अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ नवम्बर २०२०

👉 READ MORE


मरवाही विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के.के. ध्रुव के प्रचंड मतों से जीत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मरवाही की जनता का आभार व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों पर मरवाही की जनता ने मुहर लगा दिया है। जनता ने अवसरवादी और छलप्रपंच कर बनाये गये भाजपा, छजका गठबंधन को भी नकार दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता के भावनाओं के अनुरूप गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाया। स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की, बिजली उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत नगर पालिका में परिवर्तित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो से छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसान कर्ज मुक्त हुए, किसानों को धान की कीमत 2500 रू. क्विंटल मिला, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकालना, आदिवासियों से छीनी गई जमीन लौटाना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रू. से बढ़ाकर 4000 रू. प्रति बोरा किया गया, 14580 शिक्षकों की भर्ती, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से जल संवर्धन और हर्बल खेती को बढ़ावा, शिक्षाकर्मियों का संविलियन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना, सहित अनेक जनकल्याणकारी जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के जन-जन को मिल रहा है। मरवाही की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार जो छत्तीसगढ़ को विकास की ओर अग्रसर कर रही उस पर विश्वास जताया है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा और भाजपा के बी टीम पर हमला करते हुए कहा कि मरवाही की जनता नकली आदिवासी के चंगुल से मुक्त हुई है। रमन सिंह, भाजपा और उनके बी टीम ठगबंधन का पर्दाफाश हुआ है। 15 साल मुख्यमंत्री रहते रमन सिंह और भाजपा मरवाही की जनता का विश्वास जीतने में नाकामयाब रहे हैं। इस दौरान हुए 3 विधानसभा के चुनाव में भी मरवाही में भाजपा की करारी हार हुई है। छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ने विधानसभा 2018 के चुनाव में रमन सिंह के चेहरे को नकार दिया था। भाजपा के झूठे वादे और छत्तीसगढ़ विरोधी इरादे को भलीभांति पहचान चुके थे। अब मरवाही की जनता भी भाजपा और रमन सिंह और उनके बी टीम को सिरे से खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति सिद्धांतों पर मरवाही की जनता ने मुहर लगा दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1679 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 4202 हो गई है। वहीं ​अब तक 1 लाख 80 हजार 995 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार 725 हो गई है।





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कोरोना महामारी के चलते इस बार छठ पर्व सामूहिक रूप से नहीं मनाई जायेगी। घर पर ही रहकर छठ पर्व की सभी रस्में पूरी की जायेगी। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में निर्देश भी जारी कर दिया गया है। केवल व्रतधारी महिला-पुरूष के साथ एक सहयोगी को सूर्य को अर्द्ध देने छठ घाट, नदी, तालाब जाने की अनुमति देने संबंधी मांग को लेकर आज कोरबा पूर्वांचल सर्व समाज विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की। जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से छठ मनाने से भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने की व्यापक संभावना को देखते हुए समिति की मांग को खारिज कर दिया है। इस संबंध में चर्चा करने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरबा पूर्वांचल सर्व समाज विकास समिति के संरक्षक एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह तथा समिति के सदस्य गण शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम श्री सुनील नायक तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि व्रतधारी लम्बे समय से सूर्य में अर्द्ध देने मन्नतें मांगे रहते हैं। सभी के घरों में कृत्रिम तालाब या जल भराव की व्यवस्था नहीं है इसलिये ऐसे व्रतधारी को एक सहयोगी के साथ नदी, तालाब सूर्य को अर्द्ध देने जाने की अनुमति देने की अनुमति दी जाये। समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि यह पूर्वांचल का महान पर्व है, व्रतधारी को आत्म संतुष्टि के लिये घाटों में अर्द्ध देना जरूरी होता है।

********Advertisement********

बैठक में लम्बी चर्चा के उपरांत अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया ने कहा कि जिले में रोजाना 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और सावधानी बरतते हुए अपने घर में ही छठ पर्व मनाने की जरूरत है। अपर कलेक्टर ने कहा कि सामूहिक रूप से छठ पर्व मनाने से छठ घाटों, नदी, तालाबों में बड़ी संख्या में भीड़ रहने की संभावना होगी। जिससे सामुदायिक रूप से कोरोना संक्रमण फैलना भी संभावित है। कोविड महामारी के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए कि इस तरह से अनुमति देना कोविड काल में उचित नहीं होगा। श्रीमती महोबिया ने बैठक में कहा कि कोरोना से बचाव के लिये प्रशासन शुरू से ही प्रयास कर रहा है। त्यौहार घर-परिवार, समुदाय-समाज में खुशियां लाने के लिये है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से इन पर भी चमक फिकी पड़ सकती है। प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सामुदायिक रूप से संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिये ही घरो पर छठ पर्व मनाने की अपील कर रहा है। साथ ही ऐसे निर्देश भी जारी किये जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


रायपुर 10 नवंबर। डीजीपी श्री डी एम अवस्थी ने आज महिला विरूद्ध अपराधों के संबंध में त्वरित विवेचना कर चालान प्रस्तुत करने वाले विवेचकों के कार्य की सराहना की। श्री अवस्थी ने विभिन्न जिलों के 14 विवेचकों को एक-एक हजार नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

श्री अवस्थी ने कहा कि अन्य विवेचको को भी शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की कोशिश करना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किये गये विवेचकों द्वारा आरोपियों को न्यायालय से दोष साबित होने के बाद संबंधित विवेचक को ‘सुपर इन्वेस्टिगेटर’ के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

********Advertisement********

त्वरित विवेचना कार्यवाही कर चालान प्रस्तुत करने वाले विवेचकों में श्री शनिप रात्रे निरीक्षक बिलासपुर , श्री जे.एस. ठाकुर उप निरीक्षक बिलासपुर, श्री उनेश देशमुख उप निरीक्षक दुर्ग, श्रीमती बेबी नंदा स.उ.नि. दुर्ग, ज्योति सिंह स.उ.नि. दुर्ग, श्री अमित शुक्ला निरीक्षक रायगढ़, श्री मनीष नागर निरीक्षक रायगढ़,श्री अशोक पाण्डेय उप निरीक्षक कोरबा, श्री धर्मानंद शुक्ला निरीक्षक सूरजपुर,सुश्री रश्मि सिंह उप निरीक्षक सूरजपुर, श्री अरूण नेताम निरीक्षक बालोद, श्री सचिन सिंह उप निरीक्षक कोरिया, श्री प्रमोद डनसेना उप निरीक्षक मुंगेली, श्री इंद्र बहादुर सिंह स0उ0नि0 रायपुर को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। डीजीपी श्री अवस्थी ने विवेचक श्रीमती बेबी नंदा सहायक उप निरीक्षक जिला दुर्ग द्वारा मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाने पर प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य विवेचकों को भी ऐसी तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारकर बड़े मंचो में अवसर दिलाने वाली संस्था एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने जिंदगी संवारने का नेक कार्य भी सफलता पूर्वक संपादित कर दिखाया है।उल्लेखनीय है कि ये संस्था युवतियों के नेतृत्व में कार्य कर रही है जहां की दिव्यांग खिलाड़ी छात्राओं ने राज्य स्तर का पुरुस्कार भी प्राप्त किया है।

9 नवम्बर को ग्राम मुल्ले की रहने वाली पदमनी सतनामी का विवाह कुरूद निवासी डायमंड जांगड़ा के साथ सम्पन्न हुआ।वर-वधु दोनों दिव्यांग व अशिक्षित है।दोनों के रिश्ते की बात बीते साल नवम्बर में दिव्यांगों के परिचय सम्मेलन में देखने जानने के बाद तय हुई थी और इस वर्ष गर्मी में शादी होनी थी पर कोविड19 लॉकडाउन के चलते विवाह अब सम्पन्न हुआ।


परिचय सम्मेलन के पश्चात रिश्ता तय होने के बाद शादी का जिम्मा भी एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने लिया और बेटी को गृहस्थी सामान के साथ नई जिंदगी शुरू करने घर बसाने को विदा करने अन्य समाजसेवियों का सहयोग लिया जिन्होंने यथासंभव सहयोग किया जिसके फलस्वरूप डायमंड और पदमनी की शादी अच्छे से सम्पन्न हुई।

********Advertisement********

विवाह में आशीर्वाद स्वरूप उपहार एवं सहयोग प्रदान करने वाले रफ़ीक हलारी, अनूप यादव, श्रीमति शांति दामा, ललिता अग्रवाल, मीनल गोलछा, रिंकी अग्रवाल एवं महिला गुजराती समाज धमतरी, भगत चंद्राकर, सूरज देवांगन, कुरूद थाना प्रभारी श्री पांडेय, शीतल साड़ी कुरूद, जितेंद्र साहू व रायपुर से नेहा व कनिका का एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन की ओर से लक्ष्मी सोनी ने आभार जताते हुए कहा कि हम समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहते है जिसे लोगो की सहायता से सम्पन्न कर पाते है । नेक कार्य मे हमारा सहयोग करने वाले, साथ देने वालो का बहुत बहुत धन्यवाद हम जो कुछ भी संस्था के माध्यम से जो आज कर पा रहे है वो सब आप लोगो के मदद से ही संभव हो पा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


रेलवे प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कनफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है | गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग–छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दिनांक 12 नवंबर 2020 से 17 नवंबर 2020 तक प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग–भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 12, 13, 15 व 16 नवम्बर को तथा भोपाल से 13, 14, 16 व 17 नवम्बर को दी जा रही है ।

********Advertisement********


हटिया-एलटीटी-हटिया के मध्य 03 फेरो के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 14 नवम्बर से :
त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 08225 / 08226 हटिया – एलटीटी – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020 तक किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08225 हटिया – एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक हटिया से प्रातः 09.40 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08226 एलटीटी – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 14 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020 तक एलटीटी से 00.15 बजे रवाना होगी। इस गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 07स्लीपर, 04 सामान्य एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । यह गाड़ी वर्तमान में चल रही 02812/02811 हटिया–एलटीटी-हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 11 नवम्बर को प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात देंगे। इन 23 नवीन तहसीलों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह तहसीलें 11 नवम्बर से विधिवत काम करना शुरू कर देंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से पूर्वान्ह 11 बजे इन नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। नवीन तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक मंत्रीगण और विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवम्बर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो जाएंगी।


बिलासपुर एवं जांजगीर-चांपा जिले में 3-3 और रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2-2 नवीन तहसीलें

धमतरी, राजनांदगांव, बालोद, मुंगेली, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर,जशपुर और सुकमा में एक-एक नई तहसीलें
रायपुर जिले में 2 नवीन तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा, धमतरी जिले में 1 नवीन तहसील भखारा, दुर्ग जिले में 2 नवीन तहसील बोरी और भिलाई-3, राजनांदगांव जिले में 1 नवीन तहसील गंड़ई, बालोद जिले में 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा, बिलासपुर जिले में 3 नवीन तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना, मुंगेली जिले में 1 नवीन तहसील लालपुर थाना, जांजगीर-चांपा जिले में 3 नवीन तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार, कोरबा जिले में 2 नवीन तहसील दर्री और हरदीबाजार, सरगुजा में 1 नवीन तहसील दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 नवीन तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी, कोरिया जिले में 1 नवीन तहसील केल्हारी, सूरजपुर जिले 1 नवीन तहसील लटोरी, जशपुर जिले में 1 नवीन तहसील सन्ना और सुकमा जिले में 1 नवीन तहसील गादीरास गठित की गई है।

रायपुर जिले में गठित 2 नवीन तहसीलों में से खरोरा तहसील में 27 पटवारी हल्के और 70 गांव और गोबरा नवापारा नवीन तहसील में 24 पटवारी हल्के और 54 गांव, धमतरी जिले में गठित 1 नवीन तहसील भखारा में 28 पटवारी हल्के और 73 गांव शामिल है। इसी तरह दुर्ग जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें बोरी और भिलाई-3 में से बोरी तहसील में 13 पटवारी हल्के और 37 गांव तथा भिलाई-3 में 40 पटवारी हल्के और 90 गांव शामिल हैं। राजनांदगांव जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गंड़ई में 19 पटवारी हल्के और 78 गांव, बालोद जिले में गठित 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा में 21 पटवारी हल्के और 62 गांव, बिलासपुर जिले में गठित 3 तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना में से सकरी तहसील में 31 पटवारी हल्के और 74 गांव, रतनपुर तहसील में 14 पटवारी हल्के और 49 गांव तथा बेलगहना तहसील में 19 पटवारी हल्के और 66 गांव शामिल हैं। मुंगेली जिले में गठित 1 तहसील लालपुर थाना 24 पटवारी हल्के और 93 गांव शामिल हैं। जांजगीर-चांपा जिले में गठित 3 नवीन तहसीलें सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्वार में से सारागांव तहसील में 11 पटवारी हल्के और 33 गांव, बम्हनीडीह तहसील में 12 पटवारी हल्के और 39 गांव और बाराद्वार तहसील में 20 पटवारी हल्के और 50 गांव शामिल हैं।

********Advertisement********

इसी तरह कोरबा जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें दर्री और हरदीबाजार में से दर्री तहसील में 25 पटवारी हल्के और 48 गांव तथा हरदीबाजार तहसील में 19 पटवारी हल्के और 48 गांव शामिल हैं। सरगुजा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील दरिमा में 20 पटवारी हल्के और 51 गांव शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गठित 2 तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी में से रामचन्द्रपुर तहसील में 21 पटवारी हल्के और 61 गांव तथा सामरी तहसील में 17 पटवारी हल्के और 46 गांव शामिल हैं। कोरिया जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील केल्हारी में 13 पटवारी हल्के और 74 गांव, सूरजपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील लटोरी में 28 पटवारी हल्के और 64 गांव, जशपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील सन्ना में 18 पटवारी हल्के और 64 गांव तथा सुकमा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गादीरास में 12 पटवारी हल्के और 22 गांव शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी, निबंध लेखन प्रतियोगिता, कार्यशाला और रैलियों आदि का आयोजन कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए किए जान के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शिक्षकों का प्रोफेशनल लर्निंग, कम्युनिटी के साथ शिक्षा के महत्व पर आपस में वेबीनार एवं परिचर्चा का आयोजन करने कहा गया हैं। इसी प्रकार शिक्षा की आवश्यकता एवं जागरूकता लाने के लिए स्लोगन, नाटक, जनजागरूकता रैली, निबंध लेखन, पोस्ट निर्माण, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है।

कोविड के दौरान अपने आस-पास बच्चों के सीखने की स्थिति, विशेषकर बालिकाओं का सीखना जारी रखने संबंधी स्थिति का अध्ययन, गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष बालिकाओं के स्कूलों और प्रवेश की तुलनात्मक स्थिति, शालात्यागी बच्चों की जानकारी और अध्ययन जैसी गतिविधियों का आयोजन कर सभी को शिक्षा सुविधा दिलवाने का प्रयास किया जाए।

********Advertisement********


मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें किया नमन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाबा अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान का स्मरण करते हुए कहा है कि जहां कहीं भी लोकतंत्र है शिक्षा उसका मूलमंत्र है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है। शिक्षा जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। पूरी शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किया गया ज्ञान हम सभी को जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। शिक्षा जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है।

मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सभी शिक्षकों, पालकों, बच्चों और आम नागरिकों को इस बात के लिए बधाई दी है कि कोविड-19 के समय में अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया को बरकरार रखने के लिए शिक्षा के महत्व को जानते हुए कोरोना योद्धाओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा की प्रक्रिया जारी रखी। स्कूल बंद होने के बावजूद भी शिक्षा की प्रक्रिया अभी भी जारी है। यही हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि है जिनकी याद में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


नक्सली मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां 16 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. नक्सली हिंसा को छोड़कर मुख्य धारा में लौटकर आए दोनों नक्सलियों का पुलिस ने स्वागत किया है. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर 6 के प्लाटून डिप्टी कमाण्डर और एक सेक्शन सदस्य थे. दोनों ने कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सली पिछले कई वर्षों से कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, जगदलपुर, कांकेर के सरहदी क्षेत्रों में कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने इन दोनों पर 8-8 लाख का इनाम भी घोषित किया था.

किस्टाराम एरिया में बाल संगठन में भर्ती होकर सक्रिय रहा है नागेश
आत्मसमर्पित नक्सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम वर्ष 2005 में किस्टाराम एरिया में बाल संगठन में भर्ती होकर सुकमा, बीजापुर,नारायणपुर, कोण्डागांव क्षेत्र के विभिन्न दलम में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में कम्पनी नंबर 06 के प्लाटून डिप्टी कमाण्डर में रहते कार्य कर रहा था. जिसके बाद शासन की नीतियों से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण किया.

********Advertisement********

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान बहुआयामी तरीकों से चलाये जा रहे हैं. जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन की मिलिट्री कम्पनी नंबर 6 के प्लाटून डिप्टी कमांडर नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम और और सेक्शन कमांडर उर्मिला उर्फ सुकमति उसेण्डी ने शासन की नीतियों पर विश्वास जताते पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की. जिसपर उनके इस साहसिक कदम पर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसर्पण नीति के तहत प्रोत्साहन राशि स्वरूप दोनो को नगद 10-10 हजार की राशि प्रदान की गई. वहीं योजना के तहत अन्य लाभ प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर