अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १२ नवम्बर २०२०

👉 READ MORE


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव की जीत के मौके पर राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का सम्मान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मरवाही की जनता ने बता दिया कि ये जोगी का नहीं कांग्रेस का गढ़ है। जोगी की वजह से बाकियों को मरवाही से मौका नहीं मिलता था। के.के. ध्रुव को साढ़े तिरासी हजार वोट मिले, इतने वोट जोगी परिवार के किसी व्यक्ति को भी आज तक नहीं मिले थे। मरवाही चुनाव में बने भाजपा और जोगी कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला। 15 सालों तक ये गठबंधन छिपा हुआ था। लेकिन पहली बार खुलकर सामने आया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जीत के दावे भाजपा और उसकी बी टीम के मुंगेरी लाल के हसीन सपने साबित हुई। ये जीत भूपेश बघेल की नीतियों और उनके कामकाज पर जनता की मुहर है। मरवाही की जनता ने बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ पर भरोसा किया है।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मरवाही की 18 सालों से उपेक्षा ने कांग्रेस की जीत की जमीन तैयार की जिस पर भूपेश बघेल सरकार के फैसले और कामकाज ने जीत सुनिश्चित की। उन्होंने चुनाव से पहले बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि वे जोगी कांग्रेस में खुद को छला महसूस कर रहे थे। उन कार्यकर्ताओं को अब कांग्रेस में सम्मान मिलेगा।

********Advertisement********

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, सांसद छाया वर्मा, नवनियुक्त मरवाही विधायक के के ध्रुव, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष धुप्पड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेश पांडे, विधायक अनीता शर्मा, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह, कांग्रेस संचार विभाग सदस्य सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार विभाग सदस्य किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दीपावली के पावन पर्व पर शहीद जवानों के परिजनों को शुभकानाएं प्रेषित की हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल का शुभकामना संदेश पुलिस महानिदेशक स्वयं शहीद के परिजनों को भेंट करेंगे। शुभकामना संदेश संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के भी माध्यम से शहीदों के परिजनों को भेंट किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को शहीदों के परिजनों को सम्मान सहित शुभकामना संदेश भेंट करने हेतु निर्देशित किया गया है।

श्री बघेल ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा है कि राज्य बनने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस के 517 वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर राज्य और देश के लिए बलिदान दिया है। हमारे जवानों के शौर्य और पराक्रम को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। शासन द्वारा शहीदों के परिजनों के कल्याण हेतु तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। विगत दो वर्षों में 47 शहीदों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है, विगत दो वर्षो में शहीदों के परिजनों को लगभग 21 करोड़ रूपए की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक कठिनाई न उठाना पड़े इसके लिए हम सदैव चिंतित हैं। इसी तारतम्य में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया राशि (अनुग्रह अनुदान) 03 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपए भी कर दी गयी है।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। परिजनों द्वारा निजी कारणों से स्थानांतरण और आवास आवंटन की मांग की गई, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर ही उन्हें स्थानांतरण और आवास आबंटन के आदेश प्रदान कर दिये गये।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शहीदों के परिजन स्वयं को अकेला ना समझें, आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं और आपके हर सुख-दुख में हम हमेशा आपके साथ हैं। दीपावली अंधकार को मिटाकर रोशनी फैलाने का पर्व है। इस पर्व पर मेरी शुभकानाएं हैं कि आपके परिवार में हमेशा खुशियों की रोशनी बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के शौर्य को याद करते हुए कहा कि उन्होंने असाधारण वीरता और कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। जवानों का साहस और शौर्य हम सभी के लिए हमेशा अनुकरणीय रहेगा। हमारे जवानों की शहादत को सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा देश याद रखेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन में पंडित जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सालय रायपुर के डॉक्टरों द्वारा बनाये गये म्यूजिकल वीडियो का विमोचन किया। विमोचन के अवसर पर सिकल सेल संस्थान के महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग डॉ. अरविंद नेरल उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि डॉक्टर इंसान के रूप में एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे लोग ईश्वर स्वरूप मानते हैं। कोरोनाकाल में डॉक्टरों ने जिस समर्पण भाव से कार्य किया और उन्होंने कई कोरोना मरीजों की जान बचाई, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो म्यूजिकल वीडियो बनाई है, उसके लिए मैं बधाई देती हूं। इस वीडियो के माध्यम से समाज के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा। चिकित्सकों द्वारा अपने व्यस्तम जीवन के बीच समय निकालकर बनाया गया यह वीडियो उनके रचनात्मकता को दर्शाता है।

डॉ. नेरल ने बताया कि यह वीडियो मरीज और डॉक्टर के सम्बन्धों पर आधारित है। इस वीडियो में चिकित्सकों की भूमिका को रेखांकित किया गया है। इसका निर्माण डॉक्टरों की टीम द्वारा ही किया गया है। साथ ही गीत और संगीत डॉक्टरों द्वारा बनाया गया है और उनके द्वारा गाया गया है। यह वीडियो ‘हम तुम्हारे साथ हैं’ थीम पर आधारित है। इस अवसर पर डॉ. आर. एल. खरे, डॉ. वर्षा मुंगतवर, डॉ. मान्या ठाकुर, डॉ. आकाश लालवानी, डॉ. पीयुष भार्गव, डॉ. वंदना देवांगन, डॉ. प्रभा ठाकुर भी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


नगर निगम क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज महानदी भवन में नगर निगमों के महापौर तथा आयुक्तों की बैठक में निर्माण कार्यों में स्थल परिवर्तन के अधिकार तथा निविदा में कम टेण्डर दर प्राप्त होने पर बचत राशि व्यय करने के अधिकार महापौर परिषद को देने की घोषणा की।बैठक में महापौरों ने विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान व्यवहारिक दिक्कतों का उल्लेख करते हुए इन अधिकारों की मांग की थी।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में कहा कि सभी आयुक्त, महापौर एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निगम की जनता के हित में तेजी से काम करें। उन्होंने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, पौनी पसारी के साथ साथ मोर जमीन मोर मकान, मोर मकान मोर चिन्हारी, अमृत मिशन, अधोसंरचना तथा राज्य प्रवर्तित योजनाओं की निगमवार विस्तृत समीक्षा की।

********Advertisement********

डॉ. डहरिया ने समीक्षा बैठक में पौनी पसारी योजना में और अधिक प्रगति लाने तथा सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगमवार एक-एक कर निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। डॉ. डहरिया ने निगम करों तथा यूजर चार्ज की वसूली करते हुए निगमों को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने की दिशा में गंभीरतापूर्वक प्रयास करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1721 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1813 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 187 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और 1626 मरीजों ने होम आइसोलेशन कंप्लीट किया है। 8 मरीजों की मौत हुई है। पूर्व की 17 मौतों की जानकारी विभाग को विलंब से आज मिली है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 20226 है। अब तक 2507 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी की है। प्रदेश में दुर्ग जिले से 97, राजनांदगांव से 123, बालोद से 67,बेमेतरा से 71,कबीरधाम से 56,रायपुर से 144,धमतरी से 70,बलौदाबाजार से 69,महासमुंद से 90,गरियाबंद से 38, बिलासपुर से 125, रायगढ़ से 164,कोरबा से 168,जांजगीर-चांपा से 130,मुंगेली से 30,गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4, सरगुजा से 53, कोरिया से 13, सूरजपुर से 22, बलरामपुर से 10, जशपुर से 9, बस्तर से 29,कोंडागांव से 60,दंतेवाड़ा से 17,सुकमा से 9,कांकेर से 34, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 12 और अन्य राज्य से 6 मरीजों की पहचान हुई है।





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल जी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही पर महासमुंद साइबर सेल को मिला 20000 का नगद पुरुस्कार, १० नवम्बर सोमवार को रमेश कुर्रे गातापर अभनपुर रायपुर निवासी के पुत्र कपिल कुर्रे उम्र 15 वर्ष को उसका सगा मामा गुमान सोनवानी फिंगेस्वर बासीन निवासी अपने साथ घुमाने की बात कहकर घर से ले गया था . देर शाम तक वापस नहीं आने पर पीड़ित परिजनों ने गुमान से फोन पर बात की , लेकिन वो गुमराह करने लगा कल तकरीबन एक बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कपिल कुर्रे के पिता रमेश कुर्रे को फोन लगाकर जानकारी दी कि हमने आपके लड़के अपहरण कर लिया है और 05 लाख रुपये की मांग करते हुए नही देने पर जान से मारने की धमकी तथा उसके द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी नही बताने को कहा गया ।



उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री डॉ. आनंद छाबड़ा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में रायपुर रेंज की सयुक्त टीम द्वारा जिसमे सायबर सेल महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी के द्वारा फिंगेश्वर से अपह्रत 15 वर्षीय बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ता के चंगुल से 05 घंटे के भीतर छुड़ा लिया है। उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री डॉ. आनंद छाबड़ा व पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के द्वारा साइबर सेल प्रभारी महासमुंद उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि. नवधा राम खांडेकर, प्रआर मिनेश ध्रूव, आर रवि यादव, शुभम पांडेय, चम्पलेश सिंह ठाकुर को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


उप संचालक ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 एवं 13 नवम्बर 2020 को रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर में कार्यालयीन समय तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जायेगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विसेस, रायपुर द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सुपरवाईजर, एकाउंटेंट, सिक्युरिटी गार्ड एवं डिलीवरी ब्वाय के लगभग 85 से अधिक पदों पर न्यूनतम 10वीं, 12वीं, स्नातक, बी.ई. इलेक्ट्रिकल एवं टैली ई.आर.पी.-9 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। इन पदों के लिए वेतनमान 8 से 10 हजार प्रतिमाह निर्धारित की गई है। उक्त पदों हेतु योग्य आवेदक 12 एवं 13 नवम्बर 2020 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में कक्ष क्रमांक-5 में अपना बायोडाटा अथवा कार्यालय के प्लेसमेंट सेल की ईमल आई.डी raipurmodelcareercenter@gmail.com पर भी समयावधि के भीतर भेज सकते है। बॉयोडाटा के आधार पर योग्य आवेदकों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। जिसकी सूचना नियोजक द्वारा सीधे आवेदकों को दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा जिले में त्योहार के चलते लोगों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के समय में बदलाव किया गया है। 13 नवंबर तक इन दफ्तरों में आधे घंटे ज्यादा देर तक काम होगा। महानिरीक्षक पंजीयन और अधीक्षक मुद्रांक धर्मेश साहू ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस का समय सुबह 10:30 से 6 बजे तक रहेगा। इस अवधि में लोग रजिस्ट्री करा सकते हैं।

5 डिसमिल से छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री में लगी रोक को हटाने, सम्पत्ति की शासकीय गाइड लाइन दरों में और पंजीयन शुल्क में कमी की वजह से राजस्व पर असर पड़ा है।हालांकि सरकार का दावा है कि कोरोना काल में भी राजस्व दस्तावेजों के पंजीयन और राजस्व प्राप्ति में पिछले वर्ष अक्टूबर माह की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर माह में वृद्धि दर्ज की गई है।

********Advertisement********

र्ष 2019 के अक्टूबर माह में 16 हजार 504 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ था, जबकि वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में 18 हजार 754 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है।2019 के अक्टूबर माह में दस्तावेजों के पंजीयन से 117 करोड़ 60 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।2020 के अक्टूबर माह में दस्तावेजों के पंजीयन से 127 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


सड़कांे की मरम्मत को लेकर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के प्रयास अब फलीभूत होकर धरातल पर उतरने लगे हैं। सड़क मरम्मत के कामों को लेकर कलेक्टर ने बार-बार एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और निर्माण एजेंसियों तथा ठेकेदारों को भी बैठकों में कड़े निर्देश तक दिये थे। कलेक्टर श्रीमती कौशल के इन प्रयासों से ही जिले में खराब सड़कों के मरम्मत का काम तेज गति से किया जा रहा है। कटघोरा के एसडीएम श्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि 15 दिन पहले कटघोरा से पाली पहुंचने में जिस सड़क पर एक घंटे से अधिक का समय लगता था अब मरम्मत के बाद उसी सड़क पर 45 मिनट में ही पाली तक पहुंचा जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज फिर सड़कों की मरम्मत के कामों की प्रगति की गहन समीक्षा की। श्रीमती कौशल ने 30 नवंबर तक मरम्मत का काम पूरा करने का लक्ष्य पाने के लिये काम की गति बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, एडीएम श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

********Advertisement********

बैठक में कलेक्टर ने कोरबा-चांपा मार्ग पर मरम्मत के काम की प्रगति की जानकारी एसडीएम श्री सुनील नायक से ली। एसडीएम ने बताया कि बरबसपुर से इमलीडुग्गु तक रिपेयर का काम हो गया है। वहीं बरबसपुर से उरगा के बीच सड़क किनारे बन रही नाली बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। एसडीएम श्री सुनील नायक ने बताया कि कोरबा-चांपा मार्ग पर एनएचएआई के स्वामित्व वाले खण्ड पर मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। मड़वारानी के पास से सड़क पर गड्ढों के भरकर डामरीकरण के काम भी तेजी से चल रहा है। इस काम को 30 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि सड़को की मरम्मत या निर्माण कार्य में किसी भी तरह की परेशानी आने पर उसे अपने तक ना रखें। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर परेशानियों का निराकरण करायें और समय-सीमा में सड़क मरम्मत के कामों को गुणवत्ता के साथ पूरा करायें।

बैठक में कलेक्टर ने नई सड़कों के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की भी समीक्षा की। श्रीमती कौशल ने ऐसे सभी प्रकरणों को दीवाली के बाद एक सप्ताह के भीतर निराकरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीकृत हो चुके भूमि अधिग्रहण के मुआवजा प्रकरणों में प्रभावितों के खातों में राशि जमा करने का काम भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


देश के प्रथम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राज्य के स्कूलों में बच्चों के मध्य ऑनलाइन निबंध, कविता, चित्रकला, जनजागरूकता संदेश, गीत, रंगोली, वीडियो निर्माण, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 11 तारीख, 11वां माह विषय पर निबंध और मेंटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 11 बच्चों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत गठित शिक्षकों के प्रोफेशनल लर्निंग ग्रुप के द्वारा किया गया। कम्युनिटी के साथ शिक्षा के महत्व पर आपस में वेबीनार एवं परिचर्चा की गई। भिलाई के शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-6 की शिक्षिका सुश्री नीता त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मरोदा सेक्टर में संचालित मोहल्ला क्लास में बाल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें निबंध लेखन, ग्रीटिग कार्ड, पपेट, कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों में पपेट के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया। शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के महत्व और प्रथम शिक्षा मंत्री के जीवन और उनके महत्वपूर्ण योगदानों से अवगत कराया गया। इसी प्रकार का आयोजन सुकमा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झापरा, दंतेवाड़ा जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसुर, एमआरडी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय धमतरी, ज्ञान ज्योति क्लब कोरबा सहित प्रदेश की अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में किया गया। कोविड के दौरान अपने आस-पास बच्चों के सीखने की स्थिति, विशेषकर बालिकाओं का सीखना जारी रखने संबंधी स्थिति का अध्ययन, गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष बालिकाओं के स्कूलों और प्रवेश की तुलनात्मक स्थिति, शालात्यागी बच्चों की जानकारी और अध्ययन जैसी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


ऑनलाईन ठगी के एक बड़े मामले में छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के राज्य से दो युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह पिछले क्राइम मीटिंग में ऑनलाइन ठगी के मामलों की समीक्षा उपरांत आरोपियों की पतासाजी हेतु दीगर प्रांत पुलिस टीम भेजने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल के आरक्षकों को दिगर टीम रवाना होने वाली सभी टीम में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए। एसपी श्री संतोष सिंह द्वारा क्राइम मीटिंग में माह सितंबर में रिटायर्ड एएसआई फकीर चंद सिदार निवासी पुसौर से ऑनलाइन ठगी के मामले को जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु एएसपी एवं डीएसपी को निर्देशित किए।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन क्राइम की फाइल का गहन समीक्षा कर साइबर सेल व थाना पुसौर स्टाफ की विशेष टीम गठित कर संदिग्धों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड/ सीडीआर, एनालिसिस पर टीम एग्जैक्ट लोकेशन का पता लगाकर टीम धनबाद, झारखंड रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से विशेष टीम द्वारा झारखंड से संदेही खिरोधर महतो उर्फ मिथुन पिता महरु महतो उम्र 22 वर्ष, श्रवण कर्मकार पिता झगरू कर्मकार 28 वर्ष एवं अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम ठाकुरचक थाना निनियाघट जिला गिरिडीह झारखंड को पूछताछ कर रायगढ़ लेकर आए।

********Advertisement********

संदेहियों से कड़ी पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उनके टीम में मुख्य सरगना लक्ष्मण मंडल है जो एटीएम, मोबाइल का उपयोग कर पैसे ऑनलाइन निकालने में माहिर है। इनमें लक्ष्मण ही टीम को लीड करता था। आरोपी लक्ष्मण मंडल के साथ कार्य करते हुए जान पहचान हुआ है, इनके गांव से कुछ दूरी पर लक्ष्मण का गांव है। लक्ष्मण इनके खातों में डालता है तथा लक्ष्मण के कहने पर यह अपने खाते से रुपए दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर देते थे।

आरोपियों के अपराध कबूल नामे के बाद तीनों के मोबाइल व तीनों से जुमला 26,500 रूपए जप्त किया गया है। आरोपियों को थाना पुसौर के अपराध क्रमांक 158/2020 धारा 420, 34 आईपीसी में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मुख्य आरोपी लक्ष्मण मंडल फरार है, जिसकी पतासाजी हेतु एक टीम दीगर प्रांत में छापेमारी कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर