अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १७ दिसम्बर २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज 1661 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1461 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 10 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3145 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 1661 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 61 हजार 901 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 41 हजार 288 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हजार 468 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दुर्ग- 122, राजनांदगांव- 122, बालोद- 56, बेमेतरा- 12, कवर्धा- 23, रायपुर- 266, धमतरी- 46, बलौदाबाजार- 103, महासमुंद- 67, गरियाबंद- 10, बिलासपुर- 99, रायगढ़- 129, कोरबा- 153, जांजगीर- 127, मुंगेली- 06, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 07, सरगुजा- 50, कोरिया- 62, सूरजपुर- 51, बलरामपुर- 23, जशपुर- 42, बस्तर- 08, कोंडागांव- 23, दंतेवाड़- 13, सुकमा- 05, कांकेर- 31, नारायणपुर- 02, बीजापुर- 01, अन्य राज्य- 02 मरीजो की संख्या मिली है

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कृषि कानून को सही ठहराने भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया कैंपेन एवं किसान महापंचायत को देश की जनता ने नकार दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को भाजपा नेताओं ने कई बार पर खालिस्तानी समर्थक टुकड़े-टुकड़े गैंग और विदेशों से फंडिंग लेकर देश विरोधी कृत्यों में शामिल होने का आरोप लगाए। भाजपा से किसानों को हमेशा धोखा ही मिला है। किसान भाजपा नेताओं के थोथे वादे, जुमला सुन सुनकर पक गये है। किसान अब ठोस निर्णय चाहते है। छत्तीसगढ़ के किसानों ने 15 साल के रमन शासनकाल में किसानों पर हुए अत्याचार किसानों के शोषण और वादाखिलाफी को देखा है, जो भाजपा सत्ता में रहते किसानों का भला नहीं की उस पर किसान कैसे भरोसा करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के किसान महापंचायत में तो भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता ही जाना पसंद नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इन कार्यकर्ता का भी कहीं ना कहीं खेती किसानी से नाता है और उसके किसान पिता के साथ 15 साल में रमन भाजपा की सरकार ने धोखा छल कपाट ने किया है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को कर्ज मुक्त किया धान की कीमत 2500रु. प्रति क्विंटल दे रही, बिजली बिल हाफ की सुविधाएं दी 5 हॉर्स पावर तक पम्प कनेक्शन, की सुविधा दी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भाजपा दुष्प्रचार करने मनगढ़ंत आधारहीन आरोप लगा रही है। इसके पहले भी भाजपा के द्वारा भात पर बात और खेत सत्याग्रह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसको किसानों ने ही नही बल्कि आम लोगों ने भी नकार दिया। अब एक बार मोदी सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून जिसका विरोध किसानों के द्वारा किया जा रहा है। जिस को सही कराने भाजपा के नेता झूठ जुमला सुनाने किसान महापंचायत का आयोजन किये हैं जिसे किसानों ने नकार दिया है भाजपा नेताओं को किसानों का समर्थन नहीं मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत आज तीन प्रमुख योजनाओं का विमोचन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्र डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास स्थान पर मॉलश्री विहार में ब्रोशर का विमोचन किया। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर प्रदेश में जनता को लाभ दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ब्रोसर का लोकार्पण किया और कहा कि प्रदेश वासियों को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत इन 3 योजनाओं का प्रदेश की जनता को मिलेगी और लोग लाभान्वित किए होंगे।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना का लाभ जनता तक पहुंचे। आज के कार्यक्रम में संयोजक सच्चिदानंद उपासने, संगठन मंत्री, आलोक श्रीवास्तव, प्रदेश समन्वयंक शक्ति सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवन यदु, शिव दत्ता, संभागीय अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष लोकचंद ठाकरे, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश चोपड़ा, भाजपा युवा नेता सौरभ जैन सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राज्य शासन द्वारा प्रदेश में गठित विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह ‘‘कमार विकास अभिकरण‘‘ गरियाबंद और कमार विकास प्रकोष्ठ महासमुंद और भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया है।

राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार कमार विकास अभिकरण गरियाबंद का अध्यक्ष गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम सातधार के श्री सुखचंद कुमार को मनोनीत किया गया है। अभिकरण के अन्य मनोनीत सदस्यों में विकासखण्ड गरियाबंद ग्राम जंगलधवलपुर के श्री अघनु राम कमार, ग्राम उर्तुली के श्री मंगतू राम कमार, विकासखण्ड छुरा ग्राम रवेली के श्री दुखराम कमार, विकासखण्ड फिंगेश्वर ग्राम जोगीडीपा के श्री मैतूराम कमार और विकासखण्ड मैनपुर ग्राम तुहामेटा के श्री पिलेश्वर कमार शामिल है।

********Advertisement********

कमार विकास प्रकोष्ठ महासमुंद का अध्यक्ष विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम तमोरा निवासी श्री मोतीराम कमार को मनोनीत किया गया है। मनोनीत अन्य सदस्यों में विकासखण्ड बागबाहरा ग्राम जोगीडीपा के श्री अंजन कुमार, ग्राम खरमतीरा के श्री देशीलाल खड़िया, विकासखण्ड पिथौरा ग्राम सोनासिल्ली के श्री घासीराम खड़िया, विकासखण्ड बागबाहरा ग्राम खुटेरी के श्री पुनीतराम कमार और ग्राम कुर्रूभाठा के श्री मोतीराम कमार शामिल है।

कमार विकास प्रकोष्ठ भानुप्रतापपुर जिला कांकेर का अध्यक्ष विकासखण्ड नरहरपुर ग्राम बांगाबारी के श्री मनराखन को मनोनीत किया गया है। प्रकोष्ठ के अन्य मनोनीत सदस्यों में ग्राम बिहावापारा के श्री धरमसिंह, ग्राम मावलीपालरा के श्री समारू राम, ग्राम सांईमुण्डा के श्री इंदलराम, ग्राम चोरिया के श्री रासाय मण्डावी और ग्राम खल्लारी के श्री सतउ राम शोरी शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राज्य में कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी बच्चों में विषयों की बुनियादी दक्षताएं विकसित करने हेतु लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके लिए सर्वप्रथम हिन्दी और गणित विषयों को लिया गया है, चूंकि ये सीखने के आधार हैं। इस कार्य के लिए ‘इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों में न्यूनतम दक्षताएं विकसित करने के लिए जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टरों से कहा गया है कि इस संबंध में जिले के अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित करें। कलेक्टर कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग करें, ताकि शासन की मंशा अनुरूप जिले का प्रत्येक विद्यार्थी भाषा और गणित बुनियादी दक्षताओं को प्राप्त कर सकें।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा है कि कोविड-19 के कारण स्कूलों में बच्चों की नियमित पढ़ाई नहीं हो सकी। बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रदेश में विभिन्न प्रयास किए गए हैं। जैसे - पढ़ई तुंहर दुआर, पढ़ई तुंहर पारा, मोहल्ला कक्षाओं, बुल्टु के बोल, लाउड स्पीकर, ऑनलाईन कक्षाएं आदि। ‘इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं’ कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा पहली से 8वीं तक के शत-प्रतिशत बच्चों में हिन्दी और गणित विषयों की बुनियादी दक्षताओं को 100 दिनों में विकसित किया जाना है। बच्चों ने इन दक्षताओं को कितना हासिल किया यह जानने के लिए 20 दिसम्बर 2020 के तीसरे सप्ताह से मार्च 2021 तक आंकलन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

********Advertisement********

कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि विषय आधारित दक्षताओं के विकास और आंकलन के लिए कक्षा पहली से 8वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को 3 समूहों में रखा गया है। पहले समूह में कक्षा पहली और दूसरी, दूसरे समूह में कक्षा तीसरी से 5वीं तक और तीसरे समूह में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को रखा गया है। इन समूहों के लिए न्यूनतम दक्षताएं कक्षा पहली और दूसरी के लिए कक्षा पहली की दक्षताएं, कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से 8 के लिए कक्षा 3 की दक्षताएं निर्धारित की गई है।

जिला कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि हिन्दी और गणित विषय की दक्षताओं को 4-4 उप दक्षताओं में विभाजित किया गया है। इन उप दक्षताओं को आंकलन दो बिन्दुओं ‘हां’ या ‘नहीं’ में किया जाना है। आंकलन के बाद जिन बच्चों ने अपेक्षित स्तर प्राप्त नहीं किया होगा उनके लिए उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया अपनानी होगी। शेष बच्चों की पढ़ाई यथावत जारी रहेगी। कलेक्टरों से कहा गया है कि आंकलन, उपचारात्मक शिक्षण ऑनलाईन अथवा पढ़ई तुंहर दुआर, पढ़ई तुंहर पारा, मोहल्ला स्कूल, लाउड स्पीकर द्वारा किया जा सकता है। आंकलन की प्रविष्टियां ऑनलाईन होगी। इसके लिए वर्चुअल स्कूल का निर्माण http://www.cgschool.in में किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राजधानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर प्रेमी को पकड़ा है, जिसने पहले तो नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिया। इसके बाद भी जब आरोपी का जी नहीं भरा तो वो वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर लड़की से 7 लाख रूपए वसूल कर लिए।

प्रेमी की इस हरकत से परेशान लड़की ने अब इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज करायी है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेलीबांधा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम नवीन वीधानी है, जो आमानाका के एक कारोबारी का पुत्र है। कुछ समय पहले नवीन की दोस्ती फाफाडीह निवासी एक लड़की से हुई थी। धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ तेलीबांधा इलाके के एक फॉर्म हाउस में लेजाकर शारीरिक संबंध भी बनाए और इसका एक वीडियो भी शूट कर लिया।

********Advertisement********

इसके बाद आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित लड़की से लाखों रूपयों की डिमांड करने लगा। बदनामी से बचने के लिए पीड़िता ने आरोपी को कई किस्तों में सात लाख रूपए दे दिए। इसके बाद भी आरोपी बार-बार रूपयों की मांग और शरीरिक संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने लगा था।इस बात से परेशान पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज करायी गयी। पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक के खिलाफ थाने में बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राज्य शासन के संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां बताई। उन्होने कलेक्ट्रट के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। संसदीय सचिव सुश्री साहू ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पिछले दो वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हम गढबो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ काम कर रहे है। प्रदेश की जनता से किए वायदे पर हमारी सरकार ने पहले ही दिन से ही अमल शुरू किया। शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ही किसानों की कर्ज माफी और 2500 रूपए में धान खरीदी के निर्णय लिए गए। राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षा में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, वनआश्रितों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं सहित प्रदेश के सभी वर्गो के विकास के लिए कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा है कि गांव से लेकर शहर तक राज्य की खुशहाली, आर्थिक समृद्धि, तरक्की के लिए इन दो वर्षों में हमने 24 बड़े-बड़े वायदे पूरे किए है। आने वाले पांच वर्षों में सभी वायदे पूरे किए जाएंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री नीलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रकांत वर्मा, श्री भावसिंह साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती धनेश्वरी मरकाम एवं मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।

********Advertisement********

संसदीय सचिव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ, बस्तर जिले में किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस, किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने तथा फसल उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू, 19 लाख से अधिक किसानों को 5750 करोड़ रुपए की आदान सहायता चार किश्तों में, तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपए का भुगतान, अंतिम किश्त आगामी मार्च महीने में दी जाएगी। हमारी सरकार ने देश में अपने तरह की पहली अनूठी योजना-गोधन न्याय योजना शुरू की, जिसके तहत 2 रुपए किलो की दर से गोठानों में गोबर की खरीदी की जा रही।

इसके अलावा प्रभारी मंत्री सुश्री साहू ने विभागवार दो वर्ष पूरा होने पर राज्य सरकार की उलब्धियां बताई। उन्होंने पत्रकारों के लिए वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि के राशि पांच हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर दस हजार रूपये प्रतिमाह करने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि पात्रता के लिए आयुसीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की गई है। अधिमान्यता संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहली बार विकासखण्ड स्तर के पत्रकारों के लिए अधिमान्यता का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राम वन गमन पथ 14 दिसम्बर से रवाना हुए पर्यटन रथ एवं बाईक रैली 17 दिसम्बर को उत्तर में शिवरीनारायण से और दक्षिण में राजिम से प्रारंभ होकर रायपुर जिले के चंदखुरी (आरंग) पहंुचेगी। पर्यटन रथ यात्रा रैली का समापन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में शाम 4 बजे चंदखुरी में किया जाएगा। इस मौके पर रथ यात्रा में राम वन गमन पथ के मार्गो से लाई गई पवित्र मिट्टी का पूजन कर प्रथम चरण के चिन्हांकित 9 स्थलों के क्रियान्वयन के संकेत स्वरूप 9 पौधों का रोपण कौशल्या माता मंदिर परिसर में तैयार किए गए लैण्ड स्केप में किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण एवं गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, जनपद, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

राम वन गमन पथ में पर्यटन रथ एवं विराट बाईक रैली और यात्रा के तीसरे दिन 16 दिसम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से जय सियाराम के जयघोष के साथ रवाना हुआ। इस मौके पर विधायक श्री लालजीत राठिया, जनपद अध्यक्ष श्री उमेश्वर सिंह बाज, जनपद अध्यक्ष श्री पुनीत राठिया, जनपद उपाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम साहू एवं एसडीएम, सीईओ जिला पंचायत, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

********Advertisement********

धरमजयगढ़ से रवाना हुई पर्यटन रथ एवं विराट बाईक रैली निर्धारित मार्गों से होते हुए लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर देर शाम जांजगीर चांपा जिले की शिवरीनारायण पहंुची। इस दौरान हाटी, एडू, रामझरना, रायगढ़ एवं छिंद में रामायण पाठ, भजन एवं जगह-जगह पर महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रैली का पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र के केशकाल (कोण्डागांव) से पर्यटन रथ एवं बाईक रैली का फूलों की वर्षा के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में रवाना किया गया। कोण्डागांव में नागरिकों द्वारा पर्यटन रथ में विराजमान प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता की प्रतिमा की पूजा अर्चना तथा आरती उतारकर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि एवं विकास की कामना की गई।

केशकाल से रवाना हुई पर्यटन रथ एवं विराट बाईक रैली विभिन्न निर्धारित मार्गो से होते हुए लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर देर शाम गरियाबंद जिले के राजिम पहंुची। इन सभी स्थलों पर स्थानीय निवासियों का जन सैलाब अपने आराध्य प्रभु श्री राम की अगवानी के लिए उमड़ पड़ा। बाईक रैली में सवार जवानों के उत्साहवर्धन के लिए पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा राज्य सरकार के दो साल पूरा होने पर राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बी.टी.आई.ग्राउण्ड में 9 हजार 100 वर्गफुट की विशाल रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। यह रंगोली लगभग 130 फीट लम्बी और 70 फीट चौड़ी होगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज रंगोली निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया 17 दिसम्बर को 4 बजे इस विशाल रंगोली का अवलोकन करेंगे। आमजन 17 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से रंगोली देख सकेंगे।

********Advertisement********

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल बेमिसाल की थीम पर रंगोली तैयार की जा रही है। इस रंगोली के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हुए छत्तीसगढ़ के विकास के रंगों को प्रदर्शित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में अब तक इतनी बड़ी रंगोली नहीं बनाई गई है। महिला आयोग द्वारा रंगोली से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है। पहले लगभग 7 हजार वर्गफुट में रंगोली बनाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन अब यह रंगोली लगभग 10 हजार वर्गफुट तक बनने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि रंगोली महिलाओं से करीब से जुड़ी हुई कला है, इसलिए महिलाओं की ओर से रंगोली के माध्यम से छत्तीसगढ़ में दो साल में तेजी से किए गए विकास कार्याें के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया जाएगा। रंगोली को रायपुर के स्थानीय कलाकार श्री विनोद पांडा द्वारा तैयार किया जा रहा है। यह रंगोली छत्तीसगढ़ के गौरव के प्रतीक के रूप में तैयार की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर