अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १९ जून २०२०
आज शाम ६ बजे के जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में ७० मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं ,जिसमे जांजगीर-चांपा १८,सरगुजा से १७,रायपुर से ९,बलौदाबाजार से 8,जसपुर से ६,मुंगेली से 4 ,राज्नान्द्गओंव से ३,बिलासपुर से २, दुर्ग कोरिया और बलरामपुर से 1 1 शामिल है
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना,रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना होगा अब आसान ,इस वर्ष 200 करोड़ रूपए की लागत के 1116 कार्य कराए जाएंगे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेगंे। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुगम सड़क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी का जन्मदिन है, परंतु भारत चीन की सीमा पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों की याद में आज सेवा का कार्य करना है। हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क और मरीजों को फल वितरित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहंुुचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री वी. के. भतपहरि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वन विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है। हाथियों के मौत के बाद पीसीसीएफ वाइड भी हटाए गए है। इसके अलावा बलरामपुर और धरमजयगढ़ में हाथियों के मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां की डीएफओ का तबादला किया गया है।
शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. रैपिड टेस्ट में युवती के पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर गांव को सील किया जा रहा है.
चीन से झड़प में शहीद हुए कांकेर के जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट आने के बाद से इलाके हडडकंप मच गया है. शहीद की बहन रात करीब साढ़े 10 बजे पुणे से लौटी थी और इसलिए वो श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देर से शामिल हुई थी. एसडीएम चारामा सुरेंद्र कुमार वैध ने शहीद जवान की बहन की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. शहीद की बहन ने जिस वक्त अपने भाई को श्रद्धांजलि दी, उस समय बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे. महिला पुलिसकर्मियों ने सहारा देकर उसे शहीद जवान के पार्थिव शरीर तक पहुंचाया, जिसके बाद युवती ने अपने शहीद भाई को कंधा भी दिया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.
रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शहीद जवान की बहन को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. शहीद की बहन पुणे में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रही है, जो कि कल देर रात गांव पहुंची थी, इसके पहले वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, श्रद्धांजलि सभा के बाद जनप्रतिनिधि समेत अधिकांश अधिकारी लौट गए थे, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान फिर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसमे सेना के लोग, पुलिस के लोग भी शामिल थे. रैपिड टेस्ट में युवती पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर गांव को सील किया जा रहा है.
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाली गरीब कल्याण रोजगार अभियान में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किये जाने को कांग्रेस ने भाजपा का छत्तीसगढ़ विरोधी रवैय्या बताया है। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के सदस्य एवं प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान में छत्तीसगढ़ को शामिल नही करके राज्य के मजदूरों और गरीबो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने इस मामले में भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेताओ की चुप्पी पर ऐतराज जताया है। क्या छत्तीसगढ़ ने राज्य से 9 भाजपा सांसदों को चुन कर इसीलिए भेजा है कि जब राज्य के हितों की बात हो तो वे सब दलीय प्रतिबद्धता के कारण चुप्पी साध रखें।बात-बात में बड़े-बड़े बयान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है राज्य के मजदूरों के हित में मोदी सरकार के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने का साहस क्यो नही दिखा रहे हैं? सरोज पांडे, धरम लाल कौशिक, रामविचार नेताम, विष्णुदेव साय की बोलती अब क्यो बन्द है? बात-बात में केंद्रीय योजना की दुहाई देने वाले सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडे अब कहाँ छुप गए हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दीगर राज्यो से 2.5 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर वापस आये है राज्य के क्वारन्टीन सेंटरों से घर वापसी के बाद इन सबके रोजगार की व्यवस्था की जानी है। राज्य सरकार मनरेगा के काम खोल कर रखी है यहाँ पर जॉब कार्डधारी पंजीकृत मजदूरों को काम मिल रहा है। यदि केंद्र सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ को भी जोड़ती तो राज्य के इन ढाई लाख से अधिक मजदूरो के लिए रोजगार जुटाना आसान हो जाता।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ को सिर्फ इसलिए इस योजना से अलग रखा गया है यहां कांग्रेस की सरकार है ? क्या छत्तीसगढ़ के लोगो का राष्ट्रीय संसाधनों पर हक नही है ? केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के कोयला आयरन ओर बाक्साइट जैसे खनिज संसाधनों पर यहाँ की उत्पादित बिजली पर अपना हक जमा सकती है लेकिन राज्य के लोगो के लिए जब राहत देने की बात आती तब भाजपा की केंद्र सरकार मुंह मोड़ लेती है। राज्य के भाजपा के बड़े नेता मोदी सरकार के सौतेले व्यवहार को सही ठहराने में कुतर्क करने लग जाते है। मुख्यमंत्री ने जब राज्य के लिए कोरोना संकट से निपटने 30,000 करोड़ की सहायता मांगी तब रमन सिंह सहित लगभग हर भाजपा नेता ने इसका विरोध किया जैसे यह पैसा किसी के व्यक्तिगत हित के लिये मांगा गया था। 2500 रू. में धान खरीदी के समय केंद्र की अड़ंगेबाजी पर भी भाजपा नेताओं ने किसानों का साथ देने के बजाय मोदी सरकार के अन्याय का साथ दिया था। छत्तीसगढ़ भाजपा के सारे बड़े नेता केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपना नम्बर बढ़ाने चाटुकरिता में राज्य की जनता के हितों को तिलांजलि दे रहे हैं।
प्रदेश में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अनुबंधित अस्पतालों में भी कोविड-19 का निःशुल्क इलाज होगा। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने अनुबंधित निजी अस्पतालों में इसके इलाज का पैकेज तय कर अनुमति दी है। अब तक कोविड-19 के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में ही उपचार हो रहा था। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सुविधायुक्त 50 या 50 से अधिक बिस्तरों वाले निजी अस्पतालों को उपचार की अनुमति दी गई है। इन अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमितों का ही इलाज किया जाएगा। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए यहां इलाज की सुविधा नहीं होगी।
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोविड-19 के मरीजों और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर अनुबंधित निजी अस्पतालों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की अनुमति दी गई है। इन दोनों योजनाओं के तहत जनरल वार्ड में आइसोलेशन सुविधा के साथ कोविड-19 के उपचार के लिए 2200 रूपए प्रतिदिन, आईसीयू में बिना वेन्टीलेटर के आइसोलेशन सुविधा के साथ 3750 रूपए प्रतिदिन तथा आईसीयू में वेन्टीलेटर और आइसोलेशन सुविधा के साथ 6750 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से शासन द्वारा निजी अस्पतालों को भुगतान किया जाएगा। शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सभी अस्पतालों के लिए अनिवार्य होगा।
तकनीकी समिति देगी अस्पतालों को अनुमति, करने होंगे संक्रमण रोकने के उपाय
स्वास्थ्य विभाग की तकनीकी समिति द्वारा निजी अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के परीक्षण तथा समिति की अनुशंसा के बाद ही कोविड-19 के इलाज की अनुमति दी जाएगी। अस्पतालों को संक्रमण रोकने के सख्त उपाय करने होंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों और अन्य मरीजों के आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था करनी होगी। निजी अस्पतालों को डॉनिंग-डाफिंग क्षेत्र के साथ ही अपने स्टॉफ को क्वारेंटाइन कराने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
अस्पताल की कुल बिस्तर क्षमता का न्यूनतम 10 फीसदी आईसीयू अनिवार्य
अनुबंधित निजी अस्पतालों में कुल बिस्तर क्षमता का न्यूनतम 10 प्रतिशत आईसीयू होना अनिवार्य है। साथ ही वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा भी जरूरी है। अस्पताल में पूरे समय एम.बी.बी.एस. डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही क्वालिफाइड विशेषज्ञ भी रखने होंगे जिससे कि मरीजों को किसी भी विषम परिस्थिति से उबारा जा सके।
महिला बाल विकास विभाग राज्य में सक्रिय रूप से बाल विवाह रोककर नाबालिक बच्चों का जीवन बचाने में लगा है। सूरजपुर जिले में विभाग की संयुक्त टीम की सक्रियता से एक दिन में तीन बाल विवाह रोकने में सफलता मिली है। टीम में महिला एवं बाल विकास,चाईल्ड लाईन,पुलिस विभाग के अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने कल्याणपुर गांव की कक्षा नवमी की नाबालिग छात्रा सहित नकना और तिवरागुड़ी गांव में एक बालक और एक बालिका का बाल विवाह रूकवाया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटे ने बताया कि उन्होंने बाल विवाह की जानकारी लगते ही संयुक्त टीम को रवाना किया। कल्याणपुर गांव में कक्षा 09 वीं में अध्ययरत 17 वर्ष 10 माह वर्षीय बालिका की बारात आने ही वाली थी। परिवार को समझाईश देकर विवाह रुकवाया गया और बारात को तत्काल रास्ते से ही वापस किया गया। इसी तरह जानकारी मिली कि जिले के ग्राम नकना और तिवरागुड़ी में एक बालक और बालिका के विवाह के अनुमति के लिए आवेदन लगाया गया था। अनुमति नहीं मिलने के बावजूद दोंनो विवाह कराए जा रहे हैं। संयुक्त टीम पहले नकना गई और वहां 20 वर्ष 10 माह के लड़के का विवाह किया जा रहा था। परिवारजन को समझाया गया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत यह विवाह अपराध की श्रेणी में आता है,क्योंकि वर ने विवाह के लिए निर्धारित 21 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है। साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान बिना अनुमति के विवाह किया जा रहा है। इस पर परिवार पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। समझाईश पर पारिवारिक सदस्य विवाह को स्थगित करने के लिए मान गये।
संयुक्त टीम उमापुर पण्डरीपानी, तिवरागुड़ी भी पहुंची। यहां एक 17 वर्षिय बालिका केे विवाह की तैयारी चल रही थी। मध्यप्रदेश के सीधी निवासी वर पक्ष से बात करने पर पता चला कि 19 जून को वे सीधी से बारात लेकर विवाह के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इसे देखते हुए बालिका समेत उसके पिता,चाचा अन्य सदस्यों को समझाया गया। बालिका की कम उम्र होने के कारण उन्हें विवाह की अनुमति भी नहीं मिली थी। टीम के सदस्य परिवार को विवाह स्थगित करने के लिए तैयार करने के साथ ही वर पक्ष को भी मोबाईल के माध्यम से जानकारी देते हुए समझाकर बाल विवाह रोकने में सफल रहे।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांशी योजना अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल के अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों का ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रारंभ
छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्थापित 40 अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रार्चार्यों का ऑनलाईन प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री डी.राहुल वेंकट, के निर्देश पर एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह और संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे की उपस्थिति में इसकी औपचारिक शुरूआत हुई।
उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के प्राचार्यों का अधिस्थापन (इन्डक्सन) प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ जो 27 अगस्त 2020 तक होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ पोर्टल के अंतर्गत जुगाड़ स्टूडियो के माध्यम से ऑनलाईन दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो घण्टे अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगा। प्रत्येक सत्र एक घण्टे का होगा। प्रशिक्षण की विषयवस्तु- व्यवहार मूलक कौशल, कार्यालयीन एवं वित्तीय प्रक्रिया, अकादमिक और शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन से संबंधित है। प्रशिक्षण संस्था में रहते हुए कार्यालयीन अवधि में ऑनलाईन दिया जा रहा है।
एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह ने प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों को पहली बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासन की मंशानुसार अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों को उत्कृष्ट बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक गरीब बच्चों को प्राथमिकता देते हुए जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहते है, उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में विज्ञान (गणित एवं बायोलॉजी), वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ होगी। इन विद्यालयों को पंजीकृत संस्था के रूप में संचालित करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि इन विद्यालयों की गुणवत्ता को बरकरार रखते इन्हें उत्कृष्ट बनाया जाए। किसी भी समस्या का समाधान तत्काल विद्यालय में ही हो जाए। अंग्रेजी स्कूल अन्य शासकीय संस्थाओं की तरह ही कार्य करेंगे, इनमें कोई भी प्राईवेट संदस्य नहीं है। यह स्कूल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्ध होंगे। किसी भी समस्या समाधान के लिए जिला कलेक्टर सक्षम होंगे।
प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए एस.सी.ई.आर.टी के संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को अपने सपनों का स्कूल बनाए। जिस प्रकार डाईट या समग्र शिक्षा में प्रतिनियुक्ति होती है, इसी प्रकार इसमें भी प्रतिनियुक्ति की गई है। अजीम प्रेमजी फांउडेशन द्वारा शिक्षा के उद्देश्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के प्राचार्यों में शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के सहयोग से प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती पी. किसपोट्टा, कोआर्डिनेटर श्रीमती जे.कुरियन भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील से संबंधित लैंड रिकार्ड, वर्ष 2018-19 के लंबित नामांतरण प्रकरण, विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई, भूमि सुधार के लंबित प्रकरण व लंबित होने के कारण आदि की जानकारी ली और विभिन्न पंजियो का अवलोकन किया। उन्होंने तहसीलदार को प्रकरणों पर सुनवाई हेतु दस से पन्द्रह दिवस का अंतराल देने तथा निराकृत प्रकरण नस्तीबद्ध कराने निर्देषित किया। सीमांकन के प्रकरण लंबित न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय से जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र समयावधि पर जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मालखाना का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने किया आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कोविड-19 अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन से कोरोना से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली और अस्पताल मे सभी जरुरी सुविधाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर शामिल हुए ग्राम मौहाभाठा के “रोका-छेका“ कार्यक्रम मे
वर्तमान में बेमेतरा जिले में खरीफ फसल की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जिले में खरीफ फसल बुवाई को मवेशियांे से बचाने के लिए रोका-छेका (मवेशियों की खुले में चराई पर रोक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज साजा विकासखण्ड के ग्राम मौहाभाठा का दौरा कर प्रदेश सरकार द्वारा फसल सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपाय रोका-छेका कार्यक्रम मे शामिल हुए। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि रोका-छेका पद्धति छत्तीसगढ़ की एक पारम्परिक एवं पुरानी पद्धति हैं, जिसके जरिए फसलों की पशुओं द्वारा की जाने वाली चराई से रोकना एवं फसल सुरक्षा करना हैं। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस पारम्परिक एवं पुरानी परम्परा को पुनः जीवित करने एवं अपनाने की भी अपील की हैं। आगामी 30 जून तक इसके लिए प्रत्येक गांव मे कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जायेगी जिससे कि सभी को रोका-छेका की परम्परा का महत्व समझा मे आ सके और लोग अपने पशुओं को खुले मे चरने से रोक कर रखेंगे। ग्राम मौहाभाठा मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था जिसका कलेक्टर ने अवलोकन किया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा ने शराब के नशे में एक बार फिर लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर इलाके के लोगों ने इस बार मारपीट का वीडियो एसएसपी आरिफ शेख को टैग करते हुए ट्विटर पर अपलोड किया था. जिसके बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी हर्षवर्धन शर्मा को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन शर्मा 17 जून को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीच सड़क में गाली-गालौज कर रहा था. उसी दौरान इंद्रजीत गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उसे अपने घर के सामने गाली-गालौज करने से मना किया. इसी बात पर हर्षवर्धन ने इंद्रजीत के साथ मारपीट की थी. उस वक्त हर्षवर्धन शराब के नशे में था. आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना के बाद वह फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ बहुत शिकायतें आ रही थी. उसके पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है. वर्तमान में ट्विटर से जानकारी मिली थी, जिसका सत्यापन कराया गया. उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट की भी धारा लगाई गई है. उसकी खोजबीन भी जारी है, वर्तमान में वह फरार चल रहा है. उसके नाम से उस क्षेत्र लोग दहशत में है, इसलिए उसको हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है. उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांशी योजना अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल के अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों का ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रारंभ
छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्थापित 40 अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रार्चार्यों का ऑनलाईन प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री डी.राहुल वेंकट, के निर्देश पर एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह और संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे की उपस्थिति में इसकी औपचारिक शुरूआत हुई।
उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के प्राचार्यों का अधिस्थापन (इन्डक्सन) प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ जो 27 अगस्त 2020 तक होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ पोर्टल के अंतर्गत जुगाड़ स्टूडियो के माध्यम से ऑनलाईन दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो घण्टे अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगा। प्रत्येक सत्र एक घण्टे का होगा। प्रशिक्षण की विषयवस्तु- व्यवहार मूलक कौशल, कार्यालयीन एवं वित्तीय प्रक्रिया, अकादमिक और शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन से संबंधित है। प्रशिक्षण संस्था में रहते हुए कार्यालयीन अवधि में ऑनलाईन दिया जा रहा है।
एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह ने प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों को पहली बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासन की मंशानुसार अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों को उत्कृष्ट बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक गरीब बच्चों को प्राथमिकता देते हुए जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहते है, उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में विज्ञान (गणित एवं बायोलॉजी), वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ होगी। इन विद्यालयों को पंजीकृत संस्था के रूप में संचालित करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि इन विद्यालयों की गुणवत्ता को बरकरार रखते इन्हें उत्कृष्ट बनाया जाए। किसी भी समस्या का समाधान तत्काल विद्यालय में ही हो जाए। अंग्रेजी स्कूल अन्य शासकीय संस्थाओं की तरह ही कार्य करेंगे, इनमें कोई भी प्राईवेट संदस्य नहीं है। यह स्कूल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्ध होंगे। किसी भी समस्या समाधान के लिए जिला कलेक्टर सक्षम होंगे।
प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए एस.सी.ई.आर.टी के संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को अपने सपनों का स्कूल बनाए। जिस प्रकार डाईट या समग्र शिक्षा में प्रतिनियुक्ति होती है, इसी प्रकार इसमें भी प्रतिनियुक्ति की गई है। अजीम प्रेमजी फांउडेशन द्वारा शिक्षा के उद्देश्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के प्राचार्यों में शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के सहयोग से प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती पी. किसपोट्टा, कोआर्डिनेटर श्रीमती जे.कुरियन भी उपस्थित थे।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १९ जून २०२०
रायपुर : 19/Jun/2020 🌎 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ सदन का किया ऑनलाईन शिलान्यास🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से नई दिल्ली स्थित द्वारका में बनने वाले नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाईन शिलान्यास किया। नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव पर्यटन श्री पी. अंबलगन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कांकेर : 19/Jun/2020 🌎 शहीद गणेश राम कुंजाम का राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम बिदाई 🌍
कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरूटोला के आश्रित ग्राम गिधाली निवासी भारतीय सेना के जाबॉज सिपाही गणेश राम कुंजाम गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हो गये थे, जिनका उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी, कांकेर जिला के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद श्री मोहन मण्डावी, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी, विधायक अंतागढ़ श्री अनूप नाग, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार धु्रव, डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला, जंगलवार कॉलेज कांकेर के ब्रिगेडियर श्री बी.के. पोनवार, कलेक्टर श्री के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे सहित सेना के अधिकारियों एवं जवानों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों द्वारा श्रद्धासुमन एवं पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आसपास के गांवों के ग्रामीणजन में मौजूद थे।
रायपुर : 19/Jun/2020 🌎 राजधानी CMHO में डाटा एंट्री ऑपरेटर को हुआ कोरोना🌍
रायपुर के सीएमएचओ कार्यालय तक कोरोना का संक्रमण पहुँच गया हैं | रायपुर जिला के CMHO ऑफिस की एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है |दरअसल CMHO कार्यालय में संक्रमित डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर हैं | कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट के बाद उसकी रिपोर्ट देर रात आई थी जिसमे महिला कर्मचारी पॉज़िटिव आई है | बताया जा रहा कि मरीज कार्यालय के सभी लोगों के सम्पर्क में आई थी |
रायपुर : 19/Jun/2020 🌎राहुल गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गयी🌍
काँग्रेस सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गयी,जिसमे राज्यसभा सांसद छाया वर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे निगम सभापति प्रमोद दुबे मोर्चा प्रकोष्ट प्रभारी शकुन डहरिया किरणमई नायक अमित श्रीवास्तव पंकज मिश्रा जी सुमित दास बंशी कन्नौजे प्रशांत ठेंगड़ी सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर काँग्रेस भवन गांधी मैदान में प्रदेश अध्यक्ष सद्दाम सोलंकी जी के नेतृत्व में मजदूरो को फल, बिस्किट मास्क और सेनेटाइसर वितरित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सद्दाम सोलंकी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी,साथ ही मजदूरों को मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते रहने कक कहाँ। इस अवसर पर प्रदेश सचिव वाहीद्दुदीन,योगेश पांडे सिद्धार्थ चंद्रा कमल पटेल समीर खान,प्रदेश प्रभारी सचिव प्रवक्ता योगेश साहू जी,रायपुर जिला अध्यक्ष विनायक सिंह राठौर जी, डोमेश शर्मा जिला महासचिव जी, हेमसागर पटेल जिला सह-सचिव जी, युवराज मरकाम जिला सचिव जी, दानेश्वर यदु जिला सचिव जी, आदि काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंबिकापुर : 19/Jun/2020 🌎 आपदा पीड़ित परिजनों के लिए 12 लाख सहायता राशि स्वीकृत🌍
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आपदा पीड़ित परिजनों के लिए शीघ्र आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री ए.एल. धु्रव द्वारा आपदा पीड़ित तीन परिवारों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रूपये के मान से कुल 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत करते हुये संबंधितों को तहसीलदार से सम्पर्क कर राशि प्राप्त करने कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर तहसील के ग्राम देवगढ निवासी संतरा पैकरा की मृत्यु 13 सितम्बर 2018 को बरशाती नाला में डूबने के कारण निकटतम वारिस कुलेश पैंकरा के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है। इसी प्रकार अम्बिकापुर तहसील के ग्राम कांतिप्रकाशपुर निवासी जुरबुल कोरवा की मृत्यु 2 अगस्त 2018 को सर्पदशं के कारण निकटतम वारिस मैना कोरवा के लिए 4 लाख रूपये, अम्बिकापुर तहसली ग्राम बलसेडी निवासी फुलसाय पड़को की मृत्यु 12 जून 2019 को सर्पदंश के कारण निकटतम वारिस रामबाई पड़को के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश से रोज अनेक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं आज बिलासपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में पिता और पुत्र दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।हैरानी की बार यह है कि दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखे गये 67 वर्षीय पिता की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है। वहीं 41 वर्षीय पुत्र को तत्काल निजी अस्पताल से कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल में पिता की देखभाल करने वाला बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गया है। वहीं इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
राजनांदगांव : 19/Jun/2020 🌎 राजनांदगांव में 3 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने🌍
जिले में आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें दो मरीज 2 डोंगरगढ़ विकासखंड से और 1 मानपुर विकासखंड से हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
बागबाहरा : 19/Jun/2020 🌎बागबाहरा बस स्टैण्ड के पास ट्रक ने एक व्यक्ति को बाइक सहित रौंदा🌍
घनी दबाव के क्षेत्र बागबाहरा बस स्टैंड में एक ट्रक ने एक व्यक्ति को बाइक सहित रौद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दुर्घटना का बड़ा कारण नेशनल हाइवे 353 पर अतिक्रमण का बताया जा रहा है। बागबाहरा पुलिस के अनुसार एक्सल सुपर क्रमांक CG – 06 , GB – 9623 में कसहीबाहरा के पृथ्वी पिता गोवर्धन यादव करीब 50 साल किसी काम से बागबाहरा आया हुआ था, उसी दौरान सड़क किनारे में एक ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौत गई, ट्रक ड्रायवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, ट्रक को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राजिम : 19/Jun/2020 🌎नवापारा का आखिरी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा तो लोगो ने किया ज़ोरदार स्वागत !!!!!!🌍
नवापारा राजिम शहर के लिए वह दिन बेहद खुशी भरा दिन रहा जब आखिरी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा। लोगो ने घर लौटने पर फूल बरसाकर और ताली, थाली बजा कर उनका जोरदार स्वागत किये है। इसके साथ ही यह इलाका कोरोना मुक्त हो गया है। वही अब शहर के चारों कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होंकर वापस लौट आए है। सबसे पहले 7 वर्षीय बच्ची स्वस्थ्य होकर वापस लौटी उसके बाद दो मरीज और मंगलवार को चौथा मरीज अपने घर लौट आया है।शहर में 6 जून को एक साथ चार पॉजिटिव मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया था। इनमें एक सात साल की बच्ची भी शामिल थी। इस दौरान लोगों में कोरोना के प्रति दहशत साफ देखने को मिली। लेकिन जैसे-जैसे मरीज ठीक होकर वापस लौटते गए लोगों में आत्मविश्वास भी बढ़ता गया। मंगलवार को चौथा मरीज के लौटने की खबर शहरवासियों को मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। वहीं पड़ोसियों ने स्वस्थ्य होकर वापिस लौटे चौथे मरीज का जबरदस्त स्वागत किया।
पाली-तनखार : 19/Jun/2020 🌎नाला में आटो गिरने से चालक गंभीर, पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी🌍
कोरबा की ओर से तेज रफ्तार में एक ऑटो चालक रायपुर की ओर जा रहा था, जोकि तेज रफ्तार में होने के चलते अनियंत्रित होकर बगदेवा नाला में पलट गया। यह देखकर चेकिंग पाइप में लगे पुलिस कर्मियों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल अपने बाईक से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार जारी है। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम रवि निषाद पिता ईश्वर निषाद उम्र36 वर्ष ग्राम कुम्हारी जिला दुर्ग निवासी बता रहा है। जोकि अपना वाहन का नंबर CG04 – MX – 3515 बगदेवा नाला में गिरना बता रहा है।
रायपुर : 19/Jun/2020 🌎 वर्षा मिश्रा को यातायात का मिला जिम्मा, मंडावी हटाए गए 🌍
राजधानी में यातायात एएसपी का चार्ज वर्षा मिश्रा को सौंपा गया है। इसके अलावा डॉयल-112 में भी सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ्य किया गया है। इसी तरह एमआर मंडावी को हटाया गया है। इस संबंध में आज ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश किया है।
सूरजपुर : 19/Jun/2020 🌎 महिला आरक्षक ने पुरुष आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया🌍
सूरजपुर जिले में पदस्थ वर्दी वाली एक महिला होम गार्ड ने शादी का झांसा देकर लम्बे समय से दुष्कर्म करने वाले खाखी वर्दी वाले जवान के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.महिला होम गार्ड की शिकायत पर जयनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायलय और फिर जेल भेजा दिया है.पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि सूरजपुर जिले में होमगार्ड के पद पर पदस्थ महिला आरक्षक ने उच्च अधिकारीयों को बताया की शादी का झांसा बना देकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10 वीं बटालियन सिलफिली का जवान राजेंद्र निषाद लम्बे समय से शादी का प्रलोभन देकर के उसके साथ पति पत्नी जैसा संबंध बना करके रखा हुआ था.जब उसने शादी करने को कहा तो वह मुकरने लगा और अलग हों गया. महिला होमगार्ड ने जयनगर थाना में जवान राजेंद्र निषाद के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया. पुलिस ने धारा 376 के मामला दर्ज करके आरोपी 10 वीं बटालियन सिलफिली के जवान राजेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
राजनांदगांव : 19/Jun/2020 🌎 ढोलपिट्टा के 28 बैगा जनजाति परिवारों को खेती के लिए मिले 145 एकड़ सामूहिक वन भूमि के पट्टे🌍
जिले के छुईखदान विकासखंड अंतर्गत पहाड़ पर बसे गांव ढोलपिट्टा के सभी 28 बैगा जनजाति परिवारों को वन अधिकार अधिनियम के तहत वर्ष 2018-19 में 145 एकड़ वन भूमि के सामूहिक पट्टे दिए गए हैं। राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पट्टे की जमीन को सुधार कर खेती योग्य बनाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी जमीन की फैंसिंग कराई गई है।प्रत्येक परिवार को 5 एकड़ जमीन दी गई है। हर परिवार की पट्टे की जमीन पर नरेगा के तहत डबरी भी बनाई जा रही है। 23 डबरी का काम पूरा हो गया है। सभी परिवारों का ग्रामीण बैंक में खाता खोला गया है।अधिकारियांे ने बताया कि सामूहिक खेती में सिंचाई के लिए 39 बोर खनन किए गए हैं। लेकिन बिजली सुविधा नहीं होने के कारण बोर का उपयोग नहीं हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सामूहिक खेती की जमीन से एक किलो मीटर दूर बिजली के खंभे हैं वहां से बिजली कनेक्शन लाने की जरूरत है। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी बोर को चालू करने के लिए बिजली के प्रबंध करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
गरियाबंद : 19/Jun/2020 🌎 गरियाबंद जिले के जय माता महिला स्व सहायता समूह के साथ अनुबंध निरस्त🌍
जिले के जय माता महिला स्व सहायता समूह काण्डेकेला, सेक्टर-उरमाल, झरगांव एवं इंदागांव, परियोजना-मैनपुर को रेडी-टू-ईट-फूड उत्पादन एवं वितरण कार्य से पृथक कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त समूह द्वारा रेडी टू ईट फूड उत्पादन एवं वितरण कार्य में गंभीर अनियमितता बरती गई है। समूह द्वारा अस्वच्छ वातावरण में रेडी टू ईअ फूड निर्माण कार्य करने, रेडी टू ईट फूड निर्माण कार्य करने हेतु विभाग द्वारा जारी समय सारणी का पालन नहीं करने, समूह के महिला सदस्यों द्वारा निर्माण कार्य करते समय सुरक्षा मानको का पालन नहीं करने, शासन के निर्धारित मात्रा अनुसार रेडी टू ईट फूड में सामग्री का मिश्रण नहीं करने, यूनिट में रेडी टू ईट फूड के पुराने पैकेट पाये जाने एवं उसमें कीड़ा होना पाये जाने, रेडी टू ईट फूड को तौलने हेतु पूर्व में निर्मित पैकेट को बाट के रूप में उपयोग करने, विभागीय अधिकारियों को भ्रमित करने हेतु 40 बोरी भूने हुये गेहूं के केवल ऊपरी परत में सोयाबीन, चना, रागी एवं फल्ली का मिश्रण करने किन्तु बोरी के अन्दर केवल गेहूं पाये जाने, रेडी टू ईट फूड निर्माण कार्य से संबंधित पंजियों को शासन के निर्देशानुसार अद्यतन संधारित नहीं करने, आवश्यकता अनुसार रेडी टू ईट फूड निर्माण हेतु अन्य सामग्री क्रय नहीं करने, समूह गठन की अवधारणा का उल्लंघन करने, समूह के सदस्यों को लाभांश वितरण के स्थान पर 15 दिवस हेतु 2000 रूपये मेहनताना दिये जाने तथा समूह के साथ किये गये अनुबंध की शर्तो व छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम एवं विनियम 2011 का स्पष्ट उल्लंघन करने के कारण समूह साथ किये गये अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही समूह को रेडी टू ईट फूड उत्पादन एवं वितरण कार्य से पृथक किया गया है।
राजनांदगांव : 19/Jun/2020 🌎 मनरेगा के तहत बेंगरी में 5 हेक्टेयर वन भूमि में नेपियर घास का चारागाह विकसित 🌍
मनरेगा के तहत जिले के छुईखदान विकासखंड के वनक्षेत्र के ग्राम बेंगरी में पी-15 वन भूमि के 5 हेक्टेयर में चारागाह विकसित किया गया है। पूरे रकबे में नेपियर घास लगाई गई है। वन विभाग के जरिए चारागाह की देख-रेख की जाती है। इस चारागाह से ग्राम बेंगरी की महिला स्व सहायता समूह को जोड़ा गया है। समूह की महिलाएं एक बार चारागाह से नेपियर घास काट ले गई है। चारागाह पूर्ण रूप से विकसित होने के बाद इन महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बनेगा। महिलाएं यहां से नेपियर घास काटकर ले जाएंगी। घास को मशीन के द्वारा छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डेयरी व्यवसाईयों को बेचने का काम भी कर सकती हैं। इससे महिलाओं की आय बढ़ेगी। ग्राम बेंगरी में बनाए गए गौठान के संचालन के लिए गौठान समिति तथा चारागाह के लिए चारागाह समिति बनाई गई है।
बालोद : 19/Jun/2020 🌎रोका-छेका ने चरवाहों को भी खुश होने का दिया मौका, चंदनबिरही में झुमकर नाचा चरवाहा बरातू🌍
खुली चराई को रोकने के साथ फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के लिए रोका-छेका प्रथा पर गंभीरता से अमल ने चरवाहों को भी खुश होने का मौका दिया है। इसका उदाहरण आज बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के ग्राम चंदनबिरही में देखने मिला। वहां गौठान में मौजूद चरवाहा बरातू यादव गांव में रोका-छेका व्यवस्था शुरू होने पर काफी खुश दिखे और मनमोहक दोहा सुनाकर झूमकर नाचते रहे। इस दौरान रोका-छेका की शुरूआत और वहां आयोजित कार्यक्रम का जायजा लेने गौठान पहुंचे कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ताली बजाकर चरवाहा बरातू यादव का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बरातू की सराहना कर मवेशियों की अच्छी तरह देखभाल करने कहा।
रायपुर : 19/Jun/2020 🌎 'गणेश' की मौत हुई करंट से ! बेंगुलुरु से आए एक्सपर्ट ने किया पोस्टमार्टम🌍
घटना स्थल पर हाथी का पोस्टमार्टम बेंगुलुरु से आए हाथी एक्सपर्ट डॉक्टर अरुण ने सुबह किया। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी भी सामने आ रही है कि हाथी गणेश ही है। इस बात की पुष्टि कर ली गई है। गुरुवार को धर्मजयगढ़ डीएफओ प्रियंका पांडेय ने शाम को इस बात का दावा किया था कि गणेश अभी ज़िंदा है और जो हाथी मरा है वो गणेश नहीं है। उनके इस आधिकारिक बयान के बाद बेहद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। हाथियों पर काम करने वाले लोग और पत्रकार मान रहे थे कि ये गणेश हाथी ही हैं। प्रियंका के गुरुवार की सुबह हाथी की मौत कटहल खाने से होने की बात कहने से विभाग की दिन भर किरकिरी होती रही। गौरतलब है कि डीएफओ प्रियंका पिछले एक साल से हाथी से सर्वाधिक पीड़ित क्षेत्र धर्मजयगढ़ में वन विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी के तौर पर पदस्थ हैं