स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 ३० बजे के जारी बुलेटिंग में शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 338 नए मरीज सामने आए लेकिन उसके ठीक एक घंटे के बाद जारी बुलेटिंग में रात ९ ३० के अनुसार नए ८८ मरीज सामने आये जिससे मरीज की संख्या बढ़ कर प्रदेश में ४२६ हो गयी ,नये बुलेटिंग में से राजधानी रायपुर में ८०, बेमतरा में ७ और दुर्ग से एक शामिल हुए अब दोनों को मिला कर देखा जाए तो ९ ३० बजे तक प्रदेश में ४२६ नए मरीज सामने आये हैं ज्सिमे अकेले राजधानी से २४४ मरीज शामिल है इस तरह आज मिले ४२६ केस में रायपुर से २४४ राजनांदगांव से २८, दुर्ग से २०, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव और कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर और सरगुजा से 9-9, सूरजपुर से 8, बेमतरा से ७ ,जांजगीर चांपा से 6, जशपुर से 3, बालोद बलौदाबाजार बिलासपुर और दंतेवाड़ा से 2-2, महासमुंद और गरियाबंद से 1-1 मरीज हो गए हैं
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अभी तक सबसे ज्यादा २४४ कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं आज दो कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।वहीं बलौदाबाजार की 30 वर्षीय महिला की रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में मौत हुइ है। रायपुर सड्डू निवासी 33 वर्षीय पुरूष तो 13 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे की मौत हुई है। अब 36 मौत का आंकड़ा बढ़ गया प्रदेश में 180 लोग स्वस्थ हुये। आज रायपुर के जिलाधीश भारती दासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा रायपुर के मंगल बाजार में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही भाटागांव शादानी दरबार भी हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है इनमें सबसे ज्यादा मामले मंगलबाजार, भाठागांव व शदाणी दरबार से सामने आए हैं। रायपुर सिविल सर्जन की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, वहीं उनके घर में एक और रिपोर्ट पॉजेटिव निकली है।राजधानी रायपुर के कई थाने कोरोना की वजह से सील किये जा चुके हैं। करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
दुर्ग में भी 32 मरीजों की पहचान की गई,आज संक्रमित हुए मरीजों में पुलिस के कई जवान भी शामिल हैं। जांजगीर में भी आज कई पॉजेटिव केस सामने आये हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6731 के करीब पहुंच गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
338 new #COVID19 positive cases have been reported today, taking the total number of cases to 6731 including 4567 recoveries and 2128 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/lMhEc9rQrW
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 24, 2020