अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १७ अगस्त २०२०
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेशभर में 372 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें रायपुर से ही 170 मरीज शामिल हैं। वहीं 6 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि आज मिले मरीजों में रायपुर से 170, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव और महासमुंद से 14-14, बलौदाबाजार, रायगढ़ और कांकेर से 7-7, जांजगीर चांपा, दंतेवाड़ा, सुकमा से 5-5, जशपुर से 4, बालोद, कोरिया और बस्तर से 3-3, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी और सूरजपुर से 2-2 मरीज, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर और बीजापुर से 1-1 मरीज मिले हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केंद्र सरकार के केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)श्री पुरी को लिखा पत्र, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संचालक मंडल में महापौर को शामिल करने का किया आग्रह,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संचालक मंडल में महापौर को भी शामिल करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्र में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री पुरी को आजादी के पर्व पर देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनका ध्यान केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी मिशन के क्रियान्वयन की ओर दिलाया है। इसमें उन्होंने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा चयनित 100 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के क्रियान्वयन हेतु विशेष प्रयोजन यान, जो स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, के माध्यम से कराया जा रहा है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संचालक मंडल में स्मार्ट सिटी मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल प्रशासनिक अधिकारियों को रखा गया है किन्तु संचालक मंडल में जनप्रतिनिधियों के शामिल नहीं होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए संचालक मंडल में प्रतिनिधित्व की मांग की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्र में आगे अवगत कराया है कि भारत के संविधान के 74वें संशोधन द्वारा नगरीय निकायों को सशक्त करने के उद्देश्य से सरकार के तीसरे स्तंभ के रूप में स्थान दिया गया है। शहरी प्रशासन में महापौर तथा महापौर परिषद को व्यापक अधिकार सौंपे गए हैं। जिनका स्मार्ट सिटी लिमिटेड में कोई भूमिका निर्धारित नहीं है। जनप्रतिनिधियों का संचालक मंडल में प्रतिनिधितव नहीं होने के कारण स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का जनता से जुड़ाव नहीं हो पा रहा है और योजनाओं के क्रियान्वयन में जमीनी बाधाएं परिलक्षित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पुरी से स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संचालक मंडल में महापौर को शामिल किए जाने हेतु संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के उद्योग की पहली इकाई की स्थापना के लिए एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर,दुर्ग जिले के बिरेभांठ में स्थापित होगी यह इकाई,सशस्त्र बलों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट का उत्पादन करेगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के उद्योग की पहली उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह औद्योगिक इकाई भारत सरकार के विभिन्न सशस्त्र सेनाओं यथा थल सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ तथा राज्य सरकार के सशस्त्र बलों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट का उत्पादन करेगी।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग विभाग और रक्षा उत्पादों की औद्योगिक इकाई स्थापित करने वाली कम्पनी मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड, दुर्ग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। रक्षा उत्पादों की यह इकाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बिरेभांठ गांव में स्थापित की जाएगी। इस इकाई में कम्पनी द्वारा लगभग 87.50 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। इस उद्योग के माध्यम से लगभग 150 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। प्रथम चरण में रक्षा उत्पादों की यह औद्योगिक इकाई एक-एक लाख बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट का उत्पादन करेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस इकाई की स्थापना के लिए मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड और उद्योग विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
एमओयू में उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ और मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड के एम.डी. श्री एस स्वामीनाथन ने हस्ताक्षर किए। प्रमुख सचिव श्री पिंगुआ ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति में रक्षा श्रेणी के उद्योगों को उच्च प्राथमिकता श्रेणी में रखा गया है। छत्तीसगढ़ मंे स्थापित होने वाली इस प्रथम इकाई के लिए डीआरडीओ से तकनीकी के लिए अनुबंध किया गया है। मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड के एम.डी. श्री एस स्वामीनाथन ने बताया कि इस इकाई में नवम्बर तक उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा।
मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड, दुर्ग द्वारा लायसेेंस एवं एग्रीमेंट के तहत डिफेंस टेक्नालाजी हेतु भारत सरकार से 25 मार्च 2019 को अनुबंध किया गया है, जिसके तहत स्थापित होने वाली इस इकाई को भारत सरकार की विभिन्न सशस्त्र सेनाओं यथा थल सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ तथा राज्य सरकार के सशस्त्र बलों हेतु बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट निर्माण हेतु 5 मई 2020 को अनुमति जारी की गई है। भारत सरकार द्वारा इस उद्योग की स्थापना के लिए दिए गए लायसेंस के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा आज एमओयू निष्पादित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव सामान्य प्रशासन डॉ कमलप्रीत सिंह, संचालक, उद्योग श्री अनिल टुटेजा, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री अरूण कुमार सहित वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव श्री व्ही.के.छबलानी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया, निवेशकों में मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड के एम.डी. श्री एस स्वामीनाथन, डायरेक्टर श्री वेंकटारमन, वाईस प्रेसीडेंट श्री के.एल.बालासुब्रमणियम उपस्थित थे। मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड, दुर्ग एक प्रतिष्ठित इकाई है, जो विगत 35 वर्ष से कार्यरत है। इस इकाई में वर्तमान में हैवी फेब्रीकेशन जैसे ब्रिज आदि का निर्माण होता है तथा इसमें लगभग 600 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है।
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल इतनी औसत वर्षा दर्ज,जानिए प्रदेश के बाकी शहरों का हाल
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 793.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 1623.5 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 502.4 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 563.8 मिमी, सूरजपुर में 1046.1 मिमी, बलरामपुर में 727.0 मिमी, जशपुर में 901.4 मिमी, कोरिया में 796.7 मिमी, रायपुर में 669.9 मिमी, बलौदाबाजार में 689.7 मिमी, गरियाबंद में 712.9 मिमी, महासमुन्द में 892.5 मिमी, धमतरी में 744.6 मिमी, बिलासपुर में 813.5 मिमी, मुंगेली में 555.1 मिमी, रायगढ़ में 711.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 685.7 मिमी तथा कोरबा में 965.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 772.2 मिमी, दुर्ग में 650.7 मिमी, कबीरधाम में 502.4 मिमी, राजनांदगांव में 580.4 मिमी, बालोद में 696.7 मिमी, बेमेतरा में 649.6 मिमी, बस्तर में 714.6 मिमी, कोण्डागांव में 1051.7 मिमी, कांकेर में 665.3 मिमी, नारायणपुर में 896.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1046.6 मिमी तथा सुकमा में 904.0 औसत दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 17 अगस्त को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 108 मि.मी., सूरजपुर में 20.5 मि.मी., बलरामपुर में 24.6 मि.मी. जशपुर में 14.9 मिमी तथा कोरिया में 25.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी तरह से रायपुर में 48.2 मिमी, बलौदाबाजार में 62.2 मिमी, गरियाबंद में 19.7 मिमी, महासमुन्द में 24.0 मिमी., धमतरी में 10.6 मिमी, बिलासपुर में 70.4 मिमी, मुंगेली में 41.7 मिमी, रायगढ़ में 5.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 41.2 मिमी, कोरबा में 39.1 मिमी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 23.4 मिमी, दुर्ग में 29.9 मिमी, कबीरधाम में 18.2 मिमी., राजनांदगांव में 13.1 मिमी, बालोद में 8.3 मिमी, बेमेतरा में 33.1 मिमी, बस्तर में 16.3 मिमी, कोण्डागांव में 24.6 मिमी, कांकेर में 14.5 मिमी, नारायणपुर में 16.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 40.8 मिमी, सुकमा में 31.5 मिमी तथा बीजापुर में 102.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना- ’’ट्राइबल टूरिज्म सर्किट’’ के तहत कुरदर, सरोधा दादर और धनकुल में रिसॉर्ट बनाए गए हैं। 28.91 करोड़ रूपए से निर्मित तीनों रिसॉर्ट का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 14 अगस्त को अपने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया है। यहां पर्यटकों को जनजातीय संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
कुरदर हिल ईको रिसॉर्ट का निर्माण 4 करोड़ 69 लाख 45 हजार रूपए से किया गया है। यह बैगा विलेज कुरदर बिलासपुर से 52 किलोमीटर एवं बेलगहना से 12 किलोमीटर की दूरी पर अचानकमार टाईगर रिजर्व से लगी पहाड़ी पर स्थित है। ईको डेस्टीनेशन के रूप में कुरदर को विकसित किया गया है। घनें वनों से अच्छादित छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक सुंदरता और प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़े कुरदर हिल ईको रिसॉट पर्यटकों को आकर्षित करती है।
बैगा एथनिक रिसॉर्ट सरोधादादर का निर्माण 13 करोड़ 28 लाख 89 हजार रूपए से किया गया है। धरती और आकाश को मिलते हुए देखने का रोमांचक एवं अद्भूत दृश्य सरोधा दादर में देखा जा सकता है। यह चिल्फी घाटी पर स्थित है। एथनिक रिसॉर्ट के व्यू प्वाइंट से सूर्याेदय और सूर्यास्त के समय कुदरत की खुबसूरती को बहुत ही करीब से देखा जा सकता है। पहाड़ी पर स्थित एथनिक रिसॉर्ट में ट्राइबल थीम पर हट्स, कैफेटेरिया और इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण किया गया है। यहां से पर्यटक घनें वनों से अच्छादित छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं। इस एथनिक रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ में पहली बार विदेशों के तर्ज पर पर्यटकों के आवास के लिए वूडन कॉटेज का निर्माण किया गया है। इस रिसॉर्ट में एक भव्य मुक्ताकाश मंच का भी निर्माण किया गया है।
धनकुल एथनिक रिसॉर्ट का निर्माण 10 करोड़ 92 लाख 72 हजार रूपए से किया गया है। कोण्डागांव की खुबसूरत वादियों में पर्यटकों के लिए इस रिसॉर्ट का निर्माण किया गया है। धनकुल एथनिक रिसॉर्ट जनजाति सामुदाय की परंपरागत विशेषताओं को वृहद रूप से संजोएं हुए किसी भी ट्राइबल विलेज से कम नहीं है। यहां आगमन के साथ ही जगदलपुर पैलेस की प्रतिकृति में निर्मित भव्य प्रवेश द्वार अपने वैभवशाली अपने अतीत की कहानी खुद बयां करता है। इस रिसॉर्ट में जनजातीय परंपरागत शैली में संग्रहालय का निर्माण किया गया है। जहां जनजातीय सामुदाय के विभिन्न कालखण्ड़ों में दैनिक जीवन में उपयोग में लाए जाने वाले दुर्लभ वाद्ययंत्रों, कृषि उपकरण, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, ढोकरा शिल्प, टेराकोटा एवं बांस शिल्प से निर्मित विभिन्न कलाकृतियों को धरोहर के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी कोरोना की चपेट में आ गए गए है. उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रायपुर में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा-कोरोना जाँच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. हाल ही में जो भी व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी कोरोना जाँच करवा लें एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को क्वारंटाइन करें.
कोरोना जाँच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। हाल ही में जो भी व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी कोरोना जाँच करवा लें एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को क्वारंटाइन करें।
मोहन भागवत के दौरे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया,15 साल रमन सिंह सरकार में हुई छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों की लूट की अपनी नैतिक जिम्मेदारी से संघ कैसे बच सकता है?
मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि संघ और भाजपा के संबंधों को लेकर अब तो सब कुछ आईने की तरह साफ हो गया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा संघ का ही आनुषंगिक संगठन ही है। रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडे वही करते हैं जिसके लिये संघ उन्हें कहता है। फिर 15 साल रमनसिंह सरकार में हुई छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों की लूट की अपनी नैतिक जिम्मेदारी से संघ कैसे बच सकता है ?? राजनीतिक शुचिता में भ्रष्टाचार नहीं आता क्या ? भाजपा की रमन सिंह सरकार में 15 साल तक हुये नान, पनामा, विदेशी खातों, कमीशनखोरी के लिये संघ भी भाजपा जितना ही उत्तरदायी है। नान घोटाला में नागपुर पैसा जाता था। अब मोहन भागवत अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते।
भाजपा की दिनोदिन बिगड़ती स्थिति से चिंतित संघ प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि भाजपा और संघ का यह रिश्ता क्या कहलाता है ? संघ प्रमुख मोहन भागवत का दौरा और भाजपा में चल रहा बयानबाजी का दौर अपने आप बहुत कुछ स्पष्ट कर देता है ! संघ कितना भी कह ले कि वो गैर राजनीतिक संगठन हैं सबको सच्चाई पता है। अगर संघ गैर राजनैतिक संगठन होता तो संघ प्रमुख के दौरे को लेकर भाजपा के अधिकृत प्रवक्ताओं को क्यो उत्कंठित होकर बार-बार बयानबाजी करना पड़ रहा है ? दरअसल संघ छत्तीसगढ़ में भाजपा की दुर्दशा के कारण चिंतित है। इसीलिये संघ प्रमुख को छत्तीसगढ़ आना पड़ा है। संघ इसीलिए सक्रिय हुआ है।
कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि अब मोहन भागवत जी ही बता दे कि संघ तो खुद को गैर राजनीतिक संगठन कहता हैं । लेकिन अब स्वयं संघ प्रमुख भाजपा की मदद के लिए क्यों छत्तीसगढ़ आये है ? ये रिश्ता क्या कहलाता है?
शुरू से कांग्रेस कह रही थी कि संघ प्रमुख मोहन भागवत यहाँ भाजपा की गिरती हुई हालत पर विचार करने के लिए यहां पर आ रहे है और यही बात सच निकली और भाजपा प्रवक्ताओं के आज के बयानों से इसकी पुष्टि भी हो गयी है। दरअसल संघ कितना भी कह लें कि वो गैर राजनीतिक संगठन है। संघ का राजनीति से चोली दामन का साथ है। अब भाजपा ने पराक्रम और परिश्रम की जगह परिक्रमा को महत्व दिया जाता है।
कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा प्रवक्ताओं ने आज भाजपा और संघ के संबंधों की कलई खोल कर रख दी है। भाजपा ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ की हितो की उपेक्षा की, लोकहित की उपेक्षा की और सिर्फ आरएसएस के हितों को बढ़ावा देने का काम छत्तीसगढ़ में किया। इसी का परिणाम है कि भाजपा 15 सीटों तक सिमट कर रह गई। भाजपा ने चुनाव हारने के बाद जिस प्रकार हार का ठीकरा भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर पर फोड़ा और जिस तरीके से भाजपा ने किसानों के हित के खिलाफ केन्द्र की भाजपा सरकार से आदेश पारित कराये और छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं के खिलाफ जाकर मोदी सरकार का समर्थन किया, उससे पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के खिलाफ गहरी नाराजगी का वातावरण है। इसीलिए भाजपा लगातार हाशिये में जा रही है। संघ प्रमुख की बैठक से छत्तीसगढ़ में भाजपा का कुछ नही होने वाला है।
विष्णु देव साय की क्लीनचीट को जनभावनाओं और 2018 के विधानसभा चुनावों के जनादेश का अपमान निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा की क्या विष्णु देव साय दलीय मजबूरी और चाटूकारिता करने रमन सिंह को क्लीनचीट दे रहे है?
विष्णु देव साय की क्लीनचीट को जनभावनाओं और 2018 के विधानसभा चुनावों के जनादेश का अपमान निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि 15 साल रमन सिंह सरकार को उसके दुर्गुणों के कारण ही तो छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने खारिज किया। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई। रमन सिंह सरकार में तो 15 साल में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, झीरम कांड, झलियमारी, सारकेगुड़ा, नसबंदी कांड, अंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, अंतागढ़ कांड, नकली दवाई, दवा खरीदी में घोटाला, मेडिकल उपकरण खरीदी घोटाला, इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, रतनजोत घोटाला, करोड़ों का नान घोटाला हुआ। आदिवासियों के नाम से योजना बनाकर भारी भ्रष्टाचार कमीशनखोरी किया गया सरकारी खजाने को लूटा गया। ऐसी स्थिति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा रमन सिंह को क्लीनचिट देना 2018 के विधानसभा चुनावों के जनादेश का अपमान है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने रमन सिंह सरकार के कुशासन से त्रस्त होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विष्णु देव साय से पूछा है कि जब रमन सरकार में 15 साल तक निर्दोष आदिवासियों को जेल में बन्द किया जाता रहा, रमन सिंह सरकार में पांचवी अनुसूची क्षेत्रो को मिले कानूनी अधिकारों को दरकिनार कर ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना हजारों आदिवासी से जमीन छीनी गई, रमन सिंह सरकार में नक्सली बताकर आदिवासियों के मासूम बच्चों को मुठभेड़ में मारा गया, झलियामारी बालिका गृह में हुई बलात्कार की घटना, मीना खलखो, पेद्दागेल्लूर, सारकेगुड़ा की घटना, बस्तर क्षेत्र के युवाओं को सरकारी नोकरी से वंचित रखा गया आउटसोर्सिंग से भर्ती कर उनके हक अधिकार को बेचा गया, रमन सरकार के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों की लाभांश में हेराफेरी की गई, चरणपादुका खरीदने में भ्रष्टाचार किया गया, 5 लाख वनाधिकार पट्टा निरस्त किया गया था, पूर्व की रमन सरकार के दौरान निरन्तर आदिवासी वर्ग पर अत्याचार हुआ उनके अधिकारो का हनन किया गया। आदिवासी कल्याण के नाम से सरकारी योजना बनाकर बंदरबाट किया गया। विष्णु देव साय रमन सरकार के दौरान हुये आदिवासियों पर अत्याचार, शोषण, उनके कानूनी अधिकारों की हनन की घटना को सही ठहरा रहे है, जो पूरी तरह से गलत है। आदिवासी समाज सहित छत्तीसगढ़ की जनता द्वारा रमन सिंह को नकारे जाने के बावजूद विष्णु देव साय दलीय मजबूरी और चाटूकारिता करने रमन सिंह को क्लीनचीट दे रहे है?
छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश से 11 प्रमुख जलाशय लबालब हो गए हैं। वही राज्य के 9 अन्य जलाशयों में 80 प्रतिशत और 12 जलाशयों में 50 प्रतिशत से ऊपर जल भराव हो चुका है। जल संसाधन विभाग के स्टेट डाटा सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले का खारंग एवं घोंघा जलाशय, मुंगेली जिले का मनियारी जलाशय, कोरिया जिला का झुमका एवं गेज जलाशय, रायगढ़ जिले का खम्हारपाकुट, केदारनाला एवं पुटकानाला, सरगुजा जिले का कुंवरपुर एवं बरनई जलाशय और रायपुर जिले का पेन्ड्रावन जलाशय शत-प्रतिशत भर गए हैं।
राज्य के अन्य प्रमुख जलाशयों में आज की स्थिति में जल भराव इस प्रकार है- कोरबा जिले के मिनी माता-बांगो जलाशय में 92.60 प्रतिशत, धमतरी जिले के रविशंकर सागर में 54.75 प्रतिशत, सोंढ़ुर में 81.36 प्रतिशत, मुरूमसिल्ली में 77.88 प्रतिशत, बालोद जिले के तान्दुला जलाशय में 36 प्रतिशत, खरखरा में 68.35 प्रतिशत, गोंदली में 61.33 प्रतिशत, कांकेर जिले के दुधावा में 79.96 प्रतिशत, परालकोट में 16.60 प्रतिशत, मयाना में 9.84 प्रतिशत, गरियाबंद जिले के सिकाशेर जलाशय में 80.63 प्रतिशत, महासमुंद जिले के कोडार जलाशय में 60.26 प्रतिशत एवं केशवा जलाशय में 48.54 प्रतिशत जलभराव हुआ है।
रायगढ़ जिले के केलो जलाशय में 35.67 प्रतिशत, किनकारी नाला में 82.25 प्रतिशत, बस्तर जिले के कोसारटेडा में 63.53 प्रतिशत, सरगुजा जिले के श्याम जलाशय में 93.88 प्रतिशत, बंकी जलाशय में 30.23 प्रतिशत, कबीरधाम जिले के क्षीरपानी जलाशय में 82.11 प्रतिशत, सुतियापाट में 68.28 प्रतिशत, सरोदा में 95.78 प्रतिशत, कर्रानाला बैराज में 65.95 प्रतिशत, बहेराखार जलाशय में 30.12 प्रतिशत, राजनांदगांव जिले के पिपरिया नाला में 51.26 प्रतिशत, मोंगरा बैराज में 76.54 प्रतिशत, मटियामोती में 69.90 प्रतिशत, रूसे जलाशय में 12.42 प्रतिशत और धारा जलाशय में 15.55 प्रतिशत जल भरा हुआ है। इसी तरह बलौदाबाजर जिले के बल्लार जलाशय में 98.25 प्रतिशत, दुर्ग जिले के मरोदा में 60.58 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 72.77 प्रतिशत, बिलासपुर जिले के अरपा भैंसाझार बैराज में 57.15 प्रतिशत और रायपुर जिले के कुम्हारी जलाशय में 49.43 प्रतिशत जलभराव हुआ है।
बॉडी बिल्डर की हत्या का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, मृतक को लगाया था जहरीला इंजेक्शन जहरीली और स्ट्राइड्स वाली दवा अत्यधिक मात्रा में लेने के कारण हुई थी मौत
जिम संचालक को बॉडी बिल्डिंग में पदक दिलाने का झांसा देकर जहरीली दवाई देने के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी निलेश परमार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। जिम संचालक संदीप सिंह ठाकुर की जहरीली और स्ट्राइड्स वाली दवा अत्यधिक मात्रा में लेने के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में आजाद चौक थाने में आरोपी नीलेश परमार और सुमित राय चौधरी पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सुमित की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं आरोपी निलेश परमार फरार चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक थाना क्षेत्र में रहने वाले संदीप सिंह ठाकुर नाम के युवक को बॉडी बिल्डिंग का शौक था। जिम में उसकी मुलाकात निलेश परमार और सुमित राय चौधरी से हुई थी। वहां दोनों ने उसे बॉडी बिल्डर का चैम्पियन बनाने के नाम पर जहरीली दवाई व नशे का इंजेक्शन दिया था, जिसके बाद संदीप को अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता मोहन सिंह ठाकुर ने थाना आजाद चौक में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित सुमित राय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन निलेश परमार इस घटना के बाद से फरार था।
थाना आजाद चौक की टीम आरोपी निलेश परमार की लगातार पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर रही थी। टीम को आज आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में में ऑनलाईन होम डिलीवरी के माध्यम से होगी मदिरा बिक्री, कोरोना के मद्देनजर देशी व विदेशी मदिरा दुकानों में 23 अगस्त तक काउंटर बिक्री बंद
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये रायगढ़ जिले के नगर पालिक निगम, नगर पंचायत सरिया एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ संपूर्ण क्षेत्र में 17 से 23 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण सार्वजनिक सभी गतिविधियां प्रतिबंधित किया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1)के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 से 23 अगस्त 2020 तक रायगढ़ जिले के नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पंचायत सरिया एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ संपूर्ण क्षेत्र में संचालित देशी/विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा की बिक्री को काउन्टर से बंद रखते हुये ऑनलाईन होम डिलीवरी के माध्यम से किये जाने हेतु आदेश जारी किया है।
नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत कंटेनमेंट जोन में आने वाले जिन मदिरा दुकानों को काउन्टर से बिक्री बंद किया गया है। इनमें नगर पालिक निगम रायगढ़ के देशी मदिरा दुकान-बड़पारा, चक्रधर नगर (बालसमुन्द रोड), बड़े रामपुर, मटन मार्केट (ढिमरापुर), सावित्री नगर (कोतरा रोड), बोईरदादर (सारंगढ़ बाईपास), कोढ़ीपारा (उर्दना), विदेशी मदिरा दुकान-कोढ़ीपारा (सुभाष चौक), चक्रधर नगर रोड, जूटमिल, बड़े रामपुर (पुलिस पेट्रोल पंप), सावित्री नगर (किरोड़ीमल चौक), बोईरदादर (सारंगढ़ बाईपास) विजयपुर।
नगर पंचायत सरिया के देशी मदिरा दुकान सरिया एवं विदेशी मदिरा दुकान सरिया, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के देशी मदिरा दुकान धरमजयगढ़ व विदेशी मदिरा दुकान धरमजयगढ़। ऑनलाईन होम डिलीवरी यथावत चालू रहेगी। जिले की शेष मदिरा दुकानों के खुलने एवं बंद होने का समय यथावत रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग एवं फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
आज रात तक मिली रिपोर्ट में जिले से 85 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है इसके अलावा आज तीन एवं कल भी 3 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 34 लोगों की मौत हो चुकी है। आज संक्रमित मरीजों में एक महिला मरोदा सेक्टर से ,एक 70 वर्षीय वृद्धा सारथी पारा स्टेशन रोड दुर्ग से,एक 91 वर्षीय वृद्ध प्रगति नगर सेक्टर 4 से, एक महिला आदर्श नगर दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष वार्ड क्रमांक 29 बापू नगर दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला इस्पात नगर रिसाली से, एक पुरुष पोलसई पारा दुर्ग से, एक 70 वर्षीय वृद्ध सिकोला बस्ती वार्ड क्रमांक 15 से, दो पुरुष वार्ड क्रमांक 36 न्यू खुर्सीपार से, एक पुरुष इंद्रावती नगर कोहका भिलाई से, एक पुरुष केलाबाड़ी दुर्ग से, एक पुरुष शीतला पारा वार्ड क्रमांक 16 भिलाई 3 से, एक पुरुष खंडेलवाल कॉलोनी दुर्ग से, चार महिला मिनी माता नगर वार्ड क्रमांक 42 से एक पुरुष कसरा डीह दुर्ग से, दो पुरुष पावर हाउस हाउसिंग बोर्ड से,एक पुरुष एक पुरुष सेक्टर 7 भिलाई स्ट्रीट नंबर 11 से, एक पुरुष आदर्श नगर कुमारी से,एक महिला पोटिया वार्ड क्रमांक 44 दुर्ग से, 1 पुरुष ग्राम थनौद वार्ड नंबर 9 से, तीन महिलाएं टंकी मरोदा से,एक पुरष सेक्टर 1 भिलाई से,एक पुरुष गांधी नगर दुर्ग से, एक पुरुष कादम्बरी नगर दुर्ग से, एक महिला शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला सेक्टर 5 भिलाई से, एक महिला सेक्टर 11 भिलाई से, दो महिलाएं और चार पुरुष जवाहर चौक पुरोहित लॉज के पास दुर्ग से, एक पुरुष ब्रम्हणपारा दुर्ग से, एक महिला सुंदर नगर कोहका भिलाई से, दो पुरष अवधपुरी रिसाली से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाये गए।
स्कूल के सभी विद्यार्थियों के पास उनके स्वयं का एंड्राइड मोबाइल नहीं होता। इस बात को ध्यान में रखते हुए वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में विद्यार्थियों तक स्कूल का वातावरण कैसे पहुंचे। इसके लिए रायपुर के सेजबहार स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वीना भसीन और सभी शिक्षकगण स्कूल लिपिक सहित योजनाबद्ध तरीके से अपनी आवाज में अपना संदेश अपने विषय की व्याख्या दस्तावेज की जानकारी के लिए मोबाइल में आडियो संदेश रिकार्ड करने का बीड़ा उठाया है। इस अभियान को ‘स्कूल इन आडियो’ नाम दिया गया है।
स्कूल की प्राचार्य से लेकर शिक्षक तत्परता से इस काम में लगकर एक-दूसरे के तकनीक कौशल को साझा करते हुए अपनी वाणी बच्चों तक पहुंचाने में लगे हैं। शिक्षा मित्र श्रीमती शारदा जैन भी अपना योगदान दे रही हैं। स्कूल इन आडियो अभियान में बनाये जा रहे आडियो को गांव की सरपंच, शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने पालकों के साथ मिलकर वाट्सअप ग्रुप बनाकर स्कूल के सभी बच्चों तक कक्षावार पहुंचाने की सहमति व्यक्त की है। स्कूल के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षा लेने के साथ ही ग्राम सेजबहार में आफलाइन पढ़ाई के लिए पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत मोहल्ला स्कूल अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम की सरपंच सुश्री अनिता साहू के निवास और आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्यालय की व्याख्याता अनुरिमा शर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षा सारथी के रूप में ज्योति साहू, खूशबू रात्रे, निलेश और नागेश डहरिया नियमित कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए स्वेच्छापूर्वक अध्यापन सेवा दे रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों में सम्मिलित रूप से अध्ययन करने के कौशल का विकास भी हो रहा है।
प्रदेश में 8 हजार प्राईवेट स्कूलों में अध्ययनरत् 15 लाख बच्चों को एक समान शिक्षा और सुविधा प्रदान किया जा रहा है लेकिन फीस में भारी भिन्नता है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन विगत छह माह से लगातार सरकार और जिम्मेदार अधिकारीयों से यह मांग कर रही है कि फीस मे एकरूपता लाया जाना चाहिए।
शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत प्रदेश के 6500 प्राईवेट स्कूलों में 2.85 लाख बच्चे अध्ययनरत् है। राज्य सरकार/स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इन प्राईवेट स्कूलों में अध्ययनरत् बच्चों के लिए शिक्षण शुल्क/प्रतिपूर्ति राशि दिया जाता है
निर्धारित शुल्क
नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक 7000/- प्रति छात्र प्रति वर्ष
कक्षा छटवी से लेकर आठवी तक 11400/- प्रति छात्र प्रति वर्ष
कक्षा नवमी से लेकर बारहवी तक 15000/- प्रति छात्र प्रति वर्ष
पैरेट्स एसोसियेशन का कहना है कि राज्य सरकार/स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सभी प्राईवेट स्कूलों चाहे छोटे हो या बड़े सभी स्कूलो के लिए एक समान शिक्षण शुल्क निर्धारित किया गया, इससे यह प्रमाणित होता है कि राज्य सरकार/स्कूल शिक्षा विभाग यह स्वीकार कर रही है कि जो शिक्षण शुल्क राज्य सरकार/स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्धारित किया है वह जस्टिफाईड है।
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पाॅल ने सरकार और जिम्मेदार अधिकारीयों से यह मांग किया गया है कि जो शिक्षण शुल्क राज्य सरकार/स्कूल शिक्षा विभाग ने आरटीई के बच्चों के लिए प्राईवेट स्कूलों में निर्धारित किया है और जो जस्टिफाईड है वही शिक्षण शुल्क प्राईवेट स्कूलों में अन्य बच्चों से भी लिया जाना चाहिए।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १७ अगस्त २०२०
आरंग-रायपुर : 17/Aug/2020 🌎 इंडोर स्पोर्ट हॉल, जिम और टेनिस कोर्ट के निर्माण से आरंग नगरवासियों में उत्साह🌍
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा गत दिनों आरंग नगर में इंडोर स्पोर्ट हॉल, जिम और टेनिक कोर्ट का उद्घाटन किया गया है। आरंग में नगरवसियों, खिलाड़ियों और युवाओं की मांग पर जल्द ही स्पोर्ट हॉल, जिम, टेनिस कोर्ट के निर्माण से काफी उत्साह का माहौल है। नगरवासियों ने इसके लिए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि मंत्री डॉ डहरिया की पहल पर आरंग नगर में राज्य प्रवर्तित योजना के तहत एक करोड़ 5 लाख 16 हजार रूपए की लागत से इंडोर स्पोर्ट हॉल का निर्माण हुआ है।
बेमेतरा : 17/Aug/2020 🌎 राज्य के प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों के बनेंगे नए राशन कार्ड 🌍
राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को बीते दिनों एक पत्र जारी कर राज्य के प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों के नवीन राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है।
जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से वापस आए छत्तीसगढ़ के प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों जिनके पास केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना लागू की गई थी। यह योजना केवल दो माह के लिए लागू की गई थी। राशन कार्ड विहीन ऐसे प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों को निरंतर खाद्यान्न वितरण एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिनके परिवार में पूर्व से राशन कार्ड जारी है, तो सदस्य के रूप में इनका नाम जोड़ा जाएगा। यदि इन प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों के परिवार में राशन कार्ड जारी नहीं है, तो छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार नवीन राशन कार्ड जारी किये जाएंगे।
बीजापुर : 17/Aug/2020 🌎गैस सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक पलटा, लिफ़्ट लेकर सवार हुए थे दो पुलिसकर्मी दोनों घायल🌍
सोमवार की सुबह बीजापुर हाइवे पर एक हादसा हो गया। रायपुर की ओर से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गैस सिलेंडर से भरे इस ट्रक के पलटने से कुछ सिलेंडर सड़क पर आ गिरे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस रवाना हुई। भीड़ को हटाकर अब ट्रक को हटाने की तैयारी की जा रही है। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। ड्राइवर राजीव ने बताया कि ब्रेक न लगने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ड्राइवर मूलत: वो बिहार का रहने वाला है। रायपुर से सिलेंडर लेकर बीजापुर डिलिवर करने आया था। वह अपने साथ एक किशोर को भी लेकर निकला था जो कि ड्राइवर का रिश्तेदार है। रास्ते में लिफ्ट लेकर डीआरजी के जवान राजू तेलाम और इसका एक साथ जवान भी इसी ट्रक में चढ़े। बीजापुर नाका, कोतपाल के पास ट्रक पलटने की वजह से दोनों को चोटें आई हैं, इन्हें बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है। ड्राइवर और उसके रिश्तेदार को कोई चोट नहीं आई। घटना को लेकर पुलिस भी पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Aug/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने खूंटाघाट में फंसे युवक को रेस्क्यू करने के लिए भारतीय वायुसेना को दी बधाई🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को रेस्क्यू करने के लिए छत्तीसगढ़वासियों की ओर से भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए लिखा कि आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Aug/2020 🌎 प्रदेश के 178 कोविड केयर सेंटर्स में 21,097 बिस्तर🌍
कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 178 कोविड केयर सेंटर्स में 21 हजार 097 बिस्तरों की व्यवस्था है। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 30 विशेषीकृत कोविड-19 अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है। बालोद जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 600, बलौदाबाजार-भाटापारा में 582, बेमेतरा में 550, बलरामपुर-रामानुजगंज में 440, बस्तर में 1250, बीजापुर में 80, बिलासपुर में 717, दंतेवाड़ा में 504, धमतरी में 1180, दुर्ग में 1574, गरियाबंद में 235, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 200, जांजगीर-चांपा में 1235, जशपुर में 560, कांकेर में 550, कबीरधाम में 460, कोंडागांव में 870, कोरबा में 850, कोरिया में 181, महासमुंद में 200, मुंगेली में 434, नारायणपुर में 100, रायगढ़ में 1000, रायपुर में 4640, राजनांदगांव में 310, सुकमा में 825, सूरजपुर में 250 और सरगुजा जिले में 730 बिस्तर उपलब्ध हैं। धमतरी जिले में 26, जांजगीर-चांपा में 13, रायपुर, कोरिया, जशपुर और सरगुजा में 11-11 तथा बिलासपुर में दस कोविड केयर सेंटर्स संचालित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 166 क्वारेंटाइन सेंटर्स में भी 4261 बिस्तर हैं।
रायपुर : 17/Aug/2020 🌎 रायपुर में 8 जगहों पर निःशुल्क कोरोना जांच🌍
कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए रायपुर में आठ सेंटरों पर सैंपल संकलित कर जांच की जा रही है। कोविड-19 के संभावित मरीज या कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग इन सेंटर्स में सैंपल देकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों चंगोराभाठा, खोखोपारा, भनपुरी, हीरापुर, लाभांडी और शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग में स्थित बाल आश्रयस्थल में कोविड-19 की पहचान के लिए स्वाब सैंपलों की जांच की जा रही है। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय और कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल में भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। संदिग्ध मरीज सवेरे साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इन सेंटरों में पहुंचकर जांच करवा सकते हैं।
रायपुर : 17/Aug/2020 🌎 कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अब मोबाइल में मैसेज से🌍
कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए सैंपल जांच कराने वालों को अब जांच रिपोर्ट उनके द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर मोबाइल नंबरों पर जांच रिपोर्ट भेजना शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने कहा है कि जांच कराने वालों को रिपोर्ट प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह सुविधा शुरू की जा रही है। अब सैंपल देने वाले व्यक्ति द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर उसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी। विभाग की कोशिश है कि जांच रिपोर्ट लेने के लिए किसी को भी स्वास्थ्य केंद्र न आना पड़े। पॉजिटिव्ह या निगेटिव्ह होने की रिपोर्ट मैसेज के माध्यम से मिल जाए। पहले केवल पॉजिटिव्ह पाए जाने वालों को ही फोन कर उनके रिपोर्ट की जानकारी दी जाती थी। निगेटिव्ह रिपोर्ट वालों को अस्पताल आकर इसे लेना होता था।
महासमुन्द : 17/Aug/2020 🌎 महासमुंद के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज से ऑनलाईन पढ़ाई शुरू🌍
वैश्विक प्रतिस्पर्धा में राज्य के विद्यार्थी अच्छा मुकाम हासिल कर सके, इसके लिए राज्य के हर जिले में गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की जा रही है। कोरोना संकटकाल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसकी सार्थक पहल करते हुए जिला महासमुन्द में खोले गये गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार से ऑन लाईन कक्षा शुरू हो गयी है।
ऑनलाईन कक्षा की शुरूआत महासमुंद जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या सुश्री अमी रूफस ने कक्षा 10 वीं के विधार्थियों को अंग्रेजी विषय की ऑन लाईन कक्षा लेकर की। प्राचार्या सुश्री रूफस ने बताया कि इस स्कूल में पहली कक्षा से लेकर 11 कक्षा तक कुल पुराने व नये 403 बच्चों ने दाखिला लिया है। इसके वर्तमान संचालन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था हो गयी है। पहली से लेकर 11 वीं तक कक्षों के लिए 40-40 सीटें है। इसमें गणित, विज्ञान और कॉमर्स के विषय रखें गए है। उन्होंने बताया कि प्रवेश देते समय शासन से मिले दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। स्कूल में स्टॉफ की तत्कालिक व्यवस्था हो गयी है।
जिले के कलेक्टर ने पढ़ाई शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल सुचारू रूप से संचालित होने पर बच्चों को अच्छा वातावरण मिलेगा। जिले व शहरवासियों को इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में एक सौगात मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू होने से दूरगामी अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। स्कूल में लैब, लाइब्रेरी हर तरह की सुविधा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Aug/2020 🌎 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पोला तिहार की दी बधाई🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के परम्परागत पोला पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पोला का यह पर्व छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में कृषि संस्कृति से गहराई से जुड़ा है। कृषि कर्म एवं श्रम पर आधारित यह पर्व हम सभी के लिए अच्छी फसल की कामना का संदेश लेकर आता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर नागरिकों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से किसान भाइयों को पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर श्री बघेल ने नागरिकों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा है। इस त्यौहार में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है। यह त्यौहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। श्री बघेल ने कहा कि यह पर्व बच्चों को हमारी संस्कृति और परम्पराओं से परिचय कराने का भी अच्छा माध्यम है। घरों में प्रतिमान स्वरूप मिट्टी के बैलों और बर्तनों की पूजा कर बच्चों को खेलने के लिए दिया जाता है,जिससे बच्चे अनजाने ही अपनी मिट्टी और उसके सरोकारों से जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीणों और किसान भाइयों से पोला तिहार के मनाने के दौरान मास्क लगाने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
कवर्धा : 17/Aug/2020 🌎 विधायक निधि से सी.सी. रोड निर्माण के लिए 7 लाख 97 हजार 900 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत🌍
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकार की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में सी.सी.रोड निर्माण कार्यो के लिए 7 लाख 97 हजार 900 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। सहसुपर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत धरमगढ़ में बाजार चौक से अशोक साहू के मकान तक सीसी रोड़ के लिए 2.99 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धरमगढ़ में शिव मंदिर चौक से गिरधारी साहू के मकान तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए दो लाख रूपये और ग्राम बाजगुढ़ा, ग्राम पंचायत सिंगारपुर (खै) में सीसी रोड़ निर्माण के लिए तीन लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कार्य एजेंसी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को बनाया गया हैं।
कवर्धा : 17/Aug/2020 🌎 स्वास्थ्य विभाग के संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.के तिवारी ने बताया कि कबीरधाम जिले में राज्य आपदा मोचन अंतर्गत कोविड-19 के लिए विभिन्न पदों (Microbiologist, Staff Nurse, Laboratory Technician, Laboratory Attendant, Cleaner) पर संविदा नियुक्ति के लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 28 अगस्त 2020 सांयः 5 बजे तक मंगाए गए है। कार्यालय द्वारा विज्ञापन से संबंधित समस्त जानकारी जिले के वेबसाइड www.kawardha.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
दुर्ग : 17/Aug/2020 🌎 राज्य स्तरीय विधिक लोक अदालत 12 सितंबर को🌍
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा 12 सितंबर को राज्य स्तरिय लोक अदालत आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कोविड-19 के चलते न्यायालय में नियमित सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिससे न्यायालयीन प्रकरण अत्यधिक संख्या में लंबित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य स्तरिय लोक अदालत प्रस्तावित की गई है। पक्षकार लोक अदालत में अपने प्रकरण रखवाये जाने के संबंध में अपने अधिवक्ता से मिल कर कार्यवाही कर सकते हैं। राज्य स्तरीय लोक अदालत में न्यायालय के लंबित राजीनामा योग्य दाण्डिक, सिविल, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम मामले, विद्युत, पारिवारिक मामले सुनवाई हेतु रखे जाएंगे। लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों को देखते हुए खंडपीठ गठित की जाएगी।
बेमेतरा : 17/Aug/2020 🌎 जिला चिकित्सालय बेमेतरा मे लैब अटेण्डेंट-01 एवं स्वच्छता कर्मी रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्र🌍
राज्य आपदा मोचन निधि से जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लैब अटेण्डेंट-01 एवं स्वच्छता कर्मी (क्लीनर)-01 महिला की सेवायें आगामी 03 माह तक पूर्णतः अस्थाई रूप से लेने हेतु आवेदन आंमत्रित किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में समस्त दस्तावेजों की प्रतिलिपियां स्व अभिप्रमाणित कर केवल एक ही बार पीडीएफ फाईल बनाकर कार्यालय के ई-मेल आई डी bhartibetara@g,ail.com पर 19 अगस्त 2020 तक संध्या 05.00 बजे तक मेल कर सकते है। केवल ई-मेल द्वारा प्राप्त आवेदनों को ही स्वीकार किया जावेगा। अन्य माध्यम (स्पीड पोस्ट, सामान्य डाक, रजिस्टर्ड डाक, कोरियर, स्वयं उपस्थित होकर) या निर्धारित समय व तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। सेवापदों हेतु विस्तृत जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-बेमेतरा के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट, www.bemetara.gov.in पर देखा सकेगा।
गरियाबंद : 17/Aug/2020 🌎 ग्राम गोलामाल, मुंगझर एवं गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 4 के चिन्हित क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित🌍
जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोलामाल, देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुंगझर एवं नगर पालिका परिषद गरियाबंद के वार्ड क्रमांक-4 में नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।ग्राम गोलामाल, ग्राम मुंगझर एवं नगर पालिका गरियाबंद के वार्ड क्रमांक-4 के पूर्व दिशा, पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण दिशा के चिन्हित चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
जगदलपुर : 17/Aug/2020 🌎 जन्म-मृत्यु पंजीयन के सुदृढ़ीकरण हेतु ऑनलाईन पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण🌍
जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन के सुदृढ़ीकरण हेतु ऑनलाईन पंजीयन के संबंध में प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिला रजिस्ट्रार एवं उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी ने बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के निर्देषानुसार जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन के सुदृढ़ीकरण हेतु जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रारों, उप रजिस्ट्रारों (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, उप स्वास्थ केंद्र) के ऑनलाईन पंजीयन के संबंध में अधिकारियों द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिसमें 24 अगस्त को नानगुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 25 अगस्त को लोहण्डीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 अगस्त को बकावण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 27 अगस्त को बस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 28 अगस्त को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 29 अगस्त को दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 31 अगस्त को बास्तानार (बड़ेकिलेपाल) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रषिक्षण दिया जाएगा। सभी जगह प्रषिक्षण का समय दोपहर 2.00 बजे से निर्धारित किया गया है।
रायपुर : 17/Aug/2020 🌎 वास्तुविद पी. वेकंट राव ने जिला कांग्रेस भवन बनाने 11 हजार रू. किया सहयोग🌍
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में भेंट कर वास्तुविद पी. वेकंट राव हीरापुर रायपुर निवासी ने ऐतिहासिक गांधी मैदान रायपुर में राजीव भवन निर्माण हेतु 11 हजार रू. की सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस भवन निर्माण प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी उपस्थित थे।
महासमुन्द : 17/Aug/2020 🌎 जिला पंचायत CEO ने,पंचायत में घोटाले को ले कर दो सचिव को किया बर्खास्त।🌍
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भदरसी और ग्राम पंचायत पचेड़ा जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम सचिवों को क्रमशः चंदन लाल सोनवानी और नरेन्द्र पटेल को सेवा से पदच्यूत कर दिया हैं। इस आशय के आदेश आज कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद जारी कर दिए हैं।
ग्राम भदरसी के ग्राम पंचायत सचिव चंदन लाल सोनवानी पर गलत तरीकें से सरकारी राशि का आहरण, अभिलेखों का विधिवत् संधारण नहीं करना और जनपद स्तर की पाक्षिक बैठकों में अनुपस्थित रहना एवं जानकारी प्रस्तुत नहीं करने के आरोप थे। विभागीय जाॅच के दौरान आरोप सही पाए जाने के कारण उनकों सेवा से पदच्यूत किया गया है। इसी प्रकार दूसरे ग्राम सचिव ग्राम पंचायत पचेड़ा के नरेन्द्र पटेल पर भी पेंशन राशि का आहरण कर हितग्राहियों को वितरण न कर गमन करना, सरकारी राशि बिना प्रस्ताव या अनुमति के आहरण करना, ग्राम पंचायत पचेड़ा का प्रभार समय पर नहीं देने के साथ ही अन्य कार्यालय लापरवाही के आरोप थे। जो विभागीय जाॅच के दौरान सही पाए गए। दोनों ग्राम पंचायतों को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के पाॅच शास्तियां (ख) (7) के तहत् सेवा से पदच्यूत किया गया हैं।
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 17/Aug/2020 🌎 JCCJ नेता ने दी भाजपा-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को चुनौती, बोले- हमारे प्रत्याशी के खिलाफ 🌍
जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह ने भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को खुली चुनौती दी है, जिसमें उन्होने कहा है कि वे हमारे प्रत्याशी अमित जोगी के खिलाफ मरवाही में चुनाव लड़ कर दिखाएं।जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं को मरवाही उपचुनाव जीतने की खूब बेचैनी है, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय खुद यहां लड़कर और जीत कर दिखाएं।
रायपुर : 17/Aug/2020 🌎 छजका, भाजपा दोनों ही के अध्यक्ष लड़ ले कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनाव जीतेगा -कांग्रेस🌍
छजका नेता धर्मजीत सिंह के द्वारा कांग्रेस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्षो को मरवाही उपचुनाव लड़ने की चुनौती पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धर्मजीत पहले छजका प्रदेश अध्यक्ष को कांग्रेस कार्यकर्ता से तो लड़वा कर देख ले उन्हें उनके दल और अध्यक्ष दोनों की असली ताकत का अंदाज हो जाएगा । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव से निर्वाचित विधायक है उनके फिर से चुनाव लड़ने की स्थिति में प्रदेश की जनता को एक और उपचुनाव के खर्च का बोझ झेलना पड़ेगा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जरूर वर्तमान में किसी निर्वाचित पद में नही है वे चाहे तो मरवाही से चुनाव लड़ ले। छजका के अध्यक्ष अमित जोगी यदि मरवाही से चुनाव लड़ने की पात्रता रखते हो तो धर्मजीत उनको भी चुनाव लड़वा ले । कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस बार मरवाही में छजका और भाजपा दोनों के ही प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव हराने में सक्षम साबित होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मरवाही की जनता देख रही है पिछले बीस साल से वहाँ का विकास किन लोगों ने अवरुद्ध रखा था । कांग्रेस ने मरवाही को जिला बनाया ,सड़क, पानी, स्कूल, चिकित्सा सेवाएं कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपलब्ध करवा रहे है। जिन लोगो को मरवाही ने बार-बार प्रतिनिधित्व दिया मरवाही से चुनाव जीत कर प्रदेश भर में राजनीति चमकाने वाले मरवाही को भूल गए।
सूरजपुर : 17/Aug/2020 🌎दिवंगत भाजपा नेता शिव प्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह का निधन 🌍
दिवंगत भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह का निधन हो गया. विजय प्रताप लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. वे किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. विजय प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह 2018 में विधानसभा चुनाव में प्रेम नगर से बीजेपी के प्रत्याशी भी रहे.
रायपुर : 17/Aug/2020 🌎 पं. रविशंकर शुक्ल विवि के महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पहली सूची कल, परीक्षा आवेदन की बढ़ी तिथि 🌍
महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है। कल महाविद्यालयों में प्रवेश की पहली सूची पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा जारी कर दी जाएगी। छात्रों को संबंधित महाविद्यालय में 18 से 24 अगस्त के मध्य प्रवेश लेना होगा। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी। हालांकि अब तक यह महाविद्यालयों को यह स्पष्ट निर्देश नहीं किया गया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान छात्रों की प्रवेश संबंधित औपचारिकताएं किस तरह से पूर्ण की जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद छात्रों को मांगे गए दस्तावेज व फीस संबंधित कॉलेजों में जमा करने होते हैं। पहली सूची जारी होने के बाद महाविद्यालयों में छात्रों की भीड़ उमड़ सकती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना महाविद्यालयों के लिए मुश्किल हो सकता है। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए 25 और 26 अगस्त को फिर से आवेदन मंगाए जाएंगे। 27 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों के नाम जाएंगे, उन्हें 31 अगस्त तक प्रवेश संबंधित प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी। इसके बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती हैं, तो महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की लिखित अनुमति के बगैर कॉलेज एडमिशन नहीं दे सकेंगे।
बिलासपुर : 17/Aug/2020 🌎 पुलिस ने 14 HIV पीड़ित बच्चियों को संस्था में घुसकर सभी को निकाला बाहर🌍
पुलिस और प्रशासन की टीम पर HIV पीड़ित बच्चियों को संरक्षण देने वाली एक निजी संस्था में घुसकर जबरन खाली करवाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग भी किया है। इसके साथ सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। यह गठन सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम घुरू है, जहां एक निजी संस्था में HIV पीड़ित 14 नाबालिग बच्चियों को रखा गया था। इनमें परिवार के द्वारा छोड़ दिए गये और अनाथ बच्चियां भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये संस्था लंबे समय से HIV पीड़ित बच्चियों को संरक्षण प्रदान कर रही है लेकिन दो साल पहले इन्होंने सरकारी अनुदान के लिए आवेदन दिया। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गये। संस्था का आरोप है कि इसके बाद एक महिला अधिकारी ने निजी संस्था से रुपयों की मांग की। इसकी शिकायत संस्था ने की है, यह मामला कोर्ट में लंबित है।
रायपुर : 17/Aug/2020 🌎 नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की रिपोर्ट आई निगेटिव🌍
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें 7 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। जिसे बाद उनका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा था। करीब 10 दिनों की इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेविट है। रिपोर्ट आने के बाग उनके परिवजों और भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली है।
महासमुन्द : 17/Aug/2020 🌎 ग्राम बंजारीडीपा और खोपली को कन्टेनमेंट जोन से हुए मुक्त🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने तहसील पिथोरा के ग्राम बंजारीडीपा(भगतदेवरी) एवं तहसील बागबाहरा के ग्राम खोपली को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया हैं। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दोनो ग्रामों में विगत 28 दिवस से कोविड-19 के पाॅजिटिव की पुष्टि नही हुई है । कोविड-19 मिलने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। किन्तु पिछलें 28 दिनों से इन ग्राम कन्टेनमेंट क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटिव केस की पुष्टि नहीं होने और पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 87 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज उक्त दोनो ग्राम को कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 20.7.2020 को जारी आदेश ग्राम कसहीबाहरा तहसील बागबाहरा के लिए आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Aug/2020 🌎 कोरोना जांच के लिए निजी लैबों को विशेष पैकेज दिए जाने जैसे अफवाहों से सावधान रहें लोग🌍
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की है। सोशल मीडिया में निजी लैबों में कोरोना की जांच को लेकर अफवाह प्रसारित की जा रही है कि वहां जांच करा रहे लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव्ह नहीं होने के बाद भी जान बूझकर पॉजिटिव्ह पाए जाने की रिपोर्ट दी जा रही है। इसके साथ ही यह अफवाह भी फैलाया जा रहा है कि ज्यादा पैकेज के लालच में लैबों द्वारा इस तरह की गलत रिपोर्ट दी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह की खबरों और संदेशों को पूरी तरह आधारहीन बताया है। यह कोरी अफवाह है। विभाग ने लोगों को महामारी जैसी राष्ट्रीय विपत्ति के दौर में अफवाहों और गलत संदेशों से बचने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग व शासन द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं और हिदायतों पर ही अमल करने कहा है।