अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १८ जून २०२०

👉 READ MORE


लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कांकेर का लाल गणेश कुंजाम शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को राजधानी लाया गया. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने श्रद्धाजंलि अर्पित की. सीएम बघेल ने शहीद को कंधा दिया. शहीद जवान के पार्थिव शव को उनके गृह गांव गिधाली के लिए रवाना किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने शहीद को श्रद्धाजंली देने के बाद घोषणा की कि जिस स्कूल में वे पढ़ते थे उस स्कूल का नाम शहीद गणेशराम कुंजाम के नाम पर रखा जाएगा. उनके परिवार के सदस्य को सरकारी और 20 लाख रुपए शासन की ओर से दिए जाएंगे. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद जवान श्री गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विमानतल पर शहीद श्री कुंजाम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री ने शहीद श्री कुंजाम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर विदाई दी। विमानतल से हेलीकाफ्टर से शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम गिधाली कांकेर के लिए रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया और शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री कुंजाम ने देश के लिए शहादत दी है। ऐसे महान सपूत पर हम छत्तीसगढ़वासियों को गर्व है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम सब देश के साथ है, सेना के साथ है और जवानों के साथ है। मुख्यमंत्री ने शहीद स्वर्गीय श्री गणेश राम कुंजाम की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद श्री कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद स्वर्गीय श्री कुंजाम के पिता श्री इतवारू राम कुंजाम को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपए की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय, सांसद श्री सुनील सोनी, महापौर श्री एजाज ढेबर, मुख्य सचिव श्री आर. पी. मण्डल, पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सेना, प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों ने शहीद श्री कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात शहीद श्री कुंजाम का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया। गलवान घाटी में शहीद हुआ कांकेर का लाल, 2011 में फौज में भर्ती हुआ था. उसकी बहादुरी को देखते हुए उसे 16 बिहार रेजीमेंट में शामिल किया गया था. परिजनों बेटे ने बेटे को याद करते हुए बताया कि देश की सीमा पर कितना भी तनाव हो वे इस बात का जिक्र परिवार से कभी नहीं करते थे. वह अक्सर वादियों की खूबसूरती के बारे में परिवार वालों को बताया करते थे

********Advertisement********



👉 READ MORE


आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल ८२ कोरोना मरीज पाए गए हैं जिसमे बलरामपुर से २२ बलौदाबाजार से १२ जांजगीर-चांपा-रायपुर से ११ दुर्ग से ९ राजनंदगांव से 8 बिलासपुर से 4 कोरिया से 3 कोरबा से २ पॉजिटिव पाए गए हैं ,टोटल मरीजों की संख्या अब तक १९४६ हो चुकी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


जिले में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस बारे में पामगढ़ के बीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह परिवार उत्तर प्रदेश से लौटा है, जिनमें से एक 8 साल की बच्ची को सर्दी खांसी की शिकायत थी.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह बच्ची ने जब चाय पिया तो उसे उल्टी होने लगी , जिसके कुछ देर बाद बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. इसकी सूचना तुरंत पामगढ़ और जांजगीर जिला मुख्यालय की मेडिकल टीम को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची का मेडिकल चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बच्ची के साथ ही 10 अन्य लोगों का RT-PCR से सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में भी एक कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया था. बता दें कि लॉकडाउन के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे कई मजदूरों और बच्चों के मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार भूपेश सरकार को घेरने के साथ ही कोरोना से निपटने की व्यवस्था करने में भूपेश सरकार को असफल बता रहा है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा धोखे से घेरकर किये गये क्रूरतापूर्ण बर्बरतापूर्ण हमले में देश के उच्च सैन्य अधिकारी सहित 20 जवानों की शहादत से पूरे देश में भारी रोष और गहरी नाराजगी है। पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है। भारत के साहसी सैनिकों पर हमें नाज़ है, जो सीना ताने आज भी दुश्मनों का सामना कर रहे हैं।

चीनी सेना द्वारा लगातार जातरी इस दुस्साहस पर प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार मौन साधी रही। 40 दिनों की दिल्ली के हुक्मरानों की सरकारी चुप्पी का परिणाम बेहद हृदय विदारक और दुखद निकला। केन्द्र की भाजपा सरकार की खामियों और नाकामियों की वजह से हमारे सैनिकों की शहादत का यह दुखद और वेदना भरा दिन देश को देखना पड़ा है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी व पूरा प्रतिपक्ष बार-बार केंद्र सरकार से गुहार लगाते रहे, आगाह करते रहे कि बताईये कि आखिर सीमा पर परिस्थितियां क्या हैं, चीन की सेना हमारी सरहदों में कहां तक घुस आई है? और हमारी कितनी जमीन हड़प ली है? सेना के अनेक जिम्मेदार पूर्व अधिकारियों ने भी लगातार आगाह किया कि स्थिति गंभीर है व सरकार को सावधान होकर कार्यवाही की आवश्यकता है।

मगर केन्द्र की भाजपा की लापरवाह और नाकाम सरकार अपने राजनैतिक जलसों, चुनावी लड़ाईयों, विपक्ष की सरकारें गिराने के षडयंत्रों में व्यस्त रही और सीमा की सच्चाई देश से छिपाती रही। बहुत दुख से कहना पड़ता है कि केंद्र की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में देश नहीं, भाजपा की सत्ता और भाजपा सरकार राजनैतिक हितो को ज्यादा प्राथमिकता देही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


मोदी सरकार में सवालों पर पाबंदी है और सूचनाओं पर तालाबंदी है। आज देश से सब कुछ छिपाया जा रहा है।
क्या मोदी सरकार के पास उन मांओं के लिए कोई जवाब है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने लाडले बेटों की कुर्बानी दी है?
क्या उन पत्नियों के लिए कोई जवाब है, जिन्होंने अपने सिंदूर को भारत मां पर न्योछावर कर दिया?
क्या उन बच्चों के लिए कोई जवाब है, जिनके सर से पिता का साया उठ गया?
सच्चाई यह है कि देश की हुकूमत चेताए जाने के बावजूद आंखें मूंदे रही। गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत के वाकये को होने दिया गया है। चीन ने भारत की सरजमीं पर कब्जा कर लिया, उसकी रक्षा करते हुए हमारे सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए, पर दिल्ली में बैठी मोदी सरकार तथा प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री ने मात्र चुप्पी साधे रखने के अलावा क्या किया?

हमारे शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम फिर दोहराते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा व देश की भूभागीय अखंडता के हर मुद्दे पर देश के 130 करोड़ नागरिक एक हैं व सरकार के साथ खड़े हैं, परंतु मोदी सरकार को देश को विश्वास में लेना होगा। प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर देश के सामने सच्चाई बतानी होगी कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कैसे किया व 20 सैनिकों की शहादत कैसे हुई? मौके पर आज की स्थिति क्या है? क्या हमारे सैन्य अधिकारी या सैनिक अभी भी लापता हैं? हमारे कितने सैन्य अधिकारी व सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं? चीन ने हमारे कितने हिस्से पर और कहां कहां कब्जा कर रखा है? इस पूरी स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार की नीति और रास्ता क्या है?

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने और पूरी कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि पूरा देश एकजुट हो देश व सीमाओं की रक्षा के लिए सरकार के साथ खड़ा है। अब जिम्मेदारी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी व सरकार की है कि वो देश व देशवासियों को विश्वास में लें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मोदी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कहाँ छुपा है चौकीदार?18 घण्टा जागकर काम करने का दम्भ भरने वाले चौकीदार की सजगता की पोल खुल गई। असल में सोशल मीडिया के चौकीदार को जनता देश के चौकीदार समझने की भूल कर गई इसका ही दुखद परिणाम है चीन और नेपाल जैसे देश भारत को आंख दिखाने की जुर्रत कर रहे हैं? बीते 6 साल में देश में 17 सौ से अधिक आतंकी हमले हुए, 500 से अधिक नागरिक और सेना के जवानों की शहादत हुई है, 2016 से लेकर 2018 में आतंकी हमलों में 176 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। भारतीय सीमा में पड़ोसी देशों की सेना की हलचल बढ़ी है, पड़ोसी देश इस दौरान भारतीय भूमि पर कब्जा करने के प्रयास किए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया के चौकीदार और मोदी सरकार एवं भाजपा नेताओं को कांग्रेस के नेता कहां जा रहे है? किस से मिल रहे हैं? इस बात की पुख्ता जानकारी होती है। लेकिन पुलवामा में 350 किलो आरडीएक्स कैसे आया? चीन और नेपाल भारतीय सीमा पर प्रवेश कैसे कर गए? भाजपा को इस बात की ना तो जानकारी होती है ना तो इनको खबर होती है? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय केंद्र की मोदी सरकार की नाकामी विफलता ढुलमुल विदेशी नीति और बड़बोलापन के कारण चाइना बॉर्डर में हुई 20 से अधिक भारतीय सेना के जवानों की शहादत से और पड़ोसी देश चीन के हरकतों से आम जनता का ध्यान भटकाने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठा रहे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए आखिर नरेंद्र मोदी जी देश को अंधेरे में रखकर अचानक पाकिस्तान कैसे पहुंच गए थे? उनका पाकिस्तान जाने का मकसद क्या था?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चाइना बॉर्डर में हुई भारतीय सेना के जवानों की शहादत से देशभर में आक्रोश है। पूरी कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में देश और भारतीय सेना के साथ खड़ी हुई है, देश भारतीय सेना के जवानों की शहादत का बदला चाहती है। ऐसे दुखद समय में भाजपा के नेता कांग्रेस नेताओं पर टीका टिप्पणी कर मोदी सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने में जुटे हुए हैं। यह वक्त कांग्रेस नेताओं पर टीका टिप्पणी करने का नहीं बल्कि भारत के संप्रभुता मान सम्मान की रक्षा का समय है। शहीद सैनिकों के परिवार को न्याय दिलाने का समय है। मोदी सरकार तत्काल कड़ा और बड़ा फैसला करें और चीनियों के करतूत का कड़ा जवाब दें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ चेप्टर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह प्रारंभ होने से प्रदेश में डायबिटिक फुट से ग्रसित मरीजों को इलाज में विशेष सुविधा मिलने के साथ ही इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी। इस बीमारी से पीड़ित मरीज पैर खोने से बच जाएंगे। यह वास्तव में मानवीय सेवा का बड़ा कार्य है। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुरी और छत्तीसगढ़ चेप्टर के चेयरमेन डॉ. सुनील कालड़ा को विशेष रूप से बधाई देती हूं। यह कार्य इलाज करने के साथ-साथ लोगों को नया जीवन प्रदान करने जैसा है।

राज्यपाल ने कहा कि इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन विशेष रूप से डायबिटिक फुट पर केन्द्रित होकर कार्य करता है। मधुमेह के रोगियों को इसके प्रति जागरूक करता है और उनका इलाज भी करता है। इस संस्था में चिकित्सा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं, जो मिलकर डायबिटिक फुट की बीमारी को रोकते हैं और गंभीर स्थितियों में रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज की भाग-दौड़ की जिन्दगी तथा आनुवांशिक कारणों से डायबिटिज की बीमारी आम होती जा रही है। एक अध्ययन के अनुसार भारत देश में करीब 5 से 6 करोड़ लोग मधुमेह रोग से पीड़ित हैं। इसके कारण हर साल करीब एक लाख मधुमेह रोगी अपना पैर खो देते हैं। एक सर्वेक्षण के अनुसार अधिकतम मधुमेह रोगियों को इस स्थिति की जानकारी नहीं होती और वे अपने पैरों की नियमित जांच भी नहीं कराते।

राज्यपाल ने कहा कि डॉ. कालड़ा छत्तीसगढ़ में कई वर्षों से डायबिटिक फुट के बारे में आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनका इलाज कर रहे हैं। मैं इनके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं। आज मेडिकल साइंस निरंतर उन्नति कर रहा है। चिकित्सा से जुड़ी समस्या के हर पहलू की माइक्रो स्टडी की जा रही है और उनमें शोध किये जा रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज संभव हो पा रहा है। आवश्यकता है लोगों को जागरूकता की। राज्यपाल ने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वे जागरूक रहें, किसी भी बीमारी से घबराए नहीं, उसका इलाज कराएं और चिकित्सक के निर्देशों का पालन करें। कोरोना काल में डायबिटिक जैसे बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। उनके लिए सावधानी ही सुरक्षा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ए.पी.एस. सूरी ने कहा कि हमारे देश में कई नई तकनीक ईजाद हो गई है जिससे डायबिटिक फुट का इलाज किया जा रहा है। इस चेप्टर के यहां शुभारंभ से छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक इसकी इलाज की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

डॉ. सुनील कालड़ा ने कहा कि अब तक इस चेप्टर का 11 राज्यों में शुभारंभ हो चुका है और यह छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहा है। यह चेप्टर निश्चित ही यहां पर मील का पत्थर साबित होगा। इससे डायबिटिक फुट के मरीज अपनी नियमित जांच करा पाएंगे और दवाईयां उपलब्ध हो पाएंगी। डॉ. राका शिवहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस चेप्टर का प्रारंभ करने का उद्देश्य मानव सेवा है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने डॉ. सुनील कालड़ा एवं अन्य चिकित्सकों का सम्मान किया। संस्था ने भी राज्यपाल का सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ. आनंद कुमार सुरी, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. उदय कुमार, डॉ. केतन शाह और देश-विदेश के चिकित्सक शामिल हुए।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 21 जून को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा और इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। इस वर्ष का थीम ‘‘योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली‘‘ रखा गया है। 21 जून की सुबह 7 बजे आम जनता अपने घरों से डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में पूरे विश्व के साथ शामिल हो सकेगी। इस 45 मिनट के सामान्य योग प्रोटोकाल के तहत हजारों लोग शामिल होकर सामूहिक योग प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में समाज कल्याण संचालनालय द्वारा सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा भी प्रदेश में योग दिवस मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने और सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी आयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देखी जा सकती है। इस वर्ष योग के प्रति जागरूकता और लोगों की सक्रिय सहभागिता के लिए केन्द्रीय आयुष मंत्रालय और भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा ‘‘माई लाईफ माई योगा‘‘ (जीवन योग) प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में देश के भीतर वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता से विजेता चुना जाएगा। इसके बाद वैश्विक पुरस्कार विजेताओं का चयन विभिन्न देशों के बीच से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा पर आधारित तीन यौगिक अभ्यासों का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर ^#MyLifeMyYoga^ के साथ अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अद्यतन सूचनाओं के लिए innovate.mygov.in वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

योग भारत की एक अमूल्य प्राचीन विद्या है। कोविड-19 संक्रमण में योग की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। सामान्य स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा वृद्धि मंे योग का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। वैश्विक स्तर पर भी एक तनाव रिलीवर के रूप में योग की भूमिका स्वीकार की गई। अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्माें के साथ-साथ टीव्ही चैनलों पर भी दैनिक ऑनलाईन सत्र चलाए जाएंगे। विभिन्न योग संस्थान भी ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। आयुष मंत्रालय ने सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए अपने और अपने परिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पूरे विश्व के साथ ऑनलाईन सहभागिता के लिए कहा है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आतंक फैलाने वाले नक्सली कोरोना संक्रमण के खौफ में हैं. जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में आने वाले पेद्दाकवाली के जंगल में पुलिस को एक महिला नक्सली मिली है. जानकारी के मुताबिक नक्सल संगठन ने कोविड-19 महामारी के लक्षण दिखने पर महिला को बाहर का रास्ता दिखा दिया. सर्चिंग के दौरान मिली इस महिला नक्सली को हिरासत में लेकर अस्पताल में उसकी स्वास्थ्य जांच कराई गई है और उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

संदिग्ध महिला के मिलने की सूचना मिलते ही बीजापुर DRG जवानों को पेद्दाकवाली के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान पेद्दाकवाली के जंगल में मिली महिला ने पूछताछ में अपना नाम सावित्री चापा बताया है, जो साल 2010 से नक्सली संगठन में भर्ती होकर अलग-अलग पदों पर काम कर रही थी. वह वर्तमान में बटालियन में कंपनी नम्बर-1 के प्लाटून नम्बर-3 की सक्रिय सदस्य के रूप में काम करती है. वर्तमान में महिला को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत होने पर बटालियन के नक्सलियों को यह आशंका हुई कि महिला कोरोना से पीड़ित तो नहीं. इसे देखते हुए संगठन ने महिला की बटालियन से छुट्टी कर दी. लगातार 10 सालों से नक्सली संगठन में रहकर काम करने के बाद छुट्टी किए जाने पर महिला सावित्री चापा परिजनों के पास आने के उद्देश्य से पेद्दाकवाली जंगल में आकर रुकी हुई थी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सावित्री चापा ने बताया कि संगठन में दूसरे कई नक्सली सदस्यों को सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत है. जिससे बटालियन के नक्सली कोरोना के संक्रमण से डरे हुए हैं. इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है. यही वजह है कि बटालियन में नक्सलियों को सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर संगठन से उनकी छुट्टी कर दी जा रही है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि ऐसे नक्सली जो कोरोना के डर से अपना संगठन छोड़कर गांव वापस आ रहे हैं उनकी जानकारी नजदीकी थाना, चौकी या पुलिस कैम्पों में जरूर दें. जिससे उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके और कोरोना के संक्रमण से उन्हें बचाया जा सके.

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन विभाग ने एक हाथी का शव बरामद किया है. इस तरह राज्य में पिछले 10 दिन में 6 हाथियों की मौत हो चुकी है. रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में सुबह एक हाथी का शव बरामद किया गया. पिछले तीन दिन में इस क्षेत्र में हाथी का शव मिलने की यह दूसरी घटना है. धरमजयगढ़ क्षेत्र की वन मंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय ने बताया कि रायगढ़ से करीब 50 किलोमीटर दूर बेहरामार गांव में एक नर दंतैल हाथी का शव बरामद हुआ है. हाथी का शव एक किसान के घर के पीछे मिला है.

प्रियंका पांडेय ने बताया कि सुबह ग्रामीण से सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचा और हाथी का शव बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि हाथी की मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पोस्टमार्टम के बाद इस संबंध में सही जानकारी मिली सकेगी. मृत हाथी के दांत सुरक्षित हैं. विभाग मामले की जांच कर रहा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के गिरीशा गांव में मंगलवार को वन विभाग ने एक हाथी का शव बरामद किया था. अधिकारियों के मुताबिक हाथी की मृत्यु करंट लगने के कारण हुई थी. इस मामले में बिजली विभाग के तीन कर्मियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिन में छह हाथियों की मौत हो गई है. राज्य के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में नौ और 10 जून को वन विभाग ने दो हाथियों का तथा 11 जून को बलरामपुर जिले में एक हाथी का शव बरामद किया था.लगातार तीन हाथियों की मौत के बाद राज्य शासन ने बलरामपुर जिले में वन विभाग के तीन कर्मचारियों और एक वन रक्षक को निलंबित कर दिया था. वहीं, बलरामपुर के वनमंडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बीते मंगलवार को धमतरी जिले के मोंगरी गांव के दलदल में हाथी के एक बच्चे का शव बरामद किया गया था.

********Advertisement********



👉 READ MORE


खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान से हुई चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में वन नेशन वन राशनकार्ड योजना आगामी अगस्त माह से शुरू की जाएगी। उन्होंने केन्द्रीय खाद्य मंत्री से राज्य के बीपीएल परिवारों को जुलाई से सितम्बर तक कुल तीन माह का खाद्यान्न निःशुल्क प्रदाय किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ को आबंटन दिए जाने का आग्रह किया। खाद्य मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रवासी श्रमिकों को भी जुलाई माह में निःशुल्क खाद्यान्न प्रदान करने का अनुरोध किया। खाद्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों को मई एवं जून माह का निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान ने छत्तीसगढ़ राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का पीडीएस सिस्टम पूरे देश में अव्वल एवं अनुकरणीय है। केन्द्रीय खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आगामी तीन महीने के लिए निःशुल्क खाद्यान्न आबंटन एवं प्रवासी श्रमिकों को जुलाई में भी निःशुल्क खाद्यान्न देने का प्रस्ताव विचाराधीन है। श्री पासवान ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

श्री भगत ने कहा कि कोराना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिक वापस छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इन प्रवासियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न मई और जून माह में दिया गया है। श्री भगत ने इन प्रवासी श्रमिकों को जुलाई में भी निःशुल्क चावल देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मंे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 51.50 लाख राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल, मई एवं जून में निःशुल्क खाद्यान्न आबंटन उपलब्ध कराया गया है। अभी कोरोना की समस्या कम नही हुई है। गरीब परिवारों के पास आजीविका के साधनों के अभाव को ध्यान में रखते हुए इन राशनकार्डधारियों को आगामी तीन माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2020 में भी निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। श्री भगत ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 51.50 लाख राशनकार्डधारियों के अलावा राज्य योजना के तहत लगभग 14 लाख 10 हजार अतिरिक्त राशनकार्डधारियों को राज्य शासन द्वारा स्वयं के व्यय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री भगत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों के सामान ही राज्य योजना के राशनकार्डधारी हितग्राहियों को भी आगामी तीन माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर में निःशुल्क खाद्यान्न का आबंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। श्री भगत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में 73 हजार से अधिक नवीन राशनकार्ड बनाए गए हैं, इन राशनकार्डो को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मान्य किया जाए। मंत्री श्री भगत ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री पासवान को छत्तीसगढ़ का केन्द्रीय पूल में चावल 24 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 28.1 लाख मीट्रिक टन करने पर राज्य की जनता की ओर से धन्यवाद दिया। बैठक में खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

********Advertisement********