अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २३ फरवरी २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में आज दिनांक 22 फरवरी सोमवार को प्रदेश कांग्रेस, प्रदेश युवा कांग्रेस, प्रदेश महिला कांग्रेस, सेवादल प्रदेश, एनएसयुआई, प्रदेश इंटुक एवं समस्त मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागो के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय महान नेताओं सर्वश्री कस्तूरबा गांधी, मौलाना आजाद, डॉ. खूबचंद्र बघेल की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्रों में पुष्पांजलि एवं मार्ल्यापर्ण अर्पित कर स्मरण किए। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, विचार विभाग के अध्यक्ष हसन खान, शारिक रईस, दिलीप सिंह चौहान, महमूद अली, शहर सचिव दिनेश सूर्यवंशी, दुर्गा प्रसाद, कांग्रेस पिछड़ा विभाग के प्रदेश महासचिव सुरेश यादव, मनोज सिंह ठाकुर, आनंद लाल कुजुर, जगत राम भगत उपस्थित थे।

पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने नवीन मार्केट परिसर में खूब बघेल की मूर्ति में उनके पुण्यतिथी के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश में प्रस्तावित बड़ी औद्योगिक इकाईयों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल एप लांच किया। प्रदेश में हजारों करोड़ की लागत से स्थापित किये जाने वाली औद्योगिक परियोजनाओं की त्वरित स्थापना हेतु वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा यह मोबाइल एप विकसित कराया गया है। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मोबाईल एप द्वारा उद्योगपति सीधे अपनी इकाई स्थापना के विभिन्न चरणों में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं से आवश्यक सम्मति, सहमति, पंजीयन, अनापत्ति हेतु लंबित आवेदनों की जानकारी उद्योग विभाग से साझा कर सकेंगे। उद्योग विभाग द्वारा एम.ओ.यू. करने वाली प्रत्येक इकाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में नामांकित किया गया है। इन रिलेशनशिप अधिकारियों के माध्यम से इकाईयों के आवेदनों पर विभिन्न विभागों में त्वरित निष्पादन में मदद मिलेगी। यह मोबाईल एप एंड्रॉयड एवं एप्पल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

********Advertisement********

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 104 औद्योगिक इकाईयों द्वारा राज्य शासन के साथ एम.ओ.यू.निष्पादित किया गया है जिसमें लगभग 42 हजार 500 करोड़ रूपये का पूँजी निवेश किया जाना प्रस्तावित है तथा लगभग 65000 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा। इन एम.ओ.यू. में प्रदेश के अति पिछड़े क्षेत्र बस्तर संभाग में 16 इकाईयाँ प्रस्तावित है जिनमें से 09 इकाईयों द्वारा उद्योग स्थापना हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। संपादित 104 एम.ओ.यू. में से 40 इकाईयों द्वारा उद्योग स्थापना की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है एवं 01 इकाई में उत्पादन भी प्रारंभ कर उनके द्वारा अपने उत्पादों का अन्य देशों को निर्यात भी प्रारंभ कर दिया गया है। सम्पादित 104 एम.ओ.यू. में स्टील क्षेत्र में 76, फार्मास्युटिकल क्षेत्र में 04, साईकल निर्माण में 01, रक्षा क्षेत्र में 03 एवं इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की 02 इकाईयां सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर सीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री अरूण प्रसाद, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव श्री अनुराग पाण्डेय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ टेकमेंट टेक्नालॉजी प्राईवेट लिमिटेड, भिलाई के डायरेक्टर श्री मनीष अग्रवाल, श्री रूपेश शर्मा, श्री मनोज अग्रवाल, श्री सुमीत अग्रवाल एवं श्री रामभगत अग्रवाल उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि डॉ. खूबचंद बघेल न सिर्फ छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा थे बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के प्रतीक थे। वे चाहते थे कि छत्तीसगढिया स्वाभिमान से जीये, स्वावलंबी हो तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में भी उनका विकास हो। डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ की अस्मिता और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया। वे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज डॉ. खूबचंद बघेल की 52वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पथरी (धरसींवा) में पुरखा के सुरता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।



मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल ने शिक्षा, सहकारिता के क्षेत्र सहित सामाजिक आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे छत्तीसगढ़ के स्वपनदृष्टा थे। उन्होंने 1967 में छत्तीसगढ भ्रातृ संघ का गठन किया था। उन्होंने पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार डॉ. बघेल के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। गोधन के सरंक्षण और संवर्धन के लिए गौठान को माध्यम बनाया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने ग्राम पथरी में डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ग्राम पथरी की सड़कों को टू-लेन बनाने और नवा रायपुर के मुख्य चौक में डॉ. बघेल की आदमकद मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की।

********Advertisement********

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि पुरखों के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों के हित के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अदान सहायता के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। गौठान के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। गोबर खरीदी कर महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण के साथ ही अन्य आयमूलक गतिविधियों में रोजगार उपलबध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन्होंने कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषकों को उत्कृष्ट कृषक सम्मान से भी नवाजा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, पूर्व विधायक बलौदाबाजार श्री जनक वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा कमल भारती, ग्राम पथरी की सरपंच श्रीमती प्रीति सोनी, अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


 भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के लापरवाही के चलते देश भर में कोरोना महामारी ने पैर पसारने का काम किया है। कोरोना के कारण लाखो लोग बीमार हुये है। 10 करोड़ से अधिक लोग बीमार हुये। 1 लाख 56 हजार 302 लोगो की मौत हो गयी है। 20 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था तबाह हो गयी है। कोरेना महामारी के चलते उतपन्न परिस्थितियों के कारण बीते 11 महीने से रोजी रोजगार व्यापार व्यबसाय खेती किसानी से लेकर स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट तक प्रभावित हैं। आम आदमी अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन नही कर पा रहा है किसी के सुख-दुख में सहयोग नही कर पा रहा है। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की सरकार 11 महीने से बंद स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट को खोलने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी किया है। छोटे बच्चों से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों की क्लास नहीं लगाए जा रहे हैं। उनकी ऑनलाइन पढ़ाई अभी भी हो रही है। नवमी से लेकर 12वीं तक के बच्चों की क्लास लगाई जा रही है। स्कूल को खोलने से पहले पूरी तरीका से क्लास को सैनिटाइज किया गया है जिन बच्चों एवं शिक्षकों को सर्दी खांसी जुकाम उन्हें स्कूल आने में मनाही है। माता पिता के अनुमति से ही बच्चे स्कूल आएंगे। स्कूलो में कोरेना महामारी को रोकने के तमाम मापदंडों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। फिजिकल डिस्टेंस, मास्क लगाना, हाथ को सैनिटाइज करना सहित तमाम प्रकार के चाक-चौबंद व्यवस्था करके स्कूल खोला गया है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर भाजपा नेताओं के मतों में भिन्नता है मोदी सरकार स्कूल कालेज खोलने की अनुमति देते है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह स्कूल खोले जाने का समर्थन कर रहे हैं वहीं भाजपा प्रवक्ता स्कूल खोले जाने का विरोध कर रहे हैं इसे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा स्कूल के नाम से भाजपा मात्र राजनीति कर रही है। उन्हें छत्तीसगढ़ के बच्चों की भविष्य की चिंता नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 24 महीने के कार्यकाल के बाद भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ की जनता को कोरोना महामारी समाप्ति की तिथि बताना चाहिए। एक ओर केंद्र सरकार कोरोना महामारी से बचने तमाम तरह के उपायों को दिनचर्या में शामिल कर जीने की आदत डालनी की सलाह देते है। दूसरी ओर भाजपा नेता स्कूल बंद करने की मांग करते है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


केन्द्र सरकार की गलती की सजा महिलाएं भुगत रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि महंगाई नियंत्रण में करने में असफल मोदी सरकार को महिलाओं से माफी मांगे एवं तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिये। केन्द्र की भाजपा सरकार में महंगाई कम करने की क्षमता नहीं। पहले से ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस में दाम में आग लगी है, ऊपर से केंद्र सरकार रोज-रोज कीमतें बढ़ा-बढ़ाकर इस आग में पेट्रोल, डीजल छिड़क रही है। महंगाई से महिलाएं त्रस्त है और अब प्याज 60-70 रूपये प्रति किलो, खाद्य तेल 200 रुपये लीटर से पार हो गया है। दाल, बेसन जैसे अनगिनत आवश्यक वस्तुओं के बढ़ती दामों ने महिलाओं के घर का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। घर के रसोई गैस से लेकर दाल, बेसन, फल्ली तेल इत्यादि गायब।

********Advertisement********

प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मोदीजी ने सात साल में देश के अर्थव्यवस्था को बिगाड़ दिया। मोदी जी, महिलाएं समझ गई है कि महंगाई को काबू में करना आपके बस की बात नही है। बढ़ती महंगाई को नियंत्रण करने के लिये कोई भी कारागार कदम नहीं उठाये तो महंगाई को तो आप सात जन्म में भी कम नहीं कर पाओगे। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे जी एवं अन्य भाजपा नेत्रियों को वास्तविकता में महिलाओं की फिक्र है तो बेलगाम महंगाई पर जुबान बंद क्यों? 15 साल तक दमनकारी सरकार में अनगिनत महिलाओं पर हुए अत्याचार, बलात्कार, अनाचार पर भाजपा महिलाओं पर दबाव था इसलिये बोल नहीं पाई।भूपेश बघेल सरकार ने दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में बहुमुखी विकास व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण मिसाल बना रही है इसलिये भाजपा नेत्रियां निर्भय होकर अपनी बात रख रही है। भाजपा नेत्रियां चाह रही है कि आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की तरह केन्द्र में भी यूपीए की सरकार काबिज हो ताकि महिलाओं के मुद्दों पर बोल सके। भाजपा में महिलाओं की आवाज़ को दबाया जाता है। बेलगाम महंगाई को नियंत्रण व कम करने में असफल मोदी सरकार में थोड़ी बहुत भी लज्जा बाकी है तो तुरंत इस्तीफ़ा दे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में आज 274 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 6 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3806 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 274 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 11 हजार 159 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 4 हजार 355 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2998 हो गई है।





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया हैं। इस मामले ने भाजपा नेताओं की प्रशासन में गजब की सेटिंग को उजागर भी किया है। भाजपा के एक नेता ने नवविवाहिता पत्नी के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हैंगर में खड़े सरकारी हेलिकॉप्टर में फोटो शूट करा लिया। ‌‌वेडिंग शूट की तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी सेंध मानते हुए विमानन विभाग ने चीफ पायलट कैप्टन पंकज जायसवाल की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। वहीं विमानन विभाग के एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। साय ने रविवार को पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित हैंगर पहुंचकर सरकारी हेलिकॉप्टर में वेडिंग फोटो शूट कराया। अफसरों का कहना है, विमानन विभाग का ड्राइवर योगेश्वर साय ही दोनों को साथ लेकर हैंगर गया था। उसी ने हैंगर खुलवाया। फोटोशूट काफी देर तक चला, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। फोटोशूट की तस्वीरे सामने आने के बाद अब विमानन विभाग और हेलिकॉप्टर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

********Advertisement********


🌎मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर में हुयी सुरक्षा सेंध की जांच हेतु कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा डीजीपी को पत्र🌍



छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी हेलीकाप्टर में वेडिंग फोटोशूट करने वाली घटना का उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिये लिखित शिकायत की है और कहा है कि लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इसी सरकारी हेलीकाप्टर में प्रदेश का दौरा किया जाता है, जिसकी सुरक्षा में सेंध मारकर अज्ञात लोगो द्वारा वेंडिंग फोटोशूट कराया गया जो कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा में बड़ी चूक है। विकास तिवारी ने कहा कि इस गहरी साजिश की उच्च स्तरीय जांच करवायी जाये एवं दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। सरकारी हेलीकाप्टर की सूक्ष्म जांच भी करवायी जाये कि कही उसमें किसी प्रकार का माइक्रोचीप, सेंसर, वाइस रिकार्डर या किसी प्रकार की विस्फोटक वस्तु (आरडीएक्स) रखा तो नही गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में छग ओलंपिक संघ द्वारा पाटन में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ी खेल मड़ई के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया गया है। विजेताओं में पुरस्कार वितरण छग ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा एवं उपाध्यक्ष श्री जी एस बॉम्बरा द्वारा किया गया। श्री गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि सभी स्थानीय विभागों, विशेष रूप से शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारियों का सहयोग इन खेलों को सफल बनाने में मिला है। इस मौके पर रायपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल शुक्ला सहित क्रीड़ाधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छग टेनिस संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। पाटन खेल मंड़ई का आयोजन 20 एवम 21 फरवरी को किया गया ।



छत्तीसगढ़ी खेलो में संखलि, तुवे लंगरची, गेड़ी, भौंरा, गिल्ली डंडा, सुर पिट्टूल, पुधव पुक, एवं फुगड़ी की विधा में प्रतियोगिता आयोजित की गयी। खो खो की प्रतियोगिता प्रदर्शन खेल के रूप में कराई गई जिसमें भिलाई कारपोरेशन की टीम विजेता एवं राजनांदगांव उपविजेता रही। व्यक्तिगत खेल फुगड़ी-बालिका विजेता डिकेश्वरी, पाटन, उपविजेता धनिष्ठा, रायपुर और तृतीय रीना निषाद, बेमेतरा, पुधव पुक -विजेता परमेश्वर बार्रे, राजनांदगांव, उपविजेता आकाश बाघ, पाटन, तृतीय भरत साहू, गरियाबंद, नौगोदिया भौंरा में विजेता करण साहू, राजनांदगांव, उपविजेता गोपाल निषाद पाटन, तृतीय ललित रजक, बिलासपुर, गिल्ली डंडा, पुरूष वर्ग में विजेता रायपुर, उपविजेता गरियाबंद, सुर पिट्टूल विजेता रायपुर, उपविजेता दुर्ग, गेड़ी गेंद विजेता बलौदाबाजार, उपविजेता धमतरी, तुवे लंगरची विजेता पाटन, उपविजेता रायपुर, संखलि बालिका विजेता दुर्ग और उपविजेता धमतरी रही ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भूरकर ने अन्य राज्यों से परिवहन करते अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली दवाई व अन्य नशीली पदार्थ पर कार्यवाही करने हेतु जिलें के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन पर आज दिनांक 07/02/2021 के 16/30 बजे जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक महेरून कलर की हुंडई कंपनी की वेरना कर क्र. JH 10 AG 2560 में तीन व्यक्ति जिसमें एक महिला दो पुरूष है जो उडिसा की ओर से महासमुन्द की ओर NH 353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है

तब मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को लेकर NH353 मेन रोड पिथौरा चौक बागबाहरा पहुचकर थोडी देर बार खरियार रोड ओडिसा की ओर से एक मेरून कलर की हुंडई कंपनी का वेरना कार क्र. JH 10 AG 2560 आया जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया जिसमें दो पुरूष एक महिला बैठे थे चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम रविन्द्र घी पिता गोकुल घी उम्र 39 साल साकिन चारबाहल थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा का रहने वाला बताया एंव बगल में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम कौशल अली पिता अनवर हुसैन उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं0 04 जोबापुर कोठी थाना जामुबाजर जिला सिवानी बिहार का रहने वाला बताया एवं पीछे सीट में बैठी महिला का नाम पता पूछने पर अपना नाम मघुस्मिता नायक पति रविन्द्र घी उम्र 35 साल साकिन चारबाहल थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा की रहने वाली बतायी

जिनके कब्जे से 01. 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,00,000 रूपये 02. दो नग मोबाईल पुरानी इस्तेमाली कीमती 10000 रूपये 03. एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये 04. एक नग ए0टी0एम0 कार्ड 05. नगदी रकम 2000 रूपये 06. एक हुंडई कंपनी की वेरना कार क्रमांक JH 10 AG 2560 कीमती 4,00,000 रूपये कुल जुमला 613,000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों को विधिवत समय सदर में दिनांक 07/02/2021 के क्रमश: 23/10, 23/15, 23/20 बजे गिरफ्तार किया गया है। मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव , आरक्षक एकलब्यक बैंस , आरक्षक ठाकुर राम पटेल, आरक्षक विक्रम लहरे का विशेष योगदान रहा।

********Advertisement********

जप्त सम्पत्ती-

20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,00,000 रूपये

दो नग मोबाईल पुरानी इस्तेमाली कीमती 10000 रूपये

एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये

एक नग ए0टी0एम0 कार्ड

नगदी रकम 2000 रूपये

एक हुंडई कंपनी की वेरना कार क्रमांक JH 10 AG 2560 कीमती 4,00,000 रूपये

कुल जुमला 613,000 रूपये

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मेकाहारा के रेडियोलॉजी विभाग में 22.02.2021 को विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी डॉ. प्रो. एस. बी. एस. नेताम के समक्ष पुलिस कांस्टेबल शत्रुहन उरांव द्वारा किये गये दुर्व्यवहार एवं जूनियर डॉक्टर डॉ. अमन एवं डॉ. मनोज के साथ पुलिस कांस्टेबल शत्रुहन उरांव के द्वारा की गई मार पीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा उक्त पुलिस कांस्टेबल के ऊपर एफ. आई. आर. दर्ज करवाया गया है। उक्त पुलिस कांस्टेबल द्वारा रेडियोलॉजी विभाग में ड्यूटी कर रहे डॉ. उज्जवल एवं डॉ. किशोर के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। इस दौरान अम्बेडकर अस्पताल में स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के पुलिस आरक्षकों द्वारा उक्त घटनाक्रम के दौरान पीजी डॉक्टरों को कोई त्वरित सुरक्षा नहीं दे सकने की स्थिति को देखते हुए अम्बेडकर अस्पताल में पदस्थ दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इन आरक्षकों की जगह दो नये आरक्षकों की तैनाती अस्पताल में की गई है।

********Advertisement********

इस घटनाक्रम के बाद मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनित जैन, विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी विभाग डॉ. एस. बी. एस. नेताम एवं रायपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले एवं कोतवाली सीएसपी अंजनेय वाष्णेय के बीच हुई बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में चौबीस घंटे चार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में पुलिस और मेकाहारा प्रबंधन द्वारा आपस में चर्चा कर डॉक्टरों को सुरक्षा देने के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाई गई है जिसके अंतर्गत पुलिस से सशस्त्र सुरक्षाकर्मी की मांग, मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर एवं ओपीडी तथा वार्डों में समय-समय पर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के सम्बन्ध में रायपुर एसपी को पत्र लिखा गया है।

घटना के बाद डीन डॉ. दत्त ने जूनियर डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि उनकी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के प्रयास मेकाहारा प्रबंधन एवं पुलिस के सहयोग से की जाएगी जिससे चौबीस घंटे मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टरों के साथ इस प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर