आज एम्स रायपुर से एक राहत भरी खबर आई .सूरजपुर से आय एक कोरोना पोजिटीव डिस्चार्ज किया गया .स्वास्थ्य मंत्री सिंघ्देव ने उपरोक्त जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है ,अब रायपुर में कोरोना के सिर्फ 3 मरीज भर्ती है
One more Covid19 patient, from Surajpur, will be discharged from AIIMS today after making adequate arrangements for his travel. We now have 3 active Covid19 patients, all of them are stable.
Out of a total of 59 Covid19 patients in Chhattisgarh till date, 56 have recovered.
महासमुंद जिले से एक और बड़ी खबर आ रही है रैपिड टेस्ट में 6 और कोरोना संक्रमित मिलने की खबर है रैपिट टेस्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिसके बाद सभी के सैंपल को RTPCR टेस्ट के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद भी ही तय होगा कि ये मरीज कोरोना पॉजेटिव हैं या नहीं है।9 संदिग्धों में 4 प्रवासी श्रमिक हैं, जिन्हें जिले में क्वारंटाईन करके रखा गया था, वहीं 5 संदिग्ध शासकीय कर्मचारी हैं, जिनकी कोरोना के मद्देनजर बोर्डर में ड्यूटी लगायी गयी है। सभी 9 संदिग्धों के सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया है।
बता दें आज ही सुबह रैपिड टेस्ट किट से 3 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी अब एक बार फिर 6 और लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है इस तरह महासमुंद जिले से एक ही दिन में आज 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं हालांकि इन सभी का RT-PCR टेस्ट जांच के लिए एम्स भेजा जाएगा वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही 9 लोगों में से कितने लोग संक्रमित है यह पता चलेगा बहरहाल अभी राज्य में केवल 4 कोरोना केस के मरीज हैं बाकि सभी स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार से मांग की है कि करोना वायरस के संक्रमण के परिणाम स्वरूप उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट को गतिशील किया जाये।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार से मांग की है कि करोना वायरस के संक्रमण के परिणाम स्वरूप उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट को गतिशील किया जाये। डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट के तहत सैंट्रेल गवर्मेंट की कुछ जिम्मेदारियां बनती हैं, उसमें खासकर सेक्शन 13 जो है, डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट, वो कहता है कि अगर किसी के पास भी अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारत सरकार जो कह रही है कि आपका लोन है, तीन महीने के बाद भरना। डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट 13 कहता है कि नहीं, आप उसमें इंट्रस्ट भी नहीं ले सकते हैं, उसे साइड लाइन भी करो, इसका कनवर्जन कर दो । आज जरुरत तो लोन वेवर भी करने की है ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि आज छोटे-छोटे व्यापारियों, ठेलेवालों, खोमचेवालों, सैलून चलाने वालों नाइ, कुम्हार, लोहार, बढई जैसे काम धंधों वालों के साथ साथ सभी कर्जदारों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक लोन माफ किये जायें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि भारत सरकार यदि कहती है कि हमारे पास पैसे नहीं हैं, तो फिर विस्टा प्रोजेक्ट और बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट बंद किये जायें। 20,000 करोड़ ₹ राजधानी दिल्ली के सौंदर्यीकरण करने में खर्च कर सकते हैं, 1 लाख दस हजार करोड़ ₹ और गरीबों की मदद के लिए राज्य सरकार को कहना कि पैसे नहीं हैं। मोदी सरकार का ये रवैया ठीक नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मैं आज ऐसी मांग अपोजिशन में हूं, इसलिए नहीं कर रहा हूं। आज हमारे एमएसएमई हैं, छोटे-मोटे दुकानदार हैं, किसान हैं, ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार को यह निर्णय करना पड़ेगा। क्योंकि करोना वायरस संक्रमण की स्थिति पूरे देश में बनी हुई है इसलिए भी यह फैसला कोई राजस्थान सरकार, पंजाब सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार या महाराष्ट्र सरकार नहीं कर पाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि भारत सरकार को डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट के प्रावधानों का पूरा पालन करना होगा। जो रोज का लेकर रोज खाता है, आप जानते हैं कि वो छोटी सी पान की दुकान में बैठने वाला आदमी, जूता पॉलिश करने वाला आदमी या रिक्शा चलाने वाला आदमी, उसकी हर रोज की आमदनी, उसको हर रोज खानी है, अब वह कहाँ से और क्या इंस्टोलमेंट देगा ? अब राज्य सरकारें देना चाहती है, वो कहाँ से दे? ये भारत सरकार की जिम्मेवारी है ।
पूरे देश से लॉक-डाउन के दौरान मज़दूरों की मौत की ख़बरों का सिलसिला चल रहा है. सड़कों से लेकर रेल की पटरियों तक ख़ून बिखरा हुआ है और ख़ून के छींटे केंद्र की भाजपा और भाजपा शासित राज्य सरकारों पर बदनुमा दाग़ की तरह हैं. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अभी तो श्रमिकों के लौटने का सिलसिला चल रहा है. अभी पता नहीं कि अभी कितने दाग़ लगने बाक़ी हैं और यह भी नहीं पता कि ये धब्बे कब और कैसे धुलेंगे.
महाराष्ट्र में औरंगाबाद की रेल दुर्घटना में 14 मजदूरों के मौत के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मध्य प्रदेश के गुना में अपने घर गांव लौट रहे 14 मजदूरों के मारे जाने और 71 मजदूरों के घायल होने के दुखद समाचार मिले हैं। इससे पहले लखनऊ में छत्तीसगढ़ के मज़दूर दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत की ख़बर आ चुकी है.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि केवल चार घंटे के नोटिस पर आनन-फानन में लगाए गए लॉक-डाउन के बाद प्रवासी मजदूरों की हुई दुर्दशा एवं उनके साथ किए गए अमानवीय व्यवहार का खौफनाक मंजर को पूरा देश देख रहा है। पूरे देश में लाखों प्रवासी मजदूर खाने, रहने की जगह इलाज दवाई या किसी भी सहयोग के बिना हजारों किलोमीटर दूर स्थित अपने गांवों को लौटने को मजबूर हो गए, ताकि उन्हें सरकार की बेपरवाही एवं सौतेले व्यवहार का शिकार न होना पड़े।
उन्होंने कहा है कि अभी कहना संभव नहीं कि पूरे देश में कितने मज़दूरों और उनके परिवारों को अपनी जान गंवानी पड़ी है क्योंकि दूर दराज़ से और दूसरे प्रदेशों से ख़बरें अभी व्यापक स्तर पर पहुंच नहीं रही हैं.
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि विडंबना है कि कोविड-19 की महामारी के समय पहले से ही मुसीबतों के बोझ तले दबे गरीब मजदूरों व श्रमिकों को राहत देने की बजाए भाजपा की राज्य सरकारें कोरोना की आड़ में उन्हें उनके ही अधिकारों से वंचित कर रही हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अब्दुल शाकिर ने बताया है कि शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अम्बिकापुर, सरगुजा में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। योजना के तहत व्यवसाय, सेवा एवं उद्योग इकाई की स्थापना के लिये राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। आवेदक को न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिये। अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, निःशक्तजन उद्यमी एवं नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य तथा सेवानिवृत्त सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक एवं वित्तीय संस्था तथा सहकारी बैंक का चूककर्ता न हो।
आवेदक के परिवार की वार्षिक आयु 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिये। आवेदक को दो प्रतियों में आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रपत्र, राशन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र एवं ड्रायविंग लाईसेंस में से कोई एक तथा शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति संबंधी प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो संलग्न करना होगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय के नोडल अधिकारी प्रबंधक श्री एल.पी. गुप्ता, मोबाईल नम्बर 7693824393 एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता मोबाईल नम्बर 7999876208 सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है या ई-मेल dtic-surguja.cg@gov.in पर भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन का असर कई राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी पड़ने वाला है. जिससे तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. शुक्रवार 15 मई को बारिश होने के साथ ही 17 मई को भी तेज आंधी-तूफान आने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.मौसम वैज्ञानिक एचपीचंद्रा ने बताया कि कल कई जिलो में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जगह आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. एक द्रोणिका मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण कर्नाटक तक 0.9 किलो मीटर की ऊंचाई तक स्थित है. इसके साथ बंगाल की खाड़ी से नमी दक्षिण छत्तीसगढ़ में आ रही है. जिसके कारण कल दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरच-चमक से साथ बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में तापमान में भी वृद्धि होगी.उन्होंने बताया कि 17 मई को चक्रवात इस्ट सेंट्रल बंगाल की खाड़ी में टकराएगा, फिर साइकलोन बनेगा. इसके बाद नार्थ इस्ट में मूव होगा. इससे छत्तीसगढ़ भी प्रभावित होगा. उत्तर के पूर्वी भाग ज्यादा प्रभावित रहने की संभावना है.
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एक चक्रवाती तूफान की संभावना बन रही है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में एवं इससे लगे हुए दक्षिणी अंडमान सागर में लो प्रेशर का एरिया बना है. भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने के साथ 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और साथ में बारिश भी हो सकती है.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने 4000 रुपए रिश्वत लेते महिला पटवारी को किया गिरफ्तार, आरोपी के विरूद्ध धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई
एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला पटवारी को ऋण पुस्तिका दुरुस्त करने के नाम पर आवेदक से 4000 रुपए रिश्वत लेते रेंज हाथ पकड़ा और आरोपी के विरूद्ध धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जा रही है.जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़ेदेवगांव, तहसील खरसिया निवासी आवेदक संजय साहू ने स्वयं और दो नाबालिक भाइयों के नाम से गांव में जमीन खरीदी थी. समय के साथ भाइयों के बालिग होने पर ऋण पुस्तिका दुरुस्त कराने के लिए उसने पटवारी सुमित्रा सिदार से संपर्क किया, जिसने इस कार्य के लिए 4000 रूपए रिश्वत की मांग की.
इस पर आवेदक संजय साहू ने ३ मार्च 2020 को लिखित शिकायत पत्र उप पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया. शिकायत की वाईस रिकार्डर देकर सत्यापन कराया गया जो सही पाया गया.
इस पर 14 मई को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुमारी सुमित्रा सिदार, पटवारी हल्का नंबर-16, ग्राम-बकेली, तहसील-खरसिया को प्रार्थी से 4000रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी पाई.
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का पेंशन प्रकरण बनाने के लिए रिश्वत की मांग,16 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए स्वास्थ्य विभाग का लेखापाल रंगे हाथ गिरफ्तार,
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का पेंशन प्रकरण बनाने और स्वत्वों का भुगतान कराने के एवज में लेखापाल 16 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत नहीं देने पर वह रिटायर्ड स्वीपर को बार-बार चक्कर लगवा रहा था। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से करने के बाद आज रिश्वत लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल को योजनाबद्ध तरीके से एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित लेखापाल द्वारा प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रकम लिया गया था। आरोपित द्वारा पूर्व में भी सेवानिवृत्त चतुर्थ वर्ग कर्मचारी से रिश्वत वसूली की जा चुकी थी। इस कार्यवाई से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवटी निवासी दिनेश्वर राम टेकाम 62 वर्ष खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रतापपुर में चतुर्थ वर्ग स्वीपर के पद पर पदस्थ था। जनवरी 2019 में वह सेवानिवृत्त हुआ था। सेवानिवृत्ति के पश्चात उसे ग्रेजुएटी एवं अन्य राशि मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए मिलने थे जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में उसे 7 लाख रुपये प्राप्त हो चुका है।
तीन लाख रुपया मिलना शेष होने के कारण वह अधिकारी कर्मचारियों के संपर्क में था। पेंशन के अलावा बकाया राशि नहीं मिलने से वह आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा था। पेंशन प्रकरण और बकाया स्वत्वों के भुगतान के लिए उसने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर कार्यालय में पदस्थ लेखापाल गिरवर कुशवाहा से संपर्क किया।आरोपित लेखापाल द्वारा तीन लाख का बिल बनाकर ट्रेजरी में प्रस्तुत करने एवं पेंशन प्रकरण तैयार करने के एवज मे 16 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इस पूरे प्रकरण की शिकायत सेवानिवृत्त चतुर्थ वर्ग कर्मचारी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सेवानिवृत्त चतुर्थ वर्ग कर्मचारी ने आरोपित लेखापाल को रिश्वत नहीं देने का निर्णय लिया था इसलिए उसने एसीबी में शिकायत की थी।
एसीबी के अधिकारियों ने लिखित शिकायत की वॉइस रिकॉर्डर देकर सत्यापन कराया जो सही पाया गया। गुरुवार को आरोपित लिपिक को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई। योजना के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगद रकम देकर प्रार्थी को लेखापाल गिरवर कुशवाहा के पास भेजा गया । कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर में आरोपित लेखापाल ने जैसे ही 16 हजार नगद रिश्वत की रकम ली ,वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपित लिपिक को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारी एक वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका पेंशन प्रकरण तक तैयार नहीं किया गया है, जिस कारण प्रत्येक माह उसे पेंशन की राशि भी नहीं मिल पा रही है। इस पूरे मामले में आरोपित लेखापाल द्वारा मानवता को ताक पर रखकर विभाग के ही सेवानिवृत्त कर्मचारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ अवैध वसूली की जा रही थी।लेखापाल गिरवर कुशवाहा द्वारा भी पूर्व में 7 लाख दिलवाने के एवज में सेवानिवृत्त चतुर्थ वर्ग कर्मचारी से 19 हजार रुपये की रिश्वत ली जा चुकी है। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार सुबह किरंदुल मेन मार्केट में एक बड़ा हादसा हो गया. इलाके की दुकानों में अचानक आग (Fire) लग गई. आगजनी की इस घटना में 8 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है. घटना की जनकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्थिति कां आंकलने करने के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई.
हालातों का जायजा लेने के लिए पटवारी और तहसीलदार पहुंचे. घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि आगजनी में नुकसान का आंकलन करने पटवारी और तहसीलदार को भेजा गया है. कोरोना संकट में जल्द से जल्द आगजनी में जलकर खाक हुए सामानों की मुआवजा राशि दिलाई जाएगी. मृतक का पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे 4 लाख की मुआवजा राशि दिया जाएगा. मृतक के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल सहायता राशि दी जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह किरंदुल मार्केट की दुकानों में आग लग गई. आगजनी में 75 साल का बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया. फौरन उसे प्रोजेक्ट हॉस्पिटल एनएमडीसी लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक 80 फीसदी जल चुका था. फिलहाल, मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आगजनी में जूते, कपड़े ,फल और सब्जी की दुकानें जल कर खाक हो गई हैं. 5 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए मदिरा दुकानों को 04 मई से संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले की सभी 26 (17 देशी एवं 09 विदेशी) मदिरा दुकानें सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक संचालित की जा रही हैं। कम्प्लीट लाॅकडाउन के तहत मई महीने में हर शनिवार तथा रविवार को मदिरा दुकानों में काउंटर बिक्री को बंद रखी गई है।
मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के दृष्टिगत डिलीवरी बाॅय के माध्यम से मदिरा प्रदाय की व्यवस्था जिले में प्रारंभ कर दी गयी है। मदिरा बुकिंग का वेबसाइट एड्रेस http://csmcl.in है, जिसमें जाकर डाउनलोड एप बटन पर क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP सर्च कर उसे एंड्राॅएड मोबाइल में इंस्टाल किया जा सकता है तथा मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा। पंजीयन उपरांत ग्राहक को लाॅगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट की एक विदेशी दुकान, एक देशी दुकान तथा एक प्रीमियम दुकान को लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की सभी मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक के द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है। ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर सकता है। ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एम.एल. तक मदिरा डोर डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। ग्राहक के द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवाइजर के द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को स्वतः ओ.टी.पी. प्राप्त हो जाएगी। डिलीवरी बाॅय के द्वारा आॅर्डर की गई मदिरा प्रदान किए जाने पर उन्हें मदिरा का मूल्य तथा डिलीवरी चार्ज 120 रूपए का भुगतान करना होगा। भुगतान पश्चात् डिलीवरी पूर्ण करने के लिए ग्राहक को ओ.टी.पी. डिलीवरी बाॅय को प्रदान करना होगा। डिलीवरी बाॅय द्वारा आधार कार्ड चेक कर मदिरा की डिलीवरी की जा रही है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 400 से अधिक डोर डिलीवरी की सुविधा प्रदाय की जा चुकी है।
मुंगेली में दुकान के गोदाम से 30 लाख का गुटखा जब्त,गुटखे के साथ 11 पेटी गुड़ाखु भी जब्त किया गया है. फिलहाल, आरोपी व्यापारी से अवैध भंडारण को लेकर पूछताछ की जा रही है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले में जमाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के एक व्यापारी के यहां छापेमार कार्रवाई की और लाखों रुपे का गुटखा जब्त किया. गुटखे का अवैध तरीके से भंडारण किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान मुंगेली के कृष्णा किराना स्टोर्स के दुकान गोदाम से 48 बोरी (प्रति बोरी 200पैकेट) गुटखा जब्त किया गया. इसके साथ 11 पेटी गुड़ाखु भी जब्त किया गया. फिलहाल, आरोपी व्यापारी से अवैध भंडारण को लेकर पूछताछ की जा रही है.
टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीएम चित्रकान्त सिंह ने बताया कि कार्रवाई में कृष्णा किराना स्टोर्स से 30 लाख से अधिक का गुटखा जब्त किया गया. आगे कार्रवाई जारी है. अन्य कार्रवाई में देवांगन पान मसाला पर 20 हजार जुर्माना वसूली कार्रवाई की गई. इसी के साथ नमक की कालाबाजारी पर भी कार्रवाई हुई जिसमें आर्या ट्रेडर्स के दुकान गोदाम से 81और 47 बोरी नमक जब्त कर सील किया गया. 18 रुपए के नमक को 40 रुपए में बेचने वाले मां किराना पर 25 हजार जुर्माना लगाया गया है. इस तरह की कार्रवाई दर्जनभर ठिकानों पर दबिश दी गई औऱ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा.
बड़ी राहत: रायपुर में अब जिला प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक अब अनुमति प्राप्त तमाम दुकानें शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी, जबकि पहले दूध काउंटरों को छोड़कर अन्य दुकानें खुलने की अधिकतम समय सीमा दोपहर 3:00 बजे तक थी.
लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. 17 मई को लॉकडाउन का तीसरे फेज खत्म हो जाएगा. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन 04 की भी घोषणा कर दी है. हालांकि पीएम ने स्पष्ट किया है कि अगले लॉकडाउन का स्वरूप कुछ अलग होगा. अब अगला लॉकडाउन किस नए रंग-रूप में होगा इस बात का इंतजार तब तक जब तक कोई अधिकारिक घोषणा ना हो जाए. इस बीच राजधानी रायपुर (Raipur) के बाजारों में बढ़ती भीड़ को कम करने सोशल डिस्टेंसिंग का और कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रायपुर ने अनुमति प्राप्त दुकानों को खोलने के समय में व्यापक परिवर्तन किया है. जिला प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक अब अनुमति प्राप्त तमाम दुकानें शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी, जबकि पहले दूध काउंटरों को छोड़कर अन्य दुकानें खुलने की अधिकतम समय सीमा दोपहर 3:00 बजे तक थी. प्रशासन के इस नए आदेश से उम्मीद है कि बाजारों के भीड़ पर कुछ नियंत्रण हो सकेगा.
जिला प्रशासन रायपुर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि दुकान खोलने की समय-सीमा शाम 5:00 बजे तक करने का अनुपालन आज से ही किया जाएगा. दरअसल, जिला प्रशासन में बाजारों का वर्गीकरण कर अलग-अलग बाजारों को अलग-अलग दिन खोलने की अनुमति दी थी. ना केवल अलग-अलग दिन बल्कि रोड के दोनों ओप अब दुकानों को भी अलग-अलग दिनों में खोलने का निर्देश दिया था. मसलन मालवीय रोड की जो दुकानें बाएं तरफ है वह एक दिन खुलेगी जो दाएं तरफ होगी वह दूसरे दिन खुलेगी. जिला प्रशासन ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है अनुमति प्राप्त दुकानों के अलावा अन्य दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुकान खोलने के लिए निर्धारित दिन में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: 14 MAY 2020
रायपुर
:
13/May/2020
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत पहले जैसे ही बनी हुई है, लेकिन देर रात उनके बाएं हाथ के अंगूठे में दो बार थोड़ी मूवमेंट देखने को मिली है. जिससे डॉक्टरों की उम्मीद जगी है कि जोगी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. हालांकि उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
प्रतापपुर
:
14/May/2020
जिले के प्रतापपुर में स्वास्थ्य विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। प्रतापपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 16 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क को गिरफ्तार किया है। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की अहमियत सबसे अधिक है ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी उसकी साख पर बट्टा लगाने के लिए आतुर हैं। ACB की कार्रवाई जारी है
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
14/May/2020
10वीं और 12वीं बोर्ड क्लास के बच्चों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने कक्षा 10वीं (Class 10th) और कक्षा 12वीं (Class 12th) की बची हुई परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है. माशिम अब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड (Board Exam) की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगा. बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों को पेपर में मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट (Internal Assesment) के आधार पर दिए जाएंगे.
महासमुन्द
:
14/May/2020
ग्रीन जोन में शामिल महासमुंद जिले में कोरोना संक्रमित तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं। रैपिड किट टेस्ट में पॉजेटिव आने के बाद इसकी पुष्टि के लिए एम्स रायपुर भेजा गया है। तीनों प्रवासी श्रमिक हैं और पलायन कर गए थे। संदिग्ध मिले श्रमिक उड़ीसा से वापस आये हैं। कल देर शाम इन संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद तीनो मजदूरों का स्वाब सेंपल भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी। महासमुंद कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने रैपिड टेस्ट में इनका रिपोर्ट पॉजेटिव आने की पुष्टि की है।
रायपुर
:
14/May/2020
मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दानदाताओं द्वारा कोविड-19 वायरस की रोकथाम तथा विभिन्न राहत कार्यों के लिए लगातार दान किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड, वक्फ संस्थाओं के मुतवल्ली कमेटी और मस्लिम समाज ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 6 लाख 786 रूपए की सहयोग राशि जमा की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस महायोग के लिए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी सहित सभी का आभार व्यक्त किया है। ‐
कोरबा
:
14/May/2020
बालकोनगर पुलिस ने दबिश देकर आठ जुआरियों को अपने हिरासत में ले लिया है। इनसे 6100 रुपए, ताशपत्ती और अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस के कार्यवाही के दौरान सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बालकोनगर क्षेत्र के निवासी हैं। देव सारथी, कृष्णा सारथी, चंद्रप्रकाश चौहान, रमेश वर्मा, विशाल सारथी, पिंटू हथेले, दिलहरण चौहान और रामनारायण साहू को इस मामले में आरोपी नामजद किया गया है। ये सभी बालको राखड़ बांध क्षेत्र में जुआ खेल रहे थे। इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली। टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बता दें कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
बेमेतरा
:
14/May/2020
जिले मे नमक की आपूर्ति बनाये रखने के लिए कलेक्टर सभाकक्ष में आज गुरुवार को अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान की अध्यक्षता मे जिले के नमक व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई । इनमें विभिन्न तहसीलों के थोक नमक व्यापारीगण व खाद्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिले में नमक स्टाॅक की कमी की अफवाह पर प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई। थोक व्यापारियों को नमक विक्रय के समय फुटकर व्यापारी द्वारा प्रतिमाह उनके द्वारा लिए जा रहे स्टाॅक अनुसार नमक प्रदान करने के निर्देश दिये गए। साथ ही फुटकर व्यापारी द्वारा प्रति उपभोक्ता 02 किलोग्राम नमक का विक्रय करने संबंधी निर्देश दिए गए।नमक की जमाखोरी व अनुचित लाभार्जन करने वाले लोगों के विरूद्ध शासन प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जावेगी। थोक व्यापारियों द्वारा बताया गया कि उनके पास स्टाॅक की कमी नही है तथा सतत् रूप से इसकी प्राप्ति हो रही हैै। सभी थोक व्यापारी अपने कार्यस्थल पर नमक की प्राप्ति उपलब्धता संबंधी बोर्ड का प्रदर्शन करने संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामों में मुनादी करवाकर इसकी जानकारी ग्रामवासियों को दी जावेगी। व्यापारियों द्वारा इस संबंध में प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने व जनहित में कार्य करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री जी.डी. मिश्रा, एवं श्री धर्मवीर खाद्य निरीक्षक व व्यापारी गण उपस्थित रहें।
कोंडागांव
:
14/May/2020
ऐसे सभी व्यापारी जो गुणवत्ताहीन सामग्री विक्रय में लगे हैं उनके खिलाफ जिला प्रशासन वृहद कार्यवाही के लिए योजना बनाई है। इसी के तहत विगत दिनो ऐसे ही व्यापारियों पर शिकंजा कसने कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के मार्गदर्शन में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त टीम बना कर दुग्ध व्यापारियों के खिलाफ बोरगॉव क्षेत्र में अभियान चलाया। जिसके तहत 4 दुग्ध व्यवसायियों के दुग्ध सैंपल व्यापारियों के समक्ष लिए गए एवं जांच के उपरांत केवल 1 सैंपल ही मानकों पर खरा उतरा जबकि अन्य 3 सैंपल की जांच में अवमानक पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्रकरण बना उन्हें एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां पर जिला दंडाधिकारी ने इसे लोगों के स्वास्थ्य के प्रति घातक मानते हुए इन सभी 3 व्यवसायियों से 90 हजार द्वारा 2 लाख 70 हजार जुर्माना वसूला किया गया। जिसमें विमल पाल डेयरी, शासिम डेयरी और अमूल्य दास डेयरी पश्चिम बोरगांव शामिल थे।
बसना-सरायपाली
:
14/May/2020
विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश राज्य से बसना विख के पिलवापाली (देवरी)बसना पैदल आए हैं अभी-अभी मेन चौक में हैं समय 04 :25 मिनट,,,,,,लगातार महासमुंद जिले के अंचल में मजदुर लोगो का बाहररी राज्यो से आने का सिलसिला अभी शुरू हुआ है,,,यह सिलसिला जून माह के अंत तक चलता रहेगा,,
:
14/May/2020
पिथौरा :::धान की गट्ठर ट्रेक्टर से लाद कर कोठार लेते समय बिजली तार छू जाने से धान में अचानक लगी आग।राजा सैवैया गाँव की अभी दोपहर का मामला। ग्रामीणजन उठते आग की लपट बुझाने में जुटे।
महासमुन्द
:
14/May/2020
डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज महासमुंद जिले के बागबाहरा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एडीओपी कार्यालय और बाल उद्यान का उद्घाटन किया। श्री अवस्थी ने प्रभारी थाना प्रभारी श्री आञ्जनेय वार्ष्णेय प्रशिक्षु आईपीएस के तीन माह के कार्यकाल की समीक्षा की। उन्होंने अपराधों की विवेचना और निराकरण पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए श्री वार्ष्णेय के कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर आईजी रायपुर डॉ आनंद छावड़ा, एसपी महासमुंद श्री प्रफुल्ल ठाकुर उपस्थित रहे।
बलोदाबजार
:
14/May/2020
प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का महाअभियान शुरू हो चुका है। विभिन्न प्रदेशों से श्रमिक ट्रेनों में सवार होकर जिले की प्रमुख स्टेशन भाटापारा में उतर रहे हैं। जिला प्रशासन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर एवं सीएमएचओ कार्यालय के लगभग 60 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने त्वरित स्वास्थ्य जांच का मोर्चा संभाल रखा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश
:
14/May/2020
छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए मुम्बई से 20 मई को श्रमिक विशेष ट्रेन का प्रस्थान प्रस्तावित है। यह ट्रेन 21 मई को दुर्ग, रायपुर एवं भाटापारा स्टेशन पर रूकते हुए बिलासपुर पहुंचेगी।
सचिव एवं नोडल अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने इस संबंध में महाराष्ट्र के नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि श्रमिक विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले किसी भी श्रमिक से किराया या अन्य कोई भी राशि नहीं ली जाएगी। छत्तीसगढ राज्य में महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या लगभग 1390 हैं जो राज्य के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। इस ट्रेन से बालोद जिले के 511,बलौदाबाजार 12, बलरामपुर 77,बेमेतरा 238, बिलासपुर 46, दंतेवाड़ा 10, धमतरी 26, दुर्ग 53, गरियाबंद 5, जांजगीर-चांपा 1,जशपुर 93 ,कबीरधाम 40, कांकेर 61, कोंडागांव 2,कोरबा 25,महासमुंद 11,मुंगेली 9,पेंड्रा-गौरेला के 6, रायपुर के 15 और राजनांदगांव के 149 श्रमिक लाए जाएंगे।
रायपुर
:
14/May/2020
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है। ताजा जानकारी यह है कि जोगी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। दिमाग़ की गतिविधि बेहद कम है, वहीं डॉक्टरों द्वारा दिमाग़ में गतिविधि लाने इंफ़्रारेड रेडिएशन किया गया है।
रायपुर
:
14/May/2020
गाँजा की तस्करी करते तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है | तस्कर/बिक्री करने वाले आरोपियों से कुल 10 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त किया गया | तीनों आरोपी खमतराई, टिकरापारा एवं माना थाना क्षेत्र के रहने वाले है जो अपने अपने क्षेत्रों में गांजा की तस्करी/बिक्री किया करते थे ।जानकारी के मुताबिक आरोपी कुंदन दीक्षित एवं आदतन आरोपी बाबू सरकार जो पूर्व में भी अनेक प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है
आरोपी कुंदन दीक्षित के विरूद्ध थाना खमतराई, आरोपी नूर मोहम्मद के विरूद्ध थाना टिकरापारा एवं आरोपी बाबू सरकार के विरूद्ध थाना माना कैम्प में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है |
महासमुन्द
:
14/May/2020
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना द्वारा छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में गुटखा और तंबाकू जब्त किया गया है | जब्त गुटखा व तंबाकू की कीमत 49 लाख 74 हजार रुपए आंकी गई है | एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हबेकांटा स्थित गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा का भंडारण कर रखा गया है | यहां आरोपी 24 वर्षीय पुरंदर पटेल उर्फ छोटू शिव प्रसाद को धर दबोचा | गोदाम पर पुलिस ने भारी मात्रा में केपी ग्रुप राजश्री पान मसाला 110 सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में भरा पाया | इसके अलावा राजश्री पान मसाला, 1350 पाउच , तंबाकू व तीन सफेद मठमैले प्लास्टिक बोरी में रखे 2400 तीर्थराज तंबाकू जब्त किया गया | पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया है |
कोरबा
:
14/May/2020
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंद पड़े सैलून, ब्यूटी पार्लर पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है। नगर पालिका परिषद कटघोरा को छोड़कर कोरबा जिले के सभी क्षेत्रों में सैलून, ब्यूटी पार्लर और नाई दुकानें अब प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी।सैलून संचालक को दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता, मोबाईल नंबर सहित अन्य जानकारी रखना अनिवार्य होगा।