अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १९ जून २०२०

👉 READ MORE


आज शाम ६ बजे के जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में ७० मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं ,जिसमे जांजगीर-चांपा १८,सरगुजा से १७,रायपुर से ९,बलौदाबाजार से 8,जसपुर से ६,मुंगेली से 4 ,राज्नान्द्गओंव से ३,बिलासपुर से २, दुर्ग कोरिया और बलरामपुर से 1 1 शामिल है





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेगंे। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुगम सड़क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी का जन्मदिन है, परंतु भारत चीन की सीमा पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों की याद में आज सेवा का कार्य करना है। हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क और मरीजों को फल वितरित कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहंुुचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री वी. के. भतपहरि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


वन विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है। हाथियों के मौत के बाद पीसीसीएफ वाइड भी हटाए गए है। इसके अलावा बलरामपुर और धरमजयगढ़ में हाथियों के मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां की डीएफओ का तबादला किया गया है।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


चीन से झड़प में शहीद हुए कांकेर के जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट आने के बाद से इलाके हडडकंप मच गया है. शहीद की बहन रात करीब साढ़े 10 बजे पुणे से लौटी थी और इसलिए वो श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देर से शामिल हुई थी. एसडीएम चारामा सुरेंद्र कुमार वैध ने शहीद जवान की बहन की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. शहीद की बहन ने जिस वक्त अपने भाई को श्रद्धांजलि दी, उस समय बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे. महिला पुलिसकर्मियों ने सहारा देकर उसे शहीद जवान के पार्थिव शरीर तक पहुंचाया, जिसके बाद युवती ने अपने शहीद भाई को कंधा भी दिया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शहीद जवान की बहन को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. शहीद की बहन पुणे में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रही है, जो कि कल देर रात गांव पहुंची थी, इसके पहले वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, श्रद्धांजलि सभा के बाद जनप्रतिनिधि समेत अधिकांश अधिकारी लौट गए थे, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान फिर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसमे सेना के लोग, पुलिस के लोग भी शामिल थे. रैपिड टेस्ट में युवती पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर गांव को सील किया जा रहा है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाली गरीब कल्याण रोजगार अभियान में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किये जाने को कांग्रेस ने भाजपा का छत्तीसगढ़ विरोधी रवैय्या बताया है। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के सदस्य एवं प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान में छत्तीसगढ़ को शामिल नही करके राज्य के मजदूरों और गरीबो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने इस मामले में भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेताओ की चुप्पी पर ऐतराज जताया है। क्या छत्तीसगढ़ ने राज्य से 9 भाजपा सांसदों को चुन कर इसीलिए भेजा है कि जब राज्य के हितों की बात हो तो वे सब दलीय प्रतिबद्धता के कारण चुप्पी साध रखें।बात-बात में बड़े-बड़े बयान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है राज्य के मजदूरों के हित में मोदी सरकार के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने का साहस क्यो नही दिखा रहे हैं? सरोज पांडे, धरम लाल कौशिक, रामविचार नेताम, विष्णुदेव साय की बोलती अब क्यो बन्द है? बात-बात में केंद्रीय योजना की दुहाई देने वाले सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडे अब कहाँ छुप गए हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दीगर राज्यो से 2.5 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर वापस आये है राज्य के क्वारन्टीन सेंटरों से घर वापसी के बाद इन सबके रोजगार की व्यवस्था की जानी है। राज्य सरकार मनरेगा के काम खोल कर रखी है यहाँ पर जॉब कार्डधारी पंजीकृत मजदूरों को काम मिल रहा है। यदि केंद्र सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ को भी जोड़ती तो राज्य के इन ढाई लाख से अधिक मजदूरो के लिए रोजगार जुटाना आसान हो जाता।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ को सिर्फ इसलिए इस योजना से अलग रखा गया है यहां कांग्रेस की सरकार है ? क्या छत्तीसगढ़ के लोगो का राष्ट्रीय संसाधनों पर हक नही है ? केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के कोयला आयरन ओर बाक्साइट जैसे खनिज संसाधनों पर यहाँ की उत्पादित बिजली पर अपना हक जमा सकती है लेकिन राज्य के लोगो के लिए जब राहत देने की बात आती तब भाजपा की केंद्र सरकार मुंह मोड़ लेती है। राज्य के भाजपा के बड़े नेता मोदी सरकार के सौतेले व्यवहार को सही ठहराने में कुतर्क करने लग जाते है। मुख्यमंत्री ने जब राज्य के लिए कोरोना संकट से निपटने 30,000 करोड़ की सहायता मांगी तब रमन सिंह सहित लगभग हर भाजपा नेता ने इसका विरोध किया जैसे यह पैसा किसी के व्यक्तिगत हित के लिये मांगा गया था। 2500 रू. में धान खरीदी के समय केंद्र की अड़ंगेबाजी पर भी भाजपा नेताओं ने किसानों का साथ देने के बजाय मोदी सरकार के अन्याय का साथ दिया था। छत्तीसगढ़ भाजपा के सारे बड़े नेता केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपना नम्बर बढ़ाने चाटुकरिता में राज्य की जनता के हितों को तिलांजलि दे रहे हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अनुबंधित अस्पतालों में भी कोविड-19 का निःशुल्क इलाज होगा। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने अनुबंधित निजी अस्पतालों में इसके इलाज का पैकेज तय कर अनुमति दी है। अब तक कोविड-19 के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में ही उपचार हो रहा था। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सुविधायुक्त 50 या 50 से अधिक बिस्तरों वाले निजी अस्पतालों को उपचार की अनुमति दी गई है। इन अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमितों का ही इलाज किया जाएगा। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए यहां इलाज की सुविधा नहीं होगी।

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोविड-19 के मरीजों और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर अनुबंधित निजी अस्पतालों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की अनुमति दी गई है। इन दोनों योजनाओं के तहत जनरल वार्ड में आइसोलेशन सुविधा के साथ कोविड-19 के उपचार के लिए 2200 रूपए प्रतिदिन, आईसीयू में बिना वेन्टीलेटर के आइसोलेशन सुविधा के साथ 3750 रूपए प्रतिदिन तथा आईसीयू में वेन्टीलेटर और आइसोलेशन सुविधा के साथ 6750 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से शासन द्वारा निजी अस्पतालों को भुगतान किया जाएगा। शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सभी अस्पतालों के लिए अनिवार्य होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


तकनीकी समिति देगी अस्पतालों को अनुमति, करने होंगे संक्रमण रोकने के उपाय
स्वास्थ्य विभाग की तकनीकी समिति द्वारा निजी अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के परीक्षण तथा समिति की अनुशंसा के बाद ही कोविड-19 के इलाज की अनुमति दी जाएगी। अस्पतालों को संक्रमण रोकने के सख्त उपाय करने होंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों और अन्य मरीजों के आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था करनी होगी। निजी अस्पतालों को डॉनिंग-डाफिंग क्षेत्र के साथ ही अपने स्टॉफ को क्वारेंटाइन कराने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
अस्पताल की कुल बिस्तर क्षमता का न्यूनतम 10 फीसदी आईसीयू अनिवार्य
अनुबंधित निजी अस्पतालों में कुल बिस्तर क्षमता का न्यूनतम 10 प्रतिशत आईसीयू होना अनिवार्य है। साथ ही वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा भी जरूरी है। अस्पताल में पूरे समय एम.बी.बी.एस. डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही क्वालिफाइड विशेषज्ञ भी रखने होंगे जिससे कि मरीजों को किसी भी विषम परिस्थिति से उबारा जा सके।

********Advertisement********



👉 READ MORE


महिला बाल विकास विभाग राज्य में सक्रिय रूप से बाल विवाह रोककर नाबालिक बच्चों का जीवन बचाने में लगा है। सूरजपुर जिले में विभाग की संयुक्त टीम की सक्रियता से एक दिन में तीन बाल विवाह रोकने में सफलता मिली है। टीम में महिला एवं बाल विकास,चाईल्ड लाईन,पुलिस विभाग के अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने कल्याणपुर गांव की कक्षा नवमी की नाबालिग छात्रा सहित नकना और तिवरागुड़ी गांव में एक बालक और एक बालिका का बाल विवाह रूकवाया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटे ने बताया कि उन्होंने बाल विवाह की जानकारी लगते ही संयुक्त टीम को रवाना किया। कल्याणपुर गांव में कक्षा 09 वीं में अध्ययरत 17 वर्ष 10 माह वर्षीय बालिका की बारात आने ही वाली थी। परिवार को समझाईश देकर विवाह रुकवाया गया और बारात को तत्काल रास्ते से ही वापस किया गया। इसी तरह जानकारी मिली कि जिले के ग्राम नकना और तिवरागुड़ी में एक बालक और बालिका के विवाह के अनुमति के लिए आवेदन लगाया गया था। अनुमति नहीं मिलने के बावजूद दोंनो विवाह कराए जा रहे हैं। संयुक्त टीम पहले नकना गई और वहां 20 वर्ष 10 माह के लड़के का विवाह किया जा रहा था। परिवारजन को समझाया गया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत यह विवाह अपराध की श्रेणी में आता है,क्योंकि वर ने विवाह के लिए निर्धारित 21 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है। साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान बिना अनुमति के विवाह किया जा रहा है। इस पर परिवार पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। समझाईश पर पारिवारिक सदस्य विवाह को स्थगित करने के लिए मान गये।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

संयुक्त टीम उमापुर पण्डरीपानी, तिवरागुड़ी भी पहुंची। यहां एक 17 वर्षिय बालिका केे विवाह की तैयारी चल रही थी। मध्यप्रदेश के सीधी निवासी वर पक्ष से बात करने पर पता चला कि 19 जून को वे सीधी से बारात लेकर विवाह के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इसे देखते हुए बालिका समेत उसके पिता,चाचा अन्य सदस्यों को समझाया गया। बालिका की कम उम्र होने के कारण उन्हें विवाह की अनुमति भी नहीं मिली थी। टीम के सदस्य परिवार को विवाह स्थगित करने के लिए तैयार करने के साथ ही वर पक्ष को भी मोबाईल के माध्यम से जानकारी देते हुए समझाकर बाल विवाह रोकने में सफल रहे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राजधानी रायपुर में आज इन इलाको को कांतैनेमेंट जोन घोषित किया गया है

1.उत्कल बस्ती आकशवाणी थाना के पीछे सिविल लाइन्स





२.प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती





3.वार्ड क्रमानक ३२ ,बुधवारी बाजार ,बीरगांव,उरला -1 कन्टेनमेंट जोन





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

४.वार्ड क्रमानक ३२ ,बुधवारी बाजार ,बीरगांव,उरला -२ कन्टेनमेंट जोन





५.राजीव आवास ,लालगंगा शौपिंग माल के पीछे थाना गोल बाजार





********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्थापित 40 अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रार्चार्यों का ऑनलाईन प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री डी.राहुल वेंकट, के निर्देश पर एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह और संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे की उपस्थिति में इसकी औपचारिक शुरूआत हुई।

उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के प्राचार्यों का अधिस्थापन (इन्डक्सन) प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ जो 27 अगस्त 2020 तक होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ पोर्टल के अंतर्गत जुगाड़ स्टूडियो के माध्यम से ऑनलाईन दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो घण्टे अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगा। प्रत्येक सत्र एक घण्टे का होगा। प्रशिक्षण की विषयवस्तु- व्यवहार मूलक कौशल, कार्यालयीन एवं वित्तीय प्रक्रिया, अकादमिक और शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन से संबंधित है। प्रशिक्षण संस्था में रहते हुए कार्यालयीन अवधि में ऑनलाईन दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह ने प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों को पहली बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासन की मंशानुसार अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों को उत्कृष्ट बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक गरीब बच्चों को प्राथमिकता देते हुए जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहते है, उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में विज्ञान (गणित एवं बायोलॉजी), वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ होगी। इन विद्यालयों को पंजीकृत संस्था के रूप में संचालित करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि इन विद्यालयों की गुणवत्ता को बरकरार रखते इन्हें उत्कृष्ट बनाया जाए। किसी भी समस्या का समाधान तत्काल विद्यालय में ही हो जाए। अंग्रेजी स्कूल अन्य शासकीय संस्थाओं की तरह ही कार्य करेंगे, इनमें कोई भी प्राईवेट संदस्य नहीं है। यह स्कूल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्ध होंगे। किसी भी समस्या समाधान के लिए जिला कलेक्टर सक्षम होंगे।

प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए एस.सी.ई.आर.टी के संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को अपने सपनों का स्कूल बनाए। जिस प्रकार डाईट या समग्र शिक्षा में प्रतिनियुक्ति होती है, इसी प्रकार इसमें भी प्रतिनियुक्ति की गई है। अजीम प्रेमजी फांउडेशन द्वारा शिक्षा के उद्देश्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के प्राचार्यों में शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के सहयोग से प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती पी. किसपोट्टा, कोआर्डिनेटर श्रीमती जे.कुरियन भी उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील से संबंधित लैंड रिकार्ड, वर्ष 2018-19 के लंबित नामांतरण प्रकरण, विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई, भूमि सुधार के लंबित प्रकरण व लंबित होने के कारण आदि की जानकारी ली और विभिन्न पंजियो का अवलोकन किया। उन्होंने तहसीलदार को प्रकरणों पर सुनवाई हेतु दस से पन्द्रह दिवस का अंतराल देने तथा निराकृत प्रकरण नस्तीबद्ध कराने निर्देषित किया। सीमांकन के प्रकरण लंबित न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय से जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र समयावधि पर जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मालखाना का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने किया आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कोविड-19 अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन से कोरोना से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली और अस्पताल मे सभी जरुरी सुविधाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


कलेक्टर शामिल हुए ग्राम मौहाभाठा के “रोका-छेका“ कार्यक्रम मे

वर्तमान में बेमेतरा जिले में खरीफ फसल की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जिले में खरीफ फसल बुवाई को मवेशियांे से बचाने के लिए रोका-छेका (मवेशियों की खुले में चराई पर रोक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज साजा विकासखण्ड के ग्राम मौहाभाठा का दौरा कर प्रदेश सरकार द्वारा फसल सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपाय रोका-छेका कार्यक्रम मे शामिल हुए। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि रोका-छेका पद्धति छत्तीसगढ़ की एक पारम्परिक एवं पुरानी पद्धति हैं, जिसके जरिए फसलों की पशुओं द्वारा की जाने वाली चराई से रोकना एवं फसल सुरक्षा करना हैं। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस पारम्परिक एवं पुरानी परम्परा को पुनः जीवित करने एवं अपनाने की भी अपील की हैं। आगामी 30 जून तक इसके लिए प्रत्येक गांव मे कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जायेगी जिससे कि सभी को रोका-छेका की परम्परा का महत्व समझा मे आ सके और लोग अपने पशुओं को खुले मे चरने से रोक कर रखेंगे। ग्राम मौहाभाठा मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था जिसका कलेक्टर ने अवलोकन किया।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा ने शराब के नशे में एक बार फिर लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर इलाके के लोगों ने इस बार मारपीट का वीडियो एसएसपी आरिफ शेख को टैग करते हुए ट्विटर पर अपलोड किया था. जिसके बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी हर्षवर्धन शर्मा को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन शर्मा 17 जून को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीच सड़क में गाली-गालौज कर रहा था. उसी दौरान इंद्रजीत गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उसे अपने घर के सामने गाली-गालौज करने से मना किया. इसी बात पर हर्षवर्धन ने इंद्रजीत के साथ मारपीट की थी. उस वक्त हर्षवर्धन शराब के नशे में था. आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना के बाद वह फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ बहुत शिकायतें आ रही थी. उसके पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है. वर्तमान में ट्विटर से जानकारी मिली थी, जिसका सत्यापन कराया गया. उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट की भी धारा लगाई गई है. उसकी खोजबीन भी जारी है, वर्तमान में वह फरार चल रहा है. उसके नाम से उस क्षेत्र लोग दहशत में है, इसलिए उसको हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है. उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्थापित 40 अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रार्चार्यों का ऑनलाईन प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री डी.राहुल वेंकट, के निर्देश पर एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह और संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे की उपस्थिति में इसकी औपचारिक शुरूआत हुई।

उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के प्राचार्यों का अधिस्थापन (इन्डक्सन) प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ जो 27 अगस्त 2020 तक होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ पोर्टल के अंतर्गत जुगाड़ स्टूडियो के माध्यम से ऑनलाईन दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो घण्टे अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगा। प्रत्येक सत्र एक घण्टे का होगा। प्रशिक्षण की विषयवस्तु- व्यवहार मूलक कौशल, कार्यालयीन एवं वित्तीय प्रक्रिया, अकादमिक और शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन से संबंधित है। प्रशिक्षण संस्था में रहते हुए कार्यालयीन अवधि में ऑनलाईन दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

एस.सी.ई.आर.टी के अतिरिक्त संचालक श्री आर.एन. सिंह ने प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों को पहली बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासन की मंशानुसार अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों को उत्कृष्ट बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक गरीब बच्चों को प्राथमिकता देते हुए जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहते है, उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में विज्ञान (गणित एवं बायोलॉजी), वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ होगी। इन विद्यालयों को पंजीकृत संस्था के रूप में संचालित करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि इन विद्यालयों की गुणवत्ता को बरकरार रखते इन्हें उत्कृष्ट बनाया जाए। किसी भी समस्या का समाधान तत्काल विद्यालय में ही हो जाए। अंग्रेजी स्कूल अन्य शासकीय संस्थाओं की तरह ही कार्य करेंगे, इनमें कोई भी प्राईवेट संदस्य नहीं है। यह स्कूल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्ध होंगे। किसी भी समस्या समाधान के लिए जिला कलेक्टर सक्षम होंगे।

प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए एस.सी.ई.आर.टी के संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को अपने सपनों का स्कूल बनाए। जिस प्रकार डाईट या समग्र शिक्षा में प्रतिनियुक्ति होती है, इसी प्रकार इसमें भी प्रतिनियुक्ति की गई है। अजीम प्रेमजी फांउडेशन द्वारा शिक्षा के उद्देश्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के प्राचार्यों में शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के सहयोग से प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती पी. किसपोट्टा, कोआर्डिनेटर श्रीमती जे.कुरियन भी उपस्थित थे।

********Advertisement********