अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १२ जून २०२०

👉 READ MORE


प्रदेश मे कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है |छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 5 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। अब रायपुर मे एक्टिव मरीजो कि संख्या 94 हो गयी है |बता दे कि रायपुर से 3 नए मामलो मे , मेकाहारा का वार्ड बॉय, एम्स का 1 मेडिकल इंटर्न और बिरगांव कंटेंमेंट जोन का व्यक्ति मिला संक्रमित मिला|बिरगांव में मिला मरीज नगर निगम कार्यालय के पास स्थित दुर्गा नगर निवासी हैं जो विगत कुछ दिन पहले क्वॉरेंटाइन में ले जाया गया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल छा गया है ।प्रशासन के द्वारा कोरोना मरीज के घर के आस-पास बैरिकेड लगा दिए गए हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह अपने घर पर सुरक्षित रहे।

खरोरा से लगे ग्राम केशला में भी एक कोरोना मरीज की पुष्टि हो गयी है जानकारी के लिए बता दे कि यह मरीज को 9 तारिक के रात को संदिग्ध के रूप में रायपुर रिफर किया गया था अब इसकी पूर्ण पुष्टि हो गयी है जिसके बाद शासन प्रशासन कोरोना केश मिलने के बाद एक्टिव हो गया है और शासन इस क्षेत्र में एहतियात बरतने के लिए नए निर्देश देगी जिससे कि कोरोना पॉजिटिव मिले इलाके को कंटेन्मेंट जॉन घोषित किया जाएगा।

दुर्ग जिले में आज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है। एक मरीज गोड पेंड्री, पाटन की महिला जो दिल्ली से आई थी, एक नंदेली, धमधा जो 3 जून को पंजाब से आई थी और 1 भिलाई पावर हाउस का है। भिलाई वाला नागरिक फ्लाइट से लौटा और रेड जोन से आने की वजह से सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर रायपुर में जांच हुई। पॉजिटिव रिजल्ट आया। इन्हें मेकाहारा भेजा गया है। या युवक भिलाई आ ही नहीं सका। दो मरीजों को शंकराचार्य कैंपस स्थित कोविड-19 में भर्ती करा दिया गया है दोनों ही मरीज पूर्व से क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन थे।

आज राजनांदगाँव शहर के बल्देव बाग क्षेत्र में एक कोविड-19 का मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोविड-19 हाॅस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है। राजनाँदगाँव जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और आगामी खरीफ सीजन में खाद बीज की उपलब्धता, आर्थिक गतिविधियों के संचालन, जरूरतमंदों को काम दिलाने सहित विभिन्न विषयों पर मंत्रीमंडल के सहयोगियों के साथ विचार विमर्श किया।


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बैठक में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह, खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, श्रम सचिव श्री सोनमणि वोरा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना और मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव सुश्री सौम्या चौरसिया उपस्थित थीं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। हालांकि उपयुक्त अभ्यर्थियों के नहीं मिलने की वजह से तय संख्या के अनुरूप चयन नहीं किया जा सका। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3617 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए सभी को आनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि आनलाइन आवेदन को लेकर कोरोना संकट के मद्देनजर अभी विस्तृत जानकारी नहीं आयी है।9 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा -2019 के लिए प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों में परीक्षा हुई थी। 18 अलग-अलग पदनाम के लिए कुल 242 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। पीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 3617 का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सका है। हालांकि तय पद से 15 गुणा ज्यादा उम्मीदवारों के चयन का नियम है, लेकिन उस अहर्ता में परीक्षार्थी नहीं मिले। लिहाजा 3630 की जगह सिर्फ 3617 परीक्षार्थियों का ही चयन किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पीएससी 2019 में पहले 224 पदों के लिए ही अधिसूचना जारी की गयी थी, लेकिन बाद में पीएससी की संशोधित अधिसूचना में नायब तहसीलदार और सहायक जेल अधीक्षक के पूर्व निर्धारित पदों में बढ़ोतरी कर दी गयी। जिसके बाद नायब तहसीलदार के 30 और सहायक जेल अधीक्षक के 09 पदों पर इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जायेगी। इस परीक्षा में 15 डिप्टी कलेक्टर और 30 डीएसपी के पद हैं। डिप्टी कलेक्टर के 15 पद में से 07 पद सामान्य वर्ग के लोगों के लिए होंगे, वहीं 02 सामान्य पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। 224 की जगह अब कुल 242 पदों के लिए इस प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। डीएसपी के 30 पदों में से 05 पद बैकलॉग के लिए भरे जाएंगे। 10 पद सामान्य वर्ग के लिए होंगे, वहीं 03 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। वित्त सेवा के अफसर के 11 पद होंगे, जबकि खाद्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और वाणिज्य कर विभाग में उप पंजीयक के सिर्फ एक- एक पदों पर भर्ती होगी।

रिजल्ट का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख का बीमा राज्य सरकार के द्वारा किये जाने मांग के बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि,आपदा को अवसर में बदलने की भाजपाई विचारधारा ही है कि, साय कोरोना वारियर्स के भावनाओ से खिलवाड़ कर रहे हैं, संकट की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी राजनीति से बाज नहीं आ रही।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, प्रदेश सरकार पर राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप लगाने की होड़ में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय केंद्र सरकार में बैठे आकाओ को खुश करने कोरोना वारियर्स का बीमा 50 लाख की बात कर स्वयं केंद्र सरकार के दायित्वो को भूल गये। आज पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही देश की सारी राज्य सरकारे चिकित्सा कर्मी, सुरक्षा कर्मी,सफाई कर्मी सहित आम आदमी इस संकट से मुकाबला करने एकजुटता से जूझ रहे है, प्रदेश भाजपा लगातार असत्य, तथ्य विहीन आरोप लगाकर इसमे भी राजनीति खोज रहे है। संक्रमण काल में भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता सिवाय बयानबाजी के कहीं भी कोरोना वारियर्स या जनता की सुविधा और मदद के लिए काम करते हुए नहीं दिखे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय प्रदेश सरकार से मांग करने के बजाय केंद्र सरकार से कोरोना वारियर्स का 50 लाख का बीमा करने की मांग करने का साहस दिखाये, जो राष्ट्रहित में होगा, कांग्रेस इसका समर्थन करते हुए नज़र आएगी और फैसले का स्वागत भी करेगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश की ग़ैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षण शुल्क का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में तो प्रदेश सरकार को इन शालाओं को आरटीई की मासिक फीस की राशि का पूरा भुगतान कर देना था ताकि इन शालाओं को आर्थिक दिक्कतों से नहीं जूझना पड़े।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आरटीई के तहत अशासकीय शालाओं में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का पूरा शिक्षण शुल्क केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करती हैं। लेकिन सत्र 2019-2020 का यह भुगतान प्रदेश सरकार के कारण इन शालाओं को नहीं किया गया है। इससे इन निजी शालाओं के संचालन में प्रबंध समितियों को काफी आर्थिक दिक्कतें आ रही हैं। प्रदेश की ऐसी कई स्कूलों से यह शिकायत भी सामने आई है कि उन्हें पिछले एक व दो और सत्रों का भी पूरा भुगतान नहीं किया गया है। श्री संजय ने कहा कि केंद्र सरकार ने तो अपने हिस्से की राशि प्रदेश सरकार को दे दी है लेकिन प्रदेश सरकार उसमें अपने हिस्से की राशि नही मिलाकर स्कूलों के भुगतान में हीलाहवाला कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते मार्च माह से ही प्रदेश में स्कूलों का संचालन लगभग बंद है। इस कारण इन निजी शालाओं की आर्थिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। श्री संजय ने प्रदेश सरकार से मांग की कि आरटीई के तहत केंद्र सरकार से मिली राशि में तत्काल अपने हिस्से की राशि मिलाकर इन ग़ैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं को शिक्षण शुल्क की राशि का पूरा भुगतान करे ताकि विद्यालय प्रबंध समितियाँ इस राशि से अपने शालेय स्टाफ के वेतन भुगतान और दीग़र खर्चों के लिए मोहताज़ न हों।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में स्कूलों और कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री मो.अकबर ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में जुलाई माह में दाखिले की प्रक्रिया प्रांरभ करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार परिस्थितियों को देखकर अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ करने के बारे में विचार किया जाएगा। बैठक में मंत्री परिषद के सभी सदस्य, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे।बैठक में लिए अन्य निर्णयों पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में हर नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए पाए जाने पर सौ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पूर्व की भांति सभा और समारोह का आयोजन स्थगित रहेगा। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं लेकिन राजस्व की आवक नहीं हो पा रही है। केन्द्र से पिछले वर्ष की 1400 करोड़ रुपए की राशि नहीं मिली है। राज्य सरकार इसके लिए और हर माह राज्यों को मिलने वाले टैक्स के हिस्से के लिए केन्द्र सरकार से लगातार आग्रह कर रही है। इन परिस्थितियों में सरकार के अनुपयोगी खर्च में कटौती करने का निर्णय लिया गया है।बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के प्रयासों की समीक्षा, क्वारंटाइन सेन्टरों और आइसोलेशन केन्द्रों की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई। लॉक डाउन के संबंध में उन्होंने बताया कि बस ट्रांसपोर्ट अभी बंद हैं और फिलहाल बंद रहेगा। राज्य और केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जो गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार के पंजीयन विभाग द्वारा पक्षकारों के लिए अपाईंटमेंट बुक करते हुए दस्तावेजों को पंजीयन कार्यालय में प्रस्तुत कर, पंजीयन कराए जाने की सुविधा का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत 30 मिनट के एक टाईम स्लाट में 3 दस्तावेजों का पंजीयन किया जा रहा है। अपाईंटमेंट बुकिंग सिस्टम को अब और व्यवस्थित किया गया है। इसके तहत पंजीयन की प्रक्रिया मंे पक्षकारों को एसएमएस और ई-मेल नोटिफिकेशन प्रेषित किया जाएगा। अपाईंटमेंट लेने के दौरान, अपाईंटमेंट रिशेड्यूल करते समय और पंजीयन के दौरान ओ.टी.पी. आधारित मोबाइल वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाएगा।

महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ने बताया कि एक स्लॉट में 3 बुकिंग का प्रावधान है परंतु अपाईंटमेंट लेने के दौरान पक्षकार को पता नहीं चल पाता कि उस टाईम स्लॉट में उसकी बुकिंग हो गई है या नहीं इस कारण से भी पक्षकार द्वारा एक से अधिक बार बुकिंग कर लिया जाता है। अतः यदि कोई टाईम स्लॉट पहले से ही बुक किया जा चुका है, तो बाद में बुक करने वाले उपयोगकर्ता को वह स्लाट दिखाई नहीं देना चाहिए। अनावश्यक अपाईंटमेंट बुकिंग न हो इसके लिए ई-स्टाम्प सर्टिर्फिकेट नम्बर की प्रविष्टि अनिवार्य होगी, ई-स्टाम्प नंबर के वैलिडेशन का प्रावधान हो ताकि गलत नम्बर अंकित न हो। ई-स्टाम्प सर्टिफिकेशन नंबर सही नहीं पाया जाता है तो अपाईंटमेंट अमान्य होगा तथा भिन्न ई-स्टाम्प वाले दस्तावेजों को पंजीयन हेतु स्वीकार नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

अनावश्यक रूप से अपाईंटमेंट बुक किए जाने की प्रवृत्ति के रोकथाम के लिए एक दिन में क्रेता एवं विक्रेता के मोबाइल नंबर के कांबिनेशन वाला केवल एक ही अपाईंटमेंट बुक किया जा सके इसकी व्यवस्था की जाए। पंजीयन करने वाले दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण यदि किसी बुक किए हुए अपाईंटमेंट स्लाट में वह पक्षकार उपस्थित नहीं होता है तो उसके स्थान पर बाद में अपाईंटमेंट प्राप्त पक्षकार को पंजीयन हेतु दस्तावेजों प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी। बाद में अपाईंटमेंट प्राप्त पक्षकारों को भी उनके अपाईंटमेंट के क्रम में ही अनुमति दी जाएगी। जहां पर अत्यधिक दस्तावेज पंजीयन हेतु प्राप्त हो रहे हैं, वहां एक दिन में 65 अपाईंटमेंट बुक करने की अनुमति दिया जाए। सभी पंजीयन कार्यालय के अधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को निर्दशित किया गया है कि ई-पंजीयन प्रणाली के अपाईंटमेंट बुकिंग सिस्टम में (मोबाइल एप सहित) आगामी कार्य दिवस के पूर्व प्रावधानित किया जाना सुनिश्चित करें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


आज सुबह जिला में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को एक बड़ी राहत मिली है। जिला के 39 संक्रमित मरीज कोरोना को हराकर आज रायपुर के विभिन्न हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहे है। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज रायपुर एम्स से 1 मरीज़, माना कोविड हॉस्पिटल से 34 मरीज एवं मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल से 4 मरीज डिस्चार्ज हो रहें है। जो आज शाम 4 बजें तक अपने घर पहुँच जाएंगे। इसमें 14 महिला एवं पुरुष 25 शामिल है। आज डिस्चार्ज हुए लोगों में पलारी विकासखण्ड कोनारी 2 रामपुर 2,पलारी नगर 2 बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ,लुकापारा 1, पुरगाँव 5, मनपसोर 1,चन्द्रनगर 1,डोंगियाभाटा 1,बिनोधा 1 भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत भाटापारा नगर 1,अवरेटि 1 बलोदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा से 1,धाराशिव 5,लवन 7, कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत नरधा 5, एवं सिमगा कचलोन के 2 मरीज शामिल हैं। एहितयात के तौर पर सभी मरीज अभी होम क्वारेंटाइन में ही रहैंगे। साथ ही आज जिला में बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा में 1और संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की और से किया गया है। इस तरह अब स्वास्थ्य जिला स्वास्थ्य विभाग के लिस्ट के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1सौ 19

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

एक्टिव मरीज की सँख्या 69 एवं डिस्चार्ज मरीज की संख्या 50 हो गयी है। जिला कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने सभी डिस्चार्ज हुए मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने गाँवो में सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क पहनने के नियमों अनिवार्य रूप से पालन करे एवं साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करें।आप के सुरक्षा से आप का का घर सुरक्षित होता है। घर से गाँव एवं गाँव से जिला। इस कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई हम सब को मिलकर लड़ना है। इसलिए आप सभी का सहयोग भी अनिवार्य है। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व ,पंचायत, शिक्षा सहित,पुलिस प्रशासन एवं अन्य सभी सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को भी अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दिए है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद व उड़ीसा राज्य से कमाने-खाने गए 80 मजदूरों और उनके परिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से निकली बस आधे रास्ते मे छोड़कर वापस लौट गई। देर रात तेलीबांधा के समीप उतरे इन भूखे और परेशान श्रमिकों को रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर सभी के भोजन की समुचित व्यवस्था के साथ ही बसों के जरिए रात में ही महासमुन्द रवाना किया गया। ये सभी मजदूर और उनका परिवार उत्तरप्रदेश रोजी-रोटी की तलाश में गए थे।

लॉक डाउन के बाद ये उत्तर प्रदेश बस्ती जिले से बस के माध्यम से अपने गृह जिले महासमुंद जाने के लिए निकले थे, लेकिन बस ड्राइवर ने इन्हें इनकी मंजिल तक न पहुंचा कर रायपुर में तेलीबांधा चौक पर ही छोड़ कर वापस लौट गया। भूखे प्यासे ये श्रमिक अपने परिवार के साथ अपने गृह जिले महासमुंद जाने के लिए तेलीबांधा थाने के समीप साधन की तलाश में इंतजार करते बैठे थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी श्री शलभ साहू, रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क महाप्रबंधक आशीष मिश्रा, तेलीबांधा थाना प्रभारी मोहसिन खान, कोरोना आपदा प्रबंधन की टीम में शामिल शिरीष तिवारी को इन मजदूरों के सहायता के लिए तत्काल मौके पर भेजकर सहायता के लिए लगाया। तेलीबांधा पुलिस के साथ मिलकर इस टीम ने श्रमिक परिवारों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय दिया और उनके भोजन, पानी आदि की व्यवस्था की। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर महासमुंद जिले से जिला परिवहन अधिकारी मनोज साहू के नेतृत्व में 2 बसें रात में ही रायपुर बुलाई गई और इन सभी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। इस कार्य में एनजीओ समर्थ चैरिटेबल और वी द पीपल के कार्यकतार्ओं ने भी सहयोग प्रदान किया।

********Advertisement********



👉 READ MORE


सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसन पर जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी ने गाय का दूध निकालने को लेकर अपनी पड़ोसन पर लोहे के टुकड़े से हमला कर दिया, इसके बाद आरोपी ने खुद घर में जाकर फांसी लगा ली. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फांसी में झूलने से पड़ोसी दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

घायल महिला लक्ष्मी और मृतक दुर्गा प्रसाद दोनों पड़ोसी थे. इन दोनों ने मिलकर कुछ दिन पहले ही एक गाय खरीदी थी और दूध बेचने का काम शुरू किया था. आपसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच शुक्रवार सुबह विवाद हुआ, जब महिला गाय का दूध निकाल रही थी, तभी दुर्गा प्रसाद गुस्से में आकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पुलिस ने बताया कि गाय का दूध निकालने के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. हमलावर दुर्गा प्रसाद ने पड़ोसन लक्ष्मी पैकरा पर लोहे के टुकड़े से हमला कर दिया. हमले में महिला बूरी तरह से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दूसरी ओर महिला के परिजनों ने जब आरोपी दुर्गा प्रसाद को बंधक बनाने का प्रयास किया, तो वह भागकर अपने घर में घुस गया और घर की म्यार से लटकर जान दे दी.पुलिस ने बताया कि मामूली विवाद दोनों परिवारों के लिए मौत का कारण बन गया. फिलहाल कोतवाली पुलिस मृतक दुर्गा प्रसाद के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. साथ ही घायल महिला का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की डिमांड किए जाने का मामला सामने आया है। जिन लोगों के पास काॅल आए उन्होंने इसकी जानकारी विधायक श्री चंद्राकर को दी। बाद इसके विधायक श्री चंद्राकर ने साइबर सेल इंचार्ज संजय राजपुत को मौखिक में इसकी शिकायत करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को कुछ लोगों ने विधायक श्री चंद्राकर को जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल नंबर 9321627268 का धारक फोन करके उनके नाम से पैसे की डिमांड कर रहा है। बकायदा उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की डिमांड कर मुंबई के खाते में राशि डलवाने की बात कह रहा है और अकाउंट नंबर की डिटेल भी भेज रहा है। अज्ञात व्यक्ति के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी विधायक श्री चंद्राकर के पास भेजी गई। बाद इसके विधायक श्री चंद्राकर ने साइबर सेल इंचार्ज संजय राजपुत को मामले की जानकारी दी गई। साथ ही सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत की गई। इधर विधायक श्री चंद्राकर ने लोगों से ऐसे ठगबाजों से सावधान रहने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


राजधानी रायपुर के सिविल लाइन निवासी एक बड़े कारोबारी परिवार में 20 लाख के गहने चोरी का मामला सामने आया है। उन्होंने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदार पर आरोप लगाते हुए गहनों को बेचने का आरोप लगाये हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन गांधी उद्यान के पास निवासी कारोबारी गुरतीरथ सिंह सैन्डो ने अपनी पत्नी समेत रिश्तेदार पर चोरी का आरोप लगाया है।सैन्डो ने पूरे मामले की शिकायत SSP रायपुर से की थी जिसकी जांच के बाद आज पुलिस ने महिला समेत उसके रिश्तेदार सुखबीर सिंह पर अपराध कायम किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कारोबारी सैन्डो ने अपनी शिकायत में बताया है कि कि उसका विवाह 2007 में हुआ था जिसके बाद वर्ष 2017 से ही पत्नी का व्यवहार परिवर्तित हो गया था, पत्नी द्वारा बिना जानकारी दिए शहर से बाहर आना-जाना प्रारंभ था।प्रार्थी गुरतीरथ के माता-पिता ने जब अलमारी देखी तो उनके होश उड़ गए, अलमारी में रखे जेवर नही थे, जिसके बाद दवाब डालकर पूछने पर उनकी बहू ने उक्त गहने सुखबीर को देना कुबूल किया।

महिला ने बताया कि उसने सुखबीर से साथ मिल गहनों को दिल्ली व अमृतसर के बाजार में अवैध रूप से बेचा है व 1 साल से सुखबीर उसे उक्त कृत्य करने उत्प्रेरित कर रहा था साथ ही समय-समय पर भड़काकर व बरगलाकर उसे गहने लाकर देने को कहता था।महिला ने 26 अक्टूबर 2019, 29 दिसंबर 2019 व 14 फरवरी 2020 को गहने दिल्ली जाककर सुखबीर को दिए थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद महिला समेत सुखबीर पर IPC की धारा 380,411,414 के तहत मामला दर्ज किया है

********Advertisement********



👉 READ MORE


बालोद जिले के २ गाँवों में मनरेगा कार्य और सीमा विवाद को लेकर आपस में मारपीट की खबर आ रही है ,जिसमे ५० से के करीब लोग इस मारपीट में घायल बताये जा रहे है .इस संबंध में डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद ने बताया कि थाना गुरूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पेवरो और घोघोपुरी के ग्रामीणों के बीच में मररेगा काम के दौरान विवाद और मारपीट की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। कुछ लोगों को चोटें आई है जिसका मुलायजा कराया गया है। अभी तहसीलदार द्वारा घटना स्थल पर उस क्षेत्र का सीमांकन भी कराया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पेवरो एवं घोघोपुरी के बीच कार्य चल रहा था। सीमा विवाद को लेकर ग्रामीणों में लड़ाई शुरू हो गई। ग्रामीणों की मानें तो घोघोपुरी द्वारा पेवरो की सीमा का खनन हो रहा था जिससे यह विवाद उपजा है।ग्रामीणों ने बताया कि पेवरो सीमा में वॉल निर्माण का कार्य हो रहा था जिसमें मिक्चर मशीन रखा गया था। अज्ञात लोगों ने उसके डीजल को निकाल कर मिट्टी तेल डाल दिया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

ग्रामीणों के अनुसार पेवरो द्वारा रोक लगाने पर घोघोपुरी के समस्त ग्रामवासी मारपीट पर उतर गए और माटी ढेला फावड़ा से हमला कर दिया जिसमें पेवरो के कम से कम 20 से 25 व्यक्तियों को चोट आई है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों में रामेश्वरी पति चुन्नू राम ठाकुर एवं शोहदरा बाई पति नेम सिंह साहू को अधिक चोट आई है और पेवरो के ग्राम पटेल भूपेश को भी सीने पर ढेला से मारा गया है। खिलेंद्र कुमार को पैरों पर चोट आई है अधिक भीड़ होने के कारण मारने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में किया जा रहा है।

********Advertisement********