अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २३ सितम्बर २०२०
शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हो अध्ययन-अध्यापन की बेहतर व्यवस्था: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ,,राज्य में इंग्लिश मीडियम स्कूलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन द्वारा प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वीकृत किए गए स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों की अधोसंरचना को बेहतर बनाने के साथ ही यहां पर बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा मिले इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आवश्यक अधोसंरचना के निर्माण के लिए डीएमएफ मद की राशि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत एवं संचालित स्कूलों की व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डाॅ. आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी,संचालक लोक शिक्षण श्री जितेंद्र शुक्ला , उप सचिव सुश्री सौम्या चैरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के जिला मुख्यालयों में स्वीकृत एवं संचालित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बच्चों के दाखिला को लेकर मिले रूझानों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इन स्कूलों में एडमिशन के लिए पालक एप्रोच करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूलों से कमतर न हो। यही इसकी सफलता पर मापदंड होगा। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में हमारी मंशा प्रत्येक जिला मुख्यालय में एक शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने की थी, जो बाद में बढ़कर 40 हो गई। पालकों एवं बच्चों की डिमांड तथा स्थानीय प्रशासन के उत्साह के चलते अब यह संख्या बढ़कर 51 हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से राज्य के सभी ब्लाॅक मुख्यालयों में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने शासन की मंशा है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 51 स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही आगामी शिक्षा सत्र से ब्लाॅक मुख्यालयों में शुरू होने वाले 146 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए भी समानांतर प्लानिंग के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों की नियुक्ति एवं उनके प्रशिक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।
बैठक के प्रारंभ में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. आलोक शुक्ला ने पावरपाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हो रहे अधोसंरचना विकास के कार्यों सहित इसके विस्तृत प्लान, प्राचार्यों की प्रतिनियिुक्त एवं शिक्षकों की भर्ती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 51 शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्वीकृति दी गई है, जिसमें दुर्ग जिले में सर्वाधिक 10, बलरामपुर जिले में 4, रायपुर, कोरबा और बिलासपुर में 3-3, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं सरगुजा में 2-2 तथा शेष जिलों में 1-1 स्कूल स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने इन स्कूलों में विज्ञान विषयों के प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, म्यूजिक एवं आर्ट रूम, रोबोटिक्स लैब, कम्प्यूटर एवं लेंग्वेज लैब, खेल मैदान एवं इंडोर गेम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में उपलब्ध स्थान को ध्यान में रखते हुए लेबोटरी, लाइब्रेरी एवं खेल के लिए बेहतर अधोसंरचना का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
शिक्षकों की भर्ती स्कूल समितियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों के लिए योग्य एवं अनुभवी प्राचार्य एवं शिक्षक की भर्ती की जा रही है। अक्टूबर माह के अंत तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 27 हजार 741 बच्चों का दाखिला दिया गया है और इनकी आॅनलाइन क्लास भी शुरू हो चुकी है। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अधोसंरचना का कार्य 128 करोड़ रूपए की लागत से तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने अधोसंरचना विकास के लिए 81 करोड़ रूपए की आवश्यकता बताई और मुख्यमंत्री से इस राशि को डीएमएफ मद से उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया। बैठक में राज्य के सभी 51 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के बच्चों के एक समान ड्रेस, बैज, मोनो के संबंध में भी चर्चा की गई।
सिम्स पहुंचने वाले मरीजों की भीड़ के बीच संक्रमण को रोकने के लिये आज गोल घेरे की मार्किंग की गई तथा बेरिकेड्स लगाये गये। उन्हें कतार के दौरान बैठने के लिये कुर्सियों की सुविधा भी दी गई है। सिम्स में सैम्पल लेने के लिये अतिरिक्त बूथ बनाये जा रहे हैं जिससे सैम्पल के लिये लोगों की भीड़ कम हो। इसके अलावा हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। जांच के लिये पहुंचने वाले मरीजों के प्रवेश और निकास के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
सिम्स में साफ-सफाई के लिये नगर-निगम द्वारा आज से अभियान चलाया गया है। जाम नली, सीवरेज और चैम्बर की आज जेटिंग मशीन से सफाई की गई। यहां से गिट्टी, रेत, मलबा व कचरा उठाया गया। सिम्स परिसर के चारों ओर उगे अनावश्यक छोटे झाड़ भी साफ किये गये। सफाई का अभियान आगामी तीन-चार दिनों तक चलेगा।
ज्ञात हो कि संभागायुक्त डॉ. अलंग ने सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिये 22 सितम्बर को बैठक आयोजित की थी। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समन्वय समिति यहां की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखेगी।
सामाजिक संस्थाओं ने सिम्स में किया रक्तदान कोरोना महामारी के दुष्परिणाम से सिम्स का ब्लड बैंक भी अछूता नहीं रहा है। ब्लड बैंक में रक्त अल्पता की पूर्ति के लिये ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुपर्णा गांगुली ने विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं से रक्तदान की अपील की। इसके चलते स्वामी विवेकानन्द युवा महामंडल तथा स्मृति स्पोटर्स वॉलीवाल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रविवार को सुबह 9 से 1 बजे तक रखा गया था।
शिविर प्रारंभ होने से पूर्व वर्धान सैनेटाइजर एजेंसी द्वारा शिविर स्थल को सैनेटाइज किया गया तथा ब्लडबैंक के स्टाफ ने सावधानी रखते हुए पीपीई किट का प्रयोग किया। कार्यक्रम में समाज सेवी हनी वर्मा ने फल वितरण किया ।
रक्तदान के लिये आये 30 में से 22 रक्तदाता उपयुक्त पाए गए जिनका रक्त ब्लड बैंक में संग्रहित किया गया। इनमें राजेश सिंह राठौर, राजा साहू, देवाशीष, रमेश ओगरे, जय किशन यादव, तनवीर सिंह छाबड़ा, योगेश मोर्य, अजय दास, दिनेश गुप्ता, डी. राजा राव, राकेश सिंह राठौर, श्रीमती भगवती देवी राठौर, भूपेन्द्र गौतम, योगेन्द्र कांत राठौर, लच्छन भारद्वाज, अजय मनहर, विशाल रजक, दीनानाथ पटेल, विनोद लोनिया आदि शामिल हैं।
कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
कोरोना काल की चुनौतियों के बीच सिम्स में डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन करने के कारण शहर की कश्यप कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। परिवार के ही एक सदस्य श्री राहुल वाधवानी ने बताया कि उनकी गर्भवती भाभी को 18 सितंबर को अचानक दर्द शुरू हो गया। इसके पहले 17 सितंबर को श्री राहुल के माता पिता की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, वे क्वारंटाइन थे। ऐसे समय में उन्होंने तुरन्त अपनी भाभी को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बताया की बच्चे की धड़कन कम चल रही है तुरन्त ऑपरेशन करना पड़ेगा। श्री राहुल बताते हैं कि इतनी विषम परिस्थितियों में सिम्स के विशेषज्ञों ने 19 सितम्बर को सुरक्षित प्रसव कराया ।
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा संपूर्ण जिले को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। जिसके अनुसार माॅर्निंग एवं इवनिंग वाॅक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों को अनावश्यक बाहर न निकलने की हिदायत दी है और किसी भी प्रकार का कोरोना लक्षण (सर्दी, बुखार, थकान, सूखी खाँसी, साँस लेने में तकलीफ, गले में खराश) होने पर दुर्ग जिले में संचालित, इन फीवर क्लीनिक में कोरोना लक्षण आने पर तत्काल जाकर कोरोना टेस्ट कराएं धमधा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेन्ड्रावन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडुंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडे़सरा से जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार पाटन क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटरेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई में जांच करा सकते हैं।
इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकट्ठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचांदुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमड़ा जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार दुर्ग शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी धमधानाका, यूपीएचसी पोटियाकला, यूपीएचसी बघेरा, यूपीएचसी चरौदा में जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार भिलाई क्षेत्र में यूपीएचसी छावनी, यूपीएससी टंकी मरौदा, यूपीएचसी बैकुण्ठधाम, यूपीएचसी खुर्सीपार, यूपीएचसी कोसानाला में जांच करा सकते हैं। साथ ही जिले में आपातकालीन सेंवाए 24 घंटे संचालित रहेंगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्प लाइन नं. 0788-2210773, 2210774, 2210775 अथवा 2210778 में संपर्क कर सकते है।
दुर्ग में जुलाई 2022 में पूरा होगा आईआईटी भिलाई का पहला फेस, वाक ओवर वीडियो के माध्यम से कलेक्टर को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताई डिजाइन की डिटेल
आईआईटी भिलाई के निर्माण के लिए सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी फील्ड में मुस्तैदी से कार्य करा रहे हैं। फेस वन का काम एल एंड टी को सौंपा गया है। आज कार्य की रफ्तार देखने एवं इमारत की तकनीकी बारीकियों से अवगत होने कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी कुटेलाभाटा स्थित आईआईटी कैंपस पहुंचे। सीपीडब्ल्यूडी और एल एंड टी के प्रबंधन ने बताया कि यह 720 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है जिसमें प्रथम चरण में कार्य हो रहा है। कलेक्टर ने कहा कि इतनी बड़ी अधोसंरचना के निर्माण से बड़े पैमाने पर रोजगार की गतिविधियां बढ़ेंगी। एजेंसी अधिकतर संख्या में स्थानीय श्रमिकों को इस कार्य के लिए अवसर प्रदान करे। प्रबंधन ने कहा कि इस संबंध में पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर ही श्रमिक मिल जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष तौर पर कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। श्रमिकों के लिए आइसोलेशन की सुविधा है। बाहर से आने जाने वाले श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से लाया जाता है और छोड़ा जाता है।
कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि कैंपस में डिजाइन में यदि थोड़े फेरबदल के साथ डिजाइन एरिया में आ रहे पेड़ बचाये जा सकते हैं तो इस ओर कुशलता के साथ तकनीकी बदलाव कर यह करें ताकि पेड़ भी बचें रहें और बिल्डिंग भी उसी तरह तैयार हो सके। प्रबंधन ने बताया कि फेस वन का काम जुलाई 2022 तक पूरा हो पाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई तथा एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा भी मौजूद थे।
वाक ओवर वीडियो के माध्यम से देखा प्रेजेंटेशन- सीपीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर को 3 मिनट का वीडियो दिखाया। यह वाक ओवर वीडियो था। इसमें थ्री डी इमैजिनेशन के साथ दिखाया गया कि किस प्रकार आईआईटी का कैंपस बनने पर आकार लेगा। कुटेलाभाठा और सिरसाखुर्द में 534 एकड़ कैंपस में बन रहे इस आईआईटी में बिल्डअप एरिया एक लाख 42 हजार वर्ग मीटर होगा। इसमें तीन एरिया होंगे, पहला हास्टल एरिया जो 32 प्रतिशत भाग में होगा। रेसीडेंशियल एरिया जो 26 प्रतिशत हिस्से में होगा और तीसरा अकादमिक ब्लाक जिसमें इंजीनियरिंग और साइंटिफिक ब्लाक होंगे, यह 42 प्रतिशत हिस्से में होगा।
56 मीटर ऊंची आब्जर्वेटरी देगी विशेष पहचान- वाक ओवर वीडियो में इमारत का सबसे विशेष फीचर भी दिखा। यह 56 मीटर ऊंची आब्जर्वेटरी होगी, इससे कैंपस की विशेष पहचान बनेगी। इमारत की सभी बिल्डिंग कारीडोर से जुड़ी होगी जो स्टील स्ट्रक्चर होगा। शेष बिल्डिंग आरसीसी की होगी। कैंपस की अपनी वाटरबाडी भी होगी, जिसे तैयार किया जा रहा है। प्रमुख इमारतों में लाइब्रेरी के अलावा विजिटर्स हास्टल वगैरह भी होंगे। रेसीडेंशियल क्वार्टस दस स्टोरी बिल्डिंग होंगे। वाक ओवर वीडियो इस आईआईटी गेट से खुलता है और अंदर के आठ किमी सड़क वाले परिसर के डिटेल्स बताता है।
हरियाली से भरा परिसर होगा आईआईटी भिलाई- हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के सोलह सौ पौधे लगाये जाने की योजना है। कलेक्टर ने कहा कि बड़े पौधे लगाएं। गुलमोहर जैसे पौधे लगाएं जो तेजी से बढ़ते हैं।
अंबिकापुर में आज करीब 250 NHM कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है, कर्मचारियों ने CMHO दफ्तर अपने इस्तीफे पहुंचा दिए हैं, मांगे नहीं माने जाने और नेताओं की बर्खास्तगी से कर्मचारी नाराज हैं, जिले में करीब 417 NHM कर्मी कार्यरत है। स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा नोटिस के बाद भी कर्मचारियों के इस्तीफे जारी हैं।
इधर सुकमा जिले में भी NHM कर्मियों ने CMHO कार्यालय पहुंचकर इस्तीफा सौंपा है, कल 16 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति की गई थी, आज 120 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया।
वहीं कोरिया में 29 हड़ताली NHM कर्मियों का त्यागपत्र स्वीकृत किया गया है, कलेक्टर एसएन राठौर ने इन्हे स्वीकृत किया है, CMHO के प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि कल ही कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर काम में लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था।
दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी को एक समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। विधायक मंडावी की हत्या की जांच को लेकर सोनी सोरी से होने वाली इस पूछताछ को काफी अहम माना जा रहा है।
भीमा मंडावी हत्या मामले में सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने समन भेजा है। 25 सितंबर को उनसे जगदलपुर में एनआईए के अधिकारी पूछताछ करेंगे। एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 396 & 120(B) of IPC, SEC 25 व 27 आर्म्स एक्ट, सेक्शन 3 और 5, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा सेक्शन 13(1)(a), 38, 39 गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम के तहत पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा है।
बता दें कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या 9 अप्रैल 2019 को की गई थी। वे लोकसभा चुनाव के लिए अपने क्षेत्र मे प्रचार पर निकले थे। इसी दौरान आइईडी विष्फोट के जरिए उनकी हत्या कर दी थी। मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के बाद इसमें तेजी आई और पिछले 29 जुलाई को एनआईए ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। एनआईए के मुताबिक हत्या का एक आरोपी लक्ष्मण साव नकुलनार में एक किराना दुकान चलाता था। इसी ने नक्सलियों को इलेक्ट्रिक वायर, विस्फोट करने की सामग्री और आईईडी ब्लास्ट करने के लिए सामान दिया था।
मामले में एनआईए ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और फिर सात दिनों की रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ की थी। आरोपियों के नाम लक्ष्मण जायसवाल, रमेश कुमार कश्यप और कुमारी लिंगे बताए गए हैं। इनसे की गई पूछताछ के आधार पर ही सोनी साेरी को यह समन भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सली आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों शायद ही ऐसा कोई दिन गुजर रहा हो , जब नक्सलियों द्वारा बेरहमी से आम ग्रामीणों को मार डालने की खबरें ना आती हों। सप्ताह के एक-दो दिन को छोड़ दें तो लगातार हर दिन नक्सलियों द्वारा किसी न किसी ग्रामीण को मार डाले जाने की खबरें आ रही हैं। कल तक खबर थी कि इसी हफ्ते लगभग 6 ग्रामीणों की हत्या कर दी गई और दर्जनों ग्रामीण गायब हैं। आशंका है कि उन्हें नक्सलियों ने किडनैप कर रखा है। किडनैप कर लिए गए ग्रामीणों के बारे में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आज की ताजा खबर यह है कि कल भी नक्सलियों ने 22 साल के एक युवक को मार डाला। मृतक जगरगुंडा के कुन्देड़ का रहने वाला है। उसकी हत्या कुन्देड़ और मीचीगुड़ा के बीच की गई और लाश वहीं फेंक दी गई। मृतक का नाम उइका हूंगा बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने हूंगा को 'गोपनीय सैनिक' मान लिया था। नक्सलियों को शक था हूंगा पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है। इसी शक के चलते नक्सलियों ने हूंगा की हत्या उस समय कर दी जब कोई हूंगा अपनी बहनों को छोड़ने के लिए किसी दूसरे गांव गया हुआ था। इस घटना के बारे में भी पुलिस के तरफ से कोई आधिकारिक बयान फिलहाल नहीं है। सूत्रों का दावा है कि पुलिस को इस घटना की जानकारी तब लगी जब ग्रामीणों ने कुन्देड़ और मिचीगुड़ा के बीच लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी।
मुंगेली जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के धनात्मक प्रकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम हेतु लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना पोजिटीव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मुंगेली जिले में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने लोरमी इलाके में लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक दिन की छूट दी गई है। यानी कल एक दिन के लिए शहर में दुकानें खुलेंगी।
हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी बच्चा ऑनलाइन क्लास से किसी भी हाल में वंचित न किया जाए. साथ ही HC ने शासन को भी नोटिस जारी कर आड़े हाथों लिया
छत्तीसगढ हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने छात्रों से हो रही फीस वसूली को लेकर आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी बच्चा ऑनलाइन क्लास से किसी भी हाल में वंचित न किया जाए. साथ ही HC ने शासन को भी नोटिस जारी कर आड़े हाथों लिया है.
हाईकोर्ट ने शासन से पूछा है कि फीस वसूली को लेकर शासन क्या उपाय कर रहा है, पूरी फीस वसूलने पर रोक क्यों नहीं लग रही है?
दरअलस हाईकोर्ट चीफ की डिवीजन बेंच में पालकों ने रिट (WRIT)अपील दायर की थी. जिसे लेकर एडवोकेट मलय श्रीवास्तव ने डिवीजन बेंच में तर्क देते हुए बताया कि निजी स्कूल आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. आदेश के मुताबिक निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फीस नहीं ले सकते हैं.
जो अभिभावक आर्थिक कारणों से फीस जमा न कर पाएं, उनसे आवेदन लेकर फीस में छूट दी जाए. लेकिन इस आदेश की आड़ में अधिकतर स्कूल पिछले साल की तरह ही पूरा फीस पैकेज ले रहे हैं. जिसमें री-एडमिशन, मेंटनेंस, लैब, लाइब्रेरी आदि के नाम पर ली जाने वाली फीस शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ :एनएचएम में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 26 सितम्बर तक आवेदन मंगाए गए ,कर्मचारियों की हड़ताल और इस्तीफे के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग का एक्शन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 24 से 26 सितंम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में फिलहाल योजना के अंतर्गत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के 6, ब्लॉक एकाउंट मैनेजर के 6 और ब्लॉक डेटा मैनेजर के 6 के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। भर्ती की कार्यवाही केवल व्हाट्सएप्प वीडियो साक्षात्कार के जरिये होगा। पात्रता, वेतन, आरक्षण और वर्गवार रिक्तियों की संख्या आदि की जानकारी जिला प्रशासन बलौदाबाजार की अधिकृत सरकारी वेबसाइट में विस्तृत रूप से उपलब्ध है। वेबसाइट का पता- डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन है। इच्छुक अभ्यर्थी को सीएमएचओ कार्यालय के ईमेल पते पर आवेदन भेजना होगा।
बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. मंगलवार को ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सीएमएचओ को इस्तीफा सौंपा है.सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है की जिले में 308 संविदा स्वास्थ्यकर्मी है. जिनमें से करीब 268 लोगों ने हमें अपना इस्तीफा सौंपा है. अब जिले में महत्वपूर्ण जो रिक्त पद हैं, उनमें भर्ती के लिए हमने वैकेंसी निकाली है.
वन विभाग की सघन कार्रवाई: अभ्यारण्य सहित वन क्षेत्रों में जगह-जगह लगाए जा रहे रात्रि गश्त,लगभग 82 हजार रूपए के अवैध लकड़ी चिरान तथा लट्ठे सहित 3 मोटर-सायकिल के राजसात की कार्रवाई,अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग द्वारा राज्य भर में वनों में अवैध शिकार, अवैध कटाई और अवैध परिवहन पर रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए सघन कार्रवाई जारी है। इसके तहत अभ्यारण्य सहित वन क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक जगह-जगह दिन के साथ-साथ रात्रि गश्त भी लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व में 22 सितम्बर को मध्य रात्रि 1.50 बजे नगरी से मैनपुर मेन रोड में छह आरोपियों से तीन मोटर-सायकल में 24 नग साल चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसका अनुमानित मूल्य 27 हजार रूपए से अधिक आंका गया है। इसी तरह गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 किलोमीटर दूर ग्राम शुक्लाभाटा मोहन्दा में मंगलवार को श्री मन्नूलाल के घर में दबिश देकर साल लकड़ी के तीन लट्ठे तथा चिरान सहित 2 नग हाथ आरा की जब्ती की कार्रवाई की गई। इसका अनुमानित मूल्य 55 हजार रूपए से अधिक आंका गया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के उप निदेशक श्री आयुष जैन तथा गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत की गई कार्रवाई में वन मंडलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार गठित टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक ने बताया कि उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व में रात्रि गश्त के दौरान हुई कार्रवाई में सोंढूर (मेचका) से आरोपी युगल किशोर, गुलशन कुमार साहू, डिगेश विश्वकर्मा, ग्राम घटुला से आरोपी उमेश्वर साहू तथा सौरभ गांड़ा और ग्राम मेचका से आरोपी तिजेश्वर गोंड़ से 3 नग मोटर-सायकल में परिवहन करते 24 नग साल लकड़ी के अवैध चिरान को जब्त किए गए हैं। इनमें से अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार गर लिया गया है और एक आरोपी की खोजबीन की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों से जब्त 3 मोटर-सायकिलों के भी राजसात की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी अरसीकन्हार श्री गोपाल सिंह कश्यप, श्री नीलकंठ धु्रव, श्री अशोक निर्मलकर, श्री भोजराज साहू तथा श्री नारायण धु्रव आदि वन विभाग के अमले का सराहनीय योगदान रहा। इसी तरह वन मंडल गरियाबंद के अंतर्गत की गई कार्रवाई में उप वन मंडलाधिकारी श्री मनोज चन्द्राकर और वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर श्री राजेन्द्र सोरी, वनपाल श्री रामकुमार रात्रे, उप वन क्षेत्रपाल श्री मधुशंकर मिश्रा तथा श्री तुषार नेताम, श्री कमलेश धु्रव, श्री रामध्वज मौर्य आदि विभागीय अमले का भरपूर योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त रायपुर छत्तीसगढ़ श्री निरंजन दास एवम प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन श्री ए पी त्रिपाठी द्वारा अन्य प्रांत के मदिरा परिवहन में रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया था इसी क्रम में कलेक्टर कबीरधाम श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कबीरधाम श्री जीपीएस दर्दी के निर्देशन में आज प्रातः मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से मदिरा परिवहन होने की सूचना मिली । सूचना अनुसार तत्काल आबकारी विभाग कबीरधाम के द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा के निर्देशन में एक टीम द्वारा नाका लगाकर सहसपुर लोहारा पेट्रोल पंप की तिराहा में वाहन क्रमांक सीजी 04 एच 4977 शेवरलेट एवीओ V5 को रोककर तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु निर्मित विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की 21 पेटी, मैकडॉवेल नंबर वन 3 पेटी ,रॉयल स्टैग 3 पेटी व 1 पेटी रॉयल चैलेंज व्हिस्की कुल 28 पेटी /252 बल्क मदिरा बरामद कर कब्जे आबकारी लिया गया। उक्त 28 पेटी जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग180000 है, ।
मौके पर वाहन चालक संजय वर्मा पिता ददन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी हथखोज भिलाई 3 जिला दुर्ग तथा एक अन्य व्यक्ति विजय कुमार यादव पिता रामविलास यादव उम्र 26 वर्ष निवासी देवादा जिला राजनांदगांव को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 36 के तहत गिरफ्तार किया गया एवम रिमांड में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में कुल जब्ती 150000 की वाहन सहित लगभग ₹330000 की है ।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री नागेश राज श्रीवास्तव,योगेश सोनी, मनीष कुमार साहू व तुलेश देशलहरें तथा आरक्षक हेमचंद कौशिक व ड्राइवर डायमंड साहू शामिल थे I
लड़कियों को मोबाइल के जरिए अश्लील मैसेज भेजने वाला शातिर आरोपी आखिरकार मस्तुरी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. आरोपी पुलिस से बचने के लिए नए नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिव कर उस नंबर को बंद कर दिया करता था. आरोपी ने सात लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजा था. सायबर सेल से मिली मदद के जरिए 50 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर पुलिस टीम शातिर आरोपी तक पहुंची.जानकारी के अनुसार, थाना मस्तूरी क्षेत्र की पीड़ित युवती थाना में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप के जरिए अश्लील मैसेज भेज रहा है. उस नंबर पर कॉल करने पर नंबर बंद आता है. अज्ञात व्यक्ति उसे और उसके सहेलियों को भी अश्लील मैसेज भेजने के साथ उनकी फोटो की मांग करता है. यही नहीं मिलने के लिए भी दबाव डाला जाता है. मामले में मस्तूरी पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 380/2020 धारा 509 ख भादवी. पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई.
मामले में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह ने अज्ञात युवक की पतासाजी के लिए पुलिस टीम का गठन किया. इसके लिए साइबर सेल से अहम तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए और 50 से अधिक नंबरों को फिल्टर कर आरोपी की पतासाजी की गई. जिसके आधार पर गतौरा, थाना मस्तुरी निवासी 22 वर्षीय रितेश यादव पिता फागूराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले दो-तीन महीने से कुछ युवतियों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर परेशान किया करता था, तथा वह उनसे मिलने को बोला करता था, और उनकी फोटो की मांग किया करता था। मामले में किसी प्रकार से पुलिस कार्यवाही ना हो इससे बचने के लिए वह व्हाट्सएप नम्बर एक्टिवेट करने के बाद उस नंबर को बंद कर दिया करता था.
पुलिस टीम के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तब युवक द्वारा जिस नंबर से व्हाट्सएप एक्टिवेट कर अश्लील मैसेज भेजे गए थे, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल को पुलिस टीम के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर प्रस्तुत किया गया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के साथ प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत और आरक्षक धर्मेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २३ सितम्बर २०२०
राजनांदगांव : 23/Sep/2020 🌎 जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम जयसिंगटोला में कोरोना पॉजिटिव आने पर मानसिक प्रताडऩा एवं आर्थिक दण्ड 🌍
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तनुजा सलाम ने छुरिया विकासखंड के ग्राम जयसिंगटोला के निवासी श्री धनेश कुमार साहू की पुत्री के कोरोना पॉजिटिव आने पर पंचायत द्वारा उसके परिजनों को 5 हजार रूपए अर्थदण्ड एवं नवरात्रि में शीतला मंदिर में पूजापाठ एवं शुद्धिकरण कराएं जाने संबंधी प्रकाशित समाचार की जांच के लिए तत्काल संज्ञान लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया को जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जनपद पंचायत छुरिया द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामवासियों से चर्चा कर उनके बयान लिए गए। जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदन और प्रस्ताव में स्पष्ट तौर पर उल्लेखित किया गया है और श्री धनेश साहू ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उनके परिवार को किसी प्रकार की मानसिक प्रताडऩा एवं आर्थिक दण्ड नहीं लगाया है। श्री धनेश साहू द्वारा प्रताडि़त किए जाने की किसी भी प्रकार की शिकायत ना तो जनपद पंचायत कार्यालय एवं ना तो थाना गैंदाटोला में दर्ज कराई गई है।
बीजापुर : 23/Sep/2020 🌎 नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल…🌍
नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इसमें एक जवान घायल हुआ है. उसे मामूली चोट आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ जवान सर्चिंग पर निकले थे. जवान गोंगला और मरीवाड़ा के बीच पहुंचते थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसमें जवान घायल हो गया. घटना बुधवार दोपहर की है. इसकी पुष्टि एसपी कमलोचन ने की है.
धरमजयगढ़ : 23/Sep/2020 🌎करंट से नर हाथी की मौत🌍
बीती रात करंट से एक नर हाथी की मौत हो गई. घटना धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव की है. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है.
जानकारी के मुताबिक, बोर पंप के लिए खेत में तार खींचा गया था. मंगलवार रात को फसल को नुकसान पहुंचाने हाथी पहुंच गया. रात के अंधेरे के चलते तार को देख नहीं पाया और चपेट में आ गया. मौके पर उसकी मौत हो गई.
रेंजर टीपी वस्त्रकार ने बताया कि नर हाथी बीती रात मेढ़रमार गांव में कहीं से विचरण करते हुए आ गया और खेत में बोर पम्प के लिए लगाए गए करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं खेत मालिक बाबू वर्मा एवं सुधु राम उरांव पर वन प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जांजगीर-चांपा : 23/Sep/2020 🌎 मुनाफाखोरों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई , साहिल किराना स्टोर के खिलाफ 5 हजार रुपए का जुर्माना🌍
जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में दैनिक उपयोग की सामग्रियों को अधिक कीमत पर बेचने वाले मुनाफाखोर ब्यावसाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आज अधिक कीमत पर किराना सामानों की बिक्री करने पर बलौदा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित साहिल किराना स्टोर के संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार बलौदा नगरीय क्षेत्रान्तर्गत तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार किशन मिश्रा, नगर पंचायत. बलौदा सीएमओ राजेश तिवारी,विधिक मापविज्ञान निरीक्षक कृष्ण साहू, खाद्य निरीक्षक ज्योति मिश्रा, संयुक्त दल द्वारा आज साहिल किराना स्टोर पर वस्तुओं की अनियमित बिक्री पर 5 हजार का जुर्माना कर कार्यवाही की गई। प्रकाश मेडिकल स्टोर में अधिक कीमत पर मास्क बेचने के कारण अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण बनाया जा रहा है।
उक्त सभी कार्यवाइयाँ विधिक मापविज्ञान निरीक्षक के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत की गई।
अंबिकापुर : 23/Sep/2020 🌎 कंट्रोल रूम हेतु प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त🌍
अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर श्री अजय त्रिपाठी के द्वारा नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में घोषित कंटेन्मेंट जोन हेतु कंट्रोल रूम में 24 x 7 ड्यूटी के लिए प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी नियुक्तकर दिया गया है। कंट्रोल रूम कंपोजिट जिला कार्यालय में संचालित होगी जिसका दूरभाष नंबर 07774222722 एवं 9340267340 है। जारी आदेशानुसार जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री एस के तिर्की एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री डी.पी. नागेश को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्री आर के सिंह तथा सहायक श्री आशुतोष तिवारी एवं श्री अनुज कुमार सिंह, द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिए प्रभारी अधिकारी उप अभियंता श्री सौरव पांडेय तथा सहायक श्री यशवंत कुमार खूंटे एवं श्री रत्नाकर तिरोले तृतीय पाली अपरान्ह रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक सम दिवस के लिए प्रभारी अधिकारी उप अभियंता श्री देव सिंह तथा सहायक श्री उमेश शुक्ला एवं श्री गंगा सिंह तथा विषम दिवस के लिए प्रभारी अधिकारी उप अभियंता श्री एम के जैन तथा सहायक श्री सलीम एवं श्री धर्मेंद्र पैंकरा की ड्यूटी लगाई गई है।
कवर्धा : 23/Sep/2020 🌎 कबीरधाम जिले के घोठिया, दलसाटोला, बिडोरा क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित 🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोविड-19, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रंण के तहत कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम घोठिया में 13 और विकासखंड सहसपुर लोहारा के अंतर्गत ग्राम दलसाटोला में पांच तथा ग्राम बिडोरा के वार्ड क्रमांक चार बाजार चौक में आठ कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के कारण इन ग्रामों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया है।
रायगढ़ : 23/Sep/2020 🌎 पटेलपाली सब्जी मंडी में ज्यादा कीमत पर सब्जी बेचने वालों पर हुई कार्यवाही 🌍
24 सितंबर से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सब्जियों के मूल्य में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा आज सुबह से ही पटेलपाली सब्जी मंडी निरीक्षण में पहुंचे। यहाँ अधिक मूल्य पर सब्जी बेच मुनाफाखोरी कर रहे व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही की गयी और उन्हें सब्जी तय कीमत पर ही बेचने के सख्त निर्देश दिए गए। आज हुई कार्यवाही के दौरान एक व्यापारी पर 10 हजार रुपये तथा दो व्यापारियों पर पांच-पांच हजार रुपये की चालान काटा गया। सब्जी मंडी में मास्क नही लगाने वाले लोगों पर भी फाइन लगाया गया। इस प्रकार 23 हजार 100 रुपये के चालान काटे गए। एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि आज दिन भर शहर में यह कार्यवाही जारी रहेगी और सब्जियों के साथ आवश्यक वस्तुओं को मूल्य वृद्धि कर बेचने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार सुश्री सीमा पात्रे, नायब तहसीलदार श्री विक्रांत राठौर भी मौजूद रहे।
दुर्ग : 23/Sep/2020 🌎 एनएसपीसीएल ने जिला अस्पताल में सेमी माड्यूलर ओटी एवं आक्सीजन पाइपलाइन के लिए दिये 49 लाख रुपए 🌍
एनएसपीसीएल ने आज जिला अस्पताल में सेमी माड्यूलर ओटी एवं आक्सीजन पाइपलाइन की सुविधा के लिए 49 लाख रुपए का चेक कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को सौंपा। एनएसपीसीएल की ओर से हेड एचआर श्री बीबी पात्रा एवं डीजीएम श्री अब्दुल वशीम ने यह चेक सौंपा। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि जनकल्याणकारी कार्यों के लिए कंपनी द्वारा हमेशा प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि इस सुविधा के आरंभ होने से जिले के मरीजों को इलाज में काफी मदद मिलेगी।
जगदलपुर : 23/Sep/2020 🌎 जी.एन.एम., पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग (नवीनीकरण) की ऑनलाइन छात्रवृत्ति पंजीयन🌍
कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2019-20 जी.एन.एम., पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग (नवीनीकरण) का परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात राज्य स्तर से पोर्टल ओपन किया गया है। जी.एन.एम. पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग (नवीनीकरण) के विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव-स्वीकृत लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
आदिवासी विकास सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीनीकरण) हेतु 22 से 28 सितम्बर 2020, ड्राप्ट प्रोपजल लाॅक करने हेतु 22 से 30 सितम्बर 2020, सेक्शन ऑर्डर लाॅक करने हेतु 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक और केवाईसी जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2019-20 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जी.एन.एम., पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग (नवीनीकरण) हेतु ऑफलाईन अथवा ऑनलाइन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएगा एवं ड्राप्ट प्रोपजल लाॅक अथवा सेक्शन ऑर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
दुर्ग : 23/Sep/2020 🌎 आक्सीजन लेवल 85 में आए थे शंकराचार्य कोविड हास्पिटल, एक दिन वेंटिलेटर में भी गुजारा, आज पूरी तरह स्व🌍
कोविड आपदा के इस दौर में जब कोविड पाजिटिव मरीज का सैचुरेशन तेजी से गिरता है और तुरंत आक्सीजन सपोर्ट तथा दवाओं का डोज शुरू कर देना ही मरीज के लिए संजीवनी साबित होता है। ऐसे उदाहरण मिल रहे हैं जहां समय पर टेस्ट कराने और अस्पताल आ जाने से मरीजों की जान बच गई और आज वे जिंदगी की जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। आज ढाल सिंह कोसरे शंकराचार्य कोविड हास्पिटल से कोविड की जंग जीतकर घर लौटे आए। इनका इलाज कर रहे डाॅक्टर बसंत चैरसिया ने बताया कि वे 7 सितंबर को हास्पिटल में भर्ती हुए थे। एंटीजन टेस्ट हुआ और पाजिटिव आए, सांस लेने में तकलीफ थी। जब चेक किया तो आक्सीजन लेवल 85 आ गया था। टेस्ट कराया गया और पता चला कि कोविड के साथ ही निमोनिया के पैच भी हैं। आईवी इंजेक्टिबल ड्रग दिये गए। एक दिन वेंटिलेटर में भी रखा गया। मरीज ने बहुत अच्छा रिस्पांस किया। 23 तारीख को वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। आज ढाल सिंह आनंद नगर, दुर्ग स्थित अपने घर पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट आए।