अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २२ जुलाई २०२०
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आज प्रदेश में २३० नए मरीज सामने आये है इनमें से स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि बुधवार को मिले मरीजों में रायपुर से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर और रायगढ़ से 9-9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद और बस्तर से 6-6, नारायणपुर से 5, बेमेतरा महासमुंद से 3-3, राजनांदगांव, बालोद और कोंडागांव से 2-2, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर से 1-1 मरीज मिला है।
राजधानी में कोरोना का संक्रमण की स्थिति भयवाह है मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मिले मरीजों में से भाठागांव से 23, कुकुरबेड़ा से 6, देवेंद्र नगर से 3, माठ आईटीबीपी कैम्प से 4 मरीज मिले हैं। वहीं, स्टेशन रोड, कुशालपुर, टाटीबंद, एम्स, पिरदा, रामकुंड, मॉडर्न काम्प्लेक्स, सदानी दरबार, संजय नगर, चौबे कॉलोनी, धरमपुरा और माना से भी संक्रमितों की पुष्टि हुई है।इन मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है ये सभी प्राइमरी कांटेक्ट वाले हैं। इसके साथ ही आईटीबीपी कैंप में जवानों में संक्रमण के नए मामले सामने आएं हैं।आज आरंग थाना के 3 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा डायल 112 के 2 पायलट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पूर्व में मिले दो पुलिसकर्मी के परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस प्रतिक्रिया,राज्य मंत्री रेणुका सिंह से सवाल करे बृजमोहन अग्रवाल,मोदी सरकार ने क्यों बन्द की तेंदूपत्ता संग्राहको की बीमा योजना
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आदिवासी विरोधी रमन भाजपा शासनकाल में 15 साल तक मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल बताये उस दौरान आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार,आदिवासियों के कानूनी अधिकारों के हनन पर मौन क्यों थे?उनकी बोलती क्यो बंद थी?भाजपा नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मोदी सरकार के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहको की बीमा योजना बंद करने पर सवाल जनजाति मामलों के राज्यमंत्री रेणुका सिंह से पूछना चाहिए? मोदी सरकार के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहको की बीमा योजना बंद करने पर जनजाति मामलों के राज्यमंत्री रेणुका सिंह,राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम,सांसद गोमती साय, सांसद मोहन मंडावी,सहित भाजपा के सांसद मौन क्यों हैं ?जीवन बीमा निगम के माध्यम से दो बीमा योजना संचालित होती रही आम आदमी बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बीमा योजना की 50% राशि भारत सरकार 37.5% राशि राज्य सरकार और 12.5% राशि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी वनोपज संघ के द्वारा वहन किया जाता था।बीमा योजना हेतु राज्य सरकार ने 2019-20 के लिए प्रीमियम राशि जमा करने के लिए ₹13.20करोड़ का प्रावधान बजट में रखा था लेकिन मोदी सरकार तेंदूपत्ता संग्राहको के बीमा प्रीमियम का 50%राशि जमा करने के बजाय बीमा योजना को ही बंद कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल के दौरान भी अनुसूचित जाति जनजाति के हक अधिकार एवं पांचवी अनुसूची क्षेत्रों के मिले अधिकारों का हनन किया गया। आदिवासियों के जल जंगल जमीन को हथियाने के लिए निरंतर भाजपा शासनकाल में पांचवी अनुसूची क्षेत्रों को मिले कानूनी अधिकारों का हनन किया गया। उस दौरान भी वर्तमान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय मौन थे और आज भी मोदी सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों के हक अधिकार को खत्म किया जा रहा है तब भी मौन है?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल 15 वर्ष रमन सिंह सरकार में मंत्री रहे और तब उन्हें आदिवासी हित की याद क्यों नहीं आई ? भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय दी जाएगी और और आदिवासी परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी । जब भाजपा सरकार ने यह वादे पूरे नहीं किये तब बृजमोहन अग्रवाल को आदिवासी हित की याद क्यों नहीं आई ? 15 वर्ष भाजपा शासनकाल में आदिवासियों पर जो अत्याचार हुए जिस तरीके से आदिवासियों की जमीनों की अफरा-तफरी की गई टाटा प्लांट बंद होने के बाद आदिवासियों की जमीन उनको वापस नहीं की गई मीना खलखो सारकेगुड़ा पेद्दागेलूर झलियामारी एडसमेटा जैसी घटनाओं में आदिवासियों की जान गई, उन पर अत्याचार किये गए तब बृजमोहन अग्रवाल खामोश रहे और अब कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं इससे ज्यादा दुखद और क्या हो सकता है ?मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूर्व के रमन सरकार के द्वारा जबरिया अधिग्रहित की गई 1700 आदिवासी परिवारों के 4000 एकड़ जमीन को लौट आने का ऐतिहासिक काम किया है। तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 प्रति बोरा से बढ़ाकर ₹4000 प्रति मानक दर ने खरीदी हुआ। 35 से अधिक वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदने की गई । महामारी संकटकाल में देशभर में कुल 138 करोड़ की वनोपज की खरीदी हुई है। जिसमें छत्तीसगढ़ ने ही 112 करोड़ रुपए का वनोपज खरीदी हुई। भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश में 81 लाख उत्तर प्रदेश में निरंक,गुजरात में एक करोड़ 73 लाख की वनोपज की खरीदी हुई है।
बाँस अवैध कटाई मामले में विभागीय जाँच प्रतिवेदन की विश्वसनीयता पर संदेह, उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच कराई जाए,गागड़ा ने पूछा: 359 हरे बाँस गल्ती से कटने की बात कहकर डीएफओ आख़िर किसे बचाने में लगी हैं?
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कटघोरा के बांकीमोगरा क्षेत्र के हल्दीबाड़ी में बाँस की अवैध कटाई के हाल ही सामने आए चर्चित मामले में रेंजर और डिप्टी रेंजर को बचाने के लिए आला अफ़सरों की लॉबी के सक्रिय हो जाने पर निशाना साधा है। श्री गागड़ा ने कहा कि अवैध कटाई में अधिकारियों की संलिप्तता ज़ाहिर होने के बाद विभागीय तौर पर किए जा रहे लीपापोती के प्रयासों के चलते अब वनरक्षक (बीटगार्ड) को ही कार्रवाई की ज़द में लाने की कोशिशें जोर-शोर से चल रही हैं। इससे यह आशंका बलवती हो रही है कि सचमुच दाल में कुछ-न-कुछ काला है।
पूर्व मंत्री श्री गागड़ा ने कहा कि अपना काम पूरे साहस और ईमानदारी से करने वाले जिस बीटगार्ड को सम्मानित व पुरस्कृत करना चाहिए था, उस पर कार्रवाई की चल रहीं कोशिशें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि अवैध कटाई के इस मामले के सामने आने के बाद विभाग के बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के होश उड़े हुए हैं और अब कार्रवाई का भय दिखाकर बीटगार्ड का मुँह बंद करने की कवायद चल रही है। श्री गागड़ा ने कहा कि इस मामले में डीएफओ की भूमिका भी सवालिया दायरे में है और उन्हें ही जाँच प्रतिवेदन तैयार करने का ज़िम्मा सौंपा जाना क्या यह इंगित करने के लिए पर्याप्त नहीं है कि मामले को दबाने के लिए किस तरह क़ायदे-क़ानूनों को बला-ए-ताक रखा जा रहा है? इस मामले में डीएफओ के बयान को हास्यास्पद बताते हुए श्री गागड़ा ने पूछा कि 359 हरे बाँस ‘गल्ती से कटने’ की बात कहकर डीएफओ आख़िर किसे बचाने में लगी हैं, क्योंकि जो रेंजर-डिप्टी रेंजर वहाँ बाँस कटवा रहे थे, वे कह रहे हैं कि विभागीय काम के लिए बाँस कटवाए जा रहे थे। हरे बाँस गल्ती से और वह भी इतनी संख्या में कैसे कट गए?
पूर्व मंत्री श्री गागड़ा ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, न तो वन संपदा ही सुरक्षित रह गई है और न ही वन्य प्राणियों की जान। विभागीय जाँच प्रतिवेदन की विश्वसनीयता पर संदेह जताकर श्री गागड़ा ने समूचे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच की मांग की है ताकि प्रदेश को यह पता चले कि इस अवैध कटाई में और कौन-कौन बड़े सफेदपोश चेहरे संलिप्त हैं और सत्ता के गलियारों की धमक दिखाकर कौन ईमानदार बीटगार्ड को बलि का बकरा बनाने पर आमादा हैं? श्री गागड़ ने कहा कि एक जागरूक विपक्ष की भूनिका में भाजपा प्रदेश सरकार और नौकरशाही की मिलीभगत से होने वाले हर ग़लत कार्यों का विरोध कर प्रदेश की वन संपदा को बचाने के साथ-साथ ईमानदार कर्मचारियों को फँसाने और ऐसे मामलों को दबाने की हर सरकारी साजिशों के ख़िलाफ़ खड़ी रहेगी।
भाजपा के आरोपों से बिफरी कांग्रेस ,कहा की हरदेव सिन्हा का निधन बहुत ही दुख का विषय और रमन सिंह जी जैसे वरिष्ठ नेता और भाजपा नेता इस मामले में कर रहे हैं स्तरहीन राजनीति,
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हरदेव सिन्हा का निधन बहुत ही दुख का विषय है। रमन सिंह जी जैसे वरिष्ठ नेता और भाजपा इस मामले में स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं। रमन सिंह जी के ही कार्यकाल में तो हरदेव सिन्हा ने तो मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन किया था, जिस पर रमन सिंह जी के समय कोई कार्यवाही नहीं हुई । रमन सिंह जी इस मामले में जिस तरह की राजनीति करना चाह रहे हैं वह 15 वर्ष तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेता को शोभा नहीं देता है। कोरोना की विषम परिस्थिति में भूपेश बघेल जी की सरकार ने 35 लाख मजदूरों को मनरेगा में काम दिया। प्रत्येक परिवार को निशुल्क चावल दिया गया। किसान योजना में 1600 करोड़ रुपए किसानों के खाते में दिए गए। निश्चित रूप से आज परिस्थितियां विषम है, कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व, पूरा देश और पूरा राज्य कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है । इतनी कठिन परिस्थितियों में रमन सिंह के द्वारा और भाजपा के द्वारा जो राजनीति की जा रही वह बेहद दुखद है।
हरदेव सिंहा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह जी और भाजपा अपनी गलतियों का दोष हम पर क्यों मढ रहे हैं ? 6 साल पहले दो करोड़ रोजगार के अवसर हर साल देने की बात कहकर भाजपा की सरकार ने उल्टा रोजगार के अवसरों को खतम करने का काम किया। इस बात को भुलाया नहीं जा सकता है कि हरदेव सिन्हा ने अपना आवेदन रमन सिंह जी को ही मुख्यमंत्री रहते हुए दिया था जिस पर रमन सिंह जी ने कोई कार्यवाही नहीं की। बच्चू लाल यादव की कवर्धा सीएम हाउस में आत्महत्या, योगेश साहू विकलांग युवक की सीएम हाउस में आत्महत्या, जांजगीर चाम्पा जिले के बेरोजगार युवक मनीराम खूंटे की आत्महत्या और हर दिन 3 से अधिक किसानों की रमन सिंह सरकार में हुई आत्महत्या की घटनाओं को अभी लोग भूले नहीं हैं । रमन सिंह जी इस मामले में जिस तरह की राजनीति करना चाह रहे हैं वह 15 वर्ष तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे उनको यह शोभा नहीं देता है। कोरोना की विषम परिस्थिति में भूपेश बघेल जी की सरकार ने 35 लाख मजदूरों को मनरेगा में काम दिया। प्रत्येक परिवार को निशुल्क चावल दिया गया। किसान योजना में 1600 करोड़ रुपए किसानों के खाते में दिए गए। निश्चित रूप से आज परिस्थितियां विषम है, कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व, पूरा देश और पूरा राज्य कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है इसे देखते हुए रमन सिंह जी के द्वारा और भाजपा के द्वारा जो राजनीति की जा रही वह बेहद दुखद है।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के कारण चर्चित रहे रसिक परमार ने महासंघ से अपना इस्तीफा दे दिया,इस्तीफे देने के कुछ घंटों बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के कारण चर्चित रहे रसिक परमार ने महासंघ से अपना इस्तीफा दे दिया है। रसिक परमार ऐसे भाजपा नेता हैं जो सरकार बदलने के बाद भी अभी तक अपने पद पर कायम थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसिक परमार के इस्तीफे की प्रति सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपना बयान जारी किया है। रसिक परमार ने कहा हे कि विगत कुछ समय से छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ में घाटे की खबरें लगातार प्रकाशित प्रसारित होती आ रही हैं। इन आरोपों की पांच स्तरों पर जांच हो चुकी है और हर जांच में आरोप निराधार पाए गए हैं। इसके बाद भी मेरे खिलाफ सुनियोजित कुप्रचार चल रहा था। जिसके कारण मुझे अपने दायित्व निभाने में काफी तकलीफ आ रही थी। जिसके चलते मुझे त्यागपत्र देने का फैसला करना पड़ा है।
इधर इस्तीफे देने के कुछ घंटों बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया।कहा कि इस मामले में रसिक परमार के खिलाफ जांच होगी। उनके खिलाफ लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। वहीं जांच के बाद परमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल रसिक परमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दुग्ध महासंघ को आर्थिक हानि पहुंचाई।जानकारी के मुताबिक ऑडिट में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। खुलासे के तुरंत बाद आज रसिक परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब कृषि मंत्री के बयान सामने आने के बाद शासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।
राज्य पुलिस बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना पुलिस बल आधुनिकीकरण के तहत केन्द्रांश राशि में वृद्धि करने के लिए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र लिखा
राज्य पुलिस बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना पुलिस बल आधुनिकीकरण के तहत केन्द्रांश राशि में वृद्धि करने के लिए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिस प्रशासन एवं प्रचालन हेतु आवश्यक कमियों को चिन्हांकित कर उसकी पूर्ति करना है।
गृह मंत्री श्री साहू ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह को संबोधित अनुरोध पत्र में लिखा है कि विगत कई वर्षो से छत्तीसगढ़ राज्य वामपंथ उग्रवाद समस्या से ग्रसित है। राज्य के 14 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित एसआरई जिले है, जिनमें से 8 जिले अत्यंत प्रभावित है। राज्य सरकार द्वारा जनशक्ति, बुनयादी सुविधाओं एवं पुलिस बलों के प्रशिक्षण की समीक्षा कर समस्या के निवारण हेतु आवश्यक कदम उठाएं हैं। पुलिस थानों में बलवृद्धि एवं बलों की क्षमता के विकास हेतु राज्य द्वारा कार्य किया गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में केन्दीय सुरक्षा बलों की लगभग 45 बटालियन तैनात है।
राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ पुलिस का बल 22 हजार 520 था, जो अब बढ़कर 75 हजार 678 हो गया है। राज्य में 11 नवीन राजस्व जिलों का निर्माण हुआ है। पुलिस थानों की संख्या 293 से बढ़कर 467 और पुलिस चौकियों की संख्या 57 से बढ़कर 115 हो गई है। एसटीएफ के अलावा 22 छत्तीसगढ़ सशस्त्र वाहिनियां है। राज्य में एसटीएफ एवं विशेष आसूचना शाखा की इकाई के विभिन्न प्रशिक्षण शालाओं जैसे पुलिस अकादमी चंदखुरी, सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर की स्थापना की गई है। पुलिस बल में वृद्धि होने से उन्हें आधारभूत संरचना एवं आवश्यक संसाधनों जैसे प्रशासकीय भवन, आवासगृहों का निर्माण, शस्त्रादि, वाहन, दूरसंचार, उपकरण, प्रशिक्षण संसाधनों की आवश्यकता है।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने केन्द्रीय गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि विगत कुछ वर्षो से पुलिस बल आधुनिकीरण योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि में निरंतर कमी हो रही है। वर्ष 2013-14 में अनुमोदित प्लान का कुल आकार करीब 56 करोड़ रूपए था, जो वर्ष 2019-20 में घटकर 20 करोड़ रूपए से भी कम रह गया है। अतएव नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं राज्य पुलिस का संसाधन आधार विस्तृत करने एवं अत्याधुनिक बनाए जाने के लिए इस योजना के तहत केन्द्रांश राशि में वृद्धि किए जाने का अनुरोध है।
क्रमांक
रेस्पांसिबल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फार यूथ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी आईडिया साझा करने का अवसर मिलेगा,कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी 31 जुलाई तक करा सकेंगे पंजीयन
भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और इंटेल इंडिया द्वारा भविष्य की प्रौद्योगिकी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में युवाओं को समर्थ बनाने प्रारंभ किये गए रेस्पांसिबल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फार यूथ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी आईडिया साझा करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में देशभर के सरकारी स्कूलों के कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्र आॅनलाईन पंजीयन कराकर शामिल हो सकते हैं। इसमें सम्मिलित होने राज्य के 533 विद्यार्थी पंजीयन करा चुके हैं। विद्यार्थियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के 199 शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आवेदन किया है। शिक्षकों का पंजीयन अब बंद हो चुका है।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी responsibleaiforyouth.negd.in से प्राप्त की जा सकती है। इस कार्यक्रम का उद््देश्य शहरी एवं ग्रामीण युवाओं के मध्य कौशल अंतराल को समाप्त करते हुए उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसरों के लिये तैयार करना है। भविष्य में आर्टिफिशियल रोजगार, जनजीवन एवं समस्याओं के समाधान का महत्वपूर्ण अंग होगा। छत्तीसगढ़ के दूरदराज में रहने वाले गांवों के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक से कार्या को आसान बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भूमिका होगी। यह कार्यक्रम राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में अपनी छिपी हुई प्रतिभा को देश के सामने प्रदर्शित करने का अवसर भी होगा।
यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में शिक्षकों और विद्यार्थियों का पंजीयन और उनका आॅनलाईन उन्मुखीकरण होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को अपना आईडियाज जमा कराना होगा। दूसरे चरण में टाॅप 100 आईडियाज को क्रियान्वित करने हेतु इंटेल के विशेषज्ञों द्वारा सहयोग दिया जाएगा। तीसरे चरण मे चुने हुए टाॅप आईडिया को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। जिसमें देश के गणमान्य नागरिक, उद्योग के टाॅप लीडर्स से मुलाकात का अवसर भी मिलेगा। हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रत्येक चरण में प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड द्वारा सूरजपुर जिले के ग्राम तेलईकछार में राज्य का दूसरा ग्लेजिंग यूनिट स्थापित किया जा रहा है,यहाँ तैयार होंगे के मिटटी के बर्तन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड द्वारा सूरजपुर जिले के ग्राम तेलईकछार में राज्य का दूसरा ग्लेजिंग यूनिट स्थापित किया जा रहा है। ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि इस ग्लेजिंग यूनिट के शुरू होने से जहां एक ओर रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, वहीं दूसरी ओर प्रवासी श्रमिकों को स्थाई और नियमित रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के तेलईकछार में एक नया ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना का कार्य पूर्णता की ओर है।
ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि यहां से तैयार होने वाले बर्तनों का आने वाले समय में शासकीय रेस्ट हाउस, शासकीय कार्यालयों सहित मंत्रालय आदि में उपयोग होगा। ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि इस यूनिट के प्रारंभ होने से यहां के बर्तनों की मांग बढ़ेगी। यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और वे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि यहां तैयार होने वाले मिट्टी के बर्तनों से एक ओर पर्यावरण की रक्षा होगी वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों में इस प्रकार के बर्तनों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।
मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि लोग आजकल महंगे विविध प्रकार के धातुओं के बने बर्तन खरीदते हैं। यहां बनने वाले बर्तन कम कीमत बहुत में आसानी से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यहां बनने वाले बर्तन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होंगे और उनके विक्रय के लिए बाजार भी उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि राज्य का यह दूसरा यूनिट है जिसे जल्द ही शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्लेजिंग बर्तन तैयार करने के लिए प्रथम चरण में 40 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। ग्लेजिंग यूनिट के प्रारंभ होते ही प्रशिक्षित लोगों द्वारा मिट्टी के बर्तनों का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे चरण में 250 लोगों को प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है। तेलईकछार में ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना, मशीन, औजार और उपकरण लगाकर ‘टर्न की’ बेस पर सामग्री उत्पादन किया गया है।
जब हौसले बुलंद हों तो बड़ी से बड़ी बाधा भी रास्ता नहीं रोक सकती। सुकमा को मलेरियामुक्त बनाने का यही हौसला सीने में लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के हौसले का इम्तिहान खुद कुदरत ने लिया, मगर चट्टानों से मजबूत इरादों को देख कुदरत भी हार मान गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मलेरियामुक्त बस्तर के सपने को साकार करने के लिए सुकमा जिले के कोंटा विकासखण्ड के अंदरुनी क्षेत्रों में आने वाली तमाम बाधाओं को पारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंच रही है और लोगों का रक्त परीक्षण कर रही है।
मलेरियामुक्त बस्तर अभियान के तहत मरईगुड़ा, गोलापल्ली, किस्टारम, बंडा और मेहता सेक्टर के प्रभारी डाॅ रुद्रमणि वैष्णव ने बताया कि छः सदस्यों का दल रविवार को मरईगुड़ा से किस्टारम के लिए मोटरसाईकिल में निकला और इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच व उपचार के बाद बुधवार को दोपहर के बाद वापसी हुई। यह दल किस्टारम से 20 किलोमीटर दूर पोटकपल्ली, 15 किलोमीटर दूर टेटेमड़गू, 13 किलोमीटर दूर कोसमपाड़, 6 किलोमीटर दूर पल्लोड़ी, सात किलोमीटर दूर कासाराम, करीगुंडम और पलोड़ी पहुंचकर लोगों की मलेरिया जांच की। ग्रामीण सहायक चिकित्सक डा. वैष्णव के साथ ही सुपरवाईजर श्री दीनदयाल बनसोड़, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री बारसे रामबाबू व परस्ती चलपत्री, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंजू सोढ़ी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेन्द्र वट्टी भी साथ थे।
डाॅ. वैष्णव ने बताया कि मलेरिया जांच के इस अभियान के दौरान दल को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। नदी-नाले भरे रास्तों में सफर कर गांवों तक पहुंचना बहुत ही कठिन था, वहीं बारिश के कारण हुए कीचड़ से गाड़ियां भी फिसल रही थीं। गाड़ियों के पहियों में कीचड़ भर जाने के बाद गाड़ियों को चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता था, तब गाड़ियों को पैदल ही धक्का देकर आगे बढ़ाते थे और नदी-नाले मिलने पर गाड़ियों को धोकर आगे बढ़ते थे। बारिश के साथ ही घने हो चुके जंगलों में मिलने वाली एक से अधिक पगडंडी में रास्ता भटककर दूसरे रास्ते में आगे बढ़ने की घटनाएं भी घटीं। इन मुश्किल हालातों के कारण ये सफर बहुत ही थकाऊ हो जाता है, मगर यह थकान तब पूरी तरह दूर हो जाती थी, जब गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपना रक्त परीक्षण और उपचार कराया। इस क्षेत्र में कुल 3519 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 47 लोगों में मलेरिया पाया गया। इन सभी का उपचार तत्काल प्रारंभ कर दिया गया। ग्रामीणों ने जांच दल के भोजन का प्रबंध भी किया और वापसी के दौरान जांच दल रास्ता न भटके, इसलिए ग्रामीण सायकल में इन्हें रास्ता दिखाने भी साथ आते रहे। ग्रामीणों से मिलने वाले इस स्नेह ने जांच दल का उत्साह और चुनौतियों से निबटने का हौसला बढ़ाया है।
चुटकुले एवं गाना सुनाकर कोरोना का भय दूर कर देते हैं एम्बुलेंस के पायलेट,हर संक्रमित के पास सबसे पहले पहुंच कर बढ़ाते हैं हौसला ,मुख्यमंत्री के विडियो संदेश से हुआ उत्साह का संचार-पायलेट श्री राजेश
देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ से न सिर्फ लोगों की चिंता बढ़ती है, बल्कि आसपास डर का वातावरण भी बनता है। इस माहौल के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना संक्रमितों के बेहद करीब रहकर भी उनसे डरने की बजाए उनका हौसला बढ़ाते हैं। जिला चिकित्सालय नारायणपुर के एम्बुलेंस पायलेट (ड्रायवर) श्री राजेश माने उन कोरोना वारियर्स में शामिल हैं, जिन्होंने पॉजटिव पाए गये हर मरीज के पास सबसे पहले पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। ये शख्स नारायणपुर जिले में पाये गये 25-30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर से कोविड केयर सेंटर पहुंचा चुके हैं।
एम्बुलेंस के पायलेट श्री राजेश माने एवं उनके सहकर्मियों ने बताया कि अस्पताल जाते समय कोरोना संक्रमित व्यक्ति अत्यधिक भयभीत रहता है। हम एंबुलेंस में उनसे सकारात्मक चर्चा कर उनके डर को दूर करने का प्रयास करते हैं। कोरोना मरीजों को बताते हैं कि अब तक कोरोना के सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं। उन्होंने बताया कि जब वे एक बार एक व्यक्ति को अस्पताल लेकर आ रहे थे जो मेरे से कम उम्र के व्यक्ति था बहुत डरा हुआ था। मैंने बड़े भाईयों की तरह उसे स्नेह दिया और भरोसा दिलाया कि तुम कुछ ही दिन में स्वस्थ होकर घर लौटोगे। मैने उसे गाने, कहानियां सुनाकर उसका ध्यान बटाया और चुटकुले सुनाकर उसे हंसाया भी।
एहतियात के साथ निभा रहे अपनी जिम्मेदारी
पायलट श्री राजेश ने बताया कि जब हम पहले कोरोना संक्रमित मरीज को लेने उसके घर पहुंचते है, तब हमें भी मन में थोड़ा डर रहता है, लेकिन पूरी एहतियात के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा तो चुनौती और भी बढ़ गयी हैं। गर्मी में पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करने से कभी-कभी चक्कर व डिहाइड्रेशन की समस्या होती है। लेकिन हम यह संकल्प ले चुके हैं, कि इस अप्रत्याशित कोरोना काल में ईश्वर ने हमें सेवा का जो अवसर दिया है उसे जिम्मेदारी व समर्पण के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने विडियो संदेश में स्वास्थ्य, पुलिस एवं सफाई कर्मियों द्वारा विषम परिस्थिति में जो सेवाभाव व समर्पण दिखा रहे हैं, उसकी हौसल अफजाई करते हुए तारीफ भी की थी। जिससे श्री राजेश माने और उनके साथी में नये उत्साह का संचार हुआ था।
कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा का रखें ध्यान
पायलट श्री राजेश ने बताया कि जब हम कोरोना संक्रमित मरीज को एम्बुलेंस में लेकर कोविड केयर सेंटर ले जाते हैं, तो इस दौरान उनसे बातचीत भी करते हैं। बातचीत में कोरोना संक्रमित मरीजों बताते है कि कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा रखना बहुत जरूरी है। अपने बचाव के लिए मास्क का उपयोग, हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से समय-समय पर साफ-करना, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही शासन द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गयी एडवाइजरी का भी पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। हम लोगों ने इसमें लापरवाही बरती, इसीलिए हम लोग कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। श्री माने ने बताया कि मरीज को ले जाने से पहले सुरक्षा के सभी उपाय किये जाते हैं। जिसमें पीपीई पहनना, दस्ताने, मास्क, शू-कवर आदि शामिल होता है। कोविड केयर सेंटर पहुंचने के बाद वहां एम्बुलेंस को पूरी तरह से सेनेटाइज भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वयं और मरीजों के पीने के लिए गर्म पानी भी रखते हैं।
घर से भी बनाए रखी दूरी
श्री राजेश ड्यूटी के बाद घर जाते हैं, तो बाहर ही गर्म पानी से कपड़े धोने व नहाने के बाद ही घर में प्रवेश करते हैं। परिवार को संभावित खतरे से बचाने के लिए उनसे पर्याप्त दूरी बनाकर रखते हैं और बाहरी लोगों से दूरी बनाकर रहते हैं। उनसे कम ही मिलते हैं।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २२ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Jul/2020 🌎 राज्य में अब तक 475.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज🌍
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाये गये राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक राज्य में 475.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज 22 जुलाई को सवेरे रिकार्ड की गई वर्षा की जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में 17.5 मिमी, सूरजपुर में 18.3 मिमी, बलरामपुर में 31.4 मिमी, जशपुर में 11.3 मिमी, कोरिया में 18.1 मिमी, रायपुर में 8.3 मिमी, बलौदाबाजार में 12.3 मिमी, गरियबंद में 4.7 मिमी, महासमुंद में 11.7 मिमी, धमतरी में 2.6 मिमी, बिलासपुर में 13.5 मिमी, मुंगेली में 6.0 मिमी तथा रायगढ़ में 18.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जांजगीर चांपा में 12.1 मिमी, कोरबा में 11.0 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 29.5 मिमी, दुर्ग में 9.7 मिमी, कबीरधाम में 1.6 मिमी, राजनांदगांव में 11.3 मिमी, बालोद में 18.2 मिमी, बेमेतरा में 1.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। कांकेर जिले में 0.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 2.5 मिमी तथा बीजापुर में 0.3 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई
रायपुर : 22/Jul/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें किया नमन🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और स्वर्गीय चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया है। स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि तिलक जी और आजाद जी ने अपना जीवन देशप्रेम के लिए समर्पित कर दिया और जीवन के अंतिम क्षण तक स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते रहे।श्री बघेल ने कहा कि लोकमान्य तिलक के ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और इसे मैं लेकर रहूंगा‘ जैसे क्रांतिकारी वाक्यों ने स्वाधीनता के लिए लाखों भारतीयों को प्रेरित किया। महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की शुरूआत कर उन्होंने समाजिक समरसता के अद्भुद संगम का सूत्रपात किया। श्री चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद जी के बलिदान ने हजारों युवाओं में ऊर्जा का संचार कर दिया। उनकी राष्ट्रभक्ति आज भी लोगों को प्रेरणा देती है। श्री बघेल ने कहा कि स्वाधीनता के लिए महापुरूषों का अमर बलिदान हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।
रायपुर : 22/Jul/2020 🌎 छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली से संबंधित प्रपत्र, प्रारूप का वितरण🌍
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कोरिया, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कांकेर, सुकमा तथा बीजापुर को पत्र लिखकर उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से नगर पालिका आम निर्वाचन 2020 के लिए निर्वाचक नामावली से संबंधित प्रपत्र, प्रारूप एवं परिशिष्ठ आदि प्राप्त करने को कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी किसी अधिकृत कर्मचारी को आयोग कार्यालय भेजकर सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
रायपुर : 22/Jul/2020 🌎सरोज पांडेय ने राखी के साथ सीएम को भेजा पत्र, लिखा – उपहार का इंतजार कर रही हूं 🌍
भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र के साथ एक पत्र लिखा है। बड़े ही भावुक ढंग से लिखे गए इस पत्र में पांडेय ने सीएम को शराब बंदी के वादे की याद दिलाई है। सुश्री पांडेय ने अपने पत्र में कहा है कि जब कांग्रेस सरकार में नहीं थी, तब प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कांग्रेस का वादा था। इसी वादे को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ की सभी माताओं, बहनों ने कांग्रेस को वोट दिया। सांसद सरोज पांडेय ने लिखा है, 60 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब के कारण होने वाले घरेलू हिंसा के मामलों में कमी आई, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन के नियमों में शिथिलता आई और शराब दुकानें फिर से खुलने लगी, तब से शराब के कारण घरों में कलह शुरू हो गई हैं।
बिलासपुर : 22/Jul/2020 🌎 सफाई कामगारों के लिए स्वरोजगार योजनांतर्गत आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित🌍
सफाई कामगारांे के लिए स्कीम अप-टू योजना, महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, माइक्रो क्रेडिट योजना, गुड्स कैरियर योजना एवं ई-रिक्शा योजनान्तर्गत स्वरोजगार के लिए आवेदन 10 अगस्त 2020 तक आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्रमंाक 17, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में निर्धारित आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन की फोटोकाॅपी, कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग आदि स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
इन स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवेदक सफाई कामगार वर्ग का हो, बिलासपुर जिले का निवासी हो, तथा उसकी आयु 18 वर्ष से कम व 50 वर्ष से अधिक न हो। आवेदन पत्र के साथ आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो इस संबंध में शपथ पत्र संलग्न करना होगा। वाहन योजना हेतु आवेदक का वैध कमर्शियल ड्राईविंग लायसेंस होना अनिवार्य है।
बिलासपुर : 22/Jul/2020 🌎 संभाग आयुक्त कार्यालय में अनुपयोगी सामाग्रियों की नीलामी हेतु निविदा 30 जुलाई तक आमंत्रित🌍
संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर में संग्रहित अनुपयोगी सामग्रियों (ई-वेस्ट जैसे कम्प्यूटर प्रिंटर, सी.पी.यू. फोटो कापी मशीन, रिवाल्विंग चेयर, लकड़ी फर्नीचर आदि) के नीलामी हेतु निविदा 30 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा 5 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोला जाएगा और नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। अनुपयोगी सामग्रियों का अवलोकन कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। निर्धारित प्रपत्र तथा नीलामी की शर्तें कार्यालयीन समय में संभागायुक्त कार्यालय मंे निर्धारित शुल्क 10 रूपए जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।
बेमेतरा : 22/Jul/2020 🌎 कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा में वैज्ञानिक सलाहकार बैठक आयोजित🌍
कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा में वैज्ञानिक सलाहकार बैठक आयोेजित किया गया। इस बैठक की समीक्षा निर्देशक विस्तार सेवाएं, रायपुर द्वारा की गई। इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने अपने जिले में किये गये कार्यो का विवरण दिया तथा अगले वर्ष किये जाने वाले प्रस्तावित कार्याे की विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का आयोजन आॅनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संचालित किया गया, जिसमंे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के अधिष्ठाता डाॅ. के.पी. वर्मा, सहायक प्राध्यापक डाॅ. टी.डी. साहू, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.डी. जटवार, उद्यानिकी विभाग के उद्यान विकास अधिकारी श्री बी.डी. जरशीश्वर, श्री के.एल. गुप्ता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के विषय वस्तु विशेषज्ञ डाॅ. चेतना बंजारे, इंजी. जितेन्द्र जोशी, श्री तोषण ठाकुर, डाॅ. वेधिका साहू एवं डाॅ. प्रज्ञा पाण्डेय उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मंे कृषक श्री मोहित साहू ग्राम पड़कीडीह, श्री सुशील कुमार बघेल, ग्राम झाल, श्रीमती फुलबाई, श्रीमती गुलापा, श्रीमती देवकुमारी, श्री चितरेन सेन, श्री जग्गु साहू, ग्राम बिलई से उपस्थित हुए। वैज्ञानिक सलाहकार बैठक का सफल आयोजन हुआ, जिसके माध्यम से कृषकों को नई तकनीकों से अवगत कराया गया एवं उनकी समस्याओं का निवारण किया गया।
जगदलपुर : 22/Jul/2020 🌎 जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत पदों हेतु स्क्रुटनी पश्चात पात्र-अपात्र सूची जारी🌍
स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल जगलपुर में जिला खनिज न्यास मद से अनुमोदित सेन्ट्रल ऑक्सीजन ऑपरेटर एवं लिफ्ट मैन (निश्चित मासिक मानदेय) पद पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों का स्क्रुटनी समिति के जांच उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया। उक्त पदों हेतु उम्मीदवारों से 29 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल में दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया। दावा आपत्ति में केवल आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों अथवा लिपिकीय टंकण त्रुटि संबंधी आवदनों का निराकरण किया जायेगा। दावा आपत्ति की सूची बस्तर जिला के शासकीय वेबसाईट bastar.gov.in एवं कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
शिक्षा सत्र 2020-21 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए साक्षात्कार 28 से 31 जुलाई निर्धारित किया गया था, जिसे कोविड-19 संक्रमण के कारण आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित किया गया है।
सुकमा : 22/Jul/2020 🌎 44 आत्मसमर्पित नक्सलियों को दी गई 4 लाख 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि🌍
सुकमा जिला कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से 44 आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 4 लाख 40 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ़ में नक्सलियोें को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान का सफल प्रभाव देखने को मिल रहा है तथा वे शांति और विकास की चाह में हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं।
कोंडागांव : 22/Jul/2020 🌎 केन्द्रीय विघालय में प्रवेष हेतु पंजीकरण आॅनलाईन की अंतिम तिथि 07 अगस्त तक निर्धारित🌍
जिला शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञारी विज्ञप्ति अनुसार केन्द्रीय विद्यालय कोण्डागांव में कक्षा पहली से पांचवी तक के प्रवेश हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। इसके अनुसार कक्षा पहली का पंजीकरण आॅनलाईन के माध्यम से दिनांक 20.07.2020 सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 07.08.2020 शुक्रवार शाम 07.00 बजे तक होगी। आॅनलाईन पंजीकरण के लिए वेबसाइट ूूूणअेवदसपदमंकउपेेपवदणअेण्हवअण्पद अथवा मोबाईल एप्प से भी किया जा सकता है। मोबाईल एप्प से करने के लिए ूूूणअेवदसपदमंकउपेेपवदणअेण्हवअण्पद/ंचचे लिंक अथवा गूगल प्लेस्टोर से भी डाऊनलोड कर सकते है। पंजीकृत विद्यार्थियों की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची 11.08.2020 मंगलवार को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही कक्षा दूसरी से पांचवी तक पंजीकरण आॅफलाईन माध्यम से दिनांक 20.07.2020 प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 04.08.2020 मंगलवार शाम 07.00 तक होगी। पंजीकरण प्रपत्र केन्द्रीय विद्यालय कांकेर की वेबसाइट ीजजचेरूध्धंदामतणअेण्ंबण्पद से डाउनलोड कर सकते है। आॅफलाईन के माध्यम से भरे जाने वाले फार्म (कक्षा दूसरी से पांचवी का आवेदन फार्म) ावदकंहंवद ाअ/हउंपसण्बवउ में ई-मेल के पते पर किया जाना है। कक्षा दूसरी से पंाचवी तक के चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रदर्शन दिनांक 10.08.2020 को किया जायेगा। कक्षा दूसरी से पांचवी तक के चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया दिनांक 10.08.2020 से 20.08.2020 तक किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य कमल नारायण सोनी (7003033842) एवं नोडल अधिकरी निर्मल शार्दुल (9407771377) से सम्पर्क किया जा सकता है।
गरियाबंद : 22/Jul/2020 🌎 चीतल को मारने की मामले में अभियुक्तों पर अपराध दर्ज कर जेल दाखिला🌍
गत दिवस वन परिक्षेत्र पाण्डुका द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,50,51 एवं वन्यप्राणी संरक्षण संसोधित अधिनियम 2002 की धारा 2-16(क)(ग),2-20 के तहत अपराधी भवानी पिता बरातू जाती कंवर ग्राम गायडबरी एवं अन्य 5 अभियुक्त को जेल दाखिला कराया गया। 18 जुलाई 2020 को आरोपियों द्वारा एक नर चीतल वयस्क को मारकर उसका मांस बनाकर आपस में बांट लिया गया। जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से मिलने पर वनमण्डाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अपराध में शामिल व्यक्ति भवानी दीवान से पूछताछ किया गया व उनके निशानदेही पर घटनास्थल से चीतल का खाल बरामद किया गया व उनके साथ अभियुक्त आत्मा राम दीवान की बाड़ी से खुदाई कर चीतल का सींघ व मुंडी बरामद किया गया। अपराध में शामिल अभियुक्त में लाल सिंह पिता बिसहत दीवान, घनश्याम पिता शत्रुहन गोंड़, टिकेश पिता अमरसिंह गोंड़, भागवत पिता स्व धनसिंह गोंड़,निवासी ग्राम गायडबरी थाना छुरा जिला गरियाबंद, अपराध क्रमांक 12434/13 दिनांक 19.07.2020 पंजीबद्ध कर आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल दाखिला कराया गया।
उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका संजीत मरकाम,धर्मेन्द्र निराला (वनरक्षक पोंड) लोकेश श्रीवास (वनरक्षक) सांकरा फिरोज खान ,घनश्याम ध्रुव डिगेश्वर ठाकुर, नेहरू ध्रुव, अजय चेलक, भीखम दीवान उपवनक्षेत्रपाल सखाराम नवरंगे एवं टी. आर. वर्मा आदि का योगदान सराहनीय रहा।
जगदलपुर : 22/Jul/2020 🌎 सीआरपीएफ आड़ावाल, ग्राम सितलावंड, उसरीबेड़ा, भानपुरी और परचनपाल के वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया🌍
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा सीआरपीएफ क्वारेंटाईन सेंटर आड़ावाल में 01, थाना भानपुरी में पदस्थ 01 पुलिस कर्मचारी के निवास स्थान ग्राम सितलावंड, विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम उसरीबेड़ा में 01, ग्राम भानपुरी में 03 और पचनपाल क्वारेंटाईन सेंटर से 02 मरीजों का जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जगदलपुर : 22/Jul/2020 🌎 रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा कोविड-19 हेतु स्वेच्छिक दान की अपील🌍
कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष श्री रजत बंसल के द्वारा आम जनता से सहयोग राशि व भोज्य सामाग्री दान देने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु हम सब एक साथ मिलकर लड़ रहे है। इस संकट की घड़ी में जो दानदाता, गरीब, असहाय, जरूतमंदो के लिए कुछ करना चाहते है वे स्वेच्छा से सहयोग राशि दान कर सकते हैं। यदि कोई दानदाता भोज्य सामाग्री (दूध, चांवल, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, आलू, प्याज आदि) देना चाहते है वे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम (सम्पर्क नम्बर 07782-223122) में स्थित अनाज बैंक में सीधे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा बस्तर के खाता क्रमांक 10456202506, आईएफएससी कोड SBIN0000392 में एनआईएफटी, आरटीजीएस, पेटीएम, यूपीआई, गूगलपे इत्यादि से उपरोक्त खाते में सहयोग राषि दे सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ओआईसी अलेकजेंडर चेरियन (94064-80100) से सम्पर्क किया जा सकता है।
जगदलपुर : 22/Jul/2020 🌎 बड़े किलेपाल-02 के शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु संचालन के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल के द्वारा ग्राम पंचायत बड़े किलेपाल-02 गुड़ियापारा विकासखण्ड बास्तानार स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक प्रबंधक, लेम्पस कोड़ेनार के द्वारा छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश एवं अनुबंध पत्र की शर्तों का उल्लघंन किए जाने से उनकों आबंटित दुकान निरस्त किए जाने के फलस्वरूप उक्त पंचायत में शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समिति, ग्राम पंचायत महिला समूह, वन सुरक्षा समिति द्वारा 22 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक सम्पूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
जगदलपुर : 22/Jul/2020 🌎 .🌍
जगदलपुर शहर के मध्य संजय मार्केट में आज एक #CoronaWarrior corona positive detect हुआ है l क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है l शहर वासियों से निवेदन है कि कृपया निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें l
धमतरी : 22/Jul/2020 🌎 आबकारी प्रभारी अधिकारियों को उपलम्भन कार्य के लिए किया गया अधिकृत🌍
कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने धमतरी जिले में पदस्थ सभी आबकारी वृत्तों के प्रभारी अधिकारियों को उनके प्रभार के वृत्त क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य सभी वृत्त क्षेत्रों में संयुक्त एवं पृथक-पृथक उपलम्भन कार्य के लिए अधिकृत किया है। इसी तरह जिले के मंडलों में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को उनके मंडल क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य सभी मंडल क्षेत्रों में उपलंभन कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। कलेेक्टर ने आबकारी राजस्व वृद्धि एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 7 की उप-धारा (छ) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त अधिकारियों को अधिकृत किया है।
नारायणपुर : 22/Jul/2020 🌎महिला को कांवड़ में बैठाकर दो किलोमीटर चले स्वास्थ्यकर्मी🌍
महतारी एंबुलेंस के ड्राइवर और उसके सहयोगी ने गर्भवती महिला को कांवड़ से 2 किलोमीटर पैदल ढोकर गाड़ी तक पहुंचाया. बारिश की वजह से सड़कें दलदल में तब्दील हो गई हैं, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों तक महतारी एंबुलेंस नहीं पहुंची पा रही. हाथीबेड़ा गांव के लोग महिला को कांवर में बैठाकर दो किलोमीटर तक पैदल चले और महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया. धौड़ाई से 7 किलोमीटर दूर हाथीबेड़ा गांव में गर्भवती महिला राजवती सलाम को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, जिसके बाद समाज सेवी संस्था के सुपरवाइजर पवन देवांगन ने 102 पर कॉल कर इसकी जानकारी दी, लेकिन सड़क खराब होने के कारण महतारी एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद एंबुलेंस के ड्राइवर और उसके साथी ने महिला को कांवड़ में बैठाकर एंबुलेंस तक पहुंचया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए गर्भवती महिला को धौड़ाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Jul/2020 🌎 राशन दुकानों में 30 जुलाई तक जमा करना होगा आधार कार्ड, 'वन नेशन वन राशनकार्ड' योजना 15 अगस्त से होगी🌍
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में अगस्त 2020 से 'वन नेशन वन राशनकार्ड' योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। योजना शुरू करने के लिए राज्य में प्रचलित सभी राशनकार्डों के सभी सदस्यों का आधार उनके राशनकार्ड से लिंक किया जाना अनिवार्य है।खाद्य विभाग द्वारा राज्य के सभी राशनकार्डधारी परिवारों को उनके राशनकार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकापी संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 30 जुलाई तक जमा कराने की अपील की गई है ।
बेमेतरा : 22/Jul/2020 🌎महिला स्व-सहायता समूह ने बेचा 15 हजार रूपए की राखी🌍
क्षाबंधन पर्व के मौके पर बेमेतरा जिले की बिहान महिला स्व-सहायता समूह द्वारा सुंदर, आकर्षक, रंग-बिरंगी राखियां तैयार की जा रही है। समूह ने अब तक लगभग 15 हजार रूपए की राखी बेच चुकी है। समूह द्वारा निर्मित आकर्षक राखियों की 2 हजार रूपए की बिक्री जिला पंचायत बेमेतरा के अधिकारियों-कर्मचारियों को की है। इसी तरह जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित राखियों की बिक्री स्थानीय हाट बाजार और शासकीय कार्यालयों में सस्ते दामों पर की जा रही है। जिले में गंगा महिला स्व-सहायता समूह बिलई और जय महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह जेवरा एस द्वारा भी राखी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
कोरिया : 22/Jul/2020 🌎बैकुण्ठपुर में भी अब हो सकेगा कोविड-19 की जांच एवं इलाज : अत्याधुनिक ट्रू-नॉट लैब की हुई स्थापना🌍
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय में कोविड-19 अस्पताल प्रारंभ कर दिया गया है। बैकुण्ठपुर में भी अब आसानी से कोविड-19 की जांच एवं इलाज हो सकेगा। इसके लिए बैकुण्ठपुर कोविड अस्पताल में अत्याधुनिक ट्रू-नॉट लैब की स्थापना की गई है। जिले में अब संदिग्ध व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं, ये जानने के लिए अब जिला स्वास्थ्य विभाग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोरोना जांच के लिए अत्याधुनिक ट्रू-नॉट लैब में सावधानी पूर्वक प्रक्रिया संपन्न किये जाने पर केवल एक से डेढ़ घंटे में कोविड-19 की रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी। संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमति अंबिका सिंहदेव ने विगत 6 जुलाई अत्याधुनिक ट्रू-नॉट लैब का विधिवत उद्घाटन कर दी है। छत्तीसगढ़ में डिजाईन की गई ट्रू-नॉट लैब आधुनिक मशीनों से लैस है। पूरे प्रदेश में इसे रोलमॉडल के रूप में अन्य जिलों में भी इसी प्रकार लैब बनाने प्रेरित किया जा रहा है।
गरियाबंद : 22/Jul/2020 🌎 कोविड-19 संक्रमितों की जांच हेतु लैब टेक्निशियन की अंनतिम सूची जारी🌍
कोविड-19 के संक्रमितों की जांच हेतु जिले में 10 लैब टेक्निनिशयन की अस्थाई भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत 20 जून को पात्र-अपात्र की सूची जारी करते हुए दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा-आपत्ति उपरांत पात्र-अपात्र की अंतिम सूची एवं वर्गवार अंतरिम चयनित तथा प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय गरियाबंद में उपस्थित होने कहा गया है। चयनित अभ्यर्थी को आवेदन में संलग्न समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होने कहा गया है। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी स्वमेव निरस्त मानी जायेगी।
दुर्ग : 22/Jul/2020 🌎 कोविड नियंत्रण कक्ष स्थापित🌍
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में राहत बचाव एवं नियंत्रण व सूचना के आदान-प्रदान हेतु कोविड नियंत्रण कक्ष जिला कार्यालय में स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0788-2323492 है। नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें डिप्टी कलेक्टर डाॅ. रवीदास ठाकुर, मोबाईल नं. 073895-77569 एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आभाष सिंह, मोबाईल नं. 096300-59049 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उपसंचालक मत्स्य उद्योग श्री गिरीश प्रसाद मोबाईल नं. 090747-44331, देवेन्द्र सिंह सार्वा, सहायक ग्रेड-3, मोबाईल नं. 094066-09097 एवं गयाराम चन्द्राकर, भृत्य की ड्यूटी लगाई है। ये प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक कंट्रोल रुम में अपनी सेवाएं देंगे। इसी तरह दोपहर 1ः30 बजे से शाम 06ः00 बजे तक उपअभियंता श्री व्ही.पी मिश्रा, सहायक ग्रेड-3 मेघराज चन्द्राकर एवं श्री अशोक कुमार दीक्षित सेवा में मौजूद रहेंगे। इसके लिए प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सचिन गुप्ता मोबाईल नं. 094225-24673 होंगे।
अंबिकापुर : 22/Jul/2020 🌎 कोविड-19 अस्पताल हेतु विभिन्न पदों पर वाक्-इन-इंटरव्यू 31 जुलाई को🌍
सरगुजा जिले को राज्य आपदा मोचननिधि मद से स्वीकृत अनुसार जिला स्तर पर कोविड़-19 हेतु 47 पदों की भर्ती हेतु वाक्-इन-इंटरव्यू का आयोजन 31 जुलाई 2020 को प्रातः 11ः30 से 5ः30 बजे तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्स के 20, लैब अटेन्डेन्ट के 1, लैब टेक्निशियन के 20 तथा स्वच्छता कर्मी के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। 27 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक सभी पदों के लिए पंजीयन किया जाएगा।दावा-आपत्ति का प्रकाशन एवं निराकरण 30 जुलाई को अपरान्ह 4ः30 अजे तक किया जाएगा। 31 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक सभी पदों के लिए वाक्-इन-इन्टरव्यू चिकित्सा महाविद्यालय गंगापुर अम्बिकापुर में आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र सरगुजा जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.इन में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।
रायपुर : 22/Jul/2020 🌎 श्री रामगोपाल अग्रवाल ने नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया🌍
नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल ने आज नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष खादी ग्राम उद्योग श्री राजेन्द्र तिवारी ने रामगोपाल अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री रामगोपाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रदान कराये जाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री निरंजन दास सहित निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
दुर्ग : 22/Jul/2020 🌎 .🌍
जिला दुर्ग में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉकडाउन लगने के पूर्व दुर्ग पुलिस के द्वारा सभी थाना क्षेत्र में नागरिकों को समझाइश देने हेतु पैदल मार्च निकाला गया। इसमें आम नागरिकों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई।@CG_Police@cgdial112pic.twitter.com/8emh3NPd9P
बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे झूठे वायदे कर सत्तासीन हुई कांग्रेस पार्टी के कुशासन और कुप्रबंधन के कारण हरदेव सिन्हा ने आत्मदाह किया. ईश्वर हरदेव सिन्हा के आत्मा को शांति प्रदान करे व उसके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे pic.twitter.com/eyWpHSuBQd
धमतरी जिला अस्पताल की #SNCU टीम ने 780 ग्राम वजन के साथ जन्में नवजात को सही देखभाल प्रदान कर अथक प्रयास किये। आज 74 दिनों के उपरांत उनके प्रयासों का ही परिणाम है जब नवजात का वजन बढ़कर 1310 ग्राम है। आप सभी चिकित्सकों के प्रयत्नों को मेरा सादर प्रणाम। pic.twitter.com/yHnVv2Nxo9
पत्नी की हत्या करके फरार हुआ आरोपी मस्तूरी पुलिस के गिरफ्त में। फावड़ा से सिर पर प्राणघातक वार कर फरार हुआ था आरोपी। घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद। pic.twitter.com/lVD2lM1Rj7
कोरबा : 22/Jul/2020 🌎जिला पुलिस महकमे में फेरबदल एक ASI, 4 प्रधान आरक्षक व 11 आरक्षकों का तबादला🌍
कोरबा जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर से फेरबदल नजर आया है. जिले में फिलहाल लॉकडाउन जारी है ऐसे में यह फेरबदल काफी अहम माना जा रहा है. जिला एसपी श्री अभिषेक जी मीणा व एएसपी उदय किरण के निर्देश पर जिला मुख्यालय ने यह ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया है. सूची के मुताबिक एक सहायक उपनिरीक्षक, चार प्रधान आरक्षक व ग्यारह आरक्षक इस तबादले से प्रभावित हुए हैं.