👉 READ MORE


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के आयुष आईसोलेशन वार्ड में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों से वीडियो काॅलिंग के माध्यम से बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की। इस वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है। राज्यपाल ने कहा - मुझे आप लोगों पर गर्व है। आप लोग जिस समर्पण और सेवाभावना से कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की सेवा कर रही हैं, उसकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है। आप हमारे सैनिक हैं, जिस तरह देश की सीमा की रक्षा सैनिक कर रहे हैं, इसी प्रकार आप सभी इस संकट से पूरे मानव समाज की रक्षा कर रहे हैं। आप लोगों के मेहनत के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में अब तक 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में हैं। आप इसी तरह से कार्य करते रहिए, आप सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

राज्यपाल ने कहा कि आप मरीजों का ख्याल रखें साथ ही साथ अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। चिकित्साकर्मियों की मदद से जल्द ही देश सहित छत्तीसगढ़ को कोरोना से मुक्त कर देंगे। राज्यपाल से एम्स की सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती शांति टोप्पो और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी श्री बी. मुरली कृष्णा, श्री आशीष नागर, श्रीमती एशली माइकल, श्री चिधाम्बर कुलकर्णी ने बात की। उन्होंने राज्यपाल को धन्यवाद दिया और कहा कि आपसे बातचीत करके काफी अच्छा लगा और इससे हम सबमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम निश्चित ही कोरोना को हराकर रहेंगे और छत्तीसगढ़ को कोरोना से मुक्त करेंगे।

********Advertisement********






👉 READ MORE


भारत सरकार के केबिनेट सेक्रेटरी श्री राजीव गौबा, द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव, उद्योग सचिव तथा पुलिस महानिदेशक के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 वायरस की रोकथाम तथा नियंत्रण तथा लाॅकडाउन का क्रियान्वयन करने के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मनोज पिंगुआ, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री कमलप्रीत सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में शामिल हुए।

मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 4933 व्यक्तियों के टेस्ट किए गये जिसमें 31 पाॅजिटिव तथा 4902 नेगेटिव पाये गये। यह भारत वर्ष में सबसे न्यूनतम रहा है। 28 जिलों में से 23 जिलों में कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं है। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं ईलाज हेतु 500 बेड के हिसाब से 1700 बेड डेडीकेटेड सुविधायुक्त हास्पिटल/यूनिट तैयार है। उसके अलावा पर्याप्त मात्रा में रैपिड टेस्टिंग किट्स, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पी.पी.ई.) किट्स और अन्य सामग्री उपलब्ध है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

केबिनेट सेक्रेटरी द्वारा निर्देश दिए गए कि आगामी 20 तारीख तक परीक्षण कर लिया जाए कि कौन-कौन से कार्य को सोशल डिस्टंेसिंग तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग करके किए जा सकते है। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य, वाटर कन्जर्वेशन, सड़क, तालाब आदि को सोशल डिस्टंेसिंग तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग करके किए जा सकते है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्रों में कैम्पस के भीतर श्रमिकों के रहने, खाने आदि की व्यवस्था होने पर उद्योगों को चालू किया जा सकता है। इन्टर स्टेट आवागमन पर पाबंदी रहेगी। हाटस्पाॅट क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन किये जाने की आवश्यकता बताई गई। इसके अतिरिक्त कृषि कार्य, ग्रामीण विकास के कार्य एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य रोजगार मूलक कार्य हेतु राज्य सरकार 20 तारीख तक निर्णय ले सकती है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना कोरबा जिले से एक और बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को कटघोरा में जो नए पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, उनमें से एक तहसील कार्यालय का बाबू निकला। यह खबर मिलते ही तहसील कार्यालय के पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया। अब बाबू के साथ काम करने वाले 20 कर्मचारियों के परिवार को होम आइसोलेट किया गया है।इस संबंध में नायाब तहसीलदार ने बताया कि कार्यालय का लिपिक के कोरोना पॉजिटिव आने की रिपोर्ट मिली है। साथ में काम करने वाले कर्मियों को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।कलेक्टर ने तहसीलदार के बाबू की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही पूरी जानकारी ली है।कलेक्टर ने फोन कर ऐसे लोग जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से बाबू से जुड़े थे। उनकी सूची तैयार करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि राहत कार्य के काम में वह लगा हुआ था। लगातार काम कर रहा था। इस बीच वह कई अधिकारियों के दायरे में भी आया था।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

पता चला है कि कटघोरा के पुरानी बस्ती में जामा मस्जिद क्षेत्र में रहने वाला यह लिपिक पिछले कई साल से पोड़ीउपरोड़ा तहसील कार्यालय में बतौर बाबू पदस्थ है। कम्प्यूटर का जानकार है, इसलिए उसे जन्म, मृत्यु व आय संबंधी प्रमाण पत्र बनाने का काम दिया गया है। जब तक कटघोरा की इस बस्ती में कोरोना हॉटस्पॉट की पुष्टि नहीं हुई थी, तब तक यह नियमित तौर पर दफ्तर आ रहे थे।हालांकि वर्तमान में वह तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जो राहत कार्य कराए जा रहे हैं, उस कार्य में जुटा हुआ था। जिस दिन इस बस्ती के अधिक मरीजों के सामने आने के बाद जब बस्ती को सील किया गया, तब से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। 12 अप्रैल को इसका सैंपल लिया गया था। मंगलवार को इसके कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। उसकी रिपोर्ट आते ही तहसील कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा के अधिकारियों के होश उड़ गए। शाम को ही उन कर्मियों की सूची बनाई गई कि कौन सा कर्मी किस जगह पर निवासरत है। उसे वहीं होम आइसोलेशन कर दिया गया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


एक तरफ दुसरे प्रदेश में जहाँ लोग डॉक्टर और नर्सेज के उपर पथराव कर रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी के रायपुर AIIMS की नर्सिंग स्टाफ मानवता की नयी मिसाल दे रही है,
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघोरा इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. यहां का एक पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है. एक के बाद एक पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इन महिलाओं की छोटी बच्चियां हैं. कोरोना पीड़ित होने की वजह से बच्चियों की मां उन्हें चाहकर भी अपना दूध नहीं पिला पा रही हैं. जबकि पूरे परिवार के संक्रमित होने के कारण बच्चों की देखरेख के लिए कोई भी मौजूद नहीं है. ऐसे में बच्चियों की देखभाल के लिए अस्पताल प्रबंधन सामने आया है और एम्स अस्पताल की नर्स दुधमुंही बच्चियों के लिए मां का फर्ज अदा कर रही हैं. अस्पताल से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें नर्सेस बच्चों को दूध पिला रही हैं.

बच्चों को दूध पिलाती नर्स की इस मार्मिक तस्‍वीर को देख लोगों का दिल पिघल गया. कटघोरा निवासी कोरोना पॉजिटिव पाई गई दोनों महिलाओं की दो छोटी बच्चियां हैं जिसमें से एक 22 महीने की और दूसरी तीन महीने की है. जब महिला को रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया तब महिला अपने दोनों बच्चियों को भी साथ लेकर आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों बच्चियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया. इन बच्चियों की पहली टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

मां के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बच्चियों के देखभाल के लिए प्रबंधन ने उनके मामा को बुलवाया. लेकिन जैसे ही वो रायपुर के लिए निकले उन्हें रास्ते में ही पता चला कि उनका भी सैंपल पॉजिटिव आया है. उसके बाद बच्ची की नानी को देख-रेख के लिए बुलवाया गया, लेकिन नानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इस तरह एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले.अब बच्चियों के ख्याल रखने वाला परिवार में कोई नहीं था. एम्स के अधीक्षक डॉ. करण पीपरे ने बताया कि बच्चियों की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं परिवार सदस्यों की हालत फिलहाल स्थिर है. ऐसे समय में एम्स की नर्स ही बच्चियों की देखभाल कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि बच्चियों के पिता दूसरे राज्य में काम करने गए थे और लॉकडाउन के कारण वो वहीं फंसे हुए हैं, जिन्हें प्रबंधन ने बुलवाया है. ऐसे समय में एम्स प्रबंधन संकट की घड़ी में मानवता का परिचय देते हुए दोनों बच्चियों की देखरेख के लिए आगे आया और अस्पताल की नर्स दोनों बच्चियों को नर्सेज पीपीई सूट में दूध पिला रही हैं.

********Advertisement********






👉 READ MORE


दुर्ग जिले में पुलिस ने तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले ऐसे 16 लोगों को ट्रेस किया है, जो दूसरे राज्यों से यात्रा कर भिलाई पहुंचे थे. इन लोगों ने भिलाई में रहने की सूचना भी छिपाई थी. पुलिस ने ऐसे 8 को पकड़ लिया है. जबकि 8 अन्य की तलाश जारी है. पकड़े गए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनके नमूनों का परीक्षण कराया जाएगा. इसके अलावा 8 अन्य की तलाश की जा रही है.

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले 16 व्यक्ति 40 दिनों तक ओडिशा के भुवनेश्वर में रहकर भिलाई लौटे थे. भुवनेश्वर में इनका संपर्क दिल्ली के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के सदस्यों से भी हुआ था. वहीं के जमातियों ने वहां तकरीर कराई थी. भिलाई लौटने के बाद वे अलग अलग स्थानों पर छिप गए थे. 8 लोग एक टेलर के यहां थे. पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद 8 लोगों की पहचान कर ली गई है.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


यहां फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोरंगामाल में एक तब्लीगी जमात के युवक की गांव में एंट्री बंद कर दी गई है। दामाद के जमात से जुड़ा होने का पता चलते ही ग्रामीणों ने पंचायत की बैठक की और उसको गांव में दोबारा नहीं आने देने का निर्णय लिया। जमाती युवक की गर्भवती पत्नी और बच्चों को होम क्वारैंटाइन कर दिया है। ग्रामीण उसकी निगरानी कर रहे हैं।दरअसल, पश्चिम बंगाल निवासी युवक फरसाबहार इलाके में हैंडपंप में काम करने के लिए कुछ साल पहले आया था। इस दौरान उसने कोरंगामाल के भालूमुंडा गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया। शादी के बाद युवक गांव में महिला के साथ ही रहने लगा था। हालांकि उसका पश्चिम बंगाल आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीणों के अनुसार युवक तब्लीगी जमात से है और वह बांग्लादेश का है।

हालांकि प्रशासन को युवक की कोई पहचान नहीं मिली है। उसकी पत्नी के दो बच्चे हैं व वर्तमान में भी वह गर्भवती है। जमाती युवक ने महिला को फोन पर गांव लौटने की बात कहीं थी। जानकारी जब प्रशासन को मिली तो वह हरकत में आ गई। इधर ग्रामीणों ने भी इसे लेकर पंचायत में बैठक की और निर्णय लिया कि ऐसे समय में युवक को गांव में किसी भी हाल में नहीं घुसने देना है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

जमाती युवक के गांव लौटने की सूचना प्रशासन को मिली थी। जिसके बाद फरसाबहार एसडीएम, बीएमओ, थाना प्रभारी गांव पहुंचे। प्रशासनिक टीम ने महिला से पूछताछ की तो उसने कई महीने से युवक के गांव नहीं लौटने की बात कही। युवक का स्थायी पता व उसकी सही पहचान पत्नी भी नहीं बता पा रही है। इससे ग्रामीण चिंतित हैं। चर्चा हो रही है कि बाहर से आकर लोग गांव की लड़कियों को प्रेम जाल में फांस लेते हैं। जमात से जुड़े एक युवक की कोरंगामाल गांव में अपनी पत्नी के पास लौटने की सूचना मिली थी। सूचना पर हमने गांव पहुंचकर जांच की तो पता चला कि युवक कई महीनों से अपने गांव नहीं लौटा है। टीम की निगरानी बनी हुई है। यदि युवक लौटता है तो उसे पहले क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। ग्रामीण भी इसे लेकर सतर्क हैं।

********Advertisement********






👉 READ MORE


वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी-विदेशी विदेशी मदिरा के मद्य भंडारों को 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट, होटल और बार को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।इससे पहले राज्य सरकार ने शराब दुकानों को पहले 31 मार्च और फिर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन पीरियड में बंद रखने का आदेश दिया था। शासकीय कार्यालय भी बंद
केंद्र सरकार की ओर से पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार शासकीय कार्यालय भी बंद रहेंगे। हालांकि प्रशासन की ओर से अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि नई गाइडलाइन नहीं आने तक पुरानी गाइडलाइन का ही पालन किया जाएगा

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

हाईकोर्ट में भी कामकाज स्थगित
लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी न्यायालय कार्य वह 3 मई तक स्थगित कर दिया है। रजिस्टार जनरल ने आदेश जारी कर दिया है। जिला न्यायालय व अन्य सभी अधीनस्थ न्यायालय में नियमित गांव का तीन मई तक स्थगित रहेंगे।

********Advertisement********






👉 READ MORE


कोरोना महामारी (कोविड-19) से लड़ने के मुख्य उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना एवं मास्क लगाना है, ताकि इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके। इस संबंध में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार ने समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी कपड़े के ट्रिपल लेयर मास्क तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा ‘खादी इंडिया’ मार्क के प्राकृतिक फ्लेवर के हर्बल साबुन और कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर तैयार किया है। यह साबुन गुलाब, नीम, लेमन, चारकोल, मुल्तानी, शहद, एलोवेरा, मिक्स फ्रूट, तुलसी आदि विभिन्न खुशबुओं में उपलब्ध है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

खादी के मास्क, हर्बल साबुन एवं डिटर्जेंट पाउडर खरीदने के लिए व्यक्ति या संस्थाएं रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर के छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार में संपर्क कर सकते हैं। यह भण्डार रायपुर के शास्त्री मार्केट में विजेता कॉम्प्लेक्स के शॉप नम्बर 4, 5 मोबाइल नम्बर 94060-47503, 78989-85226, कंकाली पारा में केयूरभूषण स्मृति परिसर, मोबाइल नम्बर 94063-58095 में स्थित है। बिलासपुर में सत्यम कॉम्प्लेक्स, मोबाइल नम्बर 79875-31556, 78989-85238 तथा जगदलपुर में अग्रसेन चौक, चित्रकुट रोड, मोबाइल नम्बर 78989-85237 में खादी भण्डारों में संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित कैंप-एक में रहने वाली एक युवती की घर पर ही मौत हो गई। उसे सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत थी। परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग को मृृतका में कोरोना के लक्षण होने की सूचना मिली तो उसका शव श्मशान घाट से कब्जे में लिया।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवती पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इसे सामान्य मौत माना। उसकी अंत्येष्टि की तैयारी रामनगर स्थित मुक्तिधाम में चल रही थी तभी स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिल गई।

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छावनी पुलिस की मौजूदगी में श्मशान से शव अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे सुपेला स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। इसके बाद उसके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

वहीं जानकारी के अनुसार उधर, जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी निवासी 55 वर्षीय महिला की बाइपास रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। उसको भी सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। अस्पताल से ही पुलिस तक जानकारी पहुंचने के बाद जेवरा-सिरसा चौकी में मर्ग कायम किया गया है। उक्त महिला के सैंपल को भी कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से कहा है कि छत्तीसगढ़ के करीब एक लाख मजदूर 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे हुये है जिनमें उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु,उत्तराखंड,दिल्ली,जम्मू-कश्मीर,हरियाणा,गुजरात,मध्यप्रदेश में ज्यादा मजदूर फॅसे है।इनमें से अधिकतर राज्यो में भाजपा की ही सरकारे है।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार मजदूरों के सदा संपर्क में है और हजारों मजदूरों को चिन्हित कर उनको भोजन राशन एवं पैसों की व्यवस्था करवा रहे है। उनसे सतत संपर्क में है।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की भी चिंता जायज ठहराते हुये प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार है और लगातार पीएम केयर में हजारों करोड़ दान राशि प्राप्त हो रही है तो दिल्ली से ही तत्काल छत्तीसगढ़ राज्य के एक लाख मजदूर जो 15 राज्यो में फॅसे है उनके जनधन खातो में तत्काल दस हजार रुपयों की सहायता राशि ट्रांसफर करवाना चाहिये और उन राज्यो में भाजपा की ही सरकार है और डॉ रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे बड़े पद में विद्यमान है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जो खुद राजनांदगांव से विधायक है और लगातार पंद्रह सालो से प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है उनकी जवाबदारी ज्यादा बनती हैं कि वो अधिक से अधिक राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करे। विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री से आव्हान किया है कि कोरोना COVID 19 संक्रमण के महामारी के समय राजनीति से ऊपर उठकर अपनी शक्तियों का प्रयोग करके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहकर विभिन्न प्रदेशों में फॅसे एक लाख से अधिक छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूरों के जनधन खातों में दस हजार रु तत्काल पीएम केयर से ट्रांसफर करवाने में मदद करें। और खुद भी मुख्यमंत्री राहत कोष में व्यक्तिगत रूप से राशि प्रदान करे ताकि इन मजदूरों की मदद की जा सके।

********Advertisement********






👉 READ MORE


रायपुर/15अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 23 जिला ग्रीन जोन संक्रमण मुक्त चार जिला ऑरेंज जोन घोषित होने पर कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के दूरदर्शिता का परिणाम बताया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस संकट को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने सर्वप्रथम देश की सरकार को चेताया था और कोरोना संकट से निपटने तैयारी करने के सुझाव दिए थे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाह पर समय रहते कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो तैयारी किये इसका ही परिणाम है ।लॉक डाउन के 27 दिन बाद छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 23 जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है ग्रीन जोन में है।चार जिला ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस का नाम मात्र प्रभाव था। एक जिला कोरबा रेड जोन में है।इसके अलावा अभी तक छत्तीसगढ़ में कोई भी अन्य हॉटस्पॉट नही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आशा व्यक्त की है कि छत्तीसगढ़ बहुत जल्द कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने वाला राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने सही समय पर कठोर निर्णय लेकर ठोस नीतियों के साथ पूरी तैयारी से लॉक डाउन किया जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने भरपूर समर्थन और सहयोग किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के बदौलत छत्तीसगढ़ देश में कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने वाला अव्वल राज्य होगा।लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना रहे किसी भी किसी भी को खाने पीने की कमी ना हो, आम जनता को हरी सब्जी दूध गैस पेट्रोल दवाइयां चावल दाल गेहूं आटा तेल शक्कर आलू प्याज सही समय पर सही दाम में मिले। किसी भी प्रकार से कालाबाजारी जमाखोरी ना हो इसका पूरा ध्यान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने रखा है ।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

राज्य सरकार के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट एवं सूखा राशन दिया गया छत्तीसगढ़ के 65 लाख राशन कार्ड धारियों को जिसमें बीपीएल राशन कार्ड धारी 56 लाख परिवार को एकमुश्त 2 माह का चांवल निशुल्क दिया जा रहा है। एपीएल परिवार को भी सस्ते दर में चावल दिया गया । जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनका राशन कार्ड बनायाा जा रहा है । राज्य के बाहर फसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए उन्हीं राज्यों में रहने खाने और इलाज की व्यवस्था की गई है ।छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों के कामगार श्रमिक के लिए खाने-पीने रहने की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर उचित उपचार करने हॉस्पिटलआईज करना, पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करना , क्वारटाइन करना, आम जनता के लिए सैनिटाइजर मास्क का इंतजाम करना साथ ही सोशकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना जैसे महत्वपूर्ण कामों से भूपेश बघेल की सरकार करोना के खिलाफ लड़ रही है और जनसहयोग से सफलता भी मिल रही है, जनता जनार्दन का आशीर्वाद भी मिल रहा है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


बीएसएनएल की ठप सेवा को बहाल करने जा रहे अधिकारी व कर्मचारियों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बलौदा बाजार के केबल ऑपरेटर व लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन चला रहे हैं एसडीओ को सामान्य चोट आई है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मंगलवार को दोपहर करीब 12बजे बीएसएनएल के एसडीओ योगेश्वर सिंह ध्रुव भट्गांव में बीएसएनएल की ठप सेवा को सुधारने के लिए कसडोल और बलोदा बाजार में पदस्थ कर्मचारियों के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 केपी 3697 में सवार होकर कसडोल से भट्गांवकी ओर जा रहे थे। इसी दरमियान ग्राम सेल के पास मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में लाइनमैन राजकुमार सोनवानी के बाएं आंख के पास गंभीर चोट आई है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

केबल ऑपरेटर बंसल बंजारे का बांया हाथ फैक्चर हो गया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया। वाहन चला रहे विभाग के एसडीओ योगेश्वर सिंह ध्रुव और मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।बताया जा रहा है कि वाहन चालक ड्यूटी पर नहीं आया था और संचार सेवा बहाल करना आवश्यक था। इसलिए एसडीओ स्वयं वाहन जलाते हुए जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची धारा 279, 337 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर पुलिस जांच कर रही है।

********Advertisement********