अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २० मई २०२०
कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में शनिवार तक स्थिति नियंत्रण में समझ के मानकर चलने वाले जिम्मेदारों के माथे पर अब चिंता की तकीरें साफतौर पर दिखाई देने लगी हैं.
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना एक डरावने दौर में पहुँच गया है ,बुधवार की स्थिति देखने के बाद अब प्रशासन की नींद उडनी चालू हो गयी है , ताजा मामला बुधवार का है जब एक दिन में 7 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसमें राजनांदगांव के 01, बालोद के 02, बालौदाबाजार के 02, सरगुजा के 01 और रायगढ़ के 01 नए मरीज शामिल हैं,.
इन 07 में से राजनांदगांव में जो केस सामने आया है चिंता करने के लिए काफी हैं क्योंकि बताया जा रहा है कि बाघनदी के पुल के पास तैनात सरकारी वाहन चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19) आई है. इससे कंटेक्ट हिस्ट्री को लेकर बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में जिम्मेदारों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्थिति को कैसे नियंत्रित करें ताकि लोगों के मन से इसका खौफ कम हो.
कोरोना को लेकर बुधवार का दिन खराब रहा. बुधवार को 07 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 और कुल मरीजों की संख्या 108 तक पहुंच गई. मौजूदा स्थिति में जिलेवार एक्टिव मरीजों की स्थिति ऐसी है.
बालोद- 13
बलौदाबाजार- 08
जांजगीर- 11
राजनांदगांव- 05
रायगढ़- 03
सरगुजा- 02
कवर्धा- 02
गरियाबंद- 01
कोरिया- 01
सूरजपुर- 01
कोरबा- 01
मुंगेली- 01
भारत रत्न राजीव गांधी जी की 29वीं पुण्यतिथि-आतंकवाद विरोध दिवस 21 मई को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे और सभी जिला और ब्लाक मुख्यालयों में मनाया जायेगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार 21 मई 2020 गुरूवार को प्रतिवर्ष की भांति पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न स्व. राजीव गांधी जी का 29वां बलिदान को पूरी निष्ठा एवं श्रध्दा-भक्ति के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे और सभी जिला और ब्लाक मुख्यालयों में भी आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि राजीव गांधी जी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने आर्थिक सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक टेक्नालॉजी और विदेश नीति सहित हर क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां पाई थीं। पंचायती राज के प्रबल पक्षधर राजीव गांधी जी ने पंचायती राज के माध्यम से प्रजातंत्र की नींव मजबूत करने का काम किया है। राजीव गांधी जी की ही सोच थी कि व्यक्ति को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान हो और वह उसका ईमानदारी से पालन करें। गांव की पंचायत को खुद निर्णय लेने का अधिकार हो। स्व राजीव गांधी ने कहा था राष्ट्रवाद, धर्म निरपेक्षता और सामाजवादी विचारधारा ही हमारे इस महान देश की अकेली प्रासंगिक विचारधारा है।
स्व. राजीव गांधी जी के 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य के भूपेश बघेल सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता हेतु "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" का शुभांरभ 21 मई 2020 को किया जा रहा है, जिसमें खरीफ फसल 2019 में पंजीकृत एवं उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का एवं गन्ना (रबी) फसल हेतु 10 हजार प्रति एकड़ की दर से डीबीटी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान की राषि उनके खातों में हस्तांतरित की जायेगी साथ ही खरीफ 2020 से आगामी वर्षो हेतु धान, मक्का, गन्ना, दलहन-तिलहन फसल के पंजीकृत, अधिसूचित रकबे के आधार पर निर्धारित राशि प्रति एकड़ की दर से किसानों को कृषि सहायता अनुदान दिया जाएगा अनुदान लेने वाले किसान यदि गत वर्ष धान का फसल लगाया था एवं इस वर्ष धान के स्थान पर योजना के तहत शामिल अन्य फसल लगाता है, तो उस स्थिति में किसान को प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता अनुदान राशि दिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों और ब्लाक कांग्रेस कमेटियों को निर्देश जारी किया है कि किसान भाईयों के हित में राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" का प्रचार-प्रसार करते हुए सभी ब्लाक और जिला मुख्यालयों में राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रध्दांजली कार्यक्रम का आयोजन कर सभी उपस्थित जनों को शपथ भी दिलायी जाये।
आतंकवाद विरोध दिवस - 21 मई "शपथ"
"हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं।"
हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वव्यापी महामारी-कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु लागू देशव्यापी तालाबंदी (लॉकडाउन), फिज़ीकल दूरी बनाने तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं धान के बकाया टोकन पर 20 मई से तीन दिन राज्य सरकार के द्वारा धान खरीदी के विषय पर दिए गए बयान, किसानों के आगे झुकी भूपेश सरकार.. पर तीखा पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि किसानों के साथ 15 सालों तक विश्वासघात करने वाली भारतीय जनता पार्टी किसानों के विषय पर बोलने का अधिकार खो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक में साहस हो तो प्रदेश के किसानों को जवाब दें धान पर 21 सौ रूपए समर्थन मूल्य, 300 रु बोनस भाजपा अपने घोषणा पत्र में वायदे के बावजूद किसानों को क्यों नहीं दिये? किसानों के हित चिंतक है तो केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछे, किसानों की आय दुगनी अब तक क्यों नहीं हुई? स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू क्यों नहीं हुई? प्रधानमंत्री सम्मान योजना की राशि किस्तों में क्यों दी जा रही है ?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों से किए गए घोषणापत्र के वादों को क्रमशः पूरा कर रही है। वर्तमान आर्थिक संकट के बावजूद राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख धान, मक्का, गन्ना किसानों को 5700 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में जमा करने जा रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी और उनके बड़बोले नेताओं को किसानों की आर्थिक उन्नति देखी नहीं जा रही है बेबुनियाद आरोपों के आधार पर अपने विपक्ष के होने का दिखावा करने में लगी है। 15 माह की भूपेश सरकार ने किसानों की आर्थिक उन्नति और उत्थान के लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए जो भाजपा रमन सरकार ने 15 वर्षों में नहीं कर पायी।
कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि, 15 माह में कांग्रेस भूपेश सरकार ने जो किसान हितैषी फैसले लेकर कर दिखाया है उससे घबरायी भाजपा को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है जिसका परिणाम है कि वह घड़ियाली आंसू बहा कर किसान हितेषी होने का ढोंग रचने लगे हैं।
प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि 15 सालों में 15 सीटों पर सिमटी भाजपा में व्याप्त अंतरकलह से भारतीय जनता पार्टी कई गुटों में बंट चुकी है और उनके नेताओं के बयान एक ही विषय पर अलग-अलग इस बात को चरितार्थ करते हैं।
कोरबा नगर पालिक निगम के विपक्षी पार्षदों ने एएसपी के ट्रांसफर की मांग को लेकर महापौर का विरोध किया है.पार्षदों ने एएसपी के ट्रांसफर को रोकने के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
नगर पालिक निगम कोरबा के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एएसपी उदय किरण के समर्थन में उतर आए हैं. विपक्ष का साफतौर पर कहना है कि अपराधियों पर कार्रवाई करने वाले एएसपी का सम्मान होना चाहिए ट्रांसफर नहीं. 2 दिन पहले ठेका कंपनी से लाखों रुपए के रंगदारी की मांग करने के आरोप में तौकीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था. जिसके बाद नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर एएसपी के तत्काल स्थानांतरण की मांग की थी.
पार्षदों ने इसके मामले को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ विपक्षी पार्षदों की टीम जिलाधीश के पास पहुंची और उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण को सम्मानित करने और स्थानांतरण ना करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन दिया. हितानंद ने कहा कि कोरबा जिले में रंगदारी वसूली करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद महापौर राजकिशोर प्रसाद ने एडिशनल एसपी उदय किरण के स्थानांतरण और उन्हें पदमुक्त करने की बात कही. साथ ही हितानंद से इसकी कड़ी आलोचना की है.
विपक्षी पार्षदों का कहना है कि महापौर को शहर के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमारा उनसे सवाल है कि वह विकास कार्यों को छोड़कर ट्रांसफर पोस्टिंग के कार्य में कब से दिलचस्पी लेने लगे. एएसपी की निष्पक्ष कार्रवाई से कोरबा में अपराध कम हुआ है. ऐसे में कांग्रेस की छवि कैसे खराब हो सकती है. इस बीच विपक्ष के सभी पार्षदों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण से मिलकर उनका बुके और ताली बजाकर सम्मान भी किया. ज्ञापन देने मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद ऋतु चौरसिया, विकास अग्रवाल, सुफल दास, शैलेन्द्र सिंह और प्रतिभा निखिल शर्मा मौजूद रहे.
देश में जब से कोरोना वायरस का संकट आया है, तब से नारायणपुर जिला प्रशासन के कोरोना योद्धा दिन-रात अपने फर्ज को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। जिले के एक मात्र एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग भी एक ऐसे कोरोना योद्धा है, जो सुबह उठते ही अपनी जिम्मेदारी का बीड़ा उठाएं अपने कार्य क्षेत्र के लिए चल पड़ते हैं। श्री नाग का कहना है कि जब से कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने उन्हें कोरोना वायरस नियंत्रण के संबंध में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उस दिन से रात को सोते समय भी दिमाग में यही रहता है कि सुबह उठकर किस-किस काम को प्राथमिकता से करना है और सुबह उठते ही उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का मंथन मस्तिष्क में आरंभ हो जाता है।
एसडीएम श्री नाग ने बताया कि सुबह चाय की चुस्की लेने के पश्चात अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी के निर्वहन में अपनी टीम के साथ जुट जाते हैं। सुबह 6 बजे से पहले उठकर हल्का व्यायाम और फिर जिले के विभिन्न क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो जाते हैं। वे अपने निरीक्षण में क्वारंटाईन सेंटर का जायजा, चेक पोस्ट निरीक्षण, जरूरतमंदों को राशन पहुंचाना, प्रवासी श्रमिकों को लाने-ले-जाने की व्यवस्था, गांव का भ्रमण कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं। लॉकडाउन का पालन करवाना भी उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है। राहत सामग्री रूम का निरीक्षण भी प्रतिदिन की प्राथमिकता में सम्मिलित है। जिले में 14 सेंटर में लोगों को क्वारंटाईन किया गया है, ऐसे व्यक्ति हैं जो बाहर के स्थानों से आए हैं।
दिन भर में कोरोना वायरस नियंत्रण हेतु तैयार प्लान के तहत बस दौड़ते रहना पड़ता है। कभी सीमा से लगे गांवों का निरीक्षण तो कभी अंदरूनी गांव का दौरा करके हालातों का जायजा लेते रहना प्रतिदिन के कार्यों में शुमार हो गया है। दिनभर कोरोना एक्शन प्लान कार्रवाई के बीच अगर मौका मिलता है तो साथ लाए टिफिन से भोजन कर लेते हैं। अन्यथा देर रात्रि घर पहुंच कर खाना मिलता है। रोजाना रात 8 से 10 के आसपास घर आते हैं, इस दौरान टोल नाकों से प्रवेश संबंधी फोन लगातार आते रहते हैं उनका निराकरण भी करना होता है। एसडीएम श्री नाग ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों के घर पहुंचने की खुशी उनके चेहरे पर देख कर दिन भर की थकान दूर हो जाती है।
वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए एक कदम आगे आते हुए एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग एवं उनकी पत्नी डॉ तृप्ति दिनेश नाग ने डोनेशन ऑन व्हील्स में चांवल, दाल, आलू-प्याज आदि दान किया। उन्होंने बताया कि फोन कॉल रात को किसी भी समय आ जाते हैं तो निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र की संपूर्ण टीम जिसमें तहसीलदार, पटवारी, सचिव, पुलिस बल इत्यादि की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच भी करवाई है ताकि फ्रंटलाइन के लोग स्वस्थ रहकर मुस्तैदी से कार्य कर सकें। राजस्व टीम को किट उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर शामिल है ताकि अमला प्रभावित नहीं हो। इसके साथ ही क्षेत्र में लगातार सफाई, कीटनाशक छिड़काव, सैनिटाइजेशन भी करवाते रहकर रिपोर्ट से अवगत रहना पड़ता है।
प्रवासी मजदूरो के व्यवस्थापन से लेकर राहत सामग्री पहुंचाने सजग है जिले के अधिकारी, कलेक्टर ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील,अनुशासन तोड़ने वाले 83 लोगों पर एफआईआर दर्ज,अभी तक 1894 प्रवासी मजदूर वापस आए
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के घोषणा के पश्चात ही गरियाबंद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। जिले के नागरिक भी शासन और प्रशासन के आदेशों का अनुशासित होकर पालन कर रहे हैं। जिला प्रशासन और आमजनता मिलकर कोरोना वायरस को परास्त करने में जी-जान से जुटी हुई है। एक तरफ लोगों को घरों में सुरक्षित रहने क लिए अपील की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों से और प्रवासी लोगों के लिए राहत शिविर चलाकर एवं क्वारेंटाइन सेन्टर में उनके भोजन, आवास, राशन की माकूल व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह द्वारा जिले के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरा कर जायजा लिया जा रहा है। उनके द्वारा शासन के आदेशो का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये जा रहे हैं।
जिले में विगत 17 मई को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने, लगातार साबुन से हाथ धोते रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी जा रही है। शासकीय कार्यालयों को भी सेनेटाईज किया जा रहा है। कलेक्टर ने पुनः एक बार लोगों को अपुष्ट और भ्रामक जानकारी से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित किसी भी तरह के अफवाहांे से बचे एवं जिला प्रशासन को अवगत कराये। श्री धावड़े ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके इस बीमारी के संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता के साथ सावधानी बरते। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमण के फैलाव को रोकने सजगता के साथ कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दे रही है।
लॉकडाउन की अवधि में मजदूरों के रोजगार की चिंता करते हुए जिले के पंजीकृत मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे 1405 कार्यो में 68 हजार 902 श्रमिकों को रोजगार मिला है। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा वनोपज एवं तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। कार्य स्थल पर मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों पर जागरूक भी किया जा रहा है। कोरोना से निपटने के लिए सुरक्षा और सावधानी ही बचाव है, के मुख्य उद्देश्य को लेकर ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, शासन के आदेशों और दिशा-निर्देशों का उलंघन कर रहे हैं। जिले में ऐसे 83 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी धार्मिक, सामाजिक एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया है कि वे भी इस लड़ाई के खिलाफ सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने आगे आए।
बुधवार सुबह प्रवासी मजदूरों ने जमकर बवाल किया. मजदूरों का आरोप था कि उन्हें समय पर खाना नहीं दिया गया. एक कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए मजदूरों ने बिल्डिंग में जमकर तोड़फोड़ की. क्वारंटाइन सेंटर का गेट तोड़कर सभी बाहर निकल गए. मामले बिगड़ता देख समझाइश देने प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. श्रमिकों को समझाने के बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ. मस्तूरी इलाके का ये पूरा मामला है.दरअसल, बुधवार सुबह बिलासपुर के दोमुहानी इलाके में बने एक क्वारंटाइन सेंटर में विवाद शुरू हो गया. इंजीनियरिंग कॉलेज में रखे गए कुछ मजदूर ने समय पर खाना नहीं मिलने की बात कह कर हंगामा करना शुरू कर दिया. क्वारंटाइन सेंटर का मेन गेट तोड़कर सभी बाहर निकल गए. मजदूरों ने आरोप लगाया वे भूखे हैं और उन्हें समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है. हंगामा कर रहे मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटर में तोड़फोड़ भी की.
समय पर खाना नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों ने बुधवार को जमकर हंगामा मचाया. दरअसल, मस्तूरी क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि सुबह से उन्हें खाना नहीं दिया गया है. प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी ने जमकर हंगामा किया. सेंटर के मेन गेट में मजदूर जमा होने लगे. हंगामे के बाद गेट भी टूट गया और मजदूर बाहर निकल गए.प्रवासियों के हंगामा करने की खबर लगती ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. एसडीएम मोनिका वर्मा ने श्रमिकों की समस्या सुनी और समय पर भोजन मिलने का आश्वासन दिया. प्रशासन से मिली समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. क्वारंटाइन सेंटर के गेट का मरम्मत भी किया जाएगा. वहीं एसडीएम ने क्वारंटाइन सेंटर में सेवाओं का निरीक्षण कर जरूर निर्देश भी दिए हैं.
हैदराबाद से रायपुर आ रहे ट्रक में अचानक हेल्पर की तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में ट्रक ड्राइवर ने हेल्पर को सीधे अस्पताल ले आया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया
हैदराबाद से रायपुर आ रहे ट्रक में अचानक हेल्पर की तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में ट्रक ड्राइवर ने हेल्पर को सीधे अस्पताल ले आया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.ट्रक के ड्राइवर जितेंद्र कुमार ने बताया कि, 'मेरे साथ आ रहा हेल्पर गुलेश्वर साहू जो कि 26 साल का था, उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. इस कारण गुलेश्वर ट्रक में ही सो गया. कुछ समय बीतने के बाद गुलेश्वर के शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं दिखी, तो, उसने इसकी सूचना उसने गुलेश्वर के घर वालों को दी और ट्रक लेकर सीधा डोंगरगांव हॉस्पिटल पहुंच गया.
बीएमओ रागिनी चन्द्रे ने बताया कि 'डॉक्टरों ने जांच के बाद गुलेश्वर को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का ये भी कहना है कि गुलेश्वर संक्रमित क्षेत्र से आया था, इसलिए उसका रैपिड किट से टेस्ट किया जा रहा है. वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि ट्रक क्रमांक CG 07 CA 6209 पांच दिन पहले ही भिलाई से लोहा लेकर हैदराबाद गया था और वहां से वापसी के दौरान धान बीज लेकर रायपुर वापस लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल अब तक मौत का कारण सामने नहीं आया है. डॉक्टर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि गुलेश्वर की मौत आखिर किन कारणों से हुई है.
लॉकडाउन के दौरान नक्सली समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. प्रदेश की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों 3 हाईवा और 1 ट्रक को आग के हवाले कर दिया. दरअसल मंगलवार की रात धनोरा तहसील के गजमेड़ी में रेत से भरे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. नक्सली घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. नक्सली गढ़चिरौली में लगातार एक्टिव रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बता दें कि नक्सलियों ने आज बंद का भी ऐलान किया है. ये बंद 2 मई को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गई 16 लाख की इनामी महिला नक्सली के लिए किया गया है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत सी-60 कमांडो की टीम के जवानों ने मुठभेड़ में सोनक्का उर्फ चिनक्का को मार गिराया था. जिसके बाद से नक्सली लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि नक्सलियों ने मंगलवार की रात पेड़ काटकर मार्ग को भी जाम कर दिया है, साथ ही जगह-जगह पर बैनर भी लगाए हैं.
17 मई को भी गढ़चिरौली सीमा पर बड़ी नक्सली घटना सामने आई थी. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए थे, साथ ही 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. शहीद जवानों में एक सब इंस्पेक्टर धनाजी होनमाणे शामिल थे. इसके साथ ही आरक्षक किशोर आतरम भी शहीद हुए थे. वहीं 4 जवान राजू पुसाली, गोंगलु ओक्सा, दसरू कुरसामी गंभीर रूप से घायल हुए थे. नक्सली घटनाओं को देखते हुए गढ़चिरौली पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने एक महिला शिक्षिका को ब्लैकमेल करने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि वह उसे आठ साल से ब्लैकमेल करके हजारों रुपये वसूल चुका है। इस पर पुलिस ने भादवि की धारा 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाते थे। इस दौरान शिक्षिका का मोबाइल नंबर लेकर वह पहले उससे बातचीत कर फंसा लिया। बाद एक दिन मिलने बुलाया ओर सेल्फी ले ली। घूमने के दौरान शिक्षक ने अपने साथ ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता था।लोकलाज के भय से शिक्षिका रुपये देती रही। हजारों रूपए देने के बाद भी वह ब्लैकमेल करता रहा। इससे महिला परेशान हो गई। अपने पति और घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। तब मामले की पुलिस में लिखित शिकायत की गई। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन को अपनी गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है।
टिकरापारा टीआई याकूब मेमन के अनुसार पीड़ित शिक्षकिा टिकरापारा रायपुर की रहने वाली है। वह सन् 2005 से शासकीय प्राथमिक शाला डूण्डा में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर 24 जुलाई 2019 तक कार्यरत थी। इसी बीच सन् 2009 में इसी स्कूल मे शिक्षक सुरेन्द्र टंडन की नियुक्ति हुई। वह भी शिक्षिका के साथ बच्चों को पढ़ाता था।सेल्फी वाला फोटो पति अथवा अन्य लोगों को वाट्सअप और टेलीग्राम में वायरल कर देने की धमकी देता। ऐसा करके वह नगद हजारों रुपए की मांग करता और बदनामी के डर से शिक्षिका उसे रूपये देती रही। लगातार आर्थिक रुप से शोषण करने से वह परेशान हो गई।परेशान देखकर पति, देवर और ससुर ने जब पूछताछ की तो मामले का भंडाफोड़ हुआ। परिजनों को बताने के बाद शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। ब्लैकमेल कर वह महिला से 60-70 हजार रुपए ऐंठ चुका था। रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन को गिरफ्तार कर लिया।
गरियाबंद जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता एवं जुआ/सट्टेबाजांे पर नकेल कसी है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 125 नग हीरा कीमती लगभग 20 लाख रूपये हीरा तस्करों से जप्त कर कार्यवाही की गई है। पूर्व में 02 हीरा तस्कारों से 56 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। इस अभियान में 830 लीटर अवैध शराब के साथ 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत 04 प्रकरण में लगभग 14 कि.ग्रा. गांजा जप्त कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। जिले में जुआ/सट्टा पर नकेल कसते हुए 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जाडापदर के मोबाईल टावर के सामने एक लाल रंग के सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक ओ डी 26-4997 में दो व्यक्ति अपने पास रखे हीरा को बेचने के फिराक में घुमकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी मैनपुर को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी मैनपुर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से तलाशी लेने पर 125 नग हीरा मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 35/2020 धारा 379, 34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्राप्त 125 नग हीरा, तौल यंत्र, 03 नग मोबाईल एवं प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर प्रभारी भूषण चन्द्राकर, स0उ0नि0 नंदकुमार नेताम, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक माधव साहू तथा सैनिक पुरूषोत्तम दाहटे का कार्य सराहनीय रहा।
अपराध क्रमांक 35/2020 धारा 379, 34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।
आरोपीगण -
-जोखोराम पिता उज्जवल राम मेहर उम्र 56 वर्ष साकिन सीनापाली थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)
-विकास पिता सुन्दर सिंग मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन सीनापाली थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)
जप्त सामग्री - (01) एक प्लास्टिक डिब्बा में कुल 125 नग छोटे-बड़े चमकदार हीरा पत्थर खनिज पदार्थ जुमला कीमती 20,000,00- रूपये
-एक मोटर सायकल ओडी 26-4997 कीमती 20,000
- 03 नग मोबाईल जुमला कीमती 3,000 रूपये
- एक नग तौल यंत्र कीमती 1000- रूपये
रदेश में वन विभाग पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार रात को एक बार फिर लकड़ी तस्करों ने वन विभाग और एटीआर की टीम पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक लोरमी रेंजर निखिल पैकरा और एटीआर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बांधा से एक पिकअप में लकड़ी की तस्करी की तैयारी की जा रही है. जिस पर रेंजर और एटीआर की टीम ने संदिग्ध वाहन के आस-पास घेराबंदी कर ली.
रेंजर निखिल पैकरा ने विजयपुर के पास गाड़ी रोककर पूछताछ की. एटीआर की टीम भी मौके पर पहुंच गई. गाड़ी की जांच करने पर उसमें कुछ भी नहीं मिला. इसी दौरान गाड़ी में सवार लोगों ने कुछ लोगों को अपने गांव से बुलाकर रेंजर और उनकी टीम पर हमला कर दिया.
इस हमले में वन विकास समिति के एक सदस्य को ज्यादा चोंट आई है. बताया जा रहा है कि तस्कर गिरोह के करीब 12-13 लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. घटना के बाद किसी तरह रेंजर सहित सभी लोग जान बचाकर भागे. जिसके बाद देर रात जुनापारा चौकी पुलिस की टीम सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची. तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामले में बुधवार को जुनापारा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रेंजर की शिकायत पर 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. सभी आरोपी बांधा गांव के रहने वाले हैं.
2 मई को एटीआर की टीम और फिर 4 मई को पुलिस की टीम पर निवासखार गांव के पास हमला हुआ था. 18 दिनों के अंदर हमले की ये तीसरी घटना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेंजर ने इस कार्रवाई की सूचना न तो अपने आलाधिकारियों को और न ही पुलिस को दी थी. बताया जा रहा है कि रेंजर निखिल पैकरा अकेले ही चालक के साथ अपने सरकारी गाड़ी में लोरमी से बाहर निकले थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २० मई २०२०
कोरोना छत्तीसगढ़ अपडेट : 20/May/2020 🌎 मुंगेली में कोरोना का पहला केस, आगरा से लौटे मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव 🌍
मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि मजदूर के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके को सीलबंद कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि ये मजदूर युवक 16 मई को उत्तर प्रदेश के आगरा से मुंगेली पहुंचा था.इसके बाद जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर को रखा गया था. एहतिया के तौर पर मजदूर के ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर इसका सैंपल रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. मेडिकल कॉलेज से मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया.
डोंगरगढ़ का रहने वाला डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रायपुर एम्स ने इसकी पुष्टि की है।ड्राइवर राजनांदगांव के बाघनदी इलाके में ड्यूटी लगी थी। बाघनदी के पास हजारों प्रवासी मजूदर एकत्र हुए थे। बहरहाल ड्राइवर के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हिंत करने की कोशिश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 20/May/2020 🌎 स्वच्छता सर्वे-2020 में जानिए आपके शहर की रेटिंग🌍
केन्द्रीय शहरी मंत्रालयों की इस सूची में 5 स्टार रेटिंग के अतिरिक्त 3 और 1 स्टार की भी रैंकिंग जारी की गई है. केन्द्रीय मंत्री आवास पर्यावरण एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी द्वारा घोषित इस रैंकिंग में छत्तीसगढ़ की 9 शहरी क्षेत्रों को 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. कचरा मुक्त नगरीय क्षेत्रों में 5 निकायों को 1 स्टार रेटिंग मिली है.3 स्टार रेटिंग वाले शहरों में दुर्ग जिले के भिलाई नगर और पाटन सहित दंतेवाड़ा के बारसुर, बिलासपुर, जशपुर नगर, कांकेर के नरहरपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, मुंगेली के सरगवां शामिल हैं. इसी प्रकार 1 स्टार रेंटिंग प्राप्त करने वालों शहरों में रायगढ़ जिले के बरमकेला, बेमेतरा के बेरला, बालोद के चिखलाकसा, कोरबा के कटघोरा और कांकेर के पखांजूर शहर शामिल हैं
राजनांदगांव : 20/May/2020 🌎राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है🌍
जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला ने 3 बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. इनमें से दो बच्चियां आपस में जुड़ी हुई हैं. तीनों ही बच्चियां नर्सिंग होम के पीडियाट्रिक आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. नर्सिंग होम के संचालक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहन पारख और सर्जन डॉ. आदित्य पारख ने बताया कि अंबागढ़ चौकी निवासी हेमंत साहू की पत्नी यामिनी साहू का चेकअप किया गया. महिला 34 हफ्ते के गर्भ से थी. डॉक्टर ने सोनोग्राफी की सलाह दी. सोनोग्राफी में पता चला कि महिला के पेट में 3 शिशु हैं. जिनमें से 2 जुड़े हुए हैं और एक अलग है. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे केसेज 50 हजार में एक होते हैं. राजनांदगांव में संभवतः ये पहला मामला है, डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से लिया और महिला का इलाज शुरू कर दिया.
कोरोना छत्तीसगढ़ अपडेट : 20/May/2020 🌎 अंबिकापुर के मोमिनपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है.🌍
मोमिनपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम कंटेनमेंट जोन में तैनात रही. कोविड-19 केस सामने आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं. उनके निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिलानी पेंटर गली में डोर-टू-डोर सर्वे किया और लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया. पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने 58 लोगों का सैम्पल लिया है और यह प्रक्रिया लगातरा जारी रहेगा. बता दें गुजरात के अहमदाबाद से आई एक महिला की आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में एक कोरोना मरीज की पुष्टी हुई थी. जिसके बाद कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. साथ ही महिला से जुड़े परिवार के 11 लोगों को क्वारेंटाइन पर रखा गया है.
कोरोना छत्तीसगढ़ अपडेट : 20/May/2020 🌎 छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले कोरोना के 6 नए मरीज🌍
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज मिले हैं. इसमें से 4 राजनांदगांव और एक कोरबा और एक मुंगेली का रहने वाला है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 102 और एक्टिव केस 42 हो गए हैं. 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए थे. रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले थे. वहीं सूरजपुर में एक मरीज मिला था. रायगढ़ के दोनों श्रमिक महाराष्ट्र के नासिक और थाणे गए हुए थे. वहीं सूरजपुर जिले का कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली से लौटा था. युवक को इलाज के लिए अंबिकापुर भेजा गया है.
सरगुजा : 20/May/2020 🌎 होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर पुलिस सख्त, एक युवती पर FIR दर्ज🌍
गांधीनगर पुलिस ने एक युवती पर होम क्वॉरेंटाइन नियम के उल्लंघन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. युवती पर आरोप है कि वह होम क्वॉरेंटाइन में रहने के आदेश के बावजूद अपनी मां के साथ किराना दुकान संचालित कर रही थी.युवती गांधीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के डेयरी फार्म रोड, शिव मंदिर चौक के पास की रहने वाली है. युवती 13 मई को दिल्ली से अंबिकापुर पहुंची है. जिसके बाद प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए आदेश दिया था, लेकिन पुलिस को लगातार क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन करने की शिकायत मिल रही थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
डोंगरगढ़ : 20/May/2020 🌎कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कलेक्टर ने दिए शराब दुकान बंद करने के आदेश🌍
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर कुछ समय पहले तक हालात संभले हुए थे। हाल ही में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इसी क्रम में राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विकासखंड में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कलेक्टर ने विदेशी मदिरा दुकान को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। राजनांदगांव जिले के कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने डोंगरगढ़ विकासखंड में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद विदेशी मदिरा दुकान बेलगांव को तत्काल प्रभाव से आगामी तिथि तक पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
सूरजपुर : 20/May/2020 🌎जंगल से भटककर इंसानी बस्ती में पहुंचा वन भैंसा, भीड़ देख हुआ आक्रामक🌍
जिले के ग्राम पंचायत टोटको में सोमवार की शाम एक वन भैंसा जंगल से निकलकर इंसानी बस्ती में पहुंच गया, इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान वन भैंसा भीड़ देखकर आक्रामक हो गया और उसने लोगों पर हमला कर दिया. लोग तो अपनी जान बचा कर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन वन भैंसे ने वहां खड़ी एक बाइक को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.संभावना जताई जा रही है कि वन भैंसा (गौर) तैमोर पिंगला अभ्यारण्य से निकलकर करौटी होते हुए बस्ती की तरफ आया था. वन भैंसे के आने सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को उससे दूर रहने की हिदायत दी है. वन विभाग ने देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद वन भैंसे को जंगल की ओर वापस भेजा दिया है.
रायपुर : 20/May/2020 🌎पंडरी में बिना अनुमति खुली 7 दुकानें, निगम ने ठोका 14000 का जुर्माना 🌍
नगर निगम रायपुर के कमिश्नर सौरभ कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम जोन 2 की टीम ने राजधानी के सबसे बड़े टेक्सटाइल मार्केट पंडरी कपड़ा बाजार में बिना अनुमति के खोली गई दुकानों पर कार्रवाई की गई है.
जोन कमिश्नर विनोद देवांगन की टीम ने जोन-2 के तहत आने वाले पंडरी कपड़ा बाजार में बिना अनुमति नियम विपरीत तरीके से दुकान का संचालन करते पाए गए संबंधित 7 दुकानदारों में प्रत्येक से 2000 यानी कुल 14000 रूपएक जुर्माना वसूल करने और तत्काल दुकान का शटर पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में गिरवाकर बिना अनुमति चलाई जा रही दुकान बंद करवाने की कड़ी कार्रवाई अभियान पूर्वक जोन स्तर पर की गई .
रायपुर : 20/May/2020 🌎 भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख सहकारी एवं कल्याण समिति मर्यादित ने दिए 1 लाख रूपए का योगदान🌍
कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षा और असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध हो सके इसके लिए भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख सहकारी एवं कल्याण समिति मर्यादित द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख एक हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस सहयोग के लिए समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
रायपुर : 20/May/2020 🌎 दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 10 हजार रूपए की सहायता🌍
मुख्यमंत्री सहायता कोष में असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे है। इसमें समाज का हर वर्ग स्वस्फूर्त होकर सहयोग देने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और रायपुर निवासी श्री पृथ्वी राज रामटेके ने कोरोना संकट से लड़ने हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री पृथ्वी राज रामटेके द्वारा दिए गए इस दान के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
कोंडागांव : 20/May/2020 🌎 कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु सीईओ जनपद को दिया गया विशेष अधिकार🌍
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार नोवेल कोराना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु और इससे निर्मित विकट स्थिति के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा कोरोना नियंत्रण के निर्देषो को लागू करने के लिए जनपद स्तर पर सीईओ जनपद ‘इन्सीडेंट कमांडर‘ (विशेष अधिकारी) के रुप में तैनात किया गया है। तैनात इन्सीडेंट कमांडर अपने निर्धारित क्षेत्र में निर्देषो के पालन हेतु जिम्मेदार होंगे तथा उक्त क्षेत्र के सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इन्सीडेंट कमांडर के निर्देषो के अंतर्गत कार्य करेंगे। इसके साथ ही इन्सीडेंट कमांडर पर अस्पतालो के अधोसंरचना के विस्तार के लिए आवष्यक संसाधन, वस्तुऐं और अन्य सामग्रियों के निर्बाध आपूर्ति की उपलब्धता सुनिष्चित करने की जिम्मेदारी भी होगी।
भिलाई : 20/May/2020 🌎सिम्प्लेक्स उद्योग समूह के वाइस चेयरमैन अरविंद कुमार शाह का निधन🌍
सिम्प्लेक्स उद्योग समूह भिलाई नगर के वाइस चेयरमैन व उद्योगपति अरविंद कुमार शाह का 20 मई को सुबह करीब 9.45 बजे मालवीय नगर दुर्ग स्थित घर में निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे अरविंद कुमार शाह जैन मिलन व जैन ट्रस्ट के संस्थापक रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को ही दोपहर में शिवनाथ नदी के तट पर दुर्ग में किया गया। उनके निधन पर बीएसपी एन्सीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक के. के. झा, भिलाई वायर एण्ड डांईग इण्डस्ट्रीज एसोशियेशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, भिलाई इण्डस्टीज एसोसिएशन के वीनू जैन, लघु एवं मध्यम उद्यमों के अध्यक्ष करमजीत सिंग बेदी ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
धमतरी : 20/May/2020 🌎 सड़क हादसा, युवक की मौत🌍
शहर में अधारी नया गांव मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शांति कॉलोनी निवासी अशोक मुलवानी कुछ काम से कहीं जा रहा था। इसी दरमियान अधारी नवागांव की मोड़ के पास अचानक उसकी गाड़ी फिसल जाने से वह रोड पर गिर गया और पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही यातायात और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोरोना छत्तीसगढ़ अपडेट : 20/May/2020 🌎 रायगढ़ में मिले और 2 कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से लौटे थे श्रमिक🌍
रायगढ़ में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसकी पुष्टि रायगढ़ सीएमएचओ (CMHO) ने की है। इसे पहले भी जिले से 2 और संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है। अब रायगढ़ में पॉजिटिव केस की संख्या बड़ कर 4 हो गई है। दरसल हाल ही में मजदूर मुंबई से लौटा थे
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया व SDOP महोदया के दिशा निर्देश पर लगातार लॉक डाउन का पालन आम लोगो को कराते हुये थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है दौरान पेट्रोलिंग के अपराध क्रमांक 114 /2019 के धारा 454,354,294,505,323 ,34 IPC एव 08 लैंगिक अपराध से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा में फरार आरोपीगण अजय दुबे व माखन गोंड़ /छबिराम गोंड़ 23 वर्ष निवासी सुईनारा थाना तेंदुकोना 08 माह से घटना कर फरार चल रहे थे जो पतासाजी पर आज दिनाक को आरोपी माखन गोंड़ को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महासमुंद में पेश किया गया।।
सरायपाली : 20/May/2020 🌎मजदूरों को भोजन पानी पैकेट🌍
आज सराईपाली मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के युवा सदस्यों द्वारा बाहर से आ रहे बसों एवं ट्रकों में प्रवासी मजदूरों को सराईपाली बैतारी चौक के पास भोजन ,एवं पानी का पैकेट दिया गया
जांजगीर-चांपा : 20/May/2020 🌎 13 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार🌍
जिले में महुआ शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थम नहीं रहा है. हसौद पुलिस ने दो दिनों में 2 कार्रवाई की है और 13 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हसौद थाना क्षेत्र में पहले भी महुआ शराब के मामले में पहले भी कार्रवाई हो चुकी है.हसौद थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि कल 19 मई को देवरघटा गांव में आरोपी बलराम आजाद को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.आज, धमनी गांव में दिलचन्द टण्डन से 7 लीटर महुआ शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार जब्त किया गया और गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
रायपुर : 20/May/2020 🌎 रायपुर के होटल में लगी आग, हॉल और किचन जलकर खाक🌍
राजधानी के एक होटल में आग लगने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आग लगने की वजह से होटल का हाल और किचन जलकर खाक हो गया। फ़िलहाल अभी किसी भी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां वीआईपी रोड स्थित होटल फ्लोरेंस में आग लग गई। आग ने होटल के हाल और किचन को चपेट में ले लिया है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल अमला मौके पर पहुंचा और दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। इसके साथ ही तेलीबांधा पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
रायपुर : 20/May/2020 🌎छत्तीसगढ़ में नही होगी जमात में ईद की नमाज़, वक्फ बोर्ड ने बैठक मे लिया फैसला🌍
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी द्वारा आज रायपुर के रेड क्रॉस में मुतवल्ली और इमाम के साथ बैठक ली गई। जिसमें कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए निर्णय लिए गए। पवित्र महीना रमजान का अलविदा जुमा, शबे कद्र और ईद की नमाज़ के संबंध में बैठक लिया गया।बैठक में इमाम और मूतवल्लीयों से नमाज़ के संबंध में चर्चा किया गया। चर्चा में सबके सर्वसम्मति से देश में लगे लॉक डाउन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से निर्णय लिया गया की ईद की नमाज नही होगी। आम मुसलमान अपने घरों में ही ईद की नमाज़ अदा करे। उसके लिए बशर्ते घर पर नमाज़ चस्त पढ़ने की लिये निर्णय ली गई है।
रायपुर : 20/May/2020 🌎प्रदेश कुनबी समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 51 हजार रूपए का चेक🌍
प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन द्वारा कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है। समाज के पदाधिकारियों ने इस राशि का चेक गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को आज यहां उनके रायपुर निवास कार्यालय में सौंपा। इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत भाऊ मुनेश्वर, संरक्षक एस.एस. ब्राह्मणकर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री डी.एन. चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री हेमराज हत्तिमारे एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री अमित डोये उपस्थित थे।
रायपुर : 20/May/2020 🌎 राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय पंजीयन हेतु अब सप्ताह के सभी कार्य दिवस में खुले रहेंगे🌍
राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय दस्तावेजों के पंजीयन हेतु सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक छत्तीसगढ़ ने बताया है कि पूर्व में 4 मई 2020 से राज्य के पंजीयन कार्यालय को सीमित ढंग से खोलने की अनुमति दी गई थी। अब नई व्यवस्था के अनुसार 20 मई 2020 से राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में दस्तावेजों के पंजीयन हेतु खुले रहेंगे। अब दस्तावेजों के पंजीयन के लिए प्रत्येक कार्य दिवस के लिए अपार्टमेंट बुक किया जा सकेगा। इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं दस्तावेजों के पंजीयन के लिए पूर्व में बनाई गई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाईन अपार्टमेंट बुक करा सकते हैं। सभी पंजीयन कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पंजीयन कार्य हेतु पंजीयन कार्यालयों में आने वाले पक्षकारों एवं संबंधित व्यक्तियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानियों को अपनाना जरूरी होगा। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के सभी जिला पंजीयकों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं
धमतरी : 20/May/2020 🌎 जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानें सुबह 8 से शाम 6 बजे तक की जाएंगी संचालित🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने पूर्व में दिए गए आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सुबह आठ से शाम छः बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मई माह में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन की अवधि में मदिरा दुकानें बंद रखते हुए ऑनलाइन मदिरा विक्रय बाबत केवल डोर डेलिवरी के माध्यम से मदिरा प्रदाय की जा सकेगी।
किरंदुल : 20/May/2020 🌎 एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार🌍
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सली व जनमिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। यह अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला है।पुलिस को यह सफलता निलवाया के जंगलों में मिली है, जहां से इस इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आईईडी ब्लास्ट समेत कई घटनाओं में यह नक्सली शामिल था।
दंतेवाड़ा : 20/May/2020 🌎भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष सहित 4 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ🌍
कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दंतेवाड़ा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित 4 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। सभी कार्यकर्ताओं को विधायक देवती कर्मा ने कांग्रेस में प्रवेश करवाया है।मिली जानकारी के अनुसार ये सभी कार्यकर्ता भाजपा से लंबे समय से नाराज चल रहे थे और वे कांग्रेस प्रवेश का रास्ता ढूंढ रहे थे। इसी बीच उन्होंने आज विधायक देवती कर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया।
रायपुर : 20/May/2020 🌎 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पुलिस ने फिर भेजा नोटिस🌍
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को आज रायपुर पुलिस ने दूसरी बार नोटिस भेजा। इस नोटिस के अनुसार संबित पात्रा को अब 2 जून सुबह 11 बजे तक रायपुर सिविल लाइन पुलिस के समक्ष उपस्थित होना है।रायपुर पुलिस ने पात्रा के खिलाफ धारा 153ए, 298 औऱ 505 के तहत मामला दर्ज कर आज पेश होने की तारीख दी थी लेकिन प्रवक्ता संबित पात्रा आज रायपुर पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए इसलिए उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए दोबारा नोटिस भेजा गया है।