अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १९ मई २०२०




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करने जा रही है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई के दिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में इस योजना को लॉन्च करेंगे. सरकार की मानें तो इस योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में एक बड़ा कदम कांग्रेस मान रही है. योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि और किसान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक योजना के जरिए किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ 2019 से धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को सहकारी समिति के जरिए फसल की मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी. इस योजना में धान फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि देने की बात सरकार कर रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गन्ना फसल के लिए पेराई वर्ष 2019-20 में सहकारी कारखाना द्वारा लिए गए गन्ना की मात्रा के आधार पर एफआरपी राशि 261 रूपए प्रति क्विंटल और प्रोत्साहन और सहायता राशि 93.75 रूपए प्रति क्विंंटल यानी अधिकतम 355 रूपए प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा. इसके तहत प्रदेश के 34 हजार 637 किसानों को 73 करोड़ 55 लाख रूपए चार किश्तों में मिलेगा. मालूम हो कि राज्य सरकार ने इसके पहले करीब 18 लाख किसानों का 8800 करोड़ रूपए का कर्ज माफ किया गया है. साथ ही कृषि भूमि अर्जन पर चार गुना मुआवजा, सिंचाई कर माफी जैसे कदम उठाकर किसानों को राहत पहुंचाई थी.

इस योजना में राज्य सरकार ने खरीफ 2020 से इसमें धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कोटकी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया है. सरकार ने यह भी कहा है कि अनुदान लेने वाला किसान अगर इस साल धान की फसल लेता है और इस साल धान के स्थान पर योजना में शामिल अन्य फसल लेता हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.

********Advertisement********






👉 READ MORE


आर.भारत टी.वी. के एडिटर की रिट याचिका आज उच्चतम न्यायालय ने खारिज किया। जिसमें उनके खिलाफ दर्ज प्रक्षम सूचना रिपोर्ट को रद्द करने की मांग की थी। आज के इस निर्णय के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं कांग्रेस विधी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप दुबे ने स्वागत किया है। ज्ञात हो कि बता दें कि आर.भारत टी.वी. के एडिटर अर्णव गोस्वामी ने अपने चैनल के एक कार्यक्रम ‘‘पूछता भारत’’ में पालघर महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या में माननीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ कलंकित, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर, अर्णव के खिलाफ पूरे प्रदेश भर 100 से अधिक एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। अर्णव ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुये देश को धर्म के आधार पर दंगे के लिये उकसाया एवं धार्मिक उत्माद का वातावरण पैदा किया। जिसमें पुलिस द्वारा धारा 153, 153A, 153B, 295A, 504 एवं 505 पर अपराध दर्ज किया था। जिसे अर्णव द्वारा उच्चतम न्यायालय में चुनौति दी गयी थी। जिसमें प्रारंभिक सुनवाई में अंतरिम जमानत अर्णव को मिली थी। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से श्री विवेक के.तन्खा, महाराष्ट्र की तरफ से कपिल सिब्बल एवं राजस्थान और झारखंड की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के भाजपा मंडल रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता खुद को असहाय न समझें टाइगर अभी जिंदा है।दरअसल आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अजजा एवं सांसद राज्यसभा रामविचार नेताम रामानुजगंज मंडल अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे इस दौरान कई जगह से ये शिकायत आ रही थी कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया जा रहा है, मनरेगा से निर्मित कार्यों में जेसीबी लगाए जाने का विरोध करने वाले ग्रामीणों को सत्ता का रौब दिखाकर फर्जी केश में फंसाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल निर्मित होते जा रहा है, विभिन्न पंचायतों से लगातार ऐसी शिकायत मिलने के बाद रामविचार नेताम बिफर पड़े और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा सरकार में भले ही कांग्रेस है मगर क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है अगर कहीं इस प्रकार ज्यादती होता है तो बिना डरे बिना झुके अत्याचार का विरोध करें कोई भी भाजपा कार्यकर्ता खुद को असहाय न समझें टाइगर अभी जिंदा है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है यदि किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के साथ अन्याय होता है तो आपके साथ सैकड़ो सांसदों और विधायकों की फौज खड़ी हो जाएगी, रामविचार नेताम ने आगे ये भी कहा कि कांग्रेस के पाप का घड़ा भर गया है क्षेत्र में हर एक भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने घरों के बाहर एक डंडे में घड़ा रखें और उसे ब्लैक रंग से कर उसपर ये स्लोगन लिखें की कांग्रेस के पाप का घड़ा हो सकता है इसे देखकर कांग्रेस के नेताओं को ये सद्बुद्धि आ जाए कि सत्ता स्थिर नहीं परिवर्तनशील है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जवाब दिया है।आर एस एस के विषय में धरमलाल कौशिक से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि धरमलाल कौशिक जी आर एस एस के बारे में जानकारी देना ही चाहते हैं तो 5 सवालों का जवाब ही दे दे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन 1925 में हुआ था और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। देश की आजादी की लड़ाई के अंतिम 22 वर्षों में संघ अस्तित्व में था और इस दौरान आजादी की लड़ाई में संघ की भूमिका को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पांच सवाल पूछे हैं ।
1.आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोगों ने भाग लिया ?
2.आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग जेल गये ?
3.आजादी की लड़ाई में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग शहीद हुये ?
4.अंग्रेजों से आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के और संघ विचारधारा के कितने लोगों ने माफी मांगी ?
4.आजादी की लड़ाई के सिपाहियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के खिलाफ अंग्रेजों की मुखबिरी में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग शामिल थे ?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के उपायों और क्वारेंटाइन सेंटर्स की बेहतर व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह फिसड्डी साबित हो चुकी है। श्री उसेंडी ने कहा कि बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम परसवानी के क्वारेंटाइन सेंटर में कल एक युवक द्वारा आत्महत्या करना प्रमाणित करता है कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट को लेकर पूरी तरह ग़ैर ज़िम्मेदाराना ढंग से काम कर रही है और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ख़तरे को न्योता दे रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस कोरोना की रोकथाम और प्रभावित परिवारों व प्रवासी मजदूरों के नाम पर केवल सियासी ड्रामे ही कर रही है। विभिन्न प्रदेशों से जो प्रवासी मजदूर वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं, उनकी प्रदेश की सीमा पर पर्याप्त जाँच और भोजन आदि की व्यवस्था तक नहीं की गई है। श्री उसेंडी ने कहा कि आधी-अधूरी या फिर बिना जाँच के ही इन मजदूरों को प्रदेश में आने दिया जा रहा है। इसी तरह जो मजदूर छत्तीसगढ़ होते हुए अपने गृह प्रदेशों को जा रहे हैं, उनकी जाँच आदि के प्रति भी प्रदेश सरकार की तरफ से कोई मुकम्मल इंतज़ाम नहीं किए गए हैं। इन सबके चलते प्रदेश के शहरी, नगरीय और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण का ख़तरा बढ़ता जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश के अमूमन सभी क्वारेंटाइन सेंटर्स बदइंतज़ामी के चलते प्रदेश सरकार की बदनीयती, कुनीतियों और नेतृत्वहीनता की दास्तां बयां कर रहे हैं। रोज़ इन क्वारेंटाइन सेंटर्स की बदहाली के किस्से अख़बार की सुर्खियाँ बन रहे हैं। कोई आत्महत्या कर रहा है तो किसी की मौत सर्पदंश से हो रही है, लेकिन सरकार केवल कोरी बाते करने में ही मशगूल है। एक सप्ताह के भीतर सारंगढ़ क्षेत्र के बाद कल बालोद जिले के सेंटर में एक दिन पहले ही सूरत से लौटे 27 वर्षीय युवक सूरज यदु की आत्महत्या की वारदात प्रदेश सरकार को ज़मीन दिखाने के लिए पर्याप्त है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ में निवासरत जरुरतमंद सिक्ख परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने सहयोग बैंक की स्थापना की है। ऐसे परिवार जिनका कामकाम इस संकट की घड़ी में नहीं चल पा रहा है, जो अपने परिवार को पालने में असमर्थ है। जिनका व्यापार या सैलरी नहीं मिल पा रही हो, मकान का किराया नहीं दे पा रहे हो या अन्य आय के स्त्रोत बंद हो गए हैं, ऐसे वंचित परिवारों के लिए सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने यह सहयोग बैंक बनाया है। इसमें गुप्त सहयोग दिए जाएंगे। हरसंभव मदद करने मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। नंबरों पर ऐसे परिवार संपर्क कर सकते हैं। उनकी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यदि कोई परिवार मदद लेने में संकोच कर रहा हो तो उसे कमेटी उन्हें उधार के रूप में राशि उपलब्ध कराएगी, जिसे वह वापस जमा करा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय सुरेंद्र सिंह छाबड़ा (9826169000)और महेंद्र सिंह छाबड़ा (9827193700) से मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है। सहयोग बैंक योजना में दान देने वाले भी बढ़-चढ़ कर मदद कर सकते हैं। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ कोर ग्रुप बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख सुरेंद्र छाबड़ा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, निरंजन सिंह खनूजा, इंदरजीत सिंह छाबड़ा(सीनियर/जूनियर), गुरमीत सिंह गुरदत्ता, तेजिंदर सिंह होरा, मंजीत सिंह सलूजा,कल्याण सिंह पसरीजा, महेंद्र सिंह चावला,जसबीर सिंह खनूजा, हरजीत सिंह अजमानी,भूपेंद्र सिंह मक्कड़, मंजीत सिंह छाबड़ा, मनविंदर सिंह गांधी, सुरेंद्र सिंह अजमानी, रश्मित सिंह खुराना उपस्थित थे।

********Advertisement********






👉 READ MORE


राजधानी रायपुर के निजी कंपनी का कारोबारी धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. नोएडा की किसी कंपनी ने कारोबारी को 4 करोड़ से अधिक का चूना लगाया है. करोड़ों की सरिया खरीदकर अब भुगतान नहीं कर रहा है. पीड़ित की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने नोएडा के दो कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.रायपुर के शांति विहार कालोनी निवासी पीड़ित लोहा कारोबारी राजकुमार पालीवाल ने आमानाका थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि 2018 में नोएडा स्थित एक निजी कंपनी के डायरेक्टर राम किशोर अरोरा और मोहित अरोरा ने सरिया (छड़) करीब 4 करोड़ 5 लाख 58 हजार रूपए का खरीदी किया. अब उसका भुगतान नहीं कर रहे है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

2020 में 10 लाख का माल खरीद कर उन्हें विश्वास दिलाया कि अभी माल खरीद रहे हैं, लेकिन पहले क्रय किए गए सरिया का पैसा देने से साफ इंकार रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

********Advertisement********






👉 READ MORE


जिले में पुलिस विभाग को डिजिटलाइजेशन करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. साल 1950 से जारी रजिस्टर में लिखा जाने वाला रोजनामचा (लेखा जोखा) अब कंप्यूटर में ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है. करीब 70 साल पुरानी व्यवस्था पुलिस विभाग ने बदली है. दुर्ग सिटी कोतवाली थाना की ओर से इसकी शुरूआत की गई है.बता दें कि, रोजनामचा पुलिस विभाग का अहम दस्तावेज होता है. इसमें थाने में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना को दर्ज किया जाता है. FIR, शिकायत की तहरीर,दबिश, नान काग्निजेबल अपराध (जिसमें पुलिस बिना कोर्ट की अनुमति के कार्रवाई नहीं कर सकती है) गिरफ्तारी पुलिस की आमद और रवानगी आदि रोजनामचा में दर्ज की जाती है.

कोतवाली थाना में कंप्यूटर पर रोजनामचा की इंट्री शुरू कर दी गई है. इस तरह रोजनामचा को ऑनलाइन करने से पुलिस विभाग की सभी कार्रवाई में और भी पारदर्शिता आएगी. ऑनलाइन होने से छेड़खानी की कोई भी आशंका नहीं होगी. FIR ऑनलाइन होने के बाद थानों में दर्ज होने वाले मामलों पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ,एएसपी और सीएसपी रैंक के अधिकारी सीधे नजर रख सकेंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रोजनामचा को ऑनलाइन करने का आदेश बहुत पहले से आया हुआ है, लेकिन इसे ऑनलाइन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. रोजनामचा में दर्ज होने वाली प्रत्येक गतिविधि टाइम के साथ नोट की जाती है. उन्होंने बताया कि कई दफा रोजनामचा में दर्ज समय और पुलिस की कार्रवाई के समय में अंतर की वजह से विवाद सामने आते रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन प्रकिया विभागीय कार्रवाई में पुलिस कर्मियों के लिए कवच का काम करेगी. रोजनामचा ऑनलाइन होने के बाद गड़बड़ी नहीं होगी. उन्होंने ने बताया कि रोजनामचा को ऑनलाइन करने की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत शहर के थानों में ट्रायल शुरू कर दिया गया. इसे ऑपरेट करने के लिए कर्मियों को सीसीटीएनएस के ट्रेनिंग दी गई है.

********Advertisement********