अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १५ जुलाई २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज शाम तक 154 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई। रायपुर से 77, नारायणपुर से 19, बिलासपुर से 11, सरगुजा से 10, जांजगीर चाम्पा कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 6-6, दुर्ग व कांकेर से 3-3, राजनांदगांव बेमेतरा धमतरी व गरियाबंद से 2-2, बालोद बलौदाबाजार कोरबा कोरिया व सुकमा से 1-1 मरीज मिले। छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1212 है।

रायपुर से आज मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इनमें हीरापुर अविनाश प्राईड, डूमर तराई तालाब, कबीर नगर ,धरसीवा प्रोफेसर कॉलोनी, बेलगांव, शांति विहार, डंगनिया टाटीबंध, मंगल बाज़ार गुढ़ियारी, जेडी राइस मिल तिल्दा ,मिशन कॉलोनी तिल्दा, आइटीबीपी कैंप, वृंदावन कॉलोनी, खमतराई पुलिस कॉलोनी,गुढ़ियारी, सुंगेरा तिल्दा, ऐम्स, राजातालाब मुरारी चौक, माना कैंप, लोधी पारा अवंती बाई चौक, आश्रम के पीछे संतोषी मंदिर, खमतराई, शक्तिनगर, भटगांव चौक, बेबीलॉन, दमानी नवापारा, रायपुर काशीराम नगर ,गोकुल नगर, मंडी नवापारा, शंकर नगर, बांसटाल बोरियाखुर्द,सड्डू, सरकारी कुआं गिरगांव रामेश्वर नगर भानपुरी, बजरंग नगर आमापारा, शिवाजी नगर, बिरगांव से संक्रमण का मामला सामने आया है…आज मिले लोगोंके संक्रमण की चपेट में छात्र, बैंक कैशियर, श्रमिक, फैक्ट्री मजदूर, गर्भवती महिला, ग्रहणी चर्च के पास्टर, अकाउंटेंट, प्रयास हॉस्टल के वार्डन, आइटीबीपी के जवान, गृहणियां, हेड कांस्टेबल, होटल कर्मचारी, मैग्नेटो मॉल का कर्मचारी समेत बड़े वर्ग के लोग संक्रमित मिले हैं।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ की लोककलाओं और संस्कृति को सहेजने, संवारने और उसे आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य निर्माण के 20 साल बाद छत्तीसगढ़ की कला, संगीत, भाषाई विकास के लिए एक ही छत के नीचे अब एकीकृत प्रयास हो पाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन की विधिवत दे दी गई है। इस परिषद के अंतर्गत संस्कृति विभाग की समस्त इकाइयों को एकरूप किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन होने के पहले छत्तीसगढ़ में सभी सांस्कृतिक गतिविधियां भोपाल से संचालित होती थीं। राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा मिला। अनेक संस्थाएं भी स्थापित की गईं, लेकिन उनमें आपसी तालमेल का अभाव रहा। इन सब का परिणाम यह रहा कि सांस्कृतिक विकास की दिशा में जितनी ताकत के साथ प्रयास होने चाहिए थे, वे अब तक हो नहीं पाए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर गर्व की अनुभूति जगाने की दिशा में शुरु से ही काम किया। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के पर्व तीजा, किसानों के पर्व हरेली और गोवर्धन पूजा जैसे त्योहारों पर अवकाश की न सिर्फ घोषणा की, बल्कि इन त्योहारों को अपने निवास कार्यालय से मनाने की परंपरा की शुरुआत की। गोंड़ी, हल्बी भाषा में पाठ्य पुस्तकें तैयार कर स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया। खान-पान की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए सभी जिलों में गढ़कलेवा की स्थापना का निर्णय लिया गया। लेकिन इन सबके बावजूद इन तमाम गतिविधियों को संगठित रूप में संचालित करने की आवश्यकता है, ताकि एक ही दिशा में संगठित रूप से काम हो सके, इसलिए एक समग्र मंच के रूप में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन का निर्णय लिया गया है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का मुख्य काम राज्य में साहित्य, संगीत, नृत्य, रंगमंच, चित्र एवं मूर्तिकला, सिनेमा और आदिवासी एवं लोककलाओं को प्रोत्साहन एवं उन्हें संरक्षण देना होगा। इसके लिए परिषद सांस्कृतिक विरासतों की पहचान, उनका संरक्षण एवं संवर्धन करेगा। सृजनशील संस्कृति के लिए मंचों, कला-संग्रहालयों, वीथिकाओं का विकास, प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के मंचों की स्थापना के साथ ही विभिन्न तरह के आयोजन करेगा। सांस्कृतिक संस्थाओं को सहयोग एवं प्रोत्साहन, सृजनकर्मियों को सम्मान तथा प्रोत्साहन, उत्कृष्ट सिनेमा निर्माण एवं प्रचार संबंधी कार्य करेगा।

प्रदेश में छत्तीसगढ़ी संस्कृति परिषद के जरिये जो एक और महत्वपूर्ण कार्य होगा, वह राष्ट्रीय स्तर के लब्ध प्रतिष्ठित कला, संस्कृति और शिक्षण से जुड़ी संस्थाओं से छत्तीसगढ़ का जीवंत संवाद स्थापित करना होगा। प्रदेश की संस्कृति नीति के अनुरूप स्कूली, उच्च शिक्षा सहित अन्य शासकीय विभागों से सामंजस्य स्थापित कर संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। साहित्यिक-सामाजिक विषयों पर शोध और सृजन में प्रोत्साहन और सहयोग दिया जाएगा। संस्कृतिकर्मियों व संस्थाओं को विभिन्न विधाओं के लिए दिए जाने वाले फैलोशिप, पुरस्कारों का संयोजन परिषद द्वारा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अंतर्गत साहित्य अकादमी, कला अकादमी, आदिवासी लोक कला अकादमी, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग काम करेंगे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल पहले यह बतायें कि क्या जेपी नड्डा ने बताया कि या नरेन्द्र मोदी ने बताया कि है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र किया जाएगा। भाजपा बताये कि उनके दलाल विधायक खरीदने कहाँ-कहाँ घूम रहे है ? भाजपा से यह छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती हैं । भाजपा लगातार विपक्षी दलों के राज्य सरकारों को अस्थिर के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने में तुली हुयी है। लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने सीबीआई, ईडी, आईटी, ब्लैक मेलिंग एवं धनबल का दुरूपयोग कर खरीद फरोख्त की जा रही है। भाजपा ने गोवा, अरूणाचल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान में लोकतंत्र के विपरीत जनादेश के खिलाफ खेल खेला। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल का यह गैर जिम्मेदार बयान यह स्पष्ट बताता है कि विधानसभा चुनाव में खरीद फरोख्त का खेल भाजपा छत्तीसगढ़ में भी करना चाहती थी और है । मोदी सरकार के बीते 6 साल के असफल कार्यकाल का परिणाम राज्यों में दिख रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

देश के 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है जिसमें 5 राज्यों पर बहुमत के साथ एवं 11 राज्यों में सहयोगी के सहारे खड़ी है। बीते 14 माह में 7 राज्य में हुये चुनाव में भाजपा की करारी हार हुयी है। जनता ने भाजपा को वादाखिलाफी का सजा दे दिया। भाजपा जनता के द्वारा नकारे जाने से बेचैन होकर लोकतंत्र की हत्या के निरंतर प्रयास में लगी है। भाजपा समझ गयी है 2024 में केन्द्र में मोदी सरकार की वापसी असंभंव है। मोदी सरकार के मनमानी वादाखिलाफी हठधर्मिता के चलते देश की जनता रोजी रोजगार आर्थिक संकट से जूझ रही है। भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिये और मोदी सरकार की असफलताओं पर पर्दा डालने लोकतंत्र के मर्यादाओं के विपरीत बयानबाजी कर रहे है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कुल 58 लघु जलाशयों में आज तक औसतन 50 प्रतिशत जल भराव हुआ है। बड़े अरसे बाद अनुकूल बारिश होने से इतनी कम अवधि में जलाशयों में आशाजनक जलभराव दर्ज किया गया है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.सी.वर्मा ने बताया कि कसडोल विकासखण्ड की जीवनदायिनी माने जाने वाली मध्यम सिंचाई परियोजना बलार जलाशय में 47 प्रतिशत जल भराव हुआ है। तथापि इस उपलब्ध जल की मात्रा से कसडोल विकासखण्ड के 30 ग्रामों के लगभग 16हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में खरीफ सिंचाई एवं शेष जल से रबी सिंचाई तथा ग्रीष्मकाल में 26 ग्रामों के 41 निस्तारी तालाबों को भरा जा सकेगा । वर्तमान में जलाशय के कैचमंेट क्षेत्र में वर्षा होने से पानी का आवक निरंतर बना हुआ है। कसडोल विकासखण्ड में 10 लघु जलाशयों में सें 4 जलाशय- साबर, चरौदा, कसडोल तथा बैजनाथ जलाशय लबालब हो चुके हैं। जबकि शेष 6 जलाशयों मे औसत 30 से 34 प्रतिशत जल भराव हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 22 लघु जलाशयों में 12 जलाशय शत-प्रतिशत भर चुके हैं जो कि इस प्रकार है- परसाडीह, देवरबोड़, लोवर सोनिया, झुमका, रायकोना, चारभाठा, बम्हनपुरी, भटगांव, चकरदा, सूखा, पिरदा, एवं चुहरा जलाशय तथा शेष 10 तालाबों में औसत 54.37 जल भराव हुआ है। जिले के शेष 4 विकासखण्ड के अधिकांष क्षेत्र मुख्यतः महानदी परियोजना (गंगरेल), समोदा तथा भाटापारा शाखा नहर से सिंचित होते हैं। तथापि लघु योजनाओ में बलौदाबाजार के 6 लघु जलाशयों मे औसत 25 प्रतिशत, पलारी विकासखण्ड के 7 तालाबों मे 10 प्रतिशत , भाटापारा के 3 जलाषयों मे 3 प्रतिशत तथा सिमगा के 9 जलाशयों मे 28.5 प्रतिशत भरा जा चुका है। वहीं देवरीडीह जलाशय मे शत-प्रतिशत पानी उपलब्ध है। वर्तमान में लगभग 35 प्रतिशत ही औसत वर्षा हुई है तथा अभी वर्षाकाल का लगभग दो माह से भी अधिक समय शेष है। जिसमें अच्छी वर्षा होने की स्थिति में जलाशयों मे और अधिक जलभराव की संभावना बनी हुई है। साथ ही कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड के वृहद जोंक व्यपवर्तन योजना से इस वर्ष सम्पूर्ण 69 ग्रामों के 25 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में खरीफ सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


जिले के गीदम विकासखंड के ग्राम बड़े पनेड़ा के श्री राखी राम नागेश पिता श्री गुरु राम एक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण हुआ करते थे। उन्हें पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाल गरीबी उन्मूलन अभियान के तहत, कड़कनाथ कुकुट पालन योजना के अंतर्गत दो चरणों में 333-333 कड़कनाथ के चूजे और अंतिम चरण में अंडा उत्पादन हेतु 125 नग लेयर मुर्गी पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे उनके द्वारा कड़कनाथ कुक्कुटों के विक्रय से शुद्ध रूप से ढाई लाख रुपए की आय प्राप्त हुई। आर्थिक रूप से सशक्त होकर उनके द्वारा ट्रैक्टर एवं चार पहिया वाहन क्रय किया गया है जिससे उनके जीवन स्तर में बदलाव हुआ साथ ही सामाजिक आदर भी बढ़ा। योजना का लाभ लेकर श्री नागेश ने उत्साह एवं खुशी जाहिर की है अब उनमें आत्मविश्वास भरपूर है। वर्तमान में लेयर फार्मिंग करते हुए उन्होंने बताया कि प्रति सप्ताह उनके द्वारा 25 हजार का अंडा विक्रय कर शुद्ध आय प्राप्त किया जा रहा है। श्री नागेश को इस बात की भी खुशी है कि वे सुपोषण अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों एवं माताओं के लिए अंडे की आपूर्ति कर पा रहे हैं। वे शासन का बहुत धन्यवाद करते हैं, और शासन की योजनाओं का लाभ दूसरों को लेने के लिए प्रेरित करते हैं ताकि सभी सुपोषित हों और उनमे भी सामाजिक, आर्थिक बदलाव आ सके। जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ से कड़कनाथ कुक्कुट पालन एवं अंडा उत्पादन हेतु 100 हितग्राहियों, स्व-सहायता समूह को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य पशुधन विकास विभाग जिला दंतेवाड़ा को प्रदान किया गया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जिसमें से कुल स्वीकृत 85 कड़कनाथ शेड्स पूर्णता स्तर की ओर अग्रसर है। योजना अनुसार प्रत्येक हितग्राही को 1000 कड़कनाथ चूजे तीन चरणों में 333, 333, 334 चूजे आवश्यक सामग्री वाटरर ,फीडरर वेइंग मशीन, दवाईयां एवं ग्रोथ प्रमोटर्स, वैक्सीन आदि सहित वितरण किया जाता है। वितरण कार्य से पूर्व हितग्राही को कुक्कुट पालन उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं। समय-समय पर क्षेत्रीय प्रभारी विभागीय पशु चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी द्वारा सतत मॉनिटरिंग एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। योजना का उद्देश्य है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले को आर्थिक रूप से स्वावलंबन की ओर अग्रसर किया जाए साथ ही जिले में कड़कनाथ मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाए, मांस उपलब्धता तथा अंडा उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके। जिससे जिले की दूसरे जिले या राज्यों से निर्भरता कम हो खपत के अनुसार आपूर्ति और स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र, सुपोषण केंद्र, को भी जिले से ही अंडों की आपूर्ति हो सके।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मंत्रालय सहकारिता विभाग से आज जारी आदेशानुसार मां दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना बालोद में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ श्री मुकेश कुमार धु्रव संयुक्त पंजीयक एवं प्रबंध संचालक की प्रतिनियुक्ति से वापसी लेते हुए उन्हें संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग पदस्थ किया गया है। मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना अंबिकापुर केरता (प्रबंध संचालक) श्री विनोद कुमार बुनकर उप पंजीयक एवं प्रबंध संचालक की प्रतिनियुक्ति से वापसी करते हुए उन्हें उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बालोद के सहायक पंजीयक श्री टी. आर. साहू को प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बालोद, लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया श्री सतीश कुमार पाटले सहायक पंजीयक एवं महाप्रबंधक को प्रतिनियुक्ति पर सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर-चांपा श्री चंद्रशेखर जायसवाल सहायक पंजीयक को प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर-चांपा, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर श्री अनिल कुमार तिर्की सहायक पंजीयक को प्रतिनियुक्ति पर मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना अंबिकापुर केरता में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। कार्यालय संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर श्री आकाशदीप पात्रे सहायक पंजीयक को प्रतिनियुक्ति पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ किया गया है। महाप्रबंधक लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पण्डरिया श्री राजेन्द्र प्रसाद राठिया सहायक पंजीयक को प्रतिनियुक्ति पर मां दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना बालोद में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोण्डागांव श्री कन्हैया लाल उईके सहायक पंजीयक को प्रबंध संचालक मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति कोण्डागांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना बालोद में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ श्री पीताम्बर ठाकुर सहायक पंजीयक की प्रतिनियुक्ति से वापसी करते हुए उन्हें प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं धमतरी पदस्थ किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


जिले की एकमात्र अंग्रेजी माध्यम की सरकारी शाला एसडीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल में ऑनलाईन पद्धति से वर्चुअल क्लास शुरू हो गई। बच्चे अपने घर में बैठकर मोबाईल से पढ़ाई कर रहे हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां जिला ग्रंथालय में ऑनलाईन कक्षाओं का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने वर्चुअल कक्षाओं में हिस्सा ले रहे कुछ बच्चों से चर्चा कर उनका अनुभव सुना और उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ डॉ. फरिहा आलम, एडीएम जोगेन्द्र नायक, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश गोलछा,जिला समन्वयक श्री सोमेश्वर राव, इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य श्री के.एस.तिवारी आदि उपस्थित थे।

अंग्रेजी के लेक्चरर श्री रमेश कुमार नेगी और फिजिक्स के लेक्चरर श्री कौशिक मुनि त्रिपाठी के व्याख्यान से कक्षायें शुरू हुईं। श्री नेगी ने पहले दिन आज कक्षा नवमीं में अंग्रेजी विषय के ग्रामर और श्री त्रिपाठी ने फिजिक्स के फिजिकल क्वांटिटी टॉपिक पर सरल तरीके से बच्चों को पढ़ाये। कक्षा नवमीं में 27 और ग्यारहवीं में 14 बच्चों ने पहले दिन लाईव्ह क्लास में भाग लिये। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की पढ़ाई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत ऑनलाईन क्लास शुरू की गई है। बहुत जल्द अन्य कक्षायें भी शुरू होंगी। इंग्लििश स्कूल के लिये शिक्षकों की भर्तियां शुरू हो गई है। इनकी छंटनी का काम चल रहा है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री सोमेश्वर राव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते घरों में रहते हुये बच्चों को पढ़ने-लिखने और सीखने का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्चुअल क्लास संचालित किया जा रहा है। सभी कक्षाओं को वर्चुअल क्लास में तब्दील कर दिया गया है अर्थात वेबसाईट पर संबंधित शाला के शिक्षक एवं बच्चे आभासी रूप से जुड़ चुके हैं। विद्यार्थी ऑनलाईन कक्षाओं के अलावा वेबसाईट में उपलब्ध पुस्तकें, पठन सामग्री, आडियो-वीडियो आदि देखकर विभिन्न पाठों को आसानी से समझ सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


आपसी खींचतान की वजह से दो साल अटका पड़ा रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव अब जिला प्रशासन की देखरेख में होगा। कलेक्टर एस भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर के ज्वाइंट कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। इस बाबत कलेक्टर कार्यालय की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल 2 जून 2019 को ही रायपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म हो गया था। एक साल के कार्यकाल के बाद नियमत: चुनाव कराया जाना था, लेकिन अध्यक्ष दामू अंबाडरे और कोषाध्यक्ष शगुफ्ता सरीन ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया।

जबकि महासचिव प्रशांत दुबे, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और ज्वाइंट सिकरेट्री अंकिता शर्मा और गौरव शर्मा ने कार्यकाल के आखिरी दिन ही अपना इस्तीफा दे दिया। पद नहीं छोड़ते देख और चुनाव कराने से इनकार कराये जाने का मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा था, जिसके बाद हाइकोर्ट ने इस मामले में पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं को चुनाव कराने का निर्देश दिया था। अब करीब एक महीने के बाद कलेक्टर रायपुर की तरफ से रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कलेक्टर ने अपने अपने आदेश में संयुक्त कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय को निर्वाचक अधिकारी नियुक्त करते हुए सदस्यता पंजी और वैध मतदाता सूची के आधार पर 30 दिन के भीतर चुनाव कराने का निर्देश दिया है। चुनाव नहीं कराने पर अड़े प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूख को देखते हुए प्रेस क्लब की एजीएम बुलायी गयी थी, जिसमें एक 11 सदस्यीय एक वैकल्पिक कमेटी बनायी गयी थी। इस कमेटी का संयोजक सुकांत राजपूत को बनाया गया था। इस कमेटी ने ही पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मार्च में हाईकोर्ट ने कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं को चुनाव कराने का निर्देश दिया था। हालांकि इस आदेश को 2 महीने के करीब हो गया था, जिसके बाद अब जाकर कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर को चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौपते हुए 30 दिन में निर्वाचन पूरा कराने को कहा है। प्रेस क्लब में 2 साल से वित्तीय लेनदेन का आडिट भी नहीं कराया गया था। हिसाब में कई खामियों की भी शिकायत की गयी थी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में बीपीएल परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आज पहली लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी के माध्यम से 18 हजार 488 बच्चे स्कूलों में दाखिले के लिए चयनित हुए। दाखिले के लिए पहली लॉटरी राज्य के 14 जिलों के 2190 स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश देने के लिए सभी विकल्पों के आधार पर निकाली गई। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा चयनित बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु उनके पालकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी दी गई है।

लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली लॉटरी के लिए 14 जिलों के 2 हजार 190 स्कूलों के लिए आरटीई के तहत प्रवेश के लिए 26 हजार 468 सीटें थी। इन सीटों के लिए कुल 27 हजार 894 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 704 रद्द हुए और 7 हजार 115 का आबंटन नहीं हुआ। अपूर्ण स्थिति की 25 और 1562 मिलती-जुलती स्थिति के आवेदन थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पहली लॉटरी में जिलेवार स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की स्थिति इस प्रकार है। प्रदेश के जिला दुर्ग में 552 स्कूलों के लिए 4 हजार 350 बच्चों का चयन प्रवेश के लिए किया गया है। इसी प्रकार कोरबा जिले के 288 स्कूलों के लिए 3 हजार 911 बच्चे, बस्तर जिले के 121 स्कूलों के लिए एक हजार 566 बच्चे, कोरिया जिले के 205 स्कूलों के लिए एक हजार 461 बच्चे, धमतरी जिले के 205 स्कूलों के लिए एक हजार 384 बच्चे, कवर्धा जिले के 177 स्कूलों के लिए एक हजार 305 बच्चे, बलरामपुर जिले के 150 स्कूलों के लिए एक हजार 247 बच्चे, बेमेतरा जिले के 161 स्कूलों के लिए एक हजार 99 बच्चे, बालोद जिले के 164 स्कूलों के लिए 994 बच्चे, कोण्डागांव जिले के 84 स्कूलों के लिए 647 बच्चे, बीजापुर जिले के 33 स्कूलों के लिए 192 बच्चे, दंतेवाड़ा जिले के 21 स्कूलों के लिए 129 बच्चे, सुकमा जिले के 15 स्कूलों के लिए 120 बच्चे और नारायणपुर जिले के 14 स्कूलों के लिए 83 बच्चे प्रवेश के लिए चयनित हुए हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 435.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक सूरजपुर जिले में 612.9 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 240.9 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 280.0 मिमी, बलरामपुर में 384.5 मिमी, जशपुर में 494.6 मिमी, कोरिया में 412.3 मिमी, रायपुर में 424.2 मिमी, बलौदाबाजार में 414.9 मिमी, गरियाबंद में 459.1 मिमी, महासमुन्द में 587.6 मिमी, धमतरी में 436.6 मिमी, बिलासपुर में 410.7 मिमी, मुंगेली में 324.3 मिमी, रायगढ़ में 413.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 356.8 मिमी तथा कोरबा में 557.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 461.6 मिमी, दुर्ग में 476.9 मिमी, राजनांदगांव में 330.0 मिमी, बालोद में 398.5 मिमी, बेमेतरा में 379.0 मिमी, बस्तर में 451.5 मिमी, कोण्डागांव में 596.4 मिमी, कांकेर में 356.6 मिमी, नारायणपुर में 475.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 523.9 मिमी, सुकमा में 434.2 मिमी तथा बीजापुर जिले में 503.0 मिमी औसत दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 15 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 1.8 मि.मी., सूरजपुर में 28.0 मि.मी., बलरामपुर में 15.5 मि.मी., जशपुर में 10.0 मि.मी., तथा कोरिया में 19.0 मि.मी., औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। रायपुर जिले में 22.1 मि.मी., बलौदाबाजार में 19.6 मि.मी., गरियाबंद में 16.9 मि.मी., महासमुंद में 2.3 मि.मी. तथा धमतरी में 22.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी तरह से बिलासपुर में 5.3 मि.मी., मुंगेली 22.7 मि.मी., रायगढ़ में 17.4 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 7.0 मि.मी., कोरबा में 8.2 मि.मी., तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 35.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। दुर्ग में 25.1 मि.मी., कबीरधाम में 14.4 मि.मी., राजनांदगांव में 5.1 मि.मी., बालोद में 5.7 मि.मी. तथा बेमेतरा में 16.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। बस्तर जिले में 40.7 मि.मी., कोण्डागांव में 22.7 मि.मी., कांकेर जिले में 7.0 मि.मी., नारायणपुर में 20.5 मि.मी., दंतेवाड़ा में 30.2 मि.मी., सुकमा में 38.6 मि.मी., और बीजापुर जिले में आज 42.8 मि.मी., औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

********Advertisement********