अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २३ जुलाई २०२०
गुरुवार देर रात १० ३० को जारी बुलेटिंग के अनुसार २४ घंटे में छत्तीसगढ़ में अब तक के सर्वाधिक मरीज मिले है और पिछले २४ घंटे में ५ मौतें भी हुयी हैं शाम १०:30 बजे तक जारी बुलेटिंग के अनुसार ११६ नए मरीजो की पहचान की गयी है जिसमें रायपुर से ९१ .सरगुजा से ९ ,राजनंदगांव से ६ कोरबा से 3 महासमुंद बिलासपुर से २ २ दुर्ग सूरजपुर कंकर से 1 1 मिले है
वहीं शाम ६ बजे के बुलेटिंग में रायपुर से 114, कवर्धा से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर से 4, गरियाबंद से 4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद से 1, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 1, सरगुजा से 1, कोण्डागांव से 1, दंतेवाड़ा से 1 और बीजापुर से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी
इस तरह से दोनों बुलेटिन को मिला कर देखा जाये तो अकेले राजधानी में पिछले २४ घंटे में राजधानी रायपुर में २०५ नए मरीजों मिले है ये आंकडें कोरोना की भयवाह स्थिति को दर्शाते हैं
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बहन सरोज पांडे से पूछा है कि 15 लाख सबके खातों में, दो करोड़ रोजगार, हर साल किसानों की आय दुगुनी करने और स्वामिनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर बहन सरोज पांडे ने अपने भाई नरेन्द्र मोदी और भाई अमित शाह को राखी क्यों नहीं भेजती ? बहन सरोज पांडे ने भाई रमन सिंह को राखी क्यों नहीं भेजी ?
जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने सारी महिलाओं का भाई बनकर चुनाव के पहले राशन कार्ड बांटे और चुनाव खत्म होने के बाद राशन कार्ड की जांच के नाम पर माताओं-बहनों को रमन सिंह सरकार ने अपमानित किया, तब सरोज पांडे कहां थी? तब बहन सरोज पांडे ने रमन सिंह को राखी क्यों नहीं भेजी प्रदेश की जनता जानना चाहती है।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बहन सरोज पांडे से छत्तीसगढ़ की जनता पूछना चाहती है कि 15 साल तक अपने भाई रमन सिंह को कितने वादे याद दिलाये? 15 मौके थे बहन सरोज पांडे के पास रमन सिंह को राखी भेजने के। 300 रूपये बोनस 5 साल तक, 2100 रूपये धान का समर्थन मूल्य, हर आदिवासी परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय, 5 हार्स पॉवर पंपों को मुफ्त बिजली की याद दिलाने बहन सरोज पांडे ने रमन सिंह को राखी क्यों नहीं भेजी ? यह छत्तीसगढ़ के लोग जानना चाहते हैं। राखी के अवसर पर बहन सरोज पांडे यह भी बता दे कि उन्होंने मोदी और शाह को कब राखी बांधा, कब याद दिलाया 15 लाख देने का वादा। इनमें से कुछ भी तो नहीं किया नरेन्द्र मोदी ने। सरोज पांडे दिल्ली में सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आवास भी दिल्ली में है। राखी के अवसर पर सरोज पांडे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास में जाकर इन बातों को पूरे करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहना चाहिए।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई के लिए एण्ड्रॉयड एप की तैयारी: प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला,कॉलसेंटर भी बनेगा,टोल-फ्री नम्बर पर डायल कर किसी भी कक्षा की अध्ययन सामग्री मोबाइल या लैंडलाईन पर सुन सकेंगे
छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक एन्ड्रॉयड एप तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी प्रकार की पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी। इस एप को इंटरनेट के जरिए कोई भी शिक्षक या विद्यार्थी डाउनलोड कर सकेंगे और इसे कभी भी बिना इंटरनेट के ऑफलाईन देख सकेंगे। इस एण्ड्रॉयड एप को 15 अगस्त तक लांच किया जाना प्रस्तावित है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने यह जानकारी आज यूनीसेफ द्वारा आयोजित ‘डिजिटल टाऊनहॉल फॉर चिल्ड्रन‘ विषय पर आयोजित वेबीनार में दी। वेबीनार में पूर्व आईएएस एवं लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउन्डेशन के संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. धीर झींगरण और यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख क्षेत्राधिकारी श्री जॉब जकारिया भी शामिल हुए।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि ‘पढ़ई तुहंर दुआर‘ ऑनलाईन शिक्षा ही नहीं बल्कि बच्चों के द्वार तक शिक्षा पहुंचाने का एक माध्यम है। शिक्षा को बच्चों के द्वार तक पहुंचाने के लिए कई प्रकार के माध्यम हो सकते है। इस पर कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि राज्य स्तर से ही योजना तैयार हो, बल्कि शिक्षकों ने भी अच्छी-अच्छी योजना बनायी है, उसे राज्य में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की शुरूआत हुई तब सबके मन में एक ही तरीका सामने आया कि सीखने की प्रक्रिया को बरकरार रखने के लिए ऑनलाईन क्लास ही सबसे सशक्त माध्यम होगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इसी वजह से सीजीस्कूलडॉटइन नामक पोर्टल बनाया गया, जिसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ की जा सके। राज्य के पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां इंटरनेट की समस्या है, जिनके पास मोबाइल नहीं है, उनके लिए दूसरे विकल्पों पर भी कार्य प्रारंभ किया गया है।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि दूरस्थ अंचल और आदिवासी क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षकों ने अलग-अलग तरीके अपनाए, जिसे लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें सहयोग और समर्थन देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत से शिक्षक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। डॉ. शुक्ला ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि हमें सबसे पहले ऑनलाईन पोर्टल को विस्तार दिए जाने की अवश्यकता है, ताकि उसमें सब प्रकार की पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी जा सके। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक एन्ड्रॉयड एप तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी प्रकार की पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी। इस एप को इंटरनेट के जरिए कोई भी शिक्षक या विद्यार्थी डाउनलोड कर सकेंगे और इसे कभी भी बिना इंटरनेट के ऑफलाईन देख सकेंगे। दूसरा बस्तर में एक पत्रकार के आईडिया पर काम करना शुरू किया है, जिसका नाम है ‘बुलटू रेडियो‘ अर्थात ब्लूटूथ के जरिए ऑडियो फाइल को ट्रांसफर करना। शिक्षा के अलावा अन्य जन जागरण के लिए उनके द्वारा हॉट बाजार में जहां भी किसी के पास इंटरनेट नहीं होता, उन्हें ब्लूटूथ के माध्यम से फाइल ट्रांसफर किया जाता है और जब आवश्यकता हो उस पाठ्य सामग्री को देख लेते है। इस प्रयोग को काफी सफलता मिल रही है।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने कहा कि शीघ्र ही एक कॉलसेंटर बनाने जा रहे है, जिसमें कोई भी विद्यार्थी टोल-फ्री नम्बर पर डायल कर किसी भी कक्षा की कोई भी अध्ययन सामग्री मोबाइल अथवा लैंडलाईन में बिना इंटरनेट के सुन सकेंगे। यह सभी सामग्री एक स्थान पर रखी जाएगी जहां से यह सुविधा प्रदान की जा सकती है। बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए लाऊड स्पीकर का उपयोग ऐसे स्थानों पर पढ़ाई के लिए किया जा रहा है, जहां मोबाइल और इंटरनेट सेवा नहीं है। इन स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थी लाउड स्पीकर के जरिए सुनकर अपने घरो या उसके सामने बैठकर एक निश्चित समय में अध्ययन-अध्यापन का कार्य बिना किसी बाधा के कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं है, लेकिन एक अच्छा विकल्प सिद्ध हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए ऐसे शिक्षकों की पहचान कर रहा है जो वॉलिटिंयर्स के रूप में अपने आसपास के स्कूल के दायरे में आने वाले गांव में जाकर वहां पर समुदाय के बीच में बच्चों को बैठाकर पढ़ाएंगे और होमवर्क देंगे। वहां समुदाय के बीच से पढ़े-लिख वॉलिटिंयर्स नियुक्त करेंगे, जो बच्चों को शिक्षा अध्ययन में मार्गदर्शन देंगे।
लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउन्डेशन के संस्थापक एवं कार्यकारी निर्देशक डॉ. धीर झींगरण ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई पहल और रणनीति देश के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद रहने तक बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया से जोड़कर रखना है। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख श्री जॉब जकारिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा उपलब्ध कराने का जो प्रयास किया गया है, वह सराहनीय और अनुकरणीय है।
गोधन न्याय योजना: मुख्यमंत्री ने 15 दिन में भुगतान करने के दिए निर्देश: बैंक खाते में सीधे अंतरित की जाएगी राशि ,पीपीपी माडल पर कोल्ड स्टोरेज नेटवर्क विकसित करने के निर्देश
प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 15 दिन में गोबर खरीदी की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वन विभाग के कार्याें की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई को गोबर खरीदी शुरू कर की गई थी। इसके लिए 15वें दिन 5 अगस्त को गोबर विक्रेताओं को राशि का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने मुख्य सचिव को सहकारी और ग्रामीण बैंकों सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोबर विक्रेताओं से क्रय किए गोबर की राशि उनके खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गौठानों में गोबर खरीदी का समय निर्धारित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि गौठानों में वेटनरी डॉक्टरों और गौ-सेवकों के भ्रमण के कार्यक्रम भी तय किए जाए और लोगों की जानकारी के लिए गौठानों के सूचना पटल में प्रदर्शित किए जाए। श्री बघेल ने गौठानों और चारागाहों की देखभाल के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से बस्तर लौटे युवाओं को वनोपज संग्रहण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्याें में और गोधन न्याय योजना में जोड़कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और डीएफओ बैठक कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार करे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु वनोपजों की मार्केटिंग व्यवस्था पर विशेष रूप ध्यान दिया जाए। वनोपजों के बड़ी मात्रा में उपयोग करने वाली कम्पनियों से अनुबंध कर उनकी जरूरत की गुणवत्ता की वनोपजों और वनोषधियों को प्रसंस्करण करने के बाद कम्पनियों को उपलब्ध कराया जाए, जिसे कम्पनियां अपने उत्पादों में उपयोग कर सकेंगी। इससे संग्रहण कर्ताओं को वनोपज के समर्थन मूल्य के अलावा प्रसंस्करण से होने वाले लाभ का अंश भी मिलेगा। कम्पनियों के नेटवर्क के माध्यम से छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाली वनोपजों के लिए बड़ा मार्केट मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आयुर्वेदिक कम्पनियों को छत्तीसगढ़ में ही प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कृषि, उद्यानिकी और वनों में उत्पादित फसलों को सुरक्षित रखने के लिए पूरे प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज नेटवर्क स्थापित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग पी.पी.पी. माडल पर कोल्ड स्टोरेजों का संचालन कराए। बैठक में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अम्बिकापुर से स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव शामिल हुए।
बैठक में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी और श्री चंद्रदेव प्रसाद राय, मुख्यमंत्री के सलाहकार सर्वश्री राजेश तिवारी, विनोद वर्मा, श्री प्रदीप शर्मा और श्री रुचिर गर्ग, मुख्य सचिव श्री आर. पी. मंडल, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव श्री डी. डी. सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी उपस्थित थे।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस मानसून के दौरान आकाशीय बिजली (गाज) और वज्रपात से बचने हेतु दिशा-निर्देश जारी किया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार राज्य के सभी जिलों को आवश्यक व्यवस्था एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में जिला स्तर पर आकाशीय बिजली एवं वज्रपात से बचाव के लिए स्थानीय भाषा में विभिन्न सुरक्षा युक्तियों के प्रदर्शन करने और लोगों को बचाव की प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकायों, पंचायत राज संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, रेसीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन, ग्राम सभाओं, चिकित्सा पेशेवरों और स्थानीय निकायों को आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां की व्यापक जानकारी देने विशेष कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिससे वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को आकाशीय बिजली तथा वज्रपात से बचने जागरूक कर सकें।
पत्र में तीव्र गरज और आकाशीय बिजली से बचने के लिए आम लोगों से कहा गया है कि यदि वे घर पर हैं तो वज्रपात एवं आकाशीय बिजली से बचने के लिए यह करें कि आसमान के बदलते रंग और बढ़ती हवा के वेग पर नजर रखें। गड़गडाहट सुनाई दे तो इससे सावधान रहें। आकाशीय बिजली के सम्पर्क में आने से बचें। अद्यतन और चेतावनी निर्देशों के लिए स्थानीय मीडिया पर निगरानी रखकर जानकारी प्राप्त करते रहें। घर के अंदर रहें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। खिडकियां और दरवाजे बंद करें और घर के बाहर की वस्तुओं को सुरक्षित रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि बच्चे और पालतु जानवर अंदर ही रहें। अनावश्यक बिजली के उपकरणों को अनप्लग करें। पेड़ की लकड़ी या किसी भी अन्य मलबे को हटा दें जो दुर्घटना का कारण बन सकता है।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा यह भी सलाह दी गई है कि नहाने के लिए शॉवर के उपयोग से बचें तथा बहते पानी से दूर रहें। ऐसा इसलिए है क्योंकि धातु के पाईप के साथ आकाशीय बिजली प्रवाहित हो सकती है। दरवाजे, खिडकिया, फायरप्लेस, स्टोव, बाथटब अथवा किसी अन्य विद्युत कंडक्टर से दूर रखें। कॉर्डेड फोन और अन्य बिजली के उपकरणों के उपयोग से बचें जो बिजली का संचालन कर सकते हैं। घर के बाहर खुले मैदान पर हैं तो तुरंत सुरक्षित आश्रय पर जाएं, धातु संरचना या धातु की चादर के साथ निर्माण जैसे आश्रय से बचें। आदर्श रूप से एक निचले क्षेत्र में आश्रय खोजें और सुनिश्चित करें कि चुना गया स्थान बाढ़ की संभावना से परे हो। अपने आप को छोटा बनाने के लिए पैरों को एक साथ रखें और सिर नीचे रखें। आपकी गर्दन के पीछे खड़े बाल संकेत कर सकते हैं कि आकाशीय बिजली निकटस्थ हैं। जमीन पर सपाट खडे न रहें। यह एक बड़ा लक्ष्य बना देगा। सभी उपयोगिता लाईनों फोन, पावर आदि धातु की बाड़ी पेड और पहाड़ी से दूर है। पेड़ों के नीचे शरण न ले, जहां आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हो सकती है। रबर-सोल वाले जूते और कार के टायर बिजली से सुरक्षा का कोई साधन नहीं है। सायकिल, मोटर सायकिल अथवा खेत में उपयोग करने वाले वाहनों से दूर रहे जो आकाशीय बिजली को आकर्षित कर सकते हैं। नौका विहार या तैराकी कर रहे हो तो जितनी जल्दी हो सके सुरक्षित शरण ले लें।
तूफान के दौरान अपने वाहन में तब तक रहें जब तक की मदद नहीं आती है अथवा तूफान गुजर नहीं जाता है। वाहन की खिड़कियां बंद होनी चाहिए और पेड़ों से वाहन दूर पर पार्क करें।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश में इलाज के संबंध में कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाएं जो आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुआ है। हो सके तो बेसिक प्राथमिक उपचार दें। आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोगों को कोई विद्युत आवेश नहीं होता है और उन्हें सुरक्षित रूप से संभाला जा सकता है। टूटी हुई हड्डियों, सुनने और आंखों की रोशनी कम होने की जांच करें। आकाशीय बिजली का शिकार व्यक्ति अलग-अलग डिग्री तक जल सकती है, प्रभावित शारीरिक स्थान, चोट की जांच आवश्य करें।
पंजीकृत महिला बचत स्व सहायता समूह स्वरोजगार स्थापित करने ऋण लेने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। आवेदित महिला समूह को शासन की योजनाओं में विभिन्न विभागों में आपूर्ति की जाने वाली सामाग्री प्रदाय करने के लिये आवश्यक प्रयास किया जायेगा। जिससे महिला समूह कों व्यवसाय से ऋण अदायगी पश्चात अधिक से अधिक आय अर्जित हो सके। महिला समूह को ऋण देने के लिए कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी जैसे व्यवसायों में स्वरोजगार स्थापित करने वालो को प्राथमिकता दी जायेगी। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरबा द्वारा जिले के पंजीकृत महिला बचत स्व सहायता समूह को स्वयं के स्वरोजगार किये जाने हेतु 31 जुलाई 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरबा ने बताया कि कोरबा जिला में निवासरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के 10 से 15 सदस्यीय वाले समूह आवेदन कर सकते है। समूह का फर्म एवं सोसायटी के धारा 7 के अधीन या राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के वेब पोर्टल पर पंजीयन हो, समूह के सदस्यों के आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष से अधिक न हो, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हो समूह में 80 प्रतिशत सदस्य संबंधितवर्ग के एवं 20 प्रतिशत सदस्य अन्य वर्ग के शामिल किये जा सकते है। समूह का गठन की अवधि एक वर्ष से कम न हो, समूह के बैठक पंजी, आय व्यय लेन देन पंजी, कार्यवाही विवरण पंजी, बैंक में बचत खाता हो। समूह के सदस्य कार्यालयीन दिवस एवं अवधि में अंत्यावसायी, कार्यालय कलेक्टर, कोरबा से ऋण आवेदन फार्म निःशुल्क प्राप्त कर आवेदन प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र में वर्तमान का फोटो चस्पा कर स्व प्रमाणित करके आवेदन पत्र के प्रत्येक कालम को सुस्पष्ट अक्षरों में भर कर वांछित दस्तावेज के साथ जमा कर सकते है। दस्तावेजो मे आवेदक का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, मोबाईल नं., महिला बचत समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, समूह की उपविधि, नियम शर्ते, बैठक पंजी, लेन देन आय-व्यय पंजी, कार्यवाही विवरण प्रस्ताव पंजी, समूह का बचत बैंक खाता शामिल है। जो व्यवसाय करना चाहते है उसके लिये स्थल भूमि भवन, तालाब के नक्शा खसरा अनुबंध पत्र भी आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
समूह को प्रत्येक सदस्य के मान से 0.50 लाख के मान से 10 सदस्यों में 5.00 लाख तक ऋण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के समूह के सदस्यों को प्रति सदस्य 0.10 लाख के मान से जो गरीबी रेखा के नीचे होंगे अनुदान राशि जो 10 सदस्यों में 1.00 लाख तक होगी। 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 60 समान किश्तों में वसूली की जायेगी। जिला स्तरीय चयन समिति से चयन मुख्यालय से प्राप्त आबंटन एवं लक्ष्य अनुसार आवेदित समूह को आर्थिक सहायता ऋण के रूप में दी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में, मजदूरों के हित मे, पशुपालकों के हित मे गोबर खरीद रहे हैं तो रमन सिंह जी को तकलीफ होना स्वभाविक है
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में, मजदूरों के हित मे, पशुपालकों के हित मे गोबर खरीद रहे हैं तो रमन सिंह जी को तकलीफ होना स्वभाविक है, ईष्र्या होना स्वाभाविक है। रमन सिंह जी के कार्यकाल में तो एक नहीं अनेकों जगह करोड़ों रुपए का घोटाला गौशाला के नाम पर भाजपा नेताओं ने किया और गाय के मांस के लिए, गाय की चमड़ी के लिए गाय की हत्या का जघन्य कृत्य रमन सिंह जी के 15 साल के कार्यकाल में हुआ। रमन सिंह जी यह बताएं कि उनको राज्य के खजाने की याद क्यों नहीं आई? मुंबई से करीना कपूर को सेल्फी खिंचवाने के लिए राज्य के खजाने का करोड़ों रूपए खर्च किए गए तब उन्हें राज्य की याद क्यों नहीं आई? डेढ़ सौ करोड़ रुपए वाले बजट वाले जनसंपर्क विभाग में रमन सिंह जी के प्रभारी मंत्री रहते हुए साढ़े 400 रू. खर्च किए गए, कांग्रेस के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उस समय प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे उनके खिलाफ साजिश रचने के लिए जनसंपर्क का पैसा बर्बाद किया गया तब रमन सिंह जी को राज्य के खजाने की याद क्यों नहीं आई?
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि दरअसल रमन सिंह जी 2018 के चुनाव की हार के बाद भाजपा में अप्रासंगिक हो गए हैं भाजपा का कोई भी सच्चा कार्यकर्ता और नेता उनको पसंद नहीं कर रहा है पार्टी में अपनी जगह बनाए रखने के लिए रमन सिंह इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं और खबरों में बने रहना चाहते हैं
बलात्कार के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस द्वारा बुधवार शाम को एक आरोपी को केन्द्रीय जेल दाखिल कराया गया था। जेल प्रशासन द्वारा बंदी का इंट्री करने के बाद सर्दी-खांसी का लक्षण होने के कारण इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया था। यहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। गुरुवार की सुबह ५ से ६ बजे के बीच उसे शौचालय के लिए हथकड़ी खोला गय था। इस दौरान व जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। जेल प्रहरी द्वारा इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को दिया गया। जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी मणिपुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर बंदी की तलाश की पर कहीं पता नहीं चला। इस मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने बंदी के खिलाफ २२४ के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं जेल प्रशासन द्वारा इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर ड्यूटी में तैनात दो जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार २२ वर्षीय रिनू शिकारी कोरबा जिले के कटघोरा कर रहने वाला है। वह अंबिकापुर के मणिपुर क्षेत्र में रहकर काम करता था। दिसंबर २०१९ में इसकरे खिलाफ मणिपुर चौकी में ३७६, ३६३ व ३६६ के तहत अपराध दर्ज था। पुलिस ने उसे बुधवार को गिर तार कर न्ययालय में पेश करने के बाद शाम करीब ५ बजे उसे जेल दाखिल कर दिया गया था। आरोपी को जेल प्रशासन को सुपूर्द करने के बाद चले गए। इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा गेट पर ही उसकी सारी फारमेल्टिी पूरी की गई। बंदी को सर्दी-खांसी का लक्षण होने के कारण जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया था। यहां उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था और इसके निगरारी में दो प्रहरी की ड्यूटी लगाई गई थी। गुरुवार की सुबह ५.३० से ६ बजे के बीच वह शौच के लिए आईसोलेशन वार्ड में शौचालय में गया था। इस दौरान वह जेल प्रहरी को चकमा देकर वहां से भाग गया।
इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अब तक कई बंदी को फरार हो चूके हैं। इससे पूर्व ५ जून को हत्या के मामले का आरोपी अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हो चुका है। इसका आज तक कहीं पता नहीं चल पाया है। वहीं डेढ़ माह बाद एक और बंदी को फरार होने का सामने हा चुका है।दो प्रहरी निलंबीत जेल प्रशासन ने बंदी की निगरानी के लिए जेल प्रहरी की ड्यूटी लगाई थी। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी प्रदीप नरेटी व नरेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने मणिपुरी चौकी पुलिस मौके बंदी की फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बंदी के खिलाफ धारा २२४ के तहत अपराध दर्ज कर बंदी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-7 निवासी एस सतीश की 13 वर्षीय बेटी जे एंजेला ने बुधवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके माता-पिता व भाई-बहन रेलवे कॉलोनी दुर्ग गए हुए थे। रात में वे लोग वापस लौटे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर मृतका के पिता ने घर के पिछले तरफ से झांककर देखा तो उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई थी।इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसकी लाश को नीचे उतारकर सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतका को अभिनेता सुशांत सिंह बहुत पसंद था। वो उसकी हर फिल्म और सीरियल को देखती थी। अभिनेता की मौत के बाद से वो गुमसुम रहती थी। हमेशा सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ही चर्चा करती थी। पुलिस के मुताबिक मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और कक्षा सातवीं की छात्रा थी। गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतका के पिता एस सतीश ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को टीवी पर सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे चल रही थी। मृतका उसी फिल्म को देख रही थी। मृतका के पिता ने भी कुछ देर तक साथ में बैठकर फिल्म देखी थी। इसके बाद वो परिवार समेत दुर्ग चला गया। पिता ने मृतका को साथ में चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। घटना शाम करीब छह बजे के आसपास की है। जब परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो टीवी पर छिछोरे फिल्म ही चल रही थी और टीवी के सामने ही छात्रा ने फांसी लगाई थी।
दुर्ग, छत्तीसगढ़: 13वर्ष की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा है "#सुशांत_सिंह_राजपूत (बॉलीवुड एक्टर) के जाने से काफी दुखी हूं इसलिए आत्महत्या कर रही हूं।" लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच जारी है- श्रीनाथ त्रिपाठी भिलाई नगर TI pic.twitter.com/qbg4oAQJye
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २३ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jul/2020 🌎 प्रदेश में अब तक 489.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 🌍
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 489.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक सूरजपुर जिले में 675.4 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 251.2 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 332.5 मिमी, बलरामपुर में 459.9 मिमी, जशपुर में 588.1 मिमी, कोरिया में 463.5 मिमी, रायपुर में 460.9 मिमी, बलौदाबाजार में 474.5 मिमी, गरियाबंद में 521.9 मिमी, महासमुन्द में 625.4 मिमी, धमतरी में 490.1 मिमी, बिलासपुर में 474.5 मिमी, मुंगेली में 342.3 मिमी, रायगढ़ में 468.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 398.8 मिमी तथा कोरबा में 631.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 519.2 मिमी, दुर्ग में 518.8 मिमी, राजनांदगांव में 366.7 मिमी, बालोद में 441.1 मिमी, बेमेतरा में 415.7 मिमी, बस्तर में 487.7 मिमी, कोण्डागांव में 665.5 मिमी, कांकेर में 398.1 मिमी, नारायणपुर में 530.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 610.2 मिमी, सुकमा में 491.7 मिमी तथा बीजापुर जिले में 605.4 मिमी औसत दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 23 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 4.8 मि.मी., सूरजपुर में 21.4 मि.मी., बलरामपुर में 15.2 मि.मी., जशपुर में 21.4 मि.मी. तथा कोरिया में 5.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। रायपुर में 2.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 7.9 मि.मी., गरियाबंद में 22.7 मि.मी., महासमुन्द में 7.2 मि.मी., धमतरी में 11.4 मि.मी. तथा बिलासपुर में 22.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी तरह से मुंगेली में 5.7 मि.मी., रायगढ़ में 9.6 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 7.4 मि.मी., कोरबा में 31.2 मि.मी., तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 3.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। दुर्ग में 3.0 मि.मी., राजनांदगांव में 4.9 मि.मी. तथा बालोद में 13.1 मि.मी. तथा बेमेतरा में 9.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई। बस्तर जिले में 7.9 मि.मी., कोण्डागांव में 48.0 मि.मी., कांकेर में 22.3 मि.मी. नारायणपुर में 3.7 मि.मी., दंतेवाड़ा में 28.2 मि.मी., तथा सुकमा में 22.7 मि.मी., और बीजापुर में 37.6 औसत वर्षा दर्ज की गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jul/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने श्री बिसाहू दास महन्त की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महन्त की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में स्वर्गीय श्री महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने श्री महन्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ सफल राजनेता के रूप में उनकी छवि रही है। श्री महन्त ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी है। उन्होंने क्षेत्र में खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के माध्यम से लोगों की बेहतरी के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री महन्त के बताये जनकल्याण के मार्ग पर चलकर प्रदेश में विकास को नये आयाम देने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय और श्री शिशुपाल सोरी, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य-पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा और श्री राजेश तिवारी, महापौर श्री एजाज ढेबर और सभापति श्री प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jul/2020 🌎छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने किया पदभार ग्रहण🌍
छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में 21 जुलाई को मध्यान्ह में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मंत्री श्री भगत ने श्री बाबरा को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उपस्थित मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं और बधाई दी।
श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने पद ग्रहण पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कभी पीछे नहीं रहेंगे और अपने पद के कार्याें को बेहतर तरीके से करेंगे। श्री बाबरा ने अपने सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया।
कोरिया : 23/Jul/2020 🌎 नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में केवल ऑनलाईन आर्डर पर मदिरा के होम डिलवरी की अनुमति🌍
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु नगर पालिक निगम चिरमिरी के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी क्षेत्र में अवस्थित समस्त देशी मदिरा दुकान (बड़ाबाजार, डोमनहिल, गोदरीपारा, पोड़ीकालरी, पोण्ड्रीहिल एवं कपूरसिंह दफाई) एवं समस्त विदेशी मदिरा दुकान (बड़ाबाजार, डोमनहिल, गोदरीपारा, पोड़ीकालरी एवं पोन्ड्रीहिल) में दिनांक 23.07.2020 से 29.07.2020 तक काउंटर से मदिरा का विक्रय बंद किया गया है। केवल ऑनलाईन आर्डर पर मदिरा के होम डिलवरी की अनुमति होगी।
ऑनलाईन आर्डर के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के पोर्टल CSMCL-in में आधार कार्ड नंबर से पंजीकरण करके अथवा गूगल प्ले स्टोर से CSMCL on line सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर पंजीकरण करके ऑनलाइन मदिरा क्रय हेतु आर्डर किया जा सकता है।
लोरमी-मुंगेली : 23/Jul/2020 🌎 लोरमी के ग्राम बांधी, बिठलदह, बैगाकापा, मोहतरा तेली, परसवारा और नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 05🌍
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी. एस. एल्मा ने बताया कि वर्तमान मे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिले मे संदिग्ध मरीजो का सेम्पल जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है। सेम्पल जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित ग्रामो को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे कल 22 जुलाई को जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बांधी, बिठलदह, बैगाकापा, मोहतरा तेली, परसवारा और नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 05 विवेकानंद वार्ड के मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री एल्मा ने विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बांधी, बिठलदह, बैगाकापा, मोहतरा तेली, परसवारा के चैहदी क्षेत्र और नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 05 विवेकानंद वार्ड के पूर्व दिशा में स्थित वार्ड क्रमांक 04 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पश्चिम मे वार्ड क्रमांक 02 जवाहर लाल वार्ड, उत्तर मे वार्ड क्रमांक 02 जवाहर लाल वार्ड , मुसलमान मोहल्ला और दक्षिण मे वार्ड क्रमांक 06 ठाकुर देव वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे ।
जगदलपुर : 23/Jul/2020 🌎 प्रताप देव वार्ड (संजय मार्केट के समीप) के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेन्टमेंट जोन घोषित🌍
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर पहले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जिसमें प्रतापदेव वार्ड (संजय मार्केट के समीप) जगदलपुर में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के कारण एवं कोविड-19 के के पाॅजिटिव व्यक्ति का रिहायशी मकान संजय मार्केट के समीप है, संजय मार्केट संभागीय मुख्यालय जगदलपुर का सब्जी का चिल्हर एवं थोक मार्केट है। यहां प्रतिदिन भीड़भाड़ बना रहता है, जिसके कारण इस मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग को बनाये रखना आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रताप देव वार्ड (संजय मार्केट के समीप) के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jul/2020 🌎 जून माह में निःशुल्क अरहर दाल नहीं ले पाए हैं, वे जुलाई माह में ले सकेंगे दाल🌍
भूपेश बघेल ने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बी.पी.एल श्रेणी के सभी राशनकार्डधारियों को जून माह में प्रति कार्ड एक किलोग्राम निःशुल्क अरहर दाल देने निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जून माह में वितरण के लिए अरहर दाल का आबंटन जारी किया गया है । बीपीएल श्रेणी के जो राशनकार्डधारी जून माह में अरहर दाल नहीं ले पाएं हैं, वे अपनी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से जून माह का निःशुल्क अरहर दाल जुलाई माह में ले सकते हैं । राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए जून माह में अवितरित अरहर दाल का वितरण पात्र राशनकार्डधारियों को जुलाई माह में करने के निर्देश राज्य के सभी कलेक्टरों को दिए गए हैं । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर जून माह में अवितरित अरहर दाल का वितरण जुलाई माह कराने कहा गया है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jul/2020 🌎वन विभाग द्वारा 191 सागौन के चिरान जप्त 🌍
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी के परिवहन, वन्य प्राणियों के शिकार तथा वन क्षेत्रों में अतिक्रमण की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अभियान के तहत बिलासपुर वनमण्डल के बेलगहना वन परिक्षेत्र में लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग जगह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 191 नग सागौन तथा शीशम के चिरान और 99 नग फर्नीचर निर्माण का सामान जब्त किया गया है।
मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी ने बताया कि उक्त चिरान और फर्नीचर निर्माण संबंधी सामान वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा ग्राम बेलगहना और शक्ति बहरा के पांच आरोपियों के घर से जप्त किया गया है। इनमें 22 जुलाई को वन परिक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत ग्राम शक्ति बहरा से चार व्यक्तियों के घर से छापामार कार्रवाई में 66 नग सागौन के चिरान और बढ़ईगिरी के 46 नग सामान जप्त किया गया। इनका अनुमानित मूल्य लगभग 50 हजार रूपए आंका गया है। इसी तरह अभियान के तहत वन विभाग की टीम द्वारा 23 जुलाई की सुबह ग्राम बेलगहना एक व्यक्ति के घर में छापामार कार्रवाई कर 85 नग सागौन तथा शीशम प्रजाति के चिरान और 53 नग फर्नीचर बनाने के सामान को जप्त किया गया। इनका अनुमानित मूल्य 50 हजार रूपए से अधिक आंका गया है।
कवर्धा : 23/Jul/2020 🌎 क्वॉरेंटाइन सेंटर में बैगा युवक ने लगाई फांसी 🌍
जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत कुकदूर थाना क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बैगा युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मृतक का नाम तुलसी बैगा है. 26 साल का युवक 11 जुलाई को महाराष्ट्र से वापस अपने गांव लौटा था. जानकारी के मुताबिक मृतक महाराष्ट्र के सामली से दमगढ़ पहुंचा था. जिसके बाद उसे गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया था, लेकिन ये बात सामने आ रही है कि मृतक युवक का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया. वहीं जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, उन्हें छुट्टी दे दी गई. लेकिन मृतक युवक तुलसी बैगा को छुट्टी नहीं दी गई. जिसका युवक ने काफी विरोध भी किया. इस दौरान मृतक युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की भी कोशिश की, जिसमें वो नाकामयाब रहा. बताया जा रहा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर का दरवाजा बाहर से लॉक करके रखा गया था. इसी बीच युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जगदलपुर : 23/Jul/2020 🌎आत्मसमर्पित महिला नक्सली की भाई से अपील- नक्सलवाद छोड़ दो, रक्षाबंधन साथ मनाना चाहती हूं🌍
बस्तर पुलिस के सामने महिला नक्सली दशमी ने बुधवार को सरेंडर कर दिया है. जिसे 12 साल की उम्र से ही नक्सलियों ने अपने संगठन में शामिल कर लिया था. दशमी ने अपने भाई से भी नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है. दशमी इस बार राखी का त्योहार अपने भाई के साथ मनाना चाहती है. बता दें, दशमी का भाई दरभा एरिया कमेटी का LOS कमांडर है.
सूरजपुर : 23/Jul/2020 🌎 नगर पंचायत जरही के आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें तीन दिवस के लिए बंद रहेंगे🌍
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोरोना कोविड -19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए केवल आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर नगर पंचायत जरही के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 जुलाई 2020 से 26 जुलाई 2020 तक तीन दिवस के लिए बंद करने के लिए आदेशित किया गया है।
यह आदेश अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रतापपुर के प्रतिवेदन 23 जुलाई 2020 एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के प्रतिवेदन 22 जुलाई 2020 के अनुसार जरही क्षेत्र में कोविड-19 का एक पॉजीटिव मरीज पाये जाने के कारण संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के परिप्रेक्ष्य में किया गया है।
महासमुन्द : 23/Jul/2020 🌎 नवीन ग्राम पंचायत छुर्राचुवा में उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित : अंतिम तिथि एक अगस्त🌍
महासमुंद जिले के सरायपाली अनुविभाग के विकासखण्ड बसना के अंतर्गत एक नवीन ग्राम पंचायत का गठन किया गया हैं, नवगठित ग्राम पंचायत छिर्राचुवा हैं। इस ग्राम पंचायत के गठन के बाद स्थानीय ग्रामवासियों को काफी सुविधा होगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ग्राम पंचायत में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन होना हैं।
उन्होंने कहा कि नवीन छुर्राचुवा ग्राम पंचायत में पात्र समितियों और महिला स्व-सहायता समूह जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन में ईच्छुक हैं, वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। ईच्छुक पात्र समितियाॅ या लोग अपने आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि एक अगस्त 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है। नवीन ग्राम पंचायत में छिर्राचुवा में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।
कांकेर : 23/Jul/2020 🌎 जीवन रक्षा पदक पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित🌍
दुर्घटना के मामलों, आग लगने की घटनाओं, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, भू-स्खलन होने, पशुओं के हमलों और खदान आदि घटनाओं में किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए किए गए मानवीय प्रकृति के सराहनीय कार्यों के लिए सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक तथा जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्तियों एवं बच्चों का नामांकन प्रस्ताव कलेक्टर कार्यालय जिला उत्तर बस्तर कांकेर में आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त घटनाओं में बचाव से संबंधित कार्यों के लिए जीवन रक्षा पदक पुरस्कार हेतु अपना नामांकन अपर कलेक्टर कांकेर के कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।
कवर्धा : 23/Jul/2020 🌎 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतगर्त त्रुटि सुधार एवं नया पंजीयन अब कृषि विभाग में🌍
उप संचालक कृषि एम. डी. डड़सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषकों के आधार एवं बैंक त्रुटि हैं, ऐसे किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखंड स्तर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला स्तर के उप संचालक कृषि कार्यालय में निम्न दस्तावेज जैसे आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ संपर्क कर त्रुटि सुधार करवा सकते हैं।
सूरजपुर : 23/Jul/2020 🌎 प्रवासियों के लिए 25 जुलाई से 01 अगस्त तक समस्त जनपदों में आयोजित किये जायेंगें रोजगार कैम्प🌍
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में अन्य राज्य से आने वाले जिले के प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर उद्योग, फर्म, प्रतिष्ठानों में नियोजित किया जाना है। जिसके लिए 25 जुलाई 2020 से 01 अगस्त 2020 तक जिले के जनपद पंचायत मुख्यालयों में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार कैम्प में अधिक से अधिक श्रमिकों को लाने के लिए श्रम पदाधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देषित किया गया है। जिससे श्रमिक कैम्प का लाभ लें सकें। कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन एवं अन्य सुरक्षात्मक निर्देर्षो का पालन करते हुए उक्त कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जिले में आयोजित किया जाने वाला रोजगार कैम्प सर्वप्रथम जनपद पंचायत ओड़गी में 25 जुलाई 2020 को लगाया जायेगा, इसके पश्चात् क्रमषः 27 जुलाई 2020 को जनपद पंचायत भैयाथान, 29 जुलाई को जनपद पंचायत प्रेमनगर, 30 जुलाई जनपद पंचायत रामानुजनगर, 31 जुलाई को जनपद पंचायत प्रतापपुर तथा 01 अगस्त 2020 को जनपद पंचायत सूरजपुर में आयोजित किया जायेगा। सभी रोजगार कैम्प का स्थान जनपद पंचायत मुख्यालय एवं समय 10ः30 बजे प्रातः निर्धारित किया गया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8770308193 में संपर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jul/2020 🌎 .🌍
If you have an e-pass approved from MH govt you may proceed accordingly, that e-pass will be valid here.
कवर्धा : 23/Jul/2020 🌎 कोविड-19 के सफल संचालन के लिए डॉ. केशव धु्रव जिला सर्विलेंस अधिकारी नियुक्त🌍
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कबीरधाम के अंतर्गत कोविड-19 के सफल संचालन के लिए डॉ. केशव धु्रव (चिकित्सा अधिकारी जिला कबीरधाम) को जिला सर्विलेस अधिकारी, नोडल अधिकारी (आईडीएसपी) के पद में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में नियुक्त किया गया है। जिला सर्विलेंस अधिकारी के रूप में डॉ. धु्रव द्वारा कोविड-19 और आईडीएसपी संबंधित समस्त कार्य संपादन किया जाएगा।
रायपुर : 23/Jul/2020 🌎रायपुर में बैंकों को दोपहर 3 बजे तक ही खोलने की अनुमति, आदेश जारी 🌍
जिले के नगरीय क्षेत्र रायपुर और बिरगांव के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय,अशासकीय और निजी बैंक कार्यालय अब दोपहर 3 बजे तक ही खुले रहेंगे। 24 जुलाई से केवल दोपहर 3 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन ने आदेश जारी किया है। यह आदेश आज दिनांक से तत्काल प्रभावशील हो गया है।
रायपुर : 23/Jul/2020 🌎 रायपुर में शराब की होम डिलीवरी शुरू, कल से शुरू हुई योजना🌍
राजधानी में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 21 जुलाई की मध्य रात्रि से 28 जुलाई की मध्य रात्रि तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बिरगांव और रायपुर नगर निगम क्षेत्र को पूर्णतः सील करने का आदेश दिया है। सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं ही संचालित रहेंगी। अब तक का ये सबसे सख्त लॉकडाउन होगा। इस बार फल, सब्जी और दूध की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुला रखने की इजाजत है।
रायपुर : 23/Jul/2020 🌎 एक डॉ ने बीते रात फांसी लगाकर किया आत्महत्या.. कबीर नगर पुलिस कार्यवाही पर जुटी🌍
राजधानी रायपुर के कबीरनगर थाना क्षेत्र के डॉ पूर्वा साहू, पिता भास्कर साहू, उम्र करीब 29 साल निवासी अविनाश प्राईड हीरापुर निवासी ने दिनांक 22 जुलाई व 23 जुलाई 2020 के दरमियानी रात को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि आज सुबह डाक्टर पुर्वा साहू के उठकर बाहर नहीं आने एवं फोन काल का रिप्लाई नहीं देने से आस पड़ोस के रहवासियों द्वारा उन्हें जगाने का एवं बाहर बुलाने का प्रयास किया गया , जो बाहर नहीं आने पर अविनाश प्राईड के निजी सुरक्षा गार्डों के मदद से उनके निवास के दरवाजा को तोड़कर घर भीतर जाकर देखने पर डॉक्टर पूर्वा साहू के शव को बेड रुम पंखे पर दुपट्टे से फांसी लगाकर लटका हुआ पाया गया , जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया एवं पंचनामा बाद शव पीएम हेतु एम्स रायपुर रवाना किया गया। थाना प्रभारी जायसवाल ने बताया कि मृतिका पूर्व में रामकृष्ण हॉस्पिटल एवं संकल्प हॉस्पिटल में सेवा दे चुकी है और वर्तमान में NEET( पीजी) के इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रही थी जांच जारी है।