अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १८ मई २०२०


👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना त्रासदी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निष्क्रियता और चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जनसेवा का दम भरने वाले खाकी पैंटधारी आरएसएस के कार्यकर्ता कोरोना संकट के समय कहां लापता हो गए हैं? उन्होंने पूछा है कि क्यों त्रासदी झेल रहे मज़दूरों की सहायता के लिए आरएसएस के लोग नहीं दिख रहे हैं और वे क्यों नहीं कह रहे हैं कि इस भीषण, पीड़ादायक के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दोषी हैं।

मोहन मरकाम ने कहा है कि भारत को ठीक तरह से समझने वाले आरएसएस को क्या यह समझ में नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में मज़दूरों को सड़कों पर हज़ारों मील पैदल चलने के लिए मजबूर करके केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना से बड़ी एक समस्या खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी ने पहले बिना सोच विचार किए लॉक-डाउन पर लॉक-डाउन किया, लोगों से थाली ताली बजवाई, दीपक जलवाया फिर पुष्प वर्षा करवाई लेकिन देश के नाम किसी संबोधन में मजबूर और पीड़ा झेल रहे मज़दूरों का ज़िक्र तक नहीं किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि हिंदू धर्म और हिंदुओं की रक्षा करने वाली संस्था आरएसएस इस समय कहां है जब करोड़ों मज़दूर लहुलुहान पैरों, भूखे पेटों और खाली जेबों के साथ सड़कों पर पैदल चल रहे हैं? उन्होंने कहा है कि क्या मोहन भागवत और आरएसएस के दूसरे पदाधिकारियों को यह नहीं दिख रहा है कि जैसे तैसे घर पहुंचने की कोशिश कर रहे श्रमिकों में से अधिकांश हिंदू धर्म के अनुयायी ही हैं।

मोहन मरकाम ने कहा है कि सच यह है कि हिंदुओं की भलाई का नारा दरअसल भाजपा को वोट दिलाने तक ही सीमित है वरना इस संगठन ने आज तक हिंदू धर्म के किसी अनुयायी का भला नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि यह किसी से छिपा नहीं है कि आरएसएस किस तरह से भाजपा को नियंत्रित और संचालित करती है. आज आरएसएस के नेताओं को बताना चाहिए कि देश को कोरोना संकट के समय में इस तरह के दूसरे भीषण संकट में डालने के लिए क्या उन्होंने सुझाव दिए थे? और यदि नहीं दिए थे तो आरएसएस चुप क्यों है?

********Advertisement********




👉 READ MORE


आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बॉर्डर बाघ नदी, जिला राजनांदगांव पहुंचे। वे वहां मजदूरों के लिए सूखा राशन लेकर गए थे, जिसे जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम अविनाश भोई को सौंपा। सूखा राशन में मजदूरों और अन्य प्रदेशों से आने वाले नागरिकों के लिए चना, मूर्रा, गुड़, बिस्किट और ब्रेड शामिल था। जो मजदूर नंगे पैर आ रहे थे, उनके लिए चप्पल एवं गमछा भी वितरण के लिए प्रशासन को सौंपा। प्रवासी मजदूर एवं आने वाले नागरिकों से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने चर्चा भी की। जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि अगर और भी किसी वस्तु की आवश्यकता हो, तो वे बेझिझक बोल सकते हैं। वे प्रदेश की जनता और मजदूरों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। उनके अफसरों से कहा, किसी भी सामान की जरूरत हो, तो बेझिझक बताएं, वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं।पूर्व मुख्यमंत्री के साथ राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और जिला भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********




👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लाभ धरमलाल कौशिक जी या तो सामान्य गणित के भी ज्ञान नहीं रखते हैं या तो फिर अनावश्यक को कोल्हिया सुर अलाप रहे हैं। कौशिक जी को मोदी जी का 20 लाख करोड़ का तिलिस्म समझ में आ रहा है और किसान हित की बात में उनके गणित समझ के परे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि यदि एक किसान के पास मात्र 1 एकड़ भूमि हो और उसने 15 क्विंटल धान भी बेचा हो तो उसे 4 किस्तों में हर बार ₹2500 से अधिक मिलेगा जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ₹2000 से पूरे 500 ज्यादा होगा।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कौशिक जी ने से पूछा कि स्पष्ट करें कि केंद्र के आर्थिक पैकेज में छत्तीसगढ़ को क्या मिला और यहां के किसानों को क्या-क्या लाभ होगा? सिर्फ बोल बच्चन और आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा, जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने का निवेदन किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी के स्वास्थ्य में किसी भी तरह का सुधार नहीं दिख रहा है. अजित जोगी करीब 10 दिन से राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. अजित जोगी की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है. वे अभी भी कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है. छत्तीसगढ़ की जनता अजित जोगी के स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रही है.इसी बीच अमित जोगी ने ट्ववीटर पर एक मार्मिक पोस्ट किया है. अमित जोगी ट्वीट किया कि, 'पापा, उठो न पापा, आँखें खोलो! कुछ तो बोलो,पापा आज 9 दिन हो गए, आपकी बंद आँखों को देखते देखते हर पल ऐसा लगता है, एकदम से उठोगे और कहोगे, बेटा! इतनी गहरी नींद मत सो पापा जी घबरा रहा है! आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता उठ जाओ न पापा, देखो, छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी हैं'.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बता दें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजित जोगी को 9 मई को हार्ट अटैक आया है था. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज डॉक्टर्स की विशेष टीम की निगरानी में किया जा रहा है. वहीं जोगी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए पिछले दिनों पहले प्रदेश के कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्पाल अनुसुइया उइके, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता जोगी को देखने पहुंचे थे. जहां बेटे अमित जोगी और पत्नी रेणु जोगी से मिलकर उनका हालचाल जाना था.

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव की अनुशंसा से एवं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रभारी सुनीता सहरावत की सहमति से प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम के आदेशानुसार पार्टी की समस्त प्रक्रिया एवं गतिविधियों के सफल संचालन हेतु 13 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। जो निम्नानुसार है-

राजनांदगांव शहर :श्रीमती रोशनी सिन्हा

राजनांदगांव ग्रामीण:श्रीमती रामछत्री चन्द्रवंशी

कवर्धा शहर:श्रीमती रानू दुबे

कवर्धा ग्रामीण:श्रीमती गांगोत्री योगी

मुंगेली शहर:श्रीमती नूरजहां बेगम नूरी

मुंगेली ग्रामीण:श्रीमती ललिता सोनी

कोरबा शहर:श्रीमती कुसुम द्विवेदी

जांजगीर चाम्पा:श्रीमती गीता देवांगन

बीजापुर ग्रामीण:सुश्री गीता कमल गीतू

सूरजपुर ग्रामीण:श्रीमती आनंद कुँवर

बलरामपुर शहर:सुश्री भागमन मरावी

बलरामपुर ग्रामीण:श्रीमती नीलम पटवा

गौरेला पेंड्रा मरवाही:श्रीमती गजमति भानु

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********




👉 READ MORE


ठगी के नए-नए तरीके ईजाद करने वाले कोरोना जैसी संक्रामक महामारी के वक्त में भी अपना महाजाल बिछाने से नहीं चूक रहे हैं. राहत पहुंचाने के लिए नगद राशि देने की बात हो या किसी माध्यम से लेन-देन का मौका हो, कैशलेस होने का फायदा ठग उठा रहे हैं. जरा सी सावधानी हटी और पल भर में जेब खाली हो सकती है. पेटीएम , फोन-पे और ऑनलाइन शराब मंगाना अब ठगों के निशानें पर आ गया है. कोरबा पुलिस और साइबर सेल ने जिलावासियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

पेटीएम और फोन-पे का उपयोग करने वालों को कैशबैक ऑफर और केवाईसी के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से कुछ दिनों से इनके उपयोगकर्ताओं को 700, 1200, 3600 रुपए का कैशबैक ऑफर का झांसा दिया जा रहा है. कस्टमर केयर का कर्मचारी बनकर इस तरह का ऑफर जीतने वालों का हवाला देकर यूपीआई ग्राहक को फोन कर नोटिफिकेशन भेजने के बाद एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने फोन-पे, पेटीएम खाते की जानकारी भरने कहा जाता है जिसमें कैशबैक की रकम डाली जा सकें.जैसे ही लिंक खोलकर फोन-पे या पेटीएम का आईडी पासवर्ड और डिटेल डाला जाता है, खाते से 30 हजार या 40 हजार तत्काल कट जाते हैं. इस तरह के मामले बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति सजग करने के लिए जिला पुलिस में साइबर सेल प्रभारी दुर्गेश राठौर ने जिले वासियों को आगाह किया है कि वे इस तरह की किसी भी ऑफर को स्वीकार न करें. मालूम हो कि अभी लॉकडाउन के चलते शराब दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया गया था. फिर सरकार ने शराब दुकानों को लॉकडाउन अवधि में खोलने की छूट प्रदान कर दी. सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़-भाड़ से बचने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कोरबा में इस तरह से ठगा गया
होम डिलीवरी की आड़ में ठगी का कारोबार शुरू हो गया है. साइबर सेल के मुताबिक फेसबुक में टीपी नगर के अंग्रेजी शराब से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होने और इसके लिए मोबाइल नंबर 8739862409 पर संपर्क करने का भी डिस्प्ले किया जा रहा है. साइबर सेल प्रभारी दुर्गेश राठौर ने इस पोस्ट पर जिलावासियों को सजग किया है कि कोई भी नागरिक ऐसे ऑनलाइन शराब ना लें क्योंकि वे ठगी का शिकार हो सकते हैं.

हाल ही में रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक ऑनलाइन शराब मंगाने के चक्कर में 15 हजार रुपए गंवा बैठा. पेटीएम से 2 रुपए ट्रांसफर करते ही लगा 4600 का चूना आदर्शनगर कुसमुंडा निवासी ट्रांसपोर्टर विजय सिंह को लगा. दरअसल, उसने 11 मई को 1 कोरियर डीटीडीसी कोरियर सर्विस के माध्यम से रायपुर के तेलीबांधा के लिए भेजा था. यह कोरियर प्राप्त हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए उसने डीटीडीसी कोरियर के रायपुर शाखा का नंबर गूगल से सर्च कर हासिल किया. 13 मई को उक्त नंबर पर फोन करने के बाद कॉल बैक किसी दीपक कुमार ने किया. फिर विजय से कोरियर संबंधी जानकारी ली. दीपक ने खुद को कोरियर कर्मी बताकर 2 रुपए के लिए कोरियर का रुकना बताया. दीपक ने विजय सिंह को लिंक भेजकर 2 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. विजय ने भरोसा कर जैसे ही 2 रुपए ट्रांसफर किया उसके खाता में जमा 4600 रुपए आहरित हो गए. ठगी का आभास होते ही विजय ने कुसमुंडा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई.

********Advertisement********




👉 READ MORE


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने कोरोना के छह पॉजिटिव संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद फिलहाल उनके आवास स्थल-जिला अस्पताल एवं ग्रामीण स्तर के 3 संस्थागत क्वारंटाइन सेन्टरों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने 17 मई को रात में ही एक आदेश जारी कर प्रत्येक कंटेन्मेंट जोन में जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त करते हुए प्रावधानों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। आदेशानुसार लवन का शासकीय कॉलेज एवं इसके निकट इलाके, बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव के प्राथमिक शाला एवं इसके निकट के इलाके तथा दरचुरा (सिमगा) के हाई स्कूल एवं इसके निकट इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन कन्टेनमेंट जोनों में अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं तथा स्वास्थ्यगत आपात स्थितियों को छोड़कर किसी के भी आने-जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति के अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉक-डाउन रहेगा। अर्थात इन क्षेत्रों की दुकानें, कार्यालय एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यदि जरूरत हुआ तो इस कार्यालय द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। प्रभारी अधिकारी आवश्यक सामानों की पूर्ति घर पहुंच सेवा के जरिये उचित दरों पर की जायेगी। सीएमएचओ द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं सैंपल कलेक्शन की जा सकेगी। कण्टेन्मेंट जोन की नियमित निगरानी पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा की जायेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कण्टेन्मेंट जोनों में आवश्यक व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कण्टेन्मेंट जोनों को सील करने एवं गश्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जवाबदारी पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। केवल एक प्रवेश एवं एक निकास द्वार की व्यवस्था बनाते हुए बेरिकेडिंग के लिए ईई लोक निर्माण विभाग, सैनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए नगरीय निकाय अथवा जनपद पंचायत, घरों का एक्टिव सर्विलांस, दवा, मास्क, पीपीई किट, बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए सीएमएचओ, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए सम्बन्धित एसडीएम एवं इंसिडेन्ट कमांडर,आरोग्य सेतु एप्प का शत प्रतिशत कवरेज ईडीएम चिप्स तथा जोन में कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए लघु विश्राम व्यवस्था के लिए नगरीय निकाय के सीएमओ अथवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीईओ को जवाबदारी सौंपी गई है।

कण्टेन्मेंट जोनों के लिए अलग से प्रभारी अधिकारी और पर्यवेक्षण अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। इनमें लवन कॉलेज के लिए नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारा को प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम लवीना पाण्डेय को पर्यवेक्षण अधिकारी, धाराशिव प्राथमिक शाला के लिए जनपद पंचायत बलौदाबाजार सीईओ अनिल कुमार को प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम लवीना पाण्डेय को पर्यवेक्षण अधिकारी तथा दरचुरा के हाई स्कूल परिसर के लिए जनपद पंचायत सीईओ सिमगा रूपेश कुमार पांडेय को प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम सिमगा धनीराम रात्रे को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


कोरोना वायरस महामारी के चलते लाॅकडाउन की इस विषम परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर श्री केण्डीण् कुंजाम ने अन्य राज्यों व जिले में फंसे हुए श्रमिकों को लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिसके लिए बीजापुर जिले में 10 क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए है। जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों में लभगभ 2211 श्रमिकों को रखा गया है। जिसमें अन्य जिलों के साथ साथ अन्य राज्यों के श्रमिकों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। क्वारेटाईन सेंटरों में श्रमिकों को खाने पीने व अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस महामारी के चलते बहुत से श्रमिक अन्य राज्यों व जिलों में फंसे हुए हैए उनके लाने की व्यवस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के मार्गदर्शन पर जिला कलेक्टर श्री केण्डीण् कुंजान द्वारा जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों से श्रमिको ंको बसों के माध्यम से अन्य राज्य व जिलों तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। अब तक बीजापुर जिला से लभगभ 02 हजार 112 श्रमिकों को बसों के माध्यम से रवानगी कर दी गई है। जिसमें से ज्यादातार झारंखडए उड़ीसाए बिहार एवं अन्य जिलों के श्रमिक मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बीजापुर जिले में स्थानीय विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी व कलेक्टर श्री केण्डीण् कुंजाम के अथक प्रयासों से फंसे हुए लोगो को सुविधा मिलने लगी है। समय समय पर विधायक श्री मण्डावी व कलेक्टर श्री कुंजाम ने जिले के क्वारेटाईन सेंटरों में निरीक्षण कर श्रमिकों की परेशानियों से रूबरू हुए। कवारेटाईन सेंटरों में पानीए बिजलीए शौचालय के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध की गई है। जिले के बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों व अन्य लोगांे का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वस्थ परीक्षण कर स्क्रीनिंग किया जा रहा है। क्वारेटाईन सेंटरों मंे भी स्वास्थ सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीजापुर जिले में लाॅकडाउन के दौरान लोगों को राहत दिलाने की कार्य कर रही है। जिले में श्रमिकों की जानकारी वण्वयवस्था श्रम निरीक्षक श्री सोपान कारेवार द्वारा की जा रही है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरदीप सिंह बेनीपाल के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह बेनीपाल के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरदीप सिंह बेनीपाल के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह बेनीपाल के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गण गिरीश देवांगन, गुरुमुख सिंह होरा, प्रतिमा चंद्राकर, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरदीप सिंह बेनीपाल के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह बेनीपाल के निधन पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, विकास दुबे सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरदीप सिंह बेनीपाल के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह बेनीपाल के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एम ए इकबाल, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********