अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २३ मई २०२०
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नागरिक उड्यन मंत्रालय द्वारा 25 मई से घरेलू उड़ान प्रारंभ करने के निर्णय के संबंध में नागरिक उड्यन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नागरिक उड्यन मंत्रालय द्वारा 25 मई से घरेलू उड़ान प्रारंभ करने के निर्णय के संबंध में नागरिक उड्यन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के रोकथाम तथा संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्यन मंत्रालय को प्रभावी उपायों एवं दिशा निर्देशों अंतर्गत ही उड़ान संचालन प्रारंभ करना चाहिए। राज्यों को प्रत्येक उड़ान की जानकारी और यात्रियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए। हवाई यात्रा करने वालों को 14 दिन कोरेन्टाईन केवल राज्य सरकार द्वारा संचालित एवं पेड कोरेन्टाईन पर रहना अनिवार्य किया जाए और टिकिट बुक करते समय ही इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पुरी को पत्र में लिखा है कि विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। यह भी जानकारी दी गई है कि नागरिक उड्यन मंत्रालय द्वारा यात्रियों के आवागमन के लिए पृथक से स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी जारी नहीं किया गया है।
श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत 18 मई 2020 से प्रारंभ लाॅकडाउन फेज-4 कि अवधि में उड़नों को प्रतिबंधित किया गया है। विगत कुछ दिनों से देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी गई है। ऐसी स्थिति में उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। कोविड-19 महामारी के रोकथाम तथा संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्यन मंत्रालय को प्रभावी उपायों एवं दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ान संचालन प्रारंभ करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय राज्य मंत्री से अनुरोध किया है कि राज्यों को प्रत्येक उड़ानों की जानकारी उपलब्ध करायी जाए, जिसमें उस राज्य में आने वाले यात्रियों का विस्तृत विवरण सम्मिलित हो। हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की 14 दिन कोरेन्टाईन (केवल राज्य सरकार द्वारा संचालित एवं पेड कोरेन्टाईन) पर रहने को अनिवार्य किया जावे। कोरेन्टाईन संबंधी शर्त एवं अनिवार्यता की जानकारी यात्रियों को टिकिट बुक करने के समय ही प्रदान की जाए ताकि वे नियमों से भलीभांति परिचित रहें। उपरोक्तानुसार प्रभावी दिशा निर्देशों के तहत उड़ान प्रारंभ करने से राज्य सरकारों को कोविड-19 महमारी के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने में सुविधा होगी।मुख्यमंत्री ने पत्र में उम्मीद जताई है कि उपरोक्त सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए सख्त एवं प्रभावी गाईड लाईन के साथ घरेलू उड़ान संचालन की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।
मुख्यमंत्री का रेल मंत्री को लिखा गया पत्र में कई सुझाव ,यात्रिकों के लिए 14 दिन के क्वारेंटाइन में रहना किया जाए अनिवार्य,राज्यों को उपलब्ध करायी जाए यात्रियों की सूची, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, पता संबंधी जानकारी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कोविड-19 के संक्रमण से नागरिकों की सुरक्षा और बचाव के लिए सावधानी और सुरक्षात्मक उपायों के साथ देश में ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की भांति ट्रेनें प्वाइंट टू प्वाइंट अर्थात स्टेट टू स्टेट चलाई जाए। यात्रियों का एक-दूसरे से सम्पर्क नियंत्रित करने अधिकतम दो स्टाॅपेज रखे जाए और सोशल डिस्टेंसिंग की दृष्टिकोण से यात्रियों की संख्या निर्धारित क्षमता से कम रखी जाए। उन्होंने रेल मंत्री से संकट की इस घड़ी में मानवीय आधार पर यात्रियों को सभी श्रेणी के किराए में रियायत देने का आग्रह भी किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस महामारी के रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु कारगर उपाय किए गए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में महामारी के फैलाव को रोकने में अब तक सफल हुए हैं। इसी बीच आपके द्वारा 01 जून 2020 से देश भर में 200 ट्रेन चलाए जाने संबंधी निर्णय लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्रभावी उपायों एवं दिशा निर्देशों के बिना ट्रेन संचालित करने से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी है। महामारी से उत्पन्न इस विषय परिस्थितियों को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा और देश में सामान्य स्थिति निर्मित किए जाने हेतु काफी सावधानी एवं सुरक्षात्मक उपायों के साथ ट्रेनों का संचालन किए जाने की आवश्यकता है।
श्री बघेल ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन संचालन के संबंध में जो व्यवस्था निर्धारित की गई है, उसी के अनुरूप ही ट्रेनों को प्वाइंट टू प्वाइंट अर्थात स्टेट टू स्टेट चलाया जाए। ट्रेन का अधिकतम 02 स्टाॅपेज ही रखा जाए, जिससे कि यात्रियों का एक-दूसरे से सम्पर्क नियंत्रित हो सके। सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिकोण से ट्रेन में यात्रियों की संख्या निर्धारित क्षमता से कम रखी जाए। इससे यात्रा कर रहे व्यक्तियों के उचित तरीके से स्क्रीनिंग करने में मदद मिलगी। यात्रा के क्रम में चेन पुलिंग जैसी घटनाओं को रोकने हेतु चेन पुलिंग को डिसेबल किया जाए। चेन पुलिंग को किसी भी स्थिति में अनुमति न दी जाए तथा सख्त कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार गन्तव्य पर पहुंचने के पश्चात ट्रेन में सफर करने वाले नागरिकों की स्क्रीनिंग, क्वारेंटाइन, यातायात आदि का प्रबंधन राज्यों के लिए चुनौतिपूर्ण कार्य है। अतएव ट्रेन छूटने के तत्काल बाद यात्रा करने वाले नागरिकों की सूची, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, पता इत्यादि विस्तृत विवरण राज्यों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि राज्य सरकारों द्वारा आवश्यक व्यवस्था किया जा सकें। ट्रेन से आने वाले सभी नागरिकों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य किया जाए। लाॅकडाउन के परिणाम स्वरूप उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए मानवीय आधार पर सभी श्रेणी के किराया में कमी करते हुए यात्रियों को रियायत भी प्रदान किया जाए।
श्री बघेल ने पत्र में उम्मीद जताई है कि उपरोक्त सुझावों को अमल में लाते हुए एवं अन्य जरूरी बेहतर व्यवस्था के साथ 01 जून 2020 से ट्रेन संचालन की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज बताया कि दिनांक 23 मई को जिला चिकित्सालय- मुंगेली लाते समय श्रमिक पुनीत टण्डन पिता श्री लोचन टण्डन उम्र 26 वर्ष की मृत्यु हो गई। विदित हो कि मृतक पुनीत टण्डन दिनांक 10 मई को हैदराबाद से अपने निवास ग्राम छीतापुर , विकासखण्ड मुंगेली आया था जिसे शासन के नियमानुसार ग्राम के प्राथमिक शाला छीतापुर में बनाये गये क्वारंेटाईन सेंटर मे रखा गया था। दिनांक 22 मई को सांय 7 बजे बुखार आया था जिस पर गांव की मितानिन द्वारा पैरासीटामाॅल दिया गया था। मृतक पुनीत टण्डन बोल पाने मे अक्षम था तथा इशारे से बात करता था। रात्रि मे मृतक को उल्टी होने पर इसकी सूचना ए.एन.एम. को मिलते ही ए.एन.एम. व ग्राम सचिव के द्वारा मृतक को तत्काल रात्रि 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पण्डरभट्ठा ले जाया गया जहां उसे पैरासीटामाॅल, ओ.आर.एस. ओण्डेस्टेराॅन टेबलेट व मेट्रोनिडाजोल टेबलेट दिया गया था। आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य होने पर मृतक को ग्राम सचिव के द्वारा वापस छीतापुर क्वारेंटाईन सेंटर ले गये थे।
दिनांक 23 मई को प्रातः 8 बजे ए.एन.एम. के द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर मे विजिट कर मृतक का हाल पुछा गया था जिस पर मृतक के द्वारा इशारे से दो बार उल्टी व दो बार दस्त होना बताया गया। मरीज की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाने हेतु ए.एन.एम. के द्वारा एम्बुलेंस बुलाया गया जिस पर तत्काल सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस रवाना किया गया था किन्तु एम्बुलेंस आने के पूर्व ही ग्राम सचिव के द्वारा स्थानीय व्यवस्था करते हुए मृतक को आॅटो मे बिठाकर जिला चिकित्सालय मुंगेली लाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई । जिला चिकित्सालय मुंगेली में मृतक का आर.डी. कीट से कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है व उसका कोरोना टेस्ट किये जाने हेतु आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल लेकर मेकाहारा, रायपुर भेजा गया है। कलेक्टर जिला मुंगेली के निर्देशानुसार रिपोर्ट आने तक मृतक का शव सिम्स मेडिकल काॅलेज, बिलासपुर के शीत शव गृह भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ग्रामीण अस्पतालों के लिए राशि जारी किए जाने का स्वागत करते हुये कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ग्रामीण अस्पतालों के लिए राशि जारी किए जाने का स्वागत करते हुये कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों की व्यवस्थाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिये छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशि जारी किए जाने पर भाजपा की आपत्ति समझ से परे है। भाजपा बताये कि वह गांव वालों से, गरीबों से, मजदूरों से, किसानों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? यदि छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधायें और व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है तो इसमें भाजपा को आपत्ति क्यों है? 15 वर्ष तक भाजपा शासन काल में अस्पतालों की जो दुर्दशा थी वो किसी से छिपी नहीं है। भाजपा ने यदि अपने शासनकाल में व्यवस्थाएं ठीक से की होती तो शायद आज करोना काल में यह राशि आज जारी करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह कहने पर कि कोरोना फैलने पर यह राशि जारी की जा रही है, कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि गांव वालों के हित में कोई भी काम होता है तो भाजपा इतनी आपत्ति क्यों करती है ?मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 146 विकासखण्डों में स्वास्थ्यसुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर ब्लाक को 10-10 लाख ₹ की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी की है। कांग्रेस सरकार ने गांव के अस्पतालों के लिए 14.60 करोड़ की राशि जारी की है। इस राशि से अस्पतालों की व्यवस्थाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। पहले भी अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहतर काम किया है। गांव वालों के हित में ये बहुत बड़ी पहल है। भूपेश बघेल जी की सरकार, टी.एस. सिंहदेव जी की सरकार गांव वालों की हित की चिंता करती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 14 करोड़ 60 लाख रूपए का आबंटन जारी किया गया है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदेश के सभी 146 विकासखण्डों को 10-10 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है। इस राशि से स्वास्थ्य विभाग की शासकीय अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जाएगा। जीवनदीप समितियों के माध्यम से इस राशि का उपयोग किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से 6 हज़ार लोग मरने वाले है मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. मेरे नाम से गलत खबरें चल रही है. कोरोना संकट के समय ऐसी खबरों से बचना चाहिए. एक्सपर्ट का आंकलन है कि कोरोना छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी तक पहुँच सकता है. मेरा अनुमान 10 फीसदी तक का है. मैं एक्सपर्ट के आंकलन के आधार पर कोरोना के संक्रमण बढ़ने की बात कहते आ रहा हूँ. कोरोना से जंग लड़ने राज्य सरकार पर्याप्त व्यवस्था कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोशल मीडिया में चल रही खबरों से नाराज है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे नाम से अफवाह उड़ा रहे हैं. मैंने कोरोना से छत्तीसगढ़ के 6 हजार लोगों की मौत की बातें नहीं कही है. सिंहदेव ने कहा कि आज मैंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है. दो महीने पहले शोधकर्ताओं ने जो अनुमान लगाया था. उसके आधार पर तैयारी को लेकर कहा बातें कही थी. कहा था कि कोरोना संक्रमण से लड़ने स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है.स्वास्थ्य मंत्री ने हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कोरोना जैसे मामले पर मेरे बिना बोले मेरे नाम से कुछ भी न चलाएं. लगातार मेरे पास फ़ोन आ रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया में मेरे नाम से करोना से 6 हजार लोगों के मरने की ख़बर चलाए जा रहे हैं, वे ऐसा न करें.मैं तो पहले से ही ये बताते आया हूं कि हमारे जो शोधकर्ता है, जो विश्व स्तर के हैं देश के हैं हमारे राज्य के हैं उनके अनुमान हैं उनको आपके सामने रखता हूं. उनके शोध के आधार पर ही हम कुछ तैयारी कर चुके हैं और कुछ कर रहे हैं.
राज्य सरकार ने आज राजधानी के होटलों को खोलने की अनुमति दे दी है. शासन ने इन होटलों को पेड क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. होटलों में विदेश या दूसरे राज्यों से आने व्यक्तियों को ठहराया जाएगा. इसके लिए दर निर्धारित कर दी गई है. इसके साथ ही विदेश से लौट रहे छत्तीसगढ़ के निवासी जो घरेलू वहान या सड़क मार्ग से राज्य में पहुंच रहे हैं, उनको इन नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य किया है
नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 सर्वव्यापी महामारी को दृष्टिगत रखते हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए जमीनों की खरीदी-बिक्री के लिए वर्ष 2019-20 में तय की गयी शासकीय गाइडलाईन की दरें जिन्हें 30 जून 2020 तक के लिए लागू किया गया था अब उन्हें शेष वित्तीय वर्ष के लिए लागू कर दिया गया है। अब संशोधित समय सीमा के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रभावी बाजार मूल्य गाईड दरों और उसके उपबंधों की प्रभावशीलता तिथि में 31 मार्च 2021 तक वृद्धि की गई है। राज्य शासन के वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग द्वारा 22 मई को इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। इस सम्बंध में राजस्व आपदा प्रबंधन एवं वाणिज्य कर (पंजीयन) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नागरिकों की सुविधा के लिए शासकीय दरों और बाज़ार मूल्य में भिन्नता समाप्त करने हेतु प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष भूमि खरीदी-बिक्री के शासकीय गाईड लाईन के दरों को 30% कम किया गया था। जिससे प्रदेश में बेहतर परिणाम आये और व्यापक पैमाने पर जमीनों की खरीदी बिक्री की गई और इससे प्रदेश के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
राजस्व मंत्री जयसिंह ने आगे बताया है कि हर वर्ष गाइड्लायन दारों का ज़िला कलेक्टर द्वारा ज़िले स्तर परीक्षण कर दारों में परिवर्तन के सम्बंध अभिमत भेजा जाता है, जिसपर उच्च स्तर पर निर्णय ले कर अगले वित्तीय वर्ष के लिए दरें तय की जाती हैं। परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के सर्वव्यापी असर को देखते हुए राज्य सरकार ने 2019-20 की ही दरों को 31 मार्च 2021 तक के लिए लागू कर दिया है । सरकार के इस निर्णय से निश्चित ही प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा एवं रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। मंत्री जयसिंह ने उम्मीद जताई है कि सरकार द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा उठाया जाएगा।
बैंगलोर स्पेशल श्रमिक ट्रेन से विभिन्न जिलों के 219 श्रमिक सकुशल पहुंचे राजधानी,थर्मल स्केन, चिकित्सा परीक्षण के बाद बसों से क्वारंटाईन सेंटर भेजे गए श्रमिक
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देश पर देश के अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगो को सकुशल वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में बैंगलोर से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 219 श्रमिक राजधानी के रायपुर रेल्वे स्टेशन पर उतरे। इनमें बस्तर जिले के 86, गरियाबंद के 33, कांकेर के 36, कोण्डागांव के 14, महासमुंद के 8, धमतरी के 8, दंतेवाड़ा के 3, नारायणपुर के 3, ओड़िसा के 1, बीजापुर के 1 और रायपुर के 26 श्रमिक शामिल है।
श्रमिक यात्रियों को रायपुर रेल्वे स्टेशन में फिजिकल-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दो-दो बोगियों के अंतराल में बारी-बारी से उतारा गया। ट्रेन आगमन के पहले स्टेशन के प्लेटफार्म को सैनिटाइज किया गया। सभी श्रमिकों की मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच, थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स आॅक्सीमीटर से उनके तापमान के साथ-साथ पल्स एवं आॅक्सीजन सांद्रता की जांच की गई। श्रमिकों को रेल्वे स्टेशन पर ही पैक्ड भोजन भी प्रदान किया गया। सभी श्रमिकों को हिदायत दी गई कि वे 14 दिन क्वारंटाईन में रहे तथा कोरोना से बचाव एवं रक्षा के लिए सभी निर्देशों का पालन करें। इसके पश्चात उन्हें विशेष बसों से उनके जिलों के क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया। श्रमिकों ने राजधानी के रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर राहत की सांस ली और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल और निर्देशन में लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों को स्पेशल टेªन से लगातार वापस लाया जा रहा है। इसी कड़ी में कटरा और अहमदाबाद से पहुंची टेªन में कुल एक हजार 330 श्रमिक यात्री जांजगीर-चांपा जिले के चांपा स्टेशन पहुंचे। अहमदाबाद से आई टेªन में कुल 308 यात्रियों में जांजगीर-चांपा जिले के 307 व रायगढ़ जिले का एक श्रमिक शामिल है। इसी प्रकार कटरा से शनिवार को सुबह पहुंची टेªन में एक हजार 11 श्रमिक चांपा पहुंचे। इनमें 918 श्रमिक जांजगीर-चांपा जिले के, 88 रायगढ़ जिले के, एक बलौदाबाजार से तथा शेष चार अन्य राज्यों से संबंधित है।
स्टेशन पर जिला प्रशासन के उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने ताली बजाकर श्रमिकों का मनोबल बढ़ाया। टेªन के चांपा स्टेशन आने से पूर्व प्लेटफार्म को सैनेटाईज किया गया। श्रमिकों के प्लेटफार्म पर उतरते ही स्वच्छता और सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें और उनके सामानों को भी सैनेटाइज किया गया । इसके बाद उन्हें विकासखण्डवार बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें भोजन का पैकेट प्रदान किया गया तथा उन्हें समझाया गया कि वे 14 दिन क्वारेंटाईन में रहें तथा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी निर्देशों का पालन करें। इसके पश्चात विशेष बसों द्वारा उन्हें संबंधित विकासखण्ड के लिए बस में बैठाया गया और उन्हें उनके गृहग्राम के नजदीक के क्वारेंटाईन सेंटर भेजा गया। श्रमिकांे ने इस सहयोग के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २३ मई २०२०
आज 42 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3,GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए ,प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 है।
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 23, 2020
Covid positive patients with a lot of positive spirits. A young patient from Korba is teaching yoga to other patients in Bilaspur covid hospital. pic.twitter.com/9gjSlUf3z7
— Niharika Barik Singh (@Niharikaspeaks) May 22, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/May/2020 🌎 छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’🌍
छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में आज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाए। प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालयों में 25 मई को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाए तथा यह शपथ ली जाए कि राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए हम सब संकल्पित रहेंगे।
13लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों व परिवारजनों के लिए लागू 2 लाख रुपये की बीमा योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रीमियम जमा नही किये जाने के कारण बंद हो गई है। जंगली जानवरों के भय के साये में तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले वनवासियों के लिए सरकार का यह निर्णय अन्यायपूर्ण है।@bhupeshbaghel
महासमुन्द : 23/May/2020 🌎 खुर्सीपार के कोटवार निलम्बित🌍
पिथौरा तहसील के अंतर्गत समस्त ग्राम कोटवारों की संबंधित ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल भवन में दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों की निगरानी के लिए स्थापित क्वारेंटाईन सेंटर में ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य में लापरवाही बरतने, अपेक्षित सहयोग नहीं करने एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने के कारण तहसीलदार ने खुर्सीपार के कोट्वार श्री जयमल कुलदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा साल्हेतराई के कोट्वार श्री गयाराम पांडे को ग्राम खुर्सीपार के ग्राम कोटवार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
#COVID19#UpDate 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। रायगढ़ जिले से 04 व जशपुर जिले से 01 मरीज़ की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 115 हो गई है। @TS_SinghDeo@ChhattisgarhCMO
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 23, 2020
महासमुन्द : 23/May/2020 🌎महासमुंद पुलिस की कार्यवाही🌍
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया व एस डी ओ पी महोदय सरायपाली के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 21/05/2020 को थाना सिंघोडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोइलबहाल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज सेठ,रामकृष्ण भोई साकिनान ग्राम पंडरीपाली,अनिल भोई,घूरउ कोडाकू साकिनान ग्राम कोइलबहाल के संयुक्त कब्जे से 2 प्लस्टिक ड्रम में भरा हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब 120 लीटर कीमती 18000 रु एवम शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण जप्त कर 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया।2 आरोपी संजय उर्फ भूषण जोल्हे ,दीपक जोल्हे निवासी ग्राम पलसापाली के कब्जे से 50 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 5000 रु एवम मोटर सायकिल कीमती 25000 रु जुमला कीमती 30000 रु जप्त कर 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/May/2020 🌎 मुख्यमंत्री की विशेष भेंटवार्ता का प्रसारण आकाशवाणी और एफ.एम. रेडियो से 24 मई को सवेरे 10.30 बजे🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष भेंटवार्ता का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर द्वारा 24 मई रविवार को सवेरे 10.30 बजे किया जाएगा। आकाशवाणी रायपुर द्वारा प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ रिले करेंगे। यह कार्यक्रम मीडियम वेव के साथ-साथ सभी एफ.एम. रेडियो पर भी एक साथ सुना जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस विशेष भेंटवार्ता में कोरोना संकट के इस दौर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों, प्रवासी मजदूरों, वनवासियों और ग्रामीणों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस विशेष भेंटवार्ता का पुनः प्रसारण सोमवार 25 मई को प्रातः10.30 बजे किया जाएगा।
सुकमा : 23/May/2020 🌎 सुकमा में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सली को किया ढ़ेर… 🌍
गादीरास के जंगल में इंटेलिजेंस ने नक्सलियों के जमावड़े की सूचना दी थी. इसी इनपुट के आधार पर पुलिस वहां कार्रवाई के लिए पहुंची. सुकमा के मनकापाल के जंगल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है।मौके से 2 पिस्टल और बंदूक बरामद किया है . मारे गए दोनों इनामी नक्सलियों में एक लांगिर एरिया कमेटी का कमांडर गुंडाधुर और दूसरा आयतु एरिया कमेटी का सदस्य था।गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस टीम ने एरिया सर्चिंग में दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए. इनमें से एक की पहचान गुंडाधुर के रूप में हुई है, जो मलांगीर एरिया कमेटी का कमांडर था. उस पर सरकार की ओर से पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था,इसके अलावा मलांगीर एरिया कमेटी का सदस्य आयतु भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. घटनास्थल से 2 पिस्टल और एक बंदूक बरामद किया गया है. जिले के पुलिस अधीक्षक एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है
रायपुर : 23/May/2020 🌎 लू के थपेड़ों से झुलसी राजधानी, पारा 44 के पार 🌍
राजधानी में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को रायपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। सूरज की तेज तपिश के कारण तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही लू के थपेड़ों से भी लोग दिन भर परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं के कारण रायपुर में लू चलने लगी है। मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर 12 से शाम 4:30 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
रायपुर : 23/May/2020 🌎 मंत्री सिंहदेव बोले- जिन्हें 'न्याय योजना' की राशि नहीं चाहिए वो वापस कर दें🌍
मंत्री टीएस सिंहदेव ने बिना किसी का नाम लिए बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री सिंहदेव ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना सभी किसानों के लिए है. चाहे वो किसान किसी समाज या किसी राजनैतिक पार्टी से हो. जिनके पास पैसा आया है तो वो लेना चाहें तो लें. जिन्हें राशि नहीं चाहिए वो वापस कर दें.कांग्रेस ने कुछ नेताओं के नाम भी उजागर किए हैं. कांग्रेस ने लिस्ट जारी कर बताया है कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं को न्याय योजना के तहत कितनी राशि पहली क़िस्त में मिली है. इसके बाद से इस पर जमकर राजनीति शुरू हो गया है. बीते कल धरमलाल कौशिक ने इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता करार दिया. इधर आज पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी लिस्ट जारी करने को कांग्रेस की छोटी मानसिकता बताया है.
रायपुर : 23/May/2020 🌎 आज नहीं दिख पाया ईद का चाँद 🌍
ईद के चाँद की तस्दीक के लिए प्रदेशभर में 38 केंद्र बनाये गए थे. किसी भी केंद्र से आज ईद के चाँद की तस्दीक नहीं हुई. अब छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 30 रोजे पूरा कर सोमवार को ईद मनाई जाएगी.