अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १४ सितम्बर २०२०
मुख्यमंत्री ने हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगी तत्काल राहत और सहायता
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में हाईवे पेट्रोलिंग हेतु 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा दस जिलों बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोण्डागांव के लिये 15 हाईवे पेट्रोल वाहनों को रवाना किया गया।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, पुलिस महानिदेशक जेल श्री संजय पिल्ले, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर के विज और श्री अशोक जुनेजा सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दस जिलों के राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट के आधार पर 15 सड़क खण्ड चिन्हित किये गये हैं, जिनकी लंबाई करीब 25 किलोमीटर है। इस मार्ग पर 24 घंटे तीन पालियों में एएसआई, हेड कॉन्सटेबल, कॉन्सटेबल और ड्राईवर उपलब्ध रहेंगे। हाईवे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेगी और दुर्घटना पीड़ित को 108 वाहन या हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल हेतु रवाना करेगी। इसके साथ ही दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को तुरंत सूचना दी जाएगी। टीम द्वारा हाईवे के किनारे खड़े खराब, दुर्घटनाग्रस्त, अवैध पार्किंग के वाहनों को हटवाया जाएगा। हाईवे पेट्रोलिंग के संचालन एवं नियंत्रण पर संबंधित पुलिस अधीक्षक का पूर्ण दायित्व होगा।
इस संसाधनों से लैस हैं हाईवे पट्रोलिंग वाहन- हाइवे पेट्रोलिंग वाहन सभी अतिआधुनिक एवं तकनीकि संसाधनों से लैस हैं। इनमें जीपीएस सिस्टम, ब्रीथ एनालाईजर(एल्कोमीटर), स्मार्ट फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, एलईडी बेटन, एलईडी लाईट, पी.ए. सिस्टम एवं सायरन, वायरलेस सेट, डिजिटल कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, सर्ट लाईट, टूल किट (टोइंग हेतु), स्ट्रैचर की सुविधा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ पुलिस के सीजी-कॉप ;ब्ळ.ब्व्च्द्ध मोबाईल एप को लॉंन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विकसित मोबाईल एप आम नागिरकों को पुलिस के नजदीक लाने और पुलिस से सहायता प्राप्त करने के लिये परस्पर विश्वास को विकसित करने में मदद करेगा। अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एप नागरिकों और पुलिस के बीच एक सेतु का काम करेगा।
सीजी-कॉप एप को डाउनलोड कर नागरिक अपराध की सूचनाएं देने या प्रकरणों संबंधित सभी सूचनाएं एक क्लिक पर ही पा सकेंगे। नागरिक इस एप के माध्यम से कुल 14 प्रकार की सेवाओं का लाभ बिना थाना जाये ही ले सकेंगे। सीजी-कॉप एप के माध्यम से नागरिक एफआईआर, ऑनलाईन शिकयात, चोरी, गुम, जब्त वाहन, अज्ञात शव, पुलिस से क्लू साझा करें, केस स्टेटस खोजें, पुलिस टेलीफोन निर्देशिका, चोरी, गुम, जब्त मोबाईल, गुमशुदा व्यक्ति, सहायता केंद्र, गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण, नजदीकी पुलिस थाना, गुमशुदा व्यक्ति की खोज और हेल्पलाईन सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, पुलिस महानिदेशक जेल श्री संजय पिल्ले, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. विज और श्री अशोक जुनेजा सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने डीएमएफ मद से काढ़ा वितरण के दिए निर्देश, मरीजों से हालचाल पूछा और कोविड-19 के डिमरापाल अस्पताल तथा आइसोलेशन सेण्टरों की व्यवस्था की सराहना
स्कूल शिक्षा और बस्तर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित की जाए। मंत्री डॉ. टेकाम आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन के आग्रह पर डीएमएफ मद से जिले में आयुर्वेद काढ़ा वितरण पर भी सहमति देते हुए काढ़ा वितरण के निर्देश दिए। डॉ. टेकाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आइसोलेशन सेंटर धरमपुरा एवं बकावंड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के सम्बंध में हालचाल जाना। मरीजों ने आइसोलेशन सेंटर मरीजों का समुचित ईलाज होने के साथ ही सभी सुविधाएं मिलने की जानकारी दी। मंत्री डॉ. टेकाम ने कोविड -19 के रोकथाम हेतु मेडिकल कालेज डिमरापाल की व्यवस्था और कोविड आइसोलेशन सेंटर धरमपूरा, बकावंड की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सराहना की।
इस दौरान मंत्री डॉ.टेकाम ने जिले कोरोना के मरीजों की ईलाज की समुचित व्यवस्था के अलाव शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थित कोविड अस्पताल के अलावा जिले के आइसोलेशन सेंटर आदि की स्थिति, डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टॉप की तैनातगी तथा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाने को कहा। इसके अलावा अस्पतालों एवं आइसोलेशन सेंटर में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मंत्री डॉ. टेकाम ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था करने तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने बस्तर जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कलेक्टर श्री रजत बंसल के नेतृत्व में सभी विभागों द्वारा जिले में सराहनीय कार्य किये जाने की जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएमएचओ डॉ. आर.के. चतुर्वेदी, एसडीएम जी.आर. मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, सहायक आयुक्त श्री विवेक दलेला मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री रजत बंसल ने प्रभारी मंत्री के अनुमति मिलने के बाद डीएमएफ मद से इम्युनिटी बढ़ाने हेतु लोंगो को आयुर्वेद काढ़ा का वितरण करने की बात कही।उन्होंने जिले कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किये जा रहे उपयो की विस्तृत जानकारी दी। श्री बंसल ने बताया कि डिमरापाल पाल स्थित कोविड अस्पताल में केवल गंभीर मरीजो को ही भर्ती की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जाएगा एवं अन्य मरीजो को आइसोलेशन सेंटर तथा स्वेछा से निजी अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कोरोना के रोकथाम के उपायों के लिए सामाजिक बैठक लेने तथा जनजागरूकता भी चलाने की जानकारी दी। कलेक्टर ने कोविड अस्पताल एवं आइसोलेशन सेंटरो की कुल क्षमता सहित बेड एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी।
बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने विकासखण्ड बगीचा में ‘मिशन कौतूहल’ की शुरूआत, रटंत पद्धति से हटकर अनुपयोगी सामग्री के प्रयोग से विद्यार्थी करेंगे शिक्षाग्रहण
कोरोना संक्रमण काल में स्कूली बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने और समझ विकसित करने के लिए जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा में मिशन कौतूहल की शुरूआत की गई है। इसमें अब रटंत पद्धति से हटकर, अनुपयोगी और बेकार पड़ी वस्तुओं से प्रयोगात्मक शिक्षा के नये आयाम गढ़े जाएंगे। बगीचा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रोहित व्यास ने हाल ही में बैठक लेकर सभी सीएसी को विज्ञान पर प्रयोगात्मक पाठ तैयार करने के निर्देश दिए थे, जिसे शिक्षक और विद्यार्थी के बीच प्रदर्शित किए जा सकें। बेहतर प्रदर्शन के वीडियो क्लिप बनाए जाएंगे। इन वीडियो क्लिप को स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसका लाभ राज्य के अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उठा सकेंगे।
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में स्कूल शिक्षा विभाग नित नये प्रयोग कर रहा है। विकासखंड में संचालित मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास, हारमोनियम क्लास इसके उदाहरण है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. आलोक शुक्ला ने हाल ही में विकासखंड का दौरा कर यहां की कार्यशैली की काफी तारीफ की थी, वहीं अब नई पहल ‘मिशन कौतूहल’ को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
क्या है मिशन कौतूहल
बाल केन्द्रित शिक्षण केन्द्र द्वारा बालकों को सीखने का पर्याप्त अवसर प्रदान करना। गतिविधि आधारित शिक्षण-अधिगम को रूचिकर एवं आनंददायी बनाना। ज्ञान को स्थाई एवं प्रभावी बनाते हुए प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूत करना। बच्चों में सृजनात्मकता एवं मौलिक चिंतन का विकास करना। बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षण योजना अनुसार शिक्षण कार्य करते हुए शैक्षणिक प्रगति लाना। छात्रों को संज्ञानात्मक एवं व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करना। बालक के गुणात्मक विकास के साथ-साथ नामांकन एवं ठहराव में वृद्धि करना। बच्चों की प्रगति को अभिभावकों के साथ साझा करना। बेकार एवं अनुपयोगी वस्तुओं के प्रयोग से बच्चों को अध्यापन कराना है।
जिले में कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए मरीजों के उपचार की सुचारू व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। इनमें आइईसी, होम आइसोलेशन के लिए डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग सुश्री दिव्या वैष्णव, जिनका मोबाइल नंबर 9340202978 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग, डेटा एंट्री, डेली रिपोर्टिंग, सीएमएचओ आफिस कोऑर्डिनेशन, डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ डयूटी के लिए, डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, डॉ. प्रियंका वर्मा को जिनका मोबाइल नंबर 8839846753 है। इसी प्रकार एचआर रिक्रूटमेंट, फीवर क्लीनिक्स, डेड बॉडी मैनेजमेंट, प्राइवेट हॉस्पिटल, कॉल सेंटर और कंट्रोल रूम, व्हीकल अरेंजमेंट, नर्सिंग कॉलेज, सोशल आर्गनाइजेशन के साथ कॉर्डिनेशन के लिए अपर कलेक्टर दुर्ग श्री बी.बी. पंचभाई, मोबाइल नंबर 9425562041 को, शंकरा कोविड हॉस्पिटल, एनएन दुर्ग यूपीएचसी के लिए आयुक्त, नगर पालिक निगम, दुर्ग श्री इंद्रजीत बर्मन, मोबाइल नंबर 9753310969 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार चन्दूलाल कोविड केअर सेन्टर, एनएन भिलाई यूपीएचसी, पीएचसी- वैशाली नगर, कोहका, जुनवानी और बापूनगर के लिए, नगर पालिक निगम भिलाई श्री ऋतुराज रधुवंशी, मोबाइल नंबर 774701100 को, हैं। जिला अस्पताल, दुर्ग के लिए अनुभागीय अधिकारी, दुर्ग श्री खेमलाल वर्मा, मोबाइल नंबर 7898406846 नोडल अधिकारी होगें। जिला स्तरिय नोडल अधिकारियों से प्राप्त मार्गदर्शन एवं समन्वय के साथ शहरी क्षेत्रों में आयुक्त, नगर निगम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनुभागीय अधिकारी कार्य करेंगे।
लोक सेवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के तहत ग्रंथ पाल की 56 पदों पर भर्ती के लिए 26 नवम्बर 2019 को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था । जसमें 235 अभ्यर्थी शामिल हुए ।
ऑनलाईन परीक्षा में विज्ञापित पदों का तीन गुना अर्थात 168 अभ्यर्थियों को वर्गवार, उपवर्गवार साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया जाना था, किन्तु पात्र अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 86 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक लिया गया। उपरोक्त पदों से संबंधित चयन सूची, अनुपूरक सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
रामा ग्रुप के प्रस्तावित प्रोजेक्ट रामा ग्रीन्स को लेकर हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस पी आर रामचंद्र मेनन और जस्टिस पी पी साहू की डबल बेंच ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस याचिका को दो हफ्तों बाद लिस्ट करने का आदेश दिया है.
रायपुर निवासी राजकुमार दुबे ने अपने वकील अर्जित तिवारी के जरिए हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाते हुए कहा था कि राजधानी के अमलीडीह इलाके में प्रस्तावित रामा ग्रीन्स प्रोजेक्ट के लिए रामा ग्रुप ने जिस ले आउट को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से पास कराया है, उसमें सरकारी जमीन भी शामिल हैं. ले आउट पास कराने के दौरान इसकी जानकारी छिपाई गई. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. याचिका पक्ष के वकील ने कहा कि- राज्य सरकार के समक्ष भूमि आवंटन के लिए एक आवेदन दिया गया है. चूंकि यह भूमि निस्तार पत्रक में दर्ज है, लिहाजा यह भू राजस्व संहिता 1950 के प्रावधानों के तहत आबंटित नहीं की जा सकती.
इधर रामा ग्रुप ने अपने वकील के जरिए बेंच से कहा कि- प्रोजेक्ट को लेकर जो ले आउट पास कराया गया, उसमें कोई सरकारी जमीन शामिल नहीं है. ग्रुप ने यह स्पष्ट किया है कि प्रोजेक्ट के भीतर जरूर सरकारी जमीन आ रही है. इसे प्रोजेक्ट दायरे में शामिल किए जाने का एक आवेदन सरकार के पास लंबित है. ग्रुप ने कहा है कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग ने जो ले आउट पास कराया है. वह हमारे पास मौजूद है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद डबल बेंच ने रिट याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच साइबर ठग आईपीएस विजय अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट का क्लोनिंग तैयार कर सोशल मीडिया में लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसका जानकारी सार्वजनिक की है.छत्तीसगढ़ पुलिस के विजय अग्रवाल पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में एसपी के पद पर पदस्थ हैं.आईपीएस विजय अग्रवाल ने ३६नाकआउट से बताया कि मुझे जानकारी मिली कीई कोई मेरी फेसबुक आईडी से मेसेज करके पैसा रहा था. जिसकी तत्काल शिकायत दुर्ग साईबर सेल में की है. वहीं दुर्ग साइबर सेल प्रभारी नरेश पटेल ने बताया कि शिकायत मिली थी फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. जिसके बाद हमने तत्काल उस आईडी को बंद करा दिया है.
इसके पहले भी छत्तीसगढ़ में कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और चार हेड कांस्टेबल का भी फेसबुक की अकाउंट क्लोनिंग साइबर अपराधी तैयार कर चुके हैं और लोगों से मेसेज करके पैसों की डिमांड करते हैं . ना सिर्फ अधिकारीयों के बल्कि आम आदमी के भी फेसबुक अकाउंट के क्लोन तैयार किये जाते है ,इस तरह के साइबर अपराध पुलिस के लिए सरदर्द बनते जा रहे है .
जाने क्या है अकाउंट क्लोनिंग
यदि कोई व्यक्ति आपके फेसबुक अकाउंट से आपकी फोटो, नाम और अन्य जानकारी चुराकर दूसरा अकाउंट बना लेता है, तो उस अकाउंट को क्लोन अकाउंट कहते हैं. क्लोन अकाउंट या फेक अकाउंट या डुप्लीकेट अकाउंट इसे कुछ भी कह सकते हैं. बड़े-बड़े लोगों के क्लोन अकाउंट आपको आसानी से दिख जाएंगे. लेकिन आपका क्लोन बना है या नहीं उसके लिए आपको फेसबुक पर अपने नाम सर्च करना होगा. आपके नाम जैसे और भी अकाउंट्स हो सकते हैं लेकिन नाम और फोटो भी अगर एक जैसा हो तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें. फेसबुक उसे डिलीट कर देगा.
हालांकि ये क्लोनिंग है जो हैकिंग से अलग होती है. क्लोनिंग में एक ही नाम से एक डुप्लीकेट अकाउंट बनाया जाता है, जबकि हैकिंग में हैकर अकाउंट को एक्सेस कर सकता है. लेकिन क्लोनिंग में डर ये है कि अगर उस अकाउंट से आपके और मित्र भी जुड़ जाएं तो वो आपके नाम पर कुछ भी पोस्ट कर सकता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि बदला लेने की नियत से कई बार लोग इस तरह के अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें या अश्लील मेसेज फेसबुक पर पोस्ट कर देते हैं.
अपनी सुरक्षा अपने हाथ,ऐसे रहें सिक्योर
- क्लोनिंग और हैकिंग दोनों ही खतरकनाक हैं. इससे बचने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक पर सिक्योरिटी गार्ड लगाएं.
- अपने फोटोज पोस्ट करते वक्त भी ध्यान रखें कि वो केवल दोस्तों को दिखें या फिर उन्हें प्राइवेट रखें. अपनी तस्वीरें निजी रखें, पब्लिक न करें. और अपने दोस्तों की निजी तस्वीरें भी शेयर करने से बचें.
- अपनी कोई भी निजी जानकारी खासकर अपना मोबाइल नंबर पब्लिक न करें.
- लोग अपनी पूरी डेट ऑफ बर्थ भी प्रोफाइल में लिख देते हैं. ऐसा करने से किसी को भी आसानी से आपकी पूरी जानकारी मिल जाती है और उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
- किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट मत करें, पहले उसकी पड़ताल करें, देखें कि वो फेक तो नहीं है, तब ही एक्सेप्ट करें.
केन्द्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीजों को किया जाए डिस्चार्ज,ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले कोरोना मरीजों का अनिवार्य रूप से कराए सीटी स्कैन: मंत्री श्री मोहम्मद अकबर
वन एवं परिवहन और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज यहां अपने शासकीय निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। श्री अकबर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए काफी गंभीर है। उन्होंने कोरोना के बढ़ रहे मरीजों के संबंध में समीक्षा की और कहा कि सभी ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों का अनिवार्य रूप से सीटी स्कैन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कोरोना केयर सेंटर में सीटी स्कैन की व्यवस्था नहीं है वहां के मरीजों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में ले जाकर सीटी स्कैन कराया जाए। श्री अकबर ने कहा कि भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोरोन मरीजो को तीन दिन तक बुखार नहीं आने और 10 दिन केयर सेंटर में रखने के बाद सात दिन तक होम आइसोलेशन के लिए सलाह देकर डिस्चार्ज किया जाए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में राजनांदगांव के कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए समीक्षा बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज कोविड केयर सेंटर, कोविड केयर सेंटर खैरागढ़ और कोविड केयर सेंटर डोंगरगांव में उपचार करा रहे मरीजों से चर्चा कर वहां की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मेडिकल कॉलेज कोविड सेंटर में इलाज करा रहे श्री चन्द्रशेखर घृतलहरे ने कहा कि वहां की व्यवस्था से वे संतुष्ट है। वहां साफ-सफाई, समय पर नास्ता और खाना मिल रहा है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ द्वारा भी अच्छे से उपचार किया जा रहा हैं। समय-समय पर डॉक्टरो द्वारा परीक्षण की जाती है। खैरागढ कोरोना केयर सेंटर में इलाज करा रहे श्री राजू पटवा ने भी चर्चा के दौरान मंत्री को बताया कि वे वहां की व्यवस्था से संतुष्ट है। डोगंरगांव कोराना सेंटर में मरीज श्री प्रियेस जैन से चर्चा के दौरान सेंटर में खान-पान, मास्क, सेनेटाइजर, पीपीईकीट अव्यवस्था के संबंध में बताए जाने पर तत्काल व्यवस्था दुरूस्थ कराने कलेक्टर को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारियों को नियमित रूप से कोविड केयर सेंटर का दौरा करने और मरीजों से उचित माध्यम से मिलकर उनका हौसला अफजाई करने के भी निर्देश दिए।
वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुए समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिलें में कुल 15 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए हैं मेंडिकल कॉलेज कोविड केयर सेंटर में 15 वेन्टिलेटर उपलब्ध है। जिसमें आक्सीजन की जरूरत वाले मात्र दो मरीज ही तीन दिन से वेन्टिलेटर पर है। जिले के अन्य कोरोना केयर सेंटर में गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तत्काल मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव केयर सेंटर में रिफर कर दिया जाता है। वर्तमान में जिले में कोरोना मरीजों के लिए 1345 बिस्तर उपलब्ध हैं। अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 772 है। जिलें में आरटीपीसीआर, ट्रू-नॉट और रैपिड एन्टिजन जांच के जरीए 47 हजार 719 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें चार हजार 786 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पीपीईकिट, दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मंत्री श्री अकबर ने कोरोना स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेन पावर बढ़ाने डीएमएफ मद का उपयोग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कोविड संकट के कारण पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम 15 सितम्बर को नही मनाएंगे अपना जन्मदिन ,समर्थकों को पत्र लिख कहा संकट में पीड़ित मानवता की सेवा ही मेरे प्रति शुभेच्छा
कोविड महामारी से व्यथित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस साल 15 सितंबर को अपना जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया है । उन्होंने कांग्रेसजनों और शुभ चिंतकों को पत्र लिख कर कहा कि संकट के समय पीड़ित मानवता की सेवा ही मेरे प्रति आपकी शुभेच्छा होगी। उन्होंने पत्र में कहा कि
मित्रो इस वर्ष मैने अपना जन्मदिन15 सितंबर को नही मनाने का निर्णय लिया है । कोविड के इस संकट के समय मन बहुत व्यथित है । इस वैश्विक आपदा में हमने अपने बहुत से करीबियों को खोया है । सारा देश प्रदेश इस महामारी के प्रकोप के कारण परेशान है । कल क्या होगा ? कैसे होगा किसी को नही पता। काल के क्रूर हाथों की पहुंच रोज-रोज हमारी किसी परिचित, स्नेही तक पहुच रही है । देश मे 73000 हजार से अधिक लोगो की मौत इस आपदा से हो गयी है । लगभग 48 लाख लोग इस महामारी से पीड़ित हुए हैं ।
अपनो की तकलीफ से मेरा मन बहुत अशांत और आहत है । ऐसे समय पीड़ित मानवता की हम जितनी सेवा कर पाए वह ईश्वर की कृपा होगी ।
मेरे जन्म दिन के अवसर पर मैं अपने शुभचिंतकों, कांग्रेसजनों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी प्रकार का समारोह आदि न किया जाय । सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लोगो की मदद की मैं अपेक्षा करता हूं । भोजन, दवाई, अस्पताल पहुचाना, रक्त दान, प्लाज्मा दान जैसे अनेक माध्यम है, जिसे किया जा सकता है । कोरोना पीड़ितों की जो आप सब तन मन धन से मदद कर सकें, वही मेरे प्रति आपकी शुभेच्छा होगी ।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १४ सितम्बर २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Sep/2020 🌎 सर्दी,खांसी, बुखार आने पर डाक्टर के पास जाने या कोरोना की जांच कराने से नही डरें- डॉ पांडा 🌍
पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सक एंव डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल में पदस्थ डॉ आर के पांडा का कहना है कि आम लोगांे को सर्दी,खांसी या बुखार के लक्षण आने पर डाक्टर के पास जाने या कोरोना की जांच कराने से नही डरना चाहिए। सामान्य सर्दी ,खांसी है, अपने आप ठीक हो जाएगी, ऐसा सोच कर इलाज नहीं कराने से वे अपने ,अपने परिजनों की जान खतरे में डालते हैं। उनका पूरा विश्वास है कि यदि लक्षण आने के तीन दिनों के अंदर कोरोना जांच करवा के दवाईयां ली जाएं तो मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। उनका मानना है कि जांच कराने से बिल्कुल नही डरना चाहिए ।अस्पतालों में जांच और उसके परिणाम आई सी एम आर द्वारा निर्धािरित प्रोटोकाल के तहत किए जा रहे हैं और पूरी तरह विश्वसनीय है। लेकिन कोरोना वाइरस से सतर्क रहना चाहिए। सतर्कता के उपाय भी सरल हैं मास्क लगाएं जब भी बाहर जाएं, भीड़ से बचंे आदि।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Sep/2020 🌎विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।🌍
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नेतृत्व कर चुके आदिवासी नेता राठिया सरल सहज नेतृत्व के धनी थे, आदिवासी समाज मे उनकी अपनी अलग पहचान थी, वे अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे चुके थे, वहीं विभाजन के बाद जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तब भी राठिया मंत्री बनाए गए थे।
डॉ महंत ने कहा कि, चनेशराम जी की पहचान कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में थी। वे लम्बे अर्से तक विधायक व मंत्री रहे। शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनकी अच्छी पकड़ थी, वे अकसर गांवों में जाकर रुक जाते और लोंगों की समस्या सुनते थे।
उनके निधन पर डॉ महंत अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों एवं समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Sep/2020 🌎मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री श्री चनेशराम राठिया के निधन पर जताया गहरा शोक🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री श्री चनेशराम राठिया के निधन पर गहरा शोक जताते हुए इसे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा है कि श्री राठिया ने अपने लंबे राजनैतिक जीवन में प्रदेश की उन्नति और आदिवासी समाज सहित हर वर्ग के हित के लिए कार्य करते हुए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। धर्मजयगढ़ और प्रदेश में उन्हें एक सच्चे जनसेवक के रूप में सदैव याद किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Sep/2020 🌎राज्यपाल ने पूर्व मंत्री श्री राठिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पूर्व मंत्री श्री चनेशराम राठिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अंबिकापुर : 14/Sep/2020 🌎पथ विक्रेताओं को ऋण की सुविधा🌍
प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भरनिधि योजना के तहत नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपए तक का कार्यशील पूंजी ऋण उपलब्ध हो सकेगी। योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 7 प्रतिशत ब्याज में छूट भी प्राप्त होगा तथा नियमित रूप से डिजिटल भुगतान करने पर कैशबैक भी उपलब्ध होगी। ऋण के लिए इच्छुक वेंडर अपने मूल दस्तावेजों के साथ (पथ विक्रेता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पास की छायाप्रति तथा अपना 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित) अपने नजदीकी च्वाईस सेन्टर से सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं या राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अम्बिकापुर, जिला स्तरीय डाटा सेंटर, गांधी, चौक, अम्बिकापुर से सम्पर्क कर सकते हैं या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्वानिधि.कॉम पर विजिट कर योजना संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नारायणपुर : 14/Sep/2020 🌎आत्मा योजनांतर्गत निःशुल्क मछली बीज का वितरण : कृषि विभाग ने 25 हितग्राहियों को दिये 100 किलो मछली बीज 🌍
जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने तथा किसानों की अतिरिक्त आय का साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग नारायणपुर द्वारा आत्मा योजनांतर्गत जीर्णाेद्वार हुये डबरी/तालाबों में मछली पालन के हेतु निःशुल्क मत्स्य बीज का वितरण किया गया। इस योजना से नारायणपुर जिले के 25 किसानों को प्रति किसान 4 किलो के हिसाब से 100 किलो मछ्ली बीज का वितरण किया गया। जिसमें नारायणपुर विकासखण्ड के 15 किसानों को 60 किलो तथा ओरछा विकासखण्ड के 10 किसानों को 40 किलो मछली बीज वितरित किया गया।हैं।
कोंडागांव : 14/Sep/2020 🌎 16 संविदा पदों हेतु वाक इन इंटरव्यू की अंतिम चयन सूची जारी🌍
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के संविदा पदों पर दिनांक 13-14 अगस्त 2020 को डेंटल सर्जन, लैब टेक्नीशियन, चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके), ओटी टेक्नीशियन, मलेरिया सुपरवाईजर (व्हीबीडी) एवं क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट के 16 पदों के लिए हुए वाक इन इंटरव्यू की पदवार अंतिम मेरिट सूची एवं चयन सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी पदवार अंतिम मेरिट सूची एवं चयन सूची का विवरण जिले के विभागीय वेबसाईट www.kondagaon.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नारायणपुर : 14/Sep/2020 🌎नवीन राशन दुकान खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित : आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर🌍
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले के नारायणपरु विकासखंड अंतर्गत आतरगांव में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु वृतत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (लेम्पस), प्राथमिक सहकारी साख समितियों, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति एवं स्थानीय नगरीय निकाय से उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन पत्र 28 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। उपरोक्त समिति/संस्था द्वारा दुकान संचालन करने हेतु आवेदन पत्र र्निधारित प्रारूप में भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर में 28 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय में उपस्थ्ति होकर जमा किया जा सकता है।
उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूह का पंजीयन एवं बैंक खाता आवेदन पत्र जमा करने की तारीख से कम से कम 03 वर्ष पूर्व पंजीकृत एवं सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।
महासमुन्द : 14/Sep/2020 🌎 कोरोना संकट के बीच इमलीभांठा और गुड़रूपारा क्षेत्र हुआ सील🌍
कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने नगर पालिका परिषद् महासमुंद वार्ड नम्बर 02 ईमलीभांठा के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड नम्बर 02 ईमलीभांठा के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में डाॅ. ममता का मकान, दक्षिण में गली एवं अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, पूर्व दिशा में शिवालय किराना दुकान और पश्चिम दिशा में राकेश यादव का मकान शामिल है।
बिलासपुर : 14/Sep/2020 🌎 झाड़फूंक के नाम पर नाबालिग की लूटी अस्मत... लूथरा शरीफ बुलाकर दिया घटना को अंजाम🌍
जानकारी के मुताबिक, मुंगेली निवासी एक परिवार की 15 साल की बेटी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। उसका उपचार डॉक्टर से कराने की जगह परिजन बलौदा के तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ छब्बू मौलवी के चक्कर में पड़ गए। कुछ दिनों के इलाज के बाद तांत्रिक ने परिजनों को लूथरा-शरीफ लेकर आने के लिए कहा।तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ छब्बू मौलवी के झांसे में आकर परिवार लूथरा पहुंच गया। वहां तांत्रिक ने उन्हें एक किराये का मकान दिला दिया। इसके बाद झाड़-फूंक के बहाने मकान के एक बंद कमरे में किशोरी से रोज दुष्कर्म करने लगा। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान उनके बेटे की भी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसका भी तांत्रिक से इलाज कराने लगे। बेटे की झाड़-फूंक तो तांत्रिक 10 मिनट में कर देता, लेकिन बेटी के साथ बंद कमरे में घंटों बिताता।रोज-रोज की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने अपने परिजनों को हकीकत से अवगत कराया। परिजनों ने इसकी शिकायत मुंगेली कोतवाली में की ।.पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर : 14/Sep/2020 🌎अंबेडकर अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉ विनित जैन व उनके माता-पिता की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव🌍
अंबेडकर अस्पताल सुपरीटेंडेंट डॉ विनित जैन कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। डॉ विनित जैन के साथ उनके माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ विनित और उनके माता-पिता को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मेकाहारा अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनीत जैन ने एहतियातन अपना और परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया था। आपको बता दें कि अस्पताल में ड्यूटी पर लगे दर्जनों डॉक्टर, हॉस्पिटल स्टाप कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
रायपुर : 14/Sep/2020 🌎शिवरीनारायण के डॉक्टर की मेकाहारा में हुयी कोरोना से मौत🌍
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं राजधानी रायपुर कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चूका है. इसी बीच आज मेकाहारा में भर्ती कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक़ शिवरीनारायण निवासी 60 वर्षीय डॉक्टर बीपी बघेल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रायपुर के मेकाहारा में इलाज के लिए लाया गया था। जहां इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई.
रायगढ़ : 14/Sep/2020 🌎घरघोड़ा अनुविभाग में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 18 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌍
नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12, 13 एवं विकासखड तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगांव, सलियाभांठा तथा मौहापाली में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समितियां एवं अन्य सहकारी समितियां अपना आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)घरघोड़ा में सहायक खाद्य अधिकारी, कार्यालय घरघोड़ा के पास 18 सितम्बर 2020 तक प्रात:10.30 से सायंकाल 5.30 बजे आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)घरघोड़ा में संपर्क कर सकते है।
रायगढ़ : 14/Sep/2020 🌎जिले के शासकीय अस्पतालों में सेम्पल देकर कोरोना की करवा सकते है नि:शुल्क जांच🌍
रायगढ़ में 4 जगहों पर दे सकते है सेम्पल,,खरसिया सिविल अस्पताल में भी बनाया गया है सेम्पल कलेक्शन केन्द्र
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा है कि कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिये संक्रमण की जल्द पहचान व उसके विस्तार को रोकना ही प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिये जिले में लोगों को व्यापक स्तर पर कोरोना की जांच सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न नि:शुल्क कोरोना सेम्पल संग्रहण केन्द्र बनाये गये है। जिसमें रायगढ़ शहरी क्षेत्र के अंतर्गत चांदमारी स्क्रीनिंग सेंटर, नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लाट, नटवर स्कूल इन केन्द्रों में आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व रेपिड एन्टीजन के सेम्पल लेने की सुविधा है साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संजय मैदान रामभांठा में रेपिड एंटीजन से जांच हेतु कोरोना के सेम्पल दिये जा सकते है। इसी प्रकार जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व रेपिड एन्टीजन के सेम्पल दिये जा सकते है व समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेपिड एन्टीजन के तहत कोरोना जांच की सुविधा है। खरसिया सिविल अस्पताल में भी सेम्पल कलेक्शन सेंटर बनाया गया है जहां आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व रेपिड एन्टीजन तरीकों से कोरोना के लिये सेम्पल कलेक्ट किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्हें भी सर्दी, तेज बुखार, सुखी खासी, सांस लेने में दिक्कत व अन्य कोरोना से जुड़े लक्षण हो तो तत्काल इन सेम्पल संग्रहण केन्द्र में जाकर जांच करवायें। ऐसे व्यक्ति जिन्हें शुगर, बीपी, हृदय, किडनी, लीवर व फेफड़े इत्यादि से जुड़ी गंभीर बीमारी हो वे भी एहतियातन इन संग्रहण केन्द्रों में सेम्पल देकर अपनी जांच करवायें। सेम्पल देने के पश्चात रिपोर्ट मिलने तक होम आईसोलेट रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़े कई केसेस में देखा गया है कि शीघ्र पहचान होने से गंभीर मरीजों को भी जल्द स्वास्थ्य लाभ हुआ है। वहीं लक्षण होने के पश्चात भी देर से जांच कराने पर स्थिति गंभीर हुई है और परिवार के सदस्यों तथा आसपास के लोगों में संक्रमण के मामले भी बढ़े है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Sep/2020 🌎रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने अपनाये आयुर्वेदिक उपाय,आयुर्वेदिक अस्पतालों से नि:शुल्क ले सकते है🌍
जनसामान्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होने से वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके लिये आयुर्वेदिक उपायों के अंतर्गत पूरे दिन में गर्म पानी पीना, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करना, हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसून आदि मसालों का भोजन में प्रयोग करना, (तुलसी 40 ग्राम+काली मिर्च 20 ग्राम+सोंठ 20 ग्राम एवं दालचीनी 20 ग्राम) को सुखाकर पाउडर बनाकर हवा बंद डिब्बे मे बंद रख लें और 3 ग्राम पाउडर को 150 एमएल पानी में उबाल कर दिन में एक से दो बार सेवन करना अथवा त्रिकटु पाउडर 5 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां 01 लीटर पानी में डालकर उबालें, आधा शेष रहने पर पिये। गोल्डन मिल्क-150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार लेना चाहिये। उक्त उपायों के पालन करने से रोक प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। उक्त त्रिकटु चूर्ण आयुर्वेदिक अस्पतालों से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
जगदलपुर : 14/Sep/2020 🌎कोविड.19ः तीन स्थानीय लैब को सैम्पल स्कीनिग सेंटर हेतु किया गया अधिकृत 🌍
वर्तमान में स्व. बलीराम स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर, जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल के फिवर क्लीनिक एवं समस्त विकासखंड में भी फीवर क्लीनिक की स्थापना की गई है जहाँ कोविड-19 से संबधित जाँच किया जाता है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 मरीज के जाँच के लिए जगदलपुर शहर के दीपक पैथोलॉजी सेंटर, डॉ.चिखलीकर स्केन एवं पैथॉलाजी, स्वदेश लेब युव्ही डायग्नोस्टिक पाईंट को सैम्पल स्कीनिग सेंटर हेतु अधिकृत किया गया है जो कि एक सप्ताह में तैयारी कर अपनी सेवाये देगें, जहाँ कोविड-19 की जाँच करवाया जा सकता है। ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर 07806094241 या दूरभाष क्रमांक 07782-222281 पर दिया जा सकता है।
राजनांदगांव : 14/Sep/2020 🌎 आईबी ग्रुप द्वारा 8 लाख रूपए की जीवन रक्षक रेमडीसिवीर इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा🌍
आईबी ग्रुप द्वारा कोविड-19 की महामारी के संकट की घड़ी में कोविड-19 हॉस्पिटल में शहर व जिले के जरूरतमंद कोरोना पीडि़त मरीजों को आठ लाख रूपए के जीवन रक्षक रेमडीसिवीर इन्जेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। 6 इन्जेक्शन एक मरीज को लगाए जाते है। वर्तमान में यह इन्जेक्शन बाजार में काफी कम मात्रा में उपलब्ध है, किन्तु जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कलेक्टर वीडियो कांफ्रेसिंग में जानकारी मिलने पर तत्काल उच्च स्तर पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज में 200 इन्जेक्शन अविलंब उपलब्ध कराए है जो आवश्यकता पडऩे पर मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध होंगे।