अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १६ जून २०२०

👉 READ MORE


राजधानी में आज एक कपड़ा व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. पीड़ित रायगढ़ बाड़ा में रहता है, पंडरी में वह कपड़े का व्यापारी है, उसे खांसी और बुखार था. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बता दें कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. वहीं रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिविल लाइन स्थित रायगढ़ बाड़ा को सील कर दिए हैं.राजधानी के लिए राहत भरी ख़बर है.

छत्तीसगढ़ में आज शाम ६ बजे तक 31 मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं रायपुर से 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनके अलावा अंबिकापुर से भी 11 मरीज और बिलासपुर से 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। डिस्चार्ज की कागजी कार्रवाई के बाद विभाग ठीक हो चुके मरीजों को घर भेजने की तैयारी में है. अब तक राजधानी में 72 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राजधानी में 75 एक्टिव केस बचे हैं. अब तक राजधानी में कोरोना मरीज़ों की संख्या 147 मिले हैं. कोरोना से रायपुर में एक मरीज़ की मौत हुई है.

बिलासपुर जिले के 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं, इन मरीजों में रेलवे कोविड अस्पताल से 30 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, वहीं NTPC हॉस्पीटल से 10 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं। वहीं अंबिकापुर से भी 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं, उन्हे आज डिस्चार्ज किया गया है।

राजनांदगांव, कोरोनाग्रस्त मरीजों की सिलसिलेवार बढ़ोत्तरी के बीच अंबागढ़ चौकी में पदस्थ एक महिला चिकित्सक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नांदगांव में किसी चिकित्सक के कोरोनाग्रस्त होने का यह पहला मामला है। पिछले कुछ दिनों से नांदगांव जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी कोरोनो ने अपने चपेटे में लिया है। जिले में करीब तीन लैब टेक्नीशियन समेत दूसरे मैदानी कर्मी संक्रमित पाए गए है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि आज 11 संदिग्ध मिले है। सभी की जांच की जा रही है। अंबागढ़ चौकी के अलावा डोंगरगांव में भी स्वास्थ्य विभाग को तीन संदिग्ध मामले मिले है। बताया गया है कि डोंगरगांव शहर में कोरानाग्रस्त मरीज मिलने के बाद दुकानों और अन्य कारोबार को बंद कर दिया गया है। कल देर रात को अंबागढ़ चौकी के पीटेपानी गांव स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में तैनात एक मितानीन भी कोरोना से संक्रमित मिली है।

बलौदाबाजार में मंगलवार एम्स रायपुर के जरिए १२ नये संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।आज मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ही है। जिसमें 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है बाक़ी सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस रवाना कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है।

महासमुंद-जिले के मरीजो का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिला महासमुंद के ग्राम भुरकोनी, पंचायत जगदल्ला, तहसील पिथौरा के मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम भुरकोनी, पंचायत जगदल्ला के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।

नारायणपुर नरसिंह मंडावी जिले के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया था। जिसमें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई) नारायणपुर शिक्षा परिसर गरांजी जिला नारायणपुर के 02 (दो) व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने शासकीय आई.टी.आई. नारायणपुर शिक्षा परिसर गंराजी के भवन एवं आस-पास के क्षेत्र जिसकी परिधि/सीमा को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।नारायणपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला है। नक्सल मोेर्चे पर तैनात आईटीबीपी के दो जवानों की सैंपल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसे लेकर सुरक्षा कैंप में हलचल मच गया है। बताया गया है कि इन सुरक्षा जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री है। ये पिछले दिनों गुजरात से वापस अपनी पदस्थापना स्थल पर लौटे थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर










********Advertisement********



👉 READ MORE


लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर आय के स्त्रोत सृजित करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में खाली शासकीय भूमि तथा जीर्णोवस्था वाले पुराने आवासीय परिसरों में नवीन आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत प्रदेश में 2 लाख 12 हजार 994 वर्ग मीटर (लगभग 52 एकड़) भूमि चिन्हित किया गया है।

मंत्री श्री साहू ने बताया कि इस योजना के तहत राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित लोक निर्माण कार्यालय परिसर में 5.43 एकड़ और दुर्ग के कसारीडीह पुराने सिविल लाईन में 16.58 एकड़ भूमि चिन्हित कर कार्य योजना तैयारी की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के 13 जिलों में 272 करोड़ रूपए लागत की 33 स्थानों पर 2.13 लाख वर्ग मीटर भूमि चिन्हित की गई है। इसमें राजनांदगांव जिले में 6 स्थानों पर 30 हजार 373.86 वर्ग मीटर, बिलासपुर जिले में चार स्थानों पर 21 हजार 228 वर्ग मीटर, सुकमा जिले में चार स्थानों पर 2 हजार 400 वर्ग मीटर, महासमुंद जिले में तीन स्थानों पर 23 हजार 942.50 वर्ग मीटर, बालोद जिले में तीन स्थानों पर 5 हजार 81.78 वर्ग मीटर, सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले में तीन स्थानों पर 14 हजार 699.02 वर्ग मीटर, दुर्ग जिले में दो स्थानों पर 67 हजार 404.50 वर्ग मीटर, कबीरधाम जिले में दो स्थानों पर 6 हजार 122.70 वर्ग मीटर, रायगढ़ जिले में दो स्थानों पर 8 हजार 545.25 वर्ग मीटर, रायपुर जिले में एक स्थान पर 21 हजार 974.43 वर्ग मीटर, धमतरी जिले में एक स्थान पर 135 वर्ग मीटर, सूरजपुर जिले में एक स्थान पर 11 हजार 25 वर्ग मीटर और कोण्डागांव जिले में एक स्थान पर 61.60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिए भूमि चिन्हित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा के वर्चुअल रैली को कांग्रेस ने मोदी के बनावटी विकास के कागजी घोड़े पर भाजपा नेताओ कार्यकर्ताओं की आभासी सवारी करार दिया।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं और देश मे बढ़ते कोरोना महामारी संकट पर जनता और भाजपा कार्यकर्ता के सवालों का जवाब देने से बचने भाजपा वर्चुअल रैली आयोजन कर रही है।वर्चुअल रैली में भाजपा नेताओं की भूमिका आडियो टेप रिकॉर्डर की तरह है जो रटी रटाई रिकॉडिंग की गई स्क्रिप्ट को सुनाती है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 6 साल में मोदी की नेतृत्व वाली सरकार जनहित के कार्यों को एक्चुअल में करती, देश की समस्याओं का पंक्चुअल होकर निराकरण करती तो भाजपा नेताओं को भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से मोदी सरकार की दिखावटी विकास की गाथा सुनाने की आवश्यकता नही पड़ती। हकीकत यह है कि मोदी सरकार के द्वारा बिना सोचे समझे मनमानी तरीके से लागू की गई नोटबंदी और ऊटपटांग जीएसटी के कारण लड़खड़ाई चरमराई बदहाल हुई व्यापार व्यवसाय बन्द होते उद्योग, रोजी रोजगार के भयावह संकट से भाजपा से जुड़े लोग भी उतना प्रभावित हताश परेशान जितना आम लोग है।मोदी सरकार के मनमानी और लापरवाही के चलते देश आज 45 साल के पहले की बेरोजगारी स्तर पर खड़ा है ।नोटबन्दी जीएसटी से बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी ने वज्रपात की और देश की12 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था पूरी तरह तबाह हो गई है। महंगाई की मार से जनता बेहाल है ढुलमुल विदेश नीति के चलते भारत के सामने घुटने टेकने वाले देश भारत की ओर आंखें तरेर रहे है ।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी वन और मोदी टू में सरकार ने लोकहित में क्या काम किए हैं ?यह ना तो भाजपा के नेताओं को पता है ?और ना ही कार्यकर्ताओं को पता है ? जनता तो दूर की बात है।वर्चुअल रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियों की झूठी कहानी गढ़कर बुकलेट छापकर पंपलेट बैनर पोस्टर के माध्यम से भाजपा के नेताओं को कार्यकर्ताओं को बताना पड़ रहा है। प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं को बताना चाहिए बीते 6 साल में केंद्र के मोदी सरकार ने कांग्रेस शासनकाल में बनी भारत की नवरत्न कंपनियों, मिनी रत्न कंपनियां का निजीकरण करने का फैसला किया है अब तक 35 कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो गई है बीएसएनएल रेलवे लाल किला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित अनेक सरकारी कंपनियां कुछ दिनों के भीतर निजी हाथों के हवाले कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे भाजपा नेताओं से सवाल किया भाजपा के नेता बताएं बीते 6 साल में मोदी सरकार ने कितने नये सरकारी कंपनियों का शिलान्यास किया या शुभारंभ किया? मोदी सरकार ने बीते 6 साल में देश में कितने नए एम्स हॉस्पिटल का निर्माण किया ?मोदी की सरकार बीते 6 साल में केंद्र के रिक्त सरकारी पदों पर कितने पदों पर पढ़े लिखे युवाओं की भर्ती की है?बीते 6 साल में कितने विदेशी कंपनियों को भारत लाकर निवेश कराने में सफल हुए हैं? अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का दाम अब तक के सबसे नीचे स्तर पर आने के बावजूद भी देश में पेट्रोलियम पदार्थों महंगे दाम पर क्यो बेचे जा रहे है?पीएम केयर फंड का हिसाब आम जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा ? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली भाजपा में बलात्कारी अपराधियों का जमवाड़ा क्यों है?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की वर्चुअल रैली भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता के सामने जाकर कैसे झूठ बोलना है किस प्रकार गुमराह करना और भ्रमित कैसे करना है इसके ट्रेनिंग कैंप के अलावा कुछ भी नहीं है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वर्ग 1 के पद पर होने वाले पदोन्नति पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बता दें कि 2017 में सरगुजा पुलिस रेंज की ओर से हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वर्ग 1 के पद पर होने वाले पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे सरगुजा रेंज, जिला सरगुजा, कोरिया ,सूरजपुर ,बलरामपुर व जसपुर के हेड कांस्टेबलो ने भाग लिया था।इस परीक्षा में 84 हेड कांस्टेबलो को उत्तीर्ण करते हुए पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज की ओर से एक प्रतीक्षा सूची तैयार की गई और हर साल बिना विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजित किए। उन्हीं हेड कांस्टेबलों को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वर्ग 1 के पद पर पदोन्नति दी जाने लगी। जिसके बाद सरगुजा पुलिस रेंज में कार्यरत बाकी हेड कांस्टेबल प्रमोशन से वंचित रहने लगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस साल भी प्रमोट किए जाने वाले हेड कांस्टेबलों की सूची जारी की गई, जिसके खिलाफ याचिकाकर्ता शीला लकड़ा व अन्य की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हर साल प्रमोशन एग्जाम आयोजित ना करने को गलत पाते हुए इस साल होने वाले प्रमोशन पर रोक लगा दी है। पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच द्वारा की गई।

********Advertisement********



👉 READ MORE


सूरजपुर जिले के बिहारपुर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी 60 वर्ष की सिर कटी लाश मिली है। वे तीन दिनों से लापता थे।परिजन जमीन विवाद पर गोली मारकर हत्या करने का संदेह जता रहे थे। उनके गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर विशालपुर के पास रेहड़ीपहरी जंगल मे लाश मिली है। सिर धड़ से अलग है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना से शोक व आक्रोश का माहौल है। जमीन विवाद पर वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शाम तक पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। मामला जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है. जिस वजह से घटना को अंजाम दिया गया, जिस दिन से मृतक लापता था, तभी से मृतक के परिजन सिंगरौली निवासी पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रहे थे, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर के ग्राम पासल निवासी शिवचरण काशी 60 वर्ष भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष थे। उनका मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। उक्त व्यक्ति ने पासल गांव में ही जमीन खरीदी थी। जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। इसी बीच 13 जून की रात करीब 9 बजे भाजपा नेता रहस्यमयी ढंग से घर से करीब 200 मीटर की दूरी से गायब हो गए थे।रोज की तरह वे पासल चौक से पैदल घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी गोली मार हत्या कर दिए जाने का आरोप लग रहा था। घटनास्थल के नजदीक खून के छींटे और उनका गमछा मिला था। गांव के लोगों द्वारा गोली चलने की आवाज सुनाई दिए जाने का दावा किया जा रहा था। इससे आशंका जताई जा रही थी कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव को कहीं छुपा दिया गया है। जिस जगह पर गमछा मिला था, वहां शव को घसीटे जाने के निशान भी मिले थे।
सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा लगातार मौके पर रहकर जांच में लगे हुए थे। पुलिस की अलग अलग टीमों को जांच में लगाया गया था। इसी बीच ग्राम पासल से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम विशालपुर के रेडीपहरी जंगल में उनकी सिर कटी लाश मिली। सिर धड़ से गायब है। पुलिस सिंगरौली निवासी दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान के 54 उप पुलिस अधीक्षककों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में नियुक्ति प्रदान की गई है। इस आशय के आदेश गृह (पुलिस) विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है। नियुक्ति आदेश इस प्रकार है-






छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप एवं नवनिर्मित बस डिपो के पीछे कोसा नाला क्षेत्र मे स्थापित फाइटो राइट पद्धति से पानी को शुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। इकोलॉजिक साइंस टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तैयार किया गया फाइटो राइट एक ऐसी पद्धति है जो नाले में बहने वाले गंदे पानी को जिसमें सॉलिड वेस्ट के साथ साथ विभिन्न प्रकार के पदार्थ जैसे पॉलिथीन आदि जल में मिश्रित रहते हैं, विशुद्ध रहते हैं को सर्वप्रथम शेल्टर टैंक एवं जाली के माध्यम से रोक दिया जाता है जिससे जितने सॉलिड वेस्ट मटेरियल एवं ठोस पदार्थ है वह शेल्टर टैंक के ऊपर ही रह जाते हैं तत्पश्चात पांच प्रकार की विभिन्न पद्धति द्वारा जल को उपचारित किया जाता है जिसे फाइटोराइट बेड कहा जाता है इस बेड की खासियत यह है कि इसमें डाले हुए गिट्टी मे बायो मीडिया जीवाणु होता है जोकि पानी मे बहने वाले छोटे-छोटे हानिकारक एवं अनुपयोगी पदार्थों को खत्म करने का कार्य करता है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसी पद्धति में पौधों का भी विशेष महत्व होता है यह पौधे विशेष प्रकार के पौधे होते हैं जो पानी में ही जीवित रहते हैं तथा इनके जड़ पानी में तैरते रहते हैं जोकि हानिकारक तत्व को ग्रहण कर लेते हैं जिससे पानी शुद्धिकरण होता है, इसके बाद जो पानी शेष बचता है वह शुद्ध पानी अन्य कई कार्यों में उपयोग किया जा सकता है, यह पानी को संग्रहण करने का एक अच्छा जरिया है। अब इस पानी का उपयोग गौठान के विभिन्न कार्यों के लिए किया जा रहा है इसके लिए बकायदा गौठान में चार स्थलों पर पॉइंट दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन पर कार्य करते हुए स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने आजीविका के साधन जुटाने के लिए गौठान में सब्जियों की जैविक खेती व्यापक पैमाने पर की जा रही है और महिलाओं के द्वारा कार्य करते हुए सब्जियों की खेती का रकबा भी बढ़ा लिया गया है। शहरवासी यहां पर सब्जियों की खरीदी के लिए आते हैं और ताजी सब्जियां लेकर जाते हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, के दिशा निर्देशन में डीआरजी व थाना कुटरू, बेदरे, फरसेगढ़ तथा छसबल कैम्प करकेली 2 री/सी समवाय का संयुक्त बल दिनांक 14.06.2020 माओवादी उन्मूलन अभियान पर ग्राम मर्रीमड़गु, इड़कापल्ली, कोड़ेपल्ली, गुण्डीपुरी, ताडमेंण्ड्री, चुचकोंटा की ओर रवाना हुये थे । अभियान के दौरान दिनांक 15.06.2020 को थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चुचकोंटा के जंगल से 02 माओवादियों को पकड़ा गया । जिन्होने पुछताछ पर अपना नाम
(1) कोसा राम पिता सुक्कू उम्र 24 वर्ष
(2) पोयाम सोमारू पिता स्व0मड्डा उम्र 27 वर्ष साकिनान चुचकोंटा थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर, बताया । जो थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.04.2020 को सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का अपहरण कर हत्या करने की घटना एवं दिनांक 01.04.2020 व 02.04.2020 के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर शासन विरोधी पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल रहे है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसी दौरान थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत मर्रीमड़गु के जंगल से 06 माओवादी सहयोगियों को पकड़ा गया । जिन्होने पुछताछ पर अपना नाम
(1) सन्नू मज्जी पिता स्व.नरगु मज्जी उम्र 30 वर्ष
(2) जुरू हेमला पिता लक्ष्मण हेमला उम्र 34 वर्ष
(3) साधूराम वाचम पिता इरवा वाचम उम्र 21 वर्ष
(4) मैनी कुरसम पिता चैतु कुरसम उम्र 20 वर्ष
(5) जननी कुरसम पिता पाण्डू कुरसम उम्र 18 वर्ष
(6) जुर्री वाचम पिता वाले वाचम उम्र 32 वर्ष साकिनान मर्रीमड़गु थाना बेदरे बताया । जो थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.03.2020 एवं 01.04.2020 के दरम्यानी रात को कुटरू-बेदरे मार्ग को ग्राम छोटेकरकेली के पास तथा थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.04.2020 व 02.04.2020 के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर माओवादी पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल रहे । पकड़े गये माओवादियों एवं उनके सहयोगियों को थाना कुटरू, बेदरे एवं फरसेगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16.06.2020 को रिमाण्ड में न्यायालय बीजापुर पेश किया गया l

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरबा वनमंडल के ग्राम कठराडेरा में 14 जून को मिले अर्द्धवयस्क अस्वस्थ हाथी के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अतुल शुक्ला हाथी के ईलाज की स्थिति का जायजा लेने आज कठराडेरा पहुंचे। श्री शुक्ला की मौजूदगी में वर्ल्ड लाइफ एक्सपर्ट और चिकित्सकों की टीम ने अस्वस्थ हाथी के ईलाज के संबंध में अब तक की स्थिति की जानकारी दी। वन विभाग का अमला और एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम अभी भी हाथी के ईलाज में जुटी हुई है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री शुक्ला ने बताया कि हाथी के स्वास्थ्य में सुधार जारी है। वन विभाग के अमले और ग्रामीणों की मदद से अस्वस्थ हाथी को कठराडेरा किसान के बाड़े से गांव में एक सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है। वहां धूप और पानी से बचाव के लिए बांस-बल्ली की मदद से अस्थायी शेड बनाया गया है। मौके पर मौजूद एक्सपर्ट और चिकित्सक लगातार हाथी के श्वास की गति और तापमान पर निगरानी रखने के साथ ही आवश्यक दवाएं व ड्रीप दे रहे हैं। पीसीसीएफ श्री शुक्ला ने बताया कि यह अवस्यक हाथी शारीरिक कमजोरी की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

चिकित्सकों की टीम लगातार इस बात का प्रयास कर रही है कि हाथी के शरीर में पर्याप्त ताकत आ जाएं ताकि वह चलने-फिरनेे लगे। ज्ञातव्य है कि 14 जून को कठराडेरा में यह हाथी पेट के बल लेटा मिला था और उसे श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी। हाथी के बारे में सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंची। वाईल्ड लाईफ एक्सपर्ट चिकित्सक टीम के सलाह के अनुसार हाथी को करवट लिटाकर उसका ईलाज शुरू किया गया। कुछ ही घंटे में हाथी के श्वास की गति सामान्य हो गई। शरीर का तापमान भी सामान्य पाया गया। रायपुर और बिलासपुर से भी वाईल्ड लाईफ एक्सपर्ट चिकित्सक टीम भी हाथी के ईलाज के लिए कल भेजी गई थी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से ट्रक चालक और कंडक्टर को चाकू की नोक पर लूटने वाले गिरोह को विधानसभा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसका खुलासा आज रायपुर एसएसपी ने किया। मामले में आरोपी शंकर तांडी, जयराम तांडी, उत्तम चक्रवर्ती, अजय देवांगन,रॉकी सहित अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ट्रक एवं माल दोनों जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने गिरोह से कंडक्टर समेत दो ट्रक सकुशल बरामद किए हैं।
एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 सदस्यीय इस गिरोह को मंदिर हसौद और विधानसभा थाना के अंतर्गत की गई डकैती, लूट सहित अपहरण की घटनाओं में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं। साथ ही ट्रक में लोड सामान ,नकदी रकम व मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मिली जानकारी के अनुसार बरामद मशरूखा की कीमत लगभग 52 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग बटन दार चाकू बरामद किए हैं।पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने कई किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज का मुआइना किया। पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख ने 10000 रुपये नगद इनाम की घोषणा की है। साथ ही रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने 30000 रुपए इनाम की घोषणा पुलिस टीम के लिए की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का ब्यौरा इस प्रकार है; शंकर ताण्डी पिता लालमन ताण्डी उम्र 22 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर, अजय देवांगन पिता मोहन लाल देवांगन उम्र 35 साल निवासी शास्त्री नगर फोकट पारा देवेन्द्र नगर रायपुर, उत्तम चक्रवर्ती पिता समीर चक्रवर्ती उम्र 29 साल निवासी गांधी नगर पंडरी रायपुर, जयराम बघेल पिता अमरचंद बघेल उम्र 20 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर, राकी राणा पिता सतपाल सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर,
कुलदीप सिंह पिता नाजीर सिंह पंजाबी उम्र 30 साल निवासी अनुराग पंडरी रायपुर, जीतू पान पिता डिंगर पान उम्र 22 साल निवासी तरूण नगर पंडरी रायपुर।

********Advertisement********