👉 READ MORE


बिलासपुर के नवोदय विद्यालय मल्हार में तीसरी भाषा सीखने के लिए आये ओडिशा के 28 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर जिला प्रशासन बिलासपुर ने अपनत्व के साथ उपहार देते हुए उनके घर के लिए आज जब उन्हें स्नेहिल विदाई दी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों ने कहा है कि धन्यवाद बघेल अंकल जी आपकी वजह से हम छह माह बाद अपने परिजनों के पास पहुंच रहे हैं। बच्चों का कहना था कि उन्हें बिलासपुर प्रवास के दौरान सभी लोगों का भरपूर स्नेह मिला। हम सभी लोगों को यहां की बोली, लोगों का रहन-सहन और कला-संस्कृति को देखने और सीखने का मौका मिला। छत्तीसगढ़ में बिताये दिन हमें हमेशा याद आएंगे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण बीते 23 मार्च से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के साथ धारा 144 लागू है। बिलासपुर जिले के आवासीय स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा 9वीं में ओडिशा राज्य के बलांगीर से 28 छात्र-छात्राओं को चयनित कर तीसरी भाषा सीखने के लिए आये थे। वे जुलाई से मार्च तक रह कर पढ़ाई करने के लिये यहां आये थे। इसी बीच कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हो गये। नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत आसपास के ग्रामीण विद्यार्थी अपने घर चले गए लेकिन बलांगीर से आये विद्यार्थी नहीं जा सके और उन्हें यहीं रुकना पड़ा।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को इन बच्चों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये। लॉकडाउन के बाद लगातार सभी विद्यार्थियों को आत्मीयता के साथ नवोदय छात्रावास में रखा गया। उन्हें 15 दिन तक विद्यालय में ही रखा गया तत्पश्चात उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, वे सभी स्वस्थ हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार बिलासपुर कलेक्टर डॉ. अलंग ने इसके बाद बच्चों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की। ओडिशा भेजने के लिए उन्होंने वहां के अधिकारियों से चर्चा की और छत्तीसगढ़ शासन से सक्षम अनुमति प्राप्त की गई। सभी बच्चों को एक बस में रवाना किया। उन्हें कलेक्टर की ओर से मस्तुरी की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मोनिका वर्मा ने गिफ्ट, चॉकलेट के अलावा सैनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है। विद्यार्थियों ने ‘मुख्यमंत्री बघेल अंकल’ को धन्यवाद दिया कि उन्हें छह माह बाद परिजनों के पास भेजने की अच्छी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि वे कलेक्टर बिलासपुर से भी भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करते हैं। बच्चों ने उन्हें भी धन्यवाद दिया।

********Advertisement********




👉 READ MORE


स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज कोविड-19 के इलाज के लिए माना में बनाए गए विशेषीकृत अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपलब्ध तमाम सुविधाओं की जानकारी ली और कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के नजदीक माना स्थित सिविल अस्पताल को कोविड-19 के इलाज के लिए 100 बिस्तरों वाले विशेष अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है। यहां 24 बिस्तरों का आईसीयू भी बनाया गया है। वेंटिलेटर्स सहित कोरोना वायरस संक्रमितों के हर तरह की इलाज की व्यवस्था यहां की गई है। कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की भी व्यवस्था यहां है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें



कोविड-19 के इलाज के दौरान बरती जाने वाली सभी सावधानियों और मानकों के साथ इस अस्पताल को तैयार किया गया है। अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ ही संक्रमितों के उपचार व देखभाल के बाद डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ के डिसइन्फेक्शन (Disinfection) की सभी व्यवस्थाएं अस्पताल में है। उपयोग किए गए पीपीई, मास्क, दस्तानों और अन्य सुरक्षात्मक उपायों को डिस्पोजल के पहले संक्रमणरहित करने की भी व्यवस्था यहां है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से दूरभाष पर चर्चा कर 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2020 तक लागू लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान चल रही गतिविधियों की जानकारी ली और कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लाॅकडाउन को 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती से पालन कराने, जिलों की सीमाओं को सील करने तथा आवश्यक वस्तुओं-दूध, फल-सब्जी, राशन, दवाई आदि की सतत आपूर्ति पर निगरानी रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं हो इसके लिए आकस्मिक जांच कराने के भी निर्देश दिए।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

गृह मंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने और इलाज में लगे डाॅक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी शराब दुकान बंद होने के कारण कच्ची शराब बनाने अथवा गांजा, चरस आदि नशीले पदाथों की अवैध बिक्री होने की शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान में लेने तथा प्रकरण बनाकर कार्रवाई के निर्देेश दिए।

गृह मंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को कोई भी मजदूर-कामगार भूखा नहीं रहे, इसके लिए राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन एवं व्यवस्थाओं का पालन सुनिश्चित कराने, शहरी क्षेत्रों में खासकर स्लम एरिया में अनावश्यक भीड़ नहीं हो, इस पर सतत रूप से निगरानी रखने और लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों-दिहाड़ी कामगारों को राशन की समस्या नहीं हो, इस बात पर भी ध्यान रखे। साथ ही राहगीरों एवं सुनसान गलियों में चोरी, लूट की वारदात नहीं हो इस पर भी विशेष ध्यान रखे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य एवं उद्योगों प्रारंभ होने की स्थिति मे फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए।

********Advertisement********




👉 READ MORE


फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरिद की भुंजिया पारा में अंत्योदय के 86 परिवारों को दो महीने का निःशुल्क चावल मिला। भुंजिया समुदाय के फिरंतीन बाई भुंजिया व साकिन बाई कहती है कि जब हमर सरकार घर घर मे बैठे बैठे दो महीना के चँउर देवत हे त काबर बाहर जाबो, घर मे रबो, कोरोना ल हराबो। इस व्यवस्था से खुश होकर वे कहती है कि हमर भुपेश सरकार सुग्घर ब्यवस्था करे हे। ऐसे ही कई गरीब परिवारों का कहना है कि दो महीने का एक साथ निःशुल्क राशन मिलने से उनकी दो वक्त का भोजन का इंतजाम हो गया है और वे अब निश्चिंत है।

गरियाबंद जिले के सभी 1 लाख 58 हजार बीपीएल कार्डधारियों को दो माह का एकमुश्त राशन निशुल्क मिल रहा है। जिले के 342 राशन दुकानों के माध्यम से राशन वितरण का काम भी शुरु हो गया है । यह गरीबो के लिए सुकून देने वाला फैसला है जिसका हितग्राहियों द्वारा खुले दिल से प्रशंसा किया जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले में 1 लाख 58 हजार 338 प्रचलित अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल, निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को अपैल और मई, दो माह का राशन वितरण निशुल्क किया जा रहा है, साथ ही सामान्य (एपीएल) राशन कार्डधारियों को एक माह का चावल वितरण किया जा रहा है ।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरिद के सरपंच श्री माखन ध्रुव ने बताया कि यहां सभी बीपीएल कार्डधारक तथा एपीएल कार्डधारी हितग्राहियों को राशन का वितरण प्रारंभ हो गया है। सरपंच ने बताया कि वे स्वयं खड़े होकर हितग्राहियों को राशन प्रदान कर रहे हैं ।वही निशुल्क राशन लेने पहुंची ग्राम के बीपीएल कार्ड धारी ने सरकार के इस राहत भरे फैसले का खुलकर सराहना की। राम कमार, अघतीन कमार, राधिका ध्रुव ने कहा है कि हमें एकमुश्त 2 माह का चावल मिला है। यह पहली बार हो रहा है, सरकार ने जिस तरह हमारा ध्यान रखा है उसके प्रति हम सदा आभारी रहेंगे। इन हितग्राहियों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि अब हमें भूख की चिंता नहीं है। हम अपने घरों में सुरक्षित हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख रहे हैं। शासन की इस सवेंदनशील फैसले की ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत करते हुए गरीबों को राशन दिलाने में मदद कर रहे हैं। ग्राम टेका के श्री भावसिंग साहू और ग्राम जेन्जरा के भारत दीवान ने बताया कि वे स्वयं शासन के इस नेक फैसले को हितग्राहियों तक पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा पंचायत में 2 क्विंटल चावल रिजर्व के रूप में रखा गया है जिसे जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

********Advertisement********




👉 READ MORE


रायपुर में नगर निगम के दूषित पानी की वजह से फैले पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 138 मरीज ऐसे हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या देखे तो पीड़ितों का आंकड़ा 200 पार कर गया है. हांलाकि जिला अस्पताल से 50 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, लेकिन जहां भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं वहां से नए मरीज सामने आ रहे हैं.

पीलिया संक्रमण को लेकर बनाए गए नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश चतुर्वेदी ने बताया कि 200 केस रिपोर्ट हुए हैं. ज्यादातर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. रायपुर के आमापारा, मंगलबाजार, मठपुरैना, चंगोराभाठा इलाके में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, इसलिए इन इलाकों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं. साथ ही पानी के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

नगर निगम एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग ने बताया कि उनके वार्ड में भी पीलिया फैला हुआ है, लेकिन बीते कुछ दिनों में हालात कुछ कंट्रोल हुए हैं. इसके अलावा पीलिया फैलने से रोकने के लिए नगर निगम कामों को लेकर सतनाम पनाग ने बताया कि फिल्टर प्लांट के सभी 16 फिल्टर बेड बदले गए हैं और अब पानी की टंकियों में भी पोस्ट प्लांट लगाने का टेंडर हो चुका है. दरअसल, फिल्टर प्लांट से दूर की पानी टंकियों में जहां क्लोरीन का पीपीएम कम हो जाता है. वहां ये पोस्ट प्लांट काम करेंगे. इसके अलावा खारून नदी जहां से शहर को पानी की सप्लाई होती है. वहां मिलने वाले कच्चे नालों को भी डायवर्ट कर दिया गया हैं.

********Advertisement********




👉 READ MORE


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के 25 कोरोना विजेता जिलों की लिस्ट जारी की है. 15 राज्यों में के इन 25 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है.कोरोना विजेता जिलों की इस सूची में छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव अव्वल रहा है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दो अन्य जिले बिलासपुर और दुर्ग भी शामिल हैं.आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले में बीते 25 मार्च को कोविड-19 का एक मरीज सामने आया था. इसके बाद राजनांदगांव में कोरोना का दूसरा कोई मरीज नहीं मिला है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव देश का कोरोना चैंपियन डिस्ट्रिक्ट बना है.

राजनांदगांव में कोरोना का जो एक मरीज मिला था वह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है. राजनांदगांव जिले मे कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाए जिले के स्वास्थ्य विभाग और नागरिक प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने रात-दिन कड़ी मेहनत कर लोगों से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया.राज्य के बाहर से और विदेश प्रवास से राजनांदगांव लौटने वाले यात्रियों की जांच की गई. उन्हें सख्ती के साथ होम क्वॉरंटीन किया गया. राजनांदगांव जिला प्रशासन ने तब्लीगी जमात के लोगों पर खास नजर रखी थी.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

राजनांदगांव जिला कलेक्टर जेपी मौर्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिथिलेश चौधरी ने कोरोना चैंपियन बनने का श्रेय यहां की जनता के साथ नागरिक प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया है. उन्होने उम्मीद जाहीर की है कि जिले मे अब कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आएगा. कलेक्टर जेपी मौर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक राजनांदगांव में भी 3 मई तक लॉकडाउन का पूरी स्ख्ती के साथ पालन कराया जाएगा.

********Advertisement********




👉 READ MORE


कोरोना महामारी को लेकर फेक मैसेज फ़ैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 193 और राज्य शासन के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला पंजीबद्ध कर किया है। यह मामला गरियाबंद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अजय कुमार बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आर के साहू ने बताया कि आरोपी युवक ने वाट्सअप ग्रुप में गरियाबंद के डाक बंगला क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मरीज होने की पोस्ट शेयर की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल की, तो जानकारी झूठी निकली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********




👉 READ MORE


कवर्धा में पुलिस (Police) ने जागरुकता के लिए अनोखी पहल की है. पुलिस के जवान यमराज व कोरोना बनकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. ये व्यवस्था आमजन को सुरक्षित रखने के लिए ही है. इसी तारतम्य में पुलिस लोगों से जुड़ने व शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराने ये अनोखी पहल की है. पुलिस की इस पहल को लोगों का साथ मिल रहा है.

कवर्धा बाजार चारभांठा पुलिस चौकी प्रभारी गीताजंली सिन्हा के नेतृत्व में चौकी स्टॉफ ने यमराज व कोरोना का कास्यटूम पहनकर गांव-गांव जाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है. अन्य जगहों पर भी पुलिस लोगों को जागरूक करने के अलग-अलग तरीके अपना रही है. सामान्य तरीकों से जरा हटके के कुछ करने के प्रयास में पुलिस काफी हद तक कामयाब हो रही है. अलग तरीके से वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

कवर्धा के कोतवाली थाने के अंतर्गत पुलिस के जवान खुद ही इस अभिनय को कर रहे हैं. यमराज व बुलेट चलाता कोरोना आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. चौकी प्रभारी गीताजंली सिन्हा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में ये अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना से बचने का सबसे अच्छा व आसान तरीका है कि आप अफने घर से ना निकले, अगर जरूरी है तो मास्क या गमछा लगाकर ही निकले,किसी से सीधे गले मिलने,हाथ मिलाने से बचें.

********Advertisement********




👉 READ MORE


मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के 19 डाक्टरों ने कोरोना विभाग में काम करने से मना करने के बाद नाराज मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सभी 19 डाक्टरों सहित बायोकेमेस्ट्री विभाग के 5 स्टॉफ को 3 दिन के भीतर जवाब देने नोटिस थमा दिया हैं, बता दें की राज्य में इस वक्त एस्मा लागू हैं। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के डेढ़ दर्जन डाक्टरों ने प्रैक्टिस छोड़ दी है ।कोरोना संकट में इन डाक्टरों ने कोरोना विभाग में काम ना कर पाने की बात कहते हुए डीएमई ( डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुशन) डॉ एसएल आदिले को मेल भेज दिया था, बड़ी संख्या में डॉक्टरों के काम छोड़ने के चलते मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

वहीं मेडिकल कॉलेज जगदलपुर प्रबंधन की नींद अब टूटी है, प्रबंधन ने सभी डॉक्टरों को नोटिस जारी कर अनुशासनहीनता की जानकारी सर्विस बुक में दर्ज करने की बात कही है। डाक्टरों को नोटिस जारी कर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर कार्रवाई की बात प्रबंधन कह रहा है। बता दें कि रायपुर के बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में ही कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है। अब तक 300 से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है। हालांकि आरंभ से ही प्रबंधकों और डाक्टरों के बीच तकरार की खबरें मिल रही हैं। मेडिकल कॉलेज में पूर्व में प्रशिक्षु व जूनियर डॉक्टर ने N95 मास्क व जरूरी कीट निरोधक वस्तुओं उपलब्ध कराने को कहा है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


कोरोना महामारी के मामले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी और स्तरहीन राजनीति पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि करोना मामले में सारे मतभेद भुलाकर राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है । करोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस स्वयं हर कदम पर देश की सरकार के साथ खड़ी रही है। इसके ठीक विपरीत छत्तीसगढ़ में चाहे सहायता राशि देने का मामला हो या करोना टेस्टिंग किट या PPE परसनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट का सवाल या करोना लैब की स्वीकृति हो, लगातार भाजपा नेताओं ने करोना मामले में नकारात्मक राजनीति करते हुये गैरजिम्मेदाराना बात की है। केंद्र सरकार के द्वारा धान का 2500 ₹ प्रति क्विंटल दाम देने के मामले की ही तरह करोना मामले में भी भाजपा नेता लगातार छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ ही काम कर रहे है।

कोरोना महामारी के बाद मोदी जी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया और 24 मार्च से लाक डाउन किया गया। देश की जीवन रेखा रेलों के बंद हो जाने के कारण पूरे देश में करोड़ों आप्रवासी मजदूर फसे पड़े हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के लोग बड़ी संख्या में कमाने खाने जम्मू कश्मीर से लेकर देश के दक्षिणी राज्यों तक गए हुए हैं और वहां फंस गए हैं। छत्तीसगढ़ के यह मजदूर प्रदेश में खाने रहने और चिकित्सा सुविधाओं के संकट का सामना कर रहे हैं। इसी तरह देश के अन्य प्रांतों के रहने वाले अनेक लोग गरीब मजदूर छत्तीसगढ़ में आकर इन्हीं कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ऐसे सभी मजदूर भाइयों को और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के दरवाजे खोल दिए है। 1 लाख 62 हजार 649 मजदूरों को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद पहुंचाई गई है।सभी जिलों में और प्रदेश में हेल्प डेस्क बनाई गई है और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी रात दिन मेहनत करके सब को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे समय में मुख्यमंत्री सहायता कोष में खुलकर योगदान देने के बजाय प्रदेश के भाजपा के सांसदों ने पीएम केयर फंड में राशि देना बेहतर समझा।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि भाजपा के इन सांसदों को वोट छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने दिया लेकिन छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद करने वाले मुख्यमंत्री सहायता कोष में सांसदों द्वारा राशि नहीं दिया जाना बहुत ही दुखद और चिंता का विषय है। पीएमकेयर फंड में तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने दान दिया उद्योगों से पैसा लेने के लिए पीएम केयर फंड में दिए गए योगदान को सीएसआर मानकर उद्योगों को बड़ी छूट दी गई है जिसके परिणाम स्वरूप उसमें बहुत राशि आ रही है। राज्यों के मुख्यमंत्री सहायता कोष को इस सुविधा से वंचित रखने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया ऐसे समय छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि न दिए जाने के निर्णय से छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को दुख पहुंचा है।
*कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा की छत्तीसगढ़ ने भाजपा को 9 सांसद दिए जिसमें से एक केंद्रीय मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं दुख की बात है एक केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और भाजपा के सांसद सभी मिलकर छत्तीसगढ़ के लिए कोरोना संकट के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पाई भर भी राहत पैकेज नहीं ला पाए इससे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा के सांसद और भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ वासियों के जनप्रतिनिधि होने का तमगा तो लगाते हैं लेकिन जब जब छत्तीसगढ़ के हित की बात आती है चाहे वह किसानों के धान खरीदी का मसला हो चाहे वह करो ना संकट के दौरान राहत पैकेज देना हो या केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को मिलने वाले योजनाओं के राशि को रोकने का मामला हो हमेशा भाजपा सांसदों की भूमिका नकारात्मक और छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर के खिलाफ ही रही है भाजपा सांसदों की तनिक भी हिम्मत नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने खड़े होकर दमदारी से छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की बात को रख सके, यह बड़ा दुर्भाग्य है। संकटकालीन दौर में भी भाजपा सांसदों का रवैया नकारात्मक और छत्तीसगढ़ विरोधी रहा है। छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के विरोध में खड़े इन भाजपा सांसदों को सबक जरूर सिखायेगी।

********Advertisement********




👉 READ MORE


गुरुवार की दोपहर एम्स में भर्ती कटघोरा के 16 में से 6 मरीजों के ठीक होने की खबर आई जिसे शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली, लेकिन रात 11:30 बजे तीन पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर से अफसरों की नींद उड़ा दी।रात को एक बार फिर सायरन बजाती एंबुलेंस कटघोरा पहुंच गई, क्योंकि एम्स में जारी रिपोर्ट में 3 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इनमें से दो युवतियां जिनकी उम्र 25 वर्ष 27 साल है, जबकि एक 7 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है यह सभी तबलीगी जमात के हैं। यह सभी शुक्रवार सुबह तक एम्स में भर्ती कर दिए जाएंगे।कटघोरा में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है, जिनमें से 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 36 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनमें से 23 ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

बता दें कि कटघोरा कंटेनमेंट जोन और कोरबा को केंद्र सरकार ने रेड जोन घोषित किया हुआ है। अब तक यहां 1000 से अधिक लोगों के सैंपल को लेकर जांच की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने कोरबा कलेक्टर को आदेशित किया है कि कटघोरा में सख्ती बरतें। कानून का कड़ाई से पालन कराएं और सभी लोगों की सैंपलिंग करें। कोरबा से मिली जानकारी के मुताबिक दो युवतियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह एक ही परिवार के हैं। इसी परिवार के दो सदस्य पहले से कोरोना वायरस बताए जा रहे हैं जिनका इलाज एम्स में जारी है

********Advertisement********