अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १८ अक्टूबर २०२०
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के बारे में रेडियो पर देंगे जानकारी ,आकाशवाणी रायपुर से ‘हमर ग्रामसभा’ का प्रसारण 18 अक्टूबर को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना की जानकारी देंगे। वे 18 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ में योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों के बारे में बताएंगे। वे इस दौरान योजना के संबंध में श्रोताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे।
आकाशवाणी के अंबिकापुर केंद्र से छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा में, रायगढ़ केंद्र से छत्तीसगढ़ी और कुड़ुख में तथा जगदलपुर केंद्र से छत्तीसगढ़ी और हलबी बोली में कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। शेष केंद्रों से छत्तीसगढ़ी में इसका प्रसारण होगा। उल्लेखनीय है कि विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया जाता है।
अमित जोगी और उनकी पत्नी का नामांकन रद्द;जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने के बाद चुनाव अधिकारी ने नामांकन भी रद्द किया,राज्य स्तरीय जांच कमेटी ने अमित जोगी को कंवर जाति का नहीं माना
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित उपचुनाव में एक नया मोड आया है ,जो शायद छत्तीसगढ़ के राजनितिक इतिहास में पहली बार हुआ है जब जोगी परिवार मरवाही चुनाव के लिए अयोग्य घोषित हुआ है .पुराना जाति का विवाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। शनिवार को जाति प्रमाण पत्र खारिज होने के चलते चुनाव अधिकारी ने दोनों के नामांकन रद्द कर दिए। राज्य स्तरीय उच्च जांच कमेटी ने अमित का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया था।
अमित की जाति को को लेकर एक घंटे बहस के बाद चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन खारिज कर दिया। इसके बाद ऋचा जोगी के नामांकन को लेकर भी विवाद होता रहा। आखिरकार चुनाव अधिकारी ने ऋचा के नामांकन को भी कानूनी तौर पर सही नहीं माना और उसे भी खारिज करने के आदेश जारी कर दिए।अमित ने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय मांगा, लेकिन चुनाव अधिकारी नहीं माने। 31 अक्टूबर 2013 को अमित जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
जिला चुनाव ऑफिस में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। हाईपावर कमेटी ने चुनाव ऑफिस को अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने का लेटर भेजा और उन्हें कंवर जाति का नहीं माना। यह आदेश एक दिन पहले 16 अक्टूबर को ही जारी किया गया। कमेटी इससे पहले अमित जोगी के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जाति प्रमाण पत्र भी रद्द कर चुकी है।
जांच समिति ने ये तर्क दिया है जांच कमेटी ने कहा कि 20 से 23 सितंबर को डाक के जरिए अमित जोगी को नोटिस भेजा गया था। यह भी तर्क दिया कि अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। अभी बेटे की जाति पिता की जाति से तय होती है। ऐसे में अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता है। अजीत जोगी के भी जाति प्रमाणपत्र को समिति ने निरस्त कर दिया था। मामला कोर्ट में लंबित था, उसी समय अजीत जोगी का निधन हो गया।
अमित जोगी ने ट्वीट करके कसा तंज
कल रातों रात उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति ने मेरा प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया।इसकी खबर मुझे छोड़ बाक़ी सबको थी! मैंने उसे पढ़ने के लिए समय माँगा, वो भी नहीं दिया!
छानबीन समिति के जांच के आधार पर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया और चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र रद्द किया:छग कांग्रेस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा है कि छानबीन समिति के द्वारा जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया, जिसके आधार पर चुनाव आयोग ने मरवाही विधानसभा के चुनाव में दोनों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया और उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य साबित कर दिया गया। जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मरवाही विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। शनिवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय में अमित जोगी के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति की सुनवाई की। छानबीन समिति ने अमित जोगी को आदिवासी नहीं माना है। इस आधार पर मरवाही विधानसभा चुनाव की उम्मीद्वारी से अमित का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। जनता कांग्रेस की प्रत्याशी विधायक ऋचा अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र 15 तारीख को जिला छानबीन समिति द्वारा निलंबित कर दिया गया था,जिसके बाद भी उन्होंने नामांकन भरा शनिवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय में ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति की सुनवाई की। छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र निलंबित कर राज्य समिति को आगे जांच के लिए भेजा है, तब तक उनका प्रमाण पत्र का प्रभाव नहीं रहेगा, इस आधार पर मरवाही विधानसभा चुनाव की उम्मीद्वारी से ऋचा जोगी का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। कांग्रेस के प्रत्याशी के.के. ध्रुव की तरफ से अधिवक्ता संदीप दुबे प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस विधि विभाग ने आपत्ति और बहस की एवं राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के उर्मिला मार्को प्रत्याशी की तरफ से सुदीप श्रीवास्तव ने बहस की है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने का आधार-
1 जिला स्तरीय छान-बीन समिति के द्वारा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को तीन बार नोटिस देकर वहां से एवं सुनवाई हेतु बुलाया गया था जिसमें अमित जोगी उपस्थित नहीं हुये।
2 जिला छानबीन समिति के द्वारा प्रकरण को राज्यस्तरीय समिति के समक्ष भेजा गया और अमित जोगी को राज्यस्तरीय समिति के द्वारा नोटिस भेजा गया लेकिन अमित जोगी सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए। जिला स्तरीय छानबीन समिति ने पाया कि अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया था और उस निरस्तीकरण के आधार पर अमित जोगी के कंवर जाति होने के दावे को छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया। इसके बाद माननीय हाईकोर्ट ने भी इस प्रकरण में स्टे नहीं दिया था जिससे स्पष्ट था कि जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी कंवर जाति के आदिवासी नहीं है।
3 भारत के सामाजिक परिस्थितियों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। भारत के संविधान के अनुच्छेद की धारा 341 जो कि अनुसूचित जाति और 342 जो कि अनुसूचित जनजाति के अधिकारों प्रदान करने के लिए होता है जिसके आधार पर देश और राज्य में वर्ष 1950 के दौरान संविधान में व्यवस्था के आधार पर अति पिछड़ी जातियों को नौकरी में लाभ मिलता है और निर्वाचन व्यवस्था में भी इसका लाभ देश की अति पिछड़ी जाति को प्राप्त होता है।
4 लोकतंत्र में अगर किसी व्यक्ति के पास आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए जाति प्रमाण पत्र नहीं है या जिसके पास फर्जी जाति प्रमाण पत्र है वह आरक्षित सीट पर कैसे चुनाव लड़ सकता है पिता के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया था और माननीय हाईकोर्ट द्वारा उसमें स्टे भी नहीं दिया गया था इस आधार पर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त किया गया एवं अमित जोगी और मरवाही उपचुनाव में दावेदारी कर रही श्रीमती ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को भी छानबीन समिति ने निरस्त किया और उसी आधार पर उनका दावेदारी को चुनाव आयोग ने निरस्त किया गया। ऋचा जोगी के द्वारा 11 जमीन की खरीदी बिक्री में अपने जाति का उल्लेख नहीं किया गया है जबकि आदिवासी समाज द्वारा बेचे जाने वाले जमीन को आदिवासी ही खरीद और बेच सकता है। श्रीमती जोगी अपने आप को गोढ़ी जाति का बता रही थी जबकि मुंगेली जिले में गोढ़ी जाति निवासरत नही है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि अपनी बी टीम के प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी खत्म होने से भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गहरे सदमे में है और भाजपा अब तक यह नहीं तय कर पाई है कि मरवाही उपचुनाव में भाजपा का प्रमुख चेहरा कौन होगा? किन मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी और हार का ठीकरा किसके सिर पर मढ़ेगी? कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर और कांग्रेस सरकार के कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के संगठन की ताकत के बलबूते पर कांग्रेस पार्टी ताल ठोक कर मरवाही चुनाव लड़ेगी और प्रचंड मतों से जीतेगी। जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगाए गए सारे आरोप निराधार और कुंठा से ग्रसित हैं उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करना और मरवाही उपचुनाव की दावेदारी को रद्द करने का कार्य छानबीन समिति एवं चुनाव आयोग के द्वारा किया गया है जो की विधि सम्मत और संविधान के अंतर्गत किया गया है।
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जनता कांग्रेस (छ) के उम्मीदवार अमित जोगी का नामांकन पत्र निरस्त कराने में कांग्रेस की भूमिका को अलोकतांत्रिक व राजनीतिक दुराग्रह का परिचायक बताया है। श्री कौशिक ने कहा कि अपने संकीर्ण राजनीतिक नज़रिये के दायरे में क़ैद कांग्रेस का स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई विश्वास नहीं है और जनादेश को हड़पने वह किसी भी हद तक जाकर विपक्ष का मुक़ाबला करने से मुँह चुराने के जतन में लगी है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि पहले जकांछ उम्मीदवार ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया जाना और बाद में आपत्ति करके जाति के मुद्दे पर जकांछ के ही एक और उम्मीदवार अमित जोगी का नामांकन निरस्त कराना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। श्री कौशिक ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटने का कोई अवसर नहीं छोड़ा। स्थानीय निकायों के चुनाव में जनता के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन करके कांग्रेस चोर दरवाजे से सत्ता हासिल करने के हथकंडे आजमा चुकी है और अब अपनी सरकार के नाकारापन से शर्मसार होकर जनता के सामने विपक्ष से मुक़ाबिल होने भयभीत होकर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि जोगी जब कांग्रेस में होते हैं तो वे आदिवासी रहते हैं लेकिन कांग्रेस से बाहर जाते ही आदिवासी नही रह जाते हैं। अब कांग्रेस पार्टी को बताना होगा कि इस तरह की दोहरी राजनीति कर वह जनता को कब तक ठगती रहेगी?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में नहीं जाना प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख के अपमान का बताया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा प्रदेश के हालात को लेकर राजभवन में आहूत बैठक में अपनी अनुपस्थिति को लेकर दी गई सफाई पर कहा है कि उनका बैठक में नहीं जाना प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख के अपमान का विषय तो है ही, क्योंकि क्वारेंटाइन होने की बात कहकर राज्यपाल अनुसुइया उईके द्वारा बुलाई गई बैठक में नहीं जाने वाले गृह मंत्री साहू उसी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बुलाई गई बैठक में शरीक़ हुए। श्री साय ने कहा कि संवैधानिक संकट खड़ा करके बाद में उससे मुकरना प्रदेश सरकार का राजनीतिक चरित्र बनता जा रहा है, और गृह मंत्री को इस संवैधानिक संकट के बाद अपनी सफाई में कोई कहानी गढ़ने में इतने दिन का समय लग गया!
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार कई मौकों पर राजभवन से टकराव के रास्ते पर चलती नज़र आई है। अभी प्रदेश सरकार का राज्यपाल की सहमति लिए बिना राजभवन के सचिव का तबादला करना न केवल संवैधानिक प्रमुख के अपमान का मामला है, अपितु यह संवैधानिक मर्यादा के उल्लंघन का परिचायक भी है। लेकिन प्रदेश सरकार सत्तावादी अहंकार में इतनी चूर हो चुकी है कि वह संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करना तक ज़रूरी नहीं समझ रही है। श्री साय ने कहा कि राज्यपाल के अपमान का कोई इरादा नहीं होने का दावा करने से पहले गृह मंत्री अपने और अपनी सरकार के राजनीतिक चरित्र पर मंथन कर लें कि क्या प्रदेश सरकार राजभवन से टकराव के रास्ते पर चलकर संवैधानिक संकट खड़ा करने पर आमादा नहीं है? श्री साय ने कहा कि क्वारेंटाइन होने की बात कहकर राज्यपाल द्वारा आहूत बैठक स्थगित कराना और फिर मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होना क्या संवैधानिक संकट के न्योता नहीं दे रहा है? जब राज्यपाल की बैठक क्वारेंटाइन होने के कारण स्थगित कराई जा सकती है, तो क्या मुख्यमंत्री की बैठक भी नहीं टाली जा सकती थी? श्री साय ने कहा कि ऐसा नहीं करके प्रदेश सरकार ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उसके सामने संवैधानिक मान-सम्मान का कोई मोल नहीं है। फिर सवाल यह भी उठता है कि क्वारेंटाइन होते हुए मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का कोई बैठक लेना क्या कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला नहीं है?
भाजपा सांसद विजय बघेल जेल में बंद शराब लुटेरों को छुड़ाने धरना दे रहे हैं सुनील सोनी मोहन मंडावी समर्थन कर रहे हैं,छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसद अपराधियों को बचाने वाले यूपी बिहार के भाजपा नेताओं के चरित्र का अनुसरण कर रहे:छग कांग्रेस
जेल में बंद शराब लुटेरे को छुड़ाने सांसद विजय बघेल के धरना पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की 20 महीने के जनकल्याणकारी कार्यकाल के बाद मुद्दाविहीन हो चुके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री एवं विधायक ब्रिजमोहन अग्रवाल राज्य मेंं लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते है। वही दूसरी ओर भाजपा के दुर्ग सांसद विजय बघेल जेल में बंद शराब लुटेरे को छुड़ाने धरना देते है जिसे भाजपा के रायपुर सांसद सुनील सोनी और कांकेर सांसद मोहन मंडावी समर्थन देते है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भाजपा सांसद नेता कार्यकर्ता अपराधियों के पक्ष में धरना दे रहे हैं।अब तक यूपी बिहार मध्य प्रदेश हरियाणा गुजरात में देखा गया है कि भाजपा के नेता अपराधियों को बचाने के लिए आंदोलन करते हैं धरना देते हैं प्रदर्शन करते हैं पीड़िता को डराते धमकाते हैं वही चरित्र अब छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा सांसद नेताओ में भी देखने को मिल रहा है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पाटन क्षेत्र में हुई शराब दुकान में लूट के मामले में जेल में बंद लुटेरो को माननीय न्यायालय ने जमानत नहीं दिया। भाजपा सांसद विजय बघेल लुटेरों को जमानत नहीं मिलने के बाद धरना देकर न्यायालय के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है न्यायलय के फैसले का विरोध कर रहे है न्यायालय का अवमानना किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 9 भाजपा सांसद 9 हाल के हैं कद्रीय मंत्री एवं सांसद रेणुका सिंह जी ने कोरोना संकटकाल में जनता की सेवा कर रहे अधिकारियों को अंधेरी कोठरी में बंद कर पीटने की धमकी दिए थे रायपुर सांसद सुनील सोनी एम्स में इलाज करा रहे एक विशेष वर्ग के युवा के व्यवहार को लेकर झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाए थे जिसका एम्स ने खंडन किया था कांकेर के सांसद मोहन मंडावी ने तो हाथरस में हुई रेप की घटना को फेंक करार दिया वहीं भाजपा के दुर्ग सांसद विजय बघेल लुटेरे को बचाने के लिए धरना देते हैं भाजपा सांसदों का रवैया हमेशा से छत्तीसगढ़ विरोधी रहा है भाजपा के सांसद कभी भी मोदी सरकार के किसान विरोधी मजदूर विरोधी कृत्यों का विरोध नहीं किए केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ निरंतर बरत रहे भेदभाव अन्याय पर मौन रहे छत्तीसगढ़ के किसानों मजदूरों युवाओं के हित को लेकर कभी केंद्र सरकार के पास बात नहीं रखें ।अपराधी को बचाने भाजपा सांसदों कग-के धरना से इनका वास्तविक चरित्र जनता के बीच उजागर हुआ है भाजपा के सांसदों के इस रवैए से भाजपा के अपराधियों के प्रति नरम रवैया भी स्पष्ट हो गया है और भाजपा में इसी कारण अपराधियों का बोलबाला है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का दौरा मरवाही ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में,मतदाताओं से सीधा संपर्क किया,बूथ सेक्टर के पदाधिकारियों को साथ लेकर कार्यप्रणाली की भी चर्चा की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 साल तक इस प्रदेश में रही, न तो किसानों का भला हुआ, न तो आदिवासियों का भला हुआ, न ही अनुसूचित जनजाति का भला हुआ, केवल और केवल भाजपा के मंत्री नेता इस प्रदेश को लूटते रहे और घोटाला करते रहे। 2003 के घोषणा पत्र में भाजपा ने कहा था कि हर किसान का कर्जा माफ होगा, 15 साल सरकार में रहे किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर इनकी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने लगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने 2 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया। किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रू. प्रति क्विंटल किया। वनोपज को बाजार उपलब्ध कराने का काम हमने किया, हमने तेंदूपत्ता की बोनस की राशि मे वृद्धि की आदिवासियों की जमीन जो टाटा कंपनी को दे दी गई थी टाटा कंपनी उसमें कोई काम नहीं कर रही थी। ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों को जमीन वापस किया।
उन्होंने मरवाही की जनता से अपील की। 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी में कोई विकास नहीं किया कुछ लोग अपने परिवार की राजनीति करते रहे। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते मैं आप सबके बीच यह दावा कर रहा हूं कि मरवाही का विकास प्रदेश के विकास के साथ होगा मरवाही जिला प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जो विकास के कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं उसका लाभ आप सबको मिलेगा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बनाना और मरवाही विधानसभा के प्रत्येक गांव में जल प्रदाय योजना की शुरुआत करना। सरपंच साथियों के माध्यम से उनके द्वारा प्रस्तावित कार्य को मंजूर कर तत्काल कराने की व्यवस्था करना। जिला पंचायत के जनपद पंचायत के अध्यक्ष जनपद पंचायत सब मिलकर इस जिले का विकास करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सरकार को, कांग्रेस कमेटी को विधायक के रुप में एक सामाजिक सेवा करने वाले डॉक्टर हैं उनको जीताएं। दोस्तों आपको एक विधायक प्राप्त होगा और दूसरा एक डॉक्टर विधायक के रुप में आपकी सेवा करेगा। आपके पास पहुंचेगा आप का इलाज करेगा। ठेकेदारों की पहचान क्षेत्र में एक सामाजिक कार्य करने वाले डॉक्टर के रूप में हैं। आप सब को उनके विधायक बनने का लाभ मिलेगा।
आज प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी ने आज मरवाही उपचुनाव में अनेक सभाओं को संबोधित किया और ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कोंग्रेस सरकार द्वारा किए गए किसानो के ऋण माफ़ी, बिजली बिल हाफ़ 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य, तेन्दुपत्ता महुआ इमली ख़रीदी मूल्य बढ़ाए जाने तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को ज़िला, गौरेला-पेण्ड्रा को नगरपालिका, मरवाही को नगर पंचायत बनाए जाने के सम्बंध में, साथ ही मरवाही में एसडीएम और एसडीओपी कार्यालय खोले जाने तथा 332 करोड़ की निर्माण हेतु स्वीकृति जैसी उपलब्धियों की जानकारी दी।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को अपने बीच पाकर मरवाही के ग्रामीण बहुत ही प्रफुल्लित और प्रसन्न नजर आ रहे थे उनकी सादगी उनका बातचीत करने का तरीका उनकी आत्मीयता लोगो को आकर्षित कर रहा है,साथ में शैलेश पांडेय बिलासपुर विधायक, प्रचार रथ प्रभारी अरुण भद्रा, कांग्रेस संचार विभाग सदस्य विभोर सिंह, प्रदेश महामंत्री उत्तम वासुदेव, ब्लाक अध्यक्ष मरवाही बेचू आहिरे, किसान कांग्रेस विनय शुक्ला, अल्पसंख्यक विभाग सुहैल अहमद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उनके प्रभारी सहित सभी कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी सुब्रत साहू को देश के टॉप 50 ब्यूरोक्रेट्स में चुना गया है। सुब्रत साहू 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जिन्हें सबसे असरदार ब्यूरोक्रेट्स के तौर पर चुन लिया गया है।
सुब्रत साहू की छत्तीसगढ़ राज्य को विकास की समुचित योजना बनाने, नीतियों को अमलीजामा पहनाने और योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समाज और देश के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साहू की सरलता और सहजता से अपनाई गई व्यवहारिक कार्यशैली से छत्तीसगढ़ राज्य ने देश और विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।फिर चाहे उनका कार्यकाल अनेक जिलों में कलेक्टर के रूप में हो या फिर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में हो या प्रशासन के विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य करने से मिले परिणामों की बात हो , इन सभी पहलुओं में उनकी अपनी एक अलग ही पहचान रही।
बात दें कि वर्तमान में देश भर में 5000 से ज्यादा आईएएस अधिकारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और सबसे असरदार आईएएस अधिकारियों के कामकाज को देखने के लिए ब्यूरोक्रेट्स का 2020 में सर्वे करवाया गया है। फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे रिपोर्ट ने एक सूची जारी की। जिसमें देश के नामचीन आईएएस अधिकारियों में 1992 बैच के सबसे असरदार आईएएस अधिकारियों में सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ राज्य के इकलौते आईएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।
प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री करने वालों के लिए खबर ,दस्तावेजों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पोर्टल में सुधार .रायपुर में एक और उपपंजीयन कार्यालय खुलेगा
छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक पंजीयन अधीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक ने बताया है कि हाल ही में विभिन्न पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन होने वाले दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण अपॉइंटमेंट प्राप्त होने में कठिनाई होने बाबत सूचना प्राप्त हुई है। विगत माह रायपुर पंजीयन कार्यालय में कुछ स्टाफ के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण पंजीयन कार्य बाधित हुआ था तथा नवरात्री के त्यौहार होने के कारण पंजीयन योग्य दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। यह भी पाया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा एक ही दस्तावेज के लिए एक से अधिक बार अपॉइंटमेंट प्राप्त कर लिया जाता है। इस कारण से भी आम लोगों को अपॉइंटमेंट प्राप्त करने में असुविधा हुई है। इस समस्या के निराकरण हेतु ई-पंजीयन सिस्टम में सुधार कर ई-पंजीयन अपॉइंटमेंट की नई व्यवस्था की गई है।
ई-पंजीयन की नई व्यवस्था के अनुसार अब विक्रय पत्र मामले में अपॉइंटमेंट केवल प्रतिफल मूल्य के 5 प्रतिशत से अधिक मूल्य के ई-स्टेम्प के आधार पर ही दिया जाएगा। यदि पूर्व से ही किसी पक्षकार द्वारा प्रतिफल राशि के 5 प्रतिशत से कम मूल्य के ई-स्टेम्प के आधार पर अपॉइंटमेंट प्राप्त किया है, उन्हें 24 घंटा का समय देते हुए सूची भेजी जाएगी कि वे सही मूल्य के आधार पर अपॉइंटमेंट प्राप्त करें। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनका अपॉइंटमेंट निरस्त करते हुए अन्य लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह भी व्यवस्था की गई है कि एक ही दस्तावेजों के लिए एक से अधिक अपॉइंटमेंट नहीं लिया जा सके इसके लिए यह व्यवस्था की गई है कि सिस्टम इस बात के लिए भी जांच करेगा कि लिए जा रहे अपॉइंटमेंट में उपयोग किए गए ई-स्टेम्प के द्वारा पूर्व में भी तो अपॉइंटमेंट तो प्राप्त नहीं किया गया है। यदि उसी ई-स्टेम्प में पहले भी अपॉइंटमेंट लिया जा चुका है, तो उन्हें अपॉइंटमेंट प्रदान नहीं किया जा सकेगा।
यदि अपॉइंटमेंट प्राप्त होने के कारण कोई पक्षकार अपना दस्तावेज पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि और समय में प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो उसी दस्तावेज को पंजीयन हेतु अपॉइंटमेंट 15 दिवस पश्चात प्राप्त हो सकेगा। पक्षकार आसानी से अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सके इसलिए आगामी 15 दिवस के लिए ऐसी व्यवस्था अपॉइंटमेंट पोर्टल में किया गया है। अपॉइंटमेंट प्राप्त करने के लिए पोर्टल प्रतिदिन सुबह 8 बजे से खुलेगा और यह तब तक जारी रहेगा जब तक आगामी 15 दिवस का अपॉइंटमेंट पूरा बुक न हो जाए।
राजधानी रायपुर में पंजीयन कार्यालय में दस्तावेजों की अधिकता होने के कारण यहां पांचवा उपपंजीयक कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है। इस अतिरिक्त पंजीयन कार्यालय में रायपुर एसआर5 के नाम से पंजीयन किया जा सकेगा। पक्षकार इसके लिए आगामी सोमवार 19 अक्टूबर 2020 अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकेंगे। अपॉइंटमेंट प्राप्त होने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर विभागीय हेल्पलाइन नंबर 07714912523,18002332488 में सम्पर्क किया जा सकता है। पंजीयन हेतु पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होने वाले सभी पक्षकारों से अनुरोध किया गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइन-लाइन का पालन करें। पंजीयन कार्यालय में भौतिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, सेनेटाईजर इस्तेमाल करने बाबत दिए गए निर्देशों का पालन आवश्य किया जाए।
दशहरा पर्व का महत्वपूर्ण विधान जोगी बिठाई की रस्म शनिवार शाम सिरहासार भवन में पूरी की गई। लगभग छह सौ बरसों से चली आ रही परम्परा के अनुसार आमाबाल गांव के भगत राम को विधि-विधान से मावली देवी की पूजा-अर्चना के बाद सिरहासार भवन पहुंचाया गया। इसके बाद जोगी नौ दिनों के तप के लिए बनाए गए गड्ढे में बैठे। जोगी बिठाई की रस्म के अवसर पर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, जगदलपुर राजपरिवार के सदस्य, कलेक्टर श्री रजत बंसल सहित बस्तर दशहरा समिति के सदस्य, मांझी, चालकी, मेम्बरीन आदि उपस्थित थे।
बस्तर जनपद के ग्राम बड़े आमाबाल के जोगी परिवार के वशंज जोगी के रूप में नौ दिनों तक बैठते हैं। शनिवार शाम सिरासार भवन में मांझी-चालकी व पुजारी की मौजूदगी में जोगी को नए वस्त्र पहनाए गए। तदुपरांत उसे गाजे-बाजे के साथ कपड़ों के पर्दे की आड़ में सिरासार के पास स्थित मावली माता मंदिर ले जाया गया।
मावली मंदिर में पुजारी द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। देवी की पूजा-अर्चना उपरांत वहां रखे तलवार की पूजा की गई। इसके बाद उक्त तलवार लेकर जोगी वापस सिरासार भवन में पहुंचे। पुजारी के प्रार्थना उपरांत जोगी नौ दिनों तक साधना का संकल्प लेकर गड़ढे में बैठे। साधना काल में जोगी की सेवा-सुषुश्रा के लिए आमाबाल से ग्रामीण आए हुए हैं। मान्यता है कि जोगी के तप से देवी प्रसन्न होती हैं तथा विशाल दशहरा पर्व निर्विघ्न संपन्न होता है। उल्लेखनीय है कि यहां जोगी बिठाई की रस्म 6 सौ से भी अधिक वर्षों से एक ही परिवार निभा रहा है। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मां दन्तेश्वरी के प्रथम पुजारी के रूप में जोगी 9 दिनों तक एक ही जगह बैठकर कठिन व्रत रखते हैं। दरअसल, देवी की उपासना बस्तर राजा को करनी होती थी ताकि यहां खुशहाली रहे लेकिन 9 दिनों तक राजा की जगह जोगी को देवी की उपासना के लिए बैठाया जाता है और आज भी ये परंपरा जारी है, जिससे दशहरे का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। बड़े आमाबाल के 40 वर्षीय श्री भगत नाग इस वर्ष फिर से जोगी के रूप में दशहरे की सफलता के लिए तप में बैठे। यह निरन्तर तेरहवाँ साल है, जब श्री भगत तप में बैठे हैं।
फुलरथ परिक्रमा रविवार से
बस्तर दशहरा का प्रमुख आकर्षण फुलरथ परिक्रमा रविवार से प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि बस्तर दशहरा में अश्विन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि तक प्रतिदिन फूल रथ का गोल बाजार जगदलपुर में परिक्रमा कराया जाता है। रथ खींचने के लिए जगदलपुर तहसील के 32 और तोकापाल तहसील के 4 ग्रामों के युवा रथ खींचने के लिए आते हैं।
प्रयास आवासीय विद्यालय के 166 और नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से 38 विद्यार्थी नीट परीक्षा में सफल, मुख्यमंत्री और मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अखिल भारतीय स्तर पर चिकित्सा स्नातक में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने इस परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नीट परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालयों के 166 विद्यार्थियों में सफलता प्राप्त की है। चिकित्सा स्नातक में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम 16 अक्टूबर को जारी हुआ। आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभाग के सचिव श्री डी.डी.सिंह और संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा स्नातक में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में 367 विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें से 166 विद्यार्थी सफल हुए हैं। सफल विद्यार्थियों में सर्वाधिक 38 बालिकाएं प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर की हैं। इसके अलावा प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के 33, प्रयास आवासीय विद्यालय बस्तर के 26, प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर के 24, प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर के 19, प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर के 17 और प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के 9 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।
इसके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से 34 विद्यार्थियों और जशपुर में संकल्प विद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर नवीन आकलन क्या, क्यों और कैसे विषय पर आयोजित वेबीनार में जिला शिक्षा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने कहा कि आकलन प्रति माह फरवरी तक किया जाएगा। जो बच्चे ऑनलाइन या आफलाइन अध्ययनरत हैं उनके संबंध में डीएमसी से भी उनकी समस्या सुझाव पर चर्चा की। जिला शिक्षा अधिकारियों को आकलन की प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए सतत मानीटरिंग करने के लिए निर्देशित किया।
डॉ. आलोक शुक्ला ने वेबीनार के माध्यम से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद भी शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए अनेक नवाचार किए गए। राज्य द्वारा भी लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की गई ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो पाए। उन्होंने कहा कि इन नवाचारी प्रयासों का बच्चों के सीखने पर क्या प्रभाव पड़ा है इसको हम सब और शासन जानना चाहता है। इसके लिए नवीन आकलन की प्रक्रिया अपनाई गई है। नवीन आकलन की प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण, सरल, लचीली और फार्मेटिव है, जो रटने पर आधारित न होकर दक्षता आधारित है। दक्षताओं का निर्धारण लर्निंग आउटकम्स के आधार पर कक्षावार, विषयवार निर्धारित किया गया है। एक विषय की सभी कक्षाओं की दक्षताएं एक समान है किन्तु कक्षावार कठिनाई स्तर बढ़ता जाता है। इस प्रक्रिया में अंकों के स्थान पर चार स्तर का निर्धारण किया गया है। प्रत्येक स्तर पर अलग-अलग स्माइली बनाए गए है। प्रथम स्तर-मदद की आवश्यकता है, द्वितीय स्तर-बुनियादी समझ है, तृतीय स्तर-अपेक्षा के अनुरूप करता है और चतुर्थ स्तर-गहरी समझ है। इस प्रकार के आकलन से यह पता चलता है कि बच्चे सीखने के किस स्तर पर है जिसके आधार पर आगामी रणनीति तय की जा सके। बच्चों का आकलन कैसे करें, आकलन से प्राप्त डाटा की एन्ट्री कैसे की जाए। इस संबंध में 7 मिनट का वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया और वेबीनार में उपस्थित राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और डीएमसी के प्रश्नों का समाधान किया गया।
इस अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट, अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह, संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे सहित एनआईसी और एससीईआरटी के अकादमिक सदस्य उपस्थित थे।
मुखबिर की सूचना मे पुलिस ने की सटोरियों के अड्डों पर रेड कार्यवाही ,सट्टा खिलाते अलग-अलग स्थानों में एक दर्जन सटोरिये गिरफ्तार, सटोरियों से नगदी 69,720 रूपये सहित सट्टा-पट्टी जप्त
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआ एवं क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 16.10.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई के अलग – अलग क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक उरला के नेतृत्व में थाना खमतराई की एक विशेष टीम का गठन किया जाकर सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर थाना खमतराई क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में रेड कार्यवाही करते हुये कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 69,720 रूपये एवं सट्टा – पट्टी जप्त किया जाकर सभी 12 आरोपियों के विरूद्ध धारा 4क जुआ एक्ट के 12 अपराध कायम किये गये। सभी आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत् भी कार्यवाही किया गया है। सट्टा, जुआ एवं क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
आज मिले कोरोना मरीजों में से जांजगीर 236, रायगढ़ 224, रायपुर 182, राजनांदगांव 167, दुर्ग 164, कोरबा 163, बिलासपुर 151, बस्तर 126, कोंडागांव 114, महामसुंद 91, सरगुजा 88, दंतेवाड़ा 84, धमतरी 83, कांकेर 79, बालोद 68, सूरजपुर 51, बीजापुर 49, बलरामपुर 49, कवर्धा 43, बलौदाबाजार 43, जशपुर 41, कोरिया 40, गरियाबंद 39, मुंगेली 38, बेमेतरा 38, नारायणपुर 32, सुकमा 27 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5 शामिल हैं।बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 58 हजार 502 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 29 हजार 8883 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1439 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 180 मरीजों का उपचार जारी है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १८ अक्टूबर २०२०
रायपुर : . 🌎 छोकरा नाला पर क्षतिग्रस्त स्लेब की ब्लास्टिंग अवधि में यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा🌍
राजधानी रायपुर के समीप रायपुर-बिलासपुर मार्ग के किलोमीटर 14/2 पर छोकरा नाला पर निर्मित पुराने उच्च स्तरीय सुपर स्ट्रक्चर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस भाग को ब्लास्टिंग कर तोड़ा जाएगा। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायपुर के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि क्षतिग्रस्त स्लेब को तोड़ने का कार्य 19 अक्टूबर सोमवार के मध्य रात्रि 12 बजे से 20 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 4 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। ब्लास्टिंग कार्य की पूर्णता अवधि में समीप स्थित सभी पुलों एवं मार्गाें से यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
रायपुर : . 🌎 गृह मंत्री श्री साहू दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे 🌍
गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 18 अक्टूबर रविवार को दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री साहू सबेरे 10.30 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे ग्राम उमरपोटी, 12.45 बजे ग्राम पुरई, 1.30 बजे ग्राम खम्हरिया, 2.15 बजे ग्राम धनोरा, 3 बजे ग्राम हनोदा, 4 बजे ग्राम कोडि़या, 4.45 बजे ग्राम भानपुरी और 5.30 बजे ग्राम कोकड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शाम 6 बजे कोकड़ी से प्रस्थान कर वापस रायपुर आएंगे।
कोरबा : . 🌎 पॉवर प्लांट के विजिट के दौरान अचानक मधुमक्खियों के हमले में छत्तीसगढ़ के युवा कारोबारी की मौत🌍
महाराष्ट्र के अमरावती में एक पावर प्लांट के विजिट के दौरान अचानक मधुमक्खियों के हमले से एक युवा उद्यमी की मौत हो गई। दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा के उद्यमी नितेश अग्रवाल पॉवर प्लांट का दौरा कर रहे थे, इसी दौरान अचानक मधुमखियों ने हमला कर दिया। इस हमले में युवा उद्यमी नितेश अग्रवाल की मौत हो गयी, जबकि रायपुर निवासी एक अन्य व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद उन्हें अमरावती के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार अमरावती में महाराष्ट्र बिजली बोर्ड के एक पावर प्लांट को खरीदने की प्रक्रिया में कोरबा के उद्यमी अवलोकन के लिए गए हुए थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।
अंबिकापुर : . 🌎 रिश्वत ले रहा पटवारी गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों दबोचा🌍
धान का पंजीयन कराने आये किसान से पांच हजार की रिश्वत ले रहे पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला अंबिकापुर के सूरजपुर का है।जानकारी के अनुसाार पीड़ित प्रेमसाय निवासी ग्राम पाठकपुर ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी, कि सूरजपुर में तैनात पटवारी अनूप सिंहा ने पंजीयन फार्म में कृषि जमीन का रकबा दर्ज कराने के एवज में पांच हजार की रिश्वत मांग की है।
पीडित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसीबी चीफ आरिफ शेख ने जांच के आदेश दिये। एसीबी एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में आज ग्राम पाठकपुर के पटवारी अनूप सिंहा को चार हजार की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : . 🌎 जनता कांग्रेस (जोगी) मरवाही चारो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द🌍
मरवाही विधानसभा के उपचुनाव से न सिर्फ जोगी परिवार बल्कि उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ही उपचुनाव से बाहर हो गई है। जनता कांग्रेस समर्थित सभी प्रत्याशियों के नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है। मरवाही उपचुनाव में पहले अमित जोगी इसके बाद ऋचा जोगी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र की वजह से खारिज कर दिया गया लेकिन मामला यहीं पर आकर नहीं रुका इसके बाद इस पार्टी के समर्थित अन्य डमी प्रत्याशियों के नामांकन भी रद्द कर दिया गया। इसके बाद जेसीसी-जे भी मैदान से बाहर हो गई है। पार्टी के दो संभावित प्रत्याशियों पुष्पेश्वरी तंवर और मूलचंद सिंह का नामांकन भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधि मान्य नहीं होने की वजह से खारिज कर दिया।