अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ नवम्बर २०२०
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मरवाही उपचुनाव में जीत के लिए मरवाही की जनता का किया आभार , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों पर मरवाही की जनता ने लगाई मुहर-मोहन मरकाम
मरवाही विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के.के. ध्रुव के प्रचंड मतों से जीत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मरवाही की जनता का आभार व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों पर मरवाही की जनता ने मुहर लगा दिया है। जनता ने अवसरवादी और छलप्रपंच कर बनाये गये भाजपा, छजका गठबंधन को भी नकार दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता के भावनाओं के अनुरूप गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाया। स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की, बिजली उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत नगर पालिका में परिवर्तित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो से छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसान कर्ज मुक्त हुए, किसानों को धान की कीमत 2500 रू. क्विंटल मिला, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकालना, आदिवासियों से छीनी गई जमीन लौटाना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रू. से बढ़ाकर 4000 रू. प्रति बोरा किया गया, 14580 शिक्षकों की भर्ती, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से जल संवर्धन और हर्बल खेती को बढ़ावा, शिक्षाकर्मियों का संविलियन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना, सहित अनेक जनकल्याणकारी जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के जन-जन को मिल रहा है। मरवाही की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार जो छत्तीसगढ़ को विकास की ओर अग्रसर कर रही उस पर विश्वास जताया है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा और भाजपा के बी टीम पर हमला करते हुए कहा कि मरवाही की जनता नकली आदिवासी के चंगुल से मुक्त हुई है। रमन सिंह, भाजपा और उनके बी टीम ठगबंधन का पर्दाफाश हुआ है। 15 साल मुख्यमंत्री रहते रमन सिंह और भाजपा मरवाही की जनता का विश्वास जीतने में नाकामयाब रहे हैं। इस दौरान हुए 3 विधानसभा के चुनाव में भी मरवाही में भाजपा की करारी हार हुई है। छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ने विधानसभा 2018 के चुनाव में रमन सिंह के चेहरे को नकार दिया था। भाजपा के झूठे वादे और छत्तीसगढ़ विरोधी इरादे को भलीभांति पहचान चुके थे। अब मरवाही की जनता भी भाजपा और रमन सिंह और उनके बी टीम को सिरे से खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति सिद्धांतों पर मरवाही की जनता ने मुहर लगा दिया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1679 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 4202 हो गई है। वहीं अब तक 1 लाख 80 हजार 995 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार 725 हो गई है।
कोरोना से बचाव के लिये सामूहिक रूप से नहीं मनाया जायेगा छठ पर्व,कोरोना संक्रमण के तेजी से फेलने की आशंका पर प्रशासन ने पूर्वांचल सर्व समाज की मांग की नामंजूर, घर में रहकर निभाई जायेगी छठ पर्व की रस्में
कोरोना महामारी के चलते इस बार छठ पर्व सामूहिक रूप से नहीं मनाई जायेगी। घर पर ही रहकर छठ पर्व की सभी रस्में पूरी की जायेगी। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में निर्देश भी जारी कर दिया गया है। केवल व्रतधारी महिला-पुरूष के साथ एक सहयोगी को सूर्य को अर्द्ध देने छठ घाट, नदी, तालाब जाने की अनुमति देने संबंधी मांग को लेकर आज कोरबा पूर्वांचल सर्व समाज विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की। जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से छठ मनाने से भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने की व्यापक संभावना को देखते हुए समिति की मांग को खारिज कर दिया है। इस संबंध में चर्चा करने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरबा पूर्वांचल सर्व समाज विकास समिति के संरक्षक एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह तथा समिति के सदस्य गण शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम श्री सुनील नायक तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि व्रतधारी लम्बे समय से सूर्य में अर्द्ध देने मन्नतें मांगे रहते हैं। सभी के घरों में कृत्रिम तालाब या जल भराव की व्यवस्था नहीं है इसलिये ऐसे व्रतधारी को एक सहयोगी के साथ नदी, तालाब सूर्य को अर्द्ध देने जाने की अनुमति देने की अनुमति दी जाये। समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि यह पूर्वांचल का महान पर्व है, व्रतधारी को आत्म संतुष्टि के लिये घाटों में अर्द्ध देना जरूरी होता है।
********Advertisement********
बैठक में लम्बी चर्चा के उपरांत अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया ने कहा कि जिले में रोजाना 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और सावधानी बरतते हुए अपने घर में ही छठ पर्व मनाने की जरूरत है। अपर कलेक्टर ने कहा कि सामूहिक रूप से छठ पर्व मनाने से छठ घाटों, नदी, तालाबों में बड़ी संख्या में भीड़ रहने की संभावना होगी। जिससे सामुदायिक रूप से कोरोना संक्रमण फैलना भी संभावित है। कोविड महामारी के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए कि इस तरह से अनुमति देना कोविड काल में उचित नहीं होगा। श्रीमती महोबिया ने बैठक में कहा कि कोरोना से बचाव के लिये प्रशासन शुरू से ही प्रयास कर रहा है। त्यौहार घर-परिवार, समुदाय-समाज में खुशियां लाने के लिये है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से इन पर भी चमक फिकी पड़ सकती है। प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सामुदायिक रूप से संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिये ही घरो पर छठ पर्व मनाने की अपील कर रहा है। साथ ही ऐसे निर्देश भी जारी किये जा चुके हैं।
महिला विरूद्ध अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने वाले विवेचकों को डीजीपी ने किया पुरुस्कृत,दोष सिद्ध होने के बाद सजा होने पर विवेचक को ‘सुपर इन्वेस्टिगेटर’ के प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा सम्मानित
रायपुर 10 नवंबर। डीजीपी श्री डी एम अवस्थी ने आज महिला विरूद्ध अपराधों के संबंध में त्वरित विवेचना कर चालान प्रस्तुत करने वाले विवेचकों के कार्य की सराहना की। श्री अवस्थी ने विभिन्न जिलों के 14 विवेचकों को एक-एक हजार नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
श्री अवस्थी ने कहा कि अन्य विवेचको को भी शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की कोशिश करना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किये गये विवेचकों द्वारा आरोपियों को न्यायालय से दोष साबित होने के बाद संबंधित विवेचक को ‘सुपर इन्वेस्टिगेटर’ के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
********Advertisement********
त्वरित विवेचना कार्यवाही कर चालान प्रस्तुत करने वाले विवेचकों में श्री शनिप रात्रे निरीक्षक बिलासपुर , श्री जे.एस. ठाकुर उप निरीक्षक बिलासपुर, श्री उनेश देशमुख उप निरीक्षक दुर्ग, श्रीमती बेबी नंदा स.उ.नि. दुर्ग, ज्योति सिंह स.उ.नि. दुर्ग, श्री अमित शुक्ला निरीक्षक रायगढ़, श्री मनीष नागर निरीक्षक रायगढ़,श्री अशोक पाण्डेय उप निरीक्षक कोरबा, श्री धर्मानंद शुक्ला निरीक्षक सूरजपुर,सुश्री रश्मि सिंह उप निरीक्षक सूरजपुर, श्री अरूण नेताम निरीक्षक बालोद, श्री सचिन सिंह उप निरीक्षक कोरिया, श्री प्रमोद डनसेना उप निरीक्षक मुंगेली, श्री इंद्र बहादुर सिंह स0उ0नि0 रायपुर को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। डीजीपी श्री अवस्थी ने विवेचक श्रीमती बेबी नंदा सहायक उप निरीक्षक जिला दुर्ग द्वारा मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाने पर प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य विवेचकों को भी ऐसी तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए।
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारकर बड़े मंचो में अवसर दिलाने वाली संस्था एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने जिंदगी संवारने का नेक कार्य भी सफलता पूर्वक संपादित कर दिखाया है।उल्लेखनीय है कि ये संस्था युवतियों के नेतृत्व में कार्य कर रही है जहां की दिव्यांग खिलाड़ी छात्राओं ने राज्य स्तर का पुरुस्कार भी प्राप्त किया है।
9 नवम्बर को ग्राम मुल्ले की रहने वाली पदमनी सतनामी का विवाह कुरूद निवासी डायमंड जांगड़ा के साथ सम्पन्न हुआ।वर-वधु दोनों दिव्यांग व अशिक्षित है।दोनों के रिश्ते की बात बीते साल नवम्बर में दिव्यांगों के परिचय सम्मेलन में देखने जानने के बाद तय हुई थी और इस वर्ष गर्मी में शादी होनी थी पर कोविड19 लॉकडाउन के चलते विवाह अब सम्पन्न हुआ।
परिचय सम्मेलन के पश्चात रिश्ता तय होने के बाद शादी का जिम्मा भी एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने लिया और बेटी को गृहस्थी सामान के साथ नई जिंदगी शुरू करने घर बसाने को विदा करने अन्य समाजसेवियों का सहयोग लिया जिन्होंने यथासंभव सहयोग किया जिसके फलस्वरूप डायमंड और पदमनी की शादी अच्छे से सम्पन्न हुई।
********Advertisement********
विवाह में आशीर्वाद स्वरूप उपहार एवं सहयोग प्रदान करने वाले रफ़ीक हलारी, अनूप यादव, श्रीमति शांति दामा, ललिता अग्रवाल, मीनल गोलछा, रिंकी अग्रवाल एवं महिला गुजराती समाज धमतरी, भगत चंद्राकर, सूरज देवांगन, कुरूद थाना प्रभारी श्री पांडेय, शीतल साड़ी कुरूद, जितेंद्र साहू व रायपुर से नेहा व कनिका का एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन की ओर से लक्ष्मी सोनी ने आभार जताते हुए कहा कि हम समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहते है जिसे लोगो की सहायता से सम्पन्न कर पाते है । नेक कार्य मे हमारा सहयोग करने वाले, साथ देने वालो का बहुत बहुत धन्यवाद हम जो कुछ भी संस्था के माध्यम से जो आज कर पा रहे है वो सब आप लोगो के मदद से ही संभव हो पा रहा है।
रेलवे प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कनफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है | गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग–छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दिनांक 12 नवंबर 2020 से 17 नवंबर 2020 तक प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग–भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 12, 13, 15 व 16 नवम्बर को तथा भोपाल से 13, 14, 16 व 17 नवम्बर को दी जा रही है ।
********Advertisement********
हटिया-एलटीटी-हटिया के मध्य 03 फेरो के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 14 नवम्बर से :
त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 08225 / 08226 हटिया – एलटीटी – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020 तक किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08225 हटिया – एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक हटिया से प्रातः 09.40 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08226 एलटीटी – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 14 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020 तक एलटीटी से 00.15 बजे रवाना होगी। इस गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 07स्लीपर, 04 सामान्य एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । यह गाड़ी वर्तमान में चल रही 02812/02811 हटिया–एलटीटी-हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी।
मुख्यमंत्री 11 नवम्बर को प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की देंगे सौगात,बिलासपुर एवं जांजगीर-चांपा जिले में 3-3 और रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2-2 नवीन तहसीलें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 11 नवम्बर को प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात देंगे। इन 23 नवीन तहसीलों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह तहसीलें 11 नवम्बर से विधिवत काम करना शुरू कर देंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से पूर्वान्ह 11 बजे इन नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। नवीन तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक मंत्रीगण और विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवम्बर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो जाएंगी।
बिलासपुर एवं जांजगीर-चांपा जिले में 3-3 और रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2-2 नवीन तहसीलें
धमतरी, राजनांदगांव, बालोद, मुंगेली, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर,जशपुर और सुकमा में एक-एक नई तहसीलें
रायपुर जिले में 2 नवीन तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा, धमतरी जिले में 1 नवीन तहसील भखारा, दुर्ग जिले में 2 नवीन तहसील बोरी और भिलाई-3, राजनांदगांव जिले में 1 नवीन तहसील गंड़ई, बालोद जिले में 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा, बिलासपुर जिले में 3 नवीन तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना, मुंगेली जिले में 1 नवीन तहसील लालपुर थाना, जांजगीर-चांपा जिले में 3 नवीन तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार, कोरबा जिले में 2 नवीन तहसील दर्री और हरदीबाजार, सरगुजा में 1 नवीन तहसील दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 नवीन तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी, कोरिया जिले में 1 नवीन तहसील केल्हारी, सूरजपुर जिले 1 नवीन तहसील लटोरी, जशपुर जिले में 1 नवीन तहसील सन्ना और सुकमा जिले में 1 नवीन तहसील गादीरास गठित की गई है।
रायपुर जिले में गठित 2 नवीन तहसीलों में से खरोरा तहसील में 27 पटवारी हल्के और 70 गांव और गोबरा नवापारा नवीन तहसील में 24 पटवारी हल्के और 54 गांव, धमतरी जिले में गठित 1 नवीन तहसील भखारा में 28 पटवारी हल्के और 73 गांव शामिल है। इसी तरह दुर्ग जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें बोरी और भिलाई-3 में से बोरी तहसील में 13 पटवारी हल्के और 37 गांव तथा भिलाई-3 में 40 पटवारी हल्के और 90 गांव शामिल हैं। राजनांदगांव जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गंड़ई में 19 पटवारी हल्के और 78 गांव, बालोद जिले में गठित 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा में 21 पटवारी हल्के और 62 गांव, बिलासपुर जिले में गठित 3 तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना में से सकरी तहसील में 31 पटवारी हल्के और 74 गांव, रतनपुर तहसील में 14 पटवारी हल्के और 49 गांव तथा बेलगहना तहसील में 19 पटवारी हल्के और 66 गांव शामिल हैं। मुंगेली जिले में गठित 1 तहसील लालपुर थाना 24 पटवारी हल्के और 93 गांव शामिल हैं। जांजगीर-चांपा जिले में गठित 3 नवीन तहसीलें सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्वार में से सारागांव तहसील में 11 पटवारी हल्के और 33 गांव, बम्हनीडीह तहसील में 12 पटवारी हल्के और 39 गांव और बाराद्वार तहसील में 20 पटवारी हल्के और 50 गांव शामिल हैं।
********Advertisement********
इसी तरह कोरबा जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें दर्री और हरदीबाजार में से दर्री तहसील में 25 पटवारी हल्के और 48 गांव तथा हरदीबाजार तहसील में 19 पटवारी हल्के और 48 गांव शामिल हैं। सरगुजा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील दरिमा में 20 पटवारी हल्के और 51 गांव शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गठित 2 तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी में से रामचन्द्रपुर तहसील में 21 पटवारी हल्के और 61 गांव तथा सामरी तहसील में 17 पटवारी हल्के और 46 गांव शामिल हैं। कोरिया जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील केल्हारी में 13 पटवारी हल्के और 74 गांव, सूरजपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील लटोरी में 28 पटवारी हल्के और 64 गांव, जशपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील सन्ना में 18 पटवारी हल्के और 64 गांव तथा सुकमा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गादीरास में 12 पटवारी हल्के और 22 गांव शामिल हैं।
महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी, निबंध लेखन प्रतियोगिता, कार्यशाला और रैलियों आदि का आयोजन कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए किए जान के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शिक्षकों का प्रोफेशनल लर्निंग, कम्युनिटी के साथ शिक्षा के महत्व पर आपस में वेबीनार एवं परिचर्चा का आयोजन करने कहा गया हैं। इसी प्रकार शिक्षा की आवश्यकता एवं जागरूकता लाने के लिए स्लोगन, नाटक, जनजागरूकता रैली, निबंध लेखन, पोस्ट निर्माण, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है।
कोविड के दौरान अपने आस-पास बच्चों के सीखने की स्थिति, विशेषकर बालिकाओं का सीखना जारी रखने संबंधी स्थिति का अध्ययन, गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष बालिकाओं के स्कूलों और प्रवेश की तुलनात्मक स्थिति, शालात्यागी बच्चों की जानकारी और अध्ययन जैसी गतिविधियों का आयोजन कर सभी को शिक्षा सुविधा दिलवाने का प्रयास किया जाए।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें किया नमन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाबा अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान का स्मरण करते हुए कहा है कि जहां कहीं भी लोकतंत्र है शिक्षा उसका मूलमंत्र है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है। शिक्षा जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। पूरी शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किया गया ज्ञान हम सभी को जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। शिक्षा जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है।
मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सभी शिक्षकों, पालकों, बच्चों और आम नागरिकों को इस बात के लिए बधाई दी है कि कोविड-19 के समय में अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया को बरकरार रखने के लिए शिक्षा के महत्व को जानते हुए कोरोना योद्धाओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा की प्रक्रिया जारी रखी। स्कूल बंद होने के बावजूद भी शिक्षा की प्रक्रिया अभी भी जारी है। यही हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि है जिनकी याद में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
नक्सली मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां 16 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. नक्सली हिंसा को छोड़कर मुख्य धारा में लौटकर आए दोनों नक्सलियों का पुलिस ने स्वागत किया है. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर 6 के प्लाटून डिप्टी कमाण्डर और एक सेक्शन सदस्य थे. दोनों ने कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सली पिछले कई वर्षों से कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, जगदलपुर, कांकेर के सरहदी क्षेत्रों में कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने इन दोनों पर 8-8 लाख का इनाम भी घोषित किया था.
किस्टाराम एरिया में बाल संगठन में भर्ती होकर सक्रिय रहा है नागेश
आत्मसमर्पित नक्सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम वर्ष 2005 में किस्टाराम एरिया में बाल संगठन में भर्ती होकर सुकमा, बीजापुर,नारायणपुर, कोण्डागांव क्षेत्र के विभिन्न दलम में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में कम्पनी नंबर 06 के प्लाटून डिप्टी कमाण्डर में रहते कार्य कर रहा था. जिसके बाद शासन की नीतियों से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण किया.
********Advertisement********
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान बहुआयामी तरीकों से चलाये जा रहे हैं. जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन की मिलिट्री कम्पनी नंबर 6 के प्लाटून डिप्टी कमांडर नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम और और सेक्शन कमांडर उर्मिला उर्फ सुकमति उसेण्डी ने शासन की नीतियों पर विश्वास जताते पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की. जिसपर उनके इस साहसिक कदम पर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसर्पण नीति के तहत प्रोत्साहन राशि स्वरूप दोनो को नगद 10-10 हजार की राशि प्रदान की गई. वहीं योजना के तहत अन्य लाभ प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ११ नवम्बर २०२०
दुर्ग : . 🌎 मुख्यमंत्री 11 नवम्बर को राजधानी रायपुरऔर दुर्ग में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे🌍
मुख्यमंत्रीश्री भूपेश बघेल 11 नवंबर को राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल पूर्वान्ह 11:30 बजे अपने रायपुर निवास में प्रदेश में नवगठित 23 तहसीलों का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम अमलेश्वर पहुंचेंगे और वहां पढई तुंहर दुआर मोहल्ला क्लास का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 12:50 बजे पाटन तहसील के ग्राम जामगांव (एम) पहुंचेंगे और वहां जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद शाम 4:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:15 बजे राजधानी रायपुर के सायाजी होटल में आयोजित "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" नई औद्योगिक क्रांति कार्यक्रम में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 गृह मंत्री 11 नवम्बर को छह गांवों में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे🌍
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 11 नवम्बर बुधवार को दुर्ग जिले के 6 गावों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री साहू सबेरे 11 बजे दुर्ग स्थित अपने निवास से कार से प्रस्थान करेंगे और 11.30 बजे ग्राम बेलोदी, दोपहर एक बजे ग्राम रूदा, 2.30 बजे ग्राम विनायकपुर, 3.30 बजे ग्राम भानपुरी, शाम 4 बजे ग्राम पाऊवारा और 4.30 बजे ग्राम कातरो में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। श्री साहू शाम 5 बजे कातरो से प्रस्थान कर 6 बजे दुर्ग स्थित निवास वापस होंगे।
रायगढ़ : . 🌎 एम.पी.डब्ल्यू के रिक्त पदों की अंतिम मेरिट सूची जारी🌍
ऑनलाईन आवेदन के आधार पर प्राप्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष/एम.पी.डब्ल्यू. (पुरूष)के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र सूची में दावा-आपत्ति उपरांत दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं अंतिम मेरिट सूची तथा चयन/प्रतीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं जिले के वेबसाईटwww.raigarh.gov.in तथा विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में अपलोड किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये उक्त वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।
महासमुन्द : . 🌎 नवोदय विद्यालय सरायपाली में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ🌍
जिला महासमुंद में भारत सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं (शिक्षा सत्र 2021-22 ) में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया दिनांक 04 नवंबर 2020 से प्रारंभ हो चुका है। जिले में किसी भी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राएं दिनांक 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते है।
आवश्यक योग्यताएँ आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2005 से 30-04-2009 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) के बीच होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 तथा परीक्षा की तिथि 13 फरवरी 2021 हैं
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.nvsadmissionclassnine.in या www.navodaya.gov.in पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली परीक्षा प्रभारी श्री बी आर पटेल (मोब- 8319595289) से संपर्क कर सकते हैं।
कोरबा : . 🌎 विकासखण्ड लेखा प्रबंधक एवं स्टाफ नर्स की संशोधित अंतिम चयन-प्रतिक्षा सूची जारी🌍
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों में भर्ती के चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी किये गये थे। विकासखण्ड लेखा प्रबंधक एवं स्टाफ नर्स एनएचएम के अंतिम चयन एवं प्रतिक्षारत की संशोधित सूची जारी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव चयन समिति ने बताया कि उक्त सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। उक्त सूची कोरबा जिले के वेबसाइट 'डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओवी डाट इन' में उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
दंतेवाड़ा : . 🌎 उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 17 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा गीदम विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम रोंजे, हिरानार, बड़े पनेड़ा, गुमड़ा, कारली-2, भटपाल, मड़से, कटुलनार, एवं सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दन्तेवाड़ा के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान मंगनार का समर्पण किया गया जिसे आबंटित किया जाना है। दुकान संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी यथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समितियां, प्राथमिक कृषि साख समितियां, महिला एवं स्व सहायता समूह, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आगामी 10 नवम्बर 2020 से 17 नवम्बर 2020 तक आमंत्रित किया गया है आवेदन पत्र प्रति पूरित कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा में जमा किया जा सकता है।
बिलासपुर : . 🌎 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हेतु केवल अनुसूचित जनजाति आवेदकों के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसे शिक्षित युवक एवं युवतियों को योजना के अंतर्गत विनिर्माण उद्यम हेतु अधिकतम राशि 25 लाख रूपये, सेवा हेतु 10 लाख रूपये एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपये बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
आवेदक निर्धारित प्रपत्र निःशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र न्यू कंपोजिट बिल्डिंग प्रथम तल बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये सहायक नोडल अधिकारी सहायक प्रबंधक श्री संदीप वर्मा मोबाईल नंबर 94077-75844, श्री श्रीधर राव सहायक प्रबंधक मोबाईल नंबर 75870-97969, श्रीमती रेवती लहरे सहायक प्रबंधक मोबाईल नंबर 70001-25988 व कार्यालय के दूरभाष नंबर 07752-250082, 83 पर संपर्क कर सकते हैं।
सूरजपुर : . 🌎 स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पदों हेतु अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर में एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) की सीधी भर्ती हेतु कुल 15 पदों (अनारक्षित संवर्ग से 7 पद एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के 8 पद) की पूर्ति हेतु विभागिय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये थे। कार्यालय द्वारा 29 अक्टूबर 2020 को अंतिम वरीयता सूची के आधार पर 05 नवम्बर 2020 को दस्तावेजों का सत्यापन के लिये अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिनका दस्तावेजों का सत्यापन कर लिया गया है। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन उपरांत अनारक्षित संवर्ग एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग की अंतिम वरीयता सूची एवं दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। जिसे जिले की वेबसाईट ेनतंरचनतण्दपबण्पद पर देखा जा सकता है।
कोंडागांव : . 🌎 जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार हेतु पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी🌍
कार्यालय कलेक्टर कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार (संविदा) की नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के पात्र/अपात्र उम्मीदवारों की सूची दिनांक 29.10.2020 को प्रकाशित की जा चूकी है। इस संबंध में पात्र/अपात्र उम्मीदवारों की दावा-आपत्ति हेतु नियत अंतिम तिथि 05.11.2020 शाम 5.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) जिला कोण्डागांव में आमंत्रित किये गये थे, जहां केवल एक ही दावा-आपत्ति प्राप्त हुआ। उक्त पद हेतु प्राप्त 01 दावा-आपत्ति का निराकरण पश्चात् सूची प्रकाशित की जा रही है। उक्त सूची का अवलोकन वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ तथा कार्यालय के सूचना पटल से किया जा सकता है।
कोंडागांव : . 🌎 राज्य शौर्य पुरस्कार 2020 हेतु नामांकन आमंत्रित 30 दिसम्बर तक भेजे जा सकते हैं आवेदन🌍
कार्यालय जिला बाल संरक्षण ईकाई (महिला एवं बाल विकास विभाग) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु राज्य शौर्य पुरस्कार प्रदाय किया जाना है जिस हेतु नामांकन, आवेदन संबंधित बाल-बालिकाओं से संबंधित अभिलेख वितरण सहित आंमत्रित किये जा रहे है। आवेदन के साथ संबंधित बालक-बालिकाओं द्वारा वीरता का कार्य किये जाने संबंधित वितरण संलग्न किया जाना अनिवार्य किया गया है साथ ही घटना दिनांक तक बालक-बालिकाओं की उम्र 06 से 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा घटना 1 जनवरी 2020 से 31 दिसम्बर 2020 के मध्य घटित होना आवश्यक किया गया है। इस हेतु आवेदन निर्धारित प्रपत्र एफ.आई.आर अथवा पुलिस डायरी की छाया प्रति समाचार पत्रों की कतरने, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट साईज के वर्तमान के 2 नग रंगीन फोटोग्राफ्स सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित 4 अतिरिक्त फोटो एवं घटना का विस्तृत विवरण नामांकन आवेदन 2 प्रति में (संलग्न प्रारूप अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए) प्रतिवेदन प्रेषित किया जाना होगा। पुरस्कृत बालक-बालिकाओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, नगद पुरस्कार का राशि 15000.00 रूपयंे एवं प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। इन अभिलेखो के साथ दिनांक 30.12.2020 तक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोण्डागांव के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। इस हेतु आवेदन प्रारूप पत्र इन्ही कार्यालयों से कार्यालयीन समय दिवस में दिनांक 28.12.2020 तक निःशुल्क प्राप्त होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎राज्य सरकार ने आयोग के पाँच अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है।🌍
,
रायपुर : . 🌎 मेकाहारा में कोरोना का उपचार करा रहा हत्या का आरोपी फरार, पुलिस महकमें में हडकंप🌍
राजधानी के डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में कोरोना का उपचार करा रहे हत्या का आरोपी फरार मंगलवार की शाम 4 बजे फरार हो गया। चौकी प्रभारी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का नाम तातूराम विश्वकर्मा बताया जा रहा है।
मौदहापारा निरीक्षक यदुमणि सिदार के अनुसार आरोपी को धरसीवा पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। न्यायालय के निर्देश पर आरोपी को जेल दाखिल करवाया गया था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण आरोपी को 29 अक्टूबर को डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की शाम 4 बजे आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके, इसलिए धरसीवा पुलिस को सूचना दे दी गई है। आरोपी के छिपने वाले संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापा मारा जा रहा है।
धमतरी : . 🌎 धान के खरही में लगी आग, लगभग 3 एकड़ हुआ बर्बाद🌍
धमतरी में अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुराडीह अंकालूराम ध्रुव धान से रचे खरही में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक अकालूराम अपने खेत से धान कटाई कर लगभग हफ्ते भर पहले अपने घर के बयारे खरही को रच कर रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई।
बता दें कि आग लगने से लगभग 3 एकड़ का रचा हुआ धान पूरा बर्बाद हो गया। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर अपनी तत्परता दिखाते हुए शितेश पवार, नोहर लाल यादव, दिलीप निषाद ने आग पर काबू कर लिया है।
दुर्ग : . 🌎दुर्ग की नायरा ने बनाया नया रिकॉर्ड, बनी सबसे कम उम्र की स्टोरी टेलर 🌍
छत्तीसगढ़ी के दुर्ग शहर की बेटी नायरा रंगारी का नाम 5 साल 11 माह की उम्र में सबसे कम उम्र की स्टोरी टेलिंग में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 में दर्ज किया गया है। इस उपलब्धि के पीछे नायरा ने अपने माता-पिता के महत्व का जिक्र किया, साथ ही बताया कि बचपन से ही मुझे अपनी माँ से रात को सोते समय रोज एक कहानी सुनने की आदत थी। उसकी यह आदत आज इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 में स्टोरी टेलिंग के नाम पर दर्ज हुआ। 5 साल 11 माह की नायरा रंगारी का नाम सितंबर को कंफर्म हुआ। राष्ट्रीय मंच पर अपने स्टोरी से सबको प्रभावित किया है। नायरा रंगारी ने कई बड़े मंचो पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। नायरा दुर्ग के केन्द्रीय विद्यालय में पढाई कर रही है।
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : . 🌎 अमित जोगी ने कहा- अकेले कुश्ती लड़कर कांग्रेस खुद को बता रही विजयी🌍
CCJ नेता अमित जोगी ने मरवाही उपचुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। अमित जोगी ने कहा कि अकेले कुश्ती लड़कर कांग्रेस खुद को विजयी बता रही है। जोगी परिवार के साथ चुनावी कुश्ती में सबक सिखाती मरवाही की जनता। आगे कहा कि कांग्रेस ने जोगी परिवार को जानबूझकर चुनाव लड़ने से रोका। जोगी कांग्रेस स्व जोगी के सपने को आगे लेकर जाएगी। स्व जोगी की विचारधारा को खत्म नहीं कर सकती।
महासमुन्द : . 🌎 जिले आज 67 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी 🌍
महासमुंद जिले में आज मंगलवार 10 नवम्बर को 759 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 67 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 102, ट्रू नाट से 81 और एंटीजन से 576 टेस्ट किए गए । सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड में 28 पॉज़िटिव आए है । सरायपाली और बसना विकासखंड में 14-14, बागबाहरा में 8 पॉज़िटिव मिले है । वही पिथौरा विकासखण्ड में केवल 3 पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट आयी है ।