अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १५ सितम्बर २०२०

👉 READ MORE


नोवल कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी. एस. एल्मा ने जिले के समस्त नागरीय निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं जिले के नागरिको के मांग के आधार पर 17 सितम्बर 2020 से 23 सितम्बर 2020 के माध्य रात्रि 12 बजे तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है।

घोषित लाॅकडाउन के दौरान जिले के समस्त नगरी क्षेत्रों के कार्यालयों,अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। सभी पदाधिकारी तथा कर्मी अपने घर से सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे। परंतु वे मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय में बुला सकेंगे। जिले के समस्त नगरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जिनमें निजी बसे, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा इत्यादि शामिल है, के परिचालन को तत्काॅल प्रभाव से बंद किया गया है। केवल इमरजेंसी मेडिकल वाले व्यक्तियों को वाहन द्वारा वाहन की अनुमति रहेगी। ऐसी निजी वाहन को इस आदेश के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं, सेवाओ के उत्पादन एवं उनके परिवहन का कार्य कर रहे हो उन्हें भी अपवादिक स्थिति में तत्कालिक आवश्यकताओं को देखते हुए परिवहन की छूट रहेगी। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, सप्ताहिक हाट बाजार आदि अपनी संपूर्ण गतिविधियां बंद रहेगी।

परंतु नगरी क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित औद्योगिक एवं व्यापारिक संस्थानों को सशर्त छूट प्रदान की गई है। ऐसी औद्योगिक इकाईयां जो दवाइयों के उत्पादन एवं निर्माण से संबंधित है, उनको प्रतिबंध से छूट रखा गया है। ऐसी इकाइयां जो आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य एवं खाद्य संबंधित पदार्थो, उत्पादन इकाई इत्यादि से संबंधित है। उन्हें इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। ऐसी इकाईयां जिन्हे उक्त प्रतिबंध से छूट प्रदान की जा रही है। उनके लिए आवश्यक होगा कि वे न्यूनतम आवश्यकता तक ही कर्मचारी एवं अधिकारी का उपयोग करेंगे। एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थाओं के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिये जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेगी। इन इकाइयों के प्रबंधन द्वारा कर्मचारी के सामूहिक आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था किसी भी स्थिति उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। किसी भी स्थिति में उपलब्ध नही कराया जाएगा। समस्त नगरी क्षेत्र में धार्मिक संस्कृति एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णता बंद रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सभी नगरी क्षेत्रों में समस्त नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करेंगे। किसी भी स्थिति में 2 से अधिक व्यक्तियों (इसमें ड्राइवर भी शामिल है) को घर से बाहर जाने से प्रतिबंधित किया गया है। घर से बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्यतः अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना होगा। बिना मास्क के बाहर निकलने पर 100 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया जाएगा । तथा दूसरी बार उल्लंघन होने पर दंड विधि संहिता की धारा 151 के तहत कार्यवाही की जाएगी। पर्याप्त सोशल/ फिजिकल डिस्टेंस एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों को पालन अनिवार्यतः किया जाएगा। समस्त नगरी क्षेत्रों में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक मितानिन का क्रीमी मुक्त दवाएं घर-घर वितरण के पूर्व एटीसी टेस्ट कराये जाना अनिवार्य होगा। समस्त नगरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र लॉकडाउन उपरांत संचालित होंगे। आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका अपना एटीसी टेस्ट अनिवार्य रूप से कराएंगे। तथा संबंधित तहसीलदार, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जारी निर्देश मे कहा गया है कि कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसील, थाना एवं चैकी । ये सभी कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगे। भारत सरकार के अधीनस्थ केंद्रीय कार्यालय, कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी। स्वास्थ्य सेवाएं (जिसके अंतर्गत सभी अस्पताल मेडिकल कॉलेज लाइसेंस प्राप्त पंजीकृत क्लीनिक भी शामिल है) दवा दुकान उत्पादन की संबंधित परिवहन संबंधित परिवहन सेवाएं उचित मूल्य की दुकान (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) प्रतिबंध से बहार रखा गया है। इसी प्रकार समस्त नगरीय क्षेत्रों में दूध, बे्रड, फल एवं सब्जी विक्रय, वितरण, भंडारण, परिवहन की गतिविधियां प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक संचालित होगी, एवं शासकीय स्तर पर अनुमोदित स्थाई निर्धारित स्थानों पर ही होगी सभी दुकानें बंद रहेगी । समस्त नगरीय क्षेत्रों में स्थित किराना दुकान सिर्फ होम डिलवरी कर सकेेंगे। घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज पेपर हाकर प्रातः 6.30 बजे से प्रातः 9.30 बजे तक लाॅकडाउन से मुक्त रहेगी। मास्क, सेनेटाईजर, दवाइयां, एटीएम वाहन, एलपीजी गैस सिलेंडर का वाहन एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं सेवाएं जो इस आदेश में उल्लेखित हो को परिवहन करने वाले वाहन, बिजली, पेयजल आपूति, एवं नगरपालिका सेवाएं, जेल तथा जेल का प्रत्येक कैदी का एंटीजन टेस्ट कराया जाना अनिवार्य होगा। अग्निशामक सेवाएं, एटीएम, टेलीकॉम, इंटरनेट सेवाएं, आईटी आधारित सेवाएं मोबाइल रिचार्ज एवं सर्विसेज दुकाने, पेट्रोल, डीजल पंप एवं एलपीजी, सीएनजी गैस के परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियां, पोस्ट सेवाएं, खाद्य दवा एवं चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की ई-कॉमर्स आपूर्ति, सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियां निजी एजेंसियों सहित अनवरत उत्पादन प्रक्रिया अपाने वाले औद्योगिक संस्थान अथवा फैक्ट्री (जिसमें ब्लास्ट फर्नेस, बायलर आदि हो) सीमेंट, स्टील, शक्कर, फर्टिलाइजर एवं खान ये सभी संस्था न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारी एवं अधिकारियों का उपयोग करेंगे एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिये जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया, राज्य सरकार द्वारा विशेष आदेश से निर्धारित कोई सेवा को भी प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। इसी प्रकार सभी नगरीय क्षेत्रो में स्थित समस्त शासकीय व अर्धशासकीय बैंक न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियों-अधिकारियों का उपयोग करेंगे और महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। जारी आदेश का उल्लंघन करने वालो की विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा प्रवक्ता द्वारा दिये गये मात्र 560 ऑक्सीजन बैड के आंकडे को झूठा एवँ मनगढ़ंत करार देते हुए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा कोरोना आपदाकाल में सहयोग नहीं कर सकती तो कम से कम झूठा और अफवाह फैलाने वाली बयानबाजी कर जनता को डराना बंद करें। भाजपा प्रवक्ता के द्वारा राज्य में मात्र 560 ऑक्सीजन बैड उपलब्ध होने का दावा सरासर झूठा मनगढ़ंत आधारहीन है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचार के लिए 32938 बैड उपलब्ध है।जिसमे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 2283 है ।आईसीयू ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड की 842 की संख्या में उपलब्ध है।राज्य के कोविड केयर सेंटर में 27638 बैड है जिनमे ऑक्सीजन बैड की संख्या 880 है।,सरकारी डीसीएच में 3726 बैड है जिनमें ऑक्सीजन बैड की संख्या 787 है निजी अस्पतालों में 1573 बैड है जिनमें ऑक्सीजन बेड की संख्या 616 है। 2000 नया ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और सामान्य बैड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बैड वेंटिलेटर आईसीयू दवाई,ऑक्सीजन और रहने खाने की व्यवस्था है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 19 महीने के जनहितेषी कार्यों और कोविड-19 रोकथाम के लिए किए गए कारगर एवं नीतिगत उपायों बाद भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं बचा है।भाजपा नेता आपदा काल में राजनीति की अवसर तलाश रहे है।भाजपा नेताओं को झूठ बोल कर राजनीति करने की आदत है आपदा में भी भाजपा सहयोग करने के बजाए झूठे फर्जी गुमराह करने वाले आंकड़े और बयान बाजी कर जनता को डरा रही है।दुर्भाग्य की बात है भाजपा राजनीति करने बीमारी और मौत का सहारा ले रही है। जन स्वास्थ्य सेेे जुड़ेे मामलों में भाजपा को ओछी राजनीति नहीं करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


आबकरी मंत्री श्री कवासी लखमा के निर्देश पर लॉक डाउन समाप्ति पश्चात के प्रदेश में होटल एवं ढाबे संचालित होना प्रारम्भ हो गए हैं। विभिन्न होटल एवं ढाबों में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं सेवन को रोकने के लिए आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास तथा प्रबंध संचालक मार्केटिंग कारपोरेशन श्री ए पी त्रिपाठी के निर्देशन पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, संभागीय उड़नदस्ता तथा जिला रायपुर की टीमों द्वारा 14 सितंबर को अनेक ढाबों और होटलों की जांच की गई। जांच टीमों द्वारा सबेरा होटल, सांकरा; मीनू ढाबा सिलतरा; राजस्थानी ढाबा, धरसीवां; अन्नपूर्णा ढाबा, सड्डू; जी अम्बे ढाबा, सड्डू; हाईवे ढाबा, भूमिया; न्यू उमेश ढाबा, बेमता; ताज ढाबा, बेमता; रॉयल ढाबा, अवरेठी; ताज ढाबा, सिमगा; बलबीर ढाबा; ग्रीन लाइट ढाबा; प्रिंस ढाबा; बंटी ढाबा; राजू ढाबा; अन्ना पंजाबी ढाबा; पिंटू ढाबा; होटल खानसामा; रायपुर फैमिली ढाबा; खाना-कोठी होटल , सहित कुल 20 होटल/ढाबों की कल रात्रि जांच की गई। इस जांच का मुख्य उद्देश्य अवैध कारोबार न पनपने देने का था। 20 स्थानों में जांच पर कहीं भी अवैध मदिरा का विक्रय अथवा सेवन का मामला सामने नही आया। केवल एक स्थान पर बैठ कर मदिरा सेवन की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया गया।

यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा अन्य स्थानों और जिलों पर भी जांच की जाएगी ताकि अवैध मदिरा का विक्रय और सेवन को रोका जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


सामुदायिक शौचालय के उत्कृष्ट ड्राइंग-डिजाइन तैयार कर आर्किटेक्ट और इंजीनियर पौने दो लाख रूपए तक का पुरस्कार जीत सकते हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020 के अंतर्गत साढ़े तीन लाख रूपए, साढ़े चार लाख रूपए और साढ़े पांच लाख रूपए लागत के सामुदायिक शौचालय के सर्वश्रेष्ठ मॉडल को क्रमशः एक लाख रूपए, सवा लाख रूपए और पौने दो लाख रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए 20 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

विजेताओं को गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की वेबसाइट www.sbmgcg.in पर सीधे प्रविष्टि की जा सकती है। मिशन कार्यालय की ई-मेल आईडी sbmg.cg@gov.in पर या राज्य मिशन कार्यालय, नीर भवन, सिविल लाइंस, रायपुर में डाक के द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर भी आवेदन जमा किया जा सकता है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अधिकारियों ने बताया कि मिशन के पहले चरण (अक्टूबर-2014 से मार्च-2020) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है। खुले में शौचमुक्त की स्थिति को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर सामुदायिक शौचालयों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। राज्य में ऐसे सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य है जो सभी वर्गों एवं समुदायों के लोगों के लिए सहज व सुविधाजनक हो। इन सामुदायिक शौचालयों में तृतीय लिंग व्यक्तियों सहित दिव्यांगों, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, मूत्रालय एवं हाथ धुलाई की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में हाट-बाजारों, बस-स्टैण्डों, धार्मिक स्थलों, तालाब के किनारे, हाई-वे के किनारे तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बसाहटों में सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020 के अंतर्गत समावेशी सामुदायिक शौचालयों के ड्राइंग एवं डिजाइन आमंत्रित किए जा रहे है। इस प्रतियोगिता में कोई भी इंजीनियर या आर्किटेक्ट भाग ले सकता है। प्रतिभागियों से तीन तरह साढ़े तीन लाख रूपए, साढ़े चार लाख रूपए और साढ़े पांच लाख रूपए की लागत के सामुदायिक शौचालयों के ड्राइंग एवं डिजाइन आमंत्रित किए गए हैं।

सामुदायिक शौचालयों के सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्रतिभागियों को सबसे पहले ड्राइंग एवं डिजाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें चयनित पांच सर्वश्रेष्ठ मॉडलों में प्रत्येक को पांच हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। पहले चरण के विजेताओं को दूसरे चरण में प्रस्तावित ड्राइंग एवं डिजाइन के प्रस्तुतिकरण के साथ थ्री-डी मॉडल (3-D Model) प्रस्तुत करना होगा। द्वितीय चरण में सर्वश्रेष्ठ ड्राइंग एवं डिजाइन का चयन नामांकित जूरी द्वारा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में वन मंडल रायगढ़ के वन परिक्षेत्र रायगढ़ अंतर्गत आर.के. फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 नग साल लकड़ी के अवैध लटठे जप्त किए गए हैं। इसका अनुमानित मूल्य 4 लाख रूपए से अधिक आंका गया है। साथ ही रायगढ़ बाइपास रोड में छातामुड़ा चौक के पास स्थित आर.के. फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ को अभी कार्रवाई के दौरान वन विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा सील भी कर दिया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन मंडलाधिकारी रायगढ़ श्री मनोज पांडेय द्वारा गठित टीम द्वारा कल 14 सितम्बर से उक्त फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ में सघन जांच जारी है। वहां टीम को मौके पर जांच के दौरान चार लाख रूपए की अधिक राशि के जप्त किए गए लटठे के संबंध में श्री राजकुमार अग्रवाल-आर.के. फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ द्वारा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। उक्त कार्रवाई में वन क्षेत्रपाल श्रीमती लीला पटेल सहित प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री राजेश्वर मिश्रा तथा श्री दीनबंधु प्रधान व श्री गोवर्धन राठौर आदियों उड़नदस्ता दल के अमले का सराहनीय योगदान रहा। इसके अलावा श्री विजय दीक्षित, श्री ऋषिकेश्वर सिदार, श्री गितेश्वर पटेल, श्री विजय मिश्रा, सुश्री प्रेमा तिर्की आदि विभागीय अमले ने भी कार्रवाई में भरपूर योगदान दिया। गौरतलब है कि वन मंडल रायगढ़ के अंतर्गत टीम द्वारा सभी वन परिक्षेत्रों में वन अपराध को रोकने के लिए अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


खेल एवं युवा कल्याण के संयुक्त संचालक श्री ओमप्रकाश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में खेल उपलब्धि रखने वाला खिलाड़ी खेलो इण्डिया लघु केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने का इच्छुक है तो निर्धारित प्रपत्र में अपना बायोडेटा कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, कलेक्टोरेट परिसर अम्बिकापुर में 21 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकता है। इस सम्बंध में यदि कोई जानकारी चाहिए तो दूरभाष क्रमांक 9425511725, 8109882724 तथा 9131258830 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ हेतु 14 खेलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें अरचरी, एथलेटिक्स, बाकि्ंसग, बैडमिन्टन, सायकि्ंलग, फेंसिंग, हॉकी, जूडो, रोविंग, शूटिंग, स्वींमिंग, टेबल-टेनिस, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती को सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें फुटबॉल एवं देषी खेलो को भी सम्मिलित किया जा सकता है। इन खेलो में जिले में उपलब्ध मैदान, उस मैदान में प्रशिक्षक देने वाले प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर जिले में 02 या 03 ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ प्रारंभ किया जाएगा।

प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में मनोनीत होने के लिए वह खिलाड़ी पात्र होगा जिसने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय फेडरेषन के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बना है या राष्ट्रीय चैम्पियनषिप में पदक प्राप्त किया है या ऑल इंडिया इन्टरयूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है या सीनियर नेशनल चैम्पियनषिप में राज्य की ओर से भाग लिया है। खिलाड़ी प्रतिभागी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक हो सकती है। खिलाड़ी की खेल उपलब्धियों के आधार पर उसे मिलने वाला मानदेय निर्धारित किया जा सकेगा। जो कि 03 लाख रूपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होगा। ऐसे संगठन एवं संस्थाएं जो पिछले 05 वर्षो से खेलो के प्रोत्साहन हेतु कार्य कर रहे हैं उन संगठनों को भी इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षक केन्द्र संचालन हेतु अनुदान प्राप्त हो सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोविड मरीजों की सुविधा के लिए राज्य के सभी 29 जिला अस्पतालों , डा भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ,कोविड केयर सेंटर में उनके उपचार और देख भाल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य के 38 निजी अस्पतालों को भी कोविड मरीजों के उपचार करने की स्वीकृति दी गई है जिसमें रायपुर के 20 ,बिलासपुर और दुर्ग के सात-सात, रायगढ़ के दो , राजनांदगांव और धमतरी का एक-एक निजी अस्पताल शामिल है। इसके अलावा कोविड 19 के लक्षण रहित एवं कम लक्षण वाले मरीजों के लिए 186 सरकारी कोविड केयर सेंटर निशुल्क खोले गए हैैैं। साथ ही 14 निजी चिकित्सालयों ने पेड आइसोलेशन संेटर भी खोले हैं। राज्य के निम्नलिखित निजी चिकित्सालायांे के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है।


अस्पताल का नाम


1 **** एन.एच.एम.एम.आई. हॉस्पिटल, रायपुर
2 **** रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर
3 **** श्री बालाजी हॉस्पिटल, रायपुर
4 **** श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर
5 **** सुयश हॉस्पिटल, रायपुर
6 **** संकल्प हॉस्पिटल, रायपुर
7 **** ओम हॉस्पिटल, रायपुर
8 **** बालको हॉस्पिटल, रायपुर
9 **** वी.वाय. हॉस्पिटल, रायपुर
10 **** वी.केयर हॉस्पिटल, रायपुर
11 **** मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर
12 **** भाटिया हॉस्पिटल, रायपुर
13 **** हेरिटेज हॉस्पिटल, रायपुर
14 **** लाइफवर्थ हॉस्पिटल, रायपुर
15 **** श्रेयांश हॉस्पिटल, रायपुर
16 **** जीवन अनमोल हॉस्पिटल, रायपुर
17 **** गौतम हॉस्पिटल, रायपुर
18 **** वैदेही हॉस्पिटल, रायपुर
19 **** श्री हरेकृष्णा हॉस्पिटल, रायपुर
20 **** लक्ष्मी केयर हॉस्पिटल, रायपुर
21 **** अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर
22 **** केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल, बिलासपुर
23 **** श्री राम केयर हॉस्पिटल, बिलासपुर
24 **** महादेव हॉस्पिटल, बिलासपुर
25 **** किम्स हॉस्पिटल, बिलासपुर
26 **** आर.बी. हॉस्पिटल, बिलासपुर
27 **** स्काय हॉस्पिटल, बिलासपुर
28 **** बी.एस.आर. हॉस्पिटल, दुर्ग
29 **** मित्तल हॉस्पिटल, दुर्ग
30 **** वर्धमान हॉस्पिटल, दुर्ग
31 **** बी.एम.शाह हॉस्पिटल, दुर्ग
32 **** स्टील सिटी हॉस्पिटल, दुर्ग
33 **** एस.आर. चिखली हॉस्पिटल, दुर्ग
34 **** आइ.एम.आइ. हॉस्पिटल, दुर्ग
35 **** जीवन रेखा हॉस्पिटल,राजनांदगांव
36 **** जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़
37 **** जे.एम.जे.मिशन हॉस्पिटल, रायगढ़
38 **** डी.सी.एच. बठेना, धमतरी

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

राज्य के निम्नलिखित निजी चिकित्सालायांे के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित लक्षण रहित एवं माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को पेड आइसोलेशन संेटर (हाॅटल/अन्य भवन) भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है-


पेड आइसोलेशन संेटर (हाॅटल/अन्य भवन) एवं अस्पताल संचालक का नाम


1 **** हाॅटल आइ.स्टे. एवं वेकंटेश - एन.एच.एम.एम.आई. हॉस्पिटल, रायपुर के द्वारा संचालित
2 **** मारूति मंगलम भवन - श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
3 **** माहेश्वरी भवन - वी.वाय. हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
4 **** हाॅटल क्लार्क इन - श्री बालाजी हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
5 **** हाॅटल बेबीलान कैपिटल एवं संत तखत लाल भवन, शादाणी दरबार - रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
6 **** हाॅटल त्रिलोक - मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
7 **** हाॅटल आॅलनियर एवं हाॅटल शीतल इंटरनेशनल - ओम हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
8 **** हाॅटल सरोवर पोर्टिको - सुयश हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
9 **** हाॅटल अमित रेजेंसी - कालडा बर्न एण्ड प्लास्टिक संेटर, रायपुर द्वारा संचालित
10 **** हाॅटल किंग्स वे - वी.केयर हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
11 **** हाॅटल गोल्डन ओक - श्रेयांश हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
12 **** हाॅटल सोल्टीयर - हेरिटेज हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
13 **** महामाया लाॅज - अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर द्वारा संचालित
14 ****हाॅटल कृष्णदक्ष - जीवन ज्योति अस्पताल अम्बिकापुर द्वारा संचालित

ज्ञात हो कि प्रदेश में मेकाहारा के अलावा कुल 29 कोविड अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर है । इन अस्पतालों में 3551 बेड और कोविड केयर सेंटर में 25560 बेड उपलब्ध हैं। इसके अलाावा 560 से अधिक आक्सीजन युक्त बेड भी उपलब्ध हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव के निर्देश पर आज 15 सितंबर को महिला कांग्रेस अपना 37 वां स्थापना दिवस महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राज्यसभा सदस्य श्रीमती फूलोदेवी नेताम के नेतृत्व मे प्रत्येक जिले के कार्यालयों में महिला कांग्रेस का झंडा फहराये गये।

श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने कहा कि महिला कांग्रेस को झंडे देकर मा. राहुल गांधी जी व महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव ने महिला कांग्रेस को अलग पहचान दिए है। जिस तरह देश मे राहुल गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये देशव्यापी मुहिम छेड़ी है उससे महिलाओं का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है। महिला कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बंगलोर में 15 से 16 सितंबर 1983 में हुआ था। जिसका उद्घाटन स्व.इंदिरा गांधी जी ने किया था और समापन स्व.राजीव गांधी जी उद्बोधन से हुआ था। जिसमे एक नए संविधान को अपनाते हुए महिला कांग्रेस सेल को स्वायत्ता दे कर आल इंडिया महिला कांग्रेस नाम दिया गया। आल इंडिया महिला कांग्रेस, ए.आई.सी.सी के अंतर्गत ए.आई.सी.सी अध्यक्ष की अनुमति से 15 सितंबर 1983 से स्वतंत्र कार्य करने लगी।

प्रभारी श्रीमती शकुन्तला डहरिया के उपस्थिति में शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा चौहान, महिला कांग्रेस द्वारा मुख्यालय कांग्रेस भवन गांधी मैदान में महिला कांग्रेस का झंडा फहराया गया। महिला कांग्रेस के 37 वें स्थापना दिवस के इस ऐतिहासिक मौके पर मजदूरों को मास्क का वितरण किया गया।

पीसीसी कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस श्रीमती ममता राय, अर्पणा फ्रांसिस, सुश्री कल्पना सागर, श्रीमती गंगा यादव, श्रीमती कविता बघेल,श्रीमती सारा खान,राहत परवीन, शेरिन बेगम, नंदा मानिकपुरी ,सुषमा यादव, सुषमा ध्रुव, शिल्पी राय, हेमलता साहू आदि महिलाएं उपस्थित थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


राजधानी की तेलीबांधा थाना पुलिस ने ढाई किलों का सोना जब्त किया है। गौरतलब है की सोने की कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास बतायी जा रही है। घटना तेलीबाधां थाना क्षेत्र की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार (नंबर सीजी 04एलएच 3978) में सोना लाया जा रहा है। सूचना के बाद तेलीबांधा टीआई रमाकांत के नेतृत्व में वीआईपी चौक के पास कार को रोका गया। कार की जब तलाशी ली गयी तो ढाई किलों सोना पुलिस ने जब्त किया गया। साथ ही कार सवार अशोक बेरा और उसके ड्रायवर को पकड़ा गया है। आरोपी खुद को सोने के व्यवसायी बता रहे है।

जानकारी के मुताबित पश्चिम बंगाल से कार के जरिए सोना रायपुर लाया गया है। तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई कर आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है, क्योंकि मामला टैक्स चोरी से भी जुड़ रहा है। पूछताछ में डीडी नगर निवासी आरोपी अशोक बेरा ने बताया कि सोने को पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति से खरीदकर जेवर बनाकर बिक्री करने के लिए रायपुर ला रहा था। चोरी छिपे लाना शासकीय टैक्स की चोरी है। जिस पर आईटी विभाग द्वारा सोना के संबंध में अशोक बेरा से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


रायपुर की आम जनता के मन में यह आशंका है कि कोरोना टेस्ट कराने पर यदि कोराना पाजिटिव आ गए तो क्या होगा। अस्पताल के अलावा कोई विकल्प है क्या। इस डर से कई लोग टेस्ट के बाद अपना मोबाइल बंद कर ले रहे हैं जो बिल्कुल सही नही है,न उनके लिए और न ही उनके प्रिय जनों के लिए जिनकी जान वे जोखिम में डाल रहे हैं।

इसकी सिलसिलेवार प्रक्रिया यह है कि रैपिड एंटीजेन का परिणाम जल्दी आता है और यदि आर टाी पी सी आर कराया है तो टेस्ट कराने के दूसरे या तीसरे दिन रिजल्ट आता है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया और उसमें कोरोना के कोई लक्षण नही हैं तो उसे विकल्प दिया जाएगा कि अपने घर पर ही रहकर चिकित्सक की देखरेख में इलाज कराएं या निजी अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भरती हो जाएं। उसी समय कोरोना पाजिटिव मरीज के फोन में होम आइसोलेशन का लिंक भी भेजा जाएगा जिसमें कुछ सरल सी जानकारी देनी रहती है। उसे भर कर आनलाइन जमा करना होगा। यदि व्यक्ति को भरने में परेशानी हो तो 7566100283 में संपर्क कर मदद ली जा सकती है। यदि मरीज के घर मे उसे रखने के लिए पृथक से कमरा शौचालय एवं बाथरूम युक्त है तो अधिकारी सर्वेक्षण कर अनुमति दे देते हैं। होम आइसोलेशन एप के जरिए सरकारी और निजी चिकित्सक, मरीजों से जुडे़ हुए हैं।

रायपुर जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था के तहत कलेक्टोरेट में आइसोलेशन कंटोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटे सातों दिन काम कर रहा है। यहां से होम आइसोलेशन के मरीजों से लगातार संवाद कर उनकी तबीयत पूछी जाती है। यहां स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर द्वारा भी मरीजों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी जाती हैं। रात के समय या किसी भी समय यदि मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो एंबुलेंस भिजवा कर मरीज को अस्पताल भर्ती किया जाता है। कोविड मरीजों के लिए आपातकालीन नंबर भी हैं 7566100283,7566100284,7566100285 जहां फोन कर सहायता ली जा सकती है

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील भी की गई है कि जिन व्यक्तियों ने अपने कोरोना पाजिटिव होने की बात छुपाई है वे आगे आएं और अपना इलाज कराएं और अपने परिजनों को भी इस बीमारी सें बचाएं। चिकित्सकों का मानना है और यह साबित भी हो गया है कि समय पर इलाज से मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते हैं ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********