अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ सितम्बर २०२०
छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में नक्सलियों की एक और कायराना हरकत सामने आई है, नक्सली कब किस घटना को अंजाम दे दे, इसकी किसी को भी कानों-कान खबर नहीं होती है.यही वजह है कि घटनाओं को रोकने में सुरक्षा बल के जवान भी मुस्दैत नहीं रह पाते,दरअसल नक्सलियों ने आज भैरमगढ़ वनक्षेत्र के रेंजर का अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या से उसकी कर दी है,यह घटना बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक रेंजर का नाम रथराम पटेल है, जो वन क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए गये हुए थे। रेंजर रथराम के साथ दो फारेस्ट गार्ड भी कोंडरोजी गांव गये थे, इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंच गये और फारेस्ट गार्ड को वहां से भगा दिया, जबकि रेंजर को वहीं रोक लिया और कुछ देर में ही उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई है।यह वारदात भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर से जुड़ी है। जांगला थाना इलाके के कोंड्राजी गांव के पाश रेंजर का शव बरामद किया गया हैघटना स्थल पर मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने की वजह से ज्यादा जानकारी अब तक नहीं आ पाई है। कुछ दिन पहले यहां एक एएसआई की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। ग्रामीणों का अपहरण करके आम लोगों को भी नक्सलियों ने मार दिया था।
रेंजर रथराम मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत गांव कुम्हारी के रहने वाले थे और कुछ महीने पूर्व ही बचेली से उनका तबादला भैरमगढ़ वनभैसा अभ्यारण्य में रेंजर के तौर पर उन्हें पदस्थ किया गया था।ये पहला मौका है जब किसी रेंजर स्तर के फारेस्ट अफसर की हत्या कथित तौर पर नक्सलियों ने की है। हालांकि पहले भी फारेस्ट अफसरों की हत्या की गयी है, लेकिन वो निचले स्तर के कर्मचारी थेरेंजर की हत्या की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर पहुंचे, जहां से रेंजर रथराम पटेल के शव को वापस लाया गयाइस मामले में डीएफओ एन.के. शर्मा ने बताया कि रथराम पटेल फील्ड की ड्यूटी पर थे… उसी दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.. फिलहाल सभी मौके पर है और उनके शव को जिला मुख्यालय लाया जा जा रहा है
महासमुंद पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब एक करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपए कीमत का 9 क्विंटल 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बिहार के दो तस्कर गांजा को गाड़ी में खाली कैरेटों के नीचे छिपाकर ला रहे थे.पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर गांजा और शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखी जा रही है. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है. थाना कोमखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहों पर बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश कर रही थी. इसी दौरान ओड़िशा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक WB 41 H 0832 को टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया. वाहन में सवार दो व्यक्तियों ने अपने को बिहार का बताया.
पुलिस ने वाहन की तलाश में खाली कैरेटों को हटाकर देखने पर उसके नीचे 34 बोरियो में भरा हुआ 183 पैकेट खाखी रंग के झिल्ली में लिपटा गांजा मिला. आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अवैध गांजा को ओड़िशा से बिहार ले जाना बताया. आरोपियों के कब्जे से1,82,60,000 रुपए कीमत का कुल 9 क्विंटल 13 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 22 रुपए कीमत का 12 चक्का ट्रक जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोमखान धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
मामले में चकिया थाना, जिला आरा भोजपुर, बिहार निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद कलुट मनसुली पिता मो. सुल्तान मनसुली और 19 वर्षीय महेश कुमार पासवान पिता कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू व एसडीओपी लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक प्रदीप मिंज, सउनि कौशल साहू, प्रआर नरेन्द्र साहू, आर. डेविड चंद्राकर, संतोष सावंरा, मनोज कोसरिया, विकास साहू, रामकुमार वर्ष द्वारा की गई.
रायपुर से प्रकाशित एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 10-09-2020 को इस आशय से खबर प्रकाशित हुई कि भिलाई की 54 वर्षीय महिला को साँस लेने में तकलीफ़ होने पर उनके परिजन भिलाई, दुर्ग और रायपुर के विभिन्न अस्पतालों के चक्कर काटते रहे, परंतु अस्पताल प्रशासन ने बेड ख़ाली नही होने का हवाला देकर पीड़ित को लौटा दिया। पीड़िता का कोरोना टेस्ट भी भिलाई के अस्पताल में किया गया था, परंतु अस्पताल प्रशासन की लापरवाही में उसकी मृत्यु हो गई। चूँकि घटना लोक स्वास्थ्य से सम्बंधित है तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अस्पतालों में बेड के अभाव का यह समाचार चिंताजनक है, कोरोना के संबंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से भी इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है, कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा उचित स्वास्थ्य सुविधा हेतु, इन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
विषय की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्रपाल सिंघल एवं सदस्य श्री गिरधारी नायक के निर्देशानुसार प्रकाशित खबर के आधार पर स्वतः स्फूर्त संज्ञान लेकर संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्रतिवेदन आहूत किया गया है।
इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। फर्स्ट सीट अलॉटमेंट 23 सितंबर को होगा। डीईटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार एडमिशन के लिए छात्र को डीटीई की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कॉलेजों में 12वीं के प्रमुख तीन विषयों फिजिक्स., मैथ्स और कैमिस्ट्री में मिले कुल अंकों की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
सीट अलॉटमेंट से पहले छात्रों के डॉक्यूमेंट की जांच नहीं की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी को ही आधार बनाकर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं रविवार और शासकीय अवकाश के दिन भी प्रवेश के लिए कॉलेज खुली रहेगी। काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी के लिए डीटीई के कंट्रोल रूम या मेल कर जानकारी ले सकते हैं।
* इंजीनियरिंग कॉलेजों की पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प फार्म गुरुवार सुबह 11 बजे से 19 सितंबर शाम 5 बजे
* कॉलेज में एडमिशन के लिए फास्ट सीट अलॉटमेंट 23 सितंबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा।
* एडिटर सीटों में प्रवेश 23 सितंबर दोपहर 2.30 बजे से 29 सितंबर शाम 5 बजे तक ले सकेंगे। एक अक्टूबर सुबह 11 बजे रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड की जाएगी।
* एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 8 अक्टूबर तक द्वितीय चण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प फॉर्म भरना होगा।
* सीटों में प्रवेश 13 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे से 20 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ले सकेंगे। इसके बाद बचने वाली खाली सीटों की जानकारी 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी।
राज्य शासन ने जिले के निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दर का निर्धारण किया है। निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज में होने वाला व्यय मरीज को स्वयं वहन करना होगा। निजी अस्पतालों में उपलब्ध सुपरस्पेश्यालिटी सुविधाओं के आधार पर इन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है। बिलासपुर जिले के अस्पतालों को ए श्रेणी में रखा गया है।
आदेश के अनुसार जिले में एन.ए.बी.एच. (National Accreditation Board of Hospitals) मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में मॉडरेट स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें सर्पोर्टिव केयर आइसोलेशन बेड के साथ आक्सीजन एवं पीपीई किट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गंभीर स्थिति वाले मरीजों के उपचार के लिए रोजाना 12 हजार रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें वेंटिलेटर केयर के बिना आईसीयू और पीपीई किट शामिल है। अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 17 हजार रूपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है। इसमें वेंटिलेटर केयर के साथ आईसीयू (इनवेसिवध्नॉन-इनवेसिव) एवं पीपीई किट शामिल है। वहीं एन.ए.बी.एच. से गैर मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों के लिए मॉडरेट, गंभीर और अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रूपए, दस हजार रूपए एवं 14 हजार रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
कोविड-19 का इलाज करने वाले अस्पतालों को डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ के क्वारेंटाइन के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी अनिवार्य होगा। इन नियमों एवं दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। राज्य शासन द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए यह आदेश एपेडेमिक डिसीज एक्ट-1897, छत्तीसगढ़ पब्लिक एक्ट-1949 तथा छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन-2020 के तहत जारी किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन इन नियमों के अंतर्गत दंडनीय होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी कर रहे निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और डॉक्टरों को मरीज से संबंधित जानकारी और उनके होम आइसोलेशन की समाप्ति की सूचना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के संचालकों तथा डॉक्टरों को परिपत्र जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के मरीजों को निर्धारित मापदंडो के अनुरूप होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान की गई है। कोरोना संक्रमितो द्वारा शासकीय सुविधाओं के अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम्स एवं निजी डॉक्टरों से समन्वय कर निर्धारित दिशा-निर्देशो के अनुरूप होम आइसोलेशन में उपचार प्राप्त किया जा रहा है। इस सबंध में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुछ निजी अस्पतालों एवं डॉक्टरों द्वारा मरीजों के दैनिक रिकार्ड जैसे तापमान, ऑक्सीजन लेवल, मरीज के लक्षणों तथा होम आइसोलेशन की अवधि की समाप्ति की जानकारी संकलित कर साझा नहीं की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में मरीजों की निगरानी कर रहे निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम्स और डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि उनके माध्यम से यह सुविधा प्राप्त कर रहे सभी व्यक्तियों की सूची तथा होम आइसोलेशन अवधि की समाप्ति की सूचना अनिवार्य रूप से संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आई.डी.एस.पी. शाखा से साझा करें। साथ ही होम आइसोलेशन में उपचाररत् व्यक्ति के प्रतिदिन की जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र के अनुसार संकलित कर साझा करें। परिपत्र में शासन द्वारा होम आइसोलेशन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरुप पात्र कोविड-19 संक्रमितों को ही इसकी सुविधा प्रदान करने कहा गया है।
भिलाई में अतुल ऑक्सीजन कंपनी के खिलाफ औषधि विभाग की टीम कार्रवाई करने गई थी, लेकिन कंपनी के संचालक और कर्मचारियों ने जांच टीम के साथ हाथापाई की. जांच टीम ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है
ऑक्सीजन कंपनी के संचालक अब महामारी को भी कमाई का अवसर बनाने में लग गए हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली अतुल ऑक्सीजन कंपनी निर्धारित कीमत से ज्यादा दर पर सिलेंडर की बिक्री कर रही है. इसकी शिकायत खाद्य और औषधि विभाग की टीम से की गई थी. शिकायत के बाद जांच टीम कंपनी पहुंची. जहां कंपनी के संचालक और कर्मचारियों ने जांच टीम के साथ हाथापाई की. फिलहाल जांच टीम ने जामुल थाने में FIR दर्ज कराई है.दरअसल, ड्रग इंस्पेक्टर बृजराज सिंह, ईश्वरी नारायण सिंह और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड पहुंचे थे. जहां अधिकारियों को जानकारी मिली कि कंपनी में निर्धारित से ज्यादा कीमत पर सिलेंडर की बिक्री की जा रही है. ऑक्सीजन के एक सिलेंडर की कीमत 137 रुपये निर्धारित है, लेकिन कंपनी संचालक उसे 200 रुपये से लेकर 210 रुपये तक में बेच रहा था. जांच शुरू की गई तो वहां लगी मशीनरी के सामान और एक्सपायरी डेट के सिलेंडर मिले. साथ ही जांच टीम को कुल 17 बिंदुओं पर अनियमितता मिली.
औषधि विभाग की टीम का कहना है कि जांच पूरी होने के ठीक पहले कंपनी का संचालक अतुल अग्रवाल वहां पहुंचा. जहां उसने अधिकारियों को अपनी केबिन में बुलाया. वहां पर जांच रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने के बजाए अधिकारियों से विवाद शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कंपनी संचालक अतुल अग्रवाल, कंपनी के इंचार्ज जुगल सिकदार, असित सामल और अन्य कर्मचारियों ने जांच टीम से मारपीट की.
इतना ही नहीं अतुल अग्रवाल के कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों का मोबाइल भी छीन लिया. अब पीड़ित अधिकारियों ने जामुल थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मेसर्स अतुल ऑक्सीजन कंपनी के संचालक अतुल अग्रवाल, कंपनी के इंचार्ज जुगल सिकदर, असित सामल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जिला पंचायत के विकास कार्यो की राशि गलती से बसना नगर पंचायत के ग्राम अखराभांठा टुकड़ा की महिला गुरूवारी बाई के बैंक खाते में ट्रान्सफर हो गई थी। महिला द्वारा जानकारी दिए बिना उक्त राशि आहरित कर अपने निजी कामों के लिए खर्ज कर ली गई थी। जानकारी मिलने पर गुरूवारी बाई से राशि की वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली से महिला के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस जारी किया गया। सरकारी राशि गलती से जो महिला के बैंक खाते में 04 लाख 32 हजार रूपए ट्राॅन्सफर हुई थी।
सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि गुरूवारी बाई ने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और ना ही वे पेशी पर आई। इस कारण उनकी जमीन को कुर्क कर टेक्टर को भी जब्त किया गया। इस बीच सतनामी समाज बसना के अध्यक्ष भी पोषराम धृतलहरे ने प्रकरण निपटाने के नाम पर उक्त महिला से दो किश्तों में कुल एक लाख रूपए की राशि धोखाधड़ी व ठगी की गई। प्रकरण समाप्त नहीं हुआ। गुरूवारी ने पोषराम से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। गुरूवारी ने इसकी शिकायत बसना थाने में की और एफ.आर.आई दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसडीएम श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि भोले-भाले ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कुछ लोगों द्वारा राशि ठगने का मामला प्रकाश में आता हैै। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाती है। बसना में पहली बार इस तरह की शिकायत पर उनके ही समाज की महिला ने एफ.आर.आई. दर्ज करवाया है। अब ग्रामीण ऐसे लोगों से सजग और सर्तक हो गए है।
तीन अंतराज्यीय सोना तस्कर गिरफ्तार,स्विफ्ट डिजायर कार में कर रहें थे तस्करी.सिंघोडा थाना पुलिस की कार्यवाही,करोड़ों के सोने और 32 लाख से अधिक कैश के साथ धरे गए
बिना दस्तावेज करोड़ों रुपए के सोना लेकर संदिग्ध लोगों को सिंगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के लिए रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी जा रही है. गुरुवार को सिंघाड़ा क्षेत्र के अंतर राज्य चेक पोस्ट रेहटी खोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो 480 ग्राम सोने के ज्वेलरी और 32 लाख 84 हजार 500 रुपए नगद बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध कार तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी. सिंगोड़ा पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी जांच की तो, वाहन के सीट के पीछे एक चेंबर बना हुआ था. पुलिस टीम को शक हुआ. चेंबर को खुलवा कर चेक किया गया, तो अलग-अलग प्लास्टिक के बॉक्स में सोने की ज्वैलरी और कैश रखा था, जिसे जब्त कर लिया गया.
वाहन चालक देवेंद्र साहू, शरद शर्मा और भरत राजपूत से नगदी रकम और सोने की ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ की गई. इस पर भरत राजपूत ने सदर बाजार रायपुर के ज्वेलर्स दुकान काम करने की बात कही गई. उसने बताया कि चालक देवेंद्र कुमार साहू के साथ ज्वेलर्स के मालिक के कहने पर दुकान से 5 किलो 500 ग्राम की ज्वेलरी लेकर बिक्री करने ओडिशा जाने और ओडिशा से विभिन्न ज्वेलरी शॉप में सोने की बिक्री कर रकम वसूली कर वापस रायपुर लेकर जाने की बात बताई है. पुलिस की टीम ने भरत राजपूत से रकम वसूली के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया. कैश रकम वसूली के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर रकम, ज्वेलरी और कार के साथ सभी संदिग्धों को पुलिस हिरासत में ले लिया है.
कोरोना के दौर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए प्रदेश के बलरामपुर जिले के विकासखण्ड राजपुर के गांव सिधमा में गांव के ही तीन युवाओं ने मोहल्ला क्लास शुरू कर बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई है। यह युवा निःस्वार्थ भाव से 150 से अधिक बच्चों को शिक्षित कर रहें हैं। इसमें एलकेजी से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चे शामिल हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल के विषम दौर में बच्चों को सतत् शिक्षा से जोड़ने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत घर में ही ऑनलाईन पढ़ाई की शुरूआत की गई। दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा न होने और पालकों के पास एन्ड्राईड मोबाईल उपलब्ध नहीं होने के कारण यह माध्यम कारगर नहीं हो पा रहा है। इन क्षेत्रों को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पढ़ई तुंहर पारा के तहत मोहल्ला क्लास शुरू की गई, जो सार्थक साबित हो रही है। ग्राम सिधमा संकुल के सभी बच्चों को पढ़ाई तुंहर पारा के तहत ऑनलाईन और प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक कक्षा के बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। ऑनलाईन क्लास को और सुविधाजनक बनाने के लिए बुल्टू के बोल जैसे एप्लीकेशन भी शिक्षकों द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है। संकुल के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में पढ़ई तुंहर पारा के तहत मोहल्ला क्लास शुरू की गई है। इस संबंध में पूर्व माध्यमिक शाला सिधमा के शिक्षक श्री ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि पढ़ई तुंहर के अंतर्गत मोहल्ले के बच्चों को मोहल्ले में, मोहल्ले के समुदाय द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। मोहल्ला क्लास के अंतर्गत सात अवधारणाएं - सामुदायिक सहभागिता, बहुकक्षा बहुस्तरीय शिक्षण एवं पीयर लर्निंग, गतिविधि आधारित शिक्षण, वर्कशीट और आंकलन के उपकरण, स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा विद्यालयीन पाठ्यक्रम का निर्माण और समुदाय के साथ अंतःक्रिया शामिल हैं।
मोहल्ला क्लास में कोरोना संक्रमण से बचने मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है। हाथों की स्वच्छता के लिए हैण्डवास और सेनेटाइजर शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराया गया है। सिधमा ग्राम में मोहल्ला क्लास के संचालन में अपना योगदान देने वाले शिक्षादूत श्री धनंजय इंजीनियरिंग के छात्र हैं। कॉलेज बंद होने के कारण अपने घर में मोहल्ले के 35 बच्चों को अंग्रेजी और गणित पढ़ाते हैं। शिक्षादूत श्री घनश्याम पैकरा, श्री प्रकाश, श्री जयप्रकाश रोपन ने बताया कि सिधमा ग्राम के लगभग 150 से अधिक बच्चे मोहल्ला क्लास से लाभान्वित हो रहे हैं।
मोेहल्ला कक्षा संचालन के लिए शिक्षकों द्वारा गांवों में जिने के घरों में अतिरिक्त बरामदा है उनसें सहयोग लिया जा रहा है। जहां बरामदा उपलब्ध नहीं है, वहां खुले में भी कक्षा लगाई जा रही है। गांव के शिक्षित और विद्वान युवा आगे आकर शिक्षा दान की इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है। शिक्षक भी मोहल्ला विद्यालय के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री जैसे- श्यामपट, चॉक, पाठ्य पुस्तक, स्केच पेन इत्यादि उपलब्ध करा रहे हैं।
एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उससे अनाचार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने गांव की एक नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर उससे अनाचार किया। यही नहीं उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल कर नाबालिग को बदनाम करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित करने लगा। बताया गया है कि युवती का अब ब्याह के लिए रिश्ता तय हो गया है, लेकिन लगातार वह युवती को परेशान कर रहा
अंततः मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 506, 509- ख और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ११ सितम्बर २०२०
बेमेतरा : 11/Sep/2020 🌎 जिले में 13 से 20 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश🌍
बेमेतरा जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने फिर से एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जिले में आगामी 13 सितंबर से 20 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा।जिला कलेक्टर के इस निर्देश के बाद 13 सितंबर से 20 सितंबर तक नगरीय क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।बता दें कि बेमेतरा जिले में अब तक 600 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 173 एक्टिव केस हैं वहीं जिले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन यहां 30 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद कलेक्टर ने लाकडाउन का फैसला लिया
रायपुर : 11/Sep/2020 🌎 वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा का निधन…छत्तीसगढ़ में शोक की लहर🌍
पत्रकार सुभाष शर्मा उम्र 50 वर्ष का आज सुबह 4.30 बजे अपने अश्वनी नगर स्थित निवास में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार था वे रायपुर टुडे समाचार पत्र के प्रधान संपादक, चाणक्य विद्यापीठ के संचालक, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के सयोंजक, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय के महासचिव एवं कृष्ण स्वधर्म संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी थे। श्री शर्मा धार्मिक, सरल, सहयोगी व बहुत मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिससे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर व्याप्त है।
छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के अलावा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संस्थाओ ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है। वे अपने पीछे माता पिता चोवा लाल दुबे पत्नी राधिका शर्मा पुत्र वेदांत शर्मा, पुत्री सताक्षी शर्मा को छोड़ गए है। उनका दाह संस्कार महादेव घाट रायपुर में किया गया।
जगदलपुर : 11/Sep/2020 🌎 साइकिल से बाजार पहुंचे कलेक्टर, छोटे व्यापारियों को सुनाई खुशखबरी 🌍
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने आज साईकिल से ही शहर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी भी साइकिल से ही साथ चल रहे थे। रजत बंसल ने महरानी अस्पताल का निरिक्षण करते हुए अस्पताल प्रबंधन से उनकी समस्या सुनी और निराकरण के उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में ही कोरोना मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस की व्यवस्था के आदेश भी दिए। महरानी अस्पताल के रेनोवेशन के कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर उन्होंने तत्काल PWD विभाग को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। महरानी अस्पताल के निरिक्षण के बाद रजत बंसल संजय बाजार पहुंचे जिसे फ़िलहाल बंद किया गया है। दरअसल संजय बाजार क्षेत्र में मिले कोरोना के मरीज के बाद एहतियातन यहाँ लगने वाले सब्जी के बाजार को पुरानी मंडी में स्थानांतरित कर दिया गया था। इस दौरान बस्तर कलेक्टर ने संजय बाजार में किये गए अतिक्रमण को सुधारने का आदेश दिया था।
कोरबा : 11/Sep/2020 🌎 कोरबा के कृष्णा हॉस्पिटल में एक महिला ने दिया 4 बच्चे को जन्म🌍
कोरबा के कृष्णा हॉस्पिटल में एक महिला ने 4 बच्चे को जन्म दिया। जिसमें तीन लड़की और एक लड़का शामिल है। वहीं इसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के अंतर्गत रिस्दी निवासी प्रियंका किरण पति शंकरलाल किरण जो कि प्रसव पीड़ा होने पर कोरबा के कृष्णा हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां महिला ने 4 बच्चे को जन्म दिया। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इससे एक साथ चार बच्चा होने पर उनके परिजनों में खुशी की लहर है।
आरंग-रायपुर : 11/Sep/2020 🌎 दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत ,,बाइक सवार युवक की मौत…दो की हालत गंभीर🌍
आरंग से महज 3 किमी दूर ग्राम ओड़का में दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में ग्राम चरौदा निवासी 33 वर्षीय युवक शरद पैगम्बर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 1 महिला और एक युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक शरद पैगम्बर घर के काम से चरौदा से आरंग के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर कुरूद निवासी नरेंद्र साहू अपनी बीमार मां का झलप में इलाज कराने के बाद वापस कुरूद लौट रहा था। आरंग के ग्राम ओड़का में दोनों मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें चरौदा के युवक शरद पैगम्बर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कुरूद निवासी नरेंद्र साहू और उसकी बीमार मां इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। आरंग पुलिस ने मृतक शरद पैगम्बर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
रायपुर : 11/Sep/2020 🌎 रायपुर में तेज रफ्तार से पेड़ में टकराई कार…2 की मौत…3 लोगों की हालत गंभीर🌍
खरोरा जिला अस्पताल रायपुर रोड में गुरूवार को लगभग 4 बजे एक आल्टो कार पेड़ से जा टकराई। वाहन में सवार सभी 5 व्यक्तियों को सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 2 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक होमेश धीवर (20) वार्ड 16 रावणभाठा तथा कमल साहू (20) पिटियाझर बताए जा रहे हैं। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
मुंगेली : 11/Sep/2020 🌎 समाज सेवी डॉ व्यास नारायण द्विवेदी जी के निधन पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि🌍
करोना महामारी से संक्रमित होने के बाद रविशंकर विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रथम अध्यक्ष रहे समाज सेवी डॉ व्यास नारायण द्विवेदी जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री कार्यालय और प्रशासन रवि घोष संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस परिवार से ही जुड़े रायपुर अमलीडीह के राजू दुबे और बिरगांव के दिनेश पांडे सहित बिलाईगढ़ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ खान का निधन हम सब की अपूरणीय क्षति है।
धरमजयगढ़ : 11/Sep/2020 🌎 जनपद पंचायत धरमजयगढ़ का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव🌍
जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में सबइंजीनियर के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। दूसरा मरीज छाल क्षेत्र से है, कुछ दिन पहले यहीं से एक और सबइंजीनियर का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जनपद पंचायत लैलूंगा में एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरी कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया
रायपुर : 11/Sep/2020 🌎 लोकवाणी में इस बार 'समावेशी विकास, आपकी आस ' विषय पर होगी बात 🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 10वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 13 सितंबर, रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘समावेशी विकास ,आपकी आस ’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।
लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
महासमुन्द : 11/Sep/2020 🌎 कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र 14 से 18 सितम्बर 2020 तक आम जनता के लिए प्रतिबंधित🌍
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण कार्यालय के संचालन के संबंध में जानकारी दी गई है कि कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोविड-19 के कारण 14 सितम्बर से 18 सितम्बर 2020 तक आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उन्होेंने बताया कि इस कार्यालय में समस्त कार्य आॅनलाईन किए जाते है, किसी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय के प्रबंधक श्री कमल नारायण ध्र्रुव से प्राप्त कर सकते है, जिनका मोबाईल नम्बर 83193-70847 है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में जानकारी सहायक प्रबंधक सुश्री प्रचेता किरण छिदेहा से प्राप्त कर सकते है जिनका मोबाईल नम्बर 76972-82685 है।
जशपुर : 11/Sep/2020 🌎 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आमंत्रित🌍
छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् बगीचा विकासखंड के नवीन ग्राम पंचायत चलनी, इचैली, खेडार, झागरपुर, रूपसेरा, भादू, खन्ताडांड, कुरकुरिया, सोनगेरसा एवं राशनकार्ड धारक अधिक होने एवं दूरी के कारण चुन्दापाठ, तेंन्दपाठ, बलादरपाठ, बासेन, महादेव डांड, गोवासी शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आंबटित किया जाना है। साथ ही ग्राम पंचायत लमडांड, खारपानी, ढुढरूडांड राशनकार्ड अधिक होने एवं दूरी के कारण गंझुटोली, भयटोली, बहमा फोसकोटोली, कृष्णानगर शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आबंटन किया जाना है।
इच्छुक लेम्पस ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियों एवं अन्य कोई सहकारी समिति जो शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन संबंधित संस्था के प्रस्ताव की काॅपी, पंजीयन की काॅपी संलग्न कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा कार्यालय में 14 सितम्बर 2020 से आगामी 30 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन दिवस पर सुबह 10 से शांय 5.30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड क्रमांक 13 पंजाबी पारा निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह चावला एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कसेकेरा निवासी श्री अशोक कुमार साहू के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया गया हैं। संबंधित हितग्राही को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
महासमुन्द : 11/Sep/2020 🌎 बांस शिल्प प्रशिक्षण का शुभांरभ🌍
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत स्व-सहायता समूहांे को आर्थिक एवं समाजिक रूप से सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिससे महिला स्व-सहायता समूहांे को ग्राम स्तर पर शासन कि योजनाआंे का लाभ दिला कर रोजगार के अवसर ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध कराया जा सके। विगत दिवस छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड गरियाबंद (ग्रामोउद्योग विभाग) द्वारा बांस शिल्प प्रशिक्षण का शुभांरभ जिले में बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम ढोड़ में किया गया। प्रशिक्षण में महालक्ष्मी आदिवासी महिला स्व-सहायता समूह के 10 सदस्य एवं अन्य 10 सदस्य मिलाकर कुल 20 सदस्यों द्वारा तीन माह का प्रशिक्षण लिया जाएगा। प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर हस्तशिल्प विकास बोर्ड के प्रबंधक श्री एच. बी.अंसारी, जिला पंचायत के प्रोफेशनल श्री मनीष ओझा, जनपद पंचायत बागबाहरा के एडीइओ श्री एम.एस. बरिहा, श्री यशवंत कुमार ध्रुव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दुर्ग : 11/Sep/2020 🌎 आपात स्थिति में इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क🌍
कोविड से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी अथवा शिकायत के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम के नंबर में संपर्क कर सकते हैं। इनके नंबर हैं 0788-2210772, 2210773, 2210774, 2210775, 2210778। मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है। अब तक 847 मरीजों को जिनकी आरटीपीसीआर पद्धति से जांच हुई, जानकारी दी गई। ट्रू नॉट पद्धति से की गई जांच में 553 लोगों को मैसेज के माध्यम से जानकारी दी गई। एंटीजन टेस्ट के रिपोर्ट की जानकारी मौके पर ही दे दी जाती है।
सुकमा : 11/Sep/2020 🌎 आमचो स्कूल घर चो स्कूल बनली🌍
मोहल्ला कक्षाओं के संचालन में शिक्षक अपनी कलात्मकता का परिचय भी दे रहे हैं। सुकमा के गांवों में अब स्कूल की घन्टी की जगह शिक्षकों के मोटरसाइकिल और स्कूटी के हार्न से पारा-मोहल्ला के कक्षाओं के लिये बच्चें दौड़े चले आते हैं। स्कूल बन्द होने के कारण बच्चे स्कूल से दूर हो चुके थे। ऐसे में शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ कर रखने के लिये नायाब तरीका निकाला जिसके तहत शिक्षक गांव के पारा मोहल्ला टोला मे जाकर किसी तय स्थान पर बच्चों को बुलाकर कुछ पठन सामग्री देते है, होम वर्क देते हैं साथ ही बच्चों का एक दो घन्टे कक्षा संचालन करते हैं। अब शिक्षक जैसे ही अपनी मोटर साइकिल से मोहल्ला पहुच कर अपनी गाड़ी का हार्न बजाते हैं, तो बच्चे मोटर सयकल वाले गुरुजी के कक्षा में शामिल होने दौडे चले आते हैं। गांव वाले भी कहने लगे हैं आमचो स्कूल घर चो स्कूल बनली।
कोरबा : 11/Sep/2020 🌎 देश में NTPC पावर प्लांट को घोषित किया गया सर्वश्रेष्ठ संयंत्र🌍
विद्युत उत्पादन क्षेत्र में अपनी उत्कर्षता प्रतिपादन करते हुए एनटीपीसी कोरबा पावर स्टेशन को मिशन एनर्जि फ़ाउंडेशन द्वारा 500 मेगावाट सयन्त्र की श्रेणी में उत्कृष्ठ ताप विद्युत परियोजना का पुरस्कार प्राप्त हुआ। एनटीपीसी कोरबा द्वारा वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान 86.67 प्रतिशत पीएलएफ़ पर 19793 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। इस उपलब्धि के लिए कार्यकारी निदेशक अश्विनी कुमार त्रिपाठी एवं एएम रघु राम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सभी कर्मचारियों को बधाइयाँ देते हुए बहतर कार्य कुशलता को बनाई रखने के लिए आग्रह किया। एनटीपीसी कोरबा सयन्त्र एनटीपीसी की प्रथम पीढ़ि की परियोजनायों मे से एक है। इसकी स्थापित क्षमता 2600 मेगा वाट है। इसमे 200 मेगा वाट की 3 इकाइयाँ एवं 500 मेगा वाट की 4 इकाइयाँ की स्थापना की गई है। प्रथम परियोजना से व्यवशायिक उत्पादन 1 अगस्त 1983 शुरू हुआ था और अभीतक 37 साल से प्रचालन में रहते हुए उत्कर्ष प्रदर्शन के साथ देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा कर रहा है। यह एनटीपीसी की बहतर रखरखाव एवं आधुनिकीकरण कार्य के कारण ही संभव हुआ।
रायपुर : 11/Sep/2020 🌎 पेट्रोल पंप रजिस्ट्रेशन के नाम पर इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी से ऑनलाइन ठगी🌍
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी का खेल लगातार जारी है. इस बार शातिर ठगों ने एक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी से भारत पेट्रोलियम के नाम पर ठगी की है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके बाद बदमाशों ने रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर उससे 29 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली. वहीं इस केस में सिविल लाइन पुलिस ने ठगी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि न्यू शांति नगर के रहने वाले राजीव गोइल इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कारोबारी हैं. जिन्होंने पेट्रोल पंप के लिए भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर आवेदन किया था. इसी बीच 3 सितंबर को उनके पास एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को भारत पेट्रोलियम के मुंबई स्थित दफ्तर का अधिकारी बताया. साथ ही कारोबारी को कहा कि उनके ईमेल पर एक फॉर्मेट भेजा गया है, जिसे भरकर जमा करें, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.बदमाशों ने रजिस्ट्रेशन के लिए कारोबारी को 29 हजार 500 रुपए खाते में जमा करने के लिए कहा. इसके लिए बदमाशों ने एक खाता नंबर उन्हें मैसेज किया. इसके बाद पीड़ित राजीव ने उस खाते में रुपए जमा करा दिए. पैसा जमा करने के बाद कारोबारी को कुछ शक हुआ तो उन्होंने मोबाइल नंबर की जांच की, तब उन्हें फर्जीवाड़ा का पता चला. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत राजधानी के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई.
रायपुर : 11/Sep/2020 🌎 बॉयफ्रेंड की पिटाई से गर्लफ्रेंड हुई लहूलुहान, मामला दबाने 10 लाख रुपए का दिया लालच, FIR दर्ज🌍
राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके में ब्वॉयफ्रेंड द्वारा गर्लफ्रेंड की पिटाई करने का मामला सामने आया है. हमले में गर्लफ्रेंड के चेहरे पर चोटें आईं हैं और वो लहूलुहान हो गई. घटना की बात पुलिस को न बताने की शर्त पर उसे 10 लाख रुपए देने का लालच दिया गया था. उसने इसका जिक्र एफआईआर में किया है.गोलबाजार पुलिस के मुताबिक ये दोनों दोस्त है. कल सुबह 19 वर्षीय गर्लफ्रेंड (बदला हुआ नाम) और पावस शर्मा कार में घूम रहे थे. जिसके बाद इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, फिर थाना आजाद चौक क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास कार से उतर कर बहस करने लगे. बीच सड़क पर कुछ लोगों ने बहस करते देखा और डायल 112 को सूचना दी. दोनों ही पक्षों को आज़ाद चौक थाना में बुलाया गया, जहाँ पीड़ित ने शिकायत करने से इंकार कर दिया था. कल शाम गर्लफ्रेंड ने गोलबाजार थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद थाना गोलबाजार में पावस शर्मा के ख़िलाफ आईपीसी की धारा 294, 324, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है,