अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १३ अक्टूबर २०२०

👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री पी.आर. रामचंद्र मेनन को पत्र लिखकर सभी जिलों में यौन अपराधों से संबंधित प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई हेतु सभी जिलों में आवश्यक संख्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इसके लिए राज्य शासन की ओर से समस्त आवश्यक सहयोग देने की सहमति दी है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि देश में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध यौन अपराध गंभीर चिंता का विषय है। यद्यपि उक्त विषय पर पर्याप्त कानून बने हैं, परंतु उसके बावजूद उपरोक्त प्रकार के अपराधों में कमी होते नहीं दिख रही है तथा समय पर न्याय नहीं मिलना भी एक चिंता का विषय है। राज्य के न्यायालयों में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध हुए यौन अपराधों के मामलों में शीघ्र व तत्परतापूर्वक विचारण की आवश्यकता है तथा हमारा यह दायित्व है, कि यौन अपराधों के पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले और दोषी अतिशीघ्र कठोर दण्ड से दंडित हों।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि यह उचित होगा कि प्रदेश के सभी जिलों में यौन अपराधों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई हेतु आवश्यक संख्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) अधिसूचित किए जाएं, जिसमें ऐसे प्रकरणों की सुनवाई समय सीमा (जो निर्धारित कि जाए) में तथा दिन-प्रतिदिन ( Day to Day Basis) हो। राज्य शासन इस हेतु समस्त आवश्यक सहयोग हेतु सहमत है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने न्यायमूर्ति श्री मेनन से इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि सुधार और श्रम कानूनों पर आज कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय हाईपावर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए कानूनों से छत्तीसगढ़ के किसानों गरीबों, मजदूरों और उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले प्रभावों और हितों की रक्षा कैैसे की जा सकती है। इस संबंध में गहन विचार-विमर्श हुआ।

हाईपावर कमेटी में केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए नए कानूनों से छत्तीसगढ़ के लोगों के हितों की रक्षा के लिए विधानसभा के माध्यम से कानून बनाने पर भी प्रारंभिक चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने कहा कि संविधान में कृषि राज्य सरकार का विषय है। इस पर कानून बनाने का अधिकार राज्य सरकार का है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार निरंतर कदम उठा रही है। किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। श्री चौबे ने कहा कि केन्द्र के कृषि कानून से यदि प्रदेश की धान खरीदी व्यवस्था प्रभावित होती है तो नया कानून बनाकर किसानों के धान खरीदने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में विधि एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित संबंधित विभागों के सचिव भी शामिल हुए।

हाई पावर कमेटी के सदस्यों ने विचार विमर्श में कहा कि केन्द्र सरकार के नए कानूनों से कृषि व्यवस्था में पंूजीपतियों का नियंत्रण बढ़ने के साथ ही महंगाई बढ जाएगी। समर्थन मूल्य में धान खरीदी और सार्वभौम पीडीएस प्रणाली में एक रूपए में गरीबों को चांवल वितरण भी प्रभावित होगा। किसानों की स्थिति अपने खेत में ही मजदूरों जैसी हो जाएगी इसलिए इन कानूनों से किसानों, उपभोक्ताओं और मजदूरों के शोषण से बचाने की जरूरत है। बैठक में इस बात पर भी सहमति व्यक्त की गई कि छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा के लिए संविधान के दायरे में रहकर विधि सम्मत कानून बनाया जाए, इसके लिए विधान सभा का विशेष सत्र आहूत की जाए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बैठक में केन्द्र सरकार के नए कानूनों से प्रदेश के किसानों, मजदूरों और गरीबों पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा हुई। चर्चा में कृषि सेक्टर में बड़ी कम्पनियों और कार्पोरेट जगत के लोगों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के किसानों विशेष कर छोटे और मध्यम किसानों के हितों की रक्षा कैसे की जाए। इनके हितों की रक्षा के लिए छत्तीसगढ में कानून बनाए जाने की स्थिति में क्या-क्या प्रावधान रखा जाए। किसानों को अपना माल देश भर में बेचने का अनुभव नहीं है। ऐसी स्थिति में किसानों के हितों की रक्षा कैसे होे। हाईपावर कमेटी में इस पर जोर दिया कि प्रदेश के किसानों को उनकी उपज के क्रय-विक्रय में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्हें उपज का वाजिब मूल्य मिलना चाहिए। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भण्डारण की क्षमता असीमित किए जाने से गरीब उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों की भी चर्चा हुई। कमेटी के सदस्यों ने उपभोक्ताओं को सुगमता पूर्वक और सही कीमत पर आवश्यक वस्तु उपलब्ध हो, इस पर बल दिया।

बैठक में कांट्रेक्ट फार्मिंग से जमीन का भौतिक स्वरूप नहीं बदले, भूजल और बिजली का उपयोग किस तरह से हो। व्यापारियों पर राज्य शासन का किस प्रकार नियंत्रण हो। कांट्रेक्ट फार्मिंग के लिए एक साथ कितनी जमीन लिया जाना चाहिए। शेड्यूल एरिया में इनके लिए क्या प्रावधान हो सकते है, आदि के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इसी प्रकार कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से छोटे-छोटे किसानों और कम्पनियों के मध्य कोई विवाद होने पर किसानों को किस प्रकार मदद की जाए। बड़ी कम्पनियों और ट्रेडर्स से किस फार्मेट में जानकारी ली जाए। इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग का स्वरूप किस प्रकार होगा। मण्डी अधिनियम के तहत किन-किन नियमों का प्रावधान कर किसानों के हितों की रक्षा की जाए तथा बिचौलियों से किस तरह किसानों को गुमराह होने से बचाया जा सकता है, इस सभी विषयों पर कमेटी के सदस्यों ने सुझाव दिए।

हाई पावर कमेटी की बैठक में केन्द्र सरकार के श्रम कानून में बदलाव के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। कारखाना मालिकों, संस्थाओं द्वारा श्रमिकों के हित में क्या-क्या कार्य किया जाना चाहिए सहित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। इस मौके पर कृषि सचिव डॉ.एम. गीता, खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सहकारिता सचिव श्री आर प्रसन्ना, सचिव श्रम श्री अन्बलगन पी., विधि विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन.के.चंद्रवंशी और श्रमायुक्त श्री एल.एक्स मेनन, प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड श्री हिमशिखर गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ फूलरथ को जगदलपुर के गोल बाजार में 18 से 23 अक्टूबर 2020 तक प्रचालन का निर्णय लिया गया है। परिक्रमा हेतु रथ खींचने के लिए जगदलपुर तहसील के 32 ग्रामों तथा तोकापाल तहसील के 4 ग्रामों के व्यक्ति स्थ प्रचालन के लिए आते है। रथ प्रचालन के लिए 36 गांवो से लगभग 400 श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रत्येक गांव से 15 व्यक्ति लाने का लक्ष्य है।

रथ प्रचालन के लिए युवा श्रद्धालुओं को चिंहित किए जाने के लिए सम्बंधित ग्रामों के पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और कोटवारों का दल गठित किया गया है। जो 14 अक्टूबर 2020 को सांय 4.00 बजे तक रथ प्रचालन हेतु युवा श्रद्धालुओं को चिंहित कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जगदलपुर को सूचित करेंगें। रथ प्रचालन करने वालों को दो दिनों तक होम आइसोलेसन में रखा जाएगा। इस वर्ष रथ प्रचालन करने वालों को ग्रामवार चिंहित करके पास प्रदाय दिया जाएगा। पासधारी व्यक्ति का ही प्रतिदिन रथ परिचालन में सहभागिता होगी। चिंहित व्यक्ति को रथ खीचने की समयावधि में अपने गृह निवास जाने की अनुमति नही होगी। उन्हंे निर्धारित आवासीय परिसर में रूकना अनिवार्य होगा। उन्हें समिति की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, जगदलपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


क्या होता है फूल रथ
बताते हैं कि राजा पुरषोत्तम देव को भगवान जगन्नााथ के आदेशानुसार 16 पहियों वाला रथ भेंट गया था। इसके साथ ही उन्हें रथपति की उपाधि भी मिली थी। इस विशाल रथ के चार पहियों को पहले अलग कर बस्तर में रथयात्रा की शुरूआत की गई थी, जो आज भी गोंचा महापर्व के नाम से चर्चित है। इधर शेष 12 पहियों का रथ बस्तर में करीब 608 साल से दशहरा पर चलाया जा रहा है। 12 पहियों वाले रथ चलाने की उन्हें स्वीकृति मिली थी, परंतु चलाने में असुविधा होने के कारण उस एक रथ को आठ और चार पहियों वाले दो रथों में विभाजित कर दिया गया। ऐसा अनुमान है कि पहले बड़े डोंगर, मधोता, कुरूषपाल और बस्तर आदि स्थानों में दशहरे का रूप कुछ संक्षिप्त रहा होगा। राजधानी जगदलपुर स्थानांतरित होने के बाद ही विस्तृत आयोजन और विशाल रथ को चलाने के लिए गुंजाइश बन सकी होगी। अश्विन शुक्ल द्वितीय से लेकर सप्तमी तक लगातार छह दिनों तक चार पहियों वाला रथ चलाया जाता है।चार पहियों वाले इस रथ को फूल रथ कहते हैं.

मां दंतेश्वरी का छत्र रथ में विराजित करने के बाद परिक्रमा सिरहासार से प्रारंभ हुई। फूल रथ परिक्रमा लगातार छह दिनों तक जारी रहते है और इसे खींचने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में आते है इसे खींचने वाले मूलत: आदिवासी हैं जो देवी के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रदर्शित करते हैं।जोगी बिठाई के दूसरे दिन द्वितीया से फूल रथ परिक्रमा शुरू हो जाती है।फूल रथ जैसे ही भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने पहुंचता है। केंवट, पनारा आदि जाति की सुहागिन महिलाएं भाव विभोर होकर चना-लाई निछावर किया करती हैं। वहीं जब रथ सिंहद्वार के सामने पहुंचता है तो राउरीन महिलाएं आरती उतारती हैं उसके बाद ही मांइजी का छत्र रथ से उतार कर मंदिर में पहुंचाया जाता है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार इस वर्ष प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के समय जगदलपुर में सम्मिलित होने वाले देवी-देवता, आंगादेव तथा छत्र लेकर आने वाले पुजारियों, श्रद्धालुओं को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बस्तर दशहरा में कम से कम संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है, ताकि पूजा विधान एवं रीति-रिवाज का निर्वहन सांकेतिक रूप से हो सके। शहर जगदलपुर अंतर्गत कोरोना संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है। दशहरा उत्सव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना आवश्यक हो गया है। जिला बस्तर तथा बस्तर संभाग के अन्य 6 जिले व धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के 5 ग्रामों से आने वाले पूजा विधान एवं रीति रिवाज से संबंधित व्यक्तियों के लिए जगदलपुर शहर के बाहरी भागों में शासकीय भवनों को चिंहाकित किया जाकर जिलेवार पृथक-पृथक रूकवाने की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इस हेतु जिलेवार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसमें आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर श्री प्रेम कुमार पटेल (7000165162) को दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, नारायणपुर जिले का प्रभार सौपा गया है। प्रभारी उप संचालक कृषि विभाग श्री विकास साहू (7987343044) को कांकेर, धमतरी जिला का, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री मोहन राव सोनी (9407718494) को सुकमा-बीजापुर जिला और उपसंचालक योजना एवं सांख्यिकी श्री दीपक सहारे (7000536963) को बस्तर जिले का दायित्व दिया गया। संबंधित नोडल अधिकारी जिले के नोडल अधिकारियों से सतत् संपर्क बनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

नोडल अधिकारियों के मध्य आवश्यक समन्वय बनाने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा (7869430214-6261397940) को स्टेयिंग पांइट समन्वयक अधिकारी बस्तर दशहरा उत्सव नियुक्त किया गया है। जगदलपुर शहर के चारो दिशाओं में आवास-विश्राम हेतु शासकीय भवनों यथा विद्यालयों, सामुदायिक भवनों, छात्रावास आदि को चिंहाकित कर अनुविभागीय दंडाधिकारी जगदलपुर द्वारा संबंधित नोडल अधिकारियों को समयावधि में पृथक से सूचित किया जाएगा। संबंधित नोडल अधिकारी संबंधित जिले से आवश्यक समन्वय करते हुए दशहरा उत्सव में सम्मिलित होकर पूजा विधान व रीति रिवाजों संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जगदलपुर आने वाले श्रद्धालुओं को चिन्हाकन कर उसकी सूची जिला समन्वयक श्री आशीष कर्मा, डिप्टी कलेक्टर को सौपेंगे।

स्टेयिंग पांइटस की सूचना प्राप्त होते ही जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के सभी खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।

********Advertisement********



👉 READ MORE


हाथरस में कथित दुष्कर्म की वारदात पर सियासी रोटी सेंकने से नेता बाज नहीं आ रहे हैं. हाथरस में हुई हैवानियत के बाद पीड़िता ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद इस पर राजनीति चरम पर है।

वहीं कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने हाथरस कांड पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने हाथरस की घटना को बनावटी और कोंडागांव की घटना को सही बताया है. उन्होंने कहा कि घटना पर कांग्रेस के नेता जबरन विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि केशकाल की घटना सही है और भाजपा लगातार इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर पीड़ित को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सांसद ने बयानबाजी की दौड़ में खुद ही ये तय कर दिया कि हाथरस की बेटी के साथ जो जघन्य वारदात हुआ है, वो बनावटी है, जबकि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इधर कांकेर सांसद के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करना शुरू कर दिया है.

हाथरस कांड पर छत्तीसगढ़ में भी लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में कांग्रेसी इस पर राजनीति करने से और योगी सरकार को घेरने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं कोंडागांव के रेपकांड ने बीजेपी को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हमलावर होने का मौका दे दिया है. दोनों ही पार्टियां रेपकांड पर जमकर राजनीति कर रही है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के कांकेर सांसद मोहन मंडावी के बेहद आपत्तिजनक और नारी विरोधी बयान की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। क्या जो उनको वोट नहीं देगा उस नारी का, उस बालिका की सुरक्षा की बात भाजपा और सांसद मोहन मंडावी नहीं करेंगे। यह बयान भाजपा की घटिया नारी विरोधी मानसिकता स्पष्ट उजागर करता है। नारी कहीं की भी हो, बालिका कहीं की भी हो, अगर उसके साथ अनाचार, अत्याचार होता है तो यह गंभीर बात है और उत्तरप्रदेश में शव को रातों-रात जलाया गया, इसी तरह परिवार वालों को शत तक नहीं दिया गया, जिस तरह बालिका के साथ अब उसकी सीबीआई हो रही है। इस समय सांसद जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा उसको बनावटी कहना सीधे-सीधे सीबीआई जांच को प्रभावित करने की कोशिश है। भाजपा सांसद मोहन मंडावी द्वारा नारी विरोधी बयान भाजपा का नारी विरोधी चरित्र का जीताजागता सबूत है। कांग्रेस ने मांग की है कि भाजपा सांसद मोहन मंडावी पर इस बयान के लिये तत्काल कार्यवाही करें और मोहन मंडावी इस बयान के लिये माफी मांगे।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आज कांग्रेस ने स्पीक फॉर हुमेन सेफ्टी का अभियान सोशल मीडिया में चलाया। आज पूरे देश में नारी सुरक्षा पर भाजपा के गैर जिम्मेदार रवैये पर गुस्सा उबल रहा है। खासकर महिला जगत आंदोलित है। भाजपा लोकसभा चुनाव में नारी सुरक्षा का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन भाजपा शासित राज्य में लगातार महिलाये अत्याचार, अनाचार का शिकार हो रही है और भाजपा के राज्य सरकारों ने आरोपी को संरक्षण देने का काम किया है। नारी सुरक्षा के लिए और नारी सुरक्षा के लिए कोई लड़ाई में कोई कसर कांग्रेस पार्टी ने नही छोड़ी है। उत्तरप्रदेश में हाथरस, भदौही फिर उत्तरप्रदेश बलरामपुर में जिस तरीके से अमानवीय घटनाये हो रही है। पहले जम्मू मे कठुवा और उत्तरप्रदेश में उन्नाव में भाजपा के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी ने अनाचार की घटनाओं में शामिल रहे। पीड़िता को पीड़िता के परिवार को जिस प्रकार धमकीया दी गयी और हत्या तक किर दी गयी। हाथरस में रात को 2.30 बजे शव को परिवार वालो की अनुपस्थिति जलाया गया। सबूत मिटाये जा रहे है। खुलेआम साजिश चल रही है, षडयंत्र चल रहा है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा सांसद मोहन मंडावी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद मोहन मंडावी ने हाथरस की घटना को लेकर जो भी कुछ कहा है वो भाजपा की सोच को सामने रखा है। मोहन मंडावी के बयान से स्पष्ट हो गया है भाजपा के नेता चाहे श्री नरेंद्र मोदी जी हो, अमित शाह जी हो, जेपी नड्डा जी हो ये सब उन्हीं क्षेत्रों की विषयों पर बोलेंगे जहां इनको वोट मिला है। दुर्भाग्य की बात है भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने अपने झूठे कथनों के लिए मीडिया का सहारा लिया और कहा कि मीडिया ने हाथरस की घटना को बनावटी बताया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा और भाजपा के सांसद पीड़िता और पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी नहीं जता सकते तो कम से कम उनके जख्मों को खरोचना बंद करे। दुष्कर्मियों के खिलाफ बोलने में भाजपा और भाजपा के नेता क्यो डरते हैं? भाजपा के सांसद दुष्कर्मियों से मेल मुलाकात करते हैं। देश ने देखा है किस प्रकार उन्नाव और कठुआ में हुई रेप के घटना के बाद भाजपा से जुड़े लोग झंडा लेकर सड़कों पर दुष्कर्मियों को बचाने उतरे थे।

भाजपा के रेपिस्ट विधायक कुलदीप सेंगर और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रेपिस्ट चिन्मयानंद को बचाने के लिए पूरी भाजपा और उनकी सरकार लगी रही। हाथरस की घटना में भी जिस प्रकार से योगी की सरकार ने पीड़िता को न्याय दिलाने कार्यवाही करने के बजाय अपराधियों को बचाने के लिए पीड़िता के मृत शरीर को आधी रात को पेट्रोल छिड़ककर जलाया इससे ज्यादा दुर्भाग्यजनक स्थिति कुछ भी नहीं हो सकता।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा श्री राम जी का नाम लेकर राजनीति करती है लेकिन सीता स्वरूप माता, बहनों, बेटियों की रक्षा के लिए इनके पास सोच की कमी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भाजपा सांसद मोहन मंडावी पर तत्काल कार्यवाही करें और हाथरस के पीड़ित परिवार से माफी मांगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा है कि हाथरस कांड पर कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने अपराधी बचाव नीति को आगे बढ़ाने का काम किया है। मोहन मंडावी के बयान से स्पष्ट हो गया जो भाजपा को वोट दें वहीं देश में सुरक्षित रहेगा और जो भाजपा को वोट नहीं देगा उसके साथ दुष्कर्म की घटनायें, अत्याचार, लूटपाट जैसे अनेक घटनाएं हो सकती है।

बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के सांसद मोहन मंडावी ने देश की बेटी का विभाजन कर रहे है। मोहन मंडावी जी कहते है कि हाथरस वाले लोग वोट नहीं दिये थे हाथरस तो भारत में आता है और भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है। इनको तो वोट दिये थे ना, तो क्यों अपराधी को संरक्षण देने में लगे है?

ऐसी बयानबाजी के लिये मोहन मंडावी को शर्म आनी चाहिए और तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये। बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि मोहन मंडावी ने वहीं किया जो भाजपा का असली चरित्र है। अपराधी के पक्ष में खड़ा होना। दुष्कर्म जैसे घटनाओं को बनावटी बताकर उत्तरप्रदेश के सरकार योगी के असफलता को छुपाया जा रहा है।

भाजपा के नेता हमेशा से रेपिस्ट को बचाने कभी झंडे लेकर निकलते है तो कभी अपराधी को बचाने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को बनावटी बताया जाता है। असली नकली बताया जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही सस्ती राजनीति पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है कि सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस दोहरे राजनीतिक मापदंड क्यों अपना रही है? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा पर इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में दलगत आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस के पहले अपना गिरेबाँ में झाँकना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को याद दिलाया कि उनकी प्रदेश सरकार के एक मंत्री शिव डहरिया ने तो हाथरस की घटना की तुलना में छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ‘छोटी-मोटी’ बताकर प्रदेश की समूची नारी शक्ति के स्वाभिमान को ही लहूहुहान करके रख दिया था और बेटियों-बेटियों में फ़र्क़ करके कांग्रेस की अब तक की सबसे शर्मनाक राजनीतिक सोच का परिचय दिया था।

श्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि प्रदेश सरकार के अपने ही मंत्री की इस ओछी मानसिकता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते स्वयं मरकाम ने अब तक क्यों चुप्पी साध रखी है? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग हाथरस की घटना को लेकर जितना विचलित दिख रहे हैं, उतनी संजीदगी यदि वे प्रदेश में नारी-सम्मान की रक्षा को लेकर दिखाते तो शायद आज प्रदेश सामूहिक दुष्कर्म के मामलों को लेकर शर्मसार नहीं होता। सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं की जाँच पर सवाल करके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सत्य और तथ्य से मुँह चुराकर झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं। हाथरस की घटना में तत्परता से वहाँ की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कार्रवाई की है, यह पूरा देश देख रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही सस्ती राजनीति पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है कि सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस दोहरे राजनीतिक मापदंड क्यों अपना रही है?

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा पर इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में दलगत आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस के पहले अपना गिरेबाँ में झाँकना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को याद दिलाया कि उनकी प्रदेश सरकार के एक मंत्री शिव डहरिया ने तो हाथरस की घटना की तुलना में छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ‘छोटी-मोटी’ बताकर प्रदेश की समूची नारी शक्ति के स्वाभिमान को ही लहूहुहान करके रख दिया था और बेटियों-बेटियों में फ़र्क़ करके कांग्रेस की अब तक की सबसे शर्मनाक राजनीतिक सोच का परिचय दिया था।

श्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि प्रदेश सरकार के अपने ही मंत्री की इस ओछी मानसिकता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते स्वयं मरकाम ने अब तक क्यों चुप्पी साध रखी है?

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग हाथरस की घटना को लेकर जितना विचलित दिख रहे हैं, उतनी संजीदगी यदि वे प्रदेश में नारी-सम्मान की रक्षा को लेकर दिखाते तो शायद आज प्रदेश सामूहिक दुष्कर्म के मामलों को लेकर शर्मसार नहीं होता। सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं की जाँच पर सवाल करके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सत्य और तथ्य से मुँह चुराकर झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं। हाथरस की घटना में तत्परता से वहाँ की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कार्रवाई की है, यह पूरा देश देख रहा है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लापरवाही की सभी हदें पार कर दीं। कोरोना पॉजिटीव होने के बावजूद कांग्रेस प्रभारी की हवाई यात्रा करना बेहद शर्मनाक घटना है। इस दौरान उनका बर्ताव बेहद निंदनीय है।

श्री सोनी ने कहा कि यदि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, तो उन्हें रिपोर्ट आने तक रुकना था, लेकिन वो सीधे प्लेन में चले गये, जिससे कितने लोगों को परेशानी हुई है। इस महामारी का कानून क्या कांग्रेस प्रभारी के लिए लागू नहीं होता ? कोरोना का मापदंड कांग्रेस के लिए अलग है क्या ? कांग्रेस के एक जिम्मेदार नेता और प्रदेश प्रभारी के खिलाफ अभी कोई कानूनी कार्यवाही और एफआईआर क्यों नहीं हुई है ? एक आम आदमी यदि नियम तोड़ता है तो उसके साथ अलग मापदंड और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के लिए दूसरा मापदंड ? उनके लिए कोई कानून नहीं है क्या ? कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने नियमों को ताक पर रखते हुए पॉजिटिव आने के बाद भी हवाई यात्रा की है, जो गैर कानूनी है और हैरत की बात है कि कांग्रेस के प्रवक्ता कह रहे हैं, वो दिल्ली में टेस्ट करवायेंगे ? क्या छत्तीसगढ़ में गलत टेस्ट का खेल चल रहा है। यह राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल है?

उन्होंने कहा कि मेरा राज्य सरकार और कांग्रेस पर सीधा आरोप है, यह घटना साधारण घटना नहीं बल्कि आपराधिक घटना है। सरकार को तत्काल एक्शन लेना चाहिए और प्रमाणित करना चाहिए। यदि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने गलत तरीके से नियम विरुद्ध यात्रा की है, तो उनके खिलाफ कार्यवाही करें। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की है। मंत्री उन्हें माला पहना रहे थे। यह बड़ी घटना है। सरकार इसको तत्काल संज्ञान में ले।पुनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जांजगीर-चांपा 322,रायगढ़ 229, रायपुर 224,राजनांदगांव 196, दुर्ग 163, कबीरधाम 91, धमतरी 74, बलौदाबाजार 63, महासमुंद 75, गरियाबंद 34, बिलासपुर 131,बालोद 113, कोरबा 201, मुंगेली 36, जीपीएम 18, सरगुजा 78, कोरिया 48, सूरजपुर 85, बलरामपुर 38, जशपुर 40, बस्तर 143,बेमेतरा 32, कोंडागांव 87, दंतेवाड़ा 55, सुकमा 91, कांकेर 93, नारायणपुर 36, बीजापुर 80 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।






छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


मेकाहारा रायपुर के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डाॅ आर के पांडा ने लोगों को सचेत किया है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। बल्कि ठंड बढ़ने से और प्रदूषण बढ़ने से यह और फैल सकता है जैसा यूरोप और अन्य देशों की रिसर्च में जानकारी सामने आई है। उन्होने कहा कि वर्तमान में इसके मामले कुछ कम हुए हैें लेकिन दशहरा ,दीपावली त्योहार मनाने के दौरान यदि लापरवाही बरती गई तो संक्रमण बढ़ जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी,बुखार के लक्षण दिखने पर घर पर ही स्वयं दवाई न लेकर तुरतं डाक्टर को दिखाना चाहिए और उनकी सलाह से कोरोना की जांच करानी चाहिए।

जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा,स्वस्थ होने की संभावना उतनी ही तेजी से बढ़ती है। मास्क से मुंह और नाक अच्छी तरह ढंके, भीड़ में जाने से बचें और हाथों की नियमित साबुन से सफाई करें। उससे पहले चंेहरे,आंखों को न छुएं। ये आदतें कोरोना काल ही नही बाद में भी असरकारक साबित होंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के महुआ की गुणवत्ता के फलस्वरूप इसकी महक अब देश ही नहीं अपितु इंग्लैण्ड अर्थात विदेशों तक पहुंच चुकी है। यह संभव हुआ है राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वनवासियों के हित में चलायी जा रही कुशल नीति से। इसके फलस्वरूप पहली ही खेप में राज्य के बलरामपुर वनमंडल का 20 क्विंटल महुए की इंग्लैण्ड के स्कार्टलैण्ड यार्ड में दोगुना दाम पर बिक्री हुई। महुए के इस नए बाजार को लेकर न केवल संग्राहक बल्कि पूरा वन विभाग काफी उत्साहित है और वन मंत्री श्री अकबर तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में अब अगले वर्ष से वहां अत्याधिक मात्रा में महुआ भेजने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में वन मंडलाधिकारी बलरामपुर श्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इंग्लैण्ड भेजे जाने वाले महुए का संग्रहण रघुनाथ नगर, धमनी और वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से कराया गया था। इसे विगत 24 सितंबर को मुबई बंदरगाह से इंग्लैण्ड के स्कार्टलैण्ड यार्ड के लिए रवाना किया गया था। इंग्लैण्ड में इसकी बिक्री के लिए वहां के बर्किघम सायर की कंपनी की पीएटई से संपर्क कर पहले चरण में 100 किलोग्राम महुआ का सैंपल भेजा गया। प्रथम चरण में भेजा गया महुआ रघुनाथ नगर वन परिक्षेत्र के केसारी ग्राम में संग्रहित किया गया था और उक्त कंपनी ने परीक्षण बतौर इसे उच्च गुणवत्ता का महुआ बताया और तुरंत 2000 किलोग्राम महुआ फूल का आर्डर दिया था।

इंग्लैण्ड भेजे जाने वाले उक्त महुएं का संग्रहण माँ महामाया स्व-सहायता समूह केसारी द्वारा वन विभाग की निगरानी में किया जाता है। संयुक्त वन मंडलाधिकारी बलरामपुर श्री श्याम सिंह देव ने बताया कि इसका संग्रहण जमीन से तीन फीट ऊपर ग्रीननेट बिछाकर हवा में ही किया जाता है। इससे महुआ फूल धूल-मिट्टी तथा खरपतवार रहित हो जाता है और यह उच्च गुणवत्ता युक्त होता है। गौरतलब है कि राज्य में वर्तमान में महुए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रूपए निर्धारित है, जबकि इंग्लैण्ड की कंपनी इस महुए की खरीदी दोगुने दाम अर्थात 60 रूपए पर की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


गोवा पुलिस ने आईपीएल-13 के मैचों पर सट्टा लगाते हुए छत्तीसगढ़ के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पणजी के पास एक अपार्टमेंट से सट्टेबाजी रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (अपराध) शोभित सक्सेना के अनुसार, सट्टेबाजी गिरोह पहले ही 50 लाख रुपये का सट्टा लगाने की बात स्वीकार कर चुका है, जिसका कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने रविवार को भंडाफोड़ किया था।

सक्सेना ने कहा, ” वे फोन पर छत्तीसगढ़ में अपने ग्राहकों से सट्टेबाजी लगा रहे थे। उनके पास से कई मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। एक लैपटॉप भी जब्त किया गया, जिस पर जुए से संबंधित लेखों के साथ एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से सट्टा लगाया गया था।”

आरोपियों की पहचान- रणजोत सिंह चब्रा, सुनील मोटवानी, कपिल तोलानी और विनय गंगवानी के रूप में की गई और ये सभी छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं। जब से आईपीएल सीजन शुरू हुआ, गोवा पुलिस की विभिन्न टीमों ने राज्य में छह से अधिक जुए के संचालन का भंडाफोड़ किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


जानकारी के मुताबिक, आरोपी आरक्षक शिवरीनारायण थाना में पदस्थ है। पांचों को बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छिर्रा में वसूली करते पकड़ा है। प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी तारेश साहू ने बताया कि शिवरीनारायण थाने में पदस्थ 2 पुलिस आरक्षक और तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरक्षक ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोपियों ने ओडिशा से आने वाले ग्रामीणों को पहले रोक लिया। जबकि वो अपने काम से यहां आ रहे थे। आरोपियों ने धमकी दिया कि गांजा बेचने जा रहे हो। और धमकी देते हुए कहा कि घर से 2 लाख रुपए लाकर दो, नहीं तो गिरफ्तार कर लेंगे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ 384 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह पूरा मामला बिलाईगढ़ थाना में आज रविवार को शिकायतकर्ता राजकुमार टांडी निवासी हड्डासरा पुलिस चौकी बलौदा जिला महासमुंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की इसके मोबाईल पर भांजा नरेश कुम्भर के मोबाईल से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति स्वयं को पुलिस वाला बताया और बोला की नरेश कुंभर व महेश्वर महानंदा को गांजा के साथ पकड़े है दो लाख रूपये देंगे तभी छोडेगें नही तो जेल भेज देंगे कहकर धमकी दिया गया वही प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कड़ी पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाईल को ट्रेस कर आरोपीगणो को ग्राम छिर्रा से पकड़ा गया। उसके पास से प्रार्थी के भांजे नरेश कुम्भर तथा महेश्वर महानंदा को बरामद किया गया तथा आरोपियो की निशानदेही पर प्रार्थी के भांजे मोटर सायकल को शिवरीनारायण पेट्रोल पंप के पास बरामद की गई।

आरोपीगण 1 सुजीत रात्रे पिता बोदो रात्रे 38 वर्ष शिवरीनारायण निवासी, 2 राहुल श्रीवास उर्फ मांटु पिता गोपाल श्रीवास 19 वर्ष भाटापारा निवासी ,3 विधि से एक नाबालिक बालक, थाना शिवरीनारायण के दो आरक्षक 4 जनक कश्यप पिता गवाही लाल कश्यप 32 साल सेमरिया निवासी, 5 पति राम यादव पिता शनीराम यादव 33 वर्ष मिस्दा निवासी थाना शिवरीनारायण है।

********Advertisement********