अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २२ मई २०२०
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी विकासखंडों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 मई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 21 मई की स्थिति में कंटेमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 44 है।
केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में खाद्यान्न व्यवस्था की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की
केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में खाद्यान्न व्यवस्था की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मंत्री पासवान ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में किए गए प्रभावी उपायों और खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की सराहना की। मंत्री पासवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ में पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए परिवहन, भोजन और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था प्रशंसनीय है।
वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चावल सेंट्रल पूल में लेने की अनुमति को बढ़ाकर 32 लाख मीट्रिक टन करने का अनुरोध केन्द्रीय खाद्य मंत्री से किया। मंत्री पासवान ने सेंट्रल पूल में चावल 8 लाख मीट्रिक टन बढ़ाने के संबंध में सकारात्मक जवाब दिए हैं। एफसीआई ने भी अतिरिक्त चावल लेने पर सहमति जतायी है।
मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को दी जा रही प्रति सदस्य 5 किलो निःशुल्क चावल को तीन महीने और बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बीपीएल कार्डधारी परिवारों के समान ही एपीएल कार्डधारी सामान्य परिवारों को भी सस्ता चावल देने का आग्रह किया। मंत्री भगत ने कहा कि लॉकडाउन के बाद राज्य में लगभग 40 हजार नये राशन कार्ड बने हैं, जो अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासियों के थे। इन राशनकार्डो पर भी प्रवासी मजदूरों को भारत सरकार की योजना का लाभ दिया जाए।
श्री भगत ने छत्तीसगढ़ की शक्कर कारखानों से राज्य के लिए शक्कर का कोटा पीडीएस के माध्यम से वितरण के लिए अलग से देने का अनुरोध किया है। इस दौरान मंत्री भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चने का वितरण माह अप्रैल के लिए हो गया है और मई का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में देश के अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में कही भी खाद्यान्न की कमी नही है। मंत्री अमरजीत भगत ने केन्द्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ के लिए किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय बस सेवा ( फिलहाल अभी नहीं चलेगी. लॉकडाउन में आपसी समझौते से अंतर्राज्यीय बस संचालन की अनुमति मिलने के बावजूद भी राज्य में दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को घुसने की इजाजत नहीं होगी. परिवहन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह के निर्देश पर पड़ोसी राज्यों के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस बाबत पत्र जारी कर दिया है. अपने पत्र में राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश, ओड़िशा, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र सरकार को जानकारी दे दी है कि फिलहाल प्रदेश में उन राज्यों के बसों को घुसने की इजाजत नहीं होगी. सरकार की मानें तो प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
राज्य सरकार ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना के फैलाव को रोकने की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में आगामी आदेश तक अंतर्राज्यीय यात्री वाहन के परिचालन को स्थगित रखा गया है. पड़ोसी राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वो छत्तीसगढ़ में बसों को संचालित करने वाली संस्थाओं को इसकी जानकारी दें कि अभी छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय बसों का आना आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंधित रहेगी.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के चलते पिछले करीब 60 दिनों से बस सर्विस की सेवा बंद है. बस सर्विसेज संघ ने भी सरकार से कई बार अपनी गुहार लगाई है. राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बस-ट्रक नहीं चलने से हुए नुकसान को देखते हुए वाहनों का टैक्स माफ कर दिया है. यात्री वाहन, माल वाहन, स्कूल, सिटी बसों और प्राइवेट सेवायान बसों के देय मासिक/त्रैमासिक कर में आंशिक छूट दी गई है. अब 30 जून तक टैक्स जमा कर सकते हैं. बसों का दो माह और ट्रकों का एक माह का टैक्स माफ किया गया है. बहरहाल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है. आने वाले समय में राज्य सरकार संक्रमण की संख्या में कमी आने के बाद कुछ फैसला ले सकती है.
इस आदेश के बाद अब सभी 52 प्रधान आरक्षक ASI पद पर पदोन्नत हो गए हैं। इसके पहले कल भी 17 आरक्षक के प्रधान आरक्षक बनने की सूची जारी हुई थी। ये प्रधान आरक्षक, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर के हैं जिन्हे ASI बनाया गया है।पदोन्नत प्रधान आरक्षकों की सूची इस प्रकार हैं—
शिक्षा विभाग ने आज 54 प्राचार्यों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने सभी DEO को निर्देश दिया है, कि 15 दिन के भीतर संबंधित प्राचार्यों को कार्यमुक्त करें।
शिक्षा विभाग ने आज 54 प्राचार्यों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इन प्राचार्यों में 40 शिक्षक राज्य सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य बनाये गये हैं। वहीं 14 अन्य की अलग-अलग स्कूलों में तैनाती की गयी है। बता दें, कि राज्य सरकार ने अभी तक जून से इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैनाती की तैयारी कर रखी है।
कोरबा में आज करोना संक्रमित 12 नए केस सामने आए हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो कानपुर और नागपुर से लौटे थे। प्रशासन ने इन सभी को पहले से ही क्वॉरंटीन सेंटर में रखा था। आज जब यह जानकारी सामने आई कि कोरबा में नए 12 करोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं तो जिलेवासियों में चिंता बढ़ गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर नागपुर और कानपुर से लौटे थे, इन सभी को क्वॉरंटीन कर इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। आज रायपुर एम्स से 12 सैंपल में कोरोना वायरस पाए जाने की खबर जिला प्रशासन को दी गई है। इसके बाद जिला प्रशासन इन सभी 12 नए कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर भेजने की तैयारी में जुट गया है।
इसके पूर्व दिल्ली से लौटे एक छात्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। जिसका इलाज बिलासपुर में चल रहा है अब कोरबा जिले में कुल 13 एक्टिव मरीज हो गए हैं।
कोरबा जिले में पहले तब्लीगी जमात के कारण कोरोना वायरस के मामले पाए गए थे। जमातियों से जुड़े सभी मामले कटघोरा क्षेत्र के थे। जिला प्रशासन ने अपनी कड़ी मेहनत व रणनीति से कोरोना संक्रमण को एक निश्चित दायरे में सीमित कर दिया था।
कटघोरा के सभी कोरोना मरीज रायपुर एम्स की टीम के बदौलत स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं। अभी इस दंश से कोरबा जिला उबरा ही था कि अब फिर प्रवासी मजदूरों के कारण कोरबा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सामने आना शुरू हो गई है। बावजूद इसके जिलेवासी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। बाजार व अन्य स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि जिस भाजपा ने अपने शासनकाल में न किसानों को 2100 रू. समर्थन मूल्य दिया, न 5 साल 300 रू. बोनस दिया, न 5 हासपावर पंपो को मुफ्त बिजली का वादा निभाया न किसानों की कर्जमाफी की, वह किस मुंह से कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करती है। छत्तीसगढ़ के किसान कभी इस बात को नहीं भूल सकते है कि इस साल 2500 रू. धान का दाम देने में भाजपा की ही केन्द्र सरकार ने ही रूकावट डाली है। भाजपा अपने गरेबान में झांककर देखे पहले। कोरोना संकट लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट में राज्य की राजस्व आय में कमी आयी है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने किसानों को 1500 करोड़ रू. जारी किये है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि किसानों से वादाखिलाफी और किसान विरोधी आचारण भाजपा का चरित्र है और उस किसान विरोधी भाजपा की केन्द्र सरकार किसान सम्मान निधी किस्तों में ही देती है। 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर किसानों के धान की कीमत 2100 रुपया प्रति क्विंटल और 300 रुपया बोनस देने का वादा किया था ठीक उसी तरह 2014 लोकसभा चुनाव में किसानों से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने,महंगाई कम करने,किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था। लेकिन 2013 में बनी रमन सिंह की सरकार और 2014 में बनी मोदी की सरकार ने किसानों से वादाखिलाफी कर किसानों के साथ अन्याय किया। मोदी सरकार ने रासायनिक खादों के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर , सस्ती डीजल को महंगे दामों में बेचकर मुनाफाखोरी कर महंगाई की मार झेल रहे कर्ज से दबे हताश परेशान मजबूर देशभर के किसानों को लगातार नुकसान पहुंचाया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि किसान सम्मान निधि के नाम से निरंतर किसानों का अपमान तो भाजपा की मोदी सरकार कर रही है। भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि किसानो की इतनी ही चिंता है तो भाजपा नेता केन्द्र सरकार को छत्तीसगढ़ राज्य के लिये 30 हजार करोड़ के लिये वित्तीय पैकेज देने के लिये क्यों नहीं कहते?
किस्तों पर भाजपा नेताओं के सवालों को खारिज करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि इस समय प्रदेश की अर्थव्यवस्था बड़े खर्च की अनुमति नहीं दे रही है। विपरीत परिस्थितियों में कोरोना लाकडाउन के कारण वित्तीय संकट के बावजूद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने दृढ़ संकल्प के साथ गरीब, मजदूर, किसानों की मद्द के लिये कदम आगे बढ़ाये है जो दूरदर्शी सोच का हिस्सा है। दरअसल किसानों को खेती के लिये पैसों की जरूरत एकमुश्त नहीं होती। समय-समय पर खर्च करने की आवश्यकता होती है और उसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये समय-समय पर उनके खाली हाथ को मलने से बचाने के लिये किस्तों का फैसला लिया गया। जाहिर है, इससे खेती का काम नहीं रूकेगा और समय पर किसान अपने कृषि कार्य को पूरा कर सकेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि विगत 18 माह में लगातार कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा अपने हर महत्वपूर्ण संकल्प पर अमल का सिलसिला जारी है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का आगाज कर कारोना संकट में किसानों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया है। पूरे प्रदेश मंत्रीमंडल के साथ-साथ इस अवसर पर विडियो कान्फ्रेंसिग में पार्टी के प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी.एल. पुनिया, छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डाॅ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण भी किसानों को मिले इस न्याय के साक्षी बने।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि कोरोना काल में यह राहत बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वास्तव में किसानों को इसकी जरूरत थी। यह समय खेती किसानी की शुरूआत है, बोवई का काम सामने है। लाॅकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ किसान-मजदूरों की रीढ़ पर भी प्रहार किया है। आज किसान को अपनी दीगर जरूरतों के साथ-साथ खेती के शुरूआती खर्चे की आवश्यकता थी। ऐसे विकट समय में सरकार ने प्रति एकड़ दस हजार की प्रोत्साहन राशि देकर न केवल उनकी जरूरतों को पूरा करने कदम बढ़ाया, बल्कि उनकी सालाना आमदनी के जरिए में बोनी की तैयारी में मदद् पहुंचाने का काम किया है। किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच और संवेदनशीलता का परिणाम है। योजना से वंचित हो रहे लोगो को जोड़ने के लिए इसमें दो बड़े संशोधन भी किए हैं पहला उन्होंने योजना का दायरा बढ़ा दिया। पहले योजना में केवल धान उत्पादकों के लिये बोनस यानी प्रोत्साहित राशि का ऐलान किया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने सभी फसलों को इसमें शामिल कर लिया। खरीफ में इस धान के आलावा मक्का, सोयाबीन, मूंगफली तिल, अरहर, और यहां तक कि गन्ना और कोदो-कुटकी को बिना शोर मचाये शामिल कर बता दिया कि गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ कांग्रेस सरकार खड़ी है। कोरोना संकट से जूझ रहे भूमिहीन कुषि मजदूरों को भी इस योजना के दायरे में शामिल करने का फैसला कर भूपेश बघेल सरकार ने उनकी भी पीड़ा दूर करने की पहल की।
राजधानी रायपुर के सड्डू बीएसयूपी इलाके में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) आने के बाद जिला प्रशासन ने आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. सड्डू, साइंस सेंटर और बीएसयूपी कॉलोनी की 7 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जहां मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बीएसयूपी कॉलोनी, कॉलोनी एरिया-कैपिटल होम्स 1 और 2 कैपिट सिटी फेज 1,सेक्टर 8 पुरा कॉलोनी एरिया,विज्ञान केन्द्र एरिया,विज्ञान केन्द्र नाला एरिया,कैपिटल सिटी फेस 1,रजवाड़ा सिटी गेट को किया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
रायपुर कलेक्टर भारतीदासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन इलाकों की सभी दुकानें अभी बंद रहेंगी. वहीं कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामानों की आपूर्ति घर पहुंच सेवा के जरिए उचित दरों में की जाएगी. इन इलाकों में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आवश्यक बल भी तैनात किया गया है.
वैध निर्माण पर अमेरिका की कंपनी टीपीजी और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पर निगम प्रशासन का शिकंजा कसा है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने सफाई दी कि कोरोना के इलाज के लिए राष्ट्रहित में अतिरिक्त निर्माण किया गया है। प्रबंधन ने कोरोना संकट खत्म होते राजीनामा की पेशकश की है। इससे परे स्वास्थ्य विभाग ने भी मरीजों से बेजा वसूली और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं देने के प्रकरण की पड़ताल कर रहा है।और स्वास्थ्य विभाग से उक्त कोरोना मरीजो के लिये किये जा रहे निर्माण की भी आधिकारिक रूप से अनुमति नही ली गयी है।कोरोना वायरस का ईलाज राज्य में एम्स अस्पताल और रायपुर स्थित माना के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है और किसी भी निजी अस्पताल को कोरोना बीमारी के ईलाज हेतु अभी स्वास्थ विभाग ने अनुमति प्रदान नही की है।बावजूद अमेरिका की कंपनी टीपीजी और रामकृष्ण केयर अस्पताल द्वारा अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा था।
ज्ञात हो कि अमेरिका की कंपनी टीपीजी और डॉ संदीप दवे द्वारा संचालित रामकृष्ण केयर अस्पताल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धोषित डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना को अपने अस्पताल में लागू करने से इनकार किया है इस पर स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने कहा कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल प्रबंधन का अब तक जवाब नहीं आया है। नोटिस का जवाब मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग सरगुजा और अन्य जगहों के बीपीएल मरीजों से उपचार के लिए पैसा जमा कराने और खूबचंद बघेल योजना का लाभ देने से इंकार करने के मामले की पड़ताल कर रहा है। एक दो प्रकरणों में बिल का भुगतान नहीं करने पर मरीज को डिस्चार्ज नहीं करने की शिकायत भी हुई है।रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल का प्रबंधन अमरीकी कंपनी टीपीजी और डॉ. संदीप दवे के हाथों में हैं। मरीजों से बेजा वसूली के साथ-साथ कोरोना बीमारी के नाम पर अवैध निर्माण की एक और शिकायत की नगर निगम जांच कर रहा है। बिना अनुमति के हॉस्पिटल के पांचवें माले के निर्माण पर निगम प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। इस पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने अपना पक्ष रखा है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बाद अब मुंगेली के क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों ने हंगामा किया है. मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग जारी है. इस संकट से उभरने के लिए मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे सहित पूरा प्रशासन और पुलिस विभाग जुटा हुआ है. साथ ही इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा कि दूसरे राज्यों से वापस आने वाले मजदूरों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके लिए गांव-गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जहां इन प्रवासी मजदूरों को रुकवाया जा रहा है.
प्रशासन की मानें तो क्वारंटाइन सेंटर में इन मजदूरों के लिए रुकने, खाने-पीने की सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या समय पर कराई जा रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद कई क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों के उपद्रव करने की शिकायत भी मिल रही है. हल्ला कर ये मजदूर घर भाग रहे हैं जिससे वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की परेशानियां बढ़ गई. ऐसा ही मामला शुक्रवार को फिर देखने को मिला जहां अलग-अलग सेंटर में मजदूरों ने उत्पात मचाकर घर भागने लगे.
जिसकी सूचना पर मुंगेली पुलिस इन सुरेठा देवगांव कंवलपुर सेंटर पर पहुंची औऱ उपद्रव मचाने वाले मजदूरों को समझाइश देकर क्वारंटाइन सेंटर में ही रूकवाया गया. इसके साथ ही नियम कायदों का उल्लंघन कर घर भागने वाले के खिलाफ धारा 188 ,269 के तहत एफआईआर दर्ज किए गए. इसमें करीब 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. वही मुंगेली एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने बताया कि एसपी डी श्रवण के निर्देशानुसार क्वारंटाइन सेंटर में नियमों के पालन के लिए सभी को समझाइश दिया जा रहा है. साथ ही जो भी वहां रुकने वालों पर अगर नियमों का उल्लंघन करने या सेंटर से बाहर जाने की शिकायत मिलती है उस पर कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पूरे 15 बरस तक चर्चा में रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के OSD ओम प्रकाश गुप्ता के जेल की सैर करने के बाद उनकी पत्नी भी उसी राह पर चल पड़ी है . राजनांदगांव पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की और उसके परिवार का जोर जबरदस्ती अपहरण करने के मामले में आरोपी ओपी गुप्ता की पत्नी जवीता गुप्ता को गिरफ्तार किया है . राजनांदगांव के मोहला मानपुर थाने की पुलिस ने दबिश देकर एक स्थानीय ठिकाने से जवीता को धर दबोचा .जवीता करीब दो माह से अधिक वक्त से फरार चल रही थी .मोहला थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पूर्व सीएम के OSD ओपी गुप्ता की पत्नी जवीता मंडावी को युवती के अपहरण, रेप और बयान बदलवाने जैसे मामले में आरोपी बनाया गया है।इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जवीता मंडावी जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व OSD गुप्ता एक नाबालिग लड़की के लगातार बलात्कार के बाद सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है . मामले को रफा दफा करने के लिए उनकी पत्नी जवीता ने उस पीड़ित लड़की और उसके पूरे परिवार का अपहरण करवा दिया था . उन्हें छत्तीसगढ़ से रातो रात उड़ीसा के जंगलों में स्थित एक ठिकाने में रखा गया था . इस मामले में राजनांदगांव के मोहला थाने में 9 मार्च 2020 रिपोर्ट दर्ज हुई थी . तहकीकात के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को अपने कब्जे में लेने के बाद जवीता की खोजबीन शुरू की थी . लेकिन वो फरार हो गई थी . यह भी बताया जाता है कि ओपी गुप्ता को नाबालिग के बलात्कार के लिए उनकी पत्नी जवीता भी सहयोग करती थी .
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २२ मई २०२०
रायपुर : 22/May/2020 🌎 अजित जोगी हेल्थ अपडेट 🌍
शुक्रवार को अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि अस्पताल के चीफ इंटेनसिविस्ट डॉ. पंकज उमर, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. छत्रपाल सिंह साहू, डॉ. रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी ने कॉन्फ्रेंस कॉल से अपोलो हॉस्टिपल हैदराबाद के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संदीप नयनी से अजीत जोगी के मस्तिष्क के इलाज के संबंध में विस्तार से चर्चा की. श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि अजीत जोगी का स्वास्थ्य अभी हिमो डायनामिकली स्थिर है. उनका ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और किडनी का फंक्शन नियंत्रण में है. हालांकि वे अभी भी कोमा में ही हैं. डॉक्टर्स की टीम उनके ब्रेन को एक्टिव करने की कोशिश कर रही है. राईल्स ट्यूब के माध्यम से उन्हें खाना दिया जा रहा है.अभी तक की अजीत जोगी की सभी जांच रिपोर्ट भी हैदराबाद के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संदीप नयनी को बताई गई है. चर्चा बाद सभी डॉक्टर इस बात से सहमत रहे कि वर्तमान में चल रही अजीत जोगी की इलाज प्रक्रिया को ही अभी आगे जारी रखा जाए और उनकी लगातार निगरानी की जाए.
जगदलपुर : 22/May/2020 🌎 तहसीलदार निलंबित, मंत्री कवासी लखमा की शिकायत पर कमिश्नर ने की कार्रवाई🌍
आबकारी मंत्री कवासी लखमा की शिकायत पर बस्तर कमिश्नर ने दरभा तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया हैं। तहसीलदार पर आरोप था कि वो सड़क निर्माण में लगी वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली करते हैं।इस मामले को लेकर सुकमा जिले के कई टेकेदारों ने मंत्री कवासी लखमा से तहसीलदार के विरूद्ध शिकायत की थी, इसके पूर्व तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री को ज्ञापन दिया था। जिस पर कुछ दिन पूर्व ही मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर कमिश्नर को पत्र लिख कार्यवाही की बात कही थी।इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने मामलों की जांच भी की, आरोपों को सही पाएं जाने पर बस्तर कमिश्नर ने शुक्रवार को तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया।
बीजापुर : 22/May/2020 🌎 बीजापुर जिला और जनपद पंचायत में निकली स्नातक पास युवाओं के लिए भर्ती🌍
महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गांरटी अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर के रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने के निदेशन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत संविदा पद- सहायक प्रोग्रामर अनुसूचित जनजाति 02 पद एवं तकनीकी सहायक अनुसूचित जनजाति 04 पद हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए है। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर में दिनांक 30 मई 2020 अपरान्ह 05ः30 तक कार्यालयीन समय में केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से ही स्वीकार किए जावेगें। सहायक प्रोग्रामर के लिए शैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर साईस/आई.टी विषय में बी.ई/बी.टेक व एस.सी.ए/एमसीएम/एमएससी कम्प्यूटर साईस आईटी एवं तकनीकी सहायक के लिए बी.ई/बी.टेक सिविल ब्रांच से व पालिटेक्नीक डिप्लोमा ब्रांच हेतु मेरिट अंक का निर्धारण अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। विज्ञापन का अवलोकन जिले की वेबसाईट WWW.bijapur.gov.in में भी किया जा सकता है।###पदनाम: सहायक प्रोग्रामर,रिक्त पदों की संख्या: 02,शैक्षणिक योग्यता: बी.ई/बी.टेक (कंप्यूटर साइंस)##पदनाम: तकनीकी सहायक,रिक्त पदों की संख्या: 04,शैक्षणिक योग्यता: (सिविल)
राजनांदगांव : 22/May/2020 🌎बस्तर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी गिरफ्तार🌍
पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता द्वारा किये अनाचार और अपहरण के मामले में राजनांदगांव जिले के मोहला पुलिस ने जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी को गिरफ्तार किया है जबिता मंडावी पर आरोप है कि उसने कोर्ट में बयान बदलवाने और अपहरण करने में अहम भूमिका थी बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता पर मोहला ब्लॉक की एक किशोरी ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया था । जिसके बाद पुलिस ने ओपी गुप्ता को धारा 376 व पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था बालिका का सीडब्ल्यूसी में बयान होने के बाद उसे छोड़ दिया गया था लेकिन पांच मार्च से पीड़िता समेत उसके माता-पिता व भाई अचानक गांव से गायब हो गए थे जिसके बाद पीड़िता के चाचा ने मोहला थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पतासाजी के दौरान लापता हुए परिवार को ओडिशा नवागढ़ से छुड़ाकर घर ले आई और मामले में चार आरोपित श्रीराम चौधरी, कार चालक शत्रुघन सपहा, राजेश शर्मा व सुमीत शर्मा को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल दाखिल करा दिया वही जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी का भी नाम सामने आने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
रायपुर : 22/May/2020 🌎 रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे सांसद सुनील सोनी, नदारद रहे डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता🌍
1 जून से शुरू होने वाली ट्रेनों और श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन के दौरान की गई तैयारियों का जायजा लेने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे सांसद सुनील सोनी के दौरे के दौरान रायपुर रेल मंडल के सबसे प्रमुख अफसर यानी रायपुर रेल मंडल के डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता नदारद रहे.सांसद सुनील सोनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रेलवे स्टेशन में जल्द ही ट्रेनें प्रारंभ हो रही है. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक अच्छी व्यवस्था की है, यहां पर लगभग 1,000 कुर्सियां यात्रियों के बैठने के लिए रखी गई है. इसके अलावा स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे कोई भी यात्री बगैर चेकिंग के बाहर ना जाएं. सांसद सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सावधानी के अंतर्गत रेलवे भी खुद को भागीदार बना रहा है यह अच्छी बात है, श्री सोनी ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों से मैंने आग्रह किया है कि कोशिश करेंगे कि सारी ट्रेनें एक नंबर प्लेटफार्म पर उतरे जिससे प्लेटफार्म में सीधे कुर्सी पर बैठकर अपना टेस्टिंग कराए और निकलते जाए और सस्पेक्टेड लोगों को सीधे एंबुलेंस में रखा जाए.डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता से जब ये जानने की कोशिश की गई कि सांसद के दौरे के दौरान वो क्यों नदारद रहे, तो उन्होंने कहा कि वे दफ्तर में है और रेलवे स्टेशन में दो सीनियर अफसर मौजूद थे और उनकी फोन पर बात हो गई है.
कोंडागांव : 22/May/2020 🌎सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, बड़ा हादसा टला🌍
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल के स्टोर रूम में आग लग गई, वो तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्टोर रूम में पूरे ओपीडी कागजात के साथ कंबल, चादर, गद्दा, तकिया सहित अन्य उपकरण और ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ था. समय पर पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता था. स्टोर रूम में रखे पुराने कागजात जल गए, जबकी बाकी सामान को जलने से बचा लिया गया.अस्पताल के बीएमओ ने बताया कि, आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी हैं. जिसमे कुछ पुराने कागजात के साथ कुछ सामान जल गया है.
बिलासपुर : 22/May/2020 🌎नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार🌍
शहर में लगतार नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायतें आ रही हैं. जिसके चलते शुक्रवार को कुछ लोगों ने नशीली दवा की बिक्री करने वाले कुछ युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त किया है. तखतपुर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.दरअसल शहर के विश्वकर्मा मोहल्ले में एक युवक के घर तीन दोस्त मिलकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं का कारोबार करते थे. जिसकी खबर मोहल्ले वालों को लगते ही उन्होंने हल्लाबोल दिया. हालांकि मामले की खबर पुलिस को रहवासियों ने पहले ही दे दी थी. जिसके चलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं रहवासियों ने पुलिस के आने के पहले ही युवकों को पकड़ लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घर के अंदर रेत में दबाकर नशीली दवा और राजश्री रखा था.
कोंडागांव : 22/May/2020 🌎 चौकीदार, वाटरमेन और स्वीपर पद हेतु 30 जून आवेदन आमंत्रित🌍
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीष कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव सिविल जिला (राजस्व जिला कोण्डागांव-नारायणपुर) में आकस्मिक निधि से वेतन प्राप्त चौकीदार (04 पद), वाटरमेन (04 पद) एवं स्वीपर (04 पद) के पदो पर भर्ती की जानी है। इस संबंध में 5वीं उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के बस्तर संभाग निवासी सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। भर्ती हेतु आयु में छूट की पात्रता शासन के परिपत्रो के अनुसार होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2020 तक कार्यालय जिला सत्र न्यायालय कोण्डागांव में स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा करा सकते है। कोरोना वायरस के प्रभाव एवं बचाव को देखते हुए अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं आवेदन जमा करने के बजाय डाक से आवेदन को वरीयता देवे। भर्ती हेतु कौषल परीक्षा की तिथि जिला न्यायालय की वेबसाईड पर बाद में घोषित की जावेगी। आवेदन पत्र का प्रारुप एवं विस्तृत विज्ञापन अभ्यर्थी जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव की वेबसाईड www.districts.ecourts.gov.in/kondagaon पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/May/2020 🌎 पूर्ण लाॅकडाॅडन के कारण शनिवार 23 मई को छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित 🌍
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं महामारी के विस्तार को रोकने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में मई माह के हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के परिपालन में राज्य शासन ने मई माह के चतुर्थ शनिवार 23 मई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
कांकेर : 22/May/2020 🌎 सरपंच संघ और प्रज्ञा मंडल गायत्री परिवार द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार रूपए का योगदान🌍
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज के हर वर्ग द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में मुक्त हस्त से योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर बस्तर कांकेर जिले के जनपद पंचायत के सरपंच संघ द्वारा 11 हजार रूपए और प्रज्ञा मंडल गायत्री परिवार कोटेला द्वारा 10 हजार 100 रूपए की सहयोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अपर कलेक्टर को सौंपी गई।
बलौदाबाजार : 22/May/2020 🌎 जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में किया 1लाख 71 हज़ार रुपया का दान🌍
कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट काल मे हर व्यक्ति एव समाजिक संगठन अपने क्षमता के अनुसार गरीबों जरूरत मंद लोगो की सहायता करने में लगा है। इसी कड़ी में आज जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार-भाटापारा ने 1 लाख 71 हज़ार 6 सौ 4 रुपया का सहयोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया है।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को यह चेक प्रदान किया। इस दौरान पार्टी प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, बलौदाबाजार शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, भाटापारा शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,शहर कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जोशी एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता छबि श्याम दुबे उपस्थित थे।
रायपुर : 22/May/2020 🌎 रायपुर में विवाह और अन्तिम संस्कार की अनुमति के लिए तहसीलदार अधिकृत🌍
कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने लॉकडाउन अवधि में रायपुर जिला के अंतर्गत संबंधित तहसीलदार को उनके क्षेत्र के लिए संबंधित व्यक्तियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर विवाह हेतु नियमानुसार अनुमति प्रदान करने हेतु अधिकृत किया है।इसके अनुसार रायपुर तहसील के लिए श्री अमित कुमार बेक,तिल्दा तहसील के लिए श्री राकेश ध्रुव ,आरंग तहसील के लिए श्री नरेंद्र कुमार बंजारा और अभनपुर तहसील के लिए शशीकांत कुर्रे को अधिकृत किया गया है।उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि विवाह हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक समय में अधिकतम 10 व्यक्तियों को उपस्थित रहने की अनुमति प्रदान की जा सकती है।इसी तरह संबंधित तहसीलदार फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक समय में अधिकतम 20 व्यक्तियों को उपस्थित रहने की शर्त के साथ अंतिम संस्कार हेतु भी अनुमति प्रदान कर सकते हैं
बीजापुर : 22/May/2020 🌎 श्री हर्षवर्धन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त🌍
नोवेल कोरोना वायरस (covid-19)के संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने राज्य शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के पालन करते हुए कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम द्वारा बेहतर क्रियान्वयन एवं जिले को कोरोना के संक्रमण के त्वरित रोकथाम हेतु श्री हर्षवर्धन चंदेल, डाटा मैंनेजर आईडीएसपी मोबाईल नम्बर 7587733322 को जिला स्तर स्वास्थ्य सेवा में आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बागबाहरा : 22/May/2020 🌎 क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक, मची अफरातफरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला🌍
प्रदेश के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक युवक क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक को टेढीनारा गांव के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन 20 मई को वह युवक सेंटर से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
रायपुर : 22/May/2020 🌎एम्स में पढने वाले केरल ६3 छात्र 3 बस से रवाना हुए 🌍
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को एम्स में पढ़ाई करने आए केरल के 63 छात्र-छात्राओं को 3 बसों से रवाना किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एम्स की टीम और रवाना हो रहे विद्यार्थियों का फूल बरसाकर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, रायपुर विधायक पश्चिम विकास उपाध्याय,मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार विनोद वर्मा,चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ.राकेश गुप्ता, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे उपस्थित थे।
लोरमी-मुंगेली : 22/May/2020 🌎 बाजार खोलने को लेकर नया आदेश जारी, यहां हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खुलेंगी दुकानें🌍
प्रशासन ने शहर में बाजार खोलने को लेकर नया आदेश जारी किया है, नए आदेश के मुताबिक अब 31 मई तक हफ्ते में 3 दिन दुकानें खुलेंगी। लोरमी SDM ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब गुरुवार से रविवार तक 4 दिन दुकाने बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।मुंगेली जिले में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम नवीन भगत ने बताया कि वर्तमान में लोरमी विकाखण्ड में कुल 14 हजार मजदूरों का डाटा है, जिसमें 10 हजार मजदूर वर्तमान में पहुँच चुके हैं। वहीँ 4 हजार मजदूर आने वाले हैं। लोरमी में 220 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।