अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ सितम्बर २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में नक्सलियों की एक और कायराना हरकत सामने आई है, नक्सली कब किस घटना को अंजाम दे दे, इसकी किसी को भी कानों-कान खबर नहीं होती है.यही वजह है कि घटनाओं को रोकने में सुरक्षा बल के जवान भी मुस्दैत नहीं रह पाते,दरअसल नक्सलियों ने आज भैरमगढ़ वनक्षेत्र के रेंजर का अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या से उसकी कर दी है,यह घटना बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक रेंजर का नाम रथराम पटेल है, जो वन क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए गये हुए थे। रेंजर रथराम के साथ दो फारेस्ट गार्ड भी कोंडरोजी गांव गये थे, इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंच गये और फारेस्ट गार्ड को वहां से भगा दिया, जबकि रेंजर को वहीं रोक लिया और कुछ देर में ही उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई है।यह वारदात भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर से जुड़ी है। जांगला थाना इलाके के कोंड्राजी गांव के पाश रेंजर का शव बरामद किया गया हैघटना स्थल पर मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने की वजह से ज्यादा जानकारी अब तक नहीं आ पाई है। कुछ दिन पहले यहां एक एएसआई की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। ग्रामीणों का अपहरण करके आम लोगों को भी नक्सलियों ने मार दिया था।

रेंजर रथराम मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत गांव कुम्हारी के रहने वाले थे और कुछ महीने पूर्व ही बचेली से उनका तबादला भैरमगढ़ वनभैसा अभ्यारण्य में रेंजर के तौर पर उन्हें पदस्थ किया गया था।ये पहला मौका है जब किसी रेंजर स्तर के फारेस्ट अफसर की हत्या कथित तौर पर नक्सलियों ने की है। हालांकि पहले भी फारेस्ट अफसरों की हत्या की गयी है, लेकिन वो निचले स्तर के कर्मचारी थेरेंजर की हत्या की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर पहुंचे, जहां से रेंजर रथराम पटेल के शव को वापस लाया गयाइस मामले में डीएफओ एन.के. शर्मा ने बताया कि रथराम पटेल फील्ड की ड्यूटी पर थे… उसी दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.. फिलहाल सभी मौके पर है और उनके शव को जिला मुख्यालय लाया जा जा रहा है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब एक करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपए कीमत का 9 क्विंटल 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बिहार के दो तस्कर गांजा को गाड़ी में खाली कैरेटों के नीचे छिपाकर ला रहे थे.पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर गांजा और शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखी जा रही है. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है. थाना कोमखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहों पर बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश कर रही थी. इसी दौरान ओड़िशा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक WB 41 H 0832 को टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया. वाहन में सवार दो व्यक्तियों ने अपने को बिहार का बताया.

पुलिस ने वाहन की तलाश में खाली कैरेटों को हटाकर देखने पर उसके नीचे 34 बोरियो में भरा हुआ 183 पैकेट खाखी रंग के झिल्ली में लिपटा गांजा मिला. आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अवैध गांजा को ओड़िशा से बिहार ले जाना बताया. आरोपियों के कब्जे से1,82,60,000 रुपए कीमत का कुल 9 क्विंटल 13 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 22 रुपए कीमत का 12 चक्का ट्रक जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोमखान धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

मामले में चकिया थाना, जिला आरा भोजपुर, बिहार निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद कलुट मनसुली पिता मो. सुल्तान मनसुली और 19 वर्षीय महेश कुमार पासवान पिता कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू व एसडीओपी लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक प्रदीप मिंज, सउनि कौशल साहू, प्रआर नरेन्द्र साहू, आर. डेविड चंद्राकर, संतोष सावंरा, मनोज कोसरिया, विकास साहू, रामकुमार वर्ष द्वारा की गई.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



.

********Advertisement********



👉 READ MORE


रायपुर से प्रकाशित एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 10-09-2020 को इस आशय से खबर प्रकाशित हुई कि भिलाई की 54 वर्षीय महिला को साँस लेने में तकलीफ़ होने पर उनके परिजन भिलाई, दुर्ग और रायपुर के विभिन्न अस्पतालों के चक्कर काटते रहे, परंतु अस्पताल प्रशासन ने बेड ख़ाली नही होने का हवाला देकर पीड़ित को लौटा दिया। पीड़िता का कोरोना टेस्ट भी भिलाई के अस्पताल में किया गया था, परंतु अस्पताल प्रशासन की लापरवाही में उसकी मृत्यु हो गई। चूँकि घटना लोक स्वास्थ्य से सम्बंधित है तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अस्पतालों में बेड के अभाव का यह समाचार चिंताजनक है, कोरोना के संबंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से भी इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है, कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा उचित स्वास्थ्य सुविधा हेतु, इन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

विषय की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्रपाल सिंघल एवं सदस्य श्री गिरधारी नायक के निर्देशानुसार प्रकाशित खबर के आधार पर स्वतः स्फूर्त संज्ञान लेकर संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्रतिवेदन आहूत किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। फर्स्ट सीट अलॉटमेंट 23 सितंबर को होगा। डीईटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार एडमिशन के लिए छात्र को डीटीई की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कॉलेजों में 12वीं के प्रमुख तीन विषयों फिजिक्स., मैथ्स और कैमिस्ट्री में मिले कुल अंकों की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

सीट अलॉटमेंट से पहले छात्रों के डॉक्यूमेंट की जांच नहीं की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी को ही आधार बनाकर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं रविवार और शासकीय अवकाश के दिन भी प्रवेश के लिए कॉलेज खुली रहेगी। काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी के लिए डीटीई के कंट्रोल रूम या मेल कर जानकारी ले सकते हैं।




* इंजीनियरिंग कॉलेजों की पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प फार्म गुरुवार सुबह 11 बजे से 19 सितंबर शाम 5 बजे
* कॉलेज में एडमिशन के लिए फास्ट सीट अलॉटमेंट 23 सितंबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा।
* एडिटर सीटों में प्रवेश 23 सितंबर दोपहर 2.30 बजे से 29 सितंबर शाम 5 बजे तक ले सकेंगे। एक अक्टूबर सुबह 11 बजे रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड की जाएगी।
* एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 8 अक्टूबर तक द्वितीय चण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प फॉर्म भरना होगा।
* सीटों में प्रवेश 13 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे से 20 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ले सकेंगे। इसके बाद बचने वाली खाली सीटों की जानकारी 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन ने जिले के निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दर का निर्धारण किया है। निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज में होने वाला व्यय मरीज को स्वयं वहन करना होगा। निजी अस्पतालों में उपलब्ध सुपरस्पेश्यालिटी सुविधाओं के आधार पर इन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है। बिलासपुर जिले के अस्पतालों को ए श्रेणी में रखा गया है।

आदेश के अनुसार जिले में एन.ए.बी.एच. (National Accreditation Board of Hospitals) मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में मॉडरेट स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें सर्पोर्टिव केयर आइसोलेशन बेड के साथ आक्सीजन एवं पीपीई किट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गंभीर स्थिति वाले मरीजों के उपचार के लिए रोजाना 12 हजार रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें वेंटिलेटर केयर के बिना आईसीयू और पीपीई किट शामिल है। अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 17 हजार रूपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है। इसमें वेंटिलेटर केयर के साथ आईसीयू (इनवेसिवध्नॉन-इनवेसिव) एवं पीपीई किट शामिल है। वहीं एन.ए.बी.एच. से गैर मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों के लिए मॉडरेट, गंभीर और अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रूपए, दस हजार रूपए एवं 14 हजार रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।

कोविड-19 का इलाज करने वाले अस्पतालों को डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ के क्वारेंटाइन के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी अनिवार्य होगा। इन नियमों एवं दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। राज्य शासन द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए यह आदेश एपेडेमिक डिसीज एक्ट-1897, छत्तीसगढ़ पब्लिक एक्ट-1949 तथा छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन-2020 के तहत जारी किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन इन नियमों के अंतर्गत दंडनीय होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी कर रहे निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और डॉक्टरों को मरीज से संबंधित जानकारी और उनके होम आइसोलेशन की समाप्ति की सूचना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के संचालकों तथा डॉक्टरों को परिपत्र जारी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के मरीजों को निर्धारित मापदंडो के अनुरूप होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान की गई है। कोरोना संक्रमितो द्वारा शासकीय सुविधाओं के अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम्स एवं निजी डॉक्टरों से समन्वय कर निर्धारित दिशा-निर्देशो के अनुरूप होम आइसोलेशन में उपचार प्राप्त किया जा रहा है। इस सबंध में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुछ निजी अस्पतालों एवं डॉक्टरों द्वारा मरीजों के दैनिक रिकार्ड जैसे तापमान, ऑक्सीजन लेवल, मरीज के लक्षणों तथा होम आइसोलेशन की अवधि की समाप्ति की जानकारी संकलित कर साझा नहीं की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में मरीजों की निगरानी कर रहे निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम्स और डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि उनके माध्यम से यह सुविधा प्राप्त कर रहे सभी व्यक्तियों की सूची तथा होम आइसोलेशन अवधि की समाप्ति की सूचना अनिवार्य रूप से संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आई.डी.एस.पी. शाखा से साझा करें। साथ ही होम आइसोलेशन में उपचाररत् व्यक्ति के प्रतिदिन की जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र के अनुसार संकलित कर साझा करें। परिपत्र में शासन द्वारा होम आइसोलेशन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरुप पात्र कोविड-19 संक्रमितों को ही इसकी सुविधा प्रदान करने कहा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



.

********Advertisement********



👉 READ MORE


ऑक्सीजन कंपनी के संचालक अब महामारी को भी कमाई का अवसर बनाने में लग गए हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली अतुल ऑक्सीजन कंपनी निर्धारित कीमत से ज्यादा दर पर सिलेंडर की बिक्री कर रही है. इसकी शिकायत खाद्य और औषधि विभाग की टीम से की गई थी. शिकायत के बाद जांच टीम कंपनी पहुंची. जहां कंपनी के संचालक और कर्मचारियों ने जांच टीम के साथ हाथापाई की. फिलहाल जांच टीम ने जामुल थाने में FIR दर्ज कराई है.दरअसल, ड्रग इंस्पेक्टर बृजराज सिंह, ईश्वरी नारायण सिंह और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड पहुंचे थे. जहां अधिकारियों को जानकारी मिली कि कंपनी में निर्धारित से ज्यादा कीमत पर सिलेंडर की बिक्री की जा रही है. ऑक्सीजन के एक सिलेंडर की कीमत 137 रुपये निर्धारित है, लेकिन कंपनी संचालक उसे 200 रुपये से लेकर 210 रुपये तक में बेच रहा था. जांच शुरू की गई तो वहां लगी मशीनरी के सामान और एक्सपायरी डेट के सिलेंडर मिले. साथ ही जांच टीम को कुल 17 बिंदुओं पर अनियमितता मिली.

औषधि विभाग की टीम का कहना है कि जांच पूरी होने के ठीक पहले कंपनी का संचालक अतुल अग्रवाल वहां पहुंचा. जहां उसने अधिकारियों को अपनी केबिन में बुलाया. वहां पर जांच रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने के बजाए अधिकारियों से विवाद शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कंपनी संचालक अतुल अग्रवाल, कंपनी के इंचार्ज जुगल सिकदार, असित सामल और अन्य कर्मचारियों ने जांच टीम से मारपीट की.

इतना ही नहीं अतुल अग्रवाल के कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों का मोबाइल भी छीन लिया. अब पीड़ित अधिकारियों ने जामुल थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मेसर्स अतुल ऑक्सीजन कंपनी के संचालक अतुल अग्रवाल, कंपनी के इंचार्ज जुगल सिकदर, असित सामल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


जिला पंचायत के विकास कार्यो की राशि गलती से बसना नगर पंचायत के ग्राम अखराभांठा टुकड़ा की महिला गुरूवारी बाई के बैंक खाते में ट्रान्सफर हो गई थी। महिला द्वारा जानकारी दिए बिना उक्त राशि आहरित कर अपने निजी कामों के लिए खर्ज कर ली गई थी। जानकारी मिलने पर गुरूवारी बाई से राशि की वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली से महिला के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस जारी किया गया। सरकारी राशि गलती से जो महिला के बैंक खाते में 04 लाख 32 हजार रूपए ट्राॅन्सफर हुई थी।

सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि गुरूवारी बाई ने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और ना ही वे पेशी पर आई। इस कारण उनकी जमीन को कुर्क कर टेक्टर को भी जब्त किया गया। इस बीच सतनामी समाज बसना के अध्यक्ष भी पोषराम धृतलहरे ने प्रकरण निपटाने के नाम पर उक्त महिला से दो किश्तों में कुल एक लाख रूपए की राशि धोखाधड़ी व ठगी की गई। प्रकरण समाप्त नहीं हुआ। गुरूवारी ने पोषराम से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। गुरूवारी ने इसकी शिकायत बसना थाने में की और एफ.आर.आई दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसडीएम श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि भोले-भाले ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कुछ लोगों द्वारा राशि ठगने का मामला प्रकाश में आता हैै। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाती है। बसना में पहली बार इस तरह की शिकायत पर उनके ही समाज की महिला ने एफ.आर.आई. दर्ज करवाया है। अब ग्रामीण ऐसे लोगों से सजग और सर्तक हो गए है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


बिना दस्तावेज करोड़ों रुपए के सोना लेकर संदिग्ध लोगों को सिंगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के लिए रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी जा रही है. गुरुवार को सिंघाड़ा क्षेत्र के अंतर राज्य चेक पोस्ट रेहटी खोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो 480 ग्राम सोने के ज्वेलरी और 32 लाख 84 हजार 500 रुपए नगद बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध कार तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी. सिंगोड़ा पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी जांच की तो, वाहन के सीट के पीछे एक चेंबर बना हुआ था. पुलिस टीम को शक हुआ. चेंबर को खुलवा कर चेक किया गया, तो अलग-अलग प्लास्टिक के बॉक्स में सोने की ज्वैलरी और कैश रखा था, जिसे जब्त कर लिया गया.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



वाहन चालक देवेंद्र साहू, शरद शर्मा और भरत राजपूत से नगदी रकम और सोने की ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ की गई. इस पर भरत राजपूत ने सदर बाजार रायपुर के ज्वेलर्स दुकान काम करने की बात कही गई. उसने बताया कि चालक देवेंद्र कुमार साहू के साथ ज्वेलर्स के मालिक के कहने पर दुकान से 5 किलो 500 ग्राम की ज्वेलरी लेकर बिक्री करने ओडिशा जाने और ओडिशा से विभिन्न ज्वेलरी शॉप में सोने की बिक्री कर रकम वसूली कर वापस रायपुर लेकर जाने की बात बताई है. पुलिस की टीम ने भरत राजपूत से रकम वसूली के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया. कैश रकम वसूली के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर रकम, ज्वेलरी और कार के साथ सभी संदिग्धों को पुलिस हिरासत में ले लिया है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना के दौर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए प्रदेश के बलरामपुर जिले के विकासखण्ड राजपुर के गांव सिधमा में गांव के ही तीन युवाओं ने मोहल्ला क्लास शुरू कर बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई है। यह युवा निःस्वार्थ भाव से 150 से अधिक बच्चों को शिक्षित कर रहें हैं। इसमें एलकेजी से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चे शामिल हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल के विषम दौर में बच्चों को सतत् शिक्षा से जोड़ने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत घर में ही ऑनलाईन पढ़ाई की शुरूआत की गई। दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा न होने और पालकों के पास एन्ड्राईड मोबाईल उपलब्ध नहीं होने के कारण यह माध्यम कारगर नहीं हो पा रहा है। इन क्षेत्रों को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पढ़ई तुंहर पारा के तहत मोहल्ला क्लास शुरू की गई, जो सार्थक साबित हो रही है। ग्राम सिधमा संकुल के सभी बच्चों को पढ़ाई तुंहर पारा के तहत ऑनलाईन और प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक कक्षा के बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। ऑनलाईन क्लास को और सुविधाजनक बनाने के लिए बुल्टू के बोल जैसे एप्लीकेशन भी शिक्षकों द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है। संकुल के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में पढ़ई तुंहर पारा के तहत मोहल्ला क्लास शुरू की गई है। इस संबंध में पूर्व माध्यमिक शाला सिधमा के शिक्षक श्री ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि पढ़ई तुंहर के अंतर्गत मोहल्ले के बच्चों को मोहल्ले में, मोहल्ले के समुदाय द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। मोहल्ला क्लास के अंतर्गत सात अवधारणाएं - सामुदायिक सहभागिता, बहुकक्षा बहुस्तरीय शिक्षण एवं पीयर लर्निंग, गतिविधि आधारित शिक्षण, वर्कशीट और आंकलन के उपकरण, स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा विद्यालयीन पाठ्यक्रम का निर्माण और समुदाय के साथ अंतःक्रिया शामिल हैं।

मोहल्ला क्लास में कोरोना संक्रमण से बचने मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है। हाथों की स्वच्छता के लिए हैण्डवास और सेनेटाइजर शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराया गया है। सिधमा ग्राम में मोहल्ला क्लास के संचालन में अपना योगदान देने वाले शिक्षादूत श्री धनंजय इंजीनियरिंग के छात्र हैं। कॉलेज बंद होने के कारण अपने घर में मोहल्ले के 35 बच्चों को अंग्रेजी और गणित पढ़ाते हैं। शिक्षादूत श्री घनश्याम पैकरा, श्री प्रकाश, श्री जयप्रकाश रोपन ने बताया कि सिधमा ग्राम के लगभग 150 से अधिक बच्चे मोहल्ला क्लास से लाभान्वित हो रहे हैं।

मोेहल्ला कक्षा संचालन के लिए शिक्षकों द्वारा गांवों में जिने के घरों में अतिरिक्त बरामदा है उनसें सहयोग लिया जा रहा है। जहां बरामदा उपलब्ध नहीं है, वहां खुले में भी कक्षा लगाई जा रही है। गांव के शिक्षित और विद्वान युवा आगे आकर शिक्षा दान की इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है। शिक्षक भी मोहल्ला विद्यालय के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री जैसे- श्यामपट, चॉक, पाठ्य पुस्तक, स्केच पेन इत्यादि उपलब्ध करा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उससे अनाचार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने गांव की एक नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर उससे अनाचार किया। यही नहीं उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल कर नाबालिग को बदनाम करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित करने लगा। बताया गया है कि युवती का अब ब्याह के लिए रिश्ता तय हो गया है, लेकिन लगातार वह युवती को परेशान कर रहा

अंततः मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 506, 509- ख और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********