अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १७ सितम्बर २०२०
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 9 की उप धारा (एक) की खंड (ग) एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 19 की धारा (एक) खंड (ग) में प्रदत्त शक्तियों के तहत निम्नलिखित अनुसूची के अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में नामांकित पार्षदों (निर्दिष्ट व्यक्तियों) को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से मनोनयन किया गया है-
सूची इस प्रकार है
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर नक्सली मुठभेड़ के नाम पर आदिवासी की मौत का मामला गरमाते जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में बालाघाट पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बालाघाट कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। नक्सली मुठभेड़ के नाम पर नदी में मछली मारने गए कवर्धा जिले के आदिवासी झामसिंग धुर्वे को गोलियों से छलनी करने के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने गंभीरता दिखाई है। स्थानीय विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, वहीं राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी मध्यप्रदेश के राज्यपाल से चर्चा की है।
मामले में निशाने पर आई बालाघाट पुलिस ने आदिवासी झामसिंह के मौत के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। इस बात की जानकारी देते हुए बालाघाट पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नक्सली व पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान एक आदिवासी की मौत हुई है। इसमें पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरूं कर दी है।
इसके अलावा मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन ने मध्यप्रदेश के डीजीपी, आईजी जबलपुर और बालाघाट एसपी को नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह के अंदर इस मामले में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है। इधर घटना पर चढ़ रहे सियासी रंग के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने फौरी तार पर मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है।
चीन स्थित AIIB (Asian Infrastructure Investment Bank) से भारत सरकार ने 8 मई को 500 मिलियन डॉलर के लोन की पहली क़िस्त और 19 जून को 750 मिलियन डॉलर की दूसरी किश्त लेने को मोदी सरकार द्वारा संसद में स्वीकार करने पर प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 8 मई को लगातार रिपोर्ट आ रही थी कि चीन हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है, 19 जून तक तो हमारे 20 वीर जवान शहीद भी हो चुके थे। 19 जून एक काला दिन है क्योंकि उस दिन हमारे प्रधानमंत्री ने देश के साथ झूठ बोला। 19 जून को ना केवल चीन को 19 तारीख को प्रधानमंत्री ने क्लीन चिट दी, बल्कि 19 जून को चीन स्थित, बीजिंग स्थित, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक से पैसे भी लिए।
प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार का ढोंग अब सबके सामने है कि किस तरह से एक तरफ तो कहते हैं कि हम आर्थिक रुप से चीन से रिश्ते समाप्त करना चाहते हैं, ट्रैडर एसोसिएशन को कहते हैं कि चीन का सामान का बॉयकोट करो, आम आदमी से सारी उम्मीदें हैं मोदी सरकार और जब खुद पर आती है तो चीन के बैंक से पैसे लेते हैं। ये वो बैंक है जिसमें सबसे बड़ा शेयर होल्डर चीन है। जनवरी 2016 में एआईआईबी बैंक की स्थापना बीजिंग में हुई थी जिसमें 26.6 प्रतिशत शेयर चीन का है।
प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर जी जब कहते हैं कि 'Business as usual नहीं हो सकता अब चीन के साथ' हम उनसे ये जानना चाहते हैं कि क्या आज भी वो इस बात पर अडिग हैं और अगर वो इस बात पर अडिग हैं तो
ये Business as usual मोदी सरकार क्यों कर रही हैं चीन के साथ ?
क्या दवाब है मोदी जी पर ?
क्या यही वह दवाब है जिसके चलते मोदी ने 19 जून को चीन को क्लीन चिट दी ?
क्या यही दबाव है जिसके चलते आप चीन के बैंक से पैसे लिए जा रहे हैं?
क्या यही दबाव है जिसकी वजह से आप पीएम केयर में चीन की कंपनियों से पैसा लेते हैं और उजागर भी करना चाहते ?
जधानी के कोर्टयार्ड होटल प्रबंधन ने अपने ही सेल्स मैन पर 26 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है. होटल के फाइनेंस कंट्रोलर का कहना है कि सेल्स मैन ने पिछले 8 महीने के दौरान हुए इवेंट और शादी का पैसा डकार गया है. इसलिए सेल्स मैन के खिलाफ तेलीबांधा थाने में अमानत से खयानत का मामला दर्ज कराया है.तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि होटल कोर्टयार्ड के फाइनेंस कंट्रोलर ई.वी रमन्ना ने अपने सेल्समैन सौरभ हाजरा पर 26 लाख रुपए करने का गबन का आरोप लगाया गया है. आरोपी सौरभ हाजरा द्वारा होटल कोर्टयार्ड में पिछले 8 माह के दौरान हुए इवेंट और शादी के पैसे करीब 26 लाख रुपयों को गबन किया गया है. गबन की जानकारी मिलते ही होटल के फाइनेंस कंट्रोलर ई.वी रमन्ना ने तेलीबांधा थाना में सौरभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत के बाद तेलीबांधा पुलिस ने थाने में आरोपी सौरभ हाजरा के खिलाफ धारा 409 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही शिकायतकर्ता से संबंधित सभी दस्तावेज मंगवाया गया है. इस मामले में आगे जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
कुरूद विकासखण्ड के ग्राम मंदरौद के रेत उत्खनन क्षेत्र में जबरदस्त मारपीट ,कलेक्टर ने कहा नदी क्षेत्र में अवैध उत्खनन से संबंधित न होकर मामला उभय पक्षों में मारपीट का प्रतीत हो रहा
कुरूद थाना इलाके के गाड़ाडीह रेत खदान में एक और जिला पंचायत सदस्य से मारपीट की घटना सामने आ गयी है। जानकारी के मुताबिक बीती रात सत्ता पक्ष के जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू के साथ रेत माफियाओं ने बेरहमी से मारपीट की है।सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।बीते शाम जिला पंचायत के मेंबर्स जिले के कपालपोड़ी, डमकाडीह और परेवाडीह रेत खदान का निरीक्षण कर बीते रात्रि लगभग 12 बजे कुरूद इलाके के गाड़ाडीह पहुँचे।भी वहां पर मौजूद लोगों ने जिला पंचायत सदस्य के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी .उनके साथ गए लोग जब वहां पर पहुँचे तो लोग वहाँ से भाग निकले.बताया गया कि रेत ठेकेदारों के समूह में महिला भी शामिल थी.
जिला पंचायत सदस्य ने गोविंद साहू ने बताया कि जिला पंचायत के बैठक में हुए फैसले के बाद अवैध रेत खनन की शिकायत मिलने पर टीम के साथ गाड़ाडीह रेत खदान पर पहुँचे थे …जहाँ अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे रेत माफिया और उनके गुर्गों ने पहले मुझे खींचते हुए ले गए,गालीगलौच किया फिर डंडे से मेरी बेरहमी से पिटाई कि जिससे मैं बुरी तरह घायल हो गया ,मेरे अन्य साथी वहाँ पहुँचे तब रेत माफिया वहां से भाग निकले ,जिसकी शिकायत हमारे द्वारा थाने में और खनिज विभाग कर दी गयी है…बोले दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही हो …ऐसे अवैध रेत खनन को रोकने हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा…
वही कुरूद विकासखण्ड के ग्राम मंदरौद के रेत उत्खनन क्षेत्र में गत रात्रि घटित मारपीट के मामले में कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी कुरूद से घटना के संबंध में प्रतिवेदन मांगा, जिसके आधार पर उन्होंने यह स्पष्ट किया कि रेत उत्खनन एवं भण्डारण क्षेत्र में घटित मारपीट की घटना प्रथम दृष्टया दो उभय पक्षों के बीच विवाद के परिणामस्वरूप प्रतीत हो रहा है, न कि अवैध उत्खनन का। पूरे प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि श्री अशोक पवार पिता खेलन सिंह पवार ग्राम मंदरौद पटवारी हल्का नंबर 53 खसरा क्रमांक 1720 का भाग 0.86 हेक्टेयर क्षेत्र में अस्थायी अनुज्ञा भण्डारण की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त स्थल में श्री अशोक पवार के चैकीदार एवं उसके परिवार तथा 12-15 लोगों के मध्य विवाद हुआ। अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद के माध्यम से घटनाक्रम के संबंध में प्रतिवेदन लिया गया। थाना कुरूद के प्राथमिकी क्रमांक 0497 तथा श्री मनीष पवार के आवेदन पत्र का अवलोकन किया गया। इससे स्पष्ट नहीं होता है कि उभयपक्षों के मध्य मारपीट की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है ? इस संबंध में पुलिस उभयपक्षों का बयान लेकर पृथक से विवेचना कर रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर घटनाक्रम के अवलोकन से स्पष्ट है कि तथाकथित मारपीट श्री अशोक पवार के अस्थायी भण्डारण के लिए अनुमति प्राप्त भण्डारण क्षेत्र में हुई। जब यह घटना हुई, तब नदी क्षेत्र में उत्खनन की कार्रवाई नहीं हो रही थी, न ही नदी क्षेत्र से किसी वाहन को जप्त किया। छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 के कण्डिका 03 के तहत भण्डारण क्षेत्र के जांच के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, इनसे इतर व्यक्ति/अधिकारी भण्डारण क्षेत्र में अवैध प्रवेश नहीं कर सकता है, यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो सक्षम प्राधिकारी को सूचना दे सकता है। इस घटनाक्रम के अवलोकन से स्पष्ट है कि श्री अशोक पवार के मंदरौद स्थित अस्थायी अनुज्ञा भण्डारण क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा नियम विरूद्ध प्रवेश किया गया, जिससे यह घटना घटित हुई। प्रथम दृष्ट्या स्पष्ट है कि यह मामला अवैध उत्खनन से संबंधित न होकर दो पक्षों की मारपीट से संबंधित है, जिसकी विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही है। कलेक्टर ने कहा है कि जांच के उपरांत दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा कोरोना की आड़ में ‘सेवा सप्ताह’ पर मरकाम की टिप्पणी को महज़ राजनीतिक कुंठा की अभिव्यक्ति बताया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा कोरोना काल की आड़ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के कार्यक्रम पर की गई टिप्पणी पर तीखा पलटवार कर इसे महज़ राजनीतिक कुंठा की अभिव्यक्ति निरूपित किया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ख़ुद शीशे के घर में रहकर दूसरों के घरों पर पत्थर उछालना कांग्रेस की बुरी लतों में शुमार है। जिनकी अपने घर में कोई सुनने वाला नहीं होता, वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम की तरह दूसरों के मामलों में टीका-टिप्पणी से कुंठा का प्रदर्शन कर अपनी जग हँसाई कराते हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वैचारिक दरिद्रता के दौर से गुज़र रही वामपंथ-पोषित कांग्रेस अब भाजपा को यह ज्ञान बाँट रही है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर आहूत सेवा सप्ताह आपत्तिजनक और असंवेदनशील है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम कोरोना को लेकर देश की फ़िक़्र में दुबला होने के बजाय अपने छत्तीसगढ़ की फ़िक़्र करें, जहाँ उनकी अपनी पार्टी की सरकार के निठल्लेपन ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की अंधी गली में धकेल दिया है। देशभर के कोरोना के मामलों का आँकड़ा गिन रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को तो इस बात पर शर्म महसूस करनी चाहिए कि कभी कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ की तुलना न्यूज़ीलैंड से करके इठलाती सरकार ने अपनी बदनीयती, कुनीतियों और नेतृत्वहीनता के चलते आज प्रदेश को सबसे बदतर हालत में ला खड़ा किया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही ने प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 72 हज़ार को पार कर लिया है और कांग्रेस की प्रदेश सरकार झूठे दावों के साथ सियासी लफ़्फ़ाजियाँ और राजनीतिक प्रलाप से ही नहीं उबर पा रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम को कोरोना संक्रमण की चिंता सता रही है; यह चिंता मरकाम को तब क्यों नहीं हुई जब लॉकडाउन के चलते झीरम घाटी में कांग्रेस के सांसद ने श्रद्धांजलि सभा रखकर मजमा लगाया था, खु़द मरकाम उसी लॉकडाउन में अपने विधानसभा क्षेत्र में लाव-लश्कर के साथ घूम-घूमकर भूमिपूजन और उद्घाटन कर रहे थे, राजधानी में महापौर एजाज ढेबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सार्वजनिक कार्यक्रम और राजनीतिक नौटंकियाँ कर रहे थे, प्रदेश के मंत्री अपने जन्मदिन का जश्न मनाते अपने बंगलों में लोगों की भीड़ जुटाए बैठे थे, संसदीय सचिवों व निगम-मंडलों में नियुक्ति के बहाने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बार-बार दौड़कर दिल्ली से रायपुर आ रहे थे और कोरोना प्रटेकाल का उल्लंघन कर रहे थे। श्री श्रीवास्तव ने यह भी पूछा कि हरेली-तीजा-पोला और अपने जन्मदिन का जश्न सीएम हाउस में मनाते मुख्यमंत्री बघेल कौन-सी संवेदनशीलता का परिचय दे रहे थे? संसदीय सचिवों और निगम-मंडलों में पदभार ग्रहण समारोहों के आयोजन के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मुँह में दही क्यों जम गया था?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा से लेकर आज भाजपा ने पूरे मनोयोग के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करके अपने सारे कार्यक्रमों का अनुशासनबद्ध होकर आयोजन कर रही है और लोगों के साथ जुड़ी रही है। कांग्रेस के पास वह सोच, अनुशासन, कार्यक्रम और नेतृत्व नहीं है तो इसमें भाजपा का क्या दोष है? क्यों कांग्रेस के लोग जब-तब भाजपा की उपलब्धियों और जनता से जीवंत संपर्क के खंभे को नोचकर अपनी खिसियाहट जताते रहते हैं? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को क़ानून और डंडे के ज़ोर पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के बाध्य कर रही थी, लेकिन ख़ुद सरकार के मुखिया समेत अधिकांश मंत्री और कांग्रेस के अमूमन सभी नेता-कार्यकर्ता अपने कार्यक्रमों में न तो मास्क पहने नज़र आते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाना तो उनका प्रिय शगल ही है। जो सरकार अब प्रदेश में रोज़ हो रहे आंदोलनों में निहित कोरोना संक्रमण के ख़तरों को अनदेखा कर रही है, उस सत्तारूढ़ दल के प्रदेश अध्यक्ष पहले अपनी सरकार को नसीहतें दें जो उनकी ज़िम्मेदारी भी है।
लोक निर्माण विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा नक्सल क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में नक्सलियों के आड़ में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बस्तर परीक्षेत्र जगदलपुर के सुकमा जिले का शिकायत मिलने पर विकास उपाध्याय ने विभाग के ई.एन.सी. को आज आदेश दिया है कि वे संबंधित दोषी ठेकेदार का लायसेंस निरस्त कर सरकारी कामकाज में धोखाधड़ी करने के लिए एफआईआर दर्ज करें। विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बस्तर परीक्षेत्र जगदलपुर के ज्ञापन क्रमांक 42440017/शिकायत/20 दिनांक 20 अगस्त को विभाग द्वारा दोषी ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। परन्तु अभी तक उक्त ठेकेदार के विरूद्ध विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने को लेकर विभाग के ई.एन.सी. को आज कहा कि उक्त ठेकेदार के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही कर उन्हें सूचित किया जाए। दोषी ठेकेदार शैलेन्द्र बहादुर सिंह को सुकमा के गादीरास मेन रोड से नागारास, सोनाकुकानार, गोरली मार्ग चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु लगभग 13 कि.मी. का कार्य आवंटित किया गया था।
लगभग 1358.24 लाख के निर्माण कार्य में उक्त ठेकेदार द्वारा निविदा में मांगी गई 'लिस्ट आफ टूल्स प्लांट्स एंड मशीनरी' जो कि निविदा के लिए आवश्यक अर्हता होती है प्रस्तुत किया गया था, वही फर्जी है, उसका विभाग द्वारा सत्यापन नहीं किया गया था। बावजूद धोखे से उक्त ठेकेदार ने विभाग को धोखे में रख निविदा अपने पक्ष में कर लिया। शिकायत के आधार पर विभाग के संज्ञान में आने पर कार्यवाही हेतु महिनों से यह मामला लंबित है। विकास उपाध्याय ने ई.एन.सी. को आज कहा कि उक्त ठेकेदार ने इस प्रकार से फर्जी ‘‘लिस्ट आॅफ टूल्स प्लांट्स एंड मशीनरी‘‘ प्रस्तुत कर शासन एवं विभाग को धोखा देते हुए भारी भ्रष्टाचार के नियत से कार्य करने का प्रयास किया है। जिससे यह स्पष्ट है कि बस्तर अंचल में ठेकेदार नक्सली क्षेत्र का फायदा उठाते हुए नक्सलियों के आड़ में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं।
इस तरह का भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार में किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि वे बहुत जल्द पूरे बस्तर क्षेत्र का दौरा कर सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट लेंगे। उन्होंने ई.एन.सी. से कहा है कि वे विभाग द्वारा चल रहे बस्तर क्षेत्र के समस्त कार्यों का विवरण सोमवार तक उनके समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनके द्वारा समीक्षा करने को लेकर रणनीति बनाई जा सके।
छत्तीसगढ़ में आईसीएमआर की टीम द्वारा आज से सीरो सर्विलेंस की शुरूआत कर दी गई है। आईसीएमआर की टीम ने आज रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में लोगों के शरीर में एंटीबॉडी की जांच के लिए सैंपल संकलित किए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आईसीएमआर के विशेषज्ञों से कराए जा रहे सीरो सर्विलेंस से आम लोगों और उच्च जोखिम वर्गों में कोविड-19 के विरूद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता चलेगा। सीरो सर्विलेंस की रिपोर्ट से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति तैयार करने में भी मदद मिलेगी।
आईसीएमआर की तीन अलग-अलग टीमों ने आम लोगों और ज्यादा जोखिम वाले समूहों जैसे विभिन्न तरह के इम्युनो-कॉम्प्रोमाइज्ड व्यक्तियों, अस्पताल स्टॉफ, पुलिस, प्रवासी श्रमिकों, औद्योगिक कार्मिकों, मीडिया और भीड़ के बीच काम करने वाले स्टॉफ के सैंपल एकत्र किए। टीम द्वारा 18 सितम्बर को बलौदाबाजार-भाटापारा, मुंगेली, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में सैंपल संकलित किए जाएंगे।
आईसीएमआर की टीम ने आज रायपुर जिले के सेरीखेड़ी, सिलियारीखुर्द, बिलाड़ी और खौना में 40-40 लोगों के सैंपल लिए। टीम ने सिलियारीखुर्द में सात और खौना में 44 उच्च जोखिम समूह (High Risk Group) के व्यक्तियों के भी सैंपल संकलित किए। दुर्ग जिले के मोहलई में आम नागरिकों व उच्च जोखिम वर्ग के 40-40, समोदा में आम नागरिकों के 40 और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के 44 तथा कोकड़ी में आम नागरिकों एवं उच्च जोखिम समूह के 40-40 सैंपल संकलित किए गए। वहीं राजनांदगांव जिले के सुरगी में आम लोगों के 42 और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के 51, रेंगाकठेरा में आम नागरिकों के 40 और उच्च जोखिम वर्ग के 34 तथा नवागांव में सामान्य लोगों के 40 और ज्यादा जोखिम समूह के 30 लोगों के सैंपल कलेक्शन किए गए।
सेक्टर 9 हाॅस्पिटल में बुधवार को हुई घटना के संबंध में बीएसपी प्रबंधन ने अवगत कराया प्रशासन को,वीडियो के आने के बाद कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने घटना के बारे में बीएसपी प्रबंधन से चाही थी जानकारी
बुधवार को सेक्टर 9 हाॅस्पिटल का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के प्रसारित होने के पश्चात कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने घटना के संबंध में बीएसपी प्रबंधन से जानकारी ली। बीएसपी प्रबंधन ने बताया कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल में बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मचारी की धर्मपत्नी श्रीमती मेहरून्निसा को 13 सितंबर को भर्ती कराया गया। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। उनका तत्काल रैपिड टेस्ट किया गया। इसमें वे पाजिटिव आई। भर्ती के समय ही आॅक्सीजन की कमी की वजह से उनकी स्थिति गंभीर थी। इस संबंध में भर्ती के दौरान परिवार वालों को मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी दी गई। आईसीएमआर के प्रोटोकाॅल के मुताबिक चिकित्सा आरंभ कर दी गई। उनकी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उच्च दर से आॅक्सीजन दी जा रही थी लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि परिजनों को मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी दी गई और बताया गया कि लगातार उच्च दर से आॅक्सीजन दी जा रही है और प्रोटोकाॅल के मुताबिक ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इसके बावजूद मरीज के परिजनों ने कोरोना वारियर्स से र्दु्यवहार किया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि छह महीने से लगातार दिन-रात चिकित्सा कर्मी अपने कर्तव्य में लगे हुए हैं। ऐसी घटना से उनका मनोबल गिरता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे कोविड कंट्रोल की स्थिति की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। इसके लिए वे लगातार अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था और फीवर क्लीनिक में टेस्टिंग की स्थिति की माॅनिटरिंग भी कर रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने सेक्टर 9 हॉस्पिटल का दौरा किया था। कोविड हाॅस्पिटल शंकराचार्य में इलाज की बेहतर व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए दुर्ग निगम आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं कचांदुर स्थित चदुंलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी श्री ऋतुराज बर्मन हैं। सभी निजी अस्पतालों में व्यवस्था के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
यहाँ उल्लेखनीय है की भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक अपनी मां को सही इलाज ना मिलने से बेहद नाराज है। उसने आरोप लगाया कि देर रात उसकी मां का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, वो सांस नहीं ले पा रही थीं और मदद के लिए कोई नर्स या डॉक्टर नहीं आए। इसी बात पर अस्पताल के कर्मचारियों से उसका विवाद हुआ। विवाद का वीडियो रिकॉर्ड करने पर उसे रोका गया और हंगामा बढ़ गया। काफी शोर-शराब के बाद दो डॉक्टर आए और हरसंभव मदद देने की बात करने लगे। महिला को आईसीयू में ले जाने की बात जब डॉक्टर्स ने कही तब युवक शांत हुआ। फिलहाल, महिला का इलाज चल रहा है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १७ सितम्बर २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Sep/2020 🌎 निजी चिकित्सालयों/निजी लैब में कोरोना जांच की पात्रता संबंधी नए निर्देश जारी🌍
कोविड -19 की समय पर जांच हो जाने से मरीज के स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती है। राज्य शासन ने इसे ध्यान में रखकर निजी चिकित्सालयों और निजी लैब में आर टी पी सी आर/टूनाट/एंटीजन जांच की पात्रता के संबंध में नए निर्देश निर्धारित किए हैं। इसके अनुसार एंटीजन जांच सभी निजी चिकित्सालय एवं सभी निजी लैब जो नेशनल एक्रेटिशेन बोर्ड ऑफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर एन ए बी एल से मान्यता प्राप्त हों, कर सकते है। इसके अलावा ऐसे नर्सिंग होम एक्ट छत्तीसगढ़ के तहत रजिस्टर्ड संस्थाएं भी यह टेस्ट करने के लिए पात्र हैं। टूनाट टेस्ट के लिए एन ए बी एल मान्यता एवं नर्सिंग होम एक्ट छत्तीसगढ़ के तहत मान्यता होनी चाहिए। आर टी पी सी आर टेस्ट के लिए आई सी एम आर द्वारा मान्यता, एन ए बी एल से रीयल टाइम आर टी पी सी आर के लिए मान्यता और नर्सिंग होम एक्ट छत्तीसगढ़ के तहत मान्यता प्राप्त संस्थाएं इसके लिए पात्र हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में 16 सितंबर को निर्देश जारी किए हैं कि उपरोक्त योग्यता होने पर इच्छुक निजी चिकित्सालय/लैब, जांच की अनुमति के लिए संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं।
बेमेतरा : 17/Sep/2020 🌎 फूड प्रोडक्शन एवं अन्य डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए एक अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित🌍
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर द्वारा संचालित विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र छात्र-छात्राओं से एक अक्टूबर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग ऑपरेशन पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश दिया जाना है। उक्त तीनों डिप्लोमा कोर्स के लिए 40-40 सीट निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी एक अक्टूबर 2020 तक कार्यालय होटल जोहार छत्तीसगढ़ तेलीबांधा रायपुर मे स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक-ई-मेल (ihm-raipur@cg.gov.in) द्वारा आवेदन प्रेषित कर जमा कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु, आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी www.ihmraipur.com और www.chhattisgarhtourism.in से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं को वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों डिप्लोमा कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है। डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण तथा एक जुलाई 2020 की स्थिति में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-ढारा एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-छेरकापुर, खपरी(समेसर), मुर्रा एवं बदनारा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-ढारा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम-छेरकापुर, खपरी(समेसर), मुर्रा एवं बदनारा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी प्रकार तहसील बेरला के ग्राम-तिलई एवं बेरलाकला मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तिलई एवं बेरलाकला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-नवागांवकला एवं तहसील साजा के ग्राम-कोरवाय मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नवागांवकला के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानख्म्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा तथा कोरवाय के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Sep/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने महानदी जल विवाद को लेकर लीगल टीम के साथ की चर्चा🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस से छत्तीसगढ़-ओडिशा के बीच महानदी जल विवाद को लेकर लीगल टीम के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों को महानदी के जल के उपयोग के संबंध में प्रदेश का पक्ष मजबूती से रखने कहा। उन्होंने कहा कि महानदी छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा है। प्रदेश में खेती, उद्योग और अर्थव्यस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री अमिताभ जैन और सुब्रत साहू, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रूचिर गर्ग भी इस दौरान उपस्थित थे। लीगल टीम के सदस्य श्री ए.के. गांगुली, श्री किशोर लाहिड़ी और श्री जगजीत सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Sep/2020 🌎 विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कोविड-19 के मार्गदर्शी निर्देशों का कड़ाई से करें पालन🌍
आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा सभी राजकीय विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को शैक्षणिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा एवं अंकसूची के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों से कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी मार्गदर्शी निर्देशों का पालन सभी शासकीय संस्था द्वारा किया जाना अनिवार्य है। अतः विभाग के आदेशों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएं।
जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अंकसूची जारी करने के संबंध में तथा अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों एवं सभी वर्षों के स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजन के संबंध में पूर्व में मार्गदर्शन जारी किया गया। शासन के संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा शासकीय निर्देशों की उपेक्षा करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण एवं संकलन के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक बुलाने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में सभी कुलसचिवों को स्मरण कराया गया है कि परीक्षार्थियों को भौतिक रूप से महाविद्यालय में बुलाने संबंधी कार्यवाही कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी मार्गदर्शी निर्देश के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Sep/2020 🌎 IAS जिनेविवा किंडो बनीं सरगुजा संभागायुक्त, संजय अलंग हुए कार्यमुक्त 🌍
.
अंबिकापुर : 17/Sep/2020 🌎 मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, सुसाइडल नोट में लिखी जान देने की वजह 🌍
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के रुप में पदस्थ राजेंद्र राजवाड़े का कल देर शाम उसके ही घर पर शव मिला है। माना जा रहा है राजेंद्र राजवाड़े ने खुदकुशी की है। पुलिस को मौक़े से सोसाइडल नोट भी मिला है। युवक कल क़रीब आठ बजे गाँव से अपने भाई के साथ अंबिकापुर लौटा था। मृतक युवक पत्नी और बेटे के साथ सन सिटी कॉलोनी स्थित निवास में रहता था। देर शाम जब कि युवक को घर छोड़ कर उसका बड़ा भाई विश्रामपुरी चला गया तो युवक कुछ देर बाद कमरे में फाँसी लगे हालत में मिला। पुलिस को मृतक के पास से सोसाइडल नोट मिला है। मृतक युवक की ओर से उसमें लिखा गया है कि 'मुझे जीने की इच्छा नहीं मैं मरना चाहता हूँ, मेरी मौत का ज़िम्मेदार मैं स्वयं हूं।'
गरियाबंद : 17/Sep/2020 🌎 कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली बाप-बेटी की लााश, कारण अज्ञात🌍
जिले के छुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल इलाके के एक गांव में पिता और बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार मामला गोंदलाबहारा गांव का है, जहां बाप-बेटी की लाश कमरे में लटकी मिली है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों ने खुदकुशी क्यों की है, वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुई है।
महासमुन्द : 17/Sep/2020 🌎 ग्राम लालपुर एवं बागबाहरा वार्ड नम्बर 07 कंटेनमेंट जोन से मुक्त🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने तहसील बागबाहरा के अंतर्गत ग्राम लालपुर एवं बागबाहरा वार्ड नम्बर 07 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि 31 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ग्राम लालपुर एवं बागबाहरा वार्ड नम्बर 07 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन्हें अब कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 17 सितम्बर 2020 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत ग्राम लालपुर एवं बागबाहरा वार्ड नम्बर 07 कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 14 व्यक्तियों का सैम्पल जांच नकारात्मक (निगेटिव) प्राप्त हुआ है एवं सक्रिय सर्विलेंस सर्वे प्रपत्र के अनुसार किसी भी प्रकार के कोविड-19 से संबंधित धनात्मक प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने ग्राम लालपुर एवं बागबाहरा वार्ड नम्बर 07 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
सरायपाली : 17/Sep/2020 🌎 सरायपाली जनपद के पंचायत सचिव का कोरोना से मौत, सरायपाली में शोक की लहर🌍
सरायपाली जनपद के पंचायत सचिव का कोरोना से इलाज के दौरान रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बालसी निवासी, सिरबोडा पंचायत सचिव प्रताप स्वाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,एवं विगत 2-3 दिनों से हालात गंभीर भी बताई जा रही थी,प्रदेश में संक्रमण अब हर वर्ग तक पहुुंच गया है,उक्त मौत की खबर आते ही सरायपाली क्षेत्र में शोक की लहर है।
रायपुर : 17/Sep/2020 🌎 हर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी ये दुकानें, मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने लिया फैसला🌍
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने 31 अक्टूबर तक हर शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।
कबीरधाम : 17/Sep/2020 🌎 कबीरधाम जिला में आज 17 सितंबर को 81 करोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है🌍
आज कबीरधाम में ८१ कोरोना मरीज पाए गए है जिसमे कवर्धा शहरी क्षेत्र से 46, कवर्धा ग्रामीण क्षेत्र से 04, पंडरिया ब्लाक से 21, स /लोहारा ब्लॉक से 02,बोड़ला ब्लॉक से 08 शामिल है
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Sep/2020 🌎 कुलसचिवों को सरकार का कड़ा पत्र- स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र बुलाना 'कोविड-19' के कायदों का उल्लंघन🌍