अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १९ सितम्बर २०२०
रायपुर : 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक सब बंद
जिसे की सभी सीमाएं सील रहेंगी। केवल दूध की सप्लाई, मेडिकल दुकानें, पेट शॉप, पेट्रोल पंप निर्धारित समय के लिए खुलेंगी। पेट्रोल पंप आम जनता के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। सब्जी बाजार भी नहीं खुलेंगे। मीडिया कर्मियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। जरूरी कार्य से ही बाहर निकल सकेंगे। पूरे रायपुर जिले में 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। लोगों को बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी। रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि सिर्फ सुबह से शाम डेढ़ घंटे के लिए दूध की सप्लाई का काम होगा। दवा की दुकान, पेट्रोल और एलपीजी के सेंटर खुलेंगे। इसके अलावा, बाकी हर दुकान और बाजार बंद रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि किराना दुकान, सब्जी बाजार भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। अब लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है।
दुर्ग : यहां 19 सितंबर की रात 9 बजे से से 10 दिन का लॉकडाउन शुरू हो रहा है। हालांकि, यह भी पहले की तरह रहेगा और लोगों को जरूरी सेवाओं के लिए छूट मिलेगी।
बालोद, धमतरी, बिलासपुर : इन सभी जिलों में 21 सितंबर की रात 9 बजे से लॉकडाउन किया जा रहा है। यहां पर भी लोगों को पहले की तरह जरूरी सुविधाओं में तय समय के अनुसार छूट दी जाएगी। वहीं, मुंगेली में 17 सितंबर से लॉकडाउन चल रहा है, जो कि 23 सितंबर तक चलेगा। धमतरी जिले के शहरी क्षेत्र को 10 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी, भखारा और आमदी शामिल है। वहीं अब लॉकडाउन लागू किया है।
कोंडागांव : केशकाल ब्लाक के बहीगांव में एक ही परिवार के 35 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों का व्यवसाय है। प्राइमरी कांटेक्ट जितने लोगों से मिलते जाएंगे, उतने पॉजिटिव केस बढ़ते ही जाएंगे। कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया जाएगा।
धमतरी में मंगलवार 22 सितंबर से सभी नगरीय निकायों के वार्डों को 10 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.कलेक्टर ने व्यापारी संघों के प्रतिनिधि मंडल से बैठक में चर्चा कर रूप-रेखा की तैयार
कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा बताया गया है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर मंगलवार 22 सितंबर से धमतरी जिले के सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। उन्होंने आज व्यापारी संघों के प्रतिनिधि मंडल से कोविड 19 के संक्रमण और उससे बचाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रूप-रेखा भी तैयार की। उन्होंने बताया कि मंगलवार से सभी वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले नगरीय निकाय के अमले को इस संबंध में लोगों को जानकारी देना आवश्यक होगा, जिससे कि लोगों को बेवजह तकलीफ नहीं हो।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इन कंटेनमेंट जोन में कोई भी किराना, सब्जी, फल की दुकान खोली नहीं जाएंगी, किन्तु अत्यावश्यक सेवाओं संबंधी संस्थान/कार्यालय, अस्पताल, नर्सिंग होम, खुली रहेंगी। गैस एजेंसी अपने निर्धारित अवधि में खुला रहेगा तथा मेडिकल, पेट्रोल पम्प चैबीसों घंटे खुले रहेंगे। दूध के लिए सुबह 6 से सुबह 10 बजे का समय तय किया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी पर्यटन स्थल, चाहे वह नगरीय निकाय अथवा ग्रामीण क्षेत्र में हो, वे भी इन दस दिनों में बंद रहेंगे। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि मंडल से कलेक्टर ने अपेक्षा की कि वे इन दस दिनों में लोगों में कोविड 19 के संबंध में जागरूकता लाने का काम करेंगे, जिसमें सामाजिक दूरी, मास्क पहनना तथा सेनिटाईजेशन की महत्ता लोगों को समझाई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल ने भी सहमति जताई कि वे व्यापारियों तथा लोगों में जागरूकता लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। यदि इन दस दिनों के बाद जब पुनः सभी व्यापार शुरू होगा और व्यापारी कोविड 19 का प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करते हैं, तो व्यापारी संघ स्वयं संज्ञान में लेकर उन पर उचित कार्रवाई करेगा।
इसके अलावा नगरीय निकाय के अमले को भी कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि वे कंटेनमेंट जोन अवधि के दौरान नगरीय निकायों का सेनिटाईजेशन करा लें। उन्होंने बैठक के अंत में जिलेवासियों से अपील की कि वे अनावश्यक घरों से नहीं निकलें तथा जब भी किसी काम से बाहर जाएं, तो मास्क का उपयोग जरूर करें और सामाजिक दूरी का भी पालन कर कोविड 19 से स्वयं और अपने परिवार का बचाव करें। बैठक में श्री शरद लोहाना, श्री महेश रोहरा, श्री नरेन्द्र रोहरा, श्री महेश जसूजा, श्री हरि वाधवानी, श्री विजय गोलछा इत्यादि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना केस बढ़ने से प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। पूरे रायपुर जिले में 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। लोगों को बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी। रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि सिर्फ सुबह से शाम डेढ़ घंटे के लिए दूध की सप्लाई का काम होगा। दवा की दुकान, पेट्रोल और एलपीजी के सेंटर खुलेंगे। इसके अलावा, बाकी हर दुकान और बाजार बंद रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि किराना दुकान, सब्जी बाजार भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। अब लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है।
समय है, घबराएं नहीं
इस रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के नियम को शिथिल कर दिया गया है। रविवार को बाजार खुलेगा, ताकि लोग सामान ले सकें। कलेक्टर ने कहा कि 21 सितंबर की रात तक का वक्त लोगों के पास है। इसलिए उन्हें पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लोग कम से कम 7 दिनों का सामान घर पर स्टोर कर लें। व्यापारियों से मेरा आग्रह है कि किसी तरह की कालाबाजारी, ओवररेटिंग ना करें, लोगों को सेवाएं दें। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि पुलिस भी अलर्ट मोड पर रहेगी। दुकानों में अव्यवस्था ना हो, इसे नगर निगम की टीम निगरानी करेगी।
पेट्रोल पंप पर सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को पेट्रोल, पुलिस बैरिकेडिंग करेगी
कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर लिखित आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। पेट्रोल पंप में एंबुलेंस, सरकारी सेवा के वाहन, मेडिकल इमरजेंसी के प्राइवेट वाहनों को ही पेट्रोल मिलेगा। आम आदमी को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यहां तक की गैस सिलेंडर के लिए लोगों को फोन पर ही बुकिंग देनी होगी, इसके बाद एजेंसी लोगों के घरों में सिलेंडर पहुंचाएगी। एसएसपी यादव ने बताया कि पूरे जिले में 23 पॉइंट बनाए गए हैं, जिले की सीमा भी सील होगी। इन जगहों पर 24 घंटे बल तैनात रहेगा। शहर के अंदर 40 जगहों पर बैरिकेडिंग होगी। थाना वार पेट्रोलिंग होगी।
शराब दुकानें बंद, गैस के ऑर्डर फोन पर
पूरे जिले में एक भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी। शराब की होम डिलीवरी होगी या नहीं, इसे लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए भी एजेंसी तक जाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसी एजेंसी को कलेक्टर ने फोन पर बुकिंग लेने और लोगों के घरों तक सिलेंडर छोड़ने को कहा है।
मीडियाकर्मी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, निर्माण इकाइयां चलेंगी
मीडियाकर्मी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। बहुत जरूरी होने पर अपने आईकार्ड के साथ बाहर आ सकेंगे। औद्योगिक संस्थानों, निर्माण इकाइयों में कैंपस के भीतर मजदूरों को रखकर आवश्यक व्यवस्था करते हुए उद्योग संचालन और निर्माण कार्य की अनुमति होगी। सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे। सभी केंद्रीय, और राज्य सरकार के दफ्तर बंद रहेंगे। प्राइवेट कार्यालय भी बंद रहेंगे।
तो गाड़ियां होंगी जब्त
किसी जरूरी काम से बाहर जाने के लिए ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। इमरजेंसी की स्थिति में चारपहिया वाहनों में ड्राइवर समेत अधिकतम 3 दोपहिया वाहन में केवल 2 लोग ही सफर करेंगे। अगर किसी ने मामले में नियमों की अनदेखी की तो 15 दिन के लिए वाहन जब्त कर लिया जाएगा। किसी भी तरह की सभा, आयोजन या रैली प्रतिबंधित होगी।
कोई समस्या हो तो इन नंबर्स पर कॉल करें
कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आपातकालीन सेवा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर आमजनों को संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दवाएं, स्वास्थ्य जांच, परिवहन व किसी भी तरह की आपात स्थितियों के लिए जारी नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है। होम आइसोलेशन सहायता हेतु 75661-00283, कलेक्टर कार्यालय आपातकालीन सहायता केंद्र 0771-2445785 और दक्ष कमांड सेंटर आपातकालीन सहायता केंद्र 0771-4320202 में आमजन संपर्क कर सकते हैं।
बेहद सख्त होगा दुर्ग में लाकडाउन, अकारण निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नगरीय निकायों से जुड़ी ग्रामीण सड़कों पर होगी बैरीकेडिंग,आवाजाही होगी प्रतिबंधित
नगरीय निकायों से जुड़ी ग्रामीण सड़कों पर होगी बैरीकेडिंग, आवाजाही होगी प्रतिबंधित
निगम और पुलिस की टीम पूरे समय लाकडाउन के क्रियान्वयन पर रखेंगी नजर, गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
जिले के नगरीय निकायों में लगने वाले लाकडाउन की तैयारियों को लेकर अहम बैठक आज कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों को कहा कि लाकडाउन का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराएं। लाकडाउन बेहद असरकारी होना चाहिए। बेवजह घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करें। निगम और पुलिस की संयुक्त टीम यह देखें कि बाजार में गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि चूंकि लाकडाउन नगरीय निकायों में है अतएव इस बात की संभावना बनेगी कि लोग ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख करें। लाकडाउन को सफल बनाने इसे हतोत्साहित करना है। हाइवे को छोड़कर ग्रामीण इलाकों के लिए शहर से जो सड़कें जाती हैं उन पर बैरीकेडिंग होगी, बेवजह आवाजाही प्रतिबंधित होगी। कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि सिविक सेंटर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर कई बार लोगों का जमावड़ा दिखता है। इस पर कड़ी कार्रवाई करें।
होटल बंद रहेंगे। केवल होम डिलीवरी को इजाजत होगी। होटल के शटर नहीं खुलेंगे। दवा, मेडिकल, चश्मा दुकाने खुलेंगी लेकिन यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने कहा कि चूंकि इस बीच परीक्षाएं भी चल रही हैं अतएव प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षार्थियों को सेंटर तक जाने की इजाजत दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, क्लब, जिम जैसी गतिविधि बंद रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गति को कम करने सबकी सहमति से लाकडाउन का निर्णय लिया गया है। यह जितना प्रभावी होगा, कोरोना के संक्रमण की गति को रोकने में उतनी ही मदद मिलेगी। मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन की अपील करने विशेष ड्राइव भी चलाई जाएगी।
पूरे प्रदेश में लागू होना चाहिए लॉकडाउन, केवल शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन का कोई फ़ायदा नहीं होगा,बहुत देर से लिया गया लॉकडाउन का फैसला, पूरी सख़्ती से हो पालन, संयम से रहें सत्ता दल के नेता:छत्तीसगढ़ भाजपा
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के भयावह स्वरूप को लेकर प्रदेश सरकार को लगातार आगाह कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर गंभीर ना ही पहले थी न वर्तमान में है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश की सरकार को सभी वर्ग से चर्चा करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उद्योगपति, व्यापारियों और आमजनों से वर्तमान हालत पर सरकार को चर्चा कर के पूरे प्रदेश में एक साथ ही लॉकडाउन लगाने पर उचित कदम उठाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिलावार लॉकडाउन लगाये जाने के बजाय पूरे प्रदेश में एक साथ ही लागू किया जाना चाहिये।वही इस समय पर लॉकडाउन को लेकर सारा कमान प्रदेश सरकार को अपने हाथों पर लेना चाहिये।
इसके साथ ही दो सप्ताह के लिये लॉकडाउन लगाने की जरूरत है ताकि कोरोना के हो रहे लगातार विस्तार की गति पर विराम लग सके।एक सप्ताह का लॉकडाउन पर्याप्त समय नही है। जिसके सार्थक परिणाम भी नही आयेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या को प्रदेश सरकार छुपा रही है।जिसके चलते स्थिति और बिगड़ती जा रही है।अब हालत तो यहां तक बिगड़ चुके हैं कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए भी विवाद होने लगे हैं। वहीं प्रदेश में परिस्थियां बेहतर हो इसके लिये भी कोई कारगर कोशिशे नही जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में पहले ही लॉकडाउन लग जाना चाहिये था लेकिन प्रदेश सरकार की मौनता और उत्सव के कारण कोरोना फैलाव जारी रहा है। समय रहते कोरोना पर अंकुश लगाने के लिये ठोस पहल किया जाता और लॉकडाउन लगा दिया जाता तो जो हालत बिगड़ते जा रहे हैं वो काबू में किया जा सकता था।
छत्तीसगढ़ कोरोना के मामले में पूरे देश में प्रथम पंक्ति मे प्रदेश रूप मे अपनी पहचान बना रहा है। कोरोना में सक्रिय मामलों के साथ अस्पतालों में बिस्तरों की कमी को लेकर लगातार प्रदेश सरकार के ध्यान मे लाते रहे हैं,लेकिन इसके बाद भी कोई उचित कदम नही उठाये गये हैं। जिस़के कारण है स्थिति भयावह बनती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना पर अंकुश लगाने के लिये समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है , लेकिन इस दिशा मे प्रदेश सरकार की ओर से कोई पहल नही की जा रही है।इस समय पर सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेना चाहिये। लेकिन एक समय सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग देना चाहा तो प्रदेश सरकार ने इस पर रूचि नही दिखाई। जिसके कारण सामाजिक संगठनों का फिर जुड़ाव नही हो सका है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 1 सितंबर की स्थिति मे सक्रिय मरीज़ 15,533 थे वहीं 19 सिंतबर की स्थिति में 36,580 सक्रिय केस के साथ सातवें स्थान पर हैं। मौत के मामले पर 17 वें स्थान पर और जांच के मामले पर 20वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस के प्रतिशत मामले में भी 44.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर हैं। अगर रिकवरी संख्या मामले में देखे तो 19 वें स्थान पर हैं परंतु रिकव्हरी अनुपात के मामले में अभी भी छत्तीसगढ़ 54.4 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे 35 वे नंबर पर स्थित है, जो चिंता की बात है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में एक साथ लॉकडाउन को दो सप्ताह तक किये जाने पर तत्काल विचार किया जाना चाहिये।
वही रायपुर में लॉकडाउन लगाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि राजधानी में लॉकडाउन का फैसला बहुत देर से लिया गया है। उन्होने कहा कि बीजेपी लगातार सरकार का ध्यान खींच रही थी लेकिन सरकार को देर से होश आया है। साथ ही उन्होने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पूरी सख़्ती से पालन किया जाए, खासकर सत्ता दल के नेता संयम से रहें।
नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक द्वारा रायपुर में लगाये जा रहे सात दिनों के लॉक डाउन को औचित्यहीन बताने पर कांग्रेस ने कहा भाजपा पहले तय कर ले लॉक डाउन का विरोध करना है या समर्थन तब बयान जारी करे
नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक द्वारा रायपुर में लगाये जा रहे सात दिनों के लॉक डाउन को औचित्यहीन बता कर पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगाने की मांग पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्त सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी कन्फ्यूज है उन्हें यह समझ नही आ रहा कोरोना मामले में स्टैंड क्या लेना है।पहले भाजपा के नेता आपस मे मिल बैठ कर डिसाइड कर ले कि उन्हें क्या कहना है उसके बाद बयान बाजी करे तो उनकी बातों की कुछ सार्थकता रहेगी ।पिछले कुछ दिनों से भाजपा के ही आधा दर्जन अलग -अलग नेता राजधानी रायपुर में लॉक डाउन लगाने की मांग कर चुके है । भाजपा के मोदी सरकार लॉक डाउन के खिलाफ में फरमान जारी कर राज्यो को लॉक डाउन लगाने के खिलाफ सख्त मनाही की एडवायजरी जारी कर चुकी है। केंद्र सरकार ने बिना उसकी सहमति के पूरे राज्य में लॉक डाउन लगाने की मनाही की है । विभिन्न जिलों का जिला प्रशासन केंद्र के नियमानुसार अपने जिलो में बढ़ती संक्रमण की संख्या के अनुसार कंटेन्मेंट जोन बना कर संक्रमण की चेन तोड़ने हेतु सख्ती लागू कर लॉक डाउन के फैसले ले रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में पूरे राज्य को लॉक डाउन करने की मांग कर रहे ।भाजपा की केंद्र सरकार अनलॉक 4 के नियम जारी कर देश भर में आवाजाही के नियम बनाने तथा मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर और क्लबो को खोलने के निर्देश और उसके लिए एडवायजरी जारी कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बड़े पैमाने पर हुए जन हानि और हाहाकार के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री अभी तक कोरोना के मामले न गम्भीर हुए है और न अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं।प्रधानमंत्री और भाजपा कोरोना की तबाही को गम्भीरता से लेने को तैयार ही नही है। केंद्र सरकार पूरे देश मे कोरोना से लड़ते दिखाई ही नही दे रही है।
भाजपा की केंद्र सरकार कोरोना से निपटने में उदासीन बनी हुई है और राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरोना संकट को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं ।छत्तीसगढ़ भाजपा का हर नेता सिर्फ राज्य सरकार कोसने को ही अपना कर्तब्य समझ रहा है ।राज्य से भारतीय जनता पार्टी की केंद्रिय मंत्री है 9 सांसद है तीन रास्ट्रीय पदाधिकारी लेकिन किसी ने भी दलीय भावना से ऊपर उठ कर केंद्र सरकार को राज्य की मदद के लिए न कभी पत्र लिखा न कोई दबाव बनाया इन नेताओं ने एक काम जरूर किया जब भी राज्य सरकार कोरोना से लड़ाई में अपने संघीय अधिकार से केंद्र से मदद की बात करेगी तब भाजपा नेता इसके विरोध में जरूर खड़े हो जाते है ।
छत्तीसगढ़ के लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.
संविदा स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. छत्तीसगढ़ के लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग के साथ सभी जिलों में हड़ताल कर रहे हैं. एनएचएम के संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की घोषणा की थी, जो पूरा होने पर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है. रायपुर जिले में 350 से अधिक संविदा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच और कोरोना मरीज की देखभाल के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. विभाग के पास पहले से ही स्टाफ की कमी है. ऐसे में लगभग 13 हजार कमर्चारियों का हड़ताल पर चले जाना विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. प्रदेश में रोजना 2 हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने पीक टाइम की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में लगातार स्वास्थ्य विभाग अपने तंत्र को मजबूत करने की ओर जोर दे रहे हैं. कमर्चारियों की हड़ताल अब स्वास्थ्य के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.बी.एड., डी.एल.एड. पाठ्यक्रम 2020 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम घोषित,,, बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.बी.एड., का ऑनलाइन पंजीयन 25 सितंबर से और डी.एल.एड. का ऑनलाइन पंजीयन 6 अक्टूबर से
छत्तीसगढ़ राज्य निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम और शासकीय डाइट, बी.टी.आई., निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित डी.एल.एड. पाठ्यक्रम 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रचलित प्रवेश नियमों के अनुसार पात्र इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर से निर्धारित राशि का प्रक्रिया शुल्क ऑनलाइन भुगतान करके अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ डीएड प्रवेश नियम 2007 के अनुसार पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 6 अक्टूबर से निर्धारित राशि ऑनलाइन भुगतान कर अपना पंजीयन करा सकेंगे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट ने बताया कि बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. में प्रवेश के लिए प्रथम चरण विकल्प फार्म 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए प्रथम चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 6 और 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रथम चरण की आबंटन सूची 12 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 21 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए प्रथम चरण विकल्प फार्म 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए प्रथम चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 20 और 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रथम चरण की आबंटन सूची 23 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 31 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।
द्वितीय चरण
बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण विकल्प फार्म 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए द्वितीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 29 से 31 अक्टूबर तक है। द्वितीय चरण की आबंटन सूची 3 नवम्बर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 9 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण विकल्प फार्म 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए द्वितीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 11 और 12 नवम्बर निर्धारित की गई है। द्वितीय चरण की आबंटन सूची 18 नवम्बर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 26 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
तृतीय चरण
बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. में प्रवेश के लिए तृतीय चरण विकल्प फार्म 11 नवम्बर से 17 नवम्बर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए तृतीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 19 से 23 नवम्बर तक है। तृतीय चरण की आबंटन सूची 25 नवम्बर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 25 नवम्बर से 1 दिसंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
इसी प्रकार डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए तृतीय चरण विकल्प फार्म 28 नवम्बर से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए तृतीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक है। तृतीय चरण की आबंटन सूची 9 दिसंबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोंग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत क्रीड़ा अधिकारी के कुल 61 पदों के विरूद्ध 55 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई है। लोक सेवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के तहत क्रीड़ा अधिकारी की 61 पदों पर भर्ती के लिए 26 नवम्बर 2019 को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था । जिसमें 184 अभ्यर्थी शामिल हुए ।
ऑनलाईन परीक्षा में विज्ञापित पदों का तीन गुना अर्थात 183 अभ्यर्थियों को वर्गवार, उपवर्गवार साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया जाना था, किन्तु पात्र अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 98 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक लिया गया। उपरोक्त पदों से संबंधित चयन सूची, अनुपूरक सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी कर दिया गया है। चयन, अनुपूरक सूची निम्नानुसार है-
हरदोई: जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. जिले के रहने वाले तीन युवकों ने अपना नाम बदलकर छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक युवती और दो किशोरियों को शादी करने और नौकरी का झांसा देकर उन्हें बंधक बना लिया. आरोप है कि युवकों ने तीनों को बंधक बनाकर उनकी ज्वेलरी लूट ली. साथ ही तीनों पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. युवकों ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की, लेकिन किसी तरह वह युवकों के चंगुल से छूटकर स्थानीय कोतवाली पहुंच गई और मामले की शिकायत पुलिस से की.
जिले के कोतवाली संडीला इलाके के कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले तीन युवकों शकील अहमद, इमरान और नूरआलम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि विगत एक साल से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली एक 26 वर्षीय युवती और उसकी 16 वर्षीय बहन और एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से ये तीनों युवक अपना नाम बदलकर फोन से बात करते थे. फ्रेंडशिप होने के बाद तीनों युवकों ने युवती और किशोरियों को शादी करने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें बुलाया. इसके बाद 16 सितंबर को तीनों लखनऊ पहुंचीं. जहां तीनों युवक उनसे मिलने के बाद उन्हें अपने साथ संडीला स्थित कांशीराम कॉलोनी लेकर पहुंचे और उन्हें बंधक बना लिया.
युवकों ने युवतियों पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. साथ ही उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और उनकी ज्वैलरी लूट ली. युवकों के वहां से जाने के बाद किसी तरह तीनों उनके चंगुल से छूटकर कोतवाली संडीला पहुंचीं और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी में छापेमारी की और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़ितों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी के मामले में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब एक बड़े कपड़ा कारोबारी को 5.35 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। शातिर बदमाशों ने उन्हें अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिए। कारोबारी ने इंटरनेट से बैंक का कस्टमर केयर नंबर देखकर कॉल किया था। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, विमल वाटिका के मालिक नरेंद्र चौधरी का एक प्राइवेट बैंक में जीरो बैलेंस खाता है। उनके मोबाइल पर खाते से मिनिमम बैलेंस के नाम पर 708 रुपए कटने का मैसेज आया। यह देखकर उन्हें हैरानी हुई और उन्होंने मोबाइल से इंटरनेट में बैंक का कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और उस पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।
थोड़ी देर बाद कॉल आया और खाते से संबंधित जानकारी ली
इसी दौरान कारोबारी का कॉल कट गया। फिर उनके पास कॉल आया और ठग ने आश्वासन दिया कि उनके खाते को अपडेट कर दिया जाएगा। खाता संबंधित कुछ जानकारी भी बातों-बातों में ले ली। यहां तक कि मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को भी उन्होंने ठग को बता दिया। उसके बाद खाते से 11 बार में 5.35 लाख रुपए निकाल गए।
कस्टमर केयर में कॉल करते समय रहे सावधान
एसएसपी अजय यादव ने लोगों से अपील की है कि इंटरनेट में कस्टमर केयर नंबर ढूंढते समय सावधानी बरतें। कस्टमर केयर पर कॉल करें तो बैंकिंग, ई-वायलेट या खाता संबंधित कोई भी जानकारी न दें। अगर मोबाइल पर ओटीपी नंबर आता है तो समझ आए कि आपके खाते से ट्रांजेक्शन हो रहा है। ओटीपी नंबर किसी से शेयर न करें।
रायपुर में छोटे भाई की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,प्रॉपर्टी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चढ़ाई कार, हालत नाजुक
राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने छोटे भाई को कार से कुचल दिया और भाग निकला था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में घायल छोटे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है, दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद काफी समय से चल रहा था.वारदात की सूचना के बाद उरला पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में उसकी कार भी जब्त कर ली है. उरला पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में आरोपी भाई को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक बिरला में योगेश अग्रवाल और उसके छोटे भाई हर्ष अग्रवाल की मार्बल की फैक्ट्री है. दोनों भाइयों के बीच कुछ महीने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को हर्ष ने सुपरवाइजर से कहकर फैक्ट्री का काम करा रहा था. इस दौरान वहां उसका बड़ा भाई योगेश पहुंच गया और कर्मचारियों को डराया धमकाया और फैक्टरी में चल रहे काम को बंद करा दिया.
योगेश कर्मचारियों को वहां से जाने के लिए कह रहा था तभी कंपनी के सुपरवाइजर ने फोन करके हर्ष को घटना की जानकारी दी. इस पर हर्ष भी फैक्ट्री में पहुंच गया. दोनों भाइयों के बीच ऑफिस में करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई फिर दोनों बाहर आ गए. योगेश अपनी कार में बैठ गया था. हर्ष भी अपनी गाड़ी की ओर जा रहा था, तभी बड़े भाई ने कार से ठोकर मारकर अपने छोटे भाई हर्ष को गिरा दिया. इसके बाद हर्ष दूर जाकर गिरा, इससे पहले कि वह उठ पाता योगेश ने कार घुमाई और उसको कुचल दिया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने हर्ष को बचाने की कोशिश की उन्हें भी कार से ठोकर मारते हुए योगेश निकल गया. पुलिस के अनुसार हर्ष के रीढ़, हाथ और पैर की हड्डी टूट गई है. हर्ष को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ एस.के. शर्मा जी का आज दोपहर 2.20 PM को हार्टअटैक से AIMS रायपुर में निधन हो गया है | परसो ही उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी वे पिछले 13 दिनों से कोविड के कारण AIMS में वेंटिलेटर पर थे परन्तु आज सुबह तबियत ख़राब हो गयी थी और अचानक हार्टअटैक आने से उनका दुखद निधन हो गया | उनका निधन रोटरी क्लब के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अत्यंत ही बहुत मृदुभाषी, मिलनसार व सबके लिए सुलभ सहज थे। ज्ञात हो कि डॉ एस.के. शर्मा सफल व्यवसायी तथा समाजसेवी के रूप में प्रतिष्ठित थे।
रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, सचिव अमित अग्रवाल, सहसचिव रविकांत यादव, के. पाणिग्रही, मुनीश सग्गर, सुशील बड़वानी, रंजन नथानी, योगेश बेरीवाल, हरजीत हुरा, किशोर जादवानी, पंकज चोपड़ा, विवेक रंजन गुप्ता, बसंत अग्रवाल, नवीन गोयल, राजेंद्र सुराना, विजय गर्ग, संकल्प वरवंडकर, शिरीष शर्मा, राहुल जाधव, राजेश चौरसिया, राज दुबे, राकेश दुबे, राजू राठी, अजय तिवारी, रितेश जिंदल, प्रीतपाल अरोरा, आलोक महावार, विनय अग्रवाल, मिथलेश बुरमारकर, सतीश मैत्री, राजेश लुनिया, तरुण अग्रवाल, जसप्रीत सिंह, आशीष अहलुवालिआ, मनीष अग्रवाल, ओम अग्रवाल एवं क्लब के अन्य पदाधिकारीगण की ओर श्रद्धांजलि दी गई |ईश्वर से प्रार्थना है, उनको अपने श्री चरणों मे जगह दें, एवं परिवारजन को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १९ सितम्बर २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 19/Sep/2020 🌎 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर की अपील🌍
मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
रायपुर : 19/Sep/2020 🌎 सोलर ड्यूल पंप आधारित जल प्रदाय योजना स्वीकृत🌍
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर जल जीवन मिशन के तहत दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नवागांव की सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नवागांव में 50 लाख 98 हजार रुपए लागत की सोलर ड्यूल पंप आधारित नल जल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी है।
रायपुर : 19/Sep/2020 🌎 विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों और सुगम संचालन के लिए प्रशिक्षण 20 और 21 सितम्बर को🌍
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा विधानसभा उप चुनाव 2020 (24-मरवाही) की तैयारियों तथा सुगम संचालन के लिए 20 और 21 सितम्बर को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । यह प्रशिक्षण पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम लाभांडी रायपुर स्थित कोटयार्ड बाइ मैरियट होटल में आयोजित है। इसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी और अन्य 7 अधिकारी शामिल होंगे। गौरतलब है कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले 21 सितम्बर से आयोजित था जो अब 20 सितम्बर से आयोजित होगा।
रायपुर : 19/Sep/2020 🌎आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों ने ’मुख्यमंत्री राहत कोष’ के लिए 6.14 लाख का चेक सौंपा🌍
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को आज उनके शासकीय निवास कार्यालय में आईडीबीआई बैंक के रिजनल हेड श्री राजेश मोहन झा एवं बैंक के अन्य अधिकारियों ने ’मुख्यमंत्री सहायता कोष’ के लिए 6 लाख 14 हजार 486 रूपए का चेक सौंपा। इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जाएगा। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस सहायता के लिए बैंक के अधिकारियों का राज्य सरकार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने ऐसी कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में विभिन्न संस्थाओं और सक्षम लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता करने की अपील की है।
बलौदाबाजार : 19/Sep/2020 🌎 जिले में कोरोना के 60 नये मरीज़ों की पहचान🌍
जिले में कोरोना के 60 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। इसमें सबसे ज्यादा 28 मरीज़ बिलाईगढ़ विकासखण्ड से हैं। कसडोल विकासखण्ड से 23 मरीज़, सिमगा विकासखण्ड से 8 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 5 मरीज़, भाटापारा विकासखण्ड से 5 मरीज़ और बलौदाबाजार विकासखण्ड से 1 मरीज़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिले में 607 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया।
दुर्ग : 19/Sep/2020 🌎 छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड ने कोविड पीड़ितों की सुविधा के लिए दिए 4 वेंटिलेटर🌍
छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड ने कोविड केअर के लिए जिला प्रशासन को 4 वेंटिलेटर दिए हैं। समूह के चेयरमैन श्री नवीन केड़िया की ओर से यह सहयोग किया गया है। समूह के सीईओ श्री संजीव फतेहपुरिया आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से मिले। उन्होंने कहा कि समूह ने वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का निश्चय किया। ऑक्सीजन की गंभीर जरूरत वाले मरीजों को इससे संजीवनी मिल सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि इससे शासकीय कोविड केअर सेंटर को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए औद्योगिक, व्यावसायिक और सामाजिक संगठन मेडिकल सुविधा अथवा अन्य तरह की सहायता के लिए पहल कर रही हैं। जनसरोकार को देखते हुए यह बहुत अच्छा काम है। इस क्षेत्र में प्रशासन को जितना सहयोग मिलेगा, कोविड के विरुद्ध अभियान उतना ही अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड ने वेंटिलेटर उपलब्ध कराया है, मेडिकल सुविधाओं की मजबूती की दिशा में की गई मदद बहुत कारगर होती है। कलेक्टर ने कहा कि बीते दिनों सभी सामाजिक संगठनों से अपील की गई थी। व्यापारिक संगठनों से भी चर्चा हुई थी। सभी कोविड के विरुद्ध लड़ाई में प्रशासन के साथ मजबूती से खड़े होकर सहयोग दे रहे हैं। इस क्षेत्र में सामूहिक भागीदारिता से जितना काम होगा, उतनी बेहतर स्थिति होगी। श्री संजीव ने कहा कि छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड सोद्देश्य पूर्ण कार्यों में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता है। आगे भी समूह द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
रायपुर : 19/Sep/2020 🌎 राजधानी में लॉकडाउन के दौरान सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद,आदेश जारी🌍
: राजधानी रायपुर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान रायपुर जिले में शराब दुकानें भी नहीं खुलेंगी. कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक इस बार हर बार की अपेक्षा बहुत ही सख्ती बरती जाएगी। यहां तक की सब्जी दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं होगी। दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटे और शाम को डेढ़ घंटे समय तय किया गया है, पेट्रोल सेवा सिर्फ इमरजेसीं सर्विस को ही दी जाएगी यानि की एम्बुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ही पेट्रोल मिलेगा बाकी जन सामान्य को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
जांजगीर-चांपा : 19/Sep/2020 🌎 कोविड अस्पताल और 9 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1058 बेड : 649 मरीजो का उपचार जारी, 409 बेड रिक्त🌍
कोविड केयर सेंटर्स के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को सायं 5 बजे की स्थिति मे जिला अस्पताल परिसर के कोविड अस्पताल में 80 बेड उपलब्ध है, इनमें 59 मरीज भर्ती है। इसी प्रकार आईटीआई कुलीपोटा में 150 बेड हैं इनमें 93 मरीजो का उपचार जारी हैं। आकांक्षा परिसर जर्वे में 100 बेड की क्षमता है, वहां पर 75 मरीजो का उपचार जारी है। दिव्यांग स्कूल पेण्ड्रीभाठा में 128 बेड की व्यवस्था है, जिस पर 84 में मरीज भर्ती हैं। कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास भवन जर्वे के 35 बेड सभी रिक्त है। शासकीय एमएमआर महाविद्यालय चांपा में 130 बेड की व्यवस्था है जिनमें 90 पर मरीज भर्ती है। शासकीय क्रांतिकारी भारती महाविद्यालय जेठा सक्ती में 60 बेड उपलब्ध है, इनमें 39 मरीज भर्ती है। शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम धौराभाठा डभरा में 100 बेड है, जिनमें 84 में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आईटीआई अकलतरा में 125 बेड हैं जिनमें 75 मरीज भर्ती हैं और आईटीआई भवन महुदा-बलौदा मे 150 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमे 50 मरीजो का उपचार किया जा रहा है। कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध बेड की संख्या प्रतिदिन जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa-gov-in/ मे उपलब्ध कराई जा रही है।