रायपुर एम्स के तर्ज पर ही बांग्लादेश अपने कोरोना संक्रमितों का इलाज करेगा. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ करने के तरीके से बांग्लादेश प्रभावित हो हुआ है. राजधानी ढाका के एक चिकित्सा संस्थान में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का इलाज यहां अपनाए गए तरीकों से किया जाएगा. उनकी मांग पर एम्स की तरफ से ट्रीटमेंट गाइडलाइंस उपलब्ध कराई गई है. वहीं सार्क देशों के प्रतिनिधियों को भी वेंटिलेटर और आईसीयू मैनेजमेंट का तरीका बताया गया है.
रायपुर एम्स में 16 साल से लेकर 73 साल तक के मरीजों को स्वस्थ कर छुट्टी दी गई है. जबकि जो रिपोर्ट आ रही थी उसमें यह बात कही जा रही थी कि बुजुर्ग और बच्चों को कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा है. एम्स रायपुर के इलाज पद्धति की चर्चा न केवल देश भर में बल्कि विदेशों में भी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सार्क देश एम्स रायपुर के संपर्क में हैं और उनका पैटर्न जानकर अपने देश में भी इलाज कर रहे हैं.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे हैं. हम दूसरों की मदद कर पा रहे हैं यह भी खुशी की बात है. हम भी दूसरे राज्यों और देशों में कैसे इलाज किया जा रहा है, उस नजर रखते हुए कार्य योजना बनाते है. दूसरे राज्य या देश इस कार्य योजना पर काम चाहते है तो ये एक अच्छी पहल है.
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला की हत्या मामले में पुलिस ने उसके पति को ही मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस का दावा है कि पति अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है. इतना ही नहीं अपनी पत्नी की हत्या की सूचना भी खुद आरोपी ने ही पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी और वो पहली के साथ ही घर में रहती थी. दोनों पत्नियों में आए दिन विवाद होता था, जिससे तंग आकर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
जशुपर पुलिस के मुताबिक घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के इंजको की है. आरोपी का नाम कन्हैया बंजारे बताया जा रहा है. पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि बुधवार की सुबह आरोपी कन्हैया बंजारे ने पत्थलगांव पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी दूसरी पत्नी अनुराधा बंजारे की चाकू मारकर हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्हें घर के भीतर बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में महिला की खून से लथपथ लाश मिली.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
थाना प्रभारी संतराम के मुताबिक ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी की दो पत्नियां थी और अक्सर उनके बीच विवाद होता था. कुछ दिन पूर्व आरोपी कन्हैया बंजारे ने अपनी पहली पत्नी के साथ भी मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गयी. इसी बीच आज सुबह उसने अपनी दूसरी पत्नी अनुराधा बंजारे की हत्या कर दी है. वहीं पुलिस मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
लॉकडाउन के बीच राजधानी में शराब चोरी की घटना सामने आई है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरा तालाब स्थित शराब दुकान से चोरों ने 13 पेटी अंग्रेजी शराब पार कर दिया है. शराब दुकान में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोर अंदर घुसे थे. आबकारी विभाग के अनुसार चोरी हुई शराब की कीमत सवा लाख रुपए आंकी गई है.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
.
सीआरपीएफ जवान की लाश फंदे से लटकी मिली है। मृतक के मानसिक तनाव से जूझने की जानकारी सामने आने के बाद खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बीती रात आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के निवासी जवान रावदा लतचाना की लाश मिली है।
आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक मृतक 65वीं बटालियन के कुल्हाड़ीघाट कैंप में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक तनाव में था। मैनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
.
रायपुर। लॉकडाउन की वजह से त्यौहारों पर भी काफी असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. रमजान का महीना आ गया है और ये त्यौहार मुस्लिम समाज के लिए बहुत ही खास होता है. इसी कारण एक एडवाइजरी रमजान के लिए भी है.छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा कि रमजान के महीने में विशेषतौर पर नमाज में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होते हैं. धारा 144 पूरे देश में लागू है. उनका पालन करना भी अनिवार्य है, जिसे देखते हुए मस्जिदों में नमाज पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही तीन से चार लोग ही मस्जिद में नमाज पढ़ेंगे.
इसके अलावा रोजा खोलने का एक वक्त होता है. जिसमें फेरी वालों के जरिए सहरी और इफ्तारी उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उसके लिए पास भी बनाए जाएंगे. जिस फेरी वाले के पास ‘पास’ होगा वही लोगों के घर तक सामान की डिलेवरी कर सकता है. पास चिन्हित करके जिस एरिया में जितने पास की जरूरत है उतने लोगों को दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त किसी को इसकी छूट नहीं दी जाएगी. यह विशेष छूट शाम को दो घंटे ही दी जाएगी.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
यह पास एसडीएम कार्यालय में बनाए जाएगा. इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड कार्यालय में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. उसके बावजूद भी अगर लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं. बिना पास के कहीं जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा और वन्यप्राणियों के अवैध शिकार पर नियंत्रण के लिए सतत् निगरानी रखी जा रही है। इस तारतम्य में प्रधान मुख्य संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य के बलरामपुर वन मण्डल में लॉकडाउन अवधि 25 मार्च से 19 अप्रैल 2020 तक वन अपराध के 180 प्रकरणों में 161 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इनमें लगभग 6 लाख रूपए की राशि के इमारती आदि लकड़ी के अवैध चिरान और लगभग 7 लाख रूपए की राशि के मोटर सायकिल तथा ट्रॉली सहित ट्रैक्टर की भी जप्ती की कार्रवाई की गई है।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
इसके अलावा बलरामपुर वनमंडल के अंतर्गत परिक्षेत्र कुसमी तथा राजपुर में वन्य प्राणियों जंगली सुअर और चीतल के अवैध शिकार के कारण 9 अपराधियों के खिलाफ वन्य प्राणी, वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय राजपुर में प्र्रस्तुत किया गया है। इस दौरान वनमंडल बलरामपुर के वन मण्डलाधिकारी डॉ. प्रणय मिश्रा द्वारा गठित टीम द्वारा 9 वन परिक्षेत्रों बलरामपुर, रामानुजगंज, चान्दो, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, वाड्रफनगर, धमनी तथा रघुनाथनगर में 730 नग इमारती लकड़ी के अवैध चिरान सहित 1047 बल्ली आदि जप्त किए गए। इनमें वनपरिक्षेत्र बलरामपुर में 35 हजार रूपए की राशि के 68 नग लकड़ी चिरान, रामानुजगंज में एक लाख 71 हजार रूपए के राशि के 96 नग लकड़ी चिरान और वाड्रफनगर में एक लाख 60 हजार रूपए के राशि के 371 नग लकड़ी चिरान शामिल हैं।
अर्णव और उसके न्यूज चैनल द्वारा किये गये गैरजिम्मेदाराना और अमर्यादित आचरण और भाजपा द्वारा झूठ का बचाव और अर्णव के द्वारा फैलायी जा रही नफरत की आग को हवा देने की कड़ी निंदा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि शर्मसार करने वाला ताजातरीन उदाहरण आज देखने को मिला जब अर्नब गोस्वामी पर हमले की खबर उसके चैनल में 1.06 बजे आई लेकिन खबर आने के पहले ही हमले की निंदा भाजपा ने 1.05 बजे कर दी। यह स्पष्ट षड़यंत्र ही तो है।अर्णव पर स्याही फेंकने को हमला बताकर प्रचारित किया जा रहा है।झूठ के सौदागर और कितना झूठ बोलेंगें ? कोई सीमा ही नहीं बची है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि अर्नब गोस्वामी और उनके चैनल आर भारत ने अपने आकाओं के इशारे पर सारी मर्यादाऐं तोड़ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी व कांग्रेस के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि आर भारत न्यूज़ चैनल के अर्नब गोस्वामी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में अपनी सारी नैतिकता व मीडिया धर्म को बलाऐ ताक पर रख दिया है।पालघर में दो साधु व उनके ड्राइवर की हत्या की दुखद घटना पर चर्चा करते हुए जिस तरह से अर्णव ने झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी पर प्रहार किए वह शर्मनाक है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि अर्नब गोस्वामी जिस तरह अपने चैनल का उपयोग देश में नफरत फैलाने के साथ साथ गैर भाजपाई दलों के लोगों को शर्मसार करने का में करते हैं, वह अर्णव और भाजपा की राजनीति का बेहद कलुषित चेहरा है। अर्णव जैसों के द्वारा मीडिया तंत्र का अंग होने का फायदा उठाकर अमर्यादित बातें और टिप्पणी करना लोकतंत्र और देश के लिए घातक है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि अर्नब गोस्वामी के ऊपर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया,भारतीय प्रेस परिषद और एनबीए को तत्काल कड़ी कार्रवाई करना चाहिये जिससे विद्वेष और नफरत फैलाने और नारी का अपमान करने के लिये झूठ का सहारा तक लेने वालों को भी सबक मिल सके।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि अर्नब गोस्वामी की गलत नारी विरोधी आचरण को सही ठहराने के लिए भाजपा और उसका आईटी सेल अपने पूरे संसाधनों को लेकर उतर गया है।एक महिला के खिलाफ मैदान में उतरी इस फौज में न तो नैतिकता है । न ही संवेदनशीलता। अपने आप को संस्कृति और धर्म का रक्षक बताने वालों की यह विचारहीन साम्प्रदायिक सेना नारी का अपमान न करने की भारतीय गौरवशाली परंपरा को तो पहले ही बलायेताक रख चुकी है ।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली के सरेंडर करने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाला नक्सली दूरदर्शन के कैमरामैन समेत सुरक्षा बल के 3 जवानों की हत्या में शामिल था. पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाला नक्स्ली ताती लखमा नक्सलियों के मंलगीर एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडार था. संगठन में अव्हेलना से तंग और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है.
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल के समक्ष नक्सली ने सरेंडर किया है. मलंगीर एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडर ताती लखमा विगत 2008 से नक्सली संगठन से जुड़ा था. इसके खिलाफ हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, वाहनों में आगजनी, ग्रामीणों को डराने और धमकी देने जैसे तमाम मामले दर्ज थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश भी थी.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कवरेज के दौरान सुरक्षा बल के जवानों समते दूरदर्शन की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. जिले के निलवाया में कवरेज करने गई दूरदर्शन की टीम के साथ सुरक्षा बल के जवान भी थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन व 3 जवानों की मौत मौके पर ही हो गई थी. पुलिस का दावा है कि नक्सलियों की इस टीम में ताती लखमा भी शामिल था.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गरीब परिवारों को जून महीने का भी चावल मुफ्त देने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अप्रैल और मई महीने भी मुफ्त चावल दिया गया था.सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों को जून महीने के चावल के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को अप्रैल से जून तक 3 महीने तक का चावल भी मुफ्त दिया जा रहा है. उचित मूल्य की दुकानों में 1 मई से चावल का वितरण किया जाएगा.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) अंत्योदय राशनकार्ड में हर सदस्य को तीन महीने की अतिरिक्त पात्रता 15 किलो प्रति सदस्य होगी. यानि हर महीने 5 सदस्यों को 5 किलो चावल दिया जाएगा. इस तरह से अंत्योदय राशनकार्डधारियों को जून महीने में चावल वितरण की मात्रा इस प्रकार होगा-
एक सदस्य वाले कार्ड पर जून महीने का नियमित आबंटन 35 किलो के साथ अप्रैल से जून तक अतिरिक्त चावल (15 किलो), यानी कुल 50 किलो चावल का निःशुल्क दिया जाएगा.
2 सदस्य वाले कार्ड पर नियमित आबंटन 35 किलो के साथ तीन महीने का अतिरिक्त चावल (30 किलो), यानी कुल 65 किलो.
3 सदस्य वाले कार्ड को 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 45 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर 80 किलो.
4 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 60 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर 95 किलो
5 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 75 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर कुल 110 किलो चावल निःशुल्क दिया जाएगा.
। लॉकडाउन के दौरान तस्कर सक्रिय हो गये हैं। पुलिस ने हीरे की तस्करी करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 24 नग हीरा बरामद किया है। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां मुखबिर की सुचना पर पुलिस अवैध रूप से हीरा बेचने की फ़िराक में घूम रहे एक शख्स को धर दबोचा है। आरोपी से हीरा बरामद कर लिया गया है, जिसकी कीमत 3 लाख रूपये बताई जा रही है। आरोपी मैनपुर निवासी रमेश कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर से बुधवार देर शाम दो और कोरोना रोगी को छुट्टी दे दी गई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पुरुष रोगी कोरोना वायरस के दो टेस्ट में लगातार नेगेटिव पाए गए। इसके बाद दोनों को एम्स के चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया। अब एम्स में कोविड-19 के 8 मरीजों का उपचार जारी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 मरीजों में से 28 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
#CoronaVirusUpdate
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2020
2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर AIIMS रायपुर के द्वारा डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। आशा करता हूँ कि अन्य 8 मरीज भी जल्द स्वस्थ होंगे।
Two more corona positive patients are being discharged from AIIMS Raipur.
I hope that Other 8 will also return home soon.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
2 more Covid19 patients from Chhattisgarh have now fully recovered and are ready to be discharged. Wishing them best of the health and hoping for early recovery of remaining patients.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 22, 2020