अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २२ अगस्त २०२०
मौत के बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना का कहर जारी , पूरे प्रदेश में 568 मरीजों की पुष्टि हुई,372 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया,आज 9 संक्रमितों की मौत हो गई
इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है।प्रदेश में कोरोना के 568 नए मामले सामने आएं है। वहीं 372 स्वस्थ होकर घर लौट गए है। इसके साथ ही 9 लोगों की मौत हुई है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रायपुर 165, दुर्ग 64, रायगढ़ 55, बिलासपुर 39, बीजापुर 34, राजनांदगांव —सरगुजा 31—31,गरियाबंद 30, जांजगीर—चांपा 21, नारायणपुर 13, सुकमा 11, सूरजपुर 9, बालोद,कोरबा और कांकेर 8—8, जशपुर—दंतेवाड़ा 7—7, धमतरी 6, मुंगेली 5, कबीरधाम—बलौदाबाजार 4—4,महासमुंद 3, बेमेतरा 2,बस्तर और कोंडागांव से 1—1 मरीज सामने आएं है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने एंडवास्ड कॉर्डिएक इंस्टीट्यूट का किया लोकार्पण,एसीआई में ईपीएस, आरएफए एवं आईसीई मशीन के साथ शासकीय अस्पताल में देश का तीसरा संपूर्ण ईपी लैब
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में नवस्थापित अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त कैथलैब के साथ एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) का लोकार्पण किया। उन्होंने अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका उद्घाटन किया। एसीआई में 24 अगस्त से एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी एवं दिल की अन्य बीमारियों का इलाज शुरू हो जाएगा। आने वाले दिनों में हृदय से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने ई-लोकार्पण के दौरान एसीआई की टीम को बधाई देते हुए कहा कि नवस्थापित कैथलैब के शुरू हो जाने से हृदय रोगियों के उपचार में और अधिक सहूलियत होगी। अत्याधुनिक मशीनों के कारण दिल से जुड़ी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी अध्ययन पहले की अपेक्षा तेजी से किया जा सकेगा। इससे दिल के मरीजों को काफी फायदा होगा। श्री सिंहदेव ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों और अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ को पूरी सावधानी एवं सतर्कता से ड्यूटी करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के साथ खुद की सुरक्षा पर ध्यान देना और संक्रमण से बचना जरूरी है।
एसीआई में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक कैथलैब मशीन स्थापित किया गया है। कैथलैब मशीन के साथ यहां करीब सात करोड़ रुपए की लागत से एडवांस तकनीक वाली अन्य मशीनें भी स्थापित की गईं हैं। ईपीएस, आरएफए एवं आईसीई मशीन को मिलाकर संपूर्ण ईपी (इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी) लैब तैयार किया गया है। लखनऊ एवं जम्मू-कश्मीर के बाद यह पूरे भारत का तीसरा शासकीय संस्थान होगा जिसमें ये तीनों मशीनें एक साथ स्थापित हैं।
एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट में अत्याधुनिक कैथलैब मशीन के साथ करीब सात करोड़ रूपए की लागत से इंट्रा ऑर्टिक बैलून पम्प, रेडियो फ्रिक्वेंसी एबिलेशन, इंट्रा कार्डियक इकोकॉर्डिग्राफ, इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड फ्रैक्शन फ्लो रिजर्व एवं इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी स्टडीज जैसी एडवांस तकनीक वाली अन्य मशीनें भी स्थापित की गई हैं। एसीआई को चिकित्सा नैदानिक उपकरणों के संचालन के लिए भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद से विकिरण सुरक्षा का लाइसेंस मिल चुका है।
एसीआई में ई-लोकार्पण के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, रायपुर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन, एसीआई के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. के.के. साहू, डॉ. मानिक चटर्जी, डॉ. ओ.पी. सुंदरानी, डॉ. निशांत चंदेल, डॉ. अल्ताफ युसुफ मीर एवं डॉ. जोगेश दासवानी मौजूद थे।
गौरला-पेंड्रा-मरवाही को मिलीं दो अत्याधुनिक एक्सरे मशीनें, गौरेला जिला अस्पताल तथा मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उच्च तकनीकी क्षमता के एक्स-रे मशीनों की स्थापना
छत्तीसगढ़ के नये जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के चहुंमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओं पर अमल शुरु हो गया है। इसी कड़ी में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए दो नयी अत्याधुनिक एक्सरे मशीनें जिला अस्पताल गौरेला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 9 अगस्त 2020 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिलेवासियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए आश्वस्त किया था कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी तरह की अधोसंरचनाओं के विकास के लिए तेजी से कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक आवश्यकताओं की शीघ्रता से पूर्ति के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी कड़ी में नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला स्थित जिला अस्पताल तथा मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्च तकनीकी क्षमता के एक्स-रे मशीनों की स्थापना की गई है। जिले के शासकीय अस्पतालों में एक्स-रे मशीन लग जाने से हड्डियां टूटने, फ्रैक्चर एवं दुर्घटना में अस्थि-विकारों से पीड़ितों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज हो सकेगा। जिले के लोगों को इनके उपचार के लिए अब बड़े शहर या अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल एवं मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस सुविधा से आर्थिक कारणों से इलाज के लिए बाहर नहीं जा सकने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। अब वे अपने क्षेत्र में ही हड्डी से संबंधित विकारों की जांच और उपचार करा सकेंगे।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गौरेला जिला अस्पताल और मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग नौ-नौ लाख रूपए की लागत से 300 एम.ए. की मशीन स्थापित की गई हैं। इन दोनो सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे मशीन लग जाने से अब हड्डी टूटने एवं फ्रैक्चर की तकलीफों से जूझ रहे लोगों की जांच व इलाज जिले में ही किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में पदस्थ डॉ. रमेश ठाकुर की कोरोना से मौत हो गई है।कोविड कंट्रोल एवं हेल्प डेस्क के डॉ. सुभाष पाण्डेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कोरोना संक्रमित हुए रमेश ठाकुर की मौत शनिवार को एम्स में हुई है, वह 45 वर्ष के थे।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉ. रमेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुःख व्यक्त किया और कहा कि डॉ. रमेश ठाकुर ने कोरोना की जंग लड़ते हुए शहीद हुए। उन्होंने कहा यही वास्तविकता है कि हमारे स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग में योद्धा नागरिकों की सेवा में लगे हुए है।
आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है।
उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुँचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें। pic.twitter.com/mu705S2taM
झमाझम बारिश ने छत्तीसगढ़ के सभी जलाशयों को लबालब कर दिया है ,प्रदेश के 14 जलाशय हुए लबालब, राज्य के जलाशयों में 83.55 प्रतिशत औसत जलभराव ,जानिए सभी की स्थिति
छत्तीसगढ़ में हो रही अच्छी बारिश से जलाशयों का जल स्तर बढ़ रहा है। राज्य के 17 जिलों के 44 प्रमुख जलाशयों में आज की स्थिति में 83.55 प्रतिशत औसत जलभराव हुआ है। जिलेवार जलाशयों में जल भराव की स्थिति इस प्रकार है-
कोरबा जिले के मिनी माता-बांगो जलाशय में 89.74 प्रतिशत, धमतरी जिले के रविशंकर सागर में 68.13 प्रतिशत, सोंढ़ुर में 85.81 प्रतिशत, मुरूमसिल्ली में 90.73 प्रतिशत, बालोद जिले के तान्दुला जलाशय में 45.84 प्रतिशत, खरखरा में 81.12 प्रतिशत, गोंदली में 66.12 प्रतिशत, कांकेर जिले के दुधावा में 85.32 प्रतिशत, परालकोट में 28.70 प्रतिशत, मयाना में 26.38 प्रतिशत और गरियाबंद जिले के सिकासार जलाशय में 44.99 प्रतिशत और बिलासपुर जिले के खारंग एवं घोंघा जलाशय में 100 प्रतिशत तथा अरपा भैंसाझार बैराज में 47.77 प्रतिशत जल भराव हुआ है।
महासमुंद जिले के कोडार जलाशय में 66.93 प्रतिशत, केशवा जलाशय में 98.43 प्रतिशत,मुंगेली जिले के मनियारी जलाशय में 100 प्रतिशत, रायगढ़ जिले के खम्हारपाकुट, केदारनाला एवं पुटकानाला में 100 प्रतिशत, किनकारी नाला में 91.64 प्रतिशत तथा केलो जलाशय में 32.98 प्रतिशत, बस्तर जिले के कोसारटेडा में 100 प्रतिशत, सरगुजा जिले के श्याम जलाशय में 93.88 प्रतिशत, बंकी जलाशय में 31.63 प्रतिशत, कुंवरपुर और बरनई जलाशय में 100 प्रतिशत जल भराव हुआ है।
कबीरधाम जिले के क्षीरपानी जलाशय में 97.85 प्रतिशत, सुतियापाट में 93.60 प्रतिशत, सरोदा में 100 प्रतिशत, कर्रानाला बैराज में 94.53 प्रतिशत, बहेराखार जलाशय में 59.59 प्रतिशत, राजनांदगांव जिले के पिपरिया नाला में 71.79 प्रतिशत, मोंगरा बैराज में 75.98 प्रतिशत, मटियामोती में 84.48 प्रतिशत, रूसे जलाशय में 32.14 प्रतिशत और धारा जलाशय में 27.17 प्रतिशत, बलौदाबाजर जिले के बल्लार जलाशय में 100 प्रतिशत, दुर्ग जिले के मरोदा में 66.77 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 85.62 प्रतिशत, कोरिया जिला के झुमका एवं गेज जलाशय में 100 प्रतिशत और रायपुर जिले के पेन्ड्रावन जलाशय में 100 प्रतिशत तथा कुम्हारी जलाशय में 76.30 प्रतिशत जलभराव हुआ है।
बीजापुर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर के तहत् कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं हेतु एंड्रायड एप्प लांच किया गया है। इस एप्प के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा के पाठ्य पुस्तकों का विडियो-ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्प की खासियत यह है कि जब इंटरनेट उपलब्ध हो तब कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड किये गये विडियो और कन्टेंट इंटरनेट मौजूद नहीं रहने की स्थिति में ऑफ लाईन देखी जा सकती है। यह एप्प जिले के दूरस्थ ईलाके के लिये बहुत उपयोगी है।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है कि वे अपने मोबाईल पर सीजी डाॅट स्कूल एप्प डाउनलोड करें और छात्र-छात्राओं से भी उक्त एप्प को डाउनलोड करवा कर अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करें। जिले के अधिकांश ईलाके में जहां मोबाईल या नेट नहीं है, उन क्षेत्रों में मोहल्ला कक्षाओं तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़ाई करायी जा रही है। वहीं जिले के बीजापुर ब्लाक में ’’सीख प्रोग्राम’’ के माध्यम से वालेंटियर्स भी बच्चों को उनके घर के आसपास शिक्षा प्रदान कर वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी शिक्षा की मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं। उनकी यह सहभागिता बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरणास्पद है।
शासकीय संजय निकुंज पड़कीडीह विकासखंड एवं जिला बेमेतरा के मौसमी फल बहार (मौसम्मी 27) की नीलामी 25 अगस्त 2020 को अपरान्ह 2 बजे शासकीय संजय निकंज पड़कीडीह में आयोजित की गई है
शासकीय संजय निकुंज पड़कीडीह विकासखंड एवं जिला बेमेतरा के मौसमी फल बहार (मौसम्मी 27) की नीलामी 25 अगस्त 2020 को अपरान्ह 2 बजे शासकीय संजय निकंुज पड़कीडीह में आयोजित की गई है। उद्यान अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार नीलामी की शर्तें निम्नानुसार है- *प्रत्येक क्रेता व्यापारी नीलामी के पूर्व मौसम्मी फलों का अवलोकन कर लेंवे। *नीलामी में बोली लगाने के पूर्व 10 हजार रूपए धरोहर राशि कार्यालय में जमा करना होगा तथा जमा राशि नीलामी के शीघ्र बाद प्रथम एवं द्वितीय बोली कर्ताओं को छोड़कर शेष बोली कर्ताओं को धरोहर की राशि वापस की जाएगी। *नीलामी में वे ही व्यक्ति भाग ले सकते है जिन पर कार्यालय का पूर्व बकाया न हो। *नीलामी समाप्ति के बाद उच्च बोली कर्ता को बोली की 1/3 राशि तीन दिन के भीतर जमा करनी होगी, शेष राशि फल तोड़ाई के पूर्व दो किस्त में जमा करना होगा। *अमानत राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जाएगी। *यदि उच्च बोली कर्ता के द्वारा तीन दिन के अंदर 1/3 राशि जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि जप्त की जावेगी एवं द्वितीय बोलीकर्ता को फलबहार दे दिया जावेगा। यदि द्वितीय बेालीकर्ता के द्वारा 1/3 राशि तीन दिन के अंदर जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि भी जप्त की जावेगी। *नीलामी के बाद फसल रक्षा की जिम्मेदारी क्रेता की होगी, शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। *मौसम्मी फल तोड़ते ही वजन कराना होगा। प्रति पौधे 05 नग फल शासन को निःशुल्क प्रदान करने होगं, पौधों एवं बाद में उत्पादित अन्य फल-पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए अन्यथा इसकी भरपाई क्रेता को करना होगा। * फलदार बहार नीलामी के पश्चात प्राकृतिक विपदा से हुई हानि को मान्य नहीं किया जावेगा। *नीलामी की बोली स्वीकार करना या न करने का अधिकार सहायक संचालक उद्यानिकी बेमेतरा के अधीन रहेगा। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2020 होगी। *मौसम्मी फल बहार नीलामी की शासकीय बोली 20 हजार रूपए से प्रारंभ होगी। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी उद्यान अधीक्षक पड़कीडीह पो. अंधियारखोंर से प्राप्त की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बनने वाले कांग्रेस कार्यालय को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने भूमि पूजन को लेकर सवाल उठाए हैं. पूछा- कोर्ट के फैसले का क्यों नहीं किया इंतजार
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बनने वाले कांग्रेस कार्यालय को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने भूमि पूजन को लेकर सवाल उठाए हैं. विपक्षी पार्टी का कहना है कि जिस भूमि का पूर्व में आबंटन हो चुका है, कांग्रेस ने उसी भूमि में से भवन के लिए सरकार से जगह की मांग की है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि भूमि का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ने आपत्ति तहसीलदार के द्वारा मंगवाई है, जिसकी सुनवाई 31 अगस्त को होनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भूमि को लेकर 31 अगस्त तक का इंतजार नहीं किया और आदेश से पहले ही भूमि पूजन कर दिया.
दरअसल कवर्धा में ग्राम छिरहा के हल्का नंबर 14 में कांग्रेस का कार्यालय बनने जा रहा है. इसे लेकर पिछले दिनों भूमि पूजन हुआ था. लेकिन जिस जमीन पर कांग्रेस कार्यालय का भूमि पूजन हुआ है वह पहले होमगार्ड कार्यालय के लिए सरकार की तरफ से आबंटित की गई थी, अब उसी जमीन पर लगभग 1 एकड़ में कांग्रेस कार्यालय बनाने की तैयारी की रही है.कांग्रेस कार्यालय को लेकर पिछले दिनों पूर्व मूख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि मूख्यमंत्री सहित पूरी कांग्रेस पार्टी झूठे प्रचार का शिकार हो गई है. वो जनता के साथ साथ अपने आलाकमान को धोखा दे रही है और अपने ही महापुरूषों का अपमान कर रही है. रमन सिंह ने भूमि के कागज और तहसीलदार कार्यालय के प्रपत्र को ट्विटर के जरिये साझा किया था.
स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर @INCChhattisgarh ने @RahulGandhi जी से सभी जिलों में 'राजीव भवन' निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया। लेकिन कवर्धा में जिस जमीन का शिलान्यास कराया वह 2012 में होमगार्ड के भवन के लिए आवंटित थी, उस पर कांग्रेस ने भवन निर्माण के लिए कब्जा कर लिया। pic.twitter.com/L1JoVJ86WL
छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसान और लाखों पशुपालकों को मिली खुशी से सरोज पांडेय क्यों दुःखी हैं?किसान विरोधी मानसिकता छोड़े सरोज पांडेय - संसदीय सचिव शकुंतला साहू
संसदीय सचिव और कसडोल की विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने भारतीय जनता पार्टी की नेता सुश्री सरोज पांडेय के बयान पर जोरदार तरीके से हमला बोला हैं। सुश्री साहू ने कहा कि सुश्री सरोज पांडेय को न तो छत्तीसगढ़ के किसान की स्थिति का पता है, न उन्हें मिली सुविधाओं का। उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय जी को अपनी किसान विरोधी मानसिकता को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसान और लाखों पशुपालकों को मिली खुशी से सरोज पांडेय क्यों दुःखी हैं?
सुश्री साहू ने कहा कि पूरे भारत में अगर कोई राज्य वास्तव में किसानों की मदद कर रहा है तो वह हैं छत्तीसगढ़। किसानों की ऋण माफी का विषय हो, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दो किश्तों में 3000 करोड़ देने का विषय हो या गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने का छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार हर वादे पर खरी उतरी हैं। बीजेपी शासित राज्यों के किसान अपनी सरकारों से छत्तीसगढ़ की सरकार की योजनाओं का अनुसरण करने को कह रहे है ।
उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय जी छत्तीसगढ़ की अदृश्य नेता है और ज्यादातर समय राज्य से बाहर ही रहती हैं इसलिए हो सकता हैं कि उन्हें छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रही सहायता की कोई जानकारी न हो। हम उनकी सुविधा के लिए उन्हें लाभान्वित किसानों की सूची और राशि भेज देंगे ।
पहली बार पता चला कि वे आत्मा-परमात्मा में विश्वास करते है,कभी रमन सिंह जी ने सोचा कि झीरम की शहीदों की आत्मायें उसके बारे में क्या सोचती होगी?:छत्तीसगढ़ कांग्रेस
रमन सिंह जी के आत्मा को लेकर दिये गये बयान पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस बयान से पहली बार पता चला कि रमन सिंह आत्मा-परमात्मा में विश्वास करते है। पहली बार पता चला कि वे आत्मा का अस्तित्व मानते है। अभी तक लगता नही था कि रमन सिंह आत्मा में विश्वास रखते है। कभी रमन सिंह जी ने सोचा कि कभी 2013 के बाद झीरम की घटना के बाद जिस तरीके से उन्होने राज्य सरकार के माध्यम से जांच को बाधित किया, जिस तरीके से भाजपा की केन्द्र सरकार से जांच को बाधित कर रही है। झीरम की शहीदो की आत्मायें उसके बारे में क्या सोचती होगी? 15 साल रमन सिंह के शासनकाल में हर दिन 3 किसान आत्महत्या करते थे। कभी रमन सिंह ने उन किसानो के आत्माओ के बारे में सोचा क्या? रमन सिंह जिस तरीके से हत्या, अनाचार, फर्जी मुठभेड़ से बस्तर में लगातार लोगो की जाने गई। सोनकू और बिजलू नाम के मिडिल स्कूल के छात्र को नक्सली बनाकर मारा गया। सारकेगुड़ा में पांचवी कक्षाओं के बच्चो की हत्याये हुई। कभी रमन सिंह ने उन दुखी आत्माओं के बारे में सोचा क्या? जब अटल जी के श्रद्वांजलि सभा में ठहाके लग रहे थे। रमन सिंह ने कभी अटल बिहारी जी के आत्मा के बारे में सोचा क्या, कि वे क्या सोच रही होगी?
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि रमन सिंह अब बतायें कि क्या रमन सिंह के पास आत्मा है, या अभिषाक सिंह के विदेशी खातों में जमा करा दी गयी है? अब यह रमन सिंह को छत्तीसगढ़ के लोगो के बारे में बताना चाहिए। नसबंदी कांड में 17 माताओं की मौत के समय रमन सिंह जी की आत्मा वही थी क्या ???
भरतीय जनता पार्टी के युवा नेता उमेश घोरमोड़े ने कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा को मानने,आत्म चिंतन करने और परमात्मा से डरने की आवश्यकता कांग्रेस को है। भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि कांग्रेस को यदि झीरम में शहीद हुए अपने नेताओं और उनके परिजनों की चिंता होती तो जेब में रखा सबूत निकालने अपने मुखिया से कहते। अब तो उनकी अपनी सत्ता है तो फिर जेब में रखे झीरम के वे तमाम सबूत आयोग को देने में वे आनाकानी क्यों कर रहे हैं? झीरम की जांच को किसी निर्णायक निष्कर्ष तक पहुंचाने में अंतर आत्मा की उदासीनता का मकसद क्या है? उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ परमात्मा से डरिए अपने मुखिया से सबूत निकालने कहिए।
भाजपा युवा नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि वादा खिलाफी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की माताओं, बहनों, युवाओं, बुजुर्गों और किसान भाइयों की आत्मा दुखाने वाले कांग्रेस के मित्रों को वादाखिलाफी के लिए परमात्मा से डरने और छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 महीनों में ही प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। रेत माफिया, शराब माफिया और सरकार की लचर व्यवस्था व नीतियों के चलते जमीन माफिया का राज चल रहा है। किसानों को किश्तों में न्याय के नाम पर ठगने वाली सरकार प्रदेश के किसान पुत्रों को रोजगार के नाम पर कभी शिक्षक भर्ती, कभी पुलिस भर्ती तो कभी एसआई भर्ती को लटका कर छल रही हैं। नवजवान जब अपनी मेहनत से रोजगार हासिल भी कर ले तब भी उनके वेतन में कटौती करने से भी नहीं चुकने वाली प्रदेश सरकार परमात्मा से डरने और आत्म चिंतन करने के बजाए डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगा कर जनता को मूल विषय से भटकाना चाहती हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि मूल मुद्दों से भटकाने डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगा कर आज अपनी राजनीति चमका रहे हो पर क्या कभी पूछा है अपनी अंतर आत्मा से की कल झीरम में शहीद प्रदेश के नेताओं के परिजनो से कैसे नजर मिला पाओगे? कैसे प्रदेश की जनता के बीच जाओगे?और अंत में हम सभी को परमात्मा के पास जाना ही है तब परमात्मा को क्या जवाब दोगे?
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २२ अगस्त २०२०
बेमेतरा : 22/Aug/2020 🌎 बेमेतरा इफ्को जिला घोषित,कृषकों को मिलेगा कृषि से संबंधित अनेक सुविधाएं और लाभ🌍
कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक सहित कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी मिल सके इसके लिए विशेष पहल करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विकास और किसान कल्याण विभाग द्वारा बेमेतरा जिला को इफ्को जिला घोषित किया गया है। इसके तहत इफ्को द्वारा स्वयं उत्पादित एवं आयातित उर्वरकों की आपूर्ति सीधे सहकारी समितियों को करेगी। इसका लाभ बेमेतरा जिला के कृषकों को मिलेगा। इसके साथ ही किसानों को उर्वरक का सीधा भण्डारण, फसल प्रदर्शन, प्रशिक्षण एवं दुर्घटना बीमा और उन्नत तकनीक की जानकारी मिल सकेगी।
इसका उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य के आधार पर संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना तथा कृषि लागत को कम करते हुए फसलों के उत्पादन तथा उत्पादकता में वृद्धि करना है। कार्यक्रम का क्रियान्वयन 2020 से 2023 तीन वर्षों का होगा। बेमेतरा जिला के कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिला स्तर पर क्रियान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उप संचालक कृषि अध्यक्ष, सहायक संचालक उद्यान, कृषि विज्ञान केन्द्र समन्वयक, उप पंजीयक सहाकारी संस्था, प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला प्रबंधक सहकारी विपणन संघ सदस्य और इफ्को जिला प्रतिनिधि सचिव बनाया गया है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अनुसूची के आधार पर उर्वरकों की आपूर्ति इफ्को कंपनी द्वारा नियमानुसार उर्वरक उठाव करने वाले कृषकों का 4000 एवं अधिकतम एक लाख रूपये का स्वमेव दुर्घटना बीमा करने का प्रावधान है। इससे उर्वरकों के परिवहन व्यय भार में कमी होगी।
रायपुर : 22/Aug/2020 🌎 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर शुभकामनाये देंगे कांग्रेसजन🌍
23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों प्रदेश के आम नागरिकों, जिला, शहर, नगर, ब्लाक अध्यक्षो से कोरोना महामारी को देखते हुये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा होगी। यह विडियों कॉन्फ्रेंसिंग संभागवार होगी।
बस्तर संभाग में दोपहर 12 बजे से दोपहर 12.15 तक, सरगुजा संभाग में दोपहर 12.15 से दोपहर 12.30 तक, बिलासपुर संभाग में दोपहर 12.30 से दोपहर 12.45 तक, दुर्ग संभाग में दोपहर 12.45 से दोपहर 1 बजे तक, रायपुर संभाग में दोपहर 1 बजे से दोपहर 1.15 तक होगी।
उपरोक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेसजनों एवं आम नागरिक भी मुख्यमंत्री को सभी संभागों के अंतर्गत आने वाले 28 जिलों के किसी भी जिला कलेक्ट्रेट व 146 ब्लॉक जनपद पंचायतों के विडियो कॉन्फ्रेंसिग रूम मे जाकर वहॉं से सीधा मुख्यमंत्री से जुड़ सकते है, इसकी व्यवस्था की गई है।
जशपुर : 22/Aug/2020 🌎 ओडीएफ प्लस हेतु अब गांव से भी प्रस्ताव🌍
कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देश में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरांग, घोलेंगे एवं कांसाबेल को जिले से ओडीएफ प्लस की श्रेणी में रखा गया है। ग्राम पंचायत के द्वारा यह प्रस्ताव पास किया गया है ओडीएफ प्लस के मापदंडों को उक्त ग्राम पंचायत है पूर्ण करते हैं अतः 15 अगस्त को 3 ग्राम पंचायत का प्रस्ताव एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है आपको बता दें कि ओडीएफ स्थायित्व एवं शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु साथ ही स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवन शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता के साथ सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता एवं ठोस कचरे का संग्रहण एव पृथकरण कार्य जैसे बिंदुओं को तीनों ग्राम पंचायतों में सफलता से किर्यान्वयन किया जा रहा है ग्रामपंचायत ओडीएफ प्लस हेतु जिला स्तरीय दल के द्वारा ग्राम पंचायतो का 60 दिवस के अंदर स्वच्छता मापदंडों सुविधाओं का आकलन ,सत्यापन किया जाएगा आकलन के उपरांत प्राप्त कमियों को 30 दिवस के अंदर ग्राम पंचायत के द्वारा पूर्ण किया जाएगा तदोपरांत मापदंडों के अनुरूप ओडीएफ प्लस घोषित हो सकेंगे।
गरियाबंद : 22/Aug/2020 🌎 राजिम, छुरा एवं देवभोग के चिन्हित क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित🌍
जिले के नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक 15 एवं राजिम तहसील अंतर्गत ग्राम कोपरा, सुरसाबांधा, देवरी, कोमा, लफंदी में एक-एक तथा नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक 14 में, ग्राम किरवई, देवरी तथा ग्राम परतेवा में दो-दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के चैहद्दी कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्रमांक 09, देवभोग तहसील के ग्राम झाखरपारा, पुरनापानी तथा ग्राम मुड़ागांव में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित चैहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
कांकेर : 22/Aug/2020 🌎 जिले के समस्त आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 अगस्त तक🌍
जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है।
महिला औ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि औद्योगिक संस्था में प्रवेश के लिए संचालनालय रोजागर एवं प्रशिक्षण के विभागीय वेबसाईट बहपजपण्बहेजंजमण्हवअण्पद में ’’ऑनलाईन एप्लिकेशन 2020’’ पर क्लिक कर अपना पंजीयन एवं प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन कर सकते है। आवेदकों के पंजीयन के लिये वेबसाईट पर यूजर मैन्यूअल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Aug/2020 🌎 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर ग्राम पंचायत विकास योजना की देंगे जानक🌍
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) की जानकारी देंगे। वे 23 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ में इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे।
उल्लेखनीय है कि विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया जाता है।
मुंगेली : 22/Aug/2020 🌎 मोहर्रम को शुष्क दिवस घोषित,जिले की समस्त मदिरा दुकानें 30 अगस्त को बंद रहेगी🌍
राज्य शासन द्वारा 30 अगस्त मोहरर्म को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एस एल्मा ने जिले की समस्त देशी मदिरा सीएस-2(घघ), विदेशी मदिरा दुकान एफएल-1(घघ) की फुटकर दुकानों तथा भंडारण मद्य भण्डागार को बंद रखे जाने एवं जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाठिया वाईन मर्चे. प्रा.लि. धूमा में मदिरा परेषण का आयात निर्यात एवं परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किये जाने हेतु आदेशित किया है। अतएव 30 अगस्त मोहर्रम को जिले की समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।
कवर्धा : 22/Aug/2020 🌎 शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित एन.सी.व्ही.टी, एस.सी.व्ही.टी के पाठ्यक्रमों में 🌍
शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित एन.सी.व्ही.टी, एस.सी.व्ही.टी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इटरनेट के माध्यम से लोकसेवा केन्द्र (च्वाईस सेन्टर) से वेबसाईट बहपजपण्बहेजंजम.हवअ.पद के ऑनलाइन एप्लिकेशन 2020 पर आवेदन कर सकते है। अतिम तिथि 25 अगस्त 2020 है।
बलरामपुर : 22/Aug/2020 🌎 परियोजना नांदघाट : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित🌍
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नांदघाट मे 14 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट शिल्पा तिवारी ने बताया कि नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चौक, तरपोंगी आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, दर्री मरार पारा, ईटई नयापारा मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चौक, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामी पारा, मेहना स्कूलपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.2 गणेश चबुतरा पारा, पौंसरी स्कूल पारा, मगरघटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, मुरकुटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 स्कूलपारा, खपरी स्कूलपारा, नगरपंचायत मारो सोनिकापारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।
परियोजना अधिकारी नांदघाट ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय नांदघाट मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 29 अगस्त 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट पो.आ.-नांदघाट जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।
जांजगीर-चांपा : 22/Aug/2020 🌎 कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर 08 नए कंटेनमेंट जोन घोषित🌍
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने भारत सरकार के गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के जारी मार्गदर्शन के परिपालन में नगर पालिका परिषद सक्ती के वार्ड क्रमांक 04, 05 और 07 चांपा के वार्ड क्रमांक 2 व 9, जांजगीर-नैला के 18, 19 व 22, नगर पंचायत खरौद के वार्ड नंबर 03, चन्द्रपुर के वार्ड नंबर 1, 2, 8,10, 14 व 15, पामगढ़ तहसील के ग्राम खोरसी के वार्ड क्रमांक 13 और बलौदा तहसील के ग्राम बक्सरा में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण संबंधित नगर व गांव के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाइज के लिए नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला, सक्ती, चांपा, नगर पंचायत राहौद, खरौद, चन्द्रपुर और बलौदा के सीएमओ को जिम्मेदारी दी गयी है
मुंगेली : 22/Aug/2020 🌎 शासकीय उच्चतर माध्यमिक दाऊपारा उत्कृष्ट विद्यालय मुंगेली,विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती🌍
शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा मंुंगेली के संचालन हेतु विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविंदा शिक्षको एवं गैर शिक्षकीय स्टाॅफ हेतु आवेदन आंमत्रित किए गए थे। प्रतिनियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत आज 22 अगस्त को पात्र/अपात्र की सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थी 26 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के रूम नंबर 207 कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथत तल में मूल दस्तावेजो सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रतिनियुक्ति हेतु सहमति प्रस्तुत करेंगे। उक्त तिथि को उपस्थित न होने के स्थिति में ‘‘अभ्यर्थी प्रतियुक्ति हेतु सहमत नहीं है’’ माना जाएगा।
ऐसे अपात्र अभ्यर्थी जो दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है वे 26 अगस्त को मूल दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है । निर्धारित तिथि के उपरांत प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।
बलौदाबाजार : 22/Aug/2020 🌎 आई टी आई में प्रवेश प्रारंभ, अंतिम तिथि 25 अगस्त🌍
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिला मुख्यालय में स्थित आई टी आई में शैक्षणिक सत्र 2020 के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र मंगाये जा रहें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी शासन की ओर से निर्धारित अंतिम तिथी 25 अगस्त तक किसी भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से विभाग की वेबसाइट सीजीआईटीआई डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन मे केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकतें है। बलौदाबाजार आई टी आई मे एनसिव्हिटी एवं एससिव्हिटी से मान्यता प्राप्त विधुतकार,फिटर, वेल्डर,मेसन, कारपेंटर, मेकेनिकल डीजल,कोपा एव कंप्यूटर हार्डवेयर जैसे कोर्स संचालित हैं।
अंबिकापुर : 22/Aug/2020 🌎 निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का होगा ईलाज🌍
राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में बढोत्तरी को देखते हुए राज्य के निजी चिकित्सालयों को ईलाज करने की अनुमति दी गई है। इसी क्रम में अम्बिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को भर्ती कर ईलाज प्रदान करने की अनुमति दी गई है। ईलाज में दौरान होने वाले सम्पूर्ण खर्च का वहन मरीज स्वयं करेंगे।
इस सम्बध में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आदेश का जारी किया गया। ओदश में कहा गया है कि निजी चिकित्सालयों को कोरोना मरीज के ईलाज हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आईसीएमआर के गाइडलाइन के अनुसार मरीजों का इलाज किया जाएगा। चिकित्सालय में संक्रमित मरीज की भर्ती तथा डिस्चार्ज से संबंधित सारी जानकारी आईडीएसपी राज्य कार्यालय तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित करना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन नही करने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अंबिकापुर : 22/Aug/2020 🌎 घंघरी में 100 बेड का कोविड़ सेन्टर तैयार, मरीजों की होगी शीघ्र शिफ्टिंग🌍
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को एजुकेशन हब घंघरी स्थित पहाड़ी कोरोवा छात्रावास में तैयार कोविड़ सेन्टर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कोविड सेन्टर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु तत्काल उच्च क्षमता का जनरेटर स्थापित करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया वहीं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु आरओ मशीन स्थापित करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि 100 बेड का नवीन कोविड सेन्टर घंघरी में तैयार हो गया है। चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। नगर निगम द्वारा भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घंघरी कोविड सेन्टर में लक्षण रहित मरीजों की भर्ती कर ईलाज किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Aug/2020 🌎मुख्यमंत्री से राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने की मुलाकात🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात सौजन्य मुलाकात की। उपाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आज अपना पदभार ग्रहण किया है। मुख्यमंत्री ने श्री अग्रवाल को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, महापौर अम्बिकापुर नगर निगम डॉ. अजय तिर्की, श्री आयुष गर्ग, श्री विकास शर्मा, श्री मोनू सिन्हा तथा श्री अनिल सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को कल उनके जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।
कोरबा : 22/Aug/2020 🌎 मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, बड़ी बहन ने छोटी को उतारा मौत के घाट🌍
मोबाईल को लेकर हुए विवाद में बड़ी बहन द्वारा छोटी बहन की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें कमरे में सो रही थीं तभी दोनों में विवाद हो गया। घटना कटघोरा थाना अंतर्गत मल्दा क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय सुनैना महंत की हत्या हुई है। हत्या के वक़्त बड़ी बहन भी उसी के साथ सोई हुई थी। माता-पिता परिवारिक कार्यक्रम से ग्राम पुटूवा गए हुए थे। मृतका सुनैना महंत के गले और सिर पर पर चोट के निशान है। जब मामले की जानकारी कोटवार को हुई तो जानकारी मुताबिक आज सुबह घर के ही एक बुजुर्ग सदस्य ने जब कमरे में जाकर मृतिका सुनैना महंत को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी और देखा कि उसके गले व सिर पर चोट के निशान हैं।