अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १७ जून २०२०

👉 READ MORE


भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के गणेशराम कुंजाम भी शहीद हुए हैं। हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल गणेशराम ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। गणेशराम के शहीद होने की खबर से घर और गांव में मातम पसर गया है।छत्तीसगढ़ के गणेशराम कुंजाम की शहादत पर छत्तीसगढ़ के सभी नेताओं ने किया नमन और ट्विट में माध्यम से दी श्रधांजलि दी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुये सभी सैनिकों सहित छत्तीसगढ़ की माटी के वीर सपूत कांकेर के सेना के जवान गणेश कुंजाम की शहादत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि देश की सीमाओं की रक्षा में बस्तर की और छत्तीसगढ़ की माटी के बेटे का खून बहा है।

सभी सैनिकों सहित छत्तीसगढ़ की माटी के वीर सपूत शहीद गणेश कुंजाम की शहादत पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी सैनिकों सहित छत्तीसगढ़ की माटी के वीर सपूत शहीद गणेश कुंजाम की शहादत पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य, ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी सैनिकों सहित छत्तीसगढ़ की माटी के वीर सपूत शहीद गणेश कुंजाम की शहादत पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए.इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


देश के 20 से अधिक जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सहित पूरा देश सेना के साथ है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय जवानों को बेहरमी से मारा है उस पर कई सवाल खड़े हैं और प्रधानमंत्री को इन सवालों के जवाब ख़ुद उपस्थित होकर देने चाहिए। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भारत की सीमा की रक्षा कर रहे एक एक जवान की जान क़ीमती है और एक शहादत भी देश की जनता को व्यथित करती है. गवलान घाटी में जिस कायरता से चीन ने भारतीय सेना के जवानों को मारा और घायल किया है वह दुखद है. उन्होंने कहा है कि अभी एक एक जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ अपने घर पहुंचेगा आज पूरे देश की आंखो में आंसू है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस शहादत ने कई सवाल खड़े किए हैं और इन सवालों के जवाब देश जानना चाहता है. उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले कई दिनों से मौन साधे बैठे हुए थे। वे आज ले देकर देश की जनता के सामने उपस्थित तो हुये है। लेकिन सवालों के जवाब नहीं आये।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि अब तक भारत सरकार चीनी घुसपैठ से क्यों इनकार कर रही थी, जबकि लगातार जानकारी आ रही थीं कि चीनी सेना भारत की सीमा में 60 किलोमीटर तक घुस आई हैं। चीनी सेना ने भारतीय जवानों के साथ जो बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है उस पर केंद्र सरकार की क्या प्रतिक्रिया है और वह क्या जवाबी कार्रवाई करने जा रही है। चीन के साथ कूटनीतिक संबंधों पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के साथ जैसी आत्मीयता दिखाते रहे हैं वह अभूतपूर्व है क्योंकि वह अकेले भारतीय राजनेता हैं जिन्होंने चीन की नौ यात्राएं की हैं और जिन्होंने चीन के राष्ट्र प्रमुख के साथ अंतरंग क्षण बिताए हैं. इन्हीं संबंधों की वजह से चीन को भारत सरकार की ओर से सड़क निर्माण का ठेका दिया गया और चीनी सामान के आयात पर उदारता दिखाई गई. उन्होंने पूछा है कि यदि इस आत्मीयता के बाद भी अगर चीन ऐसे हमले कर रहा है तो यह क्या मोदी सरकार की राजनयिक और कूटनीतिक विफलता नहीं है?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह संयोग नहीं है कि इसी समय नेपाल ने अपनी संसद में एक ऐसा नक्शा पारित किया जिसमें भारतीय भूमि को नेपाल का हिस्सा बताया गया है. उन्होंने कहा है कि नेपाल हमेशा भारत के साथ रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से वह लगातार चीन की ओर गया है और नेपाल जैसा देश आज भारत को आंख दिखा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन महत्वपूर्ण मुद्दो पर चुप्पी तोड़ने का अनुरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह समय देश के लिए भावुकता के साथ क्रोध का भी है. देश के मुखिया होने के नाते वे चुप न रहें और देश को जानकारी दें कि क्यों चीन और नेपाल के साथ भारत के कूचनीतिक संबंध इतने ख़राब हो गए कि भारत से दोनों देशों के रिश्ते इतने तल्ख़ हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि देश जानना चाहता है कि केंद्र की भाजपा सरकार चीन के इस बर्बर हमले के खिलाफ क्या क़दम उठाने जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भारत की सरहदों पर ऐसी स्थिति कभी नहीं रही। गलवान घाटी 1962 से भारत के पास है। भारत चीन सीमा विवाद में 23 विवादग्रस्त क्षेत्रों में भी गलवान घाटी नहीं है। मोदी सरकार ने बार-बार भरोसा दिलाया की सब कुछ ठीक है लेकिन अंततः हकीकत कुछ और निकली। देश आज मोदी सरकार द्वारा सच को लगातार नकारने की कीमत चुका रहा है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है। अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी पर लगाम, कोरोना की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मोर्चों पर विफल मोदी सरकार से अब सरहदो की रक्षा भी नहीं हो पा रही है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





********Advertisement********



👉 READ MORE


भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में राज्य में वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. प्रदेश में लगातार हो रही हाथियों के मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को वन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. मीटिंग के दौरान प्रदेश 6 हाथियों की मौत को लेकर चर्चा की गई. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि मीटिंग में हाथियों की मौत को लेकर चर्चा की गई है. इसके साथ ही लघुनवनोपज की टीपी को समाप्त करने का फैसला हुआ है.

वन मंत्री ने बताया कि लगातार हाथियों की करंट से मौत हो रही है. इसे लेकर फैसला लिया गया है कि जहां भी अवैध कनेक्शन पाया जाएगा, वहां कार्रवाई होगी. मंत्री अकबर ने कहा कि हाथियों का दल जिस ओर जाता है, वहां उनके पहुंचने के पहले मोबाइल एप के माध्यम से गांव वालों को सूचना दी जाती है, जिससे उन्हें सुरक्षित करने की कोशिश की जाती है और आगे भी इनकी लगातार मॉनिटरिंग होती रहेगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बता दें कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 2 और हाथियों की मौत हो गई थी. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के गेरसा गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो थी. वहीं धमतरी जिले के उरपुट्टी गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक नन्हे हाथी का शव देखा था. जिसकी मौत दलदल में फंसने की वजह से हो गई थी. इसके अलावा सूरजपुर जिले में के प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज में भी हथिनियों का शव बरामद किया गया था. प्रदेश में बीतें1 महीने में अबतक 6 हाथियों की मौत हो चुकी है, जिससे वनविभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. विभाग प्रतापपुर रेंज में मृत हथिनियों की मौत का अब तक पता नहीं लगा पाया है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में फसलों और पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए 19 जून से रोका-छेका संकल्प अभियान की शुरूआत की जा रही है। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इसके तहत खुले में पशुओं की चराई पर रोक लगाने के साथ ही सड़कों पर घुमने वाले मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य खरीफ फसलों तथा शहरों के आसपास स्थित फसलों, बाड़ियों, उद्यानों आदि की सुरक्षा मवेशियों से करना है। नगरीय क्षेत्रों में अभियान के संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों, नगरपालिका निगम के आयुक्तों और नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

नगरीय क्षेत्रों को आवारा पशु से मुक्त, साफ-सुथरा एवं दुर्घटना मुक्त रखने के लिए 19 जून से 30 जून तक प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भी ‘‘रोका-छेका-संकल्प अभियान’’ चलाया जाएगा। साथ ही 19 जून को पशुपालकों से अपने आसपास के वातावरण तथा शहर को स्वच्छ, साफ-सुथरा तथा दुर्घटनामुक्त रखने के लिए संकल्प पत्र भरवाया जाएगा, जिसके लिए नगरीय निकायों में मुनादी के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नगरीय निकायों में निर्मित गोठान और गोठानों की क्षमता का आंकलन किया जाए और इसमें आवश्यक संधारण कार्य कराकर चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निकाय के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मवेशी निकाय की सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर आवारा घूमते हुए नहीं पाया जाए। आवारा घूमते हुए पशुओं को काउ कैचर द्वारा गौठान भेजने की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी। पालतू पशुओं को नियमानुसार शुल्क, जुर्माना का भुगतान करने के बाद ही मुक्त कर संबंधित पशुपालक को सौंपा जाएगा। यदि कोई मवेशी 30 जून के बाद निकाय क्षेत्र में अनियंत्रित खुले में घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके लिए संबंधित नगरीय निकाय के आयुक्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

नगरीय निकायों द्वारा प्रत्येक वार्ड में वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की जाए। उनके द्वारा 18 जून तक वार्ड का सर्वेक्षण कर, वार्ड में निवासरत पशुपालकों के नाम और पालतू पशुओं की जानकारी एकत्र की जाए। इसके बाद 19 जून को वार्ड के सर्वेक्षित पशुपालकों से निर्धारित संकल्प पत्र हस्ताक्षर सहित प्राप्त किया जाए। पशुओं से संबंधित रिकार्ड और हस्ताक्षरित संकल्प पत्र, वार्ड कार्यालय और नगरीय निकाय कार्यालय के रिकार्ड में रखे जाएं। नागरिकों को पशुपालन के लिए समुचित व्यवस्था रखने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। नगरीय निकायों में स्थित कांजी हाउस, गोठान की जानकारी से समस्त नागरिकों को अवगत कराया जाए। साथ ही घूमते पाए जाने वाले आवारा पशुओं के लिए निकाय द्वारा निर्धारित दण्ड के बारे में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पशुपालन से उत्सर्जित पदार्थों से उपयोगी सामग्री यथा-खाद इत्यादि बनाये जाने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाए और पशुपालन स्थल पर खाद निर्माण के लिए स्थल कमी की स्थिति में निकायों में स्थित कम्पोस्ट शेड की जानकारी से अवगत कराएं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ सरकार स्वसहायता समूहों को बढ़ावा देने और प्रदेश की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य एवं योजनाएं संचालित कर रही है। इसी में एक है दन्तेवाड़ा जिला प्रशासन और कृषि विज्ञान केन्द्र दंतेवाड़ा द्वारा संचालित नक्सल प्रभावित लोगों की आजीविका सुधार करने के लिए संचालित कड़कनाथ मुर्गीपालन व्यवसाय। इस अभिनव पहल से दंतेवाड़ा जिले में अब तक 146 स्व-सहायता समूह एवं 19 अदिवासी कृषक जुड़ चुके हैं। विगत दो वर्षों में कड़कनाथ कुक्कुट मुर्गी पालन करने वाले लगभग 16 सौ हितग्राहियों ने कुल 3 करोड़ 52 लाख रूपये का व्यवसाय किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कृषि विज्ञान केन्द्र, दंतेवाड़ा द्वारा विगत दो वर्ष में 104 स्व-सहायता समूहों को 70 हजार 400 चूजे का वितरण किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की अवधि में कटेकल्याण क्षेत्र के गाटम ग्राम के रोशनी स्व-सहायता समूह, एडपाल ग्राम के चंदा स्व-सहायता समूह, भूसारास ग्राम के ऐर पुंगार स्व-सहायता समूह, कटेकल्याण ग्राम के माँ दन्तेश्वरी स्व.सहायता समूह तथा कुंआकोंडा ब्लाक के समेली ग्राम के आंगादेवी स्व-सहायता समूह, माँ दन्तेश्वरी स्व.सहायता समूह, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह तथा कडमपाल ग्राम के माँ दुर्गा स्व-सहायता समूह को कड़कनाथ के चूजे प्रदान किये गये है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नारायण साहू ने बताया कि सभी समूहों को 21 दिन आयु के 300-300 चूजे प्रदान किये गये है। छः माह में इन चूजों का वजन लगभग डेढ़ से दो किलो तक हो जाता है, जिसे 500 रूपये प्रति नग की दर से विक्रय किया जाता है। जिले के प्रगतिशील कृषक सुशील, रंगनाथन, शैलेष को 1010 अंडे सेने की क्षमता वाली हेचिंग मशीन भी प्रदान की गयी है। उनके द्वारा सफलतापूर्वक चूजों का उत्पादन किया जा रहा है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मंगलवार को एक नन्हे हाथी की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हाथी की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है.वनमण्डल परिक्षेत्र धमतरी के तहत गंगरेल डूबान क्षेत्र में गत 10 दिनों से आए हाथी झुण्ड की निगरानी वन अमले द्वारा गश्त कर नियमित रूप से की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी श्री अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि रात्रि 10 बजे ग्राम उरपुटी में हाथी आने की सूचना मिलने पर परिक्षेत्र सहायक मोंगरागहन एवं स्टाफ द्वारा हाथियों के दल को ग्राम से भगाया गया तथा जंगल की ओर हाथियों के चले जाने के बाद अन्यत्र जंगल में गश्त किया गया। उन्होंने बताया कि 16 जून को सुबह लगभग सवा पांच बजे वन अमले को सूचना मिली कि, ग्राम मोंगरी के पास दलदल में हाथी का बच्चा फंस गया है। सुबह छः बजे वन अमला पहुंचा तो हाथी का बच्चा मोंगरी गांव के पास दलदल में फंसा हुआ मृत पाया गया। बताया गया है कि मृत हाथी की उम्र लगभग तीन वर्ष होने का अनुमान है।

मृत हाथी के पोस्टमार्टम के लिए उप संचालक, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद से डॉ.सोमेश कुमारी जोशी, वन्यजीव पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर बुलाया गया। साथ ही उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, धमतरी की टीम की उपस्थिति में मृत हाथी का पोस्टामार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में नर हाथी की सांस लेने में कठिनाई (त्मेचपतंजवतल क्पेजतमेे) की वजह से मृत्यु होना पाया गया। नियमानुसार मृत हाथी को मौके पर मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री अनुराग श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त श्री एस.एस.डी.बड़गैय्या, वनमण्डलाधिकारी धमतरी श्री अमिताभ बाजपेयी, उप वनमण्डलाधिकारी श्री जयदीप झा, परिक्षेत्र अधिकारी श्री आर.के.साहू और मोंगरागहन वृत्त के वन अमला, मोंगरी के ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर मृत हाथी के शव को दफनाया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

दरअसल, धमतरी में पिछले एक हफ्ते से हाथियों का दल धमतरी के डुबान इलाके में डेरा डाले हुए है. 21 हाथियों का दल डुबान होते हुए कांकेर जिले के नरहरपुर के सरहद से वापस आ लौट रहा था, जहां हाथियों के दल से एक छोटे हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई थी.हाथी की मौत की खबर मिलते ही डीएफओ अमिताभ वाजपेयी,रेंजर सहित वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा था.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में राज्य में वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. प्रदेश में लगातार हो रही हाथियों के मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को वन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. मीटिंग के दौरान प्रदेश में 6 हाथियों की मौत को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में हाथियों की मौत पर समीक्षा की गई और उचित निर्देश दिए गए.

********Advertisement********



👉 READ MORE


नवागढ़ के राजीव गांधी चौक पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 3 बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं उसके पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. इस हादसे में 2 बाइक सवार बाल-बाल बचा है.पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सुखदेव मरकाम को हिरासत में लिया है. वहीं हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक सुनील ध्रुव फरार बताया जा रहा है. ट्रैक्टर का मालिक और चालक नवागढ़ का ही रहने वाला है. यह पूरा हादसा सड़क किनारे लगे CCTV में कैद हो गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

नवागढ़ के राजीव चौक पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी. इस दौरान सड़क किनारे 3 और बाइक खड़ी थी, उसे भी ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मरने वाले बाइक सवार अवध गायकवाड़ भिलाई के रहने वाले थे. जो शादी समारोह में शामिल होने नवागढ़ ब्लॉक के हाथाडाडु गांव आए हुए थे और हादसे के वक्त वे अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नवागढ़ के राजीव चौक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर के शिकार हो गए. हादसे में अवध गायकवाड़ और उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें इलाज के दौरान अवध गायकवाड़ की मौत हो गई. वहीं उनके पुत्र मनोज गायकवाड़ के चेहरे पर 7 टांके लगे हैं. फिलहाल मनोज का इलाज चल रहा है.

********Advertisement********