अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १९ मई २०२०
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करने जा रही है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई के दिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में इस योजना को लॉन्च करेंगे. सरकार की मानें तो इस योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में एक बड़ा कदम कांग्रेस मान रही है. योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि और किसान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.
सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक योजना के जरिए किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ 2019 से धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को सहकारी समिति के जरिए फसल की मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी. इस योजना में धान फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि देने की बात सरकार कर रही है.
गन्ना फसल के लिए पेराई वर्ष 2019-20 में सहकारी कारखाना द्वारा लिए गए गन्ना की मात्रा के आधार पर एफआरपी राशि 261 रूपए प्रति क्विंटल और प्रोत्साहन और सहायता राशि 93.75 रूपए प्रति क्विंंटल यानी अधिकतम 355 रूपए प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा. इसके तहत प्रदेश के 34 हजार 637 किसानों को 73 करोड़ 55 लाख रूपए चार किश्तों में मिलेगा. मालूम हो कि राज्य सरकार ने इसके पहले करीब 18 लाख किसानों का 8800 करोड़ रूपए का कर्ज माफ किया गया है. साथ ही कृषि भूमि अर्जन पर चार गुना मुआवजा, सिंचाई कर माफी जैसे कदम उठाकर किसानों को राहत पहुंचाई थी.
इस योजना में राज्य सरकार ने खरीफ 2020 से इसमें धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कोटकी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया है. सरकार ने यह भी कहा है कि अनुदान लेने वाला किसान अगर इस साल धान की फसल लेता है और इस साल धान के स्थान पर योजना में शामिल अन्य फसल लेता हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.
आर.भारत टी.वी. के एडिटर की रिट याचिका आज उच्चतम न्यायालय ने खारिज किया। जिसमें उनके खिलाफ दर्ज प्रक्षम सूचना रिपोर्ट को रद्द करने की मांग की थी। आज के इस निर्णय के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं कांग्रेस विधी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप दुबे ने स्वागत किया है। ज्ञात हो कि बता दें कि आर.भारत टी.वी. के एडिटर अर्णव गोस्वामी ने अपने चैनल के एक कार्यक्रम ‘‘पूछता भारत’’ में पालघर महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या में माननीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ कलंकित, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर, अर्णव के खिलाफ पूरे प्रदेश भर 100 से अधिक एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। अर्णव ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुये देश को धर्म के आधार पर दंगे के लिये उकसाया एवं धार्मिक उत्माद का वातावरण पैदा किया। जिसमें पुलिस द्वारा धारा 153, 153A, 153B, 295A, 504 एवं 505 पर अपराध दर्ज किया था। जिसे अर्णव द्वारा उच्चतम न्यायालय में चुनौति दी गयी थी। जिसमें प्रारंभिक सुनवाई में अंतरिम जमानत अर्णव को मिली थी। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से श्री विवेक के.तन्खा, महाराष्ट्र की तरफ से कपिल सिब्बल एवं राजस्थान और झारखंड की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की।
अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के भाजपा मंडल रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा कि
अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के भाजपा मंडल रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता खुद को असहाय न समझें टाइगर अभी जिंदा है।दरअसल आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अजजा एवं सांसद राज्यसभा रामविचार नेताम रामानुजगंज मंडल अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे इस दौरान कई जगह से ये शिकायत आ रही थी कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया जा रहा है, मनरेगा से निर्मित कार्यों में जेसीबी लगाए जाने का विरोध करने वाले ग्रामीणों को सत्ता का रौब दिखाकर फर्जी केश में फंसाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल निर्मित होते जा रहा है, विभिन्न पंचायतों से लगातार ऐसी शिकायत मिलने के बाद रामविचार नेताम बिफर पड़े और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा सरकार में भले ही कांग्रेस है मगर क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है अगर कहीं इस प्रकार ज्यादती होता है तो बिना डरे बिना झुके अत्याचार का विरोध करें कोई भी भाजपा कार्यकर्ता खुद को असहाय न समझें टाइगर अभी जिंदा है
भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है यदि किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के साथ अन्याय होता है तो आपके साथ सैकड़ो सांसदों और विधायकों की फौज खड़ी हो जाएगी, रामविचार नेताम ने आगे ये भी कहा कि कांग्रेस के पाप का घड़ा भर गया है क्षेत्र में हर एक भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने घरों के बाहर एक डंडे में घड़ा रखें और उसे ब्लैक रंग से कर उसपर ये स्लोगन लिखें की कांग्रेस के पाप का घड़ा हो सकता है इसे देखकर कांग्रेस के नेताओं को ये सद्बुद्धि आ जाए कि सत्ता स्थिर नहीं परिवर्तनशील है।
धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जवाब दिया है।आर एस एस के विषय में धरमलाल कौशिक से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि धरमलाल कौशिक जी आर एस एस के बारे में जानकारी देना ही चाहते हैं तो 5 सवालों का जवाब ही दे दे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन 1925 में हुआ था और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। देश की आजादी की लड़ाई के अंतिम 22 वर्षों में संघ अस्तित्व में था और इस दौरान आजादी की लड़ाई में संघ की भूमिका को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पांच सवाल पूछे हैं ।
1.आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोगों ने भाग लिया ?
2.आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग जेल गये ?
3.आजादी की लड़ाई में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग शहीद हुये ?
4.अंग्रेजों से आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के और संघ विचारधारा के कितने लोगों ने माफी मांगी ?
4.आजादी की लड़ाई के सिपाहियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के खिलाफ अंग्रेजों की मुखबिरी में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग शामिल थे ?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के उपायों और क्वारेंटाइन सेंटर्स की बेहतर व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह फिसड्डी साबित हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के उपायों और क्वारेंटाइन सेंटर्स की बेहतर व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह फिसड्डी साबित हो चुकी है। श्री उसेंडी ने कहा कि बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम परसवानी के क्वारेंटाइन सेंटर में कल एक युवक द्वारा आत्महत्या करना प्रमाणित करता है कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट को लेकर पूरी तरह ग़ैर ज़िम्मेदाराना ढंग से काम कर रही है और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ख़तरे को न्योता दे रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस कोरोना की रोकथाम और प्रभावित परिवारों व प्रवासी मजदूरों के नाम पर केवल सियासी ड्रामे ही कर रही है। विभिन्न प्रदेशों से जो प्रवासी मजदूर वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं, उनकी प्रदेश की सीमा पर पर्याप्त जाँच और भोजन आदि की व्यवस्था तक नहीं की गई है। श्री उसेंडी ने कहा कि आधी-अधूरी या फिर बिना जाँच के ही इन मजदूरों को प्रदेश में आने दिया जा रहा है। इसी तरह जो मजदूर छत्तीसगढ़ होते हुए अपने गृह प्रदेशों को जा रहे हैं, उनकी जाँच आदि के प्रति भी प्रदेश सरकार की तरफ से कोई मुकम्मल इंतज़ाम नहीं किए गए हैं। इन सबके चलते प्रदेश के शहरी, नगरीय और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण का ख़तरा बढ़ता जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश के अमूमन सभी क्वारेंटाइन सेंटर्स बदइंतज़ामी के चलते प्रदेश सरकार की बदनीयती, कुनीतियों और नेतृत्वहीनता की दास्तां बयां कर रहे हैं। रोज़ इन क्वारेंटाइन सेंटर्स की बदहाली के किस्से अख़बार की सुर्खियाँ बन रहे हैं। कोई आत्महत्या कर रहा है तो किसी की मौत सर्पदंश से हो रही है, लेकिन सरकार केवल कोरी बाते करने में ही मशगूल है। एक सप्ताह के भीतर सारंगढ़ क्षेत्र के बाद कल बालोद जिले के सेंटर में एक दिन पहले ही सूरत से लौटे 27 वर्षीय युवक सूरज यदु की आत्महत्या की वारदात प्रदेश सरकार को ज़मीन दिखाने के लिए पर्याप्त है।
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ में निवासरत जरुरतमंद सिक्ख परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने सहयोग बैंक की स्थापना की है। ऐसे परिवार जिनका कामकाम इस संकट की घड़ी में नहीं चल पा रहा है, जो अपने परिवार को पालने में असमर्थ है। जिनका व्यापार या सैलरी नहीं मिल पा रही हो, मकान का किराया नहीं दे पा रहे हो या अन्य आय के स्त्रोत बंद हो गए हैं, ऐसे वंचित परिवारों के लिए सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने यह सहयोग बैंक बनाया है। इसमें गुप्त सहयोग दिए जाएंगे। हरसंभव मदद करने मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। नंबरों पर ऐसे परिवार संपर्क कर सकते हैं। उनकी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यदि कोई परिवार मदद लेने में संकोच कर रहा हो तो उसे कमेटी उन्हें उधार के रूप में राशि उपलब्ध कराएगी, जिसे वह वापस जमा करा सकता है।
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय सुरेंद्र सिंह छाबड़ा (9826169000)और महेंद्र सिंह छाबड़ा (9827193700) से मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है। सहयोग बैंक योजना में दान देने वाले भी बढ़-चढ़ कर मदद कर सकते हैं। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ कोर ग्रुप बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख सुरेंद्र छाबड़ा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, निरंजन सिंह खनूजा, इंदरजीत सिंह छाबड़ा(सीनियर/जूनियर), गुरमीत सिंह गुरदत्ता, तेजिंदर सिंह होरा, मंजीत सिंह सलूजा,कल्याण सिंह पसरीजा, महेंद्र सिंह चावला,जसबीर सिंह खनूजा, हरजीत सिंह अजमानी,भूपेंद्र सिंह मक्कड़, मंजीत सिंह छाबड़ा, मनविंदर सिंह गांधी, सुरेंद्र सिंह अजमानी, रश्मित सिंह खुराना उपस्थित थे।
राजधानी रायपुर के निजी कंपनी का कारोबारी धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. नोएडा की किसी कंपनी ने कारोबारी को 4 करोड़ से अधिक का चूना लगाया है. करोड़ों की सरिया खरीदकर अब भुगतान नहीं कर रहा है. पीड़ित की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने नोएडा के दो कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.रायपुर के शांति विहार कालोनी निवासी पीड़ित लोहा कारोबारी राजकुमार पालीवाल ने आमानाका थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि 2018 में नोएडा स्थित एक निजी कंपनी के डायरेक्टर राम किशोर अरोरा और मोहित अरोरा ने सरिया (छड़) करीब 4 करोड़ 5 लाख 58 हजार रूपए का खरीदी किया. अब उसका भुगतान नहीं कर रहे है.
2020 में 10 लाख का माल खरीद कर उन्हें विश्वास दिलाया कि अभी माल खरीद रहे हैं, लेकिन पहले क्रय किए गए सरिया का पैसा देने से साफ इंकार रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दुर्ग जिले में पुलिस विभाग की ओर से रोजनामचा रोज का लेखा जोखा अब कंप्यूटर में ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है. इस पहल से थानों की कार्रवाई को विभाग के वरीष्ट अधिकारी सीधे नजर रख सकेंगे.
जिले में पुलिस विभाग को डिजिटलाइजेशन करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. साल 1950 से जारी रजिस्टर में लिखा जाने वाला रोजनामचा (लेखा जोखा) अब कंप्यूटर में ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है. करीब 70 साल पुरानी व्यवस्था पुलिस विभाग ने बदली है. दुर्ग सिटी कोतवाली थाना की ओर से इसकी शुरूआत की गई है.बता दें कि, रोजनामचा पुलिस विभाग का अहम दस्तावेज होता है. इसमें थाने में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना को दर्ज किया जाता है. FIR, शिकायत की तहरीर,दबिश, नान काग्निजेबल अपराध (जिसमें पुलिस बिना कोर्ट की अनुमति के कार्रवाई नहीं कर सकती है) गिरफ्तारी पुलिस की आमद और रवानगी आदि रोजनामचा में दर्ज की जाती है.
कोतवाली थाना में कंप्यूटर पर रोजनामचा की इंट्री शुरू कर दी गई है. इस तरह रोजनामचा को ऑनलाइन करने से पुलिस विभाग की सभी कार्रवाई में और भी पारदर्शिता आएगी. ऑनलाइन होने से छेड़खानी की कोई भी आशंका नहीं होगी. FIR ऑनलाइन होने के बाद थानों में दर्ज होने वाले मामलों पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ,एएसपी और सीएसपी रैंक के अधिकारी सीधे नजर रख सकेंगे.
पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रोजनामचा को ऑनलाइन करने का आदेश बहुत पहले से आया हुआ है, लेकिन इसे ऑनलाइन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. रोजनामचा में दर्ज होने वाली प्रत्येक गतिविधि टाइम के साथ नोट की जाती है. उन्होंने बताया कि कई दफा रोजनामचा में दर्ज समय और पुलिस की कार्रवाई के समय में अंतर की वजह से विवाद सामने आते रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन प्रकिया विभागीय कार्रवाई में पुलिस कर्मियों के लिए कवच का काम करेगी. रोजनामचा ऑनलाइन होने के बाद गड़बड़ी नहीं होगी. उन्होंने ने बताया कि रोजनामचा को ऑनलाइन करने की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत शहर के थानों में ट्रायल शुरू कर दिया गया. इसे ऑपरेट करने के लिए कर्मियों को सीसीटीएनएस के ट्रेनिंग दी गई है.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १९ मई २०२०
राष्ट्रीय : 19/May/2020 🌎 पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व एमडी अशोक चतुर्वेदी को सुप्रीम कोर्ट से राहत🌍
पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व एमडी अशोक चतुर्वेदी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज प्रकरणों पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने प्रकरणों की सुनवाई कर याचिकाकर्ता को परेशान न किया जाए। जस्टिस ए.एम. खानविलकर, जस्टिस दिनेश महेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में चतुर्वेदी की याचिका पर सुनवाई हुई। यह कहा गया कि राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों के दबाव में दुर्भावनावश बार-बार एफआईआर किया जा रहा है, जिस पर कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है।
रायगढ़ : 19/May/2020 🌎 घर जाकर की छेड़छाड़, एक महीने से आरोपी था फरार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल🌍
लॉकडाउन के माहौल में अपराधी अपने मंसूबों को कामयाब करने की हर कोशिश में लगे हुए हैं। एक युवक को नाबालिग के साथ छेड़खानी किए जाने के आरोप में पकड़ा गया है। यह पिछने कई महिनों से किशोरी और उसके परिजनों को परेशान कर रहा था। कई तरह की धमकियां दे रहा था। करीब एक महिने से फरार युवक को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया।जानकारी के मुताबिक यह वारदात थाना लैलूंगा इलाके की है। 28 साल के आरोपी विजय चौहान के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। वह पिछले कई दिनों से छुपा हुआ था, मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि पिछले महीने युवक घर में नाबालिग को अकेला पाकर घुस आया और जबरदस्ती करने लगा था।
रायपुर : 19/May/2020 🌎 यवतमाल सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 2 श्रमिकों की मौत🌍
महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को झारखंड लेकर आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत उसमें सवार छत्तीसगढ़ के 2 श्रमिकों समेत चार लोगों की मौत तथा 15 लोग घायल हुए हैं। जिसमे में मृतकों में पलामू जिले के मजदूर बताए जा रहे हैं।वहीं घायलों में गढ़वा जिले के भी मजदूर शामिल हैं। यह दुर्घटना महाराष्ट्र के यवतमाल में घटित हुई है।घायलों का इलाज यवतमाल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही बस यवतमाल में एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे यह हादसा हुआ है।इस हादसे में गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के लोहरगड़ा पंचायत के बेलास साह अशोक साह, सोनू साह अनूप राम उमेश राम नंदू राम जितेंद्र साह इंद्रजीत साह आदि घायल हैं।
रायपुर : 19/May/2020 🌎ताम्रध्वज साहू पहुँचे एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने🌍
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन से केन्द्री के मध्य बने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर निर्माण-सुधार कार्यो की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने तेलीबांधा स्थित आर.ई. वॉल निर्माण का निरीक्षण किया और एक्सप्रेस-वे में अन्य फ्लाई ओव्हरों में चल रहे सुधार कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने एक्सप्रेस-वे निर्माण से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सी.जी.आर.डी.सी.) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता के लिए अनिवार्य रूप से जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए और सुधार कार्य जल्द पूरी करें, ताकि इसका लाभ जनता को शीघ्र मिले सके। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव सह सीजीआरडीसी के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं महाप्रबंधक एस.के. कोरी सहित अन्य विभागीय अधिकार एवं अनुबंधक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
: 19/May/2020 🌎 तिल्दा की नाबालिग युवती अचानक लापता, अपहरण किये जाने की आशंका🌍
तिल्दा के वार्ड क्र.4 सूर्या होटल के पीछे रहने वाली के 17 वर्षीय नाबालिग युवती तीन दिनों से लापता है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए तिल्दा-नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करे है. वार्ड क्र.22 अटल आवास तिल्दा निवासी महिला रमोला कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी गायत्री (उम्र 17 वर्ष) बड़ी बहन राजकुमारी डहरिया के यहाँ वार्ड क्र0 4 तिल्दा सूर्या होटल के पीछे में रहती थी. शुक्रवार की दोपहर 3 बजे अचानक घर से लापता हो गई। आसपास और रिश्तेदारों के यहाँ दो दिनों तक पतासाजी की. जब कहीं पता नही चला, तिल्दा-नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस धारा 363 के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 19/May/2020 🌎 टोकनधारी किसान कल से फिर बेच सकेंगे बचे हुए धान🌍
धान खरीदी के दौरान जिन किसानों ने टोकन कटा लिया था उन्हें फिर धान बेचने की अनुमति मिलेगी. 20, 21, 22 मई को किसान अपना धान खरीदी केंद्रों में अपना बचा हुआ धान बेच पाएंगे. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसान सीमित संख्या में बचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ऐसे किसानों का धान खरीदा जाएगा जिन्होंने टोकन कटा लिया था.
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 19/May/2020 🌎 लॉकडाउन बीच पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, 278 हेड कॉन्स्टेबल बनेंगे ASI🌍
लॉक डाउन के बीच प्रदेश के पुलिसकर्मियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी। डाीजीपी डीएम अवस्थी ने विभागीय अधिकारियों को 278 हेड कॉन्स्टेबल का प्रमोशन करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि से सभी हेड कॉन्सटेबल 2018 में विभागीय परीक्षा हुए हैं और अब ये सभी 278 लोग एएसआई बनेंगे।मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी डीएम अवस्थी ने 2018 में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण 278 हेड कॉन्स्टेबल का प्रमोशन लिस्ट 15 दिनों के भीतर तैयार करने का निर्देश दिया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी रेंज में वर्ष 2018 के विभागीय पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण 278 प्रधान आरक्षक उपलब्ध हैं। वर्तमान में रायपुर रेंज में 15, दुर्ग रेंज में 119, बिलासपुर रेंज में 33, सरगुजा रेंज 72 और बस्तर रेंज में 39 हेड कॉन्स्टेबल विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।डीजीपी अवस्थी ने निर्देश जारी किए हैं कि उक्त विभागीय पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई ‘अ’ पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान की जाए।
दुर्ग : 19/May/2020 🌎 दुर्ग से हरिद्वार के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी🌍
छत्तीसगढ़ में रह रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों को भेजने के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी हो गई है । उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जो दुर्ग से हरिद्वार के बीच चलेगी ।यह ट्रेन 20 मई को दुर्ग से दोपहर 12 बजे रवाना होगी और रायपुर 12 बजे 35 मिनट में पहुंचेगी, भाटापारा एक बजकर 55 मिनट और बिलासपुर दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी ।यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी मुड़वारा, झांसी, पलवल, निजामुद्दीन होते हुए 21 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे बजे हरिद्वार पहुंचेगी । इस ट्रेन में 18 स्लीपर कोच 04 अन्य कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
रायपुर : 19/May/2020 🌎 यवतमाल सड़क हादसे में मृतक मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा🌍
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यवतमाल सड़क हादसे के शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे पर दुख जताया है। महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड जा रही बस यवतमाल में हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जानकारी दी कि इस हादसे में प्रदेश के 6 मजदूर शामिल है। इनमें से 2 की मौत हो गई जबकि 4 घायल हैं। सभी बिल्हा के रहने वाले हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम और मंत्री टीएस सिंहदेव को इसकी जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की थी।
जशपुर : 19/May/2020 🌎 शराबी पति ने पर पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार🌍
जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुड़ेग के बरपानी मोहल्ले में सोमवार की शाम शराबी पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में पति जीवन लकड़ा को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि आरोपी जीवन लकड़ा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच में विवाद होता था. सोमवार की शाम भी दोनों के बीच इस बात को लेकर बहुत विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी जीवन ने गुस्से में आकर घर में रखे डंडे से अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और इतना पीटा की थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है घटना के दौरान आरोपी पति नशे में धुत था.ग्रामीणों ने घटना की सूचना पत्थलगांव थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति जीवन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है.