अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २० फरवरी २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री डॉ डहरिया ने केंद्रीय मंत्री श्री पुरी को छत्तीसगढ़ में किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और समय के साथ प्रदूषण के खतरे और यातायात के दबाव को कम करने लाइट मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में चर्चा की। केंद्रीय मंत्री श्री पुरी ने लाइट मेट्रो रेल परियोजना में सहमति जताते हुए प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु हरी झंडी दी है। मंत्री डॉ डहरिया ने छत्तीसगढ़ से जुड़े अन्य कई योजनाओं और कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने नवीन सिटी बसों हेतु केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने सहित कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

नई दिल्ली में आवासीय और शहरी कार्य मंत्री श्री पुरी एवं सचिव से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की मुलाकात नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित छत्तीसगढ़ के लिए सौगातों से भरा रहा। निर्माण भवन में मुलाकात के दौरान मंत्री डॉ डहरिया ने शहरी छत्तीसगढ़ में हो रहे अभिनव प्रयासों और योजनाओं की जानकारी केंद्रीय मंत्री को विस्तार से दी।। चर्चा के उपरांत केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर सहित अन्य शहरों की आवश्यकताओं को उनके समक्ष रखा। उन्होंने रायपुर शहर में बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या के निवारण हेतु लाइट मेट्रो रेल परियोजना पर केंद्रीय मंत्री से व्यापक चर्चा की और इसकी जरूरत बताई तो केद्रीय मंत्री श्री पुरी ने परियोजना हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु हरी झंडी दी है।

********Advertisement********

मंत्री डॉ. डहरिया ने प्रदेश में यातायात को सुगम और आसान बनाने नवीन सिटी बसों सहित अन्य जरूरतों पर चर्चा की तो उन्होंने केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान अंबिकापुर में स्वच्छता एक्सीलेंस सेंटर खोलने की भी सहमती दी गई है। मुलाकात में केंद्रीय बजट में घोषित एसबीएम 2.0 योजना के अंतर्गत गोबर से उपयोगी उत्पाद बनाने तथा बायो मेथानाइजेशन प्लांट एवं अन्य औटोमेशन सपोर्ट के लिए लेगसी वेस्ट के वैज्ञानिक रीति से निष्पादन हेतु ग्रे वाटर के उपचार हेतु निकायों में रिफॉर्म्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष आर्थिक एवं तकनीकी सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों के अनुसार केंद्रीय फंड के युक्तियुक्तकरण के साथ केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिला कलेक्टर की राष्ट्रीय रैंकिग एवं अवार्ड प्रारम्भ करने की बात भी कहीं है। मंत्री डॉ डहरिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को छत्तीसगढ़ के लिए दिए गए आश्वासन एवं सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुलाकात के दौरान सूड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महिला विरुद्ध अपराधों में छत्तीसगढ़ पुलिस त्वरित गति से कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा महिला उत्पीड़न के मामलों में आरोपियों को ना सिर्फ तत्काल गिरफ्तार किया जा रहा है बल्कि शीघ्र चालान पेश करके आरोपियों को सजा भी दिलायी जा रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने देशभर में मिसाल पेश की है। रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके के एक दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को 30 दिन के अंदर आजीवन कारावास की सजा दिला दी। डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी ने आज ऐसे विवेचकों को सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान से सम्मानित किया जिन्होंने कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुये उत्कृष्ट कार्य किया।

डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी ने निर्देश दिये हैं कि ऐसे मामले संज्ञान में आते ही तत्काल अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाये। पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय मिले इसके लिये तत्काल चालान पेश कर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलायी जाये। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा शीघ्र कार्रवाई करने वाले विवेचकों को प्रोत्साहित करने के लिये अभिनव पहल की है। महिला विरुद्ध अपराधों में मामला दर्ज करने से सजा दिलाने तक में उल्लेखनीय कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों के लिये सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान प्रारंभ किया गया है। डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी ने आज इसी क्रम में 16 पुलिस अधिकारियों को सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान से सम्मानित किया।

********Advertisement********


पुलिस अधिकारियों ने दिखायी इन मामलों में तत्परता-


जांजगीर में 7 वर्षीय बच्ची से रेप के मामले में 4 जून 2019 को पोक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया। 13 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर दस दिन के भीतर 23 दिसंबर को न्यायालय में चालान पेश किया गया। प्रकरण की तीव्र गति से सुनवाई करते हुये न्यायालय द्वारा 1 माह 22 दिन के भीतर आरोपी को 20 साल के कारावास की सजा सुनायी गयी। इस मामले में निरीक्षक उमा गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह एवं प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी को सम्मानित किया गया।

जगदलपुर के बोधघाट थाना में प्रार्थी ने बताया कि 21 अक्टूबर 2020 को उसकी 4 साल की बेटी के साथ आरोपी ने अश्लील हरकत की साथ ही जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने दो दिन के अंदर 23 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा विवेचना उपरांत 7 दिन के भीतर ही न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को 3 माह में ही 20 वर्ष के कारावास और 10 हजार के जुर्माने से दण्डित किया गया। मामले में जांच टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर निरीक्षक राजेश मरई, सहायक उप निरीक्षक इंदु शर्मा, आरक्षक भानुप्रताप कोर्राम, आरक्षक बिसनी ध्रुव, आरक्षक रीना अनंत को सम्मानित किया गया।

रायपुर के माना थाना की उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा द्वारा बालिका से रेप के मामले में दो दिन के भीतर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। जिसमें न्यायालय द्वारा दोषसिद्धि के बाद आरोपी को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनायी गयी। पीड़िता ने अप्रैल 2019 में बालगृह में उक्त घटना की जानकारी दी। बालगृह द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने तत्काल कारर्वाई करते हुये जांच उपरांत मात्र दो दिन के भीतर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया। जिससे पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सका। तत्परता दिखाकर पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने पर उप निरीक्षक दिव्या शर्मा को सम्मानित किया गया।

रायपुर के मंदिर हसौद थाना अंतर्गत मामला प्रकाश में आया कि 4 वर्षीय पीड़ित बालिका के दादा ने अश्लील हरकत की है। पुलिस में मामला आने पर विवेचना की गयी। पुलिस द्वारा ठोस सबूतों के साथ मात्र दो दिन के अंदर न्यायालय में चालान पेश किया गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता देखते हुये 35 दिन के अंदर आरोपियों को 20 साल के कारावास और 50 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया। शीघ्र न्याय दिलाने पर उप निरीक्षक दिव्या शर्मा को सम्मानित किया गया।

रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में फरवरी 2019 में पीड़िता की मां ने जानकारी दी कि उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी को खेलने के बहाने घर बुलाया और दुष्कर्म किया। बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाली महिला को न्याय दिलाने हेतु पुलिस ने शीघ्र ही गिरफ्तार कर 6 दिन के अंदर चालान पेश किया। न्यायालय द्वारा 25 दिन के अंदर आरोपी को दोषी करार देते हुये 20 साल की सजा और 50 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया। शीघ्र कार्रवाई करने पर उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा एवं आरक्षक शीतल बिसेन को सम्मानित किया गया।

रायपुर के थाना खमतराई के रावाभाठा इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा घटना के 48 घंटे में चालान पेश कर न्यायालय से 10 दिन के ट्रायल के बाद सजा दिलायी गयी। मामले में तत्परता से कार्रवाई करने पर निरीक्षक संजय राठौर, उपनिरीक्षक अजय झा, आरक्षक आदित्य प्रताप सिंह, आरक्षक विकास चौहान एवं आरक्षक मनोहर गंजीर को सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रदेश के हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों को उचित तरीके से सेनेटाईज करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसे छात्रों और शिक्षकों को जो सर्दी, खांसी और बुखार आदि से पीड़ित हैं, उन्हें स्कूल में प्रवेश न दिया जाए।

गौरतलब है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय और अशासकीय स्कूलों को खोले जाने के संबंध में आदेश प्रसारित किए गए थे। इस आदेश के तहत कोरोना गाइडलाईन की सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी विभाग को देने के साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों को उचित तरीके से सेनेटाईज किया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कड़ाई से पालन किया जाए। सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित छात्रों और शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश न दिया जाए।

********Advertisement********

जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में शिक्षक, उनके परिजनों और कुछ छात्रों के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त हुई है। सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों से आग्रह है कि ऐसे परिवार जहां पर कोरोना पीड़ित शिक्षक-छात्र और परिवार पाए जाते हैं, उन्हें कोरोना गाइडलाईन के अनुसार कंटेंटमेण्ट जोन घोषित कराते हुए आवश्यक उपचार आदि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्तिच किया जाए। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों और छात्र-शिक्षक को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन द्वारा हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कल शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कुसमी, मोहरेंगा, बालसमुंद, भनसुली, शासकीय हाई स्कूल करंजिया का निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में शिक्षिका संगीता देवी व्याख्याता द्वारा 10.46 बजे विद्यालय में उपस्थित हुई तथा उन्हीं के द्वारा विद्यालय का ताला खोला गया। उपस्थिति पंजी के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि संगीता देवी व्याख्याता 16 एवं 17 फरवरी 2021 को बिना सूचना के अनुपस्थित थी। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री पी.एल.यदु व्याख्याता 15 से 17 फरवरी 2021 तक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। डॉ. रीता तिवारी व्याख्याता 18 फरवरी 2021 को, श्री ओ.के.साहू व्याख्याता 15 से 17 2021 फरवरी तक, श्री कमलेश सिंह व्याख्याता, श्रीमती रेणुका अग्रवाल शिक्षक एवं श्री संतोष वैष्णव सहा.शिक्षक 18 फरवरी 2021 को बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।

शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मोहरंेगा के प्रभारी प्राचार्य श्री सी.एल.शर्मा निर्धारित विद्यालयीन समय से विलम्ब से 11.30 बजे विद्यालय में उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी द्वारा उन्हें विद्यालयीन समय में विद्यालय में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमती देव कुमारी साहू व्याख्याता 16 से 18 फरवरी, श्री बिरेन्द्र कुमार पटेल व्यायाम शिक्षक 17 एवं 18 फरवरी को बिना सूचना के अनुपस्थित थे। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बालसमुंद पाठकान के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि 17 फरवरी को विद्यालय के 11 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे तथा निरीक्षण दिनांक को भी शाला लगने के समय पर 10 शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भनसुली में सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाए गए तथा कक्षाओं का संचालन होता पाया गया।

********Advertisement********

शासकीय हाई स्कूल नवागांव (क) में विद्यालय भवन को साफ-सुथरा रखने तथा रख-रखाव के लिए किए गए प्रयासों की जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की तथा उपस्थित शिक्षकों के द्वारा कक्षाओं के संचालन के लिए प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने बच्चों से भी आगामी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने समस्त अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के प्रस्तावित आंदोलन पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा अब मोदी सरकार के विफलताओं पर पर्दा डालने, बीते 7 साल से जनता के साथ हो रही वादाखिलाफी, धोखेबाजी, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस में मुनाफाखोरी, सरकारी उपक्रमो का निजीकरण, नये तीन कृषि कानून के खिलाफ बढ़ते किसानों का आक्रोश, देशभर में हो रहे किसान आंदोलन, किसानों के आंदोलन को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन, बढ़ती बेरोजगारी, घटती अर्थव्यवस्था और मोदी सरकार के लापरवाही के चलते देशभर में फैली कोरोना महामारी से जनता का ध्यान हटाने के लिए मोदी हित में अब भाजपा आंदोलन कर रही है भाजपा के आंदोलन से जनता का कोई सरोकार नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी जी ने आंदोलन जीवी कहकर पहले ही छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर इशारा कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 2 साल के कार्यकाल के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी।भाजपा अब आंदोलन जीवी बनने के राह पर चल चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अगर वास्तव में किसानों का भला चाहते हैं तो अपने 9 सांसदों से कहें कि वह केंद्र सरकार से किसानों के हित में एफसीआई में 60 लाख मैट्रिक टन चावल लेने की सैद्धांतिक सहमति का अनुमति प्रदान कराएं। किसानों के हित में नए कृषि कानून को वापस छत्तीसगढ़ के साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव बंद करें और छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता सांसद और विधायक जनता के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जब यूपीए सरकार थी, उस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बढ़ते रहे हैं, तब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आंशिक वृद्धि होती थी, तब यही भाजपा नेत्रियां आलू प्याज की माला पहनकर, खाली गैस टंकी और चूल्हे को रखकर मोटरसाइकिल और मोपेड को धक्का मारकर पेट्रोल-डीजल के दामों के वृद्धि का विरोध करते थे। अब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 2014 के पहले के मुकाबले निम्न स्तर पर है और जब देश की जनता को वर्तमान कीमत से आधे दाम में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस मिलनी चाहिए। ऐसे समय में मोदी सरकार देश की जनता का जेब खाली करने में तुली हुई है। पेट्रोलियम पदार्थों में मुनाफाखोरी कर रही है और मोदी सरकार के मंत्री कहते हैं कि पेट्रोल-डीजल की कमाई से सड़क बनेंगे, ब्रिज बनेंगे, पुल बनेंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर चलने वाले वाहनों से बेतहाशा टोल टैक्स वसूला जा रहा है। हाइवे में चलने पर प्रत्येक किलोमीटर में कार चालक, ट्रांसपोर्ट्स को 5 रु. से लेकर 50 रु. तक प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स चुकाने पड़ रहे।जिसके कारण महंगाई और बढ़ रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में आज 259 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 176 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3793 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 259 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 10 हजार 469 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 3 हजार 637 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3039 हो गई है।







********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि डिजिटल ओलम्पियाड विद्यार्थियों मंे प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का उत्तम माध्यम है। इसमें भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तैयारी के स्तर का भी आंकलन कर पाते हैं। डॉ. टेकाम ने इस आशय के विचार आज नवीन विश्राम गृह रायपुर में आयोजित लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) ओलम्पियाड पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विविध विषयों पर आयोजित ओलम्पियाड की प्रावीण्य सूची में शामिल छत्तीसगढ़ के 10 प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। यह ओलम्पियाड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन आदि विषयों पर कोरोनाकाल में 12 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आयोजित किया गया था। डिजिटल ओलम्पियाड में छत्तीसगढ़ से 11 हजार बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। मंत्री डॉ. टेकाम ने पुरस्कार वितरण समारोह में डिजिटल ओलम्पियाड में सहभागिता निभाने वाले विद्यालयों के प्राचार्यो, शिक्षकों को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बनाए रखने के साथ ही उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) द्वारा ऑनालाईन डिजिटल ओलम्पियाड का आयोजन किया गया, जो एक सराहनीय प्रयास है। इसमें विद्यार्थी अपने घर पर ही स्वयं से या निकटवर्ती लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम के अनुरूप ऑनलाईन पठन सामग्री भी उपलब्ध होती है। डिजिटल ओलम्पियाड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अन्यंत्र कही जाने की जरूरत नही होती। वे अपने घर या लोक सेवा केन्द्र से ही परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्तमान शिक्षा प्रणाली अंतर्गत बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कराई जा रही है, जिससे वे विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें। बच्चों में विभिन्न विषयों के ज्ञान के साथ ही साथ विविध भाषाओं का भी ज्ञान हो, इस पर जोर दिया जा रहा है, जिससे वे देश के किसी भी भाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। डॉ. टेकाम ने कहा कि पिछले वर्ष लोक सेवा केन्द्र के द्वारा कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न विषयों की डिजिटल ओलम्पियाड में पूरे देश से 2 लाख 4 हजार बच्चों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ से 11 हजार बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज की, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालयों और प्राचार्यो से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ओलम्पियाड में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

********Advertisement********

इस अवसर पर लोक सेवा केन्द्र-ई-गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन राउत ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस डिजिटल ओलम्पियाड प्रतियोगिता के लिए पंजीयन कोरोनाकाल में एक अप्रैल से प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता की प्रावीण्य सूची में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के 5वें स्थान पर रहे। इसके लिए सभी लोक सेवा केन्द्र के संचालक बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले ओलम्पियाड में राज्य का लक्ष्य 50 हजार रखा गया है।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला जांजगीर चांपा की देवांश सोनी कक्षा तीसरी को हिन्दी विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, धमतरी जिले की साखी कौर खालसा कक्षा तीसरी अंग्रेजी विषय को तृतीय पुरस्कार स्मार्ट फोन, जिला कांकेर की खुशी हलधर कक्षा 5वीं को विज्ञान विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, कक्षा 6वीं की गणित विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, गरियाबंद जिले के दिव्यांस साहू कक्षा 7वीं गणित विषय में प्रथम पुरस्कर लेपटॉप, दुर्ग जिले की सौम्या वर्मा कक्षा 10वीं अंग्रेजी विषय में द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट फोन, रायपुर जिले के देवांशु देवांगन कक्षा 11वीं हिन्दी विषय में द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, बलरामपुर जिले के चिराग गर्ग कक्षा 11वीं भौतिक विषय द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, राजनांदगांव जिले के राजेन्द्र वर्मा कक्षा 12वीं रसायन विषय ने तृतीय पुरस्कार स्मार्ट फोन और धमतरी जिले के ऋषभ त्रिपाठी कक्षा 12वीं भौतिक विषय में प्रथम पुरस्कार लेपटॉप प्रदान किया गया। पुरस्कृत सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए मेधावी छात्र-छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक, लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में रविवार 21 फरवरी 2021 समय 11 बजे से 2.30 दोपहर तक अश्विनी नगर जगन्नाथ मंदिर के बाजू सामुदायिक भवन खाली मैदान में आयोजित हो रहा है , वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने इस सम्बन्ध में वार्ड के कार्यकर्ताओं , मितानिन एवम आँगन बाड़ी सहायिका बहनों से चर्चा कर वार्ड क्षेत्र में रहने वाली जनता को शिविर के बारे में बतया और उन्हें आमंत्रित कर उक्त सम्बन्ध में बैठक कर सभी को जानकारी दी ।

तुहार सरकार तुहार द्वार कार्यक्रम के शिविर में राशन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , आयुष्मान कार्ड , मजदूर कार्ड , विकलांग पेंशन , विधवा , निराश्रित , वृद्धा अवस्था आदि पेंशन से सम्बंधित आवेदन प्रकरणों के सम्बंध में आवेदन कर उसका तुरन्त निराकरण शिविर में करा सकते हैं ।साफ सफाई ,सड़क नाली बिजली पानी से सम्बंधित शिकायतों ,मांगों , सुझाव और निर्माण से सम्बंधित लिखित तौर पर माँग की जा सकती है ।मकान का नक्शा , बिजली का मीटर , प्रधानमंत्री आवास योजना , वेन्डर व्यवसायियो को केन्द्र की योजनाओं के तहत लोन सम्बन्धी आवेदन दिए जा सकते हैं । आवेदन कर्ता नागरिक अपना राशन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , की फ़ोटो कापी अपने आवेदन के साथ जरूर लगाएं साथ मे अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो भी रख लें ।

उपरोक्त जानकारी वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे द्वारा उपलब्ध करायी करायी गयी है

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र भठेला टोला के जंगल में मृत अवस्था मे मिले तेंदुआ प्रकरण को महज दो दिनों में ही सुलझाने में कवर्धा वनमण्डल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। इस पूरे प्रकरण में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वनमण्डलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने तेंदुआ शिकार प्रकरण के खुलासे में वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की सिलसिलेवार विस्तार से जानकारी दी। डीएफओ श्री प्रभाकर ने बताया कि वन्य प्राणी मादा तेंदुआ के शिकार के संबंध में मुख्य अपराधी और उनके बताऐ साक्ष्य के आधार पर अन्य अपराधी से संबंधित पतासाजी वन विभाग की टीम द्वारा की गयी। वन्य प्राणी तेंदुआ जो शेड्यूल 1, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972, में आता है, के अवैध शिकार में संलिप्त होने के कारण मुख्य आरोपी श्री हरिचंद पिता श्री सुखराजी, उम्र- 26 वर्ष, निवासी -झंडी, थाना- भोरमदेव, जिला कबीरधाम और सह आरोपी श्री भुखलु पिता श्री गोपाल बैगा, उम्र- 23 वर्ष, निवासी-कौहापानी, थाना- भोरमदेव, जिला कबीरधाम को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (2) (16) (20) (31) (32) (35) (36), 9, 39, 40, 50, 51 तथा 57 लगाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कबीरधाम (कवर्धा) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

********Advertisement********


सोमवार 15 फरवरी को सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र में मृत अवस्था मे मिली थी तेंदुआ

सोमवार 15 फरवरी को सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के भठेला टोला परिसर के कक्ष क्रमांक 305 में एक तेंदुआ मृतक अवस्था में वन विभाग कवर्धा वन मंडल की टीम को मिला था। वन मंडल अधिकारी, उप वन मंडल अधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, संबंधित वन अमला तथा पशु चिकित्सक तत्काल मौका स्थल पर रवाना हुए थे। मौका पर पाया गया कि मादा तेंदुआ, जिसकी उम्र लगभग 2 से 3 वर्ष रही होगी, जी आई तार के करंट की चपेट में आने से मर गयी थी। घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को वन मंडल अधिकारी द्वारा दी गई थी। अचानकमार टाइगर रिजर्व से स्निफर डॉग स्क्वायड को भेजने के लिए संपर्क किया गया। पीओआर -16031/15 अज्ञात अपराधी के नाम से जारी किया गया। अपराधियों की खोज के लिए रात्रि गश्त तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
तेंदुआ प्रकरण के खुलासे में स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद मिली

दूसरे दिन 16 फरवरी को मुखबिरी तंत्र की सूचना के आधार पर तथा स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से, वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर अपराधी के घर छापा मारा गया। छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई। अपराधी से पूछताछ की गयी। वहीं दूसरी तरफ पशु चिकित्सक- विशेषज्ञों की टीम के द्वारा मृतक मादा तेंदुआ के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा एस.ओ.पी. का पालन करते हुए दाह संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम तथा दाह संस्कार के समय श्रीमती शालिनी रैना, मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वन वृत्त, दुर्ग मौका पर उपस्थित रहीं। मृतक वन्य प्राणी मादा तेंदुआ का सैंपल कलेक्शन फॉरेंसिक लैबोरेट्री में पुष्टि के लिए भेजने के लिए किया गया। क्रमांक-156/गुलाब डड़सेना/

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2021 के लिए शुक्रवार को जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैनल के रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर के उपाध्यक्ष व मंत्री पद के प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए जय व्यापार पैनल के सदस्य उपस्थित थे। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि चार जिलों से उपाध्यक्ष व मंत्री पद के 19 प्रत्याशियों ने मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र जमा किए। इनमें रायपुर से अमृत पटेल, कन्हैया गुप्ता, नरेंद्र हरचंदनी, महेश दरयानी, प्रशांत गुप्ता, मनोज जैन, राजेन्द्र खटवानी, राकेश वाधवानी, नीलेश मूंदड़ा, दिनेश पटेल, शंकर बजाज, जितेंद्र गोलछा, श्रीनिवास रेड्डी ने नामांकन जमा किया।

********Advertisement********

भिलाई से महेश बंसल और मनोज बक्त्यानी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी तरह दुर्ग जिले से प्रकाश सांखला व दर्शनलाल ठाकवानी सहित बिलासपुर से नवदीप सिंह अरोरा व अनिल वाधवानी ने अपने नामांकन दाखिल किया। दुग्गड़ ने बताया कि चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल की सारी तैयारियां हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने के दौरान मांगेलाल मालू, परमानंद जैन, सुरेंद्र सिंह, राकेश ओछ्वानी, राम मंधान, दीपक बल्लेवार, जयराम कुकरेजा, कैलाश खेमानी, अजय तनवानी, करमजीत सिंह बेदी, जेपी गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश शर्मा, सरमद इमाम, शंकर सचदेव, अंकुर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बलौदाबाजार के नगर पंचायत पलारी में देखने को मिला नगर पंचायत द्वारा दतान रोड में पलारी मुख्य मार्ग करीब आधा किलोमीटर अंदर वार्ड क्रमांक 5 में तालाब के पास में ही मौजूद श्मशान भूमि में यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण करने का गजब कारनामा किया गया है।मजे की बात ये है की ये शमशान तालाब के किनारे पर है जहाँ कोई आना जाना नहीं होता है लेकिन वहां पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण वाकई आश्चर्य जनक और प्रशासनिक अमले की जागरूकता का जीता जागता सबूत है.गौरतलब है ऐसी जगह सिर्फ असामाजिक तत्वों के आरामगाह के लिए सुविधाजनक एव उपयुक्त हो जाएगा क्यो कि जहा निर्माण हुआ है पुरी तरह सुनसान मार्ग है।

यह बात नगरवासियों के लिए हंसी और ठिठोली की वजह बन गयी है और लोग इस पर तरह तरह के जोक भी बना रहे हैं ।वहीं नगर में चर्चा है कि इससे किस तरह के यात्रियो को लाभ मिलेगा जबकि इस जगह पर श्मशान है एवम यात्रियों का आवागमन तो बिल्कुल ही नही होता ऐसी जगह पर यात्री प्रतिक्षालय बनाना औचित्यहीन है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर