अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २१ मई २०२०




👉 READ MORE


कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच डॉक्टरों की तरफ से इलाज ढूंढ़न के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली-मुबंई सहित महानगरों के कई अस्पतालों में डॉक्टर प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) से मरीजों का इलाज करने के प्रयास में लगे हुए हैं. अगर यह प्लाज्मा थेरेपी का क्लिनिकल ट्रायल सफल रहा तो कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के ब्लड प्लाज्मा से कोरोना पीड़ितों का उपचार किया जा सकेगा. ICMR द्वारा किए जा रहे वृहद स्तर के क्लिनिकल ट्रायल में अब तक कई सकारात्म पक्ष सामने आ चुका है.

रिसर्च यहां तक पहुंच चुकी है कई स्थानों पर प्लाज्मा डोनेट कराने की भी तैयारी पूरी की जा चुकी है. तो वहीं यह भी कहा का जा रहा हैं कि ट्रायल के रूप में कई यूनिट प्लाज्मा भी एकत्रित किया गया है. देश के महानगरों में हो रहे क्लिनिकल ट्रायल में अब छत्तीसगढ़ का भी नाम जुड़ने जा रहा है. कोरोना पीड़ितों को स्वस्थ्य करने के मामले में सार्क देशों में झंडा बुलंद करने वाला रायपुर एम्स (AIIMS, Raipur) अब इस क्लिनिकल ट्रायल का अहम हिस्सा बनने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद एम्स प्रबंध ने ट्वीट कर के दी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

रायपुर एम्स से ऑफिशिलयी ट्वीटर हैंडल से एक के एक लगातार तीन ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई कि देशभर के महानगरों में जारी इस क्लिनिकल ट्रायल में रायपुर एम्स अहम भागेदारी निभाने जा रहा है. रायपुर एम्स ने ट्वीट कर लिखा कि-

********Advertisement********






👉 READ MORE


कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के बिलासपुर जिले में 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गई। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 115 मरीज पाए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के एक तखतपुर और एक बिल्हा में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले राजनांदगांव में 4 बालोद में 1 और रायपुर में भी 1, जांजगीर में 3, सरगुजा में एक और मरीज मिले है। इसके अनुसार आज प्रदेश में कुल 13 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 42566 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 38619 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 115 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 3837 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 69 मरीजों का उपचार जारी है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) का अब सिर्फ एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. फैसला जोगी का इलाज कर रहे रायपुर के श्री नारायण अस्पताल की ओर से लिया गया है. गुरुवार सुबह अस्पताल की ओर से अजीत जोगी का ताजा हेल्थ अपडेट जारी किया गया. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि अजीत जोगी की स्थिति फिलहाल हिमो डाइनमिकली स्टेबल है. अब जोगी का हर दिन सिर्फ एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा

री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि अजीत जोगी अभी भी कोमा में ही हैं. वेंटिलेटर के जरिए उन्हें सांस दी जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके ब्रेन को एक्टिव करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल ब्रेन में कोई एक्टिवी नहीं देखी गई है. हैदराबाद के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संदीप नयनी से अजीत जोगी के ट्रीटमेंट में सलाह ली जा रही है. डॉक्टर्स की टीम लगातार उन्हें मॉनिटर कर रही है. मालूम हो कि 9 मई 2020 को कार्डियक अरेस्ट के बाद से अजीत जोगी अस्पताल में भर्ती है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

अजीत जोगी की ब्रेन एक्टिविटी बहुत कम है. टीसीडी, वीएनएम, इंफ्रारेड रेडिएशन समेत कई तकनीकों से उनके ब्रेन को एक्टिव करने की कोशिश की जा रही है. राइल्स ट्यूब के जरिए उन्हें खाना दिया जा रहा है. इस दौरान उनका परिवार उनके साथ है. जोगी के स्वास्थ्य पर हर थोड़ी बड़ी डेवलप्मेंट पर नजर रखी जा रही है. 9 मई को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद से अजीत जोगी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं सोमवार को अजीत जोगी का डोपलर स्कैन किया गया है जिसमें उनके ब्रेन में ब्लड सर्कूलेशन देखा गया. डॉक्टर्स लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं. ट्रीटमेंट की हर संभव कोशिश की जा रही है. जोगी के ट्रीटमेंट में कई डॉक्टरों की सलाह भी ली जा रही है.

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ सरकार ने 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' लॉन्च की है. ये योजना इसलिए शुरू की जा रही है जिससे किसानों को मदद और उनकी उपज की सही कीमत मिल सके. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये योजना को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लॉन्च की. दिल्ली से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.इस योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में अंतरित की जाएगी। देश में अपनी तरह की पहली योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान, मक्का और गन्ना (रबी) उत्पादक किसानों के खाते में लगभग 5700 करोड़ रुपए की राशि किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से आदान सहायता के रूप में दी जा रही है. यह राशि चार किस्तों में किसानों को दी जाएगी. गुरुवार को इसकी पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई.

सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि आज राजीव जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सभी साथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसान और खेती भारत की असली पूंजी। यह काम राजीव जी की भावना के अनुरूप हुआ है। राजीव गांधी के दिल में किसान बसते थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना से न केवल प्रदेश में फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम भी मिलेगा।

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बहुत सारे लोगों को दर्द हो रहा है। सर्वाधिक दर्द गरीब लोगों को हो रहा है। योजना से किसानों को फायदा होगा। न्याय योजना की सोच सही थी। आज लोगों को पैसा देना चाहिए। न्याय योजना में मजदूर भी होंगे शामिल। आज गरीबों के साथ खड़े होना पड़ेगा। यह काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी की सरकार ही कर सकती है। हमें गरीबों की मदद करना है। छत्तीसगढ़ देश को रास्ता दिखा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई।

योजना के शुभारंभ के अवसर पर विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, मोहम्मद अकबर सहित अन्य मंत्री शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

किसानों को होगा ये फायदा

* योजना के तहत किसानों को कई तरह से राहत देने की कोशिश की जाएगी.

* लॉकडाउन जैसे संकट के समय में किसानों को फसल बीमा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 900 करोड़ की राशि उनके खातों में भेजी गई है.

* खरीफ 2019 में पंजीकृत एवं उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का और गन्ना (रबी) फसल के लिए 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से डीबीटी के माध्यम से किसानों को आदान सहायता अनुदान की राशि उनके खातों में भेजी जाएगी.

* खरीफ 2020 से आने वाले साल के लिए धान, मक्का, गन्ना, दलहन-तिलहन फसल के पंजीकृत या अधिसूचित रकबे के आधार पर निर्धारित राशि प्रति एकड़ की दर से किसानों को कृषि आदान सहायता अनुदान दिया जाएगा.

* अनुदान लेने वाला किसान ने अगर पिछले साल धान की फसल लगाई थी और इस साल धान के स्थान पर योजना के तहत शामिल अन्य फसल लगाते हैं, तो उस स्थिति में किसानों को प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता अनुदान देने का निर्णय लिया गया है.
इतनी मिलेगी राशि

* 2019 से धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुपातिक रूप से आदान सहायता राशि दी जाएगी. इस योजना में धान फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को प्रथम किस्त में 1500 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी.

* गन्ना फसल के लिए पेराई साल 2019-20 में सहकारी कारखाना द्वारा क्रय किए गए गन्ना की मात्रा के आधार पर एफआरपी राशि 261 रुपए प्रति क्विंटल दी जाएगी. प्रोत्साहन एवं आदान सहायता राशि 93.75 रुपए प्रति क्विंटल दी जाएगी. अधिकतम 355 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा.

* प्रदेश के 34 हजार 637 किसानों को 73 करोड़ 55 लाख रुपए चार किश्तों में दिया जाएगा. जिसमें से प्रथम किश्त 18 करोड़ 43 लाख रुपए 21 मई को ट्रांसफर की जाएगी.

* 2018-19 में सहकारी शक्कर कारखानों के माध्यम से खरीदे गए गन्ना की मात्रा के आधार पर 50 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बकाया बोनस भी प्रदान करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के 24 हजार 414 किसानों को 10 करोड़ 27 लाख रुपए दिया जाएगा.

* कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि 'राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि आदान सहायता के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को धान के समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की बची हुई राशि दी जाएगी, जो कि 6 सौ 85 रुपए प्रति क्विंटल है.

********Advertisement********






👉 READ MORE


उपस्थित लोगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में सभी उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने तथा मानवजाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सबको जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंकवाद एवं हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के लिये काम करने को कहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी विधायक विनय जायसवाल विधायक चंद्र देव राय कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला पूर्व महापौर किरणमयी नायक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा चुन्नीलाल साहू प्रेमचंद जायसी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला कन्हैया अग्रवाल थानेश्वर पाटिला जितेंद्र साहू अरुण सिसोदिया गोपाल सवाई सीमा वर्मा कार्यकारिणी सदस्य शकुन डेहरिया सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा विचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हसन खान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज हैदर मछुआ विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एमआर निषाद कांग्रेस नेता मदन तालेड़ा सतीश जैन किरण सिन्हा साक्षी सिरमोर कमल नारायण पटेल विनोद नायक आमोद सिन्हा शंकर चिंतल सुंदरलाल जोगी अमर परचानी उपस्थित थे।

********Advertisement********






👉 READ MORE


हर तरफ कोरोया संक्रमण की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद भी जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं और लॉकडाउन का फायदा उठा कर सुनसान इलाके में देह व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने 2 युवती समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां मगरपारा क्षेत्र के एक मकान से विजय कुमार साहू (24) सकरी बिलासपुर, राजा शर्मा (37) पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, सुर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय (24) पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, अजय शुक्ला (23) पचरी मेलापारा जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जानकारी के मुतबिक मकान में चोरी छिपे जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, जिसकी शिकायत के बाद आज दोपहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुये मौके से चार युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई युवतियां बिलासपुर की और मुंबई की रहने वाली हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन, कार, बाईक, 15 हजार नगदी और कई आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। पूछताछ आरोपियों ने बताया कि मैसेज के जरिये ग्राहकों से डील होती थी, इसके बाद ग्राहकों के पते पर लड़कियां भेजी जाती थी। साथ ही ग्राहकों की डिमांड पर ही बाहर से लड़कियां बुलाई जाती थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों को लाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रैपुडा से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायपुर स्टेशन पर 500,पूना से 84,अमृतसर से 05और देर रात दिल्ली से 72 श्रमिक उतरे।इस तरह कुल 661 श्रमिक आज रायपुर स्टेशन पर उतरे।

रैपुडा से रायपुर जिले के 13, कांकेर जिले के 40, कवर्धा के 09, जगदलपुर के 268, गरियाबंद के 58, महासमुन्द के 25, कोण्डागांव के 22, बलौदाबाजार के 40, बीजापुर के 16, दंतेवाड़ा के 01, सुकमा के 08 श्रमिक उतरे। पूना से रायपुर जिले के 60 बलौदाबाजार के 01, महासमुन्द के 12, दुर्ग के 03, धमतरी के 04 और उड़ीसा के 04 श्रमिक उतरे।अमृतसर से चली ट्रैन से रायपुर जिले के 05 श्रमिक उतरे।इसी तरह देर रात दिल्ली से चली ट्रेन से रायपुर जिले के 47,दुर्ग के 02,महासमुन्द के 14,बेमेतरा के 01,दंतेवाड़ा के 01,धमतरी के02,बालोद के 02और बलौदाबाजार के 03 श्रमिक रायपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे।

रै श्रमिकों के रायपुर स्टेशन पहुचने पर फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उन्हें दो-दो बोगियों से बारी-बारी से उतारा गया। यहां सभी श्रमिकों की मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच, थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से उनके तापमान के साथ-साथ पल्स एवं ऑक्सीजन सांद्रता की भी जांच की गई। इसके बाद उन्हें विशेष बसों से उनके जिलों के क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजा गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





रैश्रमिकों ने लाइन में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही स्टेशन से बाहर निकले। सभी श्रमिकों को हिदायत दी गई की वे 14 दिन क्वेरेंटाइन में रहें तथा कोरोना से बचाव एवं रक्षा के लिए सभी निर्देशों का पालन करें। श्रमिकों को क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजने के बसों की भी व्यवस्था की गयी थी। उन्हें रेलवे स्टेशन में ही पैक्ड भोजन भी प्रदान किया गया। ट्रेन आगमन के पहले स्टेशन के प्लेटफार्म को सैनिटाइज भी किया गया।

********Advertisement********






👉 READ MORE


2 दिन से लापता ग्रामीण की लाश पानी में तैरती मिली। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब के नशे में नहाने के दौरान उसकी मौत हुई है। यह घटना रतनपुर क्षेत्र के लालपुर की है, जहां लालपुर निवासी 40 वर्षीय किसान धन सिंह यादव 19 मई की शाम लगभग 4 बजे घर से निकला था। धनसिंह शराब पीने का आदी था। जब उस रात वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन भी दिनभर परिजन उसे तलाशते रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गुरुवार सुबह रतनपुर क्षेत्र के खुटाघाट बांध डूबान क्षेत्र में जब परिजन उसे ढूंढ रहे थे तो पाली क्षेत्र के पीपरही बुरान के एक डबरी में उसकी लाश नजर आई। परिजनों ने बताया कि यहां कीचड़ अधिक होने से बॉडी अंदर धंस गई थी, जो फूलने के बाद ऊपर चली आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में नहाने के दौरान धनसिंह यादव की मौत हो गई होगी या फिर मामला खुदकुशी का भी हो सकता है। मामला कहीं हत्या का तो नहीं है ? पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


अमृतसर से छत्तीसगढ़ जा रही ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन में महिला को लेबर पेन शुरू होने से ट्रेन को रोका गया। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन की बोगी में ही महिला की डिलीवरी हुई। महिला ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया। डॉ. मालवीय द्वारा जच्चा-बच्चा की जांच की गई। डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताया।जानकारी मिली है कि प्रसव के बाद महिला ने अपनी यात्रा जारी करने का निर्णय लिया। महिला का नाम कांता पति बसंत बंजारे निवासी चांपा (छत्तीसगढ़) की है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए जा रही थी। इसी दौरान इमरजेंसी में पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। इसमें सवार एक गर्भवती महिला यात्री को प्रसव वेदना के चलते ट्रेन की बोगी में ही प्रसव कराया गया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने महिला की मदद की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस संबंध में रेलवे जीआरपी के प्रधान आरक्षक चंद्रमा यादव ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्रमांक 04448 से छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर जिले के जयजयपुर ग्राम बेलकरी के रहने वाले बसंत कुमार बंजारे अपनी गर्भवती पत्नी कांता के साथ अपने गांव की ओर लौट रहे थे। कांता को प्रसव पीड़ा होने के चलते ट्रेन को सुबह 10.20 बजे इमरजेंसी में पांढुर्ना स्टेशन पर रोका गया। सूचना के आधार पर 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल के डॉ. मालवीय स्टेशन पहुंचे और कांता का प्रसव ट्रेन की बोगी में ही कराया। कांता का सुरक्षित प्रसव हुआ, उसने बेटे को जन्म दिया। माता और नवजात शिशु दोनों सुरक्षित हैं। प्रसव के उपरांत ट्रेन को दोपहर 1.30 को आगे की ओर रवाना कर दिया गया।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को ये मजदूर महाराष्ट्र के मुंबई से बेमेतरा लौटा था. फिर उसे क्वारंटाइन कर दिया गया था. बुधवार रात इस मजदूर की मौत हो गई. मजूदरों के मौत की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. फौरन स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के साथ कुछ और लोगों का सैंपल ले लिया गया है. फिलहाल, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बेमेतरा के साजा ब्लॉक के सेमरिया क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत होने से हड़कंप मच गया. मौके पर तत्काल स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे लेकिन कोई क्वारंटाइन सेंटर के अंदर नहीं गया. बताया जा रहा है कि मौत के करीब 3 घंटे बाद स्वास्थ्य कर्मी अंदर पहुंचे. टीम ने मृतक और उसकी पत्नी का सैंपल लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार को ही क्वारंटाइन सेंटर में आया था. ये मजदूर मुंबई में काम कर रहा था. अपनी पत्नी और दो साथी के साथ राजनांदगांव के रास्ते बेमेतरा पहुंचा हुआ था.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मजदूर की मौत के बाद हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर पूरे क्वारंटाइन सेंटर को खाली करा दिया गया. सेंटर में मौजूद मजदूरों को देर रात करीब 2:00 बजे साजा के एक क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रशासन की मानें तो एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है. फिलहाल मजदूर के मौत की असल वजह रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगी.वारंटाइन सेंटर में मजदूर के मौत के मामसे में साजा बीएमओ एके वर्मा का कहना है कि मृतक बुधवार को मुंबई से आया हुआ था. फिर तबीयत खराब होने की सूचना पर एंबुलेंस भेजा गया था लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई है. अभी उसका सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.

********Advertisement********