहित डॉ. जे.आर.सोनी, श्री डी. एस. पात्रे, श्री जी. आर.बाघमारे, श्री चेतन चंदेल, श्री सुंदर जोगी, श्री अलखराम चतुर्वेवेदनी, श्री एस.के सोनवानी, श्री अरूण मण्डल, तथा समाज के विशिष्टजन और प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक इस अवसर पर उपस्थित थे।

मिनीमाता स्मृति दिवस पर घर एवं परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती गिरजा पाटले, श्रीमती छाया भारती, श्रीमती गीता ओगरे, श्रीमती स्वरस्वती राघव, श्रीमती अंजूषा चांदनी, सुश्री नयन अजगल्ले, श्रीमती अमरवतिन भटपहरी, श्रीमती इंदु डहरिया, श्रीमती सुनीता देशलहरे, श्रीमती पुष्पा पाटले, श्रीमती ऊषा चंद्रसेन, श्रीमती राजेश्वरी चांदनी, श्रीमती चमेल रात्रे और श्रीमती द्रोपती पात्रे को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



स्मृति दिवस पर प्रतिभावान विद्याथिर्याें को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया। इनमें हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले कु. मितलायी ओगरे, श्री मनीष मनहर, कु. सौम्य बंजारे, कु. प्रीति कुर्रे, श्री खिलेश मिर्चे, कु. राजनंदनी आयुषी चेलक, श्री भूपेन्द्र गिरी, कु. मंजू सूर्यवंशी, श्री नीरव जांगडे, श्री हीरा बंजारे, कु. सुरीली चतुर्वेदी, कु. प्रीति जोशी, कु. प्रीति बंजारे, कु. दिव्या सोनवानी, कु. रोपणी रात्रे, कु. रेणूका, कु. हुमानी बंजारे को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार हाई स्कूल स्तर पर कु. निकिता दास, श्री वेदप्रकाश मिरी, श्री अजय जांगडे, कु. विदिशा रात्रे, श्री जयप्रकाश बंजारे, कु. लावन्य गिलहरे, कु. लीना ओगरे, कु. तिरूण टंडन, श्री अनुज कुमार बारले, कु. कनिष्का ओगरे, कु. मीनाक्षी कोसरिया, श्री राजेश घृतलहरे, कृ. ज्योति रात्रे, कु. हेमलता गायकवाड़, कु. चंद्रराज मेरीषा, कु. देविक्षा भण्डारी, कु. निधी ढीढी, कु. प्रियंका कोसले, श्री अजय बंजारे, श्री समीर चतुर्वेदी, श्री आदित्य चतुर्वेदी, कु. अंजली भारती, कु. चांदनी जांगडे, कु. विनिशा रात्रे शामिल है।



********Advertisement********



👉 READ MORE


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि बीते 18 महीनों में विफल हो चुकी प्रदेश सरकार अपनी विफलता, अपनी असफलता और जनता के बीच अविश्वसनीयता को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के लोकप्रिय चेहरे पर झूठा आरोप लगा कर छुपाना चाहती है, यह अपनी विफलता छुपाने कांग्रेस की रणनीति है। उन्होंने कहा कि आज जिनका जमीर जमानत पर है, जो अपना जमीर बेच चुके हैं, वे हम पर आरोप लगा रहे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस का भय है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की लोकप्रियता और हालही के सर्वे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अंतिम पंक्ति में आना कांग्रेस को भयभीत भी कर रहा और मुख्यमंत्री के सपनो में भी आ उन्हें भविष्य के लिए बेचैन भी कर रहा है। यह दुर्भाग्य का विषय है कि खुद की लोकप्रियता बढ़ा पाने में न सिर्फ असफल अपितु अलोकप्रिय हो चुके भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री की छवि धूमिल कर अपना चेहरा चमकाना चाहते है और इसी लिए उनपर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले यह भी देख लेना चाहिए कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश के कानून को दरकिनार करके नेशनल हेराल्ड मामले में देश की जनता के 5,000 करोड़ रुपये का हेराफेरी का आरोप है। इस मामले में कांग्रेस के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष सोनिया, राहुल 50 हजार रूपये के मुचलके पर जमानत पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले पूरे गांधी परिवार को धोखाधड़ी करने वाले, कर चोरी करने वाले और भ्रष्ट के रूप में जाना जाता है। ऐसे भृष्ट नेतृत्व वाली कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह और उनके परिवार पर आरोप लगा कर अपनी बदलापुर की घृणित मानसिकता का भी परिचय दे रहे हैं।कांग्रेस की खीज, जायज है पर आपके मुख्या अलोकप्रिय है तो उसमें लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का क्या दोष हैं।

> भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने राहुल गांधी और गांधी परिवार की संपत्ति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि जब गांधी परिवार कोई काम नहीं करता तो उनकी इतनी संपत्ति कैसे है? 2004 से 2014 तक राहुल गांधी की संपत्ति लाखों से बढ़कर करोड़ों में कैसे पहुँच गयी। उन्होंने कहा कि समझ में यह नहीं आता कि इस परिवार की संपत्ति इतनी ज्यादा कैसे हो गई‌? जबकि, इस परिवार की कमाई का एकमात्र साधन सांसदी है। उनके पास डॉक्टर या वकील जैसा कोई काम नहीं है फिर कैसे यह भूपेश बघेल जी को बताना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलोकप्रिय हो चुके मुख्यमंत्री और जनता के चित्त से उतर चुकी कांग्रेस एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर झूठा आरोप मढ़ कर प्रदेश की भोली भाली जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में सरकार की विफलता रोज नए पायदान पर आगे बढ़ रही है और मुख्यमंत्री बघेल अंतिम पायदाम पर आ गए है। क्वारंटाइन सेंटर में बदहाली, मौत, सर्पदंश, आत्महत्या को देख कर लगता है प्रदेश सरकार स्वयं क्वारंटाइन हो गयी है। नरवा नजर नहीं आ रहा, गरवा के नाम पर गौवंश की मौत किसी से छुपी नहीं है। घुरवा में स्वयं सरकार जा रही है, बाड़ी का अता पता बताने सरकार तैयार नहीं है। गोधन योजना बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रही है। प्रदेश सरकार की एक भी योजना धरातल पर नजर नहीं आती। रेत माफ़िया, शराब माफ़िया, प्रदेशभर में अपराध का बढ़ता ग्राफ, महिला असुरक्षा जैसे अनेक मुद्दें है जिसका जवाब न तो कांग्रेस के पास है और ना ही अलोकप्रिय, अविश्वसनीय प्रदेश सरकार के पास इसी लिए काँग्रेस जन अपनी पुरानी रटी रटाई रणनीति के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते है और डॉ. रमन सिंह के ऊपर झूठा आरोप मढ़ देते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों को अपने मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहिए कि वे इतने जल्दी अलोकप्रिय कैसे हो गए?

********Advertisement********



👉 READ MORE


आज कांग्रेस नेताओं द्वारा रमन सिंह जी पर लगाये गये दस्तावेज सहित सप्रमाण आरोपों पर रमन सिंह की प्रतिक्रिया को कांग्रेस ने खोखला निरूपित किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अपने खिलाफ दस्तावेजी सबूत के सामने आने से रमन सिंह बौखला गये है। रमन सिंह ने इसी बौखलाहट में झूठे एवं निराधार आरोप लगाये। रमन सिंह जी के सरकार में रहते हुये भी जब भी कांग्रेस ने आरोप लगाये, दस्तावेजी सबूतों और प्रमाणों के साथ लगाये है। नान घोटाला, पनाम पेपर्स, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या, बस्तरिया लोगों पर अत्याचार, अनाचार हर आरोप के साथ कांग्रेस ने दस्तावेज और प्रमाण जारी किये। आज रमन सिंह द्वारा कांग्रेस की सरकार पर लगाये गये आरोप असत्य, निराधार और स्वयं के खिलाफ प्रमाणिक दस्तावेजी सबूत सामने आने की बौखलाहट में लगाये गये मिथ्या आरोप है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने रमन सिंह के आज के ताजातरीन बचाव को खारिज करते हुये पूछा है कि रमन सिंह जी के परिवार में सोना-चाँदी अंडे देते है क्या? 23 तोला सोना बढ़कर 57 तोला हो गया, 55 तोला सोना बढ़कर 235 तोला हो गया, 8 किलो चांदी 18 किलो हो गयी तो संपत्ति बढ़ी है कि नहीं? रमन सिंह जी बतायें कि 28 लाख का कर्ज पटा है कि नही। रमन सिंह जी के बैंक खाते में पैसे 5 लाख से बढ़कर एक करोड़ से ज्यादा हो गये। हिन्दु परिवार के खाते में जमा रूपये 6017 से बढ़कर 15 लाख 26 हजार हो गये। रमन सिंह जी इसे मात्र संपत्ति की कीमत बढ़ना कैसे कह सकते है? रमन सिंह जी के परिवार में सोना-चांदी अंडे देते है क्या?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सब कुछ पब्लिक डोमेन में है यह कहकर रमन सिंह ने निहायत ही खोखला बचाव किया है। सब कुछ अगर पब्लिक डोमेन में है तो रमन सिंह जी कांग्रेस के इस सवाल का जवाब क्यों नहीं देते कि उनकी संपत्ति 10 गुना कैसे हो गई ? कांग्रेस ने रमन सिंह जी द्वारा हर चुनाव में दिए गए शपथ पत्रों के आधार पर उनसे साफ सुस्पष्ट सवाल पूछे हैं जिसका रमन सिंह के पास कोई जवाब नहीं है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सब कुछ पब्लिक डोमेन में है बोलकर रमन सिंह जी जनता के इन सवालों का जवाब देने की अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते कि 27 लाख रुपए सालाना की आय के बाद संपत्ति कई गुना कैसे बढ़ गई ? सोना चांदी कैसे बढ़ गया? कौन सा पत्थर मिला था रमन सिंह जी को इसका जवाब तो उनको देना होगा। आकांक्षी जिलों के विकास के नाम पर आदिवासी इलाकों के विकास के लिए आने वाली करोड़ों रुपए की राशि रमन सिंह शासनकाल में हजम कर ली गई। पैसा कहां से आया ? क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी ने उगला सोना चांदी? बैंकों में पैसा कैसे बढ़ता गया और आय से अधिक संपत्ति कहां से आई? रमन सिंह जी सब कुछ पब्लिक डोमेन में है यह कहकर इस जांच से और इन सवालों का जवाब देने से बच नहीं सकते।

********Advertisement********



👉 READ MORE


जारी हुए बुलेटिंग के अनुसार आज राज्य में ३१३ नए मरीज मिले है जिसमे से रायपुर से ७३,दुर्ग से ४७,बिलासपुर से १७,कोंडागांव से १५,दंतेवाडा से 14,कांकेर से १२,नारायणपुर ११,जांजगीर चांपा ११,बेमेतरा ११,कोरबा ९ ,बलौदाबाजार 8 ,सुकमा ७,बस्तर ७ ,महासमुंद ५ ,सूरजपुर ५,बीजापुर ५ धमतरी २,बालोद २,गरियाबंद २,मुंगेली २ कोरिया 1 शामिल हैं

रायगढ़ शहर के गौशाला पारा से 6 और चांदमारी से 3 मरीज मिले है.आज मिले सभी मरीज झारखंड से लौटे थे और होम क्वारंटाइन में थे. सभी मरीजों की उपचार के लिए कोविद अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया जारी है.

कवर्धा शहर में आज मंगलवार को एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीज नए मरीज मिले है। चार संक्रमित एक व्यक्ति कलेक्टर कालोनी, आदर्श नगर के 2 और पॉली पारा के एक व्यक्ति शामिल है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति सेल्फ होम क्वारेटाइन पर थे।

सूरजपुर जिले के CMHO कार्यालय में पदस्थ लेखापाल और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला हैकयास लगाए जा रहे हैं कि CMHO ऑफिस सहित जिला अस्पताल में पदस्थ कई अधिकारी कर्मचारी सम्पर्क में आये होंगे। फ़िलहाल मरीज़ को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी चल रहा रही है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडक़ंप मच गया है। दरअसल शिक्षक द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन गांव में किया जा रहा था, वहीं छात्र-छात्राओं को ड्रेस और पुस्तकों का भी वितरण किया गया।इस दौरान शिक्षक कई ग्रामीणों व विद्यार्थियों के संपर्क में भी रहा। इससे कोरोना का खतरा बढ़ गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर







********Advertisement********



👉 READ MORE


जिले के ग्राम पीसेगांव, पटवारी हल्का नंबर 26, राजस्व निगम मंडल अंजोरा(ख), तहसील दुर्ग, ग्राम कोलिहापुरी, पटवारी हल्का नंबर 26, राजस्व निगम मंडल अंजोरा(ख), तहसील दुर्ग, ग्राम भिलाई-3, डबरापारा, वार्ड क्रमांक 11, राजस्व निगम मंडल भिलाई 3, तहसील पाटन, ग्राम भेड़ेसरा, पटवारी हल्का नंबर 30, अहिवारा, तहसील धमधा, ग्राम अमलेश्वर, तहसील पाटन, ग्राम डुंडेरा, पटवारी हल्का नंबर 57 राजस्व निगम मंडल रिसाली, तहसील दुर्ग, ग्राम धौराभाठा, पटवारी हल्का नंबर 26, राजस्व निगम मंडल सेलूद, तहसील पाटन, ग्राम बानबरद वार्ड क्रमांक 13, पटवारी हल्का नंबर 60, राजस्व निगम मंडल अहिवारा, तहसील धमधा, कुम्हारी वार्ड क्रंमाक 15, तहसील धमधा, गया नगर वार्ड क्रमांक 6, शंकर नगर वार्ड क्रमांक 11, दीपक नगर सड़क क्रमांक-6, कायस्थ पारा वार्ड क्रमांक 6, काली माता मंदिर वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 1, हनुमान मंदिर के पास, सिकोला जवाहर नगर वार्ड क्रमांक 18, आजाद चैक वार्ड क्रमांक 18 शिवपुरी जामुल, लुवकुश नगर वार्ड क्रमांक 13, लेबर कैम्प जामुल, तहसील व जिला दुर्ग, सिकोला वार्ड क्रमांक 16, ढीमर पारा वार्ड क्रमांक 32 ,जैन गली ढीमर पारा वार्ड क्रमांक 32, हरनाबांधा पारा वार्ड क्रमांक 9, मिलन चैक पावर हाउस छावनी, पंजाबी मोहल्ला न्यू खुर्सीपार, संगम चैक न्यू खुर्सीपार, जागीर चैक न्यू खुर्सीपार, बालाजी नगर वार्ड क्रमांक 30, खुर्सीपार रविदास नगर खुर्सीपार, समोदा पटवारी हल्का नंबर 13, तहसील व जिला दुर्ग, भेंड़सर पटवारी हल्का नंबर 10, धीकुड़िया पटवारी हल्का नंबर 37, कोड़िया पटवारी हल्का नंबर 27, राजस्व निगम मंडल, अहिवारा तहसील धमधा, जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्ग निर्देशन एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में आम लोगों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग के कार्यो का सरलीकरण कर राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण की सार्थक शुरूआत की गई है। राजस्व प्रशासन ने पारदर्शिता लाने एवं राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु ई-कोर्ट व्यवस्था प्रारंभ की गई है। साथ ही राजस्व न्यायालयों में संधारित किए जाने वाले दायरा पंजी, वाद पंजी एवं अर्थदण्ड पंजी को ई-कोर्ट व्यवस्था के अंतर्गत ऑनलाईन किया गया है। ई-कोर्ट में विचाराधीन प्रकरणों से संबंधित भूमि की जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध करायी गई हैै। आम जनता को भू अभिलेखों की दुरूस्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन करने एवं आवेदन पर की गई कार्यवाही की वर्तमान स्थिति ऑनलाईन देखने की सुविधा पटवारी द्वारा संधारित नामांतरण पंजी को भी ऑनलाईन नामांतरण पंजी में परिवर्तित किया गया है। भू अभिलेखों तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित करने हेतु एन्ड्राइड एप्प पर उपलब्ध कराया गया है। खसरा एवं बी-1 की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रतिलिपि ऑनलाईन निःशुल्क कही से भी कभी भी प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। राजस्व विभाग द्वारा छोटे भूखण्डों के विक्रय के संबंध में पंजीयन हेतु नक्शे की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। 5 डिसमिल से छोटे भूखण्डों के विक्रय पर से प्रतिबंध हटाया गया है।

नगरीय क्षेत्र में स्थित गैर रियायती दर पर शासकीय पट्टे पर आबंटित भूमि को पट्टेदार द्वारा भू स्वामी हक में परिवर्तन करना चाहे तो उनसे प्रचलित गाईड लाईन दर से 2 प्रतिशत राशि लेकर भू स्वामी अधिकार में परिवर्तित किया जाएगा। रियायती दर पर आबंटित भूमि को प्रचलित गाईड लाईन दर से पूर्ण प्रब्याजि का भुगतान कर देने पर भू स्वामी हक में परिवर्तित किया जाएगा। इसी तरह आम जनता की सुविधा के लिए 7500 वर्गफुट तक की शासकीय भूमि के 30 वर्षीय पट्टे पर आबंटन तथा अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का अधिकार जिला कलेक्टर को दिया गया है। कोई भी व्यक्ति 20 अगस्त 2019 के पूर्व की अतिक्रमित शासकीय भूमि के बंटन व्यवस्थापन के लिए आवेदन कर सकता हैै। बंटन व्यवस्थापन के प्रकरणों के त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के लिए 120 कार्य दिवस की सीमा निर्धारित करते हुए लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत इन सेवाओं को सम्मलित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कृषि भूमि का गैर कृषि भूमि में परिवर्तन की अनुमति देने और गैर कृषि प्रयोजन के लिए प्रब्याजि और भू-भाटक के निर्धारण के लिए सक्षम प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिसूचित किया गया है। व्यपवर्तन के प्रकरणों में आवेदक को खसरा बी-1, नक्शा एवं आवेदन के अतिरिक्त अन्य कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नही होगी। व्यपवर्तन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु 90 कार्य दिवस निर्धारित करते हुए लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं के अंतर्गत सम्मलित किया गया है। राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का का उपार्जन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अंतर्गत आर्थिक अनुदान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्यक क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक खसरा नम्बर में स्थल पर पायी गई स्थितियों के अनुसार शत-प्रतिशत गिरदावरी करने के निर्देश विभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं। राज्य में खरीफ मौसम 2020 हेतु 1 अगस्त 2020 से प्रारंभ कर 20 सितम्बर 2020 तक फसलों की गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने तथा दावा आपत्ति का निराकरण कर खसरा पांचसाला तथा साफ्टवेयर में प्रविष्टी 14 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों केा दिए गए है। साथ ही गिरादावरी के समय किसान द्वारा धारित भूमि का खसरावार फोटोग्राफ मोबाइल पर अनिवार्य रूप से लिया जाना आवश्यक किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा राज्य के 20 हजार 89 ग्रामों के खसरा एवं 19 हजार 743 ग्रामों के नक्शो का कम्प्यूटरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


शासकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों, डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल, विभिन्न जिला चिकित्सालयों तथा मातृ एवं शिशु अस्पतालों में इन विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने छह स्नातक (एम.बी.बी.एस.) डॉक्टरों की भी पदस्थापना की है। इन्हें अलग-अलग जिला अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सरकारी अस्पतालों में सेवा के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले सभी नए डॉक्टरों को बधाई और शुभकामना दी हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के साथ इनके जुड़ने से कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक बड़ी टीम मिलेगी। ये युवा डॉक्टर शहरों के अस्पतालों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों के सरकारी अस्पतालों में काम कर कोविड-19 के साथ ही नॉन-कोविड चिकित्सा सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इनकी नियुक्ति से दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर







********Advertisement********



👉 READ MORE


कोंडागांव और कांकेर की सीमा में सोमवार की शाम बडी संख्या में नक्सलियों के जमावडे की सूचना पुलिस को मिली थी। नक्सली यहां किसी बडी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी बताए गए स्थल की ओर रवाना हुई। इसके बाद वहां घनघोर जंगलों में रात भर रुक-रुक कर पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चलती रही। कुछ घंटों में नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई। इसके बाद जब पुलिस बल ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो वहां एक वर्दीधारी नक्सली का शव और बडी तादात में हथियार बरामद हुए। मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिला अंतर्गत केशकाल थाना क्षेत्र में कोंडागांव व कांकेर जिले की सरहद पर सोमवार को बड़ी मात्रा में नक्सलियों के उपस्थिति की गोपनीय जानकारी मिली। गुप्त सूचना के आधार पर कोंडागांव व कांकेर जिले से डीआरजी एसटीएफ का संयुक्त दल सोमवार को होनहेड के घने जंगलों पर सर्चिंग के लिए निकला था, प्राप्त जानकारी के अनुसार जवानों का दल ऑपरेशन सेे वापसी के समय सोमवार शाम को होनहेड से उत्तर में घने जंगलों के अंदर बडी संख्या में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग दल पर अचानक फायरिंग शुरू की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जवानों की जवाबी कार्यवाही में अपने को कमजोर पडता देख नक्सली घने जंगलो के अंदर भाग खडे हुए। मुठभेड़ के बाद के बाद तलाशी के दौरान जवानोंं को एक वर्दीधारी नक्सली का शव,तथा 315, 303 के दो राइफल व बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री जिसमें टेंट के सामान, राशन ,केबल आदी बरामद होने की जानकारी मिल रही। मारे गये नक्सली के शव को आज सुबह पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर के पास वाहन में ले जाने का जानकारी मिल रही। ऑपरेशन में निकले जवानों का दल वापस लौट रहा है।

पार्टी लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी, एक डेड बॉडी मिली है, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है ,303 315 के दो राइफल व बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है। - पी सुंदरराज, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज

********Advertisement********



👉 READ MORE


बलौदाबाजार पुलिस द्वारा बैंकों के एटीएम गैस कटर से काटकर चोरी को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए मोवाती गिरोह के सदस्यों ने सिमगा के एक बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उड़ाए गए रुपए में से 3.5 लाख रुपए के अलावा अंगुल शहर में एटीएम को काटकर 18.5 लाख रुपए बरामद किया गया है।

यह गिरोह फिल्मी तरीके से वारदात को अंजाम देता था। जिसमें एक कंटेनर में कार रखकर वे घटनास्थल के आसपास पहुंचते थे। पश्चात कंटेनर से कार को निकालकर वारदात को अंजाम देने के बाद पुनः कंटेनर में कार को शिफ्ट कर फरार हो जाते थे। आरोपियों द्वारा यूट्यूब देखकर चोरी के इस तरीके को अपनाया था। परंतु सीसीटीवी फुटेज में कंटेनर के आस पास कार को देखकर पुलिस आरोपियों की पतासाजी करने में कामयाब हो सकी। वहीं इस महत्वपूर्ण मामले का खुलासा करने स्वयं आईजी रायपुर क्षेत्र डॉ आनंद छाबड़ा बलौदाबाजार पहुंचे थे।

चोरी की पूरी वारदात का खुलासा करते हुए आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस अधीक्षक आरके ऐलेसेला ने बताया कि 20 जुलाई की रात्रि अज्ञात आरोपियों द्वारा एसबीआई बैंक परिसर सिमगा में स्थित एटीएम मशीन के कैश काउंटर को गैस कटर से काटकर करीब 5.2 लाख रुपए चोरी कर लिया। प्रकरण की सूचना मिलते ही डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने जिला बलौदा बाजार, रायपुर, बेमेतरा पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु निर्देशित किया था जिस पर टीम द्वारा सर्वप्रथम एटीएम एवं बैंक के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेकिंग और दूसरी टीम द्वारा पूर्व में पकड़े गए एटीएम चोर गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग और घटना के समय में एक कार्गो वाहन की संलिप्तता का पता चला जो तिल्दा शहर, सिमगा, बेमेतरा एवं अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया। छत्तीसगढ़-ओडिशा राज्य सीमा पर एवं आसपास पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को ओडिशा राज्य में से लौटते समय पकड़ लिया गया। कंटेनर में 3 संदेही सवार थे तथा उसके साथ चल रही एक अन्य ट्रक क्र आरजे 14 जीके 0415 में सवार लोग संदिग्ध कंटेनर के चालक से इशारों में बात कर रहे थे। उक्त ट्रक को पुलिस के द्वारा कने का आदेश देने पर ट्रक चालक अपने वाहन को तेजी से भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर रोका गया। ट्रक में सवार संदिग्ध 2 व्यक्ति कूदकर खेतों की ओर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा। सभी आरोपी हरियाणा मेवात के रहने वाले हैं।

20 जुलाई को रात्रि में सिमगा स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर नकदी रकम 5.20000 रुपए की चोरी की। चोरी की रकम को आपस में बांट लिया। घटना में कम रकम मिलने पर पुनः एटीएम मशीन में डकैती करने की तैयारी के साथ सभी 7 आरोपी 2 अलग-अलग ट्रक में ओडिशा गए, जहां 2 एटीएम मशीन काटकर नकद रकम चोरी कर इको कार को शहर से कुछ दूर छोड़कर कंटेनर एवं ट्रक में बैठकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ में भी बड़ी एटीएम डकैती की योजना के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विशेष टीम के द्वारा उन्हें बसना के पास पकड़ लिया।

आरोपियों के पास से सिमगा चोरी केस के नकद रकम 3.50.000 रुपए, ओडिशा के अंगुल शहर के एटीएम से चुराए गए 18.5 लाख समेत कुल 22 लाख रुपए, एक देशी कट्टा, पांच नगर मोबाइल, एटीएम काटने में प्रयुक्त एक नग डेटोनेटर और फ्यूज वायर, एक नगर जिलेटिन रॉड, गैस कटर टॉर्च, दो नग ऑक्सीजन सिलेंडर, एक नगर म एलपीजी सिलेंडर सहित अन्य मी सामान बरामद किया गया है।

********Advertisement********