अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १८ अगस्त २०२०
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। प्रदेश में आज 701 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 249 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 8 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।आज मिले कोरोना में रायपुर जिले से २०५,दुर्ग से ९२,रायगढ़ से ६३,बस्तर राजनंदगांव से 48 48 ,बिलासपुर से ४४,बालोद से ३४ कोरबा से २१,नारायणपुर से 20,जशपुर से 19 ,कांकेर से १८,सुकमा से १६ ,जांजगीर-चांपा से १५,बीजापुर से १२,सरगुजा से ११,सूरजपुर से ९,कोरिया दंतेवाडा गरियाबंद से 4-4 ,कबीरधाम से 3,बेमेतरा बलौदाबाजार महासमुंद बलरामपुर कोंदागाओं २ २ ,मुंगेली से १ शामिल है .
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 10,598 मरीजों ने दी कोरोना को मात ,कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स से पिछले एक सप्ताह में 1581 मरीज डिस्चार्ज
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राहत की भी खबर है। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर्स) से पिछले एक सप्ताह में 1581 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल दस हजार 598 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें से 3296 मरीज रायपुर जिले के हैं। पिछले एक हफ्ते में रायपुर जिले से 620, राजनांदगांव से 153, बिलासपुर से 127, दुर्ग से 95 और जांजगीर-चांपा जिले से 53 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अस्पताल से घर लौटने वाले मरीजों को सावधानीपूर्वक दस दिनों के होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है।
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए लगातार जांच और इलाज की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार द्वारा तत्परता से उठाए जा रहे कदमों की वजह से रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सभी जिलों में सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। रोजाना दस हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है। राज्य में अब तक दस हजार 598 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें रायपुर जिले के 3296, राजनांदगांव के 888, दुर्ग के 865, बिलासपुर के 788, जांजगीर-चांपा के 526, बलौदाबाजार-भाटापार के 428, कोरबा के 421, रायगढ़ के 291, जशपुर के 266, कांकेर के 260, सरगुजा के 252, बलरामपुर-रामानुजगंज के 245 तथा बस्तर के 231 मरीज शामिल हैं।
कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद कबीरधाम जिले के 192, मुंगेली के 174, नारायणपुर के 172, महासमुंद के 171, दंतेवाड़ा के 144, बेमेतरा और कोरिया के 138-138, गरियाबंद के 118, कोंडागांव के 109, बालोद के 108, सूरजपुर के 101, सुकमा के 91, बीजापुर के 86, धमतरी के 62 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के 31 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.94 प्रतिशत एवं रिकवरी दर 66.14 प्रतिशत है, जबकि इनका राष्ट्रीय औसत क्रमशः 1.93 प्रतिशत और 72.51 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री निवास में परम्परागत रूप से मनाया गया तीजा-पोरा का तिहार मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री ने दी तीजा-पोरा की बधाई,कोरोना संक्रमण से बचकर तीजा मनाना है, ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था का हम सम्मान करते हैं : मुख्यमंत्री श्री बघेल
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सुख-समृद्धि के प्रतीक का त्यौहार तीजा-पोरा आज मुख्यमंत्री निवास में परम्परागत रूप से मनाया गया। मुख्यमंत्री ने विशाल शिवलिंग की पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने नांदिया-बैला, चुकिया, पोरा, जांता की पूजा की और छत्तीसगढ़ के विशिष्ट व्यंजन चीला का भोग लगाया। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण से बचते हुए तीजा मनाना है। गांवों में ग्रामीण व्यवस्था के तहत कोरोना से सुरक्षा के लिए मुनादी कराया गया होगा। हम ग्रामीण व्यवस्था का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन द्वारा कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के प्रचार-प्रसार के लिए आज तीजा-पोरा के शुभ अवसर पर पांचों संभागों के लिए प्रचार रथ रवाना किए हैं। ये रथ सभी जिलों, विकासखण्ड़ों और गांवों में जाकर राम वन गमन पर्यटन परिपथ के बारे में एलईडी प्रर्दशनी के माध्यम से लोगों को बताएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी के लिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का गठन किया गया है। इस कोष में एकत्रित राशि को देवालयों-देवगुडी के विकास में भी लगाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत की जा रही गोबर खरीदी की चर्चा दुनिया में हो रही हैं। यह योजना ग्रामीण समृद्धि के लिए है। अब गोबर कीमती हो गया है। लोग सायकल, मोटर-सायकल और कार में गोबर लेकर बेचने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर आगामी 20 अगस्त को किसान न्याय योजना के तहत दूसरे किश्त की राशि के साथ ही गोबर खरीदी के भुगतान राशि और तेन्दूपत्ता बोनस की राशि एक साथ हितग्राहियों के खाते में डालेंगे। मुख्यमंत्री ने तीजा-पोरा मनाने प्रदेश भर से आयी महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बढ़ते आंकड़े पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि बचाव ही सुरक्षा है इसलिए सभी मास्क लगाएं और बार-बार सेनेटाईजर का उपयोग करें।
कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के परम्परिक तीज त्यौहारों और यहां के रहन-सहन, आचार-विचार को जागृत करने का काम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया है। मुख्यमंत्री ने 150 साल पहले से मनाए जा रहे राजिम माघी पुन्नी मेला को फिर से शुरू किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की रक्षा के लिए विधानसभा में विधेयक भी पास कराया है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया में कहा कि हम सभी तीजा-पोरा मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का पालन करते हुए परम्परा के अनुरूप तीजा तिहार मनाना है। विधायक श्री मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल हमारे पुरखों का सपना पूरा कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सुख-समृद्धि के प्रतीक का त्यौहार तीजा-पोरा तिहार के शुभ अवसर पर आज अपने रायपुर निवास परिसर में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के प्रचार के लिए सभी पांच संभागों हेतु तैयार किए गए विशेष प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवारा किया। इस रथ में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भगवान राम के चौदह वर्षों के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले सभी स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ के प्रचार के लिए तैयार किए गए विशेष रथ सभी पांचों संभागों जिलों, विकासखण्डों और गांवों में जाकर राम वन गमन पर्यटन परिपथ के बारे में एलईडी प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी के लिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का गठन किया जाएगा। इस कोष में एकत्रित राशि देवालयों-देवगुडी के विकास में भी लगायी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, सचिव पर्यटन श्री अन्बलगन पी., छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालन श्रीमती इफ्फत आरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग द्वारा राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास के लिए 137 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान बनाया गया है। इस परिपथ के तहत कुल 75 स्थान चिन्हित किए गए हैं। प्रथम चरण में 9 स्थालों सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) शामिल है। इस परियोजना की शुरूआत रायपुर के निकट स्थित चंदखुरी से हो गई है। चंदखुरी भगवान राम का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है, जो सातवीं शताब्दी का है। माता कौशल्या मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण तथा विकास के लिए 15 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत लगभग 2260 किलोमीटर सड़कों का विकास किया जाएगा। लगभग 1400 किलोमीटर सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण कार्य किया गया है। राम वन गमन पथ पर पहले चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया हैं, उन सभी में आकर्षक लैंडस्केप तैयार किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर पर्यटकों के लिए नागरिक सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सभी स्थानों पर भव्य द्वार बनाए जाएंगे, जिनके शीर्ष पर भगवान राम का धनुष और उसकी प्रत्यंचा पर रखा हुआ तीर होगा। द्वार पर जय श्रीराम के घोष के साथ राम-पताका लहरा रही होगी।
फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज किया गया है. उन पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं
छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने एक स्थानीय चैनल के पत्रकार की शिकायत पर सोशल मीडिया फेसबुक की नीति निदेशक अंखी दास और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने मंगलवार को बताया कि रायपुर स्थित एक समाचार चैनल के पत्रकार आवेश तिवारी की शिकायत पर कबीर नगर थाने की पुलिस ने अंखी दास, मुंगेली निवासी राम साहू और मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी विवेक सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जांच के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले फेसबुक की अधिकारी अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी कि उसे आनलाइन पोस्ट के माध्यम से धमकी दी जा रही है। दास ने शिकायत में रायपुर निवासी आवेश तिवारी पर भी आरोप लगाया था।
इधर, तिवारी ने दास के खिलाफ शिकायत में कहा है कि उन्होंने अमरीकी अखबार वालस्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक खबर को लेकर 16 अगस्त को फेसबुक में एक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में अखबार की खबर और उसमें प्रकाशित फेसुबक की नीति निदेशक अंखी दास को लेकर की गई टिप्पणियों का जिक्र था, जिसमें साफ कहा गया है कि अंखी दास लोकसभा चुनाव के पूर्व फेसबुक के राजनैतिक हित के लिए तमाम तरह के हेट स्पीच से जुड़़ी पोस्ट को न हटाने के लिए अपने अधीनस्थों पर दबाव डाल रही थी। उनका कहना था कि इससे केंद्र सरकार से राजनैतिक संबंध खराब हो सकते हैं
शिकायत में तिवारी ने कहा है कि इस पोस्ट के बाद साहू और सिन्हा, दास का बचाव करने लगे। इन फेसबुक उपयोग कर्ताओं ने कहा कि वह (दास) हिंदू है इसलिए हिंदू हित की बात कर रही है। वहीं राम साहू नाम के व्यक्ति ने अश्लील और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले फोटो पोस्ट किया। दोनों ने तिवारी को जान से मारने की धमकी भी दी।तिवारी ने कहा है कि इस पोस्ट के बाद उन्हें अलग अलग जगहों से व्हाट्सप कॉल और मैसेज आ रहे हैं जिसमें अंखी दास का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तिवारी ने आरोप लगाया है कि अंखी दास, राम साहू और विवेक सिन्हा मिलकर धार्मिक वैमनस्यता फैला रहे हैं और उन्हें (तिवारी को) बदनाम कर रहे हैं। इससे उनकी जान को खतरा हो गया है।
मुख्यमंत्री 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख किसानों के खातों में अंतरित करेंगे 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त,गोधन न्याय योजना: विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर की मिलेगी राशि
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में 232.81 करोड़ की राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि का अंतरण भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ की अनुदान सहायता राशि दी जा रही है। जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि राजीव गांधी जी के शहादत दिवस 21 मई को प्रदान की गई थी वहीं इस योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 20 अगस्त को प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। इस योजना के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि भी विक्रेताओं को उनके खातों में अंतरित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश के 114 विकासखण्डों के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 सीजन में 728 समितियों के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232 करोड़ 81 लाख रूपए की प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल यह राशि सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में आर.टी.जी.एस. के जरिए अंतरित करेंगे। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित करने के लिए संबंधित जिलों में जिला स्तर पर और 114 विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विकाखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि प्राप्त करने वाले 10 संग्राहक सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 सीजन में प्रदेश की 880 प्राथमिक वन समितियों द्वारा कुल 14.85 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया था। संग्रहण पारिश्रमिक की दर वर्ष 2018 में 2500 रूपए प्रति मानक बोरा थी। वर्ष 2018 में 11 लाख 98 हजार 673 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 371.15 करोड़ रूपए की राशि संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में वितरित की गई थी। इन 880 समितियों में से 854 समितियों के तेंदूपत्ता का निर्वर्तन निविदा के माध्यम से किया गया है। इनमें से 728 समितियां लाभ की स्थिति में रहीं। तेंदूपत्ता व्यापार से शुद्ध लाभ की 80 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरण करने का प्रावधान राज्य शासन की नीति में है।
लाभ की स्थिति वाले 728 समितियों के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 232.81 करोड़ रूपए की राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में वितरित की जाएगी। ये समितियां प्रदेश के 114 विकासखण्डों के अंतर्गत स्थित है। जिन संग्राहकों के बैंक खातों का विवरण प्राप्त हो गया है, उनके खाते में यह राशि सीधे एक्सिस बैंक के माध्यम से आर.टी.जी.एस से भेजी जाएगी।
शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेअपने विभिन्न निकायों के पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में चयनित हुयी छात्राओं की पहली लिस्ट अपनी वेबसाइट में जारी कर दी है. जारी की गयी लिस्ट में बी ऐ प्रथम वर्ष ,बी कॉम प्रथम वर्ष ,बी एस सी प्रथम वर्ष के बायो ,बायोटेक ,जीओ,मैथ्स ग्रुप ,फ़ूड साइंस और होम साइंस ग्रुप की सूची शामिल है.इस लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की प्रवेश फीस देने की अन्तिम तिथि २४ अगस्त है .सूची में शामिल विद्यार्थिओं को चयन प्रवेश समिति के में सामने कालेज के ऑनलाइन आवेदन की कालेज प्रतिलिपि की हार्ड कॉपी के साथ स्थानांतरण प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र,१० वी और १२वी की अंक सूची ,आधार कार्ड कलर फोटो ग्राफ्स 3 कॉपी ,जाति प्रमाण पत्र (केवल ST/SC/OBC),माइग्रेशन प्रमाण पत्र (छग के बाहर के राज्यों के विद्यार्थी हेतु ) समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ जमा करने को कहा है
अपना नाम देखने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें
शासकीय आई.टी.आई. में सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अगस्त,इच्छुक आवेदक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in पर करा सकते हैं ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रदेश के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं एवं विशेष (आदिवासी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदक 25 अगस्त तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन (आवेदन) करा सकते हैं। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।
जारी सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक, स्वयं अथवा छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर) के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के ’ऑनलाईन एप्लिकेशन 2020’ पर क्लिक कर अपना पंजीयन एवं प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन कर सकते हैं। आवेदकों के पंजीयन के लिए वेबसाईट पर यूजर मैन्यूवल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
पंजीयन के पूर्व, प्रवेश विवरणिका जो कि cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित विभिन्न व्यवसायों में सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश हेतु निर्धारित संस्थावार/व्यवसायवार सीटों एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त जानकारी दर्शित है, उसे डाउनलोड कर आवेदक उसका सावधानी पूर्वक अध्ययन कर लें।
छत्तीसगढ़ शासन के विद्यमान नियमों एवं नीति के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 तक निर्धारित है। आवेदक को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 40 रूपए तथा पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आवेदक को 50 रूपए देना होगा। वेबसाईट पर पंजीयन के दौरान रजिस्ट्रेशन शुल्क लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर) में नगद अथवा स्वयं ऑनलाईन पेमेंट द्वारा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। ऑनलाईन भुगतान हेतु निम्न सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम सह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी ऑनलाईन पेमेंट माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। एक बार आवेदन रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात अपने आवेदन में मोबाइल नम्बर को छोड़कर आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक सुधार कर सकते हैं। यदि आवेदक ने अनुसूचित जाति या जनजाति के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया है और सुधार के पश्चात अनारक्षित (सामान्य) या अन्य पिछड़ा वर्ग करना चाहता है तो उसे आवेदन शुल्क के अंतर की राशि जमा करनी होगी। व्यवसाय ड्रायवर कम मैकेनिक में प्रवेश के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2020 को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उच्चतम आयु सीमा का बंधन नही है। प्रवेश हेतु स्थानों की संख्या परिवर्तनीय है। चूंकि चयन संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है, अतः ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक अपना मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी की जानकारी अवश्य दें, ताकि प्रवेश हेतु चयन संबंधी जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से प्राप्त हो सके। आवेदक का चयन होने पर आवेदक को संबंधित संस्था में आवश्यक समस्त अभिलेखों, प्रमाण पत्रों एवं निर्धारित शुल्क सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा। आवेदन हेतु वेबसाईट का लिंक इस प्रकार है-
https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/
सत्र 2020-21 में बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त
सत्र 2020-21 में बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के पोर्टल डब्लयूडब्लयूडब्लयूडाटबीवीवीजेडीपीएग्जामडाटइन के माध्यम से दिनांक 01 अगस्त 2020 से प्रारंभ है। प्रवेश हेतु प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की संशोधित अंतिम तिथि दिनांक 20-08-2020 की रात्रि 12 बजे तक है। इसी प्रकार, प्रवेश हेतु प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने वाले आवेदक छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल में किये गए आवेदन में ऑनलाइन त्रुटि सुधार करने की संशोधित तिथि 20-08-2020 समय रात्रि 12 बजे तक है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन हेतु एक बार निर्धारित शुल्क रु.25/- का ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के बाद एक से अधिक महाविद्यालयों के लिए आवेदन की सुविधा दी गई है।
प्रवेश हेतु प्रथम चरण में दिनांक 20-08-2020 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने वाले आवेदक छात्र-छात्राओं की वर्गवार सूची प्रत्येक महाविद्यालय दिनांक 21-08-2020 को दोपहर 12.00 बजे के बाद पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए महाविद्यालय द्वारा निर्धारित विषय समूह में उपलब्ध सीट संख्या के अनुसार अंतिम मेरिट/चयन सूची जारी करेंगे। महाविद्यालय द्वारा मेरिटध्चयन सूची जारी करने के बाद प्राचार्य द्वारा निर्धारित तिथि तक छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जारी मेरिट/चयन सूची में आने वाले आवेदकों को महाविदयालय की प्रवेश समिति के समक्ष ऑनलाइन प्रवेश आवेदन का प्रिंट कर एवं घोषणा पत्र में आवेदक हस्ताक्षर कर और माता/पिता/अभिभावक से यथास्थान हस्ताक्षर कराकर समस्त आवश्यक दतावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ महाविद्यालय में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित होंगे। महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा ऑनलाइन प्रवेश आवेदन और संलग्न दस्तावेजों की जाँच/मूल दस्तावेजों से मिलान कर सत्यापन करने के बाद ही प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश देंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रवेश हेतु आवेदक छात्र-छात्राओं को स्वयं का या परिजन का मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है। क्योंकि आवेदक को पंजीयन हेतु और त्रुटि सुधार हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर ओटीपी, यूजर आईडी या पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। इसी प्रकार, आवेदक छात्र-छात्राओं को स्वयं का एक ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। प्रवेश हेतु प्रथम चरण में आवेदक छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल में किस तरह से ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करना है, किस तरह से पंजीयन एवं आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है, किस तरह से महाविद्यालयों का और चयनित पाठ्यक्रम में उपलब्ध विषयोंध्विषय समूहों का चयन करना है, किस तरह से त्रुटि सुधार करना है, की विस्तृत स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया आवश्यक निर्देशों के साथ पोर्टल में उपलब्ध है।
सत्र 2020-21 में प्रवेश से संबंधित अधिसूचना, आदेश, निर्देश, छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत विश्वविद्यालय की वेबसाइट में भी उपलब्ध है, जिसका अवलोकन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा सकता है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने से पूर्व छात्र-छात्राएं शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में उपलब्ध विषय एवं विषय समूह, सीट संख्या, वर्गवार प्राप्त आवेदन एवं प्रवेशित छात्र संख्या की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है।
फेसबुक मामले में तीखी टिप्पणी करते हुए संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा भाजपा और संघ परिवार की नफरत फैलाने की मुहिम में फेसबुक साझेदार और रिलायंस निवेशक
फेसबुक मामले में तीखी टिप्पणी करते हुए संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि फेसबुक का ऐसा कौन सा व्यवसायिक हित है जो धर्म से धर्म को लड़ाने और भारत के वातावरण में नफरत का जहर घोलने से फलता फूलता है ? यह बात भी देश के लोगों को जानने का अधिकार है कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पालिसी एवं गवर्नमेन्ट रिलेशन हेड अंखी दास के साथ, भाजपा नेत्री और श्रछन् ।ठटच् की पूर्व अध्यक्ष रश्मि दास से क्या संबंध है। रश्मि दास ने श्रछन् हिंसा को सही ठहराया था तब भी फेसबुक ने उनपर कार्यवाही नहीं की थी। फेसबुक भाजपा की मानवीय आंकड़ों की हवस को पूरा करती है। भाजपा की अनैतिकता की पराकाष्ठा और चुनावी लोकतंत्र में किसी भी हद तक जाकर सफलता पाने की लालसा से फेसबुक का गहरा रिश्ता है।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा और संघ परिवार की नफरत फैलाकर धर्म से धर्म को लड़ाने की मुहिम में फेसबुक साझेदार और रिलायंस समूह निवेशक है। भाजपा, फेसबुक और रिलायंस समूह तीनो मिलकर देश की जनभावना के साथ खेल रहे हैं और जन विमर्श पर अतिक्रमण कर रहे हैं।
संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि भारत की जनता से कमाई के बावजूद फेसबुक भारत सरकार को सर्विस और इनकम टैक्स नहीं देती है। फेसबुक के आंकड़ों के गणितीय मॉडल और डिजिटल तकनीक के गठजोड़ से भारत में गैरबराबरी और गरीबी बढ़ सकती है, लोकतंत्र खतरे में है। संवेदनशील सूचना के साइबर बादल (कम्प्यूटिंग क्लाउड) क्षेत्र में उपलब्ध होने से देशवासियों, देश की संप्रभुता व सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है। किसी भी डिजिटल पहल के द्वारा अपने भौगोलिक क्षेत्र के लोगों के उपर किसी दूसरे भौगोलिक क्षेत्र के तत्वों के द्वारा उपनिवेश स्थापित करने देना और यह कहना कि यह अच्छा काम है, देश हित में नहीं हो सकता है। उपनिवेशवाद के प्रवर्तकों की तरह ही साइबरवाद व डिजिटल इंडिया के पैरोकार खुद को मसीहा के तौर पर पेश कर रहे हैं और बराबरी, लोकतंत्र एवं मूलभूत अधिकार के जुमलों का मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। ऐसा कर वे अपने मुनाफे के मूल मकसद को छुपा रहे हैं। वेब आधारित डिजिटल उपनिवेशवाद कोरी कल्पना नहीं है यह उसका नया संस्करण है।
इन खुलासों से यह स्पष्ट हो गया है कि आंकड़ों वाली कंपनियों और उनके विशेषज्ञों में और अपराध जगत के माफिया तंत्र के बीच मीडिया में परिष्कृत प्रस्तुतिकरण का ही फर्क है। चुनावी भ्रष्टाचार और निजी संवेदनशील सूचना की नींव पर गढ़े गये मनोवैज्ञानिक ग्राफ में कोई अंतर नहीं है, इस पर नकेल कसना जरूरी है।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार व वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक फेसबुक भाजपा नेताओं की नफरत और हिंसा भरी पोस्ट को इसलिए नहीं हटा रहा है क्योंकि इससे भाजपा नाराज हो सकती है और भारत में फेसबुक के व्यवसायिक हितों पर फर्क पड़ सकता है। कांग्रेस ने इसकी संसदीय समिति से जांच करवाने की मांग की है। संसद की स्थायी समिति भी इस रिपोर्ट की जांच करेगी और फेसबुक के अधिकारियों को तलब करेगी।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा, फेसबुक और रिलायंस समूह का गठबंधन देश की जनभावना के साथ खिलवाड़ कर रहा है। फेसबुक का दुरूपयोग कर जनता के विचारों पर भाजपा के अतिक्रमण की साजिश बेनकाब हुई।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2014 के बाद से भाजपा और मोदी जी के कृपा पात्र औद्योगिक घरानों की संपत्ति में ही लगातार उछाल आ रहा है। हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने फेसबुक में 43,574 करोड़ रुपये निवेश किया है। वॉट्सअप को भी फेसबुक द्वारा खरीदा जा चुका है। देश में फेसबुक के 28 करोड़ और व्हाट्सएप के 40 करोड़ यूजर हैं। फेसबुक पर भाजपा नेताओं द्वारा नफरत फैलाने के कुचक्र को फेसबुक द्वारा कथित रूप से निजी व्यावसायिक कारणों से रोका नहीं जा रहा है। वॉट्सअप में तो रोकने और शिकायत करने की कोई सुविधा ही नहीं है।
छत्तीसगढ़ी को 8वी अनुसूची में शामिल किए जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांग का रमन विरोध कर रहे,रमन सिंह छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति से नफरत क्यो करते है ?- कांग्रेस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र का रमन सिंह द्वारा विरोध किये जाने को कांग्रेस ने रमन का छत्तीसगढ़ी विरोधी चरित्र बताया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति से इतनी नफरत क्यो करते हैं ? इसी छत्तीसगढ़ के वे पन्द्रह साल मुख्यमंत्री रहे है। छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए उन्होंने कभी कोई सार्थक और ठोस पहल नही किया। रमन चाहते तो तो अपने शासन के पन्द्रह सालो में केंद्र सरकार पर इस हेतु दबाव बना सकते थे लेकिन कुछ नही किया। यह रमन और भाजपा की छत्तीसगढ़ की भाषा और संस्कृति के प्रति दुराव को जताता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी भाषा को देश की अधिकृत भाषाओं के बीच प्रतिष्ठा दिलवाने प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे तो इसमें भी रमन सिंह को पीड़ा हो रही वे इस पत्र का विरोध कर रहे जबकि चाहिए तो यह था कि जिस छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें तीन बार का मुख्यमंत्री बनाया उस छत्तीसगढ़ी भाषा को उसका सम्मान दिलाने वे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पत्र के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखते। यहाँ रमन सिंह की दलीय दुर्भावना छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति के ऊपर हावी हो गयी।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता है सम्भवतः उन्होंने अपने ही केंद्र सरकार की शिक्षा नीति का अध्ययन नही किया है। नई शिक्षा नीति में स्थानीय मातृ भाषा में अध्ययन पर जोर दिया गया है। जब छत्तीसगढ़ी भाषा देश की मान्यता प्राप्त संविधान की आठवीं अनुसूची के भाषाओं में शामिल ही नही रहेगी तब ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ी माध्यम में पढ़ाई का प्रश्न ही नही उठता।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाषा संस्कृति तीज त्योहार को बढ़ावा दिया जा रहा उनका संरक्षण किया जा रहा है। रमनराज के पन्द्रह सालो में छत्तीसगढ़ की भाषा संस्कृति तीज त्योहार सब को हासिये में डाल दिया गया था। रमन सिंह को इसी बात की पीड़ा है कि जो वे दबाते रहे कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल उसी छत्तीसगढ़ी पहचान को प्रश्रय क्यां दे रहे?
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १८ अगस्त २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2020 🌎 .🌍
#COVID19Update -59 samples found positive during tests conducted at VRD Lab in #aiims_rpr on 18.08.2020. These are from:
रायपुर : 18/Aug/2020 🌎तीजा-पोरा तिहार , जसगीत पर थिरके मुख्यमंत्री श्री बघेल,गीत की लय पर दी ढोलक पर थाप🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज तीजा-पोरा तिहार पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के साथ थिरके और छत्तीसगढ़ी जसगीत की लय पर ढोलक पर थाप भी दी।मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा-पोरा त्यौहार पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति श्री दिलीप षडं़़गी और साथियों ने दी। कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुख्यमंत्री भी अपने आपको इस खुशी के मौके पर रोक नहीं पाए। उन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ जसगीत की लय पर ढोलक पर थाप दी और गीत की लय पर कलाकारों के साथ थिरके। इस अवसर पर उनका साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री ऐजाज ढेबर ने भी दिया।
बिलासपुर : 18/Aug/2020 🌎 .🌍
तखतपुर क्षेत्रों के गाँवो में बिलासपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य लगातार जारी। pic.twitter.com/mIh7oxuBj9
महासमुन्द : 18/Aug/2020 🌎बुंदेली चौकी प्रभारी की सक्रियता से कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप 🌍
ग्राम लीलेसर जो महुआ शराब का गढ़ बनता जा रहा था ,ओड़िशा बॉर्डर से लगा एक गांव जहां कुछ लोग महुआ शराब शराब बनाना अपना व्यवसाय समझ रहे थे ,पूर्व में वहाँ शराब की एक पूरी भट्टी पकड़े जाने के बाद लोग ओड़िशा से महुआ शराब लाने की सूचना लगातार मिल रही थी ,नए चौकी प्रभारी विकास शर्मा से इस रैकेड को तोड़ने के लिए अपने मुखबिर लगा रखे थे ,कि जब कोई ओड़िशा से अवैध महुआ शराब लेकर छत्तीसगढ़ की महासमुन्द कि सीमा में प्रवेश करें तो इसकी सूचना दें ,आज त्यौहार के कारण यह तय था कि लोग निश्चित ही अवैध महुआ शराब ओड़िशा से महासमुंद सीमा में प्रवेश करेंगे .चौकी बुंदेली कि टीम देर रात से घेराबंदी कर मुखबिर कि सूचना का इन्तेजार करने लगी ,आज दिनांक 18.08.2020 को सुबह सुबह टीम ने दो लोगों 1. जागर सिंग बंजारा पिता सरजू प्रसाद बंजारा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लीलेसर ,पतिराम बरिहा पिता भागवत बरिहा उम्र 50 वर्ष को मोटर सायकल से ओड़िशा से हाँथ भट्टी से बना 40 लीटर महुआ शराब जिसकी किमती आठ हजार रुपये परिवहन करते पकड़ा है उनके खिलाफ 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है !!!
जशपुर : 18/Aug/2020 🌎 अगवा हुई 9 साल की बच्ची 24 घंटे बाद मिली, घर के बाहर खेलते वक्त साइकिल पर बिठाकर ले गया बदमाश🌍
छत्तीसगढ़ के जशपुर में पत्थलगांव से सोमवार दोपहर को अगवा हुई 9 साल की बच्ची प्रियंका 24 घंटे बाद मंगलवार को धरमजयगढ़ के जंगलों में मिली है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि बच्ची को अगवा करने वाले का पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ के साथ बच्ची जाती हुई दिखाई दी थी।दरअसल, पत्थलगांव क्षेत्र निवासी 9 साल की प्रियंका एक्का सोमवार दोपहर को अपने बड़े भाई प्रकाश के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान एक साइकिल सवार अधेड़ पहुंचा और दोनों को खिलौने और साइकिल देने का लालच दिया। इसके बाद प्रियंका को पास के पैसे और खिलौनों का लालच देकर अपने साथ ले गया। शाम काे माता-पिता के लौटने पर बड़े भाई ने जानकारी दी। पुलिस ने सभी ओर नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की बच्ची को रायगढ़ की ओर जाते देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने तीन टीम का गठन किया। एक टीम रायगढ़ की ओर बच्ची की तालाश में निकली थी। मंगलवार को धरमजयगढ़ से आगे सोखामुडा गांव के जंगल में पुलिस ने प्रियंका को सकुशल बरामद कर लिया।
पत्थलगाँव : 18/Aug/2020 🌎 पत्थलगांव में एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। परिवार रायगढ़ रोड स्थित कोयला फैक्ट्र🌍
पत्थलगांव में एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। परिवार रायगढ़ रोड स्थित कोयला फैक्ट्री गली में निवास करता है । बीएमओ डॉ. मिंज ने बताया कि सर्दी खांसी किंशिकायत के आधार पर परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया था। परिवार में केवल एक व्यक्ति ही टेस्ट के लिए तैयार हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। परिवार के अन्य सदस्य इसके लिए तैयार नहीं थे। परन्तु एक सदस्य के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य सदस्यों का भी टेस्ट किया गया। बताया जाता है की परिवार में 14 15 सदस्य है जिनमे से 13 का टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि 2 सदस्य जो बच्चे हैं उनका टेस्ट अभी नहीं किया जा सका है। यह भी बताया जा रहा है किसी पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर घर में समारोह का भी आयोजन किया गया था। जिसमे शहर के कई लोग जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए थे। स्थिति को देखते हुए शहर में एक बार फिर पूर्ण लॉकड़ौं की आशंका जताई जा रही है। बीएमओ ने भी स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन किए जाने की आवश्यकता बताई है।मंगलवार को जशपुर शहर में फिर मिले कोरोना के 10 मामले, 9 सी आर पी एफ तो 1 सरना टोली में भी मिला पॉजिटिव, बढ़ते मामलों में बढ़ाई लोगों की चिंता
रायपुर : 18/Aug/2020 🌎दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार🌍
स्कूटी चोरी करने वाले दो आरोपियों को आजाद चौक पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी वाहन जब्त किया है।
बता दे कि पकड़े गए आरोपियों में बृजमोहन धीवर 18 वर्ष निवासी आमापारा व हिमांशु जाधव 18 वर्ष निवासी हाण्डीपारा है। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों ने 4 दिसम्बर की शाम बुनकर सोसायटी के पास से यामहा फ़सीनो स्कूटी चोरी किया था। जिससे पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर : 18/Aug/2020 🌎 राज्यपाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं 🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को दूरभाष पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना निश्चित ही साकार होगी। राज्यपाल ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं यशस्वी जीवन की कामना की है।
रायपुर : 18/Aug/2020 🌎 श्री लकड़ा लोक आयोग के सचिव नियुक्त🌍
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ईमिल लकड़ा को लोक सेवा आयोग रायपुर का सचिव नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा श्री लकड़ा की पदस्थापना का आदेश आज जारी किया गया।
दुर्ग : 18/Aug/2020 🌎 तीन नल जल प्रदाय योजनाओं के लिए एक करोड़ 53 लाख की स्वीकृति🌍
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन के तहत तीन नल जल प्रदाय योजनाओं के निर्माण के लिए एक करोड़ 53 लाख 19 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम भिंभौरी में सोलर ड्यूल पंप आधारित नल जल प्रदाय योजना के लिए 51 लाख 39 हजार, ग्राम चिखला में नल जल प्रदाय योजना के लिए 50 लाख 29 हजार तथा ग्राम तुमाखुर्द में सोलर ड्यूल पंप आधारित के लिए 51 लाख 51 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
दुर्ग : 18/Aug/2020 🌎 दरबार-मोखली निरीक्षण गृह के जीर्णोद्धार के लिए 46.88 लाख की स्वीकृति🌍
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले के दरबार-मोखली निरीक्षण गृह के जीर्णोद्धार एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए 46 लाख 88 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है।
बस्तर : 18/Aug/2020 🌎 जागरूकता के लिए शिल्पी चौपाल का आयोजन🌍
वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प के द्वारा हाथों से बनाई गई कलात्मक कलाकृतियों की प्रचार-प्रसार के लिए शिल्पी चौपालों का आयोजन किया जा रहा है । शिल्पियों में जागरूकता लाने के लिए शिल्पी चौपालों का आयोजन का सिलसिला 15 अगस्त 2020 से शुरू हो गया है, जो अगले दो माह तक चलेगा। इसके तहत बस्तर जिले के ग्राम परचनपाल में शिल्पी चौपाल का आयोजन किया गया। शिल्पी चौपाल का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प का प्रचार-प्रसार कर शिल्प के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। हाथों से बनाई गई कलात्मक कलाकृति जिसमें मुख्यतः हाथ की चूड़ियां, लकड़ी पर नक्काशी, मिट्टी के कलात्मक बर्तन, पत्थर शिल्प, बांस शिल्प, पेंटिंग, टॉयस एवं डॉल्स, धातु कि मूर्तियाँ इत्यादि हैं। इस चौपाल के अंतर्गत शिल्पियों को हस्तशिल्प योजनाओं, मुद्रा लोन, हस्तशिल्प हेल्प लाइन, जेम पोर्टल, पहचान पत्र वितरण एवं शिल्पियों के पंजियन फॉर्म भरे गए एवं इम्प्रूव्ड टूल किट्स की जानकारी भी प्रदान की गई साथ ही साथ शिल्प से संबंधित सभी जानकारियाँ एक ही मंच से उपलब्ध कराई गई।
राजनांदगांव : 18/Aug/2020 🌎 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित🌍
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव द्वारा विकासखंड राजनांदगांव के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु 31 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। ग्राम पंचायत उसरीबोड़, रानीतराई, ठाकुरटोला, ईरा, डुमरडीहकला, कांकेतरा, गोपालपुर, सलोनी और इरईखुर्द में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन किया जाना है। इच्छुक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से निर्धारित तिथि तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
राजनांदगांव : 18/Aug/2020 🌎 हुनर से रोजगार तक प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 अगस्त तक🌍
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन इंस्टीट्यूट उपरवारा नवा रायपुर द्वारा संचालित हुनर से रोजगार तक प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत Front Office Associates के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं Room Attendent/House Keeping के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई 2020 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक निवास प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, तीन पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं आधार कार्ड लिंक बैंक खाता पासबुक की प्रथम पेज की छायाप्रति इस कार्यालय के सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित निर्धारित आवेदन पत्र में 31 अगस्त तक रोजगार कार्यालय राजनांदगांव में जमा कर सकते हैं।
राजनांदगांव : 18/Aug/2020 🌎 एनसीव्हीटी के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन 25 अगस्त तक🌍
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में सत्र अगस्त 2020 से प्रारंभ होने वाले एनसीव्हीटी के अंतर्गत व्यवसाय कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, विद्युतकार, फिटर, उपकरण यांत्रिकी, मैकेनिक डीजल, वेल्डर तथा सोलर टेक्नीशियन के सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 25 अगस्त तक आमंत्रित की गई है। जिसके लिए विभाग की वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के ऑनलाईन एप्लीकेशन 2020 पर इंटरनेट के माध्यम से आवेदन पत्र रजिस्टे्रशन किया जा सकता है। अधिक जानकारी कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव पेण्ड्री से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।
रायगढ़ : 18/Aug/2020 🌎 महिला आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय प्रशिक्षण के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित🌍
शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में व्यवसाय स्टेनोग्राफी (हिन्दी), कोपा, फैशन डिजाईन एण्ड टेक्नॉलाजी तथा डे्रस मेकिंग में ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ की जा रही है। इच्छुक आवेदक 25 अगस्त 2020 तक वेबसाईट www.cgiti.cgstate.gov.in में ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
बिलासपुर : 18/Aug/2020 🌎 रनर एग्रो कैमिकल विशाखापट्टनम का सुपरफास्फेट उर्वरक अमानक पाये जाने से जिले में विक्रय प्रतिबंधित🌍
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अनिल कौशिक उर्वरक निरीक्षक एवं सहायक संचालक कृषि कार्यालय, उप संचालक कृषि के द्वारा मेसर्स आनंद खाद भंडार लखराम बिल्हा जिला बिलासपुर के संस्थान से मेसर्स रनर एग्रो कैमिकल लिमिटेड विशाखापट्टनम का सुपरफास्फेट जिसका बैच नम्बर 45 फरवरी 2020 का नमूना 9 जुलाई 2020 को लिया गया जिसका परिणाम 17 अगस्त 2020 प्राप्त हुआ जो अमानक स्तर का पाया गया जिसे 17 अगस्त से बिलासपुर जिले में विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कंपनी एवं मेसर्स को 23 अगस्त तक अपना स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी किया गया है तथा समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर कंपनी एवं विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
गरियाबंद : 18/Aug/2020 🌎 गरियाबंद अनुविभाग में शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌍
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के युक्तीयुक्तकरण के तहत गरियाबंद अनुविभाग में नगरीय क्षेत्र छुरा में 2 तथा ग्रामीण क्षेत्र में धवलपुरडीह, नागाबुड़ा, पोंड, पाण्डुका, रानीपरतेवा, लोहझर में एक-एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है। उपरोक्त नगर/ ग्राम पंचायतों में 500 से अधिक राशन कार्ड होने के कारण स्वीकृत किये गये है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री निर्भय साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु गरियाबंद विकासखण्ड एवं छुरा विकासखण्ड के उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा 03 से अधिक संचालित दुकानों के समर्पण पश्चात दूसरे एजेंसी से दुकान संचालित किये जाने हेतु गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों नागाबुडा, बेंदकुरा, सढौली, पारागांव, कोसमबुडा, पण्डरीपानी, तवरबाहरा, बिन्द्रानवागढ़, बेगरपाला, सिकासार, पतोरादादर, मरदाकला, बारूला, पीपरछेड़ी, मौहाभाठा, लोहारी, लिटीपारा, पोटिया, तेंदुबाय, कोसमी, दशपुर, रावनडिग्गी, दर्रीपारा, मैनपुर, कोचवाय, बेहराबुडा, हरदी, मालगाँव, मजरकट्टा, नहरगाँव, कौंदकेरा, बारूका, पाथरमोंहदा, कोकडी, आमदी म, घुटकुनवापारा, कस, कोदोबत्तर, चिखली, तथा छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कनसिंघी, कोठीगाँव, सेम्हरा, अमलोर, बोडराबांधा, जामली, टोनहीडबरी, कोसमी, चुरकीदादर, नवापारा, सरकड़ा, अतरमरा, सांकरा, गाडाघाट, कुरूद, तौरेंगा, मुरमुरा, फुलझर, पोड़, कुकदा, घटकर्रा, बोडराबांधा, कुडेरादादर, पण्डरीपानी गोड़, दादरगॉव नया, मेड़कीडबरी, पटपरपाली, पंक्तियों, कनेसर, गायडबरी, पीपरछेडी, रवेली, लोहझर, मुडागाँव, नवापारा भैरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रपत्र में 31 अगस्त 2020 शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद में निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। निर्धारित आवेदन प्रारूप पूर्ण रूप से भरकर एवं चाही गई दस्तावेज का सत्य प्रतिलिपि जमा करना होगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन ऐसे स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य सरकार द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम को किया जायेगा, जिनका पंजीयन आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 3 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। साथ ही समिति का बचत बैंक खाता संचालन, छः माह का लेन-देन का विवरण तथा सहमति संबंधी प्रस्ताव संलग्न हो। राशन दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी।
जगदलपुर : 18/Aug/2020 🌎 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित 1 सितम्बर तक🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य आपदा मोचन निधि मद से 03 माह हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा संविदा पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें माईक्रोबॉयलॉजिस्ट के 1 पद, स्टॉप नर्स के 20 पद, लैब टेक्टनीषिन के 20 पद, लैब अटेन्डेट के 1 पद एवं स्वच्छता कर्मी के 6 पदोें पर भर्ती किया जाएगा। उक्त पदों के लिए 1 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय 5 बजे तक निर्धारित आवेदन प्रपत्र में पंजीकृत, डॉक व स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर के पते पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया के संबंध में दिषा निर्देष, शर्तें एवं शैक्षणिक योग्यता जिले के वेबसाईड www.bastar.gov.in पर उपलब्ध है तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर के सूचना पटल पर ही चस्पा किया गया है।
कोरबा : 18/Aug/2020 🌎 बांगो बांध 92 प्रतिशत से अधिक भरा, आज शाम बढ़ाई गई गेटों की ओपनिंग🌍
माचाडोली के मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक कम नहीं हो रही है। हसदेव की सहायक नदियों और परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बांध का जलस्तर कल 358.42 मीटर तक पहुंच गया है। पांच गेटों को खोलकर नदी में पानी छोड़ने के बाद भी आज शाम तक बांध का जलभराव लेबल अपनी अधिकतम सीमा से केवल सवा मीटर ही बचा है। बांध अपनी अधिकतम क्षमता का 92 प्रतिशत से भी अधिक भर गया है। पांच गेट खोलकर हसदेव नदी में पानी छोड़ने पर भी बांध के जलस्तर में अपेक्षित कमी नहीं हो पा रही है। बांध में पानी का जलभराव की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल समय-समय पर बांध में पानी भराव और छोड़े गए पानी की जानकारी अधिकारियों से लगातार ले रहीं हैं। बांध में जलभराव को देखते हुए गेटों को खोलकर क्रमबद्ध तरीके से पानी हसदेव नदी में छोड़ जा रहा है। आज शाम बांध के पहले से खुले पांच गेटों की ओपनिंग बढ़ा दी गई है। अब पांच गेटों से नदी में 32 हजार 146 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बीजापुर : 18/Aug/2020 🌎बीजापुर में बाढ़ बचाव दल ने 260 जवानों एवं ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला🌍
प्रदेश के बीजापुर जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण विगत 15 अगस्त को रात्रि में जिले के विभिन्न ईलाके में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी। इस दौरान 15 अगस्त की रात्रि से 16 अगस्त तक बाढ़ बचाव दल ने 260 जवानों एवं ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। जिसमें एसडीआरएफ जगदलपुर की 3 बचाव दलों के साथ नगर सेना के प्रशिक्षित 20 जवानों के बचाव दल ने अहम भूमिका निभायी। इस बारे में नगर सेना के जिला सेनानी श्री संजय गुप्ता ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के बाढ़ आपदा से प्रभावित मिनगाचल सीआरपीएफ केम्प से 150 जवानों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं मिनगाचल बोगाम पारा, कोमला, नैमेड़ भट्टीपारा और भैरमगढ़ तहसील अन्तर्गत विभिन्न स्थानों से 110 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान बचाव दल के मोटर बोट क्षतिग्रस्त होने पर दिक्कत होने के बावजूद बचाव दल ने कुशलता के साथ ग्रामीणों को बाढ़ग्रस्त ईलाके से सुरक्षित निकाला। उन्होने बताया कि जिले में वर्तमान में हो रही बारिश को देखते हुए जिले के नेलसनार, जांगला, बीजापुर और भोपालपटनम में बाढ़ बचाव दल तैनात है, ताकि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल बचाव एवं राहत कार्य किया जा सके।