अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २३ अक्टूबर २०२०

👉 READ MORE


घटना बुधवार की देर रात सिविल लाईन थाना क्षेत्र की है।कल रात रायपुर में करोडपति कारोबारी के लड़के का किडनैप किया गया ,छत्तीसगढ़ पुलिस की मुस्तैदी ने 3 घंटे में ही खेल ख़तम कर दिया .फेसबुक पर कपड़ा कारोबारी के बेटे ने जिसे खूबसूरत हसीना समझा, दरअसल वो तो हसीना के भेस में एक खौफनाक किडनैपर निकला है। शातिर किडनैपर ने पहले फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनायी फिर करोड़पति कारोबारी को अपने जाल में फसाया…उसके बाद डेटिंग के नाम पर बुलाकर उसका अपहरण कर लिया फिर 40 लाख की फिरौती भी मांग डाली.लेकिन रायपुर पुलिस इनसे एक कदम आगे निकली .एकदम फ़िल्मी पुलिस की तरह 3 घंटे के अन्दर अपहरणकरतो से लड़के को सकुशल चंगुल से छुड़ा लिया
कुछ ऐसा रहा पुलिस का एक्शन प्लान
दरअसल सिविल लाईन निवासी कपड़ा कारोबारी के बेटे सोहेल खान (24) का बुधवार की देर रात अपहरण कर लिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी अजय यादव ने शहर एडिशनल एसपी लखन पटले और क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और सायबर क्राइम प्रभारी रमाकांत साहू को जांच के आदेश दिये गये। पुलिस जांच के दौरान परिजनों को अपहरणकर्ताओं का काॅल आया। काॅल में अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख फिरौती मांगी, जिस पर अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख पर सौदा पक्की किया । इस दौरान अपहरणकर्ता कारोबारी के बेटे को रायपुर से राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, आरंग और फिर गरियाबंद ले कर गए। पुलिस लगातार आरोपियों का काॅल डिटेल ट्रेस कर रही थी, तभी पुलिस को आरापियों का लोकेशन गरियाबंद घटारानी के कोडेल चौक का मिला। पुलिस ने पूरी सूझबूझ के साथ घेराबंदी कर चार किडनैपरों में तीन को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी पुलिस कार्रवाई के दौरान भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गये आरोपियों में अमीन अली मौदहापारा, पीयूष रामचुरा मौदहापारा और फ्रांसिस मांझी खमतराई को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


इस तरह से लड़के को फंसाया
पुलिस पूछताछ में पकड़े गये एक आरोपी ने बताया कि, उसी ने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए लड़की के नाम पर एक फर्जी आईड़ी बनाई थी। फेसबुक के माध्यम से ही करोड़पति कारोबारी केे बेटे सोहेल से उसकी दोस्ती हुई थी। काफी दिनों तक चैट होने के बाद 21 अक्टूबर की रात करीब एक बजे उसे सिविल लाईन इलाके में मिलने के लिए बुलाया गया था। कारोबारी पुत्र जब मिलने के लिये मौके पर पहुंचा तो आरोपी किडनैपर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसका किडनेप कर लिया। साथ ही चिल्लाने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
कार में घुमाते रहे
आरोपी अपहरणकर्ता अपनी कार में कारोबारी के बेटे को छह घंटों तक साथ में घुमाते रहे। अपहरणकर्ता ने पकड़े जाने के डर से कारोबारी के बेटे का ही मोबाइल से परिजनों को फिरौती की रकम के लिये काॅल करते थे। पुलिस ने भी बड़ी सूझबूझ के साथ पूरी रात अपहरणकर्ताओं से फोन पर परिजन बनकर बात करते रहे। इस दौरान जैसे ही लोकेशन टे्र्स हुआ, उस दौरान अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा गया। अपहरणकर्ताओं ने इस अपहरण के लिये जिस चाकू का उपयोग किया था, पुलिस ने उस चाकू को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस की इस सूझबूझ के कारण राजधानी में हुई बडी अपहरण की घटना को कुछ ही घंटो में सुलझा लिया गया है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


आराध्य देवी माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ देश के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में शामिल हो गया है। भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत आराध्य देवी माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किए जाने एवं इसके सौन्दर्यीकरण के लिए 43 करोड़ 33 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के विशेष प्रयासों से भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ को प्रसाद योजना में शामिल किया है। डोंगरगढ़ को महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में मान्यता देने के साथ ही इसके विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए स्वीकृति भी दे दी है।

पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने इसे प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि इससे छत्तीसगढ़ के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिलेगी। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गौरतलब है कि डोंगरगढ़ को महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में मान्यता दिए जाने के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं सचिव पर्यटन विभाग द्वारा केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय से लगातार पत्राचार एवं प्रस्तुतिकरण किया जाता रहा है। अंततः पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डोंगरगढ़ को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के लिए प्रसाद योजना में शामिल किए जाने की मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना के तहत माँ बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों पर पर्यटन सुविधाएं, पार्किंग, तालाब सौंदर्यीकरण एवं पिलग्रिम एक्टिविटी सेंटर (श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केन्द्र) विकसित् किये जायेंगे साथ ही प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर भी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के मुख्य आकर्षण का केन्द्र श्री यंत्र की डिजाईन में विकसित किये जाने वाला पिलग्रिम एक्टिविटी सेंटर (श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केन्द्र) होगा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


नीति आयोग ने फिर एक बार छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिला राजनांदगांव में पढ़ई तुंहर दुवार के तहत नवाचार के माध्यम से बच्चों की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रभावी प्रयासों की प्रशंसा की है। नीति आयोग ने कहा कि कोविड-19 की विषम परिस्थिति के बावजूद भी राजनांदगांव जिले के सुदूर वनांचल के क्षेत्रों के बच्चों को सहजता से शिक्षा उपलब्ध हो रही है और बच्चे अध्ययन-अध्यापन की इस नवाचार से आनंदित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से बच्चों की पढ़ाई में कहीं कोई बाधा नहीं आ रही है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा अगस्त माह में भी प्रदेश के नक्सल प्रभावित और आदिवासी बहुल आकांक्षी जिला नारायणपुर के नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं गाँव के शिक्षित युवक-युवतियों की सामुदायिक सहभागिता से संचालित ’पढ़ई तुंहर दुआर’ योजना की सराहना की गई थी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक सुलभ और सुचारू शिक्षा के लिए ऑनलाईन शिक्षा व्यवस्था के रूप में ’पढई तंुहर दुआर’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस व्यवस्था के तहत प्रदेश के करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं और करीब 2 लाख शिक्षक अध्ययन-अध्यापन से जुड़े हुए हैं। शिक्षकों द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर भी बेहतर भविष्य की नींव तैयार की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

राज्य शासन द्वारा संचालित पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई के अतिरिक्त शिक्षकों के द्वारा समुदाय की सहभागिता से कई नवाचार की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिसमें गांव और मोहल्ले में समुदाय की सहभागिता से बच्चो की सीखने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर तथा बुलटू के बोल के माध्यम से पढ़ाई शामिल है।

राजनांदगांव जिले के कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन शिक्षा विभाग की टीम सराहनीय कार्य कर रही है। जिले में विभिन्न माध्यमों से बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। सुदूर वनांचलों में भी शिक्षकों एवं शिक्षा सारथियों ने अध्ययन-अध्यापन की कमान थामे रखी है। मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल एवं सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग राजनांदगांव जिले में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को उनके जिले में प्याज की उपलब्धता तथा खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय प्राईस मॉनिटरिंग सेल में जिलों से आवश्यक वस्तुओं के बाजार भाव के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि विगत 01 माह में प्याज के खुदरा बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हो रही है। सभी जिला कलेक्टर जिले में प्याज की उपलब्धता तथा खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु सतत कार्यवाही सुनिश्चित करें।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्याज के थोक एवं खुदरा व्यापारियों की तत्काल बैठक लेकर जिले में प्याज की उपलब्धता एवं मांग का आंकलन कर आवश्यकता अनुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर प्याज की दैनिक आवक एवं खपत की नियमित समीक्षा की जाए। अन्य राज्यों से प्याज के आयात, परिवहन एवं भंडारण संबंधी कोई समस्या हो तो इसका तत्काल निराकरण किया जाए। थोक व्यापारियों के विक्रय स्थल पर प्रतिदिन प्याज का उपलब्ध स्टॉक एवं थोक विक्रय मूल्य की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराई जाए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कलेक्टरों को कहा गया है कि जिले में उपलब्ध प्याज के थोक एवं खुदरा बाजार भाव का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आम लोगों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध हो सके और खुदरा व्यापारी अनावश्यक अधिक मूल्य पर प्याज का विक्रय न कर सकं।

इसके अतिरिक्त आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 की धारा 3 (क) के प्रावधानों के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्टाक लिमिट की आवश्यकता होने पर राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुसंगत अधिनियमों के अंतर्गत सुनिश्चित की जाए।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन द्वारा कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को 22 अक्टूबर से बढ़ा कर 29 अक्टूबर कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति की अनुमति से महाविद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है। कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 29 अक्टूबर तक बढ़ाने के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फं्रेसिंग के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और विद्यालयों के प्राचार्यो से कॉलेजों में प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने कॉलेजों में शत प्रतिशत सीटों में प्रवेश हो सके इसके लिए प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक करने के भी सुझाव दिए थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


संयुक्त मध्यप्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता माधवसिंग ध्रुव के निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा है कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना करता है। स्व. माधव सिंह ध्रुव ने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी संगठन और सरकार में विभिन्न पदों पर रहकर जनसेवा की। स्व. माधव सिंह ध्रुव का निधन कांग्रेस परिवार की अपूरणीय क्षति है। भगवान से यह भी प्रार्थना है कि शोक संतप्त ध्रुव परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता माधवसिंग ध्रुव के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य संचार विभाग, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अमित श्रीवास्तव सदस्य, अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता माधवसिंग ध्रुव के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम ए इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

********Advertisement********



👉 READ MORE


आज मिले कोरोना मरीजों में से बिलासपुर 274, रायपुर 240, रायगढ़ 239, कोरबा 208, जांजगीर 124, दुर्ग 122, राजनांदगांव 97, दंतेवाड़ा 102, बालोद 98, बस्तर 93, धमतरी 88, बलौदाबाजार 83, महामसुंद 81, कांकेर 68, मुंगेली 61, कोंडागांव 57, सुकमा 54, कोरिया 48, बलरामपुर 48, सरगुजा 47, कवर्धा 46, सूरजपुर 41, जशपुर 20, बेमेतरा 37, गरियाबंद 36, बीजापुर 36, नारायणपुर 18, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 16 और अन्य राज्य 9 मरीज शामिल हैं।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


राजनांदगांव जिले में कोरोना के संक्रमण ने पलटवार किया है ,जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है .जिला प्रशासन ने हालत के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र के 10 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इन क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने की बात भी कही जा रही है। कंटेनमेंट घोषित क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित होंगी और इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

इन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है
नगर निगम के 10 क्षेत्र बसन्तपुर, कौरीनभाठा, नंदई चौक, गौरी नगर, चिखली, भरका पारा, विवेकानंद नगर, तुलसीपुर, कैलाश नगर तथा बजरंगपुर नवागांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में सर्वाधिक मरीज पाए गए हैं, जिसके चलते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में आने वाली सभी व्यावसायिक दुकाने बंद रहेगी। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य वस्तुओं की घर पहुंच सेवा ही की जा सकेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

दुकानों के खुलने व बंद होने की समय-सीमा समाप्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के सभी व्यावसायिक संस्थानों के खुलने व बंद करने के निर्देश को आगामी आदेश पर्यन्त तक शिथिल कर दिया है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद करने के लिए अब कोई समय-सीमा की बाध्यता नहीं होगी। पूर्व में व्यवसायिक संस्थानों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कुछ आवश्यक शर्तों के साथ खोले जाने की छूट दी गई थी। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सभी प्रतिष्ठानों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने इस आशय में आदेश जारी कर अफसरों को निगरानी के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिले में 137 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें शहर से 49 हैं। वहीं 118 मरीज ठीक हुए हैं। राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11239 हो गई है। इनमें से 9580 ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं और 1561 एक्टिव केस हैं। बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल मे 12 घंटो के अंतराल पर दो गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव मेडिकल टीम ने कराया है। कोरोना की मरीज एक युवती ने विशेष कोविड अस्पताल की मेडिकल टीम के प्रयासों से स्वस्थ बालक को जन्म दिया तो दूसरी के घर स्वस्थ सुंदर बेटी आई है। जन्म लेते ही बच्चों की किलकारियो से पुरा कोविड अस्पताल गुंजायमान हो गया और उसमें इलाज करा रहे सभी कोरोना मरीजों के जीवन में आशा और जीवन के प्रति सकारात्मकता का भाव भर गया।

कोविड अस्पताल में डॉक्टर प्रिन्स जैन के नेतृत्व में अस्पताल की मेडिकल टीम ने रवि शंकर शुक्ल निवासी कोरोना संक्रमित महिला का स्वस्थ प्रसव कराया। कोरोना से संक्रमित महिला को कल सुबह ही प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल में भर्ती किया था।महिला की कोरोना जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद से वह होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रही थी। परंतु कल सुबह प्रसव पीड़ा होने पर सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उसे सुरक्षित प्रसव के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया था।महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।इसी तरह कल शाम को ही एक अन्य कोरोना पीड़ित पौड़ी बहार रहवासी गर्भवती को कोविड अस्पताल में लाया गया था। महिला भी पहले से ही होम आईसोलेसन में रहकर कोरोना का इलाज करा रही थी।

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने दोनों शिशुवती माताओं को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर होैसला बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण है, जिसे डाक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से निभा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बनाए गये कोविड अस्पताल में ईलाज कराने वाले मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। कोविड अस्पताल में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.बी.बोर्डे ने बताया कि दोनों महिलाओं का ईलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा था। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर को कल सुबह और दूसरी शाम को ही ईएसआईसी कोरबा में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर प्रिन्स जैन की देखरेख में डॉक्टर उषा धीरे, सुष्मिता परिदा, निर्मला कंवर और झूलकुंवर जगत की टीम ने दोनों का सफलतापूर्वक प्रसव कराया जिसके बाद दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं। नर्सों द्वारा जच्चा-बच्चा की लगातार देखभाल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभी तक कोविड अस्पताल में चार गर्भवती कोरोना पाजीटिव महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


भारत सरकार गृह मंत्रालय के आदेश और छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर के पत्र अनुसार कबीरधाम में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण नियंत्रण हेतु कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों के संबंध में सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनितिक एवं अन्य कार्यक्रमों, आयोजनों हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आज आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार कवर्धा शहर में नवरात्रि में अष्टमी के अर्द्धरात्रि को माँ परमेश्वरी मंदिर, चण्डी मंदिर एवं दंतेश्वरी मंदिर से ’खप्पर’ निकालने की परंपरा है, जिसमें शहर एवं शहर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत अधिक संख्या में जन-मानस कवर्धा शहर में एकत्रित होते है। कवर्धा शहर के अंदर अत्यधिक संख्या में जन-मानस के एकत्रित होने से कवर्धा शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा संभावित है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम के प्रयोजनार्थ दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद, कवर्धा के सीमा क्षेत्र में आगामी 24 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से 25 अक्टूबर को प्रातः 07ः00 बजे तक जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त, आपातिक स्थिति के व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों का नगर पालिका परिषद, कवर्धा की सीमा क्षेत्र में प्रवेश, सड़कों पर आवाजाही, उपस्थिति तथा घरों से बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित होने का आदेश पारित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

आदेश एवं दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जैसे लागू हों के अंतर्गत कार्यवाही के भागी होंगे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


अमित जोगी रिचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद उनके बचाव में उतरे रमन भाजपा पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन भाजपा अपनी सत्ता बचाने के लिए 15 साल तक नकली आदिवासी को कानूनी कार्यवाही से बचाते रहे है।पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह धरमलाल कौशिक  ने अमित जोगी रिचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण के कार्यवाही को गलत ठहरा कर प्रदेश के आदिवासी समाज का अपमान किया है। जबकि भाजपा के ही वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर सहित भाजपा से जुड़े आदिवासी नेतागण भी नकली आदिवासी के जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण को जायज ठहरा रहे हैं और छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को 15 साल बाद न्याय मिलना बता रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय  आदिवासी समाज के सामने अपनी राय स्पष्ट करें? क्या वो भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की तरह ही अमित जोगी रिचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र  निरस्तीकरण के खिलाफ़ हैं? विष्णुदेव साय बताएं 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अजीत जोगी को नकली आदिवासी घोषित कर प्रदेश में चुनाव लड़ा था और उस दौरान नेता प्रतिपक्ष नंद कुमार साय ने उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराए थे क्या ये भाजपा की भूल थी? क्या 2003 में भाजपा ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते आदिवासी समाज को गुमराह किया था? जोगी परिवार पर नकली आदिवासी होने का आरोप लगाकर चुनाव लड़ने वाली भाजपा 15 साल तक अजीत जोगी अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर उचित कार्यवाही क्यों नहीं की?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने 2003 में अजीत जोगी को नकली आदिवासी बताकर चुनाव लड़ा और सत्ता की प्राप्ति की उसके बाद 15 साल तक नकली जाति प्रमाण पत्र धारी को भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धि और सत्ता लोलुपता के चलते संरक्षण दिया। भाजपा को रमन सिंह के आदिवासी विरोधी कृत्य से प्रदेश के आदिवासी समाज का हक अधिकार का हनन हुआ उसके लिए प्रदेश के ढाई करोड़ जनता से और आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नकली जाति प्रमाण पत्र के आधार पर मरवाही की जनता के हक अधिकार का हनन करने वालों को मरवाही के घर घर में जाकर प्रायश्चित करना चाहिए माफी मांगना चाहिए।

********Advertisement********



👉 READ MORE


लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एशियन विकास बैंक (एडीबी) परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के उन्नयन एवं पुनर्निमाण कार्य का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा संासद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू, विधायक बलौदाबाजार श्री प्रमोद कुमार शर्मा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम लटुवा में आयोजित हुआ।

लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क नई योजना शुरू की गई है। इसके तहत प्रदेश के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। योजना के तहत विधानसभावार राशि स्वीकृत की जा रही है। उन्होंने लटुवा पंचायत के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की घोषणा की। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में सुगम यातायात के लिए अब सभी सड़कें डबल लेन की बनेगी। सभी पुराने सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से पहुंच मार्ग का प्रस्ताव मांगा गया है। उनकी मांगों के आधार पर पहुंच मार्ग के लिए राशि का प्रावधान आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। मंत्री श्री साहू ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता और समय सीमा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ताहीन कार्याें को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कार्याें की समीक्षा समय-समय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी करते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मंत्री श्री साहू ने निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के बारे में बताया कि लगभग 30 किलोमीटर लम्बी इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण 73 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा। संबंधित ठेकेदार को मई 2022 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें 28 किलोमीटर तक 7 मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क, साढ़े 5 किलोमीटर तक 10 मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क और 1.62 किलोमीटर लम्बी कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क में एक नग बृहद पुल, 7 नग मध्यम पुल एवं 50 नग पुलिया का निर्माण शामिल होगा। सड़क के गुजरने वाले मुख्य ग्रामों में 9 नग बस शेल्टर का निर्माण एवं 27 नग सोलर लाईट का निर्माण किया जायेगा। चयनित नौ स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी प्रावधान किया गया है।

भूमिपूजन समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यातायात के लिए पक्की सड़क का होना जरूरी है इससे विकास और खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों का अधिक आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा एवं कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं प्रमुख अभियंता श्री वी.के भतपहरी, एडीबी के परियोजना निदेशक श्री कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, श्री हितेन्द्र ठाकुर, जनपद पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा एवं लटुवा की सरपंच श्रीमती माहेश्वरी दीपक साहू उपस्थित थीं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


बुनियादी साक्षरता पर केन्द्रित पढ़ना-लिखना अभियान छत्तीसगढ़ में भी संचालित किया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग की सचिव श्रीमती अनिता करवल की अध्यक्षता में आयोजित परियोजना अनुमोदन बोर्ड की ऑनलाईन बैठक में छत्तीसगढ़ के पढ़ना-लिखना अभियान की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई वार्षिक कार्ययोजना छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में संचालित की जाएगी। इस वर्ष बचे हुए समय में ढ़ाई लाख निरक्षरों को साक्षर किया जाएगा और अगले पांच वर्षों में प्रदेश के एक तिहाई असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य है।

छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से राज्य साक्षरता मिशन के संचालक एवं सदस्य सचिव श्री डी. राहुल वेंकट ने पढ़ना-लिखना अभियान की कार्ययोजना की प्रस्तुति दी। इस अभियान के अंतर्गत राज्य के आकांक्षी जिलों, नक्सल प्रभावित जिलों, राष्ट्रीय एवं राज्य की साक्षरता दर से कम औसत वाले जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी। अभियान में नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

उल्लेखनीय है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट द्वारा विगत 19 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता और डाईट के प्राचार्यों की ऑनलाईन बैठक लेकर पढ़ना-लिखना अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए उनसे अपने-अपने जिले की कार्ययोजना का प्रस्ताव मंगाया था।

********Advertisement********



👉 READ MORE


पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर कार्यावाही हेतु समस्त थाना/चैकी प्रभारी/सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम द्वारा जिले में मुखबीर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वाले पर नजर जा रही थी, साथ ही आॅनलाईन सट्टा खेलने वालो पर निगाह रही हुई थी । गुरुवार को पिथौरा पुलिस ने यहां सट्‌टा सरदार ज्योतिष अग्रवाल उर्फ बंठु अग्रवाल, हरिश अग्रवाल को सट्‌टेबाजी करते हुए पकड़ा है। पुलिस न इनके मोबाइल को चेक किया तो क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रुपए-पैसे का दांव लगाने के हिसाब की जानकारी मिली।युवको ने पूछताछ पर राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर के मैच पर सट्टा लगाना एवं आॅनलाईन मैच की आई0डी0 एवं पासवर्ड वितरण कराना स्वीकार किया। आरोपियों के मोबाईल से लाखो की सट्टा-पट्टी,समेत अन्य सामान बरामद किया

इसी प्रकार पिथौरा में रामधन सायकल स्टोर के पीछे आरके विडियों से राजेश अग्रवाल क्रिकेट मैच सट्टा के बारे में पूछताछ कर उसके मोबाइल को चेक किया गया तो उसमें ऑनलाईन सट्टा खेलना पाया गया। जिस पर राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार दोनो प्रकरणों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पिथौरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार इन तीनों के पास सट्‌टापट्‌टी के लाखों रुपए के हिसाब मिले हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुअधिकारी(पु) पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा प्रशि0पु0अ0 अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, निरी. सिद्धेश्वर सिंह एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रआर. मिनेश सिंह, भिखम साहू, चंचल बंसवार आर शुभम पाण्डेय, रवि यादव, संदीप भोई, चम्पलेश सिंह ठाकुर, देव कोसारिया शैलेष ठाकुर द्वारा की गई।

********Advertisement********



👉 READ MORE


वर्तमान समय में महंगाई की समस्या अत्यन्त विकराल रूप धारण कर चुकी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है। महंगाई कम करने और अच्छे दिन लाने का वादा कर नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने आज महंगाई बेलगाम हो गई है और प्रधानमंत्री जी महंगाई कम करने के लिये कोई ठोस कदम उठाने की बात तो दूर इस विषय पर बात भी करना छोड़ दिये। महंगाई को लेकर सब चिंतित एवं परेशान है लेकिन उससे उनको क्या।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहती है कि मैं ऐसे परिवार से आती हु जहां प्याज से मतलब नहीं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि वित्त मंत्री जी आप एवं आपके परिवार प्याज नही खाते तो क्या आप अपनी जिम्मेदारी से भाग जाओगी? पूरे देश में बाजारों मे आग लगी हुई है, प्याज 80 रुपये किलो, तो राहर दाल 160 रूपये, आलू 50 रुपये किलो अन्य खाद्यान्नों और कई उपभोक्ता वस्तुओं के कीमतों में निरन्तर वृद्धि एक दहशतकारी मोड़ ले रही है। महंगाई के कारण असन्तोष बढ़ रहा है हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं। बढ़ती महंगाई अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को प्रभावित कर प्रत्येक वस्तु के मूल्य एवं किराये बढ़ रहे हैं। आम आदमी का जीवन दूभर होता जा रहा है। आज की हालत यह है कि आम आदमी महंगाई की आग में बुरी तरह झुलस गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रधानमंत्री जी कहे थे कि न मैं खाऊगा और ना खाने दूंगा मोदी जी आप को तो छप्पन प्रकार के भोग मिल रहे है लेकिन आम आदमी दो वक्त के रोटी के लिये तरश रहे है। गरीब आदमी तो क्या मध्यम वर्ग के लोगों का भी जीना मुहाल कर दिया आपने। निकम्मा सरकार के कारण आज महिलाओं का घर का बजट असंतुलित हो गया है। कोरोना काल में रोजगार नही आौर ऊपर से महंगाई की मार सरकार के पास कीमते बढ़ने के हर तर्क मौजूद है मगर उन्हें रोकने का एक भी उपाय नहीं है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 62 साल के बुजुर्ग साइबर ठगों ने 53 हजार की ठगी कर लिया। इस बुजुर्ग ने इंटरनेट मैट्रिमोनियल साइट पर अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहा था। इस बुजुर्ग को जल्द ही दुल्हन देने शातिर ठगों ने 53 हजार रुपए ठग लिए। लंबे समय बीतने के बाद भी दुल्हन नहीं मिली तो उन्होंने फोन किया, जिस नंबर से ठगे गए थे वह बंद मिले। इसके बाद बुजुर्ग ने बिलासपुर के सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, सरकंडा के रहने वाले 62 साल के बुजुर्ग बीते पांच साल से सोशल मीडिया पर सर्चिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक रिटायर्ड महिला की प्रोफाइल देखी। संपर्क करने के लिए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और द इंडिया मैट्रिमोनियल नाम की साइट पर अपना बायोडाटा अपलोड कर दिया। इसके बाद उनके पास साइट से कॉल आया रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई। अलग-अलग तरीके से बुजुर्ग से किश्तों में मांगी गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

रजिस्ट्रेशन के नाम पर बुजुर्ग ने तीन हजार रुपए ऑनलाइन दिया। कुछ समय बीतने के बाद बुजुर्ग के पास फिर से कॉल आया। इस बार उन्हें जल्दी दुल्हन तलाश करने का झांसा दिया गया और रुपए मांगे गए। इसी तरह कई बार में अलग-अलग तरीके से ठगों ने 50 हजार रुपए और ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी उनकी शादी तय नहीं हो सकी। जब बुजुर्ग ने आए हुए नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला।

********Advertisement********