अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १६ जून २०२०
राजधानी में आज एक कपड़ा व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. पीड़ित रायगढ़ बाड़ा में रहता है, पंडरी में वह कपड़े का व्यापारी है, उसे खांसी और बुखार था. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बता दें कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. वहीं रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिविल लाइन स्थित रायगढ़ बाड़ा को सील कर दिए हैं.राजधानी के लिए राहत भरी ख़बर है.
छत्तीसगढ़ में आज शाम ६ बजे तक 31 मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं रायपुर से 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनके अलावा अंबिकापुर से भी 11 मरीज और बिलासपुर से 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। डिस्चार्ज की कागजी कार्रवाई के बाद विभाग ठीक हो चुके मरीजों को घर भेजने की तैयारी में है. अब तक राजधानी में 72 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राजधानी में 75 एक्टिव केस बचे हैं. अब तक राजधानी में कोरोना मरीज़ों की संख्या 147 मिले हैं. कोरोना से रायपुर में एक मरीज़ की मौत हुई है.
बिलासपुर जिले के 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं, इन मरीजों में रेलवे कोविड अस्पताल से 30 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, वहीं NTPC हॉस्पीटल से 10 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं। वहीं अंबिकापुर से भी 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं, उन्हे आज डिस्चार्ज किया गया है।
राजनांदगांव, कोरोनाग्रस्त मरीजों की सिलसिलेवार बढ़ोत्तरी के बीच अंबागढ़ चौकी में पदस्थ एक महिला चिकित्सक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नांदगांव में किसी चिकित्सक के कोरोनाग्रस्त होने का यह पहला मामला है। पिछले कुछ दिनों से नांदगांव जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी कोरोनो ने अपने चपेटे में लिया है। जिले में करीब तीन लैब टेक्नीशियन समेत दूसरे मैदानी कर्मी संक्रमित पाए गए है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि आज 11 संदिग्ध मिले है। सभी की जांच की जा रही है। अंबागढ़ चौकी के अलावा डोंगरगांव में भी स्वास्थ्य विभाग को तीन संदिग्ध मामले मिले है। बताया गया है कि डोंगरगांव शहर में कोरानाग्रस्त मरीज मिलने के बाद दुकानों और अन्य कारोबार को बंद कर दिया गया है। कल देर रात को अंबागढ़ चौकी के पीटेपानी गांव स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में तैनात एक मितानीन भी कोरोना से संक्रमित मिली है।
बलौदाबाजार में मंगलवार एम्स रायपुर के जरिए १२ नये संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।आज मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ही है। जिसमें 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है बाक़ी सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस रवाना कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है।
महासमुंद-जिले के मरीजो का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिला महासमुंद के ग्राम भुरकोनी, पंचायत जगदल्ला, तहसील पिथौरा के मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम भुरकोनी, पंचायत जगदल्ला के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
नारायणपुर नरसिंह मंडावी जिले के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया था। जिसमें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई) नारायणपुर शिक्षा परिसर गरांजी जिला नारायणपुर के 02 (दो) व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने शासकीय आई.टी.आई. नारायणपुर शिक्षा परिसर गंराजी के भवन एवं आस-पास के क्षेत्र जिसकी परिधि/सीमा को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।नारायणपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला है। नक्सल मोेर्चे पर तैनात आईटीबीपी के दो जवानों की सैंपल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसे लेकर सुरक्षा कैंप में हलचल मच गया है। बताया गया है कि इन सुरक्षा जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री है। ये पिछले दिनों गुजरात से वापस अपनी पदस्थापना स्थल पर लौटे थे।
लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर आय के स्त्रोत सृजित करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में खाली शासकीय भूमि तथा जीर्णोवस्था वाले पुराने आवासीय परिसरों में नवीन आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत प्रदेश में 2 लाख 12 हजार 994 वर्ग मीटर (लगभग 52 एकड़) भूमि चिन्हित किया गया है।
मंत्री श्री साहू ने बताया कि इस योजना के तहत राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित लोक निर्माण कार्यालय परिसर में 5.43 एकड़ और दुर्ग के कसारीडीह पुराने सिविल लाईन में 16.58 एकड़ भूमि चिन्हित कर कार्य योजना तैयारी की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के 13 जिलों में 272 करोड़ रूपए लागत की 33 स्थानों पर 2.13 लाख वर्ग मीटर भूमि चिन्हित की गई है। इसमें राजनांदगांव जिले में 6 स्थानों पर 30 हजार 373.86 वर्ग मीटर, बिलासपुर जिले में चार स्थानों पर 21 हजार 228 वर्ग मीटर, सुकमा जिले में चार स्थानों पर 2 हजार 400 वर्ग मीटर, महासमुंद जिले में तीन स्थानों पर 23 हजार 942.50 वर्ग मीटर, बालोद जिले में तीन स्थानों पर 5 हजार 81.78 वर्ग मीटर, सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले में तीन स्थानों पर 14 हजार 699.02 वर्ग मीटर, दुर्ग जिले में दो स्थानों पर 67 हजार 404.50 वर्ग मीटर, कबीरधाम जिले में दो स्थानों पर 6 हजार 122.70 वर्ग मीटर, रायगढ़ जिले में दो स्थानों पर 8 हजार 545.25 वर्ग मीटर, रायपुर जिले में एक स्थान पर 21 हजार 974.43 वर्ग मीटर, धमतरी जिले में एक स्थान पर 135 वर्ग मीटर, सूरजपुर जिले में एक स्थान पर 11 हजार 25 वर्ग मीटर और कोण्डागांव जिले में एक स्थान पर 61.60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिए भूमि चिन्हित किया गया है।
भाजपा के वर्चुअल रैली पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया,मोदी सरकार की विफलताओं और देश मे बढ़ते कोरोना महामारी संकट पर जनता और भाजपा कार्यकर्ता के सवालों का जवाब देने से बचने भाजपा वर्चुअल रैली कर रही
भाजपा के वर्चुअल रैली को कांग्रेस ने मोदी के बनावटी विकास के कागजी घोड़े पर भाजपा नेताओ कार्यकर्ताओं की आभासी सवारी करार दिया।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं और देश मे बढ़ते कोरोना महामारी संकट पर जनता और भाजपा कार्यकर्ता के सवालों का जवाब देने से बचने भाजपा वर्चुअल रैली आयोजन कर रही है।वर्चुअल रैली में भाजपा नेताओं की भूमिका आडियो टेप रिकॉर्डर की तरह है जो रटी रटाई रिकॉडिंग की गई स्क्रिप्ट को सुनाती है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 6 साल में मोदी की नेतृत्व वाली सरकार जनहित के कार्यों को एक्चुअल में करती, देश की समस्याओं का पंक्चुअल होकर निराकरण करती तो भाजपा नेताओं को भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से मोदी सरकार की दिखावटी विकास की गाथा सुनाने की आवश्यकता नही पड़ती। हकीकत यह है कि मोदी सरकार के द्वारा बिना सोचे समझे मनमानी तरीके से लागू की गई नोटबंदी और ऊटपटांग जीएसटी के कारण लड़खड़ाई चरमराई बदहाल हुई व्यापार व्यवसाय बन्द होते उद्योग, रोजी रोजगार के भयावह संकट से भाजपा से जुड़े लोग भी उतना प्रभावित हताश परेशान जितना आम लोग है।मोदी सरकार के मनमानी और लापरवाही के चलते देश आज 45 साल के पहले की बेरोजगारी स्तर पर खड़ा है ।नोटबन्दी जीएसटी से बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी ने वज्रपात की और देश की12 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था पूरी तरह तबाह हो गई है। महंगाई की मार से जनता बेहाल है ढुलमुल विदेश नीति के चलते भारत के सामने घुटने टेकने वाले देश भारत की ओर आंखें तरेर रहे है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी वन और मोदी टू में सरकार ने लोकहित में क्या काम किए हैं ?यह ना तो भाजपा के नेताओं को पता है ?और ना ही कार्यकर्ताओं को पता है ? जनता तो दूर की बात है।वर्चुअल रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियों की झूठी कहानी गढ़कर बुकलेट छापकर पंपलेट बैनर पोस्टर के माध्यम से भाजपा के नेताओं को कार्यकर्ताओं को बताना पड़ रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं को बताना चाहिए बीते 6 साल में केंद्र के मोदी सरकार ने कांग्रेस शासनकाल में बनी भारत की नवरत्न कंपनियों, मिनी रत्न कंपनियां का निजीकरण करने का फैसला किया है अब तक 35 कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो गई है बीएसएनएल रेलवे लाल किला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित अनेक सरकारी कंपनियां कुछ दिनों के भीतर निजी हाथों के हवाले कर दिया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे भाजपा नेताओं से सवाल किया भाजपा के नेता बताएं बीते 6 साल में मोदी सरकार ने कितने नये सरकारी कंपनियों का शिलान्यास किया या शुभारंभ किया? मोदी सरकार ने बीते 6 साल में देश में कितने नए एम्स हॉस्पिटल का निर्माण किया ?मोदी की सरकार बीते 6 साल में केंद्र के रिक्त सरकारी पदों पर कितने पदों पर पढ़े लिखे युवाओं की भर्ती की है?बीते 6 साल में कितने विदेशी कंपनियों को भारत लाकर निवेश कराने में सफल हुए हैं? अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का दाम अब तक के सबसे नीचे स्तर पर आने के बावजूद भी देश में पेट्रोलियम पदार्थों महंगे दाम पर क्यो बेचे जा रहे है?पीएम केयर फंड का हिसाब आम जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा ? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली भाजपा में बलात्कारी अपराधियों का जमवाड़ा क्यों है?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की वर्चुअल रैली भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता के सामने जाकर कैसे झूठ बोलना है किस प्रकार गुमराह करना और भ्रमित कैसे करना है इसके ट्रेनिंग कैंप के अलावा कुछ भी नहीं है।
बिलासपुर हाईकोर्ट ने हेड कांस्टेबल-ASI वर्ग 1 की पदोन्नति पर लगाई रोक,सरगुजा रेंज, जिला सरगुजा, कोरिया ,सूरजपुर ,बलरामपुर व जसपुर के कांस्टेबलो को लगा झटका
हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वर्ग 1 के पद पर होने वाले पदोन्नति पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बता दें कि 2017 में सरगुजा पुलिस रेंज की ओर से हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वर्ग 1 के पद पर होने वाले पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे सरगुजा रेंज, जिला सरगुजा, कोरिया ,सूरजपुर ,बलरामपुर व जसपुर के हेड कांस्टेबलो ने भाग लिया था।इस परीक्षा में 84 हेड कांस्टेबलो को उत्तीर्ण करते हुए पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज की ओर से एक प्रतीक्षा सूची तैयार की गई और हर साल बिना विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजित किए। उन्हीं हेड कांस्टेबलों को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वर्ग 1 के पद पर पदोन्नति दी जाने लगी। जिसके बाद सरगुजा पुलिस रेंज में कार्यरत बाकी हेड कांस्टेबल प्रमोशन से वंचित रहने लगे।
इस साल भी प्रमोट किए जाने वाले हेड कांस्टेबलों की सूची जारी की गई, जिसके खिलाफ याचिकाकर्ता शीला लकड़ा व अन्य की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हर साल प्रमोशन एग्जाम आयोजित ना करने को गलत पाते हुए इस साल होने वाले प्रमोशन पर रोक लगा दी है। पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच द्वारा की गई।
सूरजपुर जिले के बिहारपुर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी 60 वर्ष की सिर कटी लाश मिली है। वे तीन दिनों से लापता थे।परिजन जमीन विवाद पर गोली मारकर हत्या करने का संदेह जता रहे थे। उनके गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर विशालपुर के पास रेहड़ीपहरी जंगल मे लाश मिली है। सिर धड़ से अलग है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना से शोक व आक्रोश का माहौल है। जमीन विवाद पर वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शाम तक पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।
मामला जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है. जिस वजह से घटना को अंजाम दिया गया, जिस दिन से मृतक लापता था, तभी से मृतक के परिजन सिंगरौली निवासी पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रहे थे, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया.
सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर के ग्राम पासल निवासी शिवचरण काशी 60 वर्ष भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष थे। उनका मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। उक्त व्यक्ति ने पासल गांव में ही जमीन खरीदी थी। जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। इसी बीच 13 जून की रात करीब 9 बजे भाजपा नेता रहस्यमयी ढंग से घर से करीब 200 मीटर की दूरी से गायब हो गए थे।रोज की तरह वे पासल चौक से पैदल घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी गोली मार हत्या कर दिए जाने का आरोप लग रहा था। घटनास्थल के नजदीक खून के छींटे और उनका गमछा मिला था। गांव के लोगों द्वारा गोली चलने की आवाज सुनाई दिए जाने का दावा किया जा रहा था। इससे आशंका जताई जा रही थी कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव को कहीं छुपा दिया गया है। जिस जगह पर गमछा मिला था, वहां शव को घसीटे जाने के निशान भी मिले थे।
सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा लगातार मौके पर रहकर जांच में लगे हुए थे। पुलिस की अलग अलग टीमों को जांच में लगाया गया था। इसी बीच ग्राम पासल से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम विशालपुर के रेडीपहरी जंगल में उनकी सिर कटी लाश मिली। सिर धड़ से गायब है। पुलिस सिंगरौली निवासी दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान के 54 उप पुलिस अधीक्षककों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में नियुक्ति प्रदान की गई है। इस आशय के आदेश गृह (पुलिस) विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है। नियुक्ति आदेश इस प्रकार है-
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप एवं नवनिर्मित बस डिपो के पीछे कोसा नाला क्षेत्र मे स्थापित फाइटो राइट पद्धति से पानी को शुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। इकोलॉजिक साइंस टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तैयार किया गया फाइटो राइट एक ऐसी पद्धति है जो नाले में बहने वाले गंदे पानी को जिसमें सॉलिड वेस्ट के साथ साथ विभिन्न प्रकार के पदार्थ जैसे पॉलिथीन आदि जल में मिश्रित रहते हैं, विशुद्ध रहते हैं को सर्वप्रथम शेल्टर टैंक एवं जाली के माध्यम से रोक दिया जाता है जिससे जितने सॉलिड वेस्ट मटेरियल एवं ठोस पदार्थ है वह शेल्टर टैंक के ऊपर ही रह जाते हैं तत्पश्चात पांच प्रकार की विभिन्न पद्धति द्वारा जल को उपचारित किया जाता है जिसे फाइटोराइट बेड कहा जाता है इस बेड की खासियत यह है कि इसमें डाले हुए गिट्टी मे बायो मीडिया जीवाणु होता है जोकि पानी मे बहने वाले छोटे-छोटे हानिकारक एवं अनुपयोगी पदार्थों को खत्म करने का कार्य करता है
इसी पद्धति में पौधों का भी विशेष महत्व होता है यह पौधे विशेष प्रकार के पौधे होते हैं जो पानी में ही जीवित रहते हैं तथा इनके जड़ पानी में तैरते रहते हैं जोकि हानिकारक तत्व को ग्रहण कर लेते हैं जिससे पानी शुद्धिकरण होता है, इसके बाद जो पानी शेष बचता है वह शुद्ध पानी अन्य कई कार्यों में उपयोग किया जा सकता है, यह पानी को संग्रहण करने का एक अच्छा जरिया है। अब इस पानी का उपयोग गौठान के विभिन्न कार्यों के लिए किया जा रहा है इसके लिए बकायदा गौठान में चार स्थलों पर पॉइंट दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन पर कार्य करते हुए स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने आजीविका के साधन जुटाने के लिए गौठान में सब्जियों की जैविक खेती व्यापक पैमाने पर की जा रही है और महिलाओं के द्वारा कार्य करते हुए सब्जियों की खेती का रकबा भी बढ़ा लिया गया है। शहरवासी यहां पर सब्जियों की खरीदी के लिए आते हैं और ताजी सब्जियां लेकर जाते हैं।
बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, के दिशा निर्देशन में डीआरजी व थाना कुटरू, बेदरे, फरसेगढ़ तथा छसबल कैम्प करकेली 2 री/सी समवाय का संयुक्त बल दिनांक 14.06.2020 माओवादी उन्मूलन अभियान पर ग्राम मर्रीमड़गु, इड़कापल्ली, कोड़ेपल्ली, गुण्डीपुरी, ताडमेंण्ड्री, चुचकोंटा की ओर रवाना हुये थे । अभियान के दौरान दिनांक 15.06.2020 को थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चुचकोंटा के जंगल से 02 माओवादियों को पकड़ा गया । जिन्होने पुछताछ पर अपना नाम (1) कोसा राम पिता सुक्कू उम्र 24 वर्ष (2) पोयाम सोमारू पिता स्व0मड्डा उम्र 27 वर्ष साकिनान चुचकोंटा थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर, बताया । जो थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.04.2020 को सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का अपहरण कर हत्या करने की घटना एवं दिनांक 01.04.2020 व 02.04.2020 के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर शासन विरोधी पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल रहे है ।
इसी दौरान थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत मर्रीमड़गु के जंगल से 06 माओवादी सहयोगियों को पकड़ा गया । जिन्होने पुछताछ पर अपना नाम (1) सन्नू मज्जी पिता स्व.नरगु मज्जी उम्र 30 वर्ष (2) जुरू हेमला पिता लक्ष्मण हेमला उम्र 34 वर्ष (3) साधूराम वाचम पिता इरवा वाचम उम्र 21 वर्ष (4) मैनी कुरसम पिता चैतु कुरसम उम्र 20 वर्ष (5) जननी कुरसम पिता पाण्डू कुरसम उम्र 18 वर्ष (6) जुर्री वाचम पिता वाले वाचम उम्र 32 वर्ष साकिनान मर्रीमड़गु थाना बेदरे बताया । जो थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.03.2020 एवं 01.04.2020 के दरम्यानी रात को कुटरू-बेदरे मार्ग को ग्राम छोटेकरकेली के पास तथा थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.04.2020 व 02.04.2020 के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर माओवादी पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल रहे । पकड़े गये माओवादियों एवं उनके सहयोगियों को थाना कुटरू, बेदरे एवं फरसेगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16.06.2020 को रिमाण्ड में न्यायालय बीजापुर पेश किया गया l
बीमार हाथी के स्वास्थ्य में सुधार जारी,वाईल्ड लाईफ एक्सपर्ट एवं चिकित्सकों की टीम कर रही ईलाज,पीसीसीएफ श्री शुक्ला कठराडेरा पहुंच एक्सपर्ट चिकित्सकों से की चर्चा
कोरबा वनमंडल के ग्राम कठराडेरा में 14 जून को मिले अर्द्धवयस्क अस्वस्थ हाथी के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अतुल शुक्ला हाथी के ईलाज की स्थिति का जायजा लेने आज कठराडेरा पहुंचे। श्री शुक्ला की मौजूदगी में वर्ल्ड लाइफ एक्सपर्ट और चिकित्सकों की टीम ने अस्वस्थ हाथी के ईलाज के संबंध में अब तक की स्थिति की जानकारी दी। वन विभाग का अमला और एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम अभी भी हाथी के ईलाज में जुटी हुई है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री शुक्ला ने बताया कि हाथी के स्वास्थ्य में सुधार जारी है। वन विभाग के अमले और ग्रामीणों की मदद से अस्वस्थ हाथी को कठराडेरा किसान के बाड़े से गांव में एक सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है। वहां धूप और पानी से बचाव के लिए बांस-बल्ली की मदद से अस्थायी शेड बनाया गया है। मौके पर मौजूद एक्सपर्ट और चिकित्सक लगातार हाथी के श्वास की गति और तापमान पर निगरानी रखने के साथ ही आवश्यक दवाएं व ड्रीप दे रहे हैं। पीसीसीएफ श्री शुक्ला ने बताया कि यह अवस्यक हाथी शारीरिक कमजोरी की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ है।
चिकित्सकों की टीम लगातार इस बात का प्रयास कर रही है कि हाथी के शरीर में पर्याप्त ताकत आ जाएं ताकि वह चलने-फिरनेे लगे। ज्ञातव्य है कि 14 जून को कठराडेरा में यह हाथी पेट के बल लेटा मिला था और उसे श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी। हाथी के बारे में सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंची। वाईल्ड लाईफ एक्सपर्ट चिकित्सक टीम के सलाह के अनुसार हाथी को करवट लिटाकर उसका ईलाज शुरू किया गया। कुछ ही घंटे में हाथी के श्वास की गति सामान्य हो गई। शरीर का तापमान भी सामान्य पाया गया। रायपुर और बिलासपुर से भी वाईल्ड लाईफ एक्सपर्ट चिकित्सक टीम भी हाथी के ईलाज के लिए कल भेजी गई थी।
राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से ट्रक चालक और कंडक्टर को चाकू की नोक पर लूटने वाले गिरोह को विधानसभा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसका खुलासा आज रायपुर एसएसपी ने किया। मामले में आरोपी शंकर तांडी, जयराम तांडी, उत्तम चक्रवर्ती, अजय देवांगन,रॉकी सहित अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ट्रक एवं माल दोनों जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने गिरोह से कंडक्टर समेत दो ट्रक सकुशल बरामद किए हैं।
एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 सदस्यीय इस गिरोह को मंदिर हसौद और विधानसभा थाना के अंतर्गत की गई डकैती, लूट सहित अपहरण की घटनाओं में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं। साथ ही ट्रक में लोड सामान ,नकदी रकम व मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरामद मशरूखा की कीमत लगभग 52 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग बटन दार चाकू बरामद किए हैं।पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने कई किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज का मुआइना किया। पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख ने 10000 रुपये नगद इनाम की घोषणा की है। साथ ही रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने 30000 रुपए इनाम की घोषणा पुलिस टीम के लिए की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का ब्यौरा इस प्रकार है; शंकर ताण्डी पिता लालमन ताण्डी उम्र 22 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर, अजय देवांगन पिता मोहन लाल देवांगन उम्र 35 साल निवासी शास्त्री नगर फोकट पारा देवेन्द्र नगर रायपुर, उत्तम चक्रवर्ती पिता समीर चक्रवर्ती उम्र 29 साल निवासी गांधी नगर पंडरी रायपुर, जयराम बघेल पिता अमरचंद बघेल उम्र 20 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर, राकी राणा पिता सतपाल सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर,
कुलदीप सिंह पिता नाजीर सिंह पंजाबी उम्र 30 साल निवासी अनुराग पंडरी रायपुर, जीतू पान पिता डिंगर पान उम्र 22 साल निवासी तरूण नगर पंडरी रायपुर।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १६ जून २०२०
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 मुख्यमंत्री को बेलतरा क्षेत्र के किसानो और सरपंचों ने सौंपा सहायता राशि का चेक🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री सत्येन्द्र कौशिक के नेतृत्व में आए बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों और किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीगसढ़ राज्य में किसानों के हित में शुरू की गई ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 82 हजार 650 रूपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने बेलतरा क्षेत्र के किसानों एवं सरपंचों को इस सहयोग राशि के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों से खरीफ की तैयारियों के बारे में चर्चा की और फसलों को सुरक्षित रखने के लिए खुले में चरने वाले पशुओं के रोका-छेका की व्यवस्था करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर फसल उत्पादन एवं बारहमासी खेती के लिए पशुओं का रोका-छेका जरूरी है। गांवों में गौठानों के निर्माण का उद्देश्य खुले में पशुओं की चराई को रोकना, पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। इस अवसर पर सर्वश्री रामकुमार भोई, विरेन्द्र गौराहा, कपिल साहू, जगत सोनी, मनीष सेंगर, सदन सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 मुख्यमंत्री को पेंशनर एसोसिएशन बलौदाबाजार ने सौंपा 51 हजार का चेक🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में आए पेंशनर एसोसिएशन बलौदाबाजार के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीगसढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शासन-प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संचालित कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को पेंशनर एसोसिएशन बलौदाबाजार की ओर से 51 हजार रूपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने पेंशनर एसोसिएशन से प्राप्त सहयोग राशि के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षक श्री डी.पी. जैन, जिला अध्यक्ष श्री एस.एस. सोनी, अरूण माहेश्वरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कवर्धा : 16/Jun/2020 🌎 जिले में संचालित “मून सिटी क्लब“ को आगामी 21 जून तक पूर्णतः बंद रखे🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के पत्र में दिये निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में संचालित “मून सिटी क्लब“ एफ.एल.4(क) क्लब में स्थित बार रूम एवं स्टॉफ रूम तथा क्लब में स्थित संग्रहण स्थल को 15 जून से 21 जून 2020 तक कुल सात दिवस पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया है। शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध विक्रय एवं उपभोग न हो सुनिश्चित किया जावे।
रायगढ़ : 16/Jun/2020 🌎 कंडम शासकीय वाहनों की नीलामी के लिए 30 जून तक निविदा आमंत्रित🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ अंतर्गत शासकीय वाहनों को निष्प्रयोजित घोषित किये जाने के फलस्वरूप उनके नीलामी के लिए 30 जून 2020 अपरान्ह 3 बजे तक निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा उसी दिन शाम 5 बजे निविदाकर्ताओं की उपस्थिति में खोली जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भगवानपुर, जिंदल रोड रायगढ़ में उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
रायगढ़ : 16/Jun/2020 🌎 21 जून तक बंद रहेंगे जिले के समस्त रेस्टोंरेट एवं होटल बार🌍
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन, वाणिज्यिक कर (आबकारी)विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर श्री भीम सिंह ने 15 से 21 जून 2020 तक जिले के समस्त रेस्टोरेन्ट एवं होटल बार को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।
कवर्धा : 16/Jun/2020 🌎 उप पंजीयक कवर्धा को प्रबंध संचालक शक्कर कारखाना पण्डरिया का अतिरिक्त प्रभार🌍
राज्य शासन द्वारा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कवर्धा श्री भूपेन्द्र ठाकुर को प्रबंध संचालक सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पण्डरिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य शासन के सहकारिता विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश अनुसार श्री दिलीप जायसवाल उप पंजीयक एवं प्रबंध संचालक सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पण्डरिया को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए, कार्यालय पंजीयक सहाकरी संस्थाएं छत्तीसगढ़ नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 कोरोना से सबंधी नियम पालन नहीं करेने पर लगेगा इतना जुर्माना 🌍
इस संबंध में कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने निर्देश जारी करते हुए नगर निगम, नगर पालिका और सभी पंचायतों को जुर्माना वसूली करने का निर्देश दिया है।
👉 सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीकों से चेहरा ढंका नहीं होने पर और थूकने पर अधिकतम 100 रुपए
👉 सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक घूमने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 200 रुपए
👉 दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक सवारी पाए जाने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपए।
👉 चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के पिछली सीट पर एक अतिरिक्त सवारी हो सकती है, इसके अतिरिक्त सवारी होने पर अथवा सामने की सीट पर सवारी होने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपए।
👉 छूट प्राप्त दुकानों और संस्थानों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर प्रथम बार अर्थदण्ड अधिकतम 500 रुपए, दूसरी बार में 1000 रुपए और तीसरी बार पर दुकान संचालन की छूट समाप्त कर दी जाएगी। उपरोक्त अर्थदण्ड के अतिरिक्त विभिन्न प्रभावी अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 राज्य के शेष 6 ब्लाक मुख्यालय दो लेन सड़क से जुड़ेंगे जिला मुख्यालय से🌍
लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज ने बताया कि नये जिला गौरेला-पेड्रा-मारवाही को छोड़ कर सभी 27 जिला मुख्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े हैं। राज्य के 146 विकासखंडों में से केवल 6 विकासखंड देवभोग, नरहपुर, जनकपुर, कुंआकोंडा, लुण्ड्रा और मैनपाट डबल लेन मार्ग से जिला मुख्यालयों से नहीं जुड़ें हैं। इन ब्लाक मुख्यालयों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए कार्य-योजना तैयार कर लिया गया है। इनमें देवभोग जिला मुख्यालय गरियाबंद जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130-सी पर है, को दो लेन मार्ग से जोड़ने के लिए डी.पी.आर. प्रगति पर है। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लुण्ड्रा और मैनपाट (नर्मदापुर) ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में बजट का प्रावधान कर लिया गया है। नरहरपुर जिला मुख्यालय कांकेर और जनकपुर जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर को दो लेन मार्ग से जोड़ने के लिए एशियन विकास बैंक (ए.डी.बी.) लोन चार में प्रस्तावित किया गया है। ब्लाक मुख्यालय कुआकोण्डा को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से दो लेन मार्ग से जोड़ने के लिए बजट में प्रस्ताव किया जाना है। इस कार्य-योजना में कुल 432 करोड़ रूपए का बजट अनुमानित है।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 हैदराबाद से सकुशल लौटी नर्सिंग छात्राएं : मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री का किया धन्यवाद🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा की विशेष पहल पर बस्तर अंचल के विभिन्न जिलों की 33 नर्सिंग छात्राओं की हैदराबाद से सकुशल छत्तीसगढ़ वापसी हुई है। छात्राओं ने बताया कि बस्तर संभाग के सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की 33 छात्राएं हैदराबाद स्थित अपोलो मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने गई थीं। इनकी पढ़ाई नवंबर में ही पूरी हो गई थी और इसके बाद वे जनवरी से संस्थान में इंटर्नशीप कर रही थीं। इस बीच लॉक डाउन होने के कारण आवागमन बंद हो गया और उन्हें हैदराबाद में ही रूकना पड़ा। छात्राआंे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन से मदद मांगे जाने पर सरकार द्वारा भेजी गई बस से हैदराबाद से सोमवार 15 जून को दोपहर दो बजे रवाना हुई बस 16 जून को सुबह लगभग पांच बजे सुकमा पहुंचीं। इनमें सुकमा जिले की तीन छात्राओं को सुकमा में ही क्वारांटीन किया गया है। और बाकी छात्राओं को उनके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया गया है। छात्राओं ने बताया कि वापसी के दौरान उनका पूरा ख्याल रखा गया।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 पंजीयन एवं मुद्रांक से अब तक 124 करोड़ रूपए राजस्व प्राप्ति🌍
राज्य शासन के पंजीयन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 27 हजार 18 दस्तावेजों का पंजीयन कर स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क में 124 करोड़ 52 लाख रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि तक 48 हजार 919 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया था और स्टांप ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क में 222 करोड़ 84 लाख रूपए की आय अर्जित की गई थी। इस वर्ष मार्च अप्रैल और मई में कोरोना संकट के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया जिसके कारण स्टांप ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क से कम राजस्व मिल पाया है। राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन के बाद राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में काम-काज पुनः शुरू किया है। इसके फलस्वरूप इस माह जून से स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क से राजस्व प्राप्तियों में काफी इजाफा हो रहा है। अब तक इस माह में राज्य के पंजीयन कार्यालयों 13 हजार 426 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया है। जिससे स्टांप ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क के रूप में 62 करोड़ 42 लाख रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। यह राजस्व प्राप्ति पिछले वर्ष के जून माह की इसी अवधि से 31 प्रतिशत ज्यादा है।
महासमुन्द : 16/Jun/2020 🌎 जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण ग्राम बम्हनी को कन्टेंनमेंट जोन किया गया घोषित🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिला महासमुंद के ग्राम बम्हनी, तहसील पिथौरा के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम बम्हनी के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में खीलाल का खेत, दक्षिण दिशा में कृषि विभाग का भवन, पूर्व दिशा में नारायण का खेत एवं पश्चिम दिशा मंे शासकीय भूमि खार शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
अनुपयोगी दो वाहनों के विक्रय हेतु निविदा मंगाए गए है। अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने बताया कि इच्छुक क्रेता 22 जून 2020 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 108 स्टॉफ कक्ष में बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की जायेगी तथा उसी दिन सायंकाल 4 बजे कक्ष क्रमांक 247 में आगर संगोष्ठी कक्ष में निविदा खोली जावेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त निविदा स्वीकार नहीं की जावेगी। उक्त संबध में विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
मुंगेली : 16/Jun/2020 🌎 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को मत्स्याखेट के लिए बंद ऋतु के रूप में घोषित🌍
सहायक संचालन मछली पालन ने बताया कि जिले में 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। इस दौरान समस्त नदियों नालो तथा छोटी नदियों, सहायक नदियो में जिन पर सिंचाई के तालाब जलाशय बडे-छोटे में किए जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार के मत्स्याखेट पूर्णतः निषिद्व रहेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने पर तथा अपराध सिद्व होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनो एक साथ होने का प्रावधान है। यह नियम केवल छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका सम्बंध किसी नदी नालो से नही हो में लागू नही होगा। उल्लेखनीय है कि वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्वि (प्रजनन) को देखते हुए उन्हे संरक्षण देने हेतु राज्य में छ.ग नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3 उपधारा 2 के तहत 16 जून से 15 अगस्त तक अवधि को बंद ऋतु के रूप में घोषित किया गया है।
बलौदाबाजार : 16/Jun/2020 🌎 मनोहर दास वैष्णव शासकीय स्कूल में अंग्रेज़ी माध्यम से होगी पढ़ाई 🌍
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित एमडीव्ही स्कूल में अंग्रेज़ी माध्यम में बच्चों को शिक्षा दी जायेगी। कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक इसमें दाखिल बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की नई पहल के अंतर्गत राज्य सरकार ने एमडीव्ही स्कूल को अंग्रेज़ी माध्यम से संचालित करने की अनुमति दी है। स्कूल में 20 जून से दाखिला शुरू हो रहा है। अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़े-लिखे शिक्षक ही यहाँ बच्चों को पढ़ाएंगे। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज स्कूल खोलने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूल में तमाम बुनियादी सुविधाएं होंगी। अंग्रेज़ी माध्यम की निजी स्कूलों से भी बढ़कर सुविधाएं मिलेंगी। प्राचार्य के रूप में श्री के.एस. तिवारी की नियुक्ति शासन से हो चुकी है। शिक्षकों की नियुक्तियां भी बहुत जल्द हो रहीं है। स्कूल में एक बड़े लाइब्रेरी भी होगा। पढ़ाई-लिखाई के अत्याधुनिक साधनों का उपयोग किया जायेगा। सब-कुछ आधुनिक होगा। उन्होंने जिले की कुछ अच्छी निजी स्कूलों का दौरा कर उनके द्वारा दी जा रही सुविधाओं का करने को कहा है, ताकि उनसे ज्यादा सुविधा बच्चों को दी जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, श्री आरपी गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के वर्मा, सहायक कलेक्टर नम्रता जैन आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 झंडा चौक,संजय नगर कंटेंटमेंट जोन घोषित 🌍
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पालिक निगम,रायपुर अन्तर्गत झंडा चौक, संजय नगर,थाना टिकरापारा में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने झंडा चौक,संजय नगर कंटेंटमेंट जोन में पूर्व में थाना टिकरापारा मेन रोड,पश्चिम में गली नंबर-02,झंडा चौक,संजय नगर,उत्तर में झंडा चौक संजय नगर और दक्षिण में राधाकृष्ण मंदिर,संजय नगर को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री याकूब मेमन,थाना प्रभारी,थाना टिकरापारा, मो.नं. 94791-91037को नियुक्त किया गया है।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 गुरुद्वारा के पीछे टाटीबंध कंटेंटमेंट जोन घोषित 🌍
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पालिक निगम अन्तर्गत गुरुद्वारा के पीछे टाटीबंध में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने गुरुद्वारा के पीछे टाटीबंध के पश्चिम में श्री सानीदय बालिय्या के मकान,दक्षिण-पश्चिम में श्री जितेंद्र पाल का मकान,उत्तर में श्री के आर प्रसाद के मकान तक और पूर्व में श्री कृष्ण (एम आई जी-02)का मकान को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री भरत लाल बरेठ, थाना प्रभारी,थाना आमानाका, रायपुर मो.नं. 94791-91033 को नियुक्त किया गया है।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 पूर्व मंत्री राजेश मूणत बोले- निगम मंडलों में चेयरमैन की नियुक्ति की क्या आवश्यकता जिनके काम बंद पड़े🌍
निगम मंडलों की नियुक्तियों पर विपक्ष ने सवाल उठाये हैं. संकट के समय में नियुक्तियों को बीजेपी ने अनावश्यक बताया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने नियुक्तियों को समझ के बाहर बताते हुए कहा कि संक्रमित बीमारी का समय है. प्रदेश सरकार खुद कहती है कि वित्तीय स्थिति ठीक नही है. 17 हजार 500 करोड़ का कर्ज लेना भी सरकार स्वीकार कर रही है. फिजूल खर्ची को बचाने वाली सरकार को उन निगम मंडलों में चेयरमैन की नियुक्ति की क्या आवश्यकता है. जिनके काम बंद पड़े हुए हैं.
मुंगेली : 16/Jun/2020 🌎 मुंगेली क्वारंटीन सेंटर में बच्ची की मौत🌍
मुंगेली जिले के क्वारंटीन सेंटरों में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। सेंटर में आज फिर एक एक और मौत हो गई है, जिसके बाद सरकारी अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले के पथरिया विकासखंड के बावली गांव में क्वारंटीन सेंटर में एक 12 की लड़की की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बच्ची को दो-तीन दिनों से सर्दी और बुखार था। कल रात उसने सेंटर में ही दम तोड़ दिया। तकरीबन 7 दिन पहले से इनका परिवार उत्तरप्रदेश से लौटा था और गांव के स्कूल में बनाये गए सेंटर में ठहराया गया था। बड़ी लापरवाही उस वक्त हुई जब सेंटर के दूसरे मजदूरों द्वारा सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य अमला समय पर नहीं पहुंचा। लड़की के शव को कोरोना संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर के सिम्स लाया गया है। इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग और अन्य जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।
मुंगेली कलेक्टर पी.एस. एल्मा का कहना है कि बच्ची कमजोर थी, उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे, उसका हीमोग्लोबीन भी कम था। उसका नमूना बिलासपुर सिम्स भेजा गया है जहां कोरोना की जांच भी होगी।
नारायणपुर : 16/Jun/2020 🌎 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटव पाये जाने पर शिक्षा परिसर गरांजी के आस-पास के क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन 🌍
नरसिंह मंडावी – जिले के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया था। जिसमें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई) नारायणपुर शिक्षा परिसर गरांजी जिला नारायणपुर के 02 (दो) व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने शासकीय आई.टी.आई. नारायणपुर शिक्षा परिसर गंराजी के भवन एवं आस-पास के क्षेत्र जिसकी परिधि/सीमा को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार पूर्व दिशा शिक्षा परिसर गरांजी स्थिति स्टेडियम, पश्चिम दिशा में केन्द्रीय विद्यालय के सामने की सड़क, उत्तर दिशा में शासकीय बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय जाने की सड़क और दक्षिण दिशा में नवोदय विद्यालय भवन क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
आरंग-रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 जेठ के खिलाफ बहू ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला🌍
आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम काकदेही में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जेठ अपनी बहू को जान से मारने की धमकी देकर पिछले 8 महीने से दुष्कर्म कर रहा था। थाना क्षेत्र के ग्राम कागदेही की एक 22 वर्षीया महिला ने अपने जेठ के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि पीड़ित महिला की शादी 3 साल पहले हुई थी, जो अपने ससुराल में संयुक्त परिवार में रहती है। पीड़िता के अनुसार उसका जेठ उसको गंदी नियत से देखता था, घर में जब पति नहीं रहता था तब वह उसको डरा धमकाकर उसके साथ ज़बरदस्ती करता था।इस दौरान जेठ पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ लगभग 8 महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती पति और परिवार वालों को बताई। पीड़िता ने आरंग थाना में आरोपी जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरंग पुलिस ने आरोपी जेठ के विरुद्ध धारा 376, 450, 506 के तहत अपराध दर्ज करके गिरफ्तार कर डॉक्टरी मुलाहिजा करवाकर उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया है।
खैरागढ़ : 16/Jun/2020 🌎 CAF के जवान ने खुद को मारी गोली.. आत्महत्या का कारण अज्ञात🌍
खैरागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के घोर नक्सल क्षेत्र ग्राम घाघरा बेस केंप में तैनात CAF के जवान ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली है। मृतक जवान देर रात ड्यूटी के दौरान वह अपने रुम में गया और खुद को गोली मार ली. आपको बता दे की मृतक जवान अब्दुल शाहिद खान झांसी का रहने वाला था। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना : स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित🌍
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु युवाओं में स्व-उद्यम की स्थापना कर आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिये उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।इस योजनान्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में वृद्धि करते हुए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना है। योजनान्तर्गत विनिर्माण उद्यम हेतु अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रुपए, सेवा उद्योग हेतु अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रुपए एवं व्यवसाय हेतु अधिकतम परियोजना लागत 2 लाख रुपए तक के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत किये जायेंगे ।इसके लिए आवेदन पत्र कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उद्योग भवन, तृतीय तल, रिंग रोड नं.-1, तेलीबांधा, रायपुर में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर जमा किया जा सकता है।
रायपुर : 16/Jun/2020 🌎 ई-नीलामी के माध्यम से लाईम स्टोन खनिपट्टा आबंटन के लिए टेंडर जारी🌍
खनिज विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत मोहरा (ब्लॉक-ए) तथा परसाभदेर चूना पत्थर ब्लॉक को ई-नीलामी के माध्यम से मायनिंग लीज के रूप में आबंटित किया जाएगा। इसके आबंटन के लिए एमएसटीसी ई-कॉमर्स पोर्टल में 12 जून 2020 को एनआईटी जारी किया गया है। इसमें नीलामी के लिए 27 जुलाई 2020 की तिथि निर्धारित है।
इच्छुक बोलीदार एमएसटीसी ई-कामर्स पोर्टल http://www.mstcecommerce.com/auctionhome/layouts/mlcl_chhattisgarh.html अथवा विभागीय वेबसाईट http://chhattisgarhmines.gov.in में उक्त ब्लॉक से संबंधित प्रमुख जानकारी तथा नक्शा का अवलोकन कर सकते हैं। मोहरा (ब्लॉक-ए) के 127 हेक्टेयर क्षेत्र में 57 मिलियन टन तथा परसाभदेर के 28 हेक्टेयर क्षेत्र में 10 मिलियन टन सीमेंट ग्रेड युक्त चूनापत्थर का भंडार विभागीय अन्वेषण के माध्यम से आंकलित किया गया है। उक्त ब्लॉक कमर्शियल प्रयोजन के लिए आबंटित किया जाएगा अर्थात उत्पादित चूनापत्थर को पट्टाधारी किसी भी सीमेंट अथवा क्लिंकर संयंत्र को प्रदाय कर सकता है।
कवर्धा : 16/Jun/2020 🌎 नगर पंचायत पिपरिया में मास्क नहीं पहनने वाले 26 व्यक्तियों पर 2600 रुपए जुर्माना🌍
राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश वासियों की सुरक्षा के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। शासन द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रूपए जुर्माना करने के आदेश दिए गए हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना बहुत जरूरी है।कबीरधाम जिले में जिला प्रशासन द्वारा लोगों से मास्क लगाने की अपील की जाती रही है। नगर पंचायत पिपरिया में मास्क नहीं लगाकर शासन के आदेश का अवहेलना करने वाले 26 व्यक्तियों से 2 हजार 600 रूपए जुर्माना वसूल की गई है।
बिलासपुर : 16/Jun/2020 🌎 लाफार्ज ठेकेदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस🌍
अज्ञात व्यक्ति का कॉल आने के बाद देवरीखुर्द स्थित घर से निकले लाफार्ज ठेकेदार की लाश आज फदहाखार के जंगल मे मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द जेबी पार्क निवासी टोनी मैथ्यू लाफार्ज कंपनी में बतौर ठेकेदार काम करता था मृतक के पास रविवार की रात किसी का कॉल आया और वे हड़बड़ी में घर से निकले और उसके बाद घर नही लौटे परिजनों ने उनसे संपर्क करने कॉल किया तो उनका फोन रिसीव नही हुआ जिससे घबराए परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की आज सुबह फदहाखार के जंगल ने अज्ञात व्यक्ति की लाश की खबर से सनसनी मच गई मृतक की शिनाख्त देवरीखुर्द निवासी टोनी मैथ्यू रूप में की गई है प्रारम्भिक जांच में प्रथम दृष्टया गला रेत कर हत्या करना पाया गया