अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १३ फरवरी २०२१



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम ने स्टॉल्स का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरगुजा की संस्कृति और सभ्यता प्राचीन है. यहां के गीत, संगीत और करमा नृत्य को हर कोई जानता है. सरगुजा में भोजपुरी के साथ तिब्बती संस्कृति की विविधता मैनपाट में देखने को मिलती है. छत्तीसगढ़ से भगवान राम का इतिहास जुड़ा है. यह उनका ननिहाल रहा है. तो यहां से बौद्ध कालीन इतिहास भी जुड़ा है और उसकी निशानी भी यहां मिलती है.

भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की वक्र दृष्टि छत्तीसगढ़ के किसानों के पर है. हम राजीव गांधी किसान न्याय योजन के तहत किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं, तो केंद्र सरकार कहती है कि यह बोनस है. इसलिए हम आपका चावल नहीं खरीदेंगे. जबकि केंद्र सरकार भी किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर महीने 5 सौ रुपये दे रही है. हम राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 10 हजार दे रहे हैं. किसान सम्मान निधि भी एक प्रकार से बोनस ही है.

भूपेश बघेल ने कहा कि चावल लेने को लेकर वे एक मीटिंग केंद्रीय खाद्यमंत्री से कर चुके हैं. दूसरी मीटिंग के लिए समय मांगा गया है. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो प्रधानमंत्री से मुलाकात की जाएगी. इसके बावजूद केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का चावल नहीं खरीदती है तो हम जनता और किसानों के साथ सड़क पर आएंगे. जो सिंघु बॉर्डर पर चल रहा है वहीं कदम हमें भी उठाना पड़ेगा.

********Advertisement********

भूपेश बघेल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का चावल नहीं खरीदेगी तो अगले साल धान खरीदी करना मुश्किल हो जाएगा. केंद्र सरकार किसानों का विरोध करने में लगी है. छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों का धान उचित मूल्य पर खरीद रही है तो केंद्र सरकार इसपर रोक लगा रही है. जो दुर्भाग्यजनक है. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल धान है और इस बार हमने पिछले 20 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए 93 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है.

भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के राज में कभी भी 10 हजार करोड़ से ज्यादा का भुगतान किसानों को नहीं हुआ था. लेकिन इस बार हमने 17 हजार 322 करोड़ का भुगतान किसानों के खाते में किया है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 3 किस्त का भुगतान किया जा चुका है. अब चौथी किस्त 31 मार्च तक किसानों के खाते में पहुंच जाएगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई को-वैक्सीन पर आपत्ति की है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 10 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को एक पत्र भेजा। इसमें उन्होंने को-वैक्सीन की प्रभावकारिता पर आपत्तियां दर्ज कराईं। उन्होंने वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल का नतीजा आने तक को-वैक्सीन नहीं भेजने को कहा था। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उसका जवाब दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, उन्होंने मंत्रालय में आपके उठाए तथ्याें का परीक्षण कराया है। को-वैक्सीन और कोविशील्ड को उनकी सुरक्षा और इम्यूनोजेनेसिटी के लिए निश्चित प्रोटोकाल को पूरा करने के बाद EUA ने भारत के लिए मंजूरी दी है। देश में औषधि नियंत्रक महानिदेशक (DCGI) ने तमाम परीक्षणों और मानकाें के आधार पर वैक्सीन को मंजूरी दी है। देश भर में टीकाकरण के लिए इन्हीं दो वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है।

वैक्सीन के सवाल पर सफाई देने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने टीकाकरण के मौजूदा आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा है, छत्तीसगढ़ में टीकों की पर्याप्त खेप पहुंचाई गई है। उसके बाद भी राज्य में केवल 9.55% फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग पाया है। यह चिंता का विषय है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, टीएस सिंहदेव जी मुद्दों को सनसनीखेज बनाने की जगह राज्य में वैक्सीन कवरेज में सुधार पर ध्यान दें।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, क्या यह वास्तव में एक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के लिए उपयुक्त है कि वह कोविड-19 वैक्सीन के प्रभावकारिता से इन्कार करें। उन्होंने कहा, इस तरह के अभूतपूर्व समय में, आपको किसी भी टीके की हिचकिचाहट को दूर करने में मदद करनी चाहिए। इस समय किसी निहित स्वार्थ के तहत नहीं बल्कि लोगों के हित में काम करना चाहिए।

सिंहदेव को लिखे पत्र में डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, को-वैक्सीन की शीशियों पर एक्सपायरी डेट का उल्लेख नहीं होना आपका आधारहीन दावा है। यह जानकारी प्रत्येक शीशी के लेबल पर मौजूद है। डॉ. हर्षवर्धन ने को-वैक्सीन के लेबल की तस्वीर भी साझा की है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन में इस पत्र में को-वैक्सीन पर उठे सवालों की सफाई दी है। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को कम टीका लगाए जाने पर भी सवाल उठाया है।

********Advertisement********


जवाब में सिंहदेव बोले, चिंताओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र के जवाब में टीएस सिंहदेव ने भी सधी लेकिन तीखी प्रतिक्रिया दी है। सिंहदेव ने कहा, को-वैक्सीन के संबंध में उनकी चिंताएं वास्तविक हैं और इसे किसी भी परिस्थिति में हल्के में नहीं लिया जा सकता।

जब तक यह परीक्षण के तीसरे चरण को पूरा नहीं कर लिया जाता और इसकी रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हो जाती है, तब तक नियमित उपयोग के लिए यह टीका कैसे उपलब्ध कराया जा सकता है? सिंहदेव ने कहा, जब दुनिया क्षमता और क्रियान्वयन में अधिक प्रभावी और कुशल टीकाकरण विकल्पों की दिशा में आगे बढ़ रही है तो क्या जन सामान्य की थोड़ी सी भी शंका को नजरअंदाज करते हुए प्रक्रिया में भाग लेना बुद्धिमानी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि बस्तर में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध वनोपज का स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण कर यहां के लोग समृद्धि का नया अध्याय लिखेंगे। राज्यपाल सुश्री उइके ने यह बातें वन धन केन्द्र के रुप में धुरागांव में संचालित वनोपज प्रसंस्करण केंद्र की गतिविधियों का अवलोकन के दौरान कही। उन्होंने वनधन केंद्र में तेलगीन माता स्व-सहायता समूह द्वारा टोरा तेल प्रसंस्करण कार्य एवं अमर ज्योति जय माँ सरस्वती समूह द्वारा इमली चटनी सॉस निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही यहां विभिन्न वन धन केन्द्रों में वनोपज प्रसंस्करण का कार्य कर रहे समूहों ने भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। बकावंड वनधन केंद्र में काजू प्रसंस्करण, आसना वनधन केंद्र में इमली कैंडी निर्माण, अगरबत्ती निर्माण व चिरौंजी प्रसंस्करण और कुरंदी वनधन केंद्र में वनौषधि प्रसंस्करण का कार्य कर रहे समूहों की महिलाओं से भेंट के दौरान राज्यपाल ने गतिविधियों की जानकारी लेते हुए शासन द्वारा इन उत्पादों की बिक्री के लिए वृहद तौर पर मार्केट उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी दी।



इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति घोटिया के जय माँ लक्ष्मी स्व-सहायता समूह पुसगुड़ा गोड़ियापाल को वर्ष 2020-21 में वनोपज संग्रहण के कमीशन की राशि के तौर पर 7 हजार 536 रूपए का चेक प्रदान किया। राज्यपाल ने बस्तर को वन संपदा से भरपूर बताते हुए यहां वनोपज संग्रहण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इस कार्य में संलग्न महिलाओं के समृद्धि की कामना की।

********Advertisement********


राज्यपाल को दिया गया बस्तर काजू, टोरा तेल और इमली चपाती, कैण्डी का उपहार

इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके को समूहों द्वारा बस्तर काजू, टोरा तेल और इमली चपाती, कैण्डी का उपहार दिया गया। राज्यपाल ने बस्तर के इन उत्पादों के उच्च गुणवत्ता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे राजभवन में आने वाले अतिथियों से भी बस्तर के वनोपजों से तैयार अच्छी गुणवत्ता के इन उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर कमिश्नर श्री जी.आर चुरेंद्र, कलेक्टर श्री रजत बंसल, वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट के रोपखार जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभरम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने मैनपाट में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के शोध एवं अध्ययन केंद्र के लिए 85 एकड़ भूमि आबंटन की घोषणा की। श्री बघेल ने मैनपाट में पुलिस मेस के लिए 1 करोड़ और स्टेज निर्माण की स्वीकृति के साथ ही करदना से कदनई एवं केनापरा से घोघरा सड़क निर्माण, सीतापुर में पीजी कालेज भवन निर्माण और सीतापुर में मांड डायवर्सन में नहर निर्माण की मंजूरी दी।



मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गौठान के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, सरगुजा हनी ब्रांड का शुभारंभ किया। श्री बघेल की उपस्थिति में टाऊ के वैल्यू एडेड आटा के उत्पादन के लिए बिहान महिला किसान कंपनी सरगुजा और शिवहरे वेयर हाउसिंग कंपनी के मध्य एमओयू भी किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत परिणय सूत्र में बंधे 51 नवदम्पतियों को खुशहाल दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

********Advertisement********

नगरीय प्रशासन और विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों की बेहतरी के काम किये जा रहे हैं। मैनपाट महोत्सव से पर्यटन के साथ साथ विकास के कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैनपाट महोत्सव पिछले 8-9 वर्षों से आयोजित हो रहा है जिससे यहां की लोक कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग की चिन्हारी योजना में लोक नर्तक दलों का पंजीयन किया गया है जिससे अब इन्हें लोक कलाकार के रूप में पहचान मिलेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी को बचाने के लिए नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना चलाई जा रही है। कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ के बच्चांे की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए मोहल्ला क्लास शुरू किया गया। अब प्राथमिक कक्षा के बच्चों के पाठ्यक्रम गोंडी सहित अन्य बोली भाषाओं में तैयार किया गया है ताकि बच्चे अपनी बोली भाषा में समझ सकेंगे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने महोत्सव आयोजन के संबंध में स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, छत्तीसगढ़ वनौषधि पादप विकास बोर्ड श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर अंबिकापुर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, जनपद पंचायत मैनपाट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला खेस, कमिश्नर सुश्री जे. किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.पी. साय, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोशिमा, जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित मोबाइल एटीएम वेन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि नई तकनीकों और मशीनरी के उपयोग से जनसुविधाएं दूरस्थ अंचलों और लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं। आज लोकार्पित मोबाइल एटीएम से लोग गांव में ही अपनी जरूरत की नगद राशि निकाल सकते हैं। जिस तरह राज्य शासन की मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना लोगों को उनके घरों के पास ही स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रही है, उसी तरह ‘आपका बैंक आपके द्वार’ के ध्येय के साथ शुरू यह सेवा लोगों को उनके गांव में ही नगद निकासी की सुविधा प्रदान करेगी।

श्री सिंहदेव ने लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में इसकी 613 शाखाओं में से 310 शाखाएं वामपंथ उग्रवाद प्रभावित इलाकों में हैं। इससे साबित होता है कि गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए बैंक गंभीरता व सक्रियता से कार्य कर रहा है। अपनी बेहतर सेवाओं से इसने अच्छी विश्वसनीयता और साख बनाई है। पंचायत मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी बैंक सखी के माध्यम से दूरस्थ अंचलों में नगद राशियों के लेन-देन को सुगम बना रही है। बैंक सखियां पेंशन और मजदूरी राशि का भुगतान लोगों के गांवों और घरों तक जाकर कर रही हैं। शासन प्रत्येक पांच ग्राम पंचायतों में एक बैंक सखी की नियुक्ति का लक्ष्य लेकर चल रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई.के. गोहिल, नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक श्री एम. सोरेन, भारतीय रिजर्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती शिवागामी एवं राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति के संयोजक श्री परविंदर भारती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अपनी-अपनी संस्थाओं द्वारा ग्रामीण व दूरस्थ अंचलों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। श्री गोहिल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा और उनके द्वार पर बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए 14 मोबाइल एटीएम वेन तैयार कराए गए हैं। इनमें से छह मोबाइल एटीएम को आज लोगों की सेवा में समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी बैंक ने लगातार लोगों को सेवाएं प्रदान की हैं। वैश्विक महामारी के बावजूद सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया गया। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की शाखाएं दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों में अन्य बैंकों की तुलना में अधिक हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने अंबिकापुर के शासकीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन और पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरा प्रदान किए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबन्धक श्री ए.के. निराला, श्री अतुल्य बेहेरा एवं श्रीमती के. पद्मिनी, सी.व्ही.ओ. श्री गुरदीप सिंह, मुख्य प्रबन्धक श्री अमरजीत सिंह खनूजा तथा वरिष्ठ प्रबंधक श्री एस.एन. शुक्ला भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा यह अवार्ड केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचारी प्रयासों की पहचान कर बेस्ट प्रैक्टिसेस को महत्व देते हुए उन्हें और विस्तारित करने के उद्देश्य से दस्तावेजीकरण कर दिया जाता है। अवार्ड के लिए चयन होने से पूर्व विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का गहन मूल्यांकन करते हुए क्षेत्र में कार्यक्रम के प्रभाविता की स्थिति देखी जाती है।

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते स्कूली बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन शिक्षण सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित ’पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम को न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया बल्कि इस अभिनव कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर ई-गवर्नेंस अवार्ड भी मिला है। यह अवार्ड आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन श्री रविन्द्र जायसवाल के हाथों प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से संचालक लोक शिक्षण एवं प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री जितेन्द्र शुक्ला, सहायक संचालक समग्र शिक्षा डॉ. एम. सुधीश और एन.आई.सी. की वैज्ञानिक श्रीमती ललिता वर्मा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और पूरी टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पुरस्कार को छत्तीसगढ़ के सभी सक्रिय शिक्षकों को समर्पित किया है जिन्होंने एक उत्कृष्ट कोरोना वारियर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

********Advertisement********

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा “पढई तुंहर दुआर” कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अप्रैल 2020 को किया गया। छत्तीसगढ़ में 20 मार्च 2020 को स्कूलों के लॉकडाउन की घोषणा होते ही इस कार्यक्रम को शीघ्रताशीघ्र तैयार कर पूरा परीक्षण किया गया। इस कार्य्रकम को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कोविड लॉकडाउन के दौरान कार्यालयों के बंद होने की स्थिति में अपने निवास पर एन.आई.सी. और विभाग की टीम के साथ बहुत ही कम लागत में बिना किसी बाहरी एजेंसी की सहायता लिए पूरी तरह विभागीय संसाधनों से तैयार किया।

’पढई तुंहर दुआर’ की वेबसाईट में बहुत ही कम समय में शिक्षकों एवं बच्चों को जोड़ा गया। इस कार्यक्रम के विभिन्न घटकों के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य और निचले स्तर तक मीडिया सेल गठित किया गया। नोडल अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस वेबसाईट से परिचय एवं पंजीयन कर उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। वर्तमान में वेबसाईट में 25.97 लाख विद्यार्थी एवं 2.07 लाख शिक्षक जुड़े हुए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज 229 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 267 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3766 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 229 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 8 हजार 701 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 1 हजार 648 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3287 हो गई है।







********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज राजनांदगांव में लगभग 80 लाख रूपए की लागत से रानी सागर बुढ़ा सागर स्थित आनंद वाटिका, बर्थडे पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्क में स्थापित ऋषियों की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया। लोकार्पण के बाद उन्होंने पार्क का निरीक्षण भी किया। पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य तथा स्वास्थ्य के लिए विभिन्न प्रकार के फूल तथा छायादार पौधे लगाए गए हैं। जिससे नागरिकों को सुंदर एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा। उन्होंने वहां बच्चों के लिए निर्मित एडवेंचर गेम स्थल, फव्वारा का अवलोकन किया।

मंत्री श्री अकबर ने कहा कि आनंद वाटिका का निर्माण नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है, यहां लोगों को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण मिलेगा। बर्थडे पार्क के निर्माण से लोगों को जन्मदिन मनाने के लिए हराभरा प्राकृतिक स्थल मिलेगा। वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए एडवेंचर स्थल भी बनाया गया है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बेमेतरा जिला कांग्रेस की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिले की जिम्मेदारी बंशी पटेल संभालेंगे।



********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में इमलीपारा स्थित वेगस हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. पौंसा निवासी कान्हा सूर्यवंशी का आरोप है कि डॉक्टर अंकित ठकराल ने इलाज के दौरान उसकी आंख ही निकाल डाली. कान्हा सूर्यवंशी का कहना है कि उसकी नाक पर एक मस्सा था.जिसमें से खून निकलने की शिकायत होने पर वो इलाज के लिए सिम्स पहुंचा था. जहां डॉक्टरों ने उसे सीटी स्कैन कराने के लिए कहा.सीटी स्कैन कराने के बाद वह सिम्स जाने की बजाय इमलीपारा स्थित वेगस हॉस्पिटल पहुंच गया. यहां उसका इलाज ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अंकित ठाकराल ने किया.

कान्हा ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी और उसने अपना ऑपरेशन करा लिया. लेकिन उसकी समस्या जस की तस बनी रही. वह एक बार फिर डॉ. ठकराल के पास पहुंचा. डॉक्टर ने उसके एक के बाद एक 5 ऑपरेशन कर दिए. लेकिन समस्या दूर नहीं हुई. जब छठी बार ऑपरेशन हुआ तो डॉक्टर ने उसकी एक आंख निकाल दी.

कान्हा का कहना है कि पहले तो उसे पता नहीं चला, लेकिन जब एनेस्थीसिया का असर खत्म हुआ तो उसे दर्द होने लगा. लेकिन आंख पर पट्टी होने के कारण उसे असलियत का पता नहीं चला. कान्हा सूर्यवंशी के होश तो उस वक्त उड़ गए जब उसने डॉक्टर से बात की. डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उसकी एक आंख निकालनी पड़ी. लेकिन एक आंख गंवाने के बाद भी कान्हा सूर्यवंशी के नाक के मस्से से खून निकलने की समस्या जस की तस रही.

********Advertisement********

जब डॉक्टर अंकित ठकराल से कान्हा का इलाज नहीं हो पाया तो वे मरीज को लेकर एम्स पहुंचे. कान्हा का कहना है कि डॉक्टर अंकित उसे भर्ती करा कर वहां से भाग गए. एक मामूली से मस्से के इलाज में कान्हा सूर्यवंशी ने लाखों रुपए खर्च कर दिए और अपनी आंख भी गंवा दी.

कान्हा के परिवार का कहना है कि कान्हा की इस हालत को देखकर सदमे में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई है. अब अपनी एक आंख गंवा चुके कान्हा पर ही 3 बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी भी आ गई है. कान्हा और उसके परिजनों ने डॉक्टर अंकित ठकराल पर आंख बेचने का गंभीर आरोप लगाया है.उनका कहना है कि मरीज की आंख निकालने से पहले न तो उससे और न ही परिवार के किसी सदस्य से इस संबंध में अनुमति ली गई थी. मामले में बिलासपुर सीएमएचओ प्रमोद महाजन से भी शिकायत की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पत्र लिखकर डॉक्टर की इस करतूत से अवगत कराया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर