अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १८ सितम्बर २०२०
केन्द्र सरकार का एक राष्ट्र-एक बाजार अध्यादेश किसानों के लिए अहितकारी : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को दी 332 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
ख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केन्द्र सरकार का एक राष्ट्र-एक बाजार अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है। इससे मंडी का ढांचा खत्म होगा, जो किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए लाभप्रद नहीं है। अधिकांश कृषक लघु सीमांत है, इससे किसानों का शोषण बढ़ेगा। उनमें इतनी क्षमता नहीं कि राज्य के बाहर जाकर उपज बेच सके। किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम में किए गए संशोधन से आवश्यक वस्तुओं के भंडारण एवं मूल्य वृद्धि के विरूद्ध कार्यवाही करने मे कठिनाई होगी। कान्ट्रैक्ेट फार्मिग से निजी कंपनियों को फायदा होगा। सहकारिता में निजी क्षेत्र के प्रवेश से बहुराष्ट्रीय कंपनिया, बड़े उद्योगपति सहकारी संस्थाओं पर कब्जा कर लेंगे और किसानों का शोषण होगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय से वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 332.64 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने के बाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने की। कार्यक्रम में सभी मंत्रीगण, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आम जनता के हितों का संरक्षण एवं उनकी खुशहाली हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यह प्रेरणा हमें विरासत में मिली है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर लाल बहादुर शास्त्री, श्रीमती इंदिरा गांधी की नीतियों और आदर्शों का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों और आदिवासियों के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा काल में छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को अपने जनहितैषी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के जरिए 70 हजार करोड़ रूपए की सीधे मदद दी हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज देश और दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। बहुत से देशों की राष्ट्रीय सरकारों ने किसानों, गरीबों और आपदा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति का रवैया रखते हुए बीमारी के नियंत्रण में अच्छी सफलता हासिल की है। लेकिन हमारे देश ने जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक के तरीके से नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन किया गया, उससे लगातार हालत खराब होती गई और सबका मिला-जुला असर कोरोना काल में राष्ट्रीय आपदा के रूप में सामने आया है। यदि केन्द्र सरकार रचनात्मक और सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखती तो देश को आज जैसे दिन नहीं देखने पड़ते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना काल में जो रचनात्मक नजरिया रखा उसके कारण हम किसानों, मजदूरों, गरीबों, ग्रामीणों, वन आश्रितों को 70 हजार करोड़ रू. की आर्थिक मदद कर पाए। उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि इस संकट काल में भी हमारे उन पुरखों के योगदान को भुलाने की कोशिश की जाती है, जिन्होंने देश को अपनी सही सोच और सही नेतृत्व से स्वावलंबी बनाया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश स्वतंत्र हुआ उस समय देश में कृषि एवं कृषकों की स्थिति अत्यंत खराब थी। भुखमरी की स्थिति में खड़े देश को आत्मनिर्भर बनाने अभियान चलाया गया। प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 लागू किया, जिससे जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर रोक लगी। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समय प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने के लिए कृषि मूल्य आयोग गठित किया गया। प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत की परंपरागत कृषि को ‘‘हरित क्रांति’’ में परिवर्तित कर दिया। उन्होंने कृषकों के लिए बैंक के द्वार खोलने के लिए बैंको का राष्ट्रीयकरण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 1970 के दशक में एग्रीकल्चर प्रोडयूस मार्कटिंग (रेगुलेशन) ऐक्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत किसानों को उनके उत्पादों का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए कृषि विपणन समितियां बनी थी। इन समितियों का उद्देश्य बाजार की अनिश्चितताओं सेे किसानों को बचाना और उनका शोषण रोकना था। इस एक्ट के द्वारा मंडी समितियों का गठन किया गया। इन मंडियों में कृषकों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलता है। कृषक अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, जो मंडी समिति का प्रबंधन करते हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज केन्द्र सरकार द्वारा विश्वव्यापी कोरोना संकट के समय के अवसर को अच्छा अवसर मानते हुए कृषकों के शोषण के लिए चार अध्यादेश लाया गया है। जिसके तहत एक राष्ट्र- एक बाजार के तहत एक्ट में संशोधन किया गया है। इसमें किसानों को देश के किसी भी हिस्से में अपनी उपज बेचने की छूट दी गई है। इसमें किसान और व्यापारी को उपज खरीदी-बिक्री के लिए राज्य की मंडी के बाहर टैक्स नहीं देना होगा अर्थात मंडी में फसलों की खरीदी-बिक्री की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी और निजी मंडियों को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन, खाद पदार्थों के उत्पादन और बिक्री को नियंत्रण मुक्त किया गया है। तिलहन, दलहन, आलू, प्याज जैसे उत्पादों से स्टाक सीमा हटाने का फैसला लिया गया है। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिग और सहकारी बैंकों में निजी इक्विटी की अनुमति का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा स्पष्ट मत है कि कोरोना आपदा के समय में केन्द्र सरकार द्वारा जो अध्यादेश लाए गए हैं, उसका बहुत बुरा असर होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पुरजोर तरीके से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश के सामने दो मॉडल स्पष्ट हैं कि आपदा में जनसेवा के माध्यम से विश्वास जगाते हुए सबको साथ लेकर चलने वाला छत्तीसगढ़ी मॉडल और दूसरा आपदा को मनमानी करने का अवसर मानने वाला केन्द्र सरकार का मॉडल। उन्होंने कहा कि हमें अपने छत्तीसगढ़ी मॉडल पर भरोसा है, जिसने आपदा के समय में जरूरतमंदों को सीधे मदद पहुंचाने के साथ ही नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकास को नया आयाम दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आपदा काल में छत्तीसगढ़ के किसानों मजदूरों के खातों में विभिन्न मदों से पांच हजार करोड़ से अधिक की राशि जमा कराये:छत्तीसगढ़ कांग्रेस
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव और सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा काल में मोदी सरकार से मदद की उम्मीद करना दूर की बात है।छत्तीसगढ़ के बकाया 6हजार करोड़ की राशि देने में भी केंद्र सरकार हील हवाला कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आपदा काल में छत्तीसगढ़ के किसानों मजदूरों आमजनों के खातों में विभिन्न मदों से 5 हजार करोड से अधिक की राशि जमा कराई है।महामारी को नियंत्रित करने किए जा रहे उपायों में अब तक 554 करोड़ की राशि खर्च कर चुकी है।आगे भी महामारी नियंत्रण के उपायों में पैसों की कमी नहीं होगी ।साढ़े सात लाख प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी, उनके रहने खाने का इंतजाम रोजगार की व्यवस्था 20हजार से अधिक कवारेटाइन सेंटरों की व्यवस्था, दूसरे प्रदेशों के 28हजार प्रवासी श्रमिकों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाना,पढ़ाई करने राज्य से बाहर गए छात्रों को सकुशल घर वापसी, मनरेगा के माध्यम से 1 दिन में 26 लाख लोगों को रोजगार, प्रत्येक बीपीएल राशन कार्डधारियों को 35 किलो चांवल मुफ्त देना, चना नमक शक्कर एवं सामान्य राशन कार्ड वालों को10 रु किलो में चावल देना। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान उत्पादक किसानों को अंतर की राशि एवं मक्का व गन्ना उत्पादकों को लाभान्वित करना गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी कर पशुपालकों को लाभान्वित करना। कोविड-19 के बचाव के उपायों को पूरा करते हुए तेंदूपत्ता एवँ 31वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदी करना। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक रेडी टु ईट लॉकडाउन में 47 लाख घरों तक सुपोषित भोजन सामग्री पहुँचाना। सहित अनेक जन हितेषी कार्य को करते हुए छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से सक्षम मजबूत बनाने काम करते हुये कोविड 19 से लड़ाई लड़ रहे है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महामारी काल में मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को किसी प्रकार से सहयोग नहीं मिला है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने लॉक डाऊन के कारण बंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर महिलाएं व्यापारी कामकाजी महिलाएं ठेला चालक रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूरों को मदद करने के लिए 30 हजार करोड़ की राहत पैकेज की मांग की गई थी लेकिन मोदी सरकार ने अब तक मदद नहीं की है। महामारी संकटकाल से निपटने के स्वास्थ व्यवस्थाओं को और विस्तारित करने लिए 821करोड़ की राशि मांगी थी लेकिन मात्र 85 करोड़ देकर मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।प्रधानमंत्री मजदूर गरीब कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को बाहर किया गया।किसान सम्मान निधि से 25 लाख किसानों के नाम को काट दिया गया।पीएम केयर फंड में छत्तीसगढ़ के सीएसआर फंड की राशि को जबरिया जमा करवा लिया गया और पीएम केयर फंड से नाम मात्र राशि मदद की गई ये छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के साथ अन्याय है।और भाजपा के सांसद सभी विषयों पर मौन रहकर छत्तीसगढ़ के साथ किये जा रहे भेदभाव का समर्थन कर रहे हैं।
15 साल तक मेवा खाकर नकली सेवा करने वालों को जनता ने 15 सीटों में ही सिमटा दिये,राज्य में महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही है तो भाजपा नेत्रियों को खुश होना चाहिए ::वंदना राजपूत प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी ने काँग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया तो व्यक्त कर दी पर वे ये भूल गयीं कि आत्मचिंतन और आत्म मंथन के परिणामस्वरूप ही आज छत्तीसगढ़ जैसे कृषिप्रधान प्रदेश में काँग्रेस की सरकार है। मजदूरों, किसानों, पशुपालकों के जीवन मे क्रांति लाये गये आज छत्तीसगढ़ में गाँव से लेकर शहर तक अर्थव्यवस्था व्यवस्थित है। कोरोना संकट में भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कोरोना संकट के कारण आई कठिनाइयों के बावजूद उस प्रक्रिया को भी पूरा करने की दिशा में काम करना बहुत ही सराहनीय है। कोरोना संकट में भी मध्याह्न भोजन के सफलतापूर्वक संचालन होने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। राज्य में महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही है तो भाजपा नेत्रियों को खुश होना चाहिए कि 15 सालों बाद ऐसा समय देखने को मिला ।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार जमीन स्तर पर कार्य कर रही है तो भाजपाइयों को अनपचक हो रहा है। और यदि बात कोरोना महामारी की है तो इसका श्रेय सर्वप्रथम केंद्र की मोदी सरकार को जाता है जिन्होंने नमस्ते ट्रम्प जैसे बड़े उत्सव का आयोजन करके न केवल इस देश को अपितु देश की अर्थव्यवस्था को, देश की प्रगति को, देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को असमय ही काल के गाल में समा जाने के लिये असहाय छोड़ दिया और फिर भारत की भोली भाली जनता से ताली और थाली बजवा कर नौटंकी के नये-नये कारनामे भी करवाये गये ।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि जलसा, उत्सव, मन की बात, मोर के साथ समय व्यतीत करने की सीख, आत्मनिर्भर बनने की बात करना, महंगा कपड़े पहनने का शौक ये पूरा देश जान रहा है । हमारे देश के मुखिया को यह भी नहीं पता कि कोविड काल में कितने प्रवासी मजदूरों के जान चली गई । बेपरवाह केंद्र सरकार को इसकी जानकारी भी नहीं। नोटबंदी में समय मांगा अौर अर्थव्यवस्था तबाह कर दिये।कोरोना में समय मांगा अौर जिंदगियां तबाह कर दी।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि 15 साल तक मेवा खाकर नकली सेवा करने वालों को जनता ने
15 सीटों में सिमटा दिए। यहाँ इनका घमंड टूटा है अब उनका घमंड टुटेगा। " आत्मनिर्भर भारत" से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा एक अौर जुमला है केंद्र सरकार में सिर्फ नारे गढे जा रहे है अौर काम कुछ होता नहीं।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कोविड काल मे देश मे हजारो जाने मजदूरों की गई, वही लाखो लोग केंद्र सरकार के मिस मैनेजमेंट से बेरोजगार हुए। छोटे व्यापारी का व्यापार खत्म हो गया। मोदी जी की तीन भूलो को इतिहास नोटबन्दी, जीएसटी, और कोविड मिस मैनेजमेंट कभी माफ नही करेगा।
एल्डरमैन की नियुक्ति के साथ फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा,आईटी सेल के 25 कार्यकर्ताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा,रविन्द्र चौबे ने कहा- नगरीय प्रशासन मंत्री कर सकते हैं पुनर्विचार
सरकार द्वारा नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत में एल्डरमैन की नियुक्ति किए 24 घंटे नहीं बीते की कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताना शुरू कर दिया है। कांग्रेस आईटी सेल के लगभग 25 कार्यकर्ताओं ने नियुक्ति को लेकर असंतोष जताते हुए थोक में विधायक शैलेष पांडे और पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव को इस्तीफा सौंप दिया है। पीसीसी महामंत्री अनिल शुक्ला ने नियुक्ति पर एतराज जताते हुए कहा कि इस संबंध में पीसीसी अध्यक्ष मोहम मरकाम से शिकायत करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अनजान लोगों को एल्डरमैन बनाया गया है, यहां तक एक ही परिवार में दो लोगों को एल्डरमैन बना दिया गया है। पत्र में आरोप लगाया गया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के दो साल बीतने के बाद भी पार्टी से जुड़े निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं हो रहा है।
पत्र में बताया कि प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सड़क तक की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन सरकार बनने के बाद बार-बार कार्यकर्ताओं के साथ धोखा हो रहा है। एल्डरमैन की नियुक्ति में भी मेहनत और संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ धोखा हुआ है, जिससे क्षुब्ध होकर वे पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान एल्डरमैन नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में उपजे असंतोष और इस्तीफे के बाद सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान सामने आया है। चौबे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी के बाद एल्डरमेन की सूची तैयार की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगता है कि एल्डरमैन नियुक्ति में सुधार की आवश्यकता है तो नगरीय प्रशासन मंत्री पुनर्विचार कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति वैधानिक प्रक्रिया है। अधिकांश नगरीय क्षेत्रों में पहले से एल्डरमेन नियुक्त किए जा चुके थे। कुछ स्थानों के लिए अभी सूची जारी की गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद इस सूची को तैयार किया है।
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की संभावना से इंकार कर दिया है. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर इसका हल निकाला गया है. कई छोटे कस्बे और तहसीलें बंद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अब केंद्र सरकार ने सुझाव लेना बंद कर दिया है.मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर सुझाव लेना और देना बंद कर दिया है. जब ट्रेन और एयरपोर्ट चल रहे हैं, तो लॉकडाउन कैसे किया जा सकता है. यात्राएं शुरू रहेंगी तो लॉकडाउन का कोई विशेष महत्व नहीं रहेगा.
बता दें कि प्रदेश सहित देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे मरने वालों की संख्या में भी कई गुना इजाफा हुआ है. इसे रोकने में अब तक केंद्र सहित कई राज्य सरकार नाकाम रही है. वहींं कई राज्यों से बढ़ते करोना संक्रमण को रोकने अब पूर्ण लॉकडाउन की मांग भी होने लगी है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से अब देश के विभिन्न राज्यों को ना तो कोई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और ना ही कोई गाइडलाइन जारी की जा रही है, जबकि शुरुआती दिनों में लगातार केंद्र सरकार समय-समय पर कोरोना से निपटने और उसकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकारों से राय मशवरा कर आवश्यक दिशा निर्देश देती रही है.
होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 21361 कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई गई मेडिसीन किट,8481 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर स्वस्थ हुए, प्रदेश में अब तक कुल 41111 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
होम आइसोलेशन में रह कर कोविड-19 का इलाज करा रहे 21 हजार 361 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिसीन किट उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश में कोविड-19 के उपचार के लिए अब तक 22 हजार 435 मरीजों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है। इनमें से 8441 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों और उनके परिजनों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों व दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा रही है। सभी जिलों में स्थापित होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों की सेहत की निगरानी भी की जा रही है।
प्रदेश में कोविड-19 से जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 41 हजार 111 पहुंच गई है। विभिन्न कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 32 हजार 630 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 8481 मरीज भी ठीक हो चुके हैं। 17 सितम्बर को प्रदेश भर में 5226 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इनमें कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों से डिस्चार्ज 2019 और होम आइसोलेशन पूर्ण कर स्वस्थ हुए 3207 शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रायपुर जिले में होम आइसोलेटेड 7484 कोरोना संक्रमितों तक मेडिसीन किट पहुंचाई गई है। बिलासपुर जिले में होम आइसोलेशन वाले 2625, राजनांदगांव में 2203, दुर्ग में 1556, रायगढ़ में 1329, कबीरधाम में 595, कोरिया में 591, सरगुजा में 569, धमतरी में 515, मुंगेली में 419, कांकेर में 372, सूरजपुर में 313, बस्तर में 300, कोरबा में 278, बलौदाबाजार-भाटापारा में 273, जांजगीर-चांपा में 255, गरियाबंद में 238, बालोद में 234, कोंडागांव में 233, दंतेवाड़ा में 216, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 180, महासमुंद में 168, नारायणपुर में 112, बलरामपुर-रामानुजगंज में 99, सुकमा में 69, जशपुर में 57, बीजापुर में 42 और बेमेतरा में 16 मरीजों को मेडिसीन किट उपलब्ध कराई गई है।
कोविड-19 के उपचार के लिए होम आइसोलेशन का विकल्प चुनने वाले प्रदेश के 22 हजार 435 मरीजों में से 8481 मरीज आइसोलेशन की अवधि पूरी कर स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें रायपुर जिले के 5802, बिलासपुर के 729, राजनांदगांव के 504, दुर्ग के 282, सरगुजा के 225, धमतरी के 188, रायगढ़ के 164, बस्तर के 106, कांकेर के 93, कबीरधाम के 70, कोरिया के 60, बलौदाबाजार-भाटापारा के 52, सुकमा के 47, बीजापुर के 38, महासमुंद और बालोद के 34-34, सूरजपुर के 18 तथा जांजगीर-चांपा के 15 मरीज शामिल हैं।
त्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। प्रिंस लॉज में ये अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में 3 युवतियों के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं लॉज संचालक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सारंगढ़ थाना इलाके के भारत माता चौक स्थित प्रिंस लॉज में आपत्तिजनक हालत में 3 युवक और 3 युवतियां धरे गए हैं. मामले में पुलिस ने लॉज के मालिक सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रिंस लॉज में बाहर से लड़कियों को बुलाकर देहव्यपार का धंधा कराया जा रहा है. पहले पुलिसकर्मी खुद ग्राहक बनकर लॉज में पहुंचे, फिर छापेमार कार्रवाई कर कमरे से 6 लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया. कमरे से बीयर और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों में दो युवक जांजगीर, एक सारंगढ़ और तीनों युवती रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं.
सारंगढ़ पुलिस के अनुसार प्रिंस लॉज में छापा मारा. जहां पर आपत्तिजनक हालत में तीन जोड़ों को पकड़ा गया. मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. प्रिंस लॉज का मालिक संतोष केशरवानी पहले भी पीटा एक्ट के तहत जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर देह व्यपार कारोबार संचालित कर रहा था.
थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शिवानंद नगर स्थित सूने मकान में हुए नकबजनी मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया,मंगलसूत्र, सोने की पट्टी, चूडिय़ां, झुमका बरामद
मामले के बारे में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थिया श्रीमती भारती वरू ने थाना खमतराई मं रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवानंद नगर सेक्टर 3 में रहती है तथा वंदना पार्लर समता कालोनी में काम करती है। घर में प्रार्थिया और उसका पति नरेश वलमजी वरू रहते है। दिनांक 05.09.2020 को प्रार्थिया सुबह 08ः00 बजे तथा उसका पति दिन 11ः30 बजे अपने काम से घर में ताला लगाकर रोज की तरह निकले थे जो अपने-अपने काम के बाद दोनों एक साथ शाम करीबन 05ः00 बजे वापस घर पहुंचे तो घर के मेन गेट जिसमें ताला नहीं लगा था तथा घर अंदर के दरवाजा जिसमें जाली वाला दरवाजा एवं मेन दरवाजा जिसमें दोनांे दरवाजे में ताला लगा था दोनों का ताला गायब था। दरवाजा खोल घर अंदर जाने पर अंदर में रखंे आलमारी व आलमारी के अंदर का लाॅकर जिसे प्रार्थिया लाॅक कर रखी थी जिसका लाॅक खुला मिला उसके अंदर रखा सामान गायब होने की शंका पर चेक की तो लाॅकर अंदर रखें प्रार्थिया का पुराना इस्तेमाली सोने का जेवरात नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर के दरवाजा में लगे ताला को खोलकर अंदर प्रवेश कर आलमारी व लाॅकर को खोलकर सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 408/20 धारा 454, 380 भादवि. का अपराधा पंजीबद्ध किया गया।
घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ करते हुये घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन किया गया एवं अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि ताज नगर सिविल लाईन निवासी इसरत बानो उर्फ खुशबू प्रधान जो प्रार्थिया एवं उसके पति से परिचित है तथा इसका प्रार्थिया के घर आना – जाना है, को दिनांक घटना को प्रार्थिया के घर प्रवेश करते देखा गया था। जिस पर संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु थाना खमतराई की टीम द्वारा इसरत बानो उर्फ खुशबू प्रधान को थाना लाकर पूछताछ किया गया, परंतु इसरत बानो उर्फ खुशबू प्रधान द्वारा किसी भी प्रकार से चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सकी और अंततः चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि उसका प्रार्थिया के घर आना जाना था तथा उसे घर एवं आलमारी की चाबी कहां पर रहता है इस संबंध में जानकारी थी। घटना के कुछ दिन पूर्व आरोपिया प्रार्थिया के घर घुमने गयी थी इसी दौरान मौका पाकर घर व आलमारी का एक सेट चाबी को चोरी कर अपने पास रख ली थी तथा दिनांक घटना को प्रार्थिया के घर चोरी की घटना को अंजाम दी। आरोपिया की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की सोने की 02 नग मंगल सूत्र, पंच धातु में सोने की पट्टी लगा चूड़ी 03 नग एवं सोने का झुमका 01 जोड़ी जुमला कीमती 2,00,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपिया :इसरत बानो उर्फ खुशबू प्रधान पति खली अहमद उम्र 35 साल निवासी ताजनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
दो सगी बहनों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर तैयार किया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर दोनों से 4 लाख रुपए वसूल लिए. जब मन नहीं भरा तो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर दोबारा पैसे की डिमांड करने लगा. इतना सब हो गया और दोनों बहनें एक दूसरे की परेशानियों से अंजान थी. जब उन्हें पता चला कि दोनों के साथ युवक ने इस तरह की हरकत की है, तब साहस दिखाते हुए पूरे मामले की शिकायत थाने की. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को दूसरे दिन धर दबोचा. अब युवक जेल की हवा खा रहा है. घटना कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र इलाके का है.
दर्री सीएसपी खोमन लाल सिंहा ने बताया कि दर्री निवासी आरोपी युवक रूपेश कुमार मिरी अपने पड़ोस में रहने वाली दो सगी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और शारीरिक संबंध बनाते समय वीडियो और तस्वीरें बना ली. अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर एक बहन से 2.50 लाख और दूसरी बहन से 1.50 लाख रूपये वसूल कर चुका था. बाद में दोबारा पैसा की डिमांड के साथ ब्लैकमेलिंग करने लगा.
आरोपी दोनों बहनों के मोबाइल में बार-बार अश्लील वीडियो भेजने लगा था. उसकी इन हरकतों से तंग आकर और हिम्मत जुटाकर दोनों दर्री थाने में शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 384, 506 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी. आज आरोपी को रूपेश कुमार मिरी को गिरफ्तार कर लिया गया
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १८ सितम्बर २०२०
रायपुर : 18/Sep/2020 🌎 जिला खाद्य अधिकारियों की नवीन पदस्थापना🌍
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मंत्रालय, महानदी भवन से जारी आदेश के तहत गरियाबंद जिले में श्री जी.पी. राठिया को जिला खाद्य अधिकारी पदस्थ किया गया है । कलेक्टर द्वारा नवपदस्थ खाद्य अधिकारी श्री जी.पी. राठिया के जिला गरियाबंद में पदभार ग्रहण करने तक सहायक खाद्य अधिकारी श्री शाह जफर खान को जिला खाद्य अधिकारी का प्रभार दिया गया हैे। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने आदेश के परिपालन में तत्कालीन जिला खाद्य अधिकारी श्री डड़सेना को नवीन पदस्थापना स्थल जिला रायगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने के लिए भारमुक्त कर दिया गया है।
रायपुर : 18/Sep/2020 🌎 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मृतक श्री झामसिंह धुर्वे के परिजन को स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत किए 4 लाख 🌍
प्रदेश के वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के निवासी मृतक श्री झामसिंह धुर्वे के परिजन को स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसके पूर्व भी प्रशासन द्वारा श्री झामसिंह धुर्वे के परिजन को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
गौरतलब है कि कबीरधाम जिले के बालसमुंद (बोड़ला) निवासी श्री झामसिंह धुर्वे की बीते 6 सिंतबर को बालाघाट सीमा में मध्यप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के दौरान मृत्यु हो गई है।
नारायणपुर : 18/Sep/2020 🌎 जिला अस्पताल में वाहन चालकों की भर्ती हेतु चयन/प्रतीक्षा सूची जारी🌍
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु बीते 16 सितम्बर को वाहन चालक की भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था। संबंधित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं कौशल परीक्षा में कुल प्राप्तांकों के आधार पर वर्गवार अंतिम मेरिट सूची से चयनित/प्रतीक्षा सूची जारी की गयी है। अभ्यर्थी उक्त सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल सहित नारायणपुर जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन पर कर सकते हैं।
धमतरी : 18/Sep/2020 🌎 आई.टी.आई. कुरूद में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 23 सितंबर तक🌍
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) कुरूद में सत्र 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आगामी 23 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में अभ्यर्थियों से आॅनलाईन आवेदन मंगाया जाकर, प्रवेश की कार्रवाई की गई थी। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में किसी कारण से आॅनलाईन आवेदन नहीं कर पाए अथवा जिनका पूर्व में आॅनलाईन आवेदन के बाद प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो, वे शेष रिक्त सीटों के लिए नियत तिथि तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों एवं पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रावीण्य सूची से प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी।
गरियाबंद : 18/Sep/2020 🌎 खाद्य अधिकारी श्री डड़सेना भारमुक्त🌍
छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग महानदी भवन द्वारा 4 सितम्बर को जारी आदेश के तहत जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश कुमार डड़सेना का स्थानांतरण जिला रायगढ़ के लिए हुआ है। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा आदेश के परिपालन में श्री डड़सेना को नवीन पदस्थापना स्थल जिला रायगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने एकतरफा भारमुक्त किया गया है। जिले में नवपदस्थ खाद्य अधिकारी श्री जी.पी. राठिया के जिला गरियाबंद में पदभार ग्रहण करने तक सहायक खाद्य अधिकारी श्री शाह जफर खान प्रभार में रहेंगे।
रायपुर : 18/Sep/2020 🌎 एक ही परिवार के बच्चे समेत 5 लोगों ने खाया जहर, गंभीर🌍
जिले के खरोरा केसला गांव में एक ही परिवार के बच्चे समेत 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की काशिश की है। परिवार के सभी सदस्य को गंभीर स्थिति में अस्पताल में एडमिट किया गया है। हालांकि सभी कि हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल है।जानकारी के अनुसार प्रेम नारायण देवांगन शराब का आदि हैं, और इसी बात को लेकर विवाद पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था। शुक्रवार की सुबह फिर एक बार इसी को लेकर लेकर विवाद हुआ था।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी ने पहले अपने तीनों बच्चों को जहर दिया और उसके बाद खूद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घर में चीख-पुकार की आवज सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है। बहरहाल, अस्पताल में सभी का उपचार जारी है और पति पत्नी सहित पांचो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
महासमुन्द : 18/Sep/2020 🌎 कलेक्टर ने नामांकित किए तीन नोडल अधिकारी🌍
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले स्तर पर और बेहतर कोविड प्रबंधन और निगरानी के लिए महत्वपूर्ण वर्टिकल जैसे सैंपलिंग एवं टेस्टिंग,कांटेक्ट ट्रेसिंग,कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड अस्पताल हेतु डिप्टी कलेक्टर स्तर के तीन पृथक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है । तीनों अधिकारी महासमुंद में पदस्थ है
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री चन्द्रवंशी को कोविड केयर एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पतालो का नोडल अधिकारी बनाया गया है । डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर को पॉजीटिव पाये जने वाले मरीज़ों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की निगरानी एवं समीक्षा करेंगी । वही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को कोविड-19 के संदर्भ में सैंपलिंग एवं टेस्टिंग के प्रबंधन की निगरानी एवं समीक्षा का दायित्व सौपा गया है ।
उपरोक्त सभी नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में कार्य करेंगें ।एवं जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिए संपादित की जा रही गतिविधियों के विषय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय के द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की निगरानी एवं समीक्षा कर अधोहस्ताक्षरकर्ता (कलेक्टर) को प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ।
गरियाबंद : 18/Sep/2020 🌎 गरियाबंद जिले में बने और कन्टेनमेंट जोन🌍
जिले के गरियाबंद, राजिम, छुरा, मैनपुर और देवभोग तहसील में गत दिवस धनात्मक कोरोना मरीज मिलने से संबंधित क्षेत्र के चाैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नगर पालिका परिषद गरियाबंद के वार्ड-06 गोवर्धन पारा, वार्ड नंबर-08 डाकबंगला, वार्ड नंबर-14 पुराना मंगल बाजार, वार्ड नंबर-15 हाॅटल सिटी रेजेंसी, गरियाबंद तहसील के ग्राम सढ़ौली के वार्ड नंबर-11, नगर पंचायत राजिम के वार्ड नंबर-11 शिवाजी वार्ड आमापारा, वार्ड नंबर-14 राजिम भक्तिन वार्ड, देवभोग तहसील अंतर्गत ग्राम देवभोग, ग्राम बाड़ीगांव, ग्राम घोघर, छुरा तहसील अंतर्गत ग्राम पाण्डुका के वार्ड नंबर-01, वार्ड नंबर -11, राजिम तहसील के ग्राम बासीन के वार्ड नंबर-14, रोहिना के वार्ड नबंर- 10 सुंदरपारा, ग्राम परतेवा के वार्ड नंबर -09 शिवचाैक और मैनपुर तहसील के मैनपुरकला, मैनपुरखुर्द तथा ग्राम ठेमली में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के पश्चात संबंधित चाैहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) को संबंधित क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार का दायित्व सौपा गया है। आवश्यक व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त क्षेत्रों में शासन की दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जायेगा।
धमतरी : 18/Sep/2020 🌎 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक ’शिक्षा दूत’ और ’ज्ञानदीप’ पुरस्कार से हुए सम्मानित🌍
कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने आज जिले के ’शिक्षा दूत’ और ’ज्ञानदीप’ पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षा दूत पुरस्कार से धमतरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला मरारपारा बारना के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री शैलेन्द्र कुमार यादव, शासकीय प्राथमिक शाला उड़ेना के श्री मनोज कुमार साहू और शासकीय प्राथमिक शाला सोरिदभाट के सहायक शिक्षक (न.नि.) श्री ज्ञानेन्द्र कुमार गुप्ता का सम्मान किया गया। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला सरबदा के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री मंत्री गाडगे, शासकीय प्राथमिक शाला भेलवाकूदा की श्रीमती ममता साहू और शासकीय प्राथमिक शाला भठेली की श्रीमती लेखनी साहू को सम्मानित किया गया। मगरलोड विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला कुकरीना के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री नालेश कुमार कुर्रे, शासकीय प्राथमिक शाला मोहंदी के श्री रविकांत गोस्वामी और शासकीय प्राथमिक शाला पालवाड़ी के श्री गौतम पोटाई को सम्मानित किया गया। नगरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला टेंगना के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री संतोष कुमार बांधव, शासकीय प्राथमिक शाला लटियारा के श्री प्रमोद कुमार साहू और शासकीय प्राथमिक शाला दुगली कीे श्रीमती छनिता साहू को सम्मानित किया गया।
इसी तरह ज्ञानदीप पुरस्कार से मिडिल स्कूल के तीन शिक्षक एल.बी. सम्मानित हुए। इनमें कुरूद विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला हंचलपुर के श्रीमती धनेश्वरी देवांगन, शासकीय माध्यमिक शाला दहदहा की श्रीमती कामेश्वरी ध्रुव और धमतरी विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला बारना के श्री हीरालाल साहू शामिल हैं।
बिलासपुर : 18/Sep/2020 🌎 पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बड़े भाई प्रोफ़ेसर रंजन जोगी का कल देर रात बिलासपुर में निधन🌍
मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री @ajitjogi_cg जी के बड़े भाई और मेरे बड़े पापा प्रोफ़ेसर सत्य रंजन जोगी का कल देर रात बिलासपुर में निधन हो गया।परम पिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।दोनों भाइयों का अलौकिक साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। pic.twitter.com/2rO9NL8NAZ
धमतरी : 18/Sep/2020 🌎 जानवरों से फसल को बचने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत🌍
जंगली जानवरों से खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।दुगली थानांतर्गत ग्राम मुनईकेरा के आश्रित गांव दिनकरपुर निवासी शिवकुमार (35) अपने छोटे भाई शिवलाल (30) पिता बृजलाल मरकाम के साथ बुधवार की रात 8 बजे खेत देखने के लिए गया था। गांव में 2 किमी दूर खेत की मेड़ में लगाए गए तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। सुबह जब कुछ किसान खेत की ओर गए, तब उनकी लाश पुनीतराम साहू के खेत के पास पड़ी मिली।पुलिस ने बताया कि खेत के सामने ही बिजली का मुख्य तार है, जिसमें हुक लगाकर तार में करंट प्रवाहित किया गया था। बहरहाल, पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
दंतेवाड़ा : 18/Sep/2020 🌎DG अशोक जुनेजा और बस्तर IG सुंदरराज ने नक्सल क्षेत्र के कैंपों का किया दौरा🌍
विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने आज सुबह डीआरजी दन्तेवाड़ा के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण करने निर्देशित किया. इसके बाद विशेष पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, उप पुलिस महानिरीक्षक(केरिपु बल) एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा थाना बारसूर क्षेत्र के बोदली, मालेवाही कैंप का भ्रमण किया गया.डीजी व आईजी ने जवानों के साथ बैठक कर समस्याओं से रूबरू हुए. ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में कार्य करने की सराहना करते हुए जवानों का उत्साहवर्धन किया गया. साथ ही अति नक्सल संवदेशील राज्य मार्ग पल्ली-बारसूर-नारायणपुर सड़क मार्ग को अतिशीघ्र पूरा कर क्षेत्र में शांति बहाल एवं विकास कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
रायपुर : 18/Sep/2020 🌎 अलमारी बेचने OLX पर पोस्ट किया विज्ञापन,ग्राहक बन ठग ने पार किये ५० हजार 🌍
राजधानी रायपुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि गुढ़ियारी निवासी महिला प्राची अग्रवाल ने OLX पर अलमारी बेचने के लिए ऐड पोस्ट किया था। आरोपी ने महिला को फोन कर उक्त अलमारी को खरीदने का सौदा तय कर फोन पे के माध्यम से पैसा भेजने की बात कहते हुए QR कोड को भेजा जिसके बाद महिला के ही अकाउंट से किस्तों में कुल 50 हज़ार रुपए आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए।महिला ने पूरे मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाना पुलिस को की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि साइबर सेल को जानकारी साझा कर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।
दुर्ग : 18/Sep/2020 🌎 दुकान में घुसकर व्यापारी पर जानलेवा हमला, लव-ट्राइऐंगल का है पूरा मामला🌍
भिलाई के आकाशगंगा हिमालया काम्प्लेक्स स्थित फैशन स्कवेयर रेडिमेड दुकान पर आज दो युवकों ने घुसकर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया, इस चाकूबाजी की घटना में व्यापारी कपिल चेलानी को सिर पर गम्भीर चोटें आई है, वहीं आरोपी सन्नी फरार है, सुपेला पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।व्यापारी के बयान के अनुसार यह पूरा मामला प्रेम त्रिकोण का है जिसमें सन्नी पहले भी व्यापारी कपिल को ख़ुर्शीपार की उस लड़की से नहीं मिलने की हिदायत दे चुका था, लेकिन इसके बाद भी दोनों आपस में मिलते थे, यह बात सन्नी को नागवार गुजरा और 21 वर्षीय सन्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कपिल को मारने का प्लान बना लिया, भिलाई के सुपेला स्थित इस दुकान पर पहुंचे दो युवकों ने वहां मौजूद दो व्यापारियों को कहा कि आप बाहर जाइए, हमें कुछ पर्सनल बात करनी है। उनके बाहर जाते ही दुकान के संचालक कपिल चेलानी पर अचानक एक युवक ने देशी कट्टा तान दिया और सन्नी नाम के युवक ने धारदार हथियार से कपील चेलानी के चेहरे एवं हाथ पर वार कर दिया, और फरार हो गए।
बालोद : 18/Sep/2020 🌎 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बालोद जिला प्रशासन ने 22 से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा🌍
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बालोद जिला प्रशासन ने 22 से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। कलेक्टर ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले के तमाम नगरीय निकायों के साथ प्रभावित ग्राम पंचायतों में इस लागू किया है। इस दौरान फेस मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल व फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखना जरूरी होगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिले में स्थित भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय, अर्धशासकीय व निजी कार्यालय प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान व ट्यूशन क्लासेस बंद रहेंगे। केवल प्रवेश प्रकिया एवं ऑनलाईन क्लासेस की अनुमति होगी। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, पर्यटन स्थल, क्लब, जिम, थिएटर, मॉल एवं ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल एवं इस प्रकार के संस्थान बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों में पूर्व में जारी निर्देशों के तहत पूजा-अर्जना की जा सकेंगी, किंतु धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।
जिले के प्रतिबंधित शहरी क्षेत्रों में परिवहन सेवाए, जिसमें टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, रिक्शा शामिल हैं, प्रतिबंधित रहेंगी। अंतर्जिला एवं अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवाएं चालू रहेंगी। मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयां, एटीएम
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Sep/2020 🌎 छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ताओं को राजकीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए निर्णायक मंडल का पुनर्गठन🌍
राज्य शासन द्वारा बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल पुरस्कार नियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ताओं को राजकीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए निर्णायक मंडल का पुनर्गठन किया गया है। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती किरणमयी नायक को अध्यक्ष बनाया गया है। उक्त निर्णायक मंडल में अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री अमृतो दास, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरविंद सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती तुलसी साहू को सदस्य बनाया गया है। इस आशय का आदेश आज यहां मंत्रालय स्थित विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य में यह पुरस्कार वर्ष 2009-10 से किसी को प्रदाय नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Sep/2020 🌎 निजी चिकित्सालयों एवं डायग्नोस्टिक केन्द्रों के लिए सी टी स्कैन की दरें निर्धारित : स्वास्थ्य विभाग 🌍
राज्य शासन ने कोविड मरीजों के उपचार के दौरान हाई रिजाल्यूशन एच आर सी टी इन्वेस्टिगेशन की आवश्यकता होने पर निजी चिकित्सालयों एवं डायग्नोस्टिक केन्द्रों के लिए दरंे निर्धारित की हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार सी टी चेस्ट विदाउट कान्ट्रास्ट फार लंग्स के लिए 1870 रूपये, सी टी चेस्ट विद कान्ट्रास्ट फार लंग्स के लिए 2354 रूपये निर्धारित शुल्क रखा गया है।
आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड -19 मरीजो के इलाज हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाए तथा आई सी एम आर एवं राज्य शासन द्वारा तय किए गए ट्रीटमेंट प्रोटोकाल का पालन करते हुए केवल आवश्यक जांच ही कराई जाए। कोविड 19 मरीजों का आर टी पी सी आर/ट्रूनाट/एंटीजेन टेस्ट केवल आई सी एम आर एवं राज्य शासन द्वारा अधिकृत पैथालॉजी केन्द्रों/अस्पतालों में ही किया जाए।
उपरोक्त आदेश का उल्लंघन एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897,छत्तीसगढ़ पब्लिक एक्ट1949तथा छत्तीसगढ़़ एपिडेमिक डिसीज कोविड 19 रेगुलेशन एक्ट 2020 के तहत दंडनीय होगा।
गरियाबंद : 18/Sep/2020 🌎 गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत, मौतों का कुल आंकड़ा पहुंचा 9🌍
जिले में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गरियाबंद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को कोरोना से जिले के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना से मरने वाला व्यक्ति जिला चिकित्सा कार्यालय में पदस्थ था, जो बीते 11 सितंबर से कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती था. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई है. जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला चिकित्सा कार्यालय में भी कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं. इन सबके बीच लगातार बढ़ते कोरोना केस ने गरियाबंद विकासखंड के सढोली गांव में अपना प्रकोप सबसे अधिक दिखाया है. जहां महज 10 दिन के अंदर ही गांव के 25 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कुछ का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल और कुछ अपना इलाज होम आइसोलेशन में करा रहे हैं.
बीजापुर : 18/Sep/2020 🌎 नक्सलियों ने किडनैप कर जवान को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव🌍
बीजापुर में नक्सलियों ने CAF के एक जवान की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया. जवान की हत्या के बाद से ग्रामीणों में दहशत है..जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने 5 दिन पहले जवान का अपहरण किया था. 5 दिन तक जवान का कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं शुक्रवार को जवान की हत्या कर शव को गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव के पास से नक्सली पर्चा भी बरामद किया है. पर्चे पर गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं. नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सीएएफ के पायनियर प्लाटून में पदस्थ जवान की हत्या कर दी है. जवान की हत्या के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.