अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १५ अक्टूबर २०२०
मुख्यमंत्री ने की गृह विभाग की समीक्षा,महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के मामलों में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में गृह विभाग के समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिए राज्य स्तर पर सतत मॉनिटरिंग और समीक्षा की जाए। इसके लिए एसओपी बनाई जाए और पुलिस मुख्यालय सीधे महिलाओं के विरूद्ध गंभीर अपराधों की समीक्षा करे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इन अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल का गठन भी किया जाए। पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम अवस्थी ने बैठक में बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं के विरूद्ध अपराधों पर अंकुश रखने और ऐसे मामलों की तत्परता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री अवस्थी ने कहा कि इस संबंध में पृथक से सभी पुलिस अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं पर घटित कुल अपराधों में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में कमी आई है।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए प्रारंभ किए जा रहे ‘समर्पण अभियान‘ के लिए बैठक में सहमति प्रदान की। पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने इस अभियान के संबंध में बताया कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रहते हैं, उन्हें इस अभियान से जोड़ा जाएगा। कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना काल में महामारी से सुरक्षा हेतु आवश्यक सुविधाएं, उनकी समस्याओं के त्वरित निदान सहित उन्हें आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान से जोड़ने के लिए वरिष्ठ नागरिक थाने में आवेदन देकर या पुलिस मुख्यालय से जारी वाट्सएप नंबर तथा ई-मेल एड्रेस पर आवेदन देकर समर्पण सदस्यता प्राप्त कर सकेंगे। प्रथम चरण में यह अभियान रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में शुरू किया जाएगा।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि एकीकृत इमरजेंसी रिस्पोन्स सिस्टम डायल 112 के तहत पुलिस सहायता, अग्नि शमन, मेडिकल इमरजेंसी, महिला सहायता, स्मार्ट सिटी सर्विलेंस की सुविधाएं 11 जिलों मंे दी जा रही हैं। इस सेवा के तहत लगभग दो साल में 53 लाख कॉल प्राप्त हुए। इनमें से साढ़े नौ लाख लोगों को पुलिस सहायता दी गई, लगभग साढ़े चार लाख लोगों को अपातकालीन चिकित्सा सेवा, आठ हजार लोगों को अग्नि शमन सेवा, दो लाख सड़क दुर्घटना के मामलों में सहायता उपलब्ध कराई गई। संकट में फंसे छह हजार बच्चों को बचाया गया। आत्महत्या के 14 हजार प्रयासों को रोका गया, 72 हजार महिलाओं को सहायता दी गई। शहरी क्षेत्रों में कॉल आने के औसतन 16 मिनट के अंदर और ग्रामीण क्षेत्रों मंे 28 मिनट के अंतर्गत जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराई गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू, संचालक लोक अभियोजन श्री प्रदीप गुप्ता, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशील द्विवेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गृह विभाग की बैठक के पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर वाड्रफनगर के एसडीओपी श्री ध्रुवेश जायसवाल और थाना प्रभारी रघुनाथनगर श्री जाॅन प्रदीप लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के तत्काल बाद पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सरगुजा रखा गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए प्राथमिकता और पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश पूर्व में ही दिए गए है। मुख्यमंत्री ने गत दिनों छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखकर यौन अपराधों से संबंधित प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई के लिए सभी जिलों में आवश्यक संख्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इसके लिए राज्य शासन की ओर से सभी आवश्यक सहयोग देने की सहमति भी दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज सीजी स्कूल डाॅट इन पोर्टल के माध्यम से “शिक्षा के गोठ” मासिक ई न्यूज लेटर का शुभारंभ,मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज सीजी स्कूल डाॅट इन पोर्टल के माध्यम से “शिक्षा के गोठ” मासिक ई न्यूज लेटर का शुभारंभ किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने इस अभिनव प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए मासिक ई न्यूज लेटर से बच्चों का मनोबल और शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने में मदद मिली है। यह नव प्रयास पूर्व में किए गए सारे प्रयासों को जनता के बीच लाने में मददगार बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने स्थायी शिक्षकों की भर्ती, स्थानीय बोली-भाषाओं मंे पाठ्य सामग्री, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल योजना, पढ़ाई को रोचक बनाने के उपयों के साथ ही अनेक नई पहल की है, ताकि नौनीहालों का भविष्य सुखद और सुरक्षित बनाए जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संकट के कारण नियमित पढ़ाई में आए व्यवधान का निदान करने के लिए प्रदेश में अत्यंत सार्थक नवाचार किए गए। पढ़ई तुंहर दुआर में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई तो पढ़ई तुंहर पारा से बसाहटों, पारों-मुहल्लों, गलियों-मैदानों को खुली कक्षाओं में बदलने का सार्थक प्रयास भी किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि इस कठिन समय में शिक्षकों को नवाचारी शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ते हुए देखा जा सकता है। इस समय ऑनलाइन न्यूज लेटर एक सुनहरे भविष्य को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रयास है।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में “शिक्षा के गोठ” का संपादन एससीईआरटी के डायरेक्टर डी. राहुल वेंकट ने किया है।
उल्लेखनीय है “शिक्षा के गोठ” मासिक ई न्यूज लेटर में सीजी स्कूल डाॅट इन पोर्टल के अनुसार मासिक मॉनिटरिंग रिपोर्ट, सर्वे का परिणाम, सफलता की कहानी व नवाचारी गतिविधियों में कोरिया जिले से “मोटर सायकिल में बांध के छाता मोहल्ला क्लास लेने वाले रूद्र की कहानी”, बस्तर जिले से “आमचो रेडियो के जरिए लाउडस्पीकर से हो रही पढ़ाई”, राजनांदगाँव जिले से “डिजिटल एजुकेशन के तहत् स्मार्ट टी.व्ही. से अध्यापन”, कोरबा जिले से “खेत तक पहुँचे गुरूजी ने मचान पर लगाई क्लास” और रायपुर जिले से “पेटी वाली दीदी” को शामिल किया गया है। इसके अलावा मीडिया में पढ़ई तुंहर दुआर, राज्य स्तर पर होने वाले विविध आयोजन तथा सितम्बर माह में हमारे नायक बने शिक्षकों के छायाचित्र को दर्शाया गया है।
केंद्रीय कृषि संशोधन कानून की खूबियां बताने छत्तीसगढ़ पहुंचे संजीव बालियान का तीखा तंज प्रदेश सरकार को नया कानून बनाने का अधिकार नहीं, हां राजनीति करने का जरुर है
केंद्रीय कृषि संशोधन कानून की खूबियां बताने छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने नया कृषि कानून बनाए जाने की तैयारी पर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया है। उनके मुताबिक प्रदेश सरकार को कानून बनाने का अधिकार नहीं है, हां राजनीति करने का अधिकार जरुर है और यही वो कर रहे हैं। उन्होंने एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए भूपेश बघेल से आग्रह किया कि वे प्रदेश में धान की खरीदी जल्द शुरू करें और अधिक से अधिक खरीदी करें ।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर काम केंद्र सरकार से क्यों कराना चाहते हैं। अगर केंद्र ही सब काम करेगी तो भूपेश बघेल क्या करेंगे । उन्होंने कहा कि हम भूपेश बघेल को जिम्मेदारियों से नहीं भागने देंगे । उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सिर्फ राजनीति की जा रही है । कृषि बिल पर सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है । केंद्रीय राज्यमंत्री बालियान कांग्रेसियों को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आज रायपुर में हूं जिसके मन में शंका है मुझसे मिल सकता है, मैं उनसे खुली चर्चा के लिए तैयार हूं ।
उन्होंने कहा कि कृषि संशोधन कानून किसानों के हित में है। सभी चाहते है किसानों को अधिकार मिले की वे अपना उत्पादन कहीं भी बेच सके ।इसलिए ये कानून लाया गया है । इसको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है । मंडियां यथावत रहेगी । MSP का इस बिल से कोई लेना देना नहीं है ।ये कानून इंस्पेक्टर राज से मुक्ति का कदम है । इस कानून के जरिए किसान और व्यापारी एक साथ हो सके इसका प्रयास किया गया है । इसका एग्रीमेंट होगा ।
किसान नियमानुसार एग्रीमेंट तोड़ भी सकता है । इसमे भी किसान को आजादी है । ये कानून किसानों को आजादी देने मजबूर बनाने के लिए बनाया गया है । उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए प्रदेश सरकार जो अपनी पीठ थपथपा रही तो उसमें केंद्र सरकार का योगदान है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राम विचार नेताम भी मौजूद थे ।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सांसद मोहन मंडावी के बयान के बाद भाजपा का नारी विरोधी चरित्र उजागर हो गया है। भाजपा सांसद ने सीबीआई जांच तक को प्रभावित करने की कोशिश की और एक नारी अत्याचार, बलात्कार के मामले में भाजपा के सांसद का यह रवैया भाजपा को क्षमा याचना करनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सरोज पांडे एक महिला है उनसे तो आशा थी कि वे कम से कम इस मामले में दर्द को समझते। लेकिन जिस तरीके से लीपापोती करने और मोहन मंडावी को माफी मांगने से बचाने की कोशिश सरोज पांडे ने की है उससे भाजपा का नारी विरोधी चरित्र पूरी तरीके से उजागर हो गया है। सिर्फ हाथरस कि नहीं भदोही में क्या हुआ? उन्नाव में क्या हुआ? बलात्कार पीड़िता तक को मार डाला गया। लगातार भाजपा के शासन में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है या बेहद दुखद और चिंतनीय बात है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है जिससे पूरी नारी शक्ति का अपमान किया है। बलात्कार को लेकर जो बचाव किया और सीबीआई की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है उसे देखते हुए अब भाजपा को माफी मांगना चाहिए। भाजपा सांसद मोहन मंडावी को माफी मांगना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मोहन मंडावी का बचाव कर मोहन मंडावी के द्वारा हाथरस की घटना पर कहे गये झूठे आधारहीन कथन का एक प्रकार से समर्थन ही किया है। मोहन मंडावी के बचाव में उतरी भाजपा नेता सरोज पांडे को भी क्षमा याचना करना चाहिए। सरोज पांडे एक महिला है और उनसे हम यह आशा करते थे कि कम से कम महिला अनाचार से जुड़े इस मुद्दे में न्याय की बात करेंगे। लेकिन सरोज पांडे ने भी इस मामले में भाजपा का वही रूप दिखा दिया है जो भाजपा का नारी विरोधी चरित्र स्पष्ट उजागर करता है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पूछा है कि प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उईके की बुलाई गई समीक्षा बैठक में क्वारेंटाइन के बहाने शिरकत नहीं करने वाले गृहमंत्री आखिर मुख्यमंत्री बुलाई गई समीक्षा बैठक में कैसे शरीक हो गए? गृहमंत्री का यह रवैया सीधे-सीधे राज्यपाल का अपमान और संवैधानिक मयार्दा का उल्लंघन है। प्रदेश की सर्वोच्च संवैधानिक प्रमुख होने के नाते प्रदेश में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर राज्यपाल की चिंता को संजीदगी से लेने के बजाय गृहमंत्री ने राजनीतिक अशिष्टता का परिचय दिया है। गृहमंत्री ने क्वारेंटाइन होने की बात कहकर राज्यपाल की आहूत बैठक में जाने से मना कर दिया। इसके कारण यह अति महत्वपूर्ण बैठक राज्यपाल को स्थगित करनी पड़ी। गृहमंत्री उसी दिन मुख्यमंत्री बघेल की आहूत समीक्षा बैठक में क्वारेंटाइन होने के बावजूद शरीक हो जाते हैं। यह संवैधानिक अवमानना है। साय ने कहा है कि गृहमंत्री का झूठ पकड़ में आने के बाद प्रदेश में संवैधानिक संकट के हालात उत्पन्न हो गए हैं। सीएम इस संकट के सीधे जिÞम्मेदार हैं। मंत्री या सीएम की जिÞम्मेदारी तय हो।
साय ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से गृह विभाग के कार्यों की गई समीक्षा के मद्देनजर कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने और नाबालिग बच्चियों, युवतियों व महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा तय करने के लिए और ज्यादा प्रभावी व सख़्त कदम उठाए जाने जरूरी हैं। सिर्फ समीक्षा करने और निर्देश देकर सरकार अपने दायित्व की इतिश्री न माने, बल्कि सरकार के निर्देशों का यथोचित रीति से पालन हो, यह भी देखा जाना चाहिए। साय ने प्रदेश की राज्यपाल की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रवैए पर भी एतराज जताया।
पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया ,किसानों को एक राष्ट्र एक बाजार के साथ एक कीमत मिले तो भाजपा के पेट में मरोड़ क्यो उठ रहे है?
भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत को कृषि बिल पर बयानबाजी करने से पहले मोदी सरकार के तीन काले कानून किसान विरोधी कृषि बिल को ठीक से पढ़ लेना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत बताएं नए कृषि बिल के किस पेज के किस कॉलम में किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य या उससे अधिक कीमत पर ही खरीदने की अनिवार्यता का उल्लेख किया गया है? और किसानों के फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदने वाले पूँजीपति पैन कार्ड धारी पर क्या कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है? स्पष्ट कर दें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में एक राष्ट्र एक बाजार और एक कीमत की मांग की है। उस मांग का समर्थन करने में भाजपा नेताओं के मुंह में दही क्यों जम गये? भाजपा क्यों नहीं चाहती कि किसानों को एक राष्ट्र एक बाजार के साथ एक दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य में फसल बेचने की आजादी मिले? भाजपा किसानों की फसल बेचने की आजादी का नारा तो लगाती है लेकिन किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य अनिवार्य रूप से मिले इसकी आजादी देना नही चाहती।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के रमन शासनकाल में किसानों के साथ धोखाधड़ी, छल, फरेब हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का कर्ज माफी किया, धान की कीमत 2500 रू. दिया, तब भाजपा नेताओं को पीड़ा होने लगी और किसानों के धान की एकमुश्त 2500 रू. दाम देने पर मोदी सरकार के द्वारा नियम शर्ते लगाया गया?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की सरकार वन नेशन वन टैक्स जीएसटी और नोटबंदी लागू कर जिस प्रकार से देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार, व्यापार, व्यवसाय को तबाह कर दिया है। घर-घर में नकदी की किल्लत हो गई है। अब उसी प्रकार वन नेशन वन मार्केट का नारा लगाकर कृषि क्षेत्र को बर्बाद करने में तुली हुई है। किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने में तुली हुई है और कांग्रेस पार्टी विरोध ना करे। भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत रमन सरकार में मंत्री थे और रमन सरकार ने वादानुसार किसानों को धान की कीमत 2100 रू. प्रति क्विंटल और 300 रू. बोनस नही दिया, दो साल का बोनस भी नही दिया है। रमन सरकार में किसानों के साथ हुई धोखेबाजी के लिए राजेश मूणत भी जिम्मेदार हैं।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन को दो दिन पहले ही पत्र लिखकर सभी जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित करने का अनुरोध किया है। समय पर न्याय नहीं मिल पाना भी गंभीर चिंता का कारण है। राज्य के न्यायालयों में ऐसे अपराधों पर शीघ्र और तत्परता से पीड़ित महिलाओं को न्याय मिले और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगें।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार 15 साल तक शासन में रहे। पहले ही फास्ट ट्रैक बन गये होते तो अधिकांश पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल गया होता और अपराधी जेल के सलाखों में होते।
प्रधानमंत्री जी ने इसी विषय पर जो गाइड लाइन जारी किये है उनका स्वागत है। भाजपा संगठन के भीतर आतंरिक व्यवस्था दुरूस्त करे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिये गाइड लाइन तय कर ले कि कोई भी रेपिस्ट को संरक्षण नहीं देगें। जिस प्रकार से पूर्व में कुलदीप सेंगर, चिन्मय नंद को संरक्षण दिया गया जिस प्रकार से भाजपा से जुडे लोग उन्नाव कठुवा में रेपिस्ट को बचाने झंडा लेकर निकले थे। रेप की घटना के बाद भाजपा नेताओं का रेपिस्टो से मिलना और पीड़ित बेटी पीड़ित परिवार के ख्यि अनाप-शनाप बयान बाजी करने वाले नेताओं पर भी कार्यवाही होनी चाहिये। सरोज पांडे जी को तो यह भी सुनिश्चित करवाना चाहिए कि भाजपा नेता पार्टी के भीतर में रेपिस्टों को पनाह देना बंद करे।
रदेश में आज मिले कुल नए कोरोना मरीजों में से जिलेवार मरीजों की संख्या -कोरबा 272,जांजगीर 257,रायपुर 256,रायगढ़ 226,राजनांदगांव 185,बिलासपुर 139,बस्तर 134,सरगुजा 127,दुर्ग 115,कवर्धा 91,दंतेवाड़ा 90,सुकमा 86,बालोद 86,बलौदाबाजार 86,कोंडागांव 86,धमतरी 82,सूरजपुर 72,कांकेर 71,मुंगेली 66,महामसुंद 54,कोरिया 51,गरियबंद 47,बलरामपुर 42,बेमेतरा 33,बीजापुर 32,जशपुर 18,नारायणपुर 13,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5 अन्य राज्य 8 मरीज शामिल हैं।
आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा के निर्देशन पर प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास के आदेश तथा श्री ए पी त्रिपाठी प्रबंध संचालक csmcl के मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न स्थानों पर आबकारी विभाग द्वारा सघन छापामार कार्यवाही करते हुये अवैध शराब की जब्ती करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है।
इसी क्रम में जिला कबीरधाम के आबकारी विभाग ने मुखबीर की सूचना के आधार पर रेंगाखार जंगल में अवैध शराब की खेप जप्त की है। इसका बाजार मूल्य लगभग डेेढ़ लाख रूपए है। साथ ही शराब परिवहन में इस्तेमाल होने वाली वाहन को भी जप्त किया गया है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से अवैध शराब की सूचना मिलते ही कलेक्टर कबीरधाम श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कबीरधाम के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम द्वारा 13 और 14 अक्टूबर की रात को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से आबकारी विभाग कबीरधाम के द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा के निर्देशन में एक टीम द्वारा नाका लगाकर रात्रि लगभग 11.30 बजे अत्यंत सवेंदनशील रेंगाखार जंगल में महिंद्रा टीयूव्ही 300 वाहन क्रमांक सीजी 04 एमटी 7923 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु निर्मित विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की की 25 पेटी 225 बल्क मदिरा बरामद कर कब्जे में लिया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख 50 हजार रूपए है। मौके पर वाहन स्वामी अजय मंडावी उम्र 23 वर्ष, सहयोगी हेमंत मंडावी उम्र 24 वर्ष एवं ओम पोर्ते उम्र 19 वर्ष पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36 एवं 59 क के तहत गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 20 दिनों में आबकारी विभाग कवर्धा की ये दूसरी बड़ी कार्यवाही है।
इसी तरह बिलासपुर जिले में दो स्थानों में छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी अमले द्वारा 25 लीटर अवैध शराब तथा 200किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किये गए है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर आबकारी अमले द्वारा 13 अक्टूबर को भी कार्यवाही करते हुए 120 लीटर महुआ शराब तथा 15000 किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किया गया था। आज धमतरी जिले में विभागीय अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन प्रकरण कायम किये गए और संबंधित व्यक्तियों को जेल भेज गया। कायम प्रकरणों में 34 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के आबकारी अमले द्वारा ओड़िसा निर्मित 31 लीटर शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन 19 अक्टूबर 2020 तक किए जा सकते हैं।
इंस्टीट्यूट के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सीधे बीएससी, हॉस्पिटेलीटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं तीन डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा पद फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा पद हाउस कीपिंग ऑपरेशन कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2020 में वृद्धि करते हुए 19 अक्टूबर 2020 तक कर दी गई है। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर नेशनल कॉउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नॉलाजी, नोएडा से मान्यता, संबद्धता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि राज्य के वे छात्र होटल प्रबंधन के विषयों पर तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करने के इच्छुक है एवं एनसीएचम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके हैं वे भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से उपरोक्तानुसार डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण (विज्ञान, कला, वाणिज्य, एवं अन्य विषय) है।
डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु विस्तृत विज्ञापन, नियम शर्ते, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक शुल्क की जानकारी तथा ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा वेबसाइट www.ihmraipur.com के student corner पर उपलब्ध है। साथ ही विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.ihmraipur.com एवं www.chhattisgarhtourism.in पर एवं होटल जोहार छत्तीसगढ़, मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने, तेलीबांधा, रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित इंस्टीट्यूट के सीटी कार्यालय से तथा दूरभाष क्रमांक 0771-4014166 मोबाइन नंबर 88717-92093,93009-12780 एवं 87701-97441 से प्राप्त की जा सकती है
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने तमिलनाडु पासिंग की एक बस को पकड़ा है, जिसमें राज्य के अलग-अलग इलाकों की 25 लड़कियां चेन्नई जा रही थीं. लड़कियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. जिसके कारण पुलिस इसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल से जोड़कर देख रही है.पुलिस को अंदेशा है कि चेन्नई ले जाई जा रही लड़कियों में से कुछ नाबालिग भी हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही बस और लड़कियों को भेजा जाएगा. इधर लड़कियों की मानें तो वे अपने परिजनों से सहमति के बाद ही काम पर जा रही हैं.
बता दें कि लड़कियों का कहना है कि वे लोग चेन्नई में एक सिलाई कंपनी में काम करने जा रहे हैं.हालांकि पुलिस को इन लड़कियों के पास ना तो कंपनी की तरफ से भेजा गया कोई कॉल लेटर मिला है और ना ही कोई वैध दस्तावेज. लड़कियों की उम्र को लेकर भी पुलिस को संदेह है, जिसके चलते पुलिस ने सखी सेंटर की टीम को बुलाकर लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि आए दिन छत्तीसगढ़ से लड़कियों को ले जाकर उनके साथ अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं इन दिनों राज्य में बलात्कार के मामले भी बढ़े हैं. यही कारण है कि पुलिस इस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १५ अक्टूबर २०२०
रायपुर : . 🌎 भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल🌍
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेश के तहत श्री सोनमणि वोरा को सचिव राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। उनके पास अब केवल संसदीय कार्य विभाग का प्रभार रहेगा।
आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर श्री अमृत कुमार खलखो को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें सचिव राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। श्री के.डी.कुजांम, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव, राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान हेतु 20 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित🌍
छत्तीसगढ़ राज्य में सामाजिक चेतना जागृत करने और अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक व्यक्ति या एक स्वैच्छिक संस्था को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गुरू घासीदास की स्मृति में प्रदेश स्तर का सम्मान प्रदान किया जाता है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान वर्ष 2020 के लिए 20 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान के अंतर्गत 2 लाख रूपए नगद राशि और प्रतीक चिन्ह युक्त प्रशस्ति पटिट्का प्रदान की जाती है। सम्मान की नगद राशि एक व्यक्ति या संस्था को प्रदान की जाती है। पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र, प्रविष्टियां, समाजसेवी व्यक्ति द्वारा बंद लिफाफे में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा 20 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस एवं समय 5 बजे तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाॅक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटलनगर में प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित समय अवधि के पश्चात प्रविष्टि, आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
योजना के नियम और शर्तें की प्रति विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट सीजीट्राइबल डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर उपलब्ध है। प्रविष्टियां, आवेदन पत्र के लिफाफे पर ’गुरू घासीदास स्मृति सम्मान वर्ष 2020’ अंकित होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान हेतु 20 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित🌍
छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी सामाजिक चेतना जागृत करने और उनके उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक व्यक्ति को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में प्रदेश स्तर का सम्मान प्रदान किया जाता है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान वर्ष 2020 के लिए 20 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान के अंतर्गत 2 लाख रूपए नगद की राशि और प्रतीक चिन्ह युक्त प्रशस्ति पटिट्का प्रदान की जाती है। सम्मान की नगद राशि एक व्यक्ति को प्रदान की जाती है। पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र, प्रविष्टियां, समाजसेवी व्यक्ति या संस्था द्वारा बंद लिफाफे में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा 20 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस एवं समय 5 बजे तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाॅक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटलनगर में प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित समय अवधि के पश्चात प्रविष्टि, आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
योजना के नियम और शर्तें की प्रति विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट सीजीट्राइबल डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर उपलब्ध है। प्रविष्टियां, आवेदन पत्र के लिफाफे पर ’शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान वर्ष 2020’ अंकित होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 अधिकारी/कर्मचारियों को ACB/EOW प्रतिनियुक्ति पर भेजा🌍
.
रायपुर : . 🌎राजधानी पुलिस कप्तान ने चार निरीक्षकों के कार्यभार में बदलाव किया🌍
जारी आदेशानुसार विनीत दुबे को गोल बाजार थाना से हटाकर तेलीबांधा का थाना प्रभारी बनाया गया है वही तेलीबांधा टीआई रमाकांत साहु को साइबर का चार्ज दिया गया है। वही लाइन में रहे केके वाजपेयी को गोल बाजार का टीआई बनाया गया है। अशफाक अहमद अंसारी को ट्रेनिंग के बाद थाना का जिम्मा दिया जायेगा।विनीत दुबे डेढ़ महीना पहले ही गोल बाजार का थाना इंचार्ज बनाया गया था। वही रमाकांत साहू के पास तेलीबांधा टीआई के अतिरिक्त साइबर क्राइम का जिम्मा था। राजधानी में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में साहू पर काम दबाव ज्यादा था।
रायपुर : . 🌎 ड्रग्स मामले में हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन तक पहुंचे पुलिस के हाथ, 2 और आरोपी गिरफ्तार,कई रसूखदार ..🌍
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को नशे में झोंकने वाले ड्रग्स नेटवर्क के 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार दोनों आरोपी हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन हैं। दोनों आरोपी संभव पारेख और विक्की जुनेजा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।कोतवाली थाना पुलिस के टीआई ने इसकी पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बिजनेसमैन ड्रग्स बेचने और उसका सेवन भी करते थे। आरोपियों के प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का काम भी है। कोतवाली थाना पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
रायपुर : . 🌎 थम नहीं रही है राजधानी में लूट की घटनाये ,अब वीआईपी रोड़ में युवक से लूट🌍
माना थानाक्षेत्र स्थित वीआईपी रोड इलाके में फाइनेंस कर्मचारी से 7 आरोपियों ने चाकू की नोक पर लूट कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक का मोबाइल और बाइक की चाभी लेकर फरार हो गए। युवक की शिकायत पर माना पुलिस ने केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।
शिकायतकर्ता तरूण ने माना पुलिस को बताया, कि 13 अक्टूबर को काम खत्म करने के बाद रजबंधा मैदान से धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित अपने घर जा रहा था। रात साढ़े आठ बजे के करीब वीआईपी रोड रजवाड़ा रेस्टोरेंट के पास छह से सात लड़कों ने घेर कर रास्ता रोका। बाईक सवार बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू दिखाकर उसके पास रखे तीन हजार रूपए, मोबाइल और बाईक की चाबी लूटकर (Loot) फरार हो गए। पीडि़त के अनुसार वारदात में शामिल सभी आरोपी 18 से 20 साल के थे। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही हे।
बसना-सरायपाली : . 🌎 कृषि उपज मंडी के सामने धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने वाला गिरफ्तार.🌍
बसना पुलिस को कल कृषि उपज मंडी बसना के सामने रोड में एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार हथियार (कत्ता) लेकर हवा में लहराते हुये लोगों को डराते धमकाते हुये मिला है, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है.जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उस व्यक्ति से पुछताछ करने पर वह अपना नाम प्रेमसिंग डड़सेना पिता मानसिंग डड़सेना उम्र 20 वर्ष, वार्ड नं 13 मानसिंग कामप्लेक्स बसना का निवासी होना बताया. पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार(कत्ता) को अपने कब्जे में रखकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द किया है.
पुलिस ने बताया कि फोन से सुचना मिला कि कृषि उपज मंडी बसना के सामने रोड में प्रेमसिंग डड़सेना नामक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार हथियार लेकर हवा में लहरा रहा है. तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है. सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ कृषि उपज मंडी बसना के सामने रोड में एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार हथियार (कत्ता) लेकर हवा में लहराते हुये लोगों को डराते धमका रहा था.
रायपुर : . 🌎 राजभवन में ली जाने वाली गृह विभाग की समीक्षा बैठक स्थगित🌍
राज्यपाल द्वारा आज राजभवन में ली जाने वाली गृहविभाग की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है। चूंकि गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू केे क्वारेंटाइन में होने की सूचना प्राप्त हुई है। यह बैठक उनकी उपस्थिति में ही आयोजित की जानी थी। इन कारणों से उक्त बैठक स्थगित की गई है। श्री साहू के क्वारेंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद यह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
रायपुर : . 🌎 कोरोना संक्रमितों की मानसिक परेशानी दूर करने के लिए प्रशिक्षित काउंसलर दे रहें सलाह🌍
प्रदेश के कोरोना संक्रमितों की मानसिक परेशानी, तनाव दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित काउंसलर लगातार उन्हे परामर्श दे रहे है। यह व्यवस्था कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में लागू है। शेष जिलों में भी शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। अब तक कोविड केयर सेंटर /आइसोलेशन सेंटर और होम आइसोलेशन के 186 मरीजों को मानसिक परामर्श दिया गया। इसके अलावा 104 नंबर पर काल करने पर भी काउंसलर द्वारा मानसिक परेशानी संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। 104 नंबर पर कोई भी व्यक्ति जिसे मानसिक परेशानी हो रही हो ,संपर्क कर सकते हैं।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ ने बताया कि गत माह से स्पर्श क्लिनिक के तहत विभाग के काउंसलर द्वारा कोविड केयर सेंटर /आइसोलेशन सेंटर और होम आइसोलेशन के मरीजों से फोन काल या कभी-कभी वीडियो काल पर भी मानसिक परामर्श दिया जा रहा है। इसमें मरीजों की मनःस्थिति जानने के लिए उनका पहले आकलन किया जाता है फिर आवश्यकतानुसार उनके सेशन किए जाते हैं जिसमें उनकी परेशानियां/डर/ तनाव को दूर करने के उपाय बताए जाते हैं । कुछ केस में दवाईयां भी दी जाती है। अब तक 186 मरीजों के 2356 सेशन कराए गए । विभाग द्वारा 69 काउंसलर को नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस बंगलुरू से विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया ताकि वे कोविड 19 के मरीजों की मदद कर सकें।
नारायणपुर : . 🌎 मेसर्स जायसवाल निको इण्डस्टीज लिमिटेड के सम्बंध में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई🌍
मेसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्राम छोटेडोंगर, नारायणपुर स्थित लीज क्षेत्र 192.95 हेक्टेयर में क्षमता विस्तार कर आयरन और माइनिंग क्षमता 0.05 मिलियन टन प्रति वर्ष से 2.95 मिलियन टन प्रति वर्ष एलांग विथ 1 मिलियन टन प्रतिवर्ष बेनिफिशियेशन प्लांट के संबंध में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक परामर्श जिसमें लोक सुनवाई शामिल है के लिए आवेदन किया गया। भारत सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के प्रावधानों के अनुसार लोक सुनवाई बीते 9 अक्टूबर 2020 को पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, छोटेडोंगर के नवनिर्मित भवन में कराई गई। लोक सुनवाई प्रारंभ करने के पूर्व उपस्थित जन समुदाय को लोक सुनवाई प्रकिया की जानकारी दी गई।
बालोद : . 🌎 व्याख्याता-गणित (संविदा) और व्याख्याता-जीवविज्ञान (संविदा) के पद पर चयनित अभ्यर्थी की सूची जारी🌍
उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापारा (अंग्रेजी माध्यम शाला) बालोद हेतु शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु समिति द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसके आधार पर 13 अक्टूबर 2020 को व्याख्याता-गणित (संविदा) और व्याख्याता-जीवविज्ञान (संविदा) के पद हेतु साक्षात्कार लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति श्री आर.एल.ठाकुर ने बताया कि साक्षात्कार उपरान्त चयन समिति द्वारा व्याख्याता-गणित (संविदा) और व्याख्याता-जीवविज्ञान (संविदा) के पद पर चयनित अभ्यर्थी की सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन पर एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में किया जा सकता है।
धमतरी : . 🌎 40 लीटर कच्ची शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया🌍
जिले के मगरलोड थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मड़ेली में आज तड़के आबकारी अमले को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम के द्वारा दबिश देकर चार अलग-अलग प्रकरणों में मदिरा का अवैध विक्रय, परिवहन तथा भण्डारण के मामले में चार आरोपियों से कुल 40 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई तथा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मड़ेली निवासी श्रीमती मुन्नी बाई पति रतनूराम कमार कच्ची महुआ शराब बेचते पाई गई तथा उसके आधिपत्य से 3 लीटर महुआ शराब बरामद कर उनके विरुद्ध धारा 34(1)(क), (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी ग्राम में तलाशी के दौरान दशमत पति द्वारिका कमार से 23 लीटर महुआ शराब, लक्ष्मी पति रामलाल कमार से 8 लीटर महुआ शराब तथा पुरूषोत्तम पिता लखमन कमार से 6 लीटर महुआ शराब बरामद कर धारा 34(1) (क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत गैरजमानती अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।
बेमेतरा : . 🌎 कोरोना वायरस कोविड-19 : जिले के 08 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-खाम्ही, जेवरी, ओटेबंद एवं तुमा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। खाम्ही, जेवरी, ओटेबंद एवं तुमा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी तरह तहसील बेरला के ग्राम-चिखला, सलधा एवं कोहड़िया मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-चिखला, सलधा एवं कोहड़िया के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर होंगे। इसी तरह तहसील साजा के ग्राम-माटरा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। माटरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री तारसिंह खरे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।
बिलासपुर : . 🌎 अवैध रूप से संचालित मां गंगा क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है🌍
जिले के तखतपुर मेन रोड में अवैध तरीके से संचालित मां गंगा क्लीनिक पर नर्सिंग एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की शिकायत के बाद अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील कर दिया है. बुधवार सुबह बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर जी पी नायडू , डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव और प्रवीण शर्मा की एक टीम गठित की, जिन्होंने अवैध रुप से संचालित अस्पताल मां गंगा क्लीनिक पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान बीएएमस डॉक्टर योगेन्द्र खरे ने अंग्रेजी दवाओं से ओपीडी और आइपीडी का संचालन कर रहे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल को तखतपुर के मेन रोड में कुछ महीनों पहले से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. वहीं अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक ने स्वास्थ्य विभाग को बताया कि यह अस्पताल पुष्पेंद्र तिवारी के नाम से संचालित किया जा रहा है. अस्पताल को उपयुक्त और नर्सिंग एक्ट के तहत मानक नहीं मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीलबंद कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मां गंगा क्लिनिक द्वारा कोविड मरीजों की जांच की जाने की भी शिकायत उन्हें मिली है, जिसे लेकर पूरा रिकॉर्ड खंगाला गया है.
कोंडागांव : . 🌎 78 किलों गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है🌍
जिला पुलिस ने नेशनल हाई-वे 30 पर 78 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, जगदलपुर से एक वाहन में गांजा लाया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाका लगा वाहनों की चेकिंग शुरू की, इसी दौरान एक वाहन पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वाहन में बैठे शख्स ने अपना नाम रमजान भाई बताया. वो खुद को गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला बताया. वाहन की तलाशी में वाहन से 16 पैकेट में 78 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा आरोपी के पास से 1 मोबाइल, ट्रक का आरसी बुक और 800 रुपये नकद मिला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि वो गांजा को जगदलपुर से लेकर बिक्री के लिए अहमदाबाद गुजरात लेकर जा रहा था. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख 92 हजार 500 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फरसगांव थाना में 104/20 धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.