अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 1६ फरवरी २०२१



👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान संत गहिरा गुरु की तपोभूमि श्रीकोट पहुंचकर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्रीेकोट आश्रम परिसर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक तथा दुर्गा मंदिर में आरती व पूजा-अर्चना की। उन्होंने गहिरा गुरु मंदिर में उनकी पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संत गहिरा गुरू के अनुयायी संत समाज प्रमुखों से भेंट की। उन्होंने आश्रम परम्परा के अनुरूप जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया। उन्होंने संत समाज के अनुयायियों की सभा को संबोधित कर गहिरा गुरू के विचारों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक और प्रभावी बताया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गहिरा गुरू के जीवन से जुड़े चार प्रमुख केन्द्रों के सौंदर्यीकरण के लिए 10-10 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की।



”संत मिलन को जाइए तज मान मोह अभिमान, जस-जस पग आगे धरे कोटि यज्ञ समान” मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सन्त गहिरा गुरु के अनुयायी संत समाज के प्रमुखों से मुलाकात के दौरान उक्त दोहे का पाठ करते हुए संतो के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने गहिरा गुरु के विचारों तथा उनके द्वारा मानवता के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यांे को स्मरण करते हुए कहा कि इस पावन धरा पर आकर संतो से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। गुरु जी के विचार तथा मानवता के प्रति उनकी भावना अतुलनीय है। इस अवसर पर संत समाज के प्रमुखों ने संत गहिरा गुरु के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों के संरक्षण और सौन्दर्यीकरण कराए जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी संतो और गुरुओं के सम्मान तथा उनसे जुड़े स्थानों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। उन्होंने समाज के प्रति संत गहिरा गुरु के अमूल्य योगदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनसे जुड़े समस्त स्थानों के संरक्षण और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर आश्रम परिसर में परंपरा के अनुसार जमीन पर बैठकर बड़े चाव से भोजन ग्रहण किया। भोजन ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि आश्रम की जीवनशैली पुराने दिनों का स्मरण कराती है।

********Advertisement********

इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लोक, कला एवं सांस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों से किए वायदे और उनके हकों की रक्षा के लिए इस साल भी समर्थन मूल्य पर 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी तथा गोधन न्याय योजना को दुनिया में पहचान मिली है। किसानों, ग्रामीणों और आमजनों के हित में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किए जा रहे जनहितैषी कार्यों से सरकार के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है।

संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संत गहिरा गुरू की तपस्थली श्रीकोट आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिन विचारों को गुरूजी ने स्थापित किया था, आपने संत समाज की वेश-भूषा में आकर इन विचारों को दृढ़ता प्रदान की है। मुख्यमंत्री की सहृदयता ही है कि उन्होंने इस क्षेत्र की जनता के मांगों का सम्मान करते हुए अनेकों कार्य स्वीकृत किये हैं तथा आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने हेतु आपके बीच आने का संकल्प दोहराया है। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज तथा संत समाज के प्रमुखों द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, सरगुजा कमिश्नर सुश्री जी. किंडो, पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.पी. साय, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में संत गहिरा गुरू के अनुयायी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में चल रहे को-वैक्सीन विवाद में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का साथ मिला है। विकास उपाध्याय ने आज कहा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने को-वैक्सीन का छत्तीसगढ़ में इस्तेमाल नहीं करने का फैसला करके यहां के लोगों को उस खतरे से बचा लिया है, जो भविष्य की गर्त में छुपा हुआ है।

विकास उपाध्याय ने कहा, भाजपा वैक्सीन राष्ट्रवाद के नाम पर देश के लोगों को खतरे में डाल रही है। जबकि वैक्सीन की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा, इन अनियमितताओं के जगजाहिर होने के बाद भी छत्तीसगढ़ भाजपा के तमाम नेता को-वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार को खुश करने की बयानबाजी कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि उन्हें प्रदेश के लोगों की चिन्ता नहीं, बल्कि मोदी को खुश करने में ज्यादा रुचि है।विकास ने कहा, परीक्षण पूरा किये बिना वैक्सीन की सुरक्षा संदिग्ध है। विकास उपाध्याय ने कहा, को-वैक्सीन को लेकर भारत में तीसरे चरण के ट्रायल की समीक्षा हुई ही नहीं है। ऐसे में इसे लोगों पर इस्तेमाल करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।विकास उपाध्याय ने कहा, तीसरे चरण के ट्रायल में बड़ी संख्या में लोगों पर उस दवा को टेस्ट किया जाता है। उसके परिणामों से पता लगाया जाता है कि वह दवा कितने प्रतिशत लोगों पर असर कर रही है। उसके साइड इफेक्ट क्या हैं। जब यह प्रक्रिया पूरी ही नहीं हुई है, तो इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाना निहायत ही अनुचित होगा।

********Advertisement********


क्या है छत्तीसगढ़ का को-वैक्सीन का विवाद
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में जिन दो टीकों को मंजूरी दी है उनमें सीरम इंस्टिट्यूट का कोविशील्ड और भारत बायोटेक का को-वैक्सीन शामिल है। को-वैक्सीन ने अभी तक क्लिनिकल ट्रायल का तीसरा चरण पूरा नहीं किया है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने इस वैक्सीन का टीकाकरण में इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ट्रायल के सकारात्मक नतीजे आने तक को-वैक्सीन नहीं भेजने का अनुरोध किया था। उसके बाद भी केंद्र सरकार ने दो खेपों में को-वैक्सीन की 72540 डोज भेज दिया है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र लिखकर को-वैक्सीन नहीं भेजने का अनुरोध दोहराया था। उसके बाद से केंद्र सरकार और भाजपा भड़की हुई हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में आज 274 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 362 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3777 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 274 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार 373 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 2 हजार 557 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3039 हो गई है।

आज मिले कोरोना मरीजों में दुर्ग- 69, राजनांदगांव- 08, बालोद- 02, बेमेतरा- 02, कवर्धा- 01, रायपुर- 85, धमतरी- 02, बलौदाबाजार- 10, महासमुंद- 08, गरियाबंद- 03, बिलासपुर- 06, रायगढ़- 10, कोरबा- 10, जांजगीर- 03, सरगुजा- 14, कोरिया- 01, सूरजपुर- 05, जशपुर- 17, बस्तर- 05, कोंडागांव- 01, दंतेवाड़ा- 01, सुकमा- 02, इतने शामिल है

********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने यह कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भाजपा के विषय में नहीं बोलना चाहिए।

भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस के डीएनए में जो तानाशाही है, भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का यह बयान उसी अधिनायकवाद का जीता जागता सबूत है। भाजपा ने लोकतंत्र तो कभी सीखा नहीं इन्हें सिर्फ और सिर्फ अधिनायक वादी मनोवृतियों से ही सरोकार है। कांग्रेस के तो खून में लोकतंत्र और आजादी है। पुरंदेश्वरी हमें यह सिखाने की कोशिश ना करें कि हमें क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है। लोकतंत्र में सब को अपनी बात कहने का अधिकार है। सूचना के इस युग में तो दुनिया बहुत छोटी हो गई और भाजपा यह तो चाहती है कि वह सब की आलोचना करें प्रदेश में देश में और विश्व में सब की आलोचना करें लेकिन अपनी किसी आलोचना को सुनने के लिए भाजपा कदापि तैयार नहीं है।

********Advertisement********

भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के बयान पर तंज कसते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा प्रभारी को उनके तानाशाही सोच से भरपूर बयान के लिये आईना दिखाया तो डी. पुरंदेश्वरी तिलमिला गई। भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के पास मौका था कि वह साबित करती कि वह वह नहीं है जो उनके बारे में कहा जा रहा है। हंटर चलाने के जो आरोपो को गलत करने का उनके पास सुनहरा अवसर था लेकिन डी. पुरंदेश्वरी ने तो आलोचना के स्वरों को ही खामोश करने की बात करके अपने अधिनायक वादी चरित्र का जीता जागता सबूत प्रस्तुत कर दिया।

भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के बयान पर तंज कसते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा प्रभारी भाजपा में मची सिर फूट्टवल, गुटबाजी कार्यकर्ताओ की नाराजगी को दूर करने में असहाय नजर आ रही है। दो दौरे में ही डी. पुरंदेश्वरी भाजपा प्रभारी के रूप में असफल साबित हो गई। पूर्व भाजपा प्रभारी के समय स्थापित हुई गुटबाजी को तोड़ना पुरंदेश्वरी के लिये कठिन काम है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


अंबिकापुर स्थित एक शासकीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, यहां से भोपाल लैब में जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था, जहां बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने भी रेपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। जो कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेगी।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कल पोल्ट्री फार्म के करीब 15 हजार मुर्गे व चूजों को दफन किया जाएगा। बता दें कि यहां करीब एक हफ्ते से मुर्गियों की मौत हो रही थी, जिसे देखते हुए बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई ​थी। अब इसकी पुष्टि होने के बाद जिले में सभी जगह स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज कोरबा जिले के प्रवास के दौरान विकासखण्ड पाली में मदनपुर (रजकम्मा) के शासकीय हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल पहुंचकर बच्चों से उनकी पढ़ाई और परीक्षाा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। डॉ. टेकाम ने स्कूल में बच्चों की बैठक व्यवस्था कोरोना के निर्देशों के पालन के संबंध में शिक्षकों से भी जानकारी ली।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से मार्च 2020 से ही शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए थे। शासन के निर्देशानुसार आज 15 फरवरी से ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल फिर से शुरू हुए हैं। मंत्री डॉ. टेकाम ने इस मौके पर विद्यार्थियों से लॉकडाउन एवं स्कूल बंद रहने की अवधि में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब परीक्षा के लिए बहुत कम समय बचा है। इस समय का सदुपयोग करने और बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने की सीख दी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को पूरे पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए प्लानिंग करने तथा नियमित रूप से कक्षाएं लेने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने स्कूल प्रबंधन को कक्षाओं को समय-समय पर सेनेटाईज करने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ध्यान रखने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह ठाकुर ने आज यहां बताया कि रायपुर में 14 फरवरी को सहायक सब इंस्पेक्टर,उम्र 34 वर्ष की मृत्यु हुई ,उनका पोस्टमार्टम किया गया और अंतिम रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टया इसका संभावित कारण हृदयाघात लग रहा है किंतु रिपोर्ट आने एवं राज्य स्तरीय ए ई एफ आई समिति द्वारा रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद, मृत्यु का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा। सहायक सब इंस्पेक्टर कोे 12 फरवरी को रायपुर में कोविड वैक्सीन लगाई गई थी। उन्हे 14 फरवरी को रात में सीने में अचानक दर्द होने के कारण एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां के डाक्टरों ने प्राथमिक जांच करके बताया कि अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई थी। उनका आज 15 फरवरी को मेकाहारा रायपुर में पोस्ट मार्टम किया गया।

********Advertisement********

राज्य स्तरीय ए ई एफ आई समिति के अध्यक्ष एवं पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के कम्यूनिटी मेडीसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ निर्मल वर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण, समिति के संज्ञान में आया और समिति द्वारा बैठक में चर्चा के बाद, भारत शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर से, निर्धारित प्रारूप में जानकारी मंगी गई है। इस रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा। उन्होने कहा कि सामान्यतः पोस्टमार्टम एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है,लेकिन इस प्रकरण में एक टीम ने पोस्टमार्टम किया।

राज्य स्तरीय समिति में अनेक विशेषज्ञ चिकित्सक, आई ए p के प्रतिनिधि एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधि सदस्य हंै। यह समिति सभी प्रकार के टीकाकरण के बाद कोई एडवर्स इवेंट होने के सभी प्रकरणों की जांच करती हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर जिला कार्यकारिणी घोषित





जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर बिलासपुर कार्यकारिणी घोषित



********Advertisement********

जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद, राजनांदगावं ग्रामीण, कोरबा शहर, रायगढ़ शहर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला कार्यकारिणी घोषित

















छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिला चिकित्सालय सूरजपुर में एक करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का 14 फरवरी रविवार को विधिवत शुभारंभ किया। इस ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 125 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार करने की है। इस प्लांट का निर्माण इस तकनीक से किया गया है कि यह प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन ग्रहण करेगा। इसे प्रतिदिन कोविड अस्पताल, एमसीएच, जिला अस्पताल में पाईप के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी।

मंत्री डॉ. टेकाम ने शुभारंभ अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट प्रारंभ होने से जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा। अब जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन एवं लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सूरजपुर जिले की अतिआवश्यक जरूरतों में से एक जरूरत थी, जो आज पूरी हो गई है। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना से जिले में आपात स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, श्रीमति भगवती राजवाड़े, कुमार सिंहदेव, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने सरे बाजार में पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी। इस घटना में मौके पर ही हुई उपसरपंच की मौत हो गई, वहीं एक ग्रामीण महिला घायल हो गई है। नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने इसकी पुष्टि की है। मामला बेनूर थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी। मृतक का नाम शत्रुघ्न बताया जा रहा है, जो चिल्का गांव का रहने वाला था। घायल महिला का नाम बत्ती बाई है, जिसे कोंडागांव जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि टेमरु व चालक गांव के बीच चल रहे साप्ताहिक बाजार नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने घटना को अंजाम दिया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


राजधानी रायपुर के हृदय स्थल पंडरी हाट बाजार इन दिनों मनमोहक भारतीय शिल्पकला का संगम बना हुआ है। यहां छत्तीसगढ़ी शिल्प सहित अन्य राज्यों के विविध शिल्प लोगों को लुभा रहे हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड द्वारा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से पंडरी हाट बाजार में बीते 12 फरवरी से गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। यह शिल्प बाजार 22 फरवरी तक चलेगा। गांधी शिल्प बाजार में देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक वस्त्र एवं विविध शिल्प प्रदर्शन-सह-विक्रय के लिए छूट के साथ-साथ रियायती दर पर उपलब्ध हैं। गांधी शिल्प बाजार में सजावटी समान के साथ रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं एवं वस्त्रों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। लोग विशेषकर महिलाएं यहां रोजाना बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी पसंद के पारंपरिक परिधान और वस्त्र की खरीदी कर रही हैं।

गांधी शिल्प बाजार में शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए कशीदाकारी, बनारसी, जरी, लखनवी चिकन वर्क, चंदेरी साड़ियां और अन्य राज्यों के पारम्परिक वस्त्रों सहित छत्तीसगढ़ राज्य का ढोकरा हस्तशिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, गोदना शिल्प, शीसल शिल्प, टेराकोटा शिल्प, भित्ती चित्र, पत्थर शिल्प, कौंड़ी शिल्प, तूम्बा शिल्प और हाथकरघा वस्त्रों में कोसा सिल्क, टसर सिल्क, कॉटन के ड्रेस मटेरियल, साड़ियां, टुपट्टे, चादर, बेडशीट तथा खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों को आकर्षित कर रहे है। राजधानीवासियों के लिए शादी के सीजन में आयोजित यह शिल्प बाजार लोगों के लिए सौगात बन गई है।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने विगत 12 फरवरी को इस दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ किया था। हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि शिल्प बाजार में तीन दिनों में ही लाखों रूपए की सामग्रियों की बिक्री हो चुकी है। इस शिल्प बाजार में लोग किफायती दरों में मिलने वाले पारंपरिक वस्त्र और सजावटी सामग्रियों की जमकर खरीदी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस गांधी शिल्प बाजार में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिसा, पाण्डिचेरी, पंजाब सहित अन्य राज्यों के विभिन्न विधाओं के 101 शिल्प कलाकारों द्वारा निर्मित सामग्रियों के प्रदर्शन-सह विक्रय के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। यह शिल्प बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक लोगों की खरीददारी के लिए खुला रहता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर के लिए क्लिक करें


रतनपुर थाना क्षेत्र बेलतरा व जाली में कबाड़ा कारोबारियों का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। प्रत्येक कबाड़ा व्यवसायी प्रतिदिन कई गाड़ी कबाड़ भरकर बेचते हैं। ये लोग खुलेआम चोरी का सामान खरीदते हैं साथ ही इन लोगों के द्वारा नियम के खिलाफ वाहनों को खरीदकर काटा जा रहा है। परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध काट रहे। वाहनों एवं सायकलो को यहां काटकर उनके पार्ट्स महंगे दामों पर इन कबाडिय़ों द्वारा बेचे जा रहे हैं। रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के आदेश पर अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले के विरोध में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान बेलतरा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा रेट कार्यवाही कर सरोज लाल पिता मैतूराम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष ग्राम मोहरा थाना सीपत को मुख्य मार्ग बेलतरा बस स्टैण्ड में कबाड़ दुकान में साइकिल एवं लोहा काटते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे में साइकिल के कटे हुए पार्ट्स, टॉवर क्लेम्प, टॉवर पार्ट्स, चार पहिया वाहनों के कॉउण्त एक्सेल, सेण्ट्रिण्ग जेक, केसिंग पाइप, लोहे के छड़ों के टुकड़े एवं अन्य वस्तुए वजन लगभग 10 क्विंटल कीमत लगभग ₹25000 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

********Advertisement********

दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए रतनपुर खुटाघाट मुख्य मार्ग पर वाहन टाटा इंट्रा वी 10 क्र. सीजी 10 ए जेड 4327 में परिवहन कर रहे सायकल एवं लोहे के कटे हुए टुकड़े टॉवर एंगल वजनी 06 क्विंटल कीमत 15000 रु तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा इंट्रा वी 10 क्रमांक सीजी 10 4327 कीमत 500,000 को चोरी का मशरुका होने की शन्देह पर जप्त कर आरोपी विनोद मरावी पिता रामलाल मरावी उम्र 25 वर्ष ग्राम जाली थाना रतनपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों मामले में पुलिस द्वारा लगभग 5,50,000 का सामान चोरी के संदेह होने पर जप्त कर धारा 41(1-4) 389 जा.फौ./379 भादवि अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को संदेह हैं कि जब्त मसरुका सड़क निर्माण में लगी कंपनी का है जिसकी स्वामी की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर