अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २४ अगस्त २०२०
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने किया ‘निष्ठा कोविड संचार’ का शुभारंभ ,होम क्वारेंटीन, होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों की सेहत के फॉलो-अप के लिए आईवीआरएस
कोविड-19 के ज्यादा मरीजों वाले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिले में आईवीआरएस (Interactive Voice Response System) के माध्यम से होम क्वारेंटीन, होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों के स्वास्थ्य का फॉलो-अप किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रायपुर के नवीन विश्राम भवन में चार जिलों में एक्टिव सर्विलेंस की इस अतिरिक्त व्यवस्था का शुभारंभ किया। ‘निष्ठा कोविड संचार’ नाम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूएसएड-निष्ठा (USAID-NISHTHA) संस्था के सहयोग से इस आईवीआर सिस्टम का संचालन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से होम क्वारेंटीन व होम आइसोलेशन में रह रहे तथा कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी में बड़ी मदद मिलेगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। उन्होंने इस एक्टिव सर्विलेंस में तकनीकी सहयोग के लिए यूएसएड-निष्ठा संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे हमें ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस इंटरएक्टिव सिस्टम के माध्यम से जाने वाले फोन पर समुचित प्रतिक्रिया दें और अपने सेहत की सही जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं। श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य की जानकारी लेने लोगों से बातचीत के दौरान मानसिक मजबूती के लिए जरूरी परामर्श भी देने कहा।
आईवीआरएस के द्वारा होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जाएगी। इस दौरान संबंधित व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण का पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें आवश्यक सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। कोरोना संक्रमित पाए गए बिना लक्षण वाले व्यक्ति के होम आइसोलेशन के दौरान दस दिनों तक तथा कोविड-19 के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लोगों के स्वास्थ्य पर एक सप्ताह तक आईवीआर सिस्टम से नजर रखी जाएगी। सिस्टम द्वारा किए जा रहे कॉल पर प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर स्टॉफ द्वारा फोन कर संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जाएगा।
‘निष्ठा कोविड संचार’ के उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थीं। यूएसएड-इंडिया के स्वास्थ्य कार्यालय की निदेशक सुश्री संगीता पटेल और निष्ठा संस्था की चीफ ऑफ पार्टी डॉ. स्वाति महाजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से जुड़ीं।
आईसीआईसीआई बैंक ने कोविड अस्पतालों को दिए 100 ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर ,स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को बैंक के अधिकारियों ने सौंपे डिस्पेंसर
आईसीआईसीआई बैंक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के कोविड अस्पतालों के लिए 100 ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को बैंक के अधिकारियों ने आज सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में ये डिस्पेंसर सौंपे। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ भी इस दौरान मौजूद थे। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में बैंक द्वारा ये ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बैंक द्वारा 500 लीटर सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है।
आईसीआईसीआई बैंक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के कोविड अस्पतालों के लिए 100 ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को बैंक के अधिकारियों ने आज सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में ये डिस्पेंसर सौंपे। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ भी इस दौरान मौजूद थे। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में बैंक द्वारा ये ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बैंक द्वारा 500 लीटर सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है।
आज ७५५ नए मरीज मिले वहीं ६ की मृत्यु हुयी,मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 7, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से 05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03, कोरिया व अन्य राज्य से 02-02 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
भूपेश बघेल की जमीन बारिश में नपवाने वाले डॉ रमन अपनो पर लगे आरोप तो खामोश हो गये,मंत्री मो अकबर के जवाब के बाद पूरी भाजपा को सांप सूंघ गया है:छत्तीसगढ़ कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कवर्धा में होमगार्ड भवन के लिए आरक्षित जमीन पर कांग्रेस भवन के निर्माण-भूमिपूजन के पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर ने पहले तो रमन सिंह के आरोपों को तथ्यहीन और गुमराह करने वाला बताया है और उन्होंने डॉ रमन सिंह से ही पूछ लिया कि कवर्धा स्थित मकान से सटी सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर कुछ क्यों नहीं कहना चाहते। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ रमन सिंह-परिवार ने मंडी की कुछ जमीन को घेरा हुआ है और इसमें भारी गड़बड़ी का दावा किया जा रहा है। प्रवक्ता विकास में कहा कि अपनो के ऊपर लगे इस गंभीर आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह क्या जवाब देंगे और अगर उनके परिजनों के द्वारा सरकारी जमीन पर बलात, दबावपूर्वक अतिक्रमण, कब्जा किया गया है तो क्या वह इसके लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उक्त जमीन को सरकारी अधिग्रहण करने हेतु अनुरोध करेंगे और क्या दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमीन को भरे बारिश में नाप-जोख करवाने वाले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने परिजनों और अपने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लगे सरकारी जमीन कब्जे पर चुप्पी साध ली है और पूरी भाजपा को सांप सूंघ गया है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के डुमरतराई स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर करीब पांच एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसमें से एक एकड़ जमीन धमतरी के एक दवा कारोबारी की थी। उस समय दवाब पूर्वक एवं नियम विरुद्ध पूर्ववर्ती रमन सरकार ने दवा कारोबारी को उसके जमीन के बदले में एक एकड़ से अधिक सरकारी जमीन आबंटित कर दी। हाउसिंग बोर्ड की जमीन को भी भाजपा दफ्तर तक जाने के लिए ले लिया गया। 15 सालों में भाजपा के आला नेता और पदाधिकारी सरकारी जमीनों पर बलात बलपूर्वक कब्जा करके उसे व्यवसायिक एवं भाजपा कार्यालय तक के लिए उपयोग किए हुए हैं भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पर उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण की बात बेहद गंभीर और संगीन है इस आरोप के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में को सांप सूंघ गया है और जवाब देने के लिए बगले झांकने लगे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने चुनौती पूर्वक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय से उक्त दोनों सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप पर तत्काल प्रतिक्रिया मांगी है और कहां है कि जिस प्रकार कवर्धा बिलासपुर के कांग्रेस भवन के निर्माण दिवस के दिन झूठा आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व इन कांग्रेस के इन सवालों का जवाब कब देंगे और अगर उक्त आरोपों का जवाब भारतीय जनता पार्टी नहीं देगी तो हम प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मांग करेंगे कि उक्त आरोपों पर तत्काल एक जांच कमेटी गठित करके प्रदेश भाजपा कार्यालय और डॉ रमन सिंह के कवर्धा स्थित पैतृक मकान की नाप जोख तत्काल करवाएं और अगर उस में सरकारी जमीन को बलात, गुंडागर्दी पूर्वक अधिग्रहित किया गया है तो उसे मुक्त कराकर प्रदेश सरकार अपने अधिग्रहण में लेवे। एवं दोषी व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा करें।
राज्य शासन ने 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। आज शाम जारी की गई सूची में लखन लाल पाटले को राजधानी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देखिए पूरी सूची
इन जगहों पर हुयी है इनकी पोस्टिंग
वाय.पी. सिंह- एडिशनल एसपी, बीजापुर
ओ.पी शर्मा- बस्तर
नेहा पांडे- आईयूसीएडब्ल्यू- दुर्ग
कीर्तन राठौर- कोरबा
दीपमाला कश्यप- बिलासपुर आईजी कार्यालय
उमेश कश्यप- बिलासपुर शहर
गोरखनाथ बघेल- कांकेर
लखन पाटले- रायपुर शहर
रमा पटेल- पुलिस मुख्यालय रायपुर
जयप्रकाश बढ़ई- डोंगरगढ़
केबी सिंह- उप सेनानी, प्रथम वाहिनी भिलाई
हरिश यादव- मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर
प्रतिभा तिवारी- आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर
संजय महादेवा- पेंड्रा गौरेला मरवाही
प्रज्ञा मेश्राम- ग्रामीण दुर्ग
भारतेंदु द्विवेदी- पुलिस मुख्यालय रायपुर
अभिलाष टंडन- राजनांदगांव
मिर्जा जियारत बेग – पीएचक्यू रायपुर
वर्तमान कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन
वर्तमान कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति श्री पी.आर. रामचन्द्र मेनन मुख्य न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मंे द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत/व्ही.सी. लोक अदालत का आयोजन 12 सितम्बर 2020 को पूरे छत्तीसगढ़ में किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि देश का पहला ई-लोक अदालत छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 12 सितम्बर 2020 के ई-लोक अदालत के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था हेतु निर्देश समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को दिये जा चुके हैं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी भी प्रारंभ की जा चुकी है। व्ही.सी. से लोक अदालत के आयोजन हेतु पूर्व अनुसार उच्च न्यायालय के कम्प्यूटराईजेशन कमेटी का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही इसके संबंध में आवश्यक सूचना एवं निर्देश राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के वेबसाईट पर भी प्रदशर््िात किये जा रहे हैं। पक्षकार अपने मोबाईल के माध्यम से भी जिस स्थान पर हैं, वहीं से वे लिंक से जुड़कर ई-लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट ूूूण्बहेसेंण्हवअण्पद पर देेखी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की शिक्षिका सपना सोनी ने देश भर में प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। 5 सितंबर को सपना को शिक्षक राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा जायेगा। जेवरा सिरसा उच्चतर माध्यमिक शाला की व्याख्याता सपना सोनी को ये पुरस्कार पढ़ाई में उनके अनूठे प्रयोग और फिजिक्स जैसे कठिन विषय को रोचकता से पढ़ाने के लिए दिया जायेगा। पूरे देश से विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश एवं स्वतंत्र एजेंसियों के 153 शिक्षकों का राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा साक्षात्कार उपरांत 47 शिक्षकों को चयनित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र शिक्षिका सपना सोनी भी शामिल हैं।
शिक्षिका सपना सोनी को इससे पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं। 2015 में उन्हें जिला प्रशासन ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया था, उसके बाद 2016 में ही उन्हें राज्यपाल से बेस्ट टीचर का सम्मान मिला और 2019 के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है।
2012 से पढ़ाई में नवाचार की कोशिश कर रही सपना सोनी ने पहली दफा साल 2014 में जन भागीदारी से स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत की, ये ऐसी शुरुआत थी, जिसने बच्चों के मन से फिजिक्स का हौवा पूरी तरह से खत्म कर दिया। उसके बाद नवाचार की एक के बाद एक कोशिशों ने इस स्कूल के बच्चों के परिणाम को और बेहतर कर दिया।
वर्ष 2012 में पहला बैच बोर्ड एग्जाम में पहुंचा और उस वक्त विज्ञान का रिजल्ट सीधे 50 फीसदी तक आ पहुंचा। तभी उन्होंने सोचा कि केवल डाइग्राम और थ्यौरी से फिजिक्स को नहीं पढ़ाया जा सकता। तब उन्होंने फिजिक्स को रियल लाइफ से जोडऩा शुरू किया और बच्चों को फील्ड पर ले जाकर एजुकेशन दी। पहली बार उन्होंने दसवीं के लिए हिन्दी में ई-कंटेट तैयार किए। इसके लिए उन्होंने कंप्यूटर पर हिन्दी टाइप करना सीखा। खुद प्रेजेंटेशन तैयार कर उन्होंने स्मार्ट क्लास में सेमीनार के जरिए बच्चों को पढ़ाया तो छात्रों को भी यह पढ़ाई आसान लगी। बस क्या था धीरे-धीरे उनके लिए विज्ञान इतना आसान हो गया कि आज 8 साल बाद स्कूल में इस वर्ष बारहवीं का रिजल्ट 93 प्रतिशत और फिजिक्स का परिणाम 96 फीसदी रहा।
छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा बनाए जा रहे मनमोहक तुम्बा लैम्प की मांग बाजारों में बढ़ती जा रही है। तुंबा के विभिन्न आकार-प्रकार वाले यह आकर्षक लैम्प अब लोगों के घर और बेडरूम की शोभा बनने लगे हैं। इन मनमोहक और आकर्षक लैम्पों का निर्माण नारायणपुर एवं बस्तर जिले आदिवासी शिल्पियों द्वारा किया जा रहा है। इसकी बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए हस्तशिल्प बोर्ड द्वारा अब इसका वृहद पैमाने पर प्रशिक्षण देकर निर्माण शुरू किए जाने की पहल की गई है। सूखे हुए तुंबे पर शिल्प कलाकार विभिन्न आकार-प्रकार की सुंदर कृतियां उकेर कर उन्हें मनमोहक और आकर्षक रूप देते हैं। हस्तशिल्प बोर्ड द्वारा इस हस्त शिल्पकला को पुर्नजीवित कर ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा तुंबा शिल्प को बढ़ावा देने के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप हस्तशिल्पकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम उसरीबेड़ा में परम्परागत वस्तुओं से आकर्षक सजावटी वस्तु बनाने का प्रशिक्षण 24 अगस्त से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान अनुसूचित जनजाति वर्ग के 20 युवाओं को तीन माह तक गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें 1500 रूपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई सजावटी सामग्री के लिए प्रदर्शनी-सह-मार्केटिंग की भी सुविधा बोर्ड द्वारा मुहैया करायी जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य में पहली बार तुंबा शिल्प से वृहद पैमाने पर लैम्प निर्माण की शुरूआत की गई है। स्टडी टेबल लैम्प के रूप में तुंबा से बने लैम्प को काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी हाथों-हाथ बिक्री हो रही है। छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेलों में तुंबा शिल्प लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण एवं विपणन सुविधाओं के माध्यम से तुंबा शिल्प का अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया जा रहा है।
आज शाम को अचानक कुछ न्यूज़ पोर्टल में भाजपा नेता की कोरोना की मौत की न्यूज़ चलने लगी ,कॉपी पेस्ट के के दौर में उस न्यूज़ की तुरंत कॉपी हो कर दुसरे कई पोर्टल्स पर भी न्यूज़ पॉप अप हो गयी कि रायपुर के भाजपा के पार्षद नेता मृत्युंजय दुबे की कोरोना से मौत हो गयी है .इस खबर से चारों तरफ हडकम्प मच गया .कुछ पार्षद के करीबी भी जो सुबह उनसे मिले थे वो भी चकित रह गए की अचानक ऐसा क्या हुआ .सब एक दुसरे को फ़ोन लगा के न्यूज़ कन्फर्म करते रहे ,सभी व्हात्सेप्प ग्रुप में खबर आग की तरह फैली और हडकंप मच गया.यह खबर पूरी तरह निराधार और गलत है मृत्युंजय दुबे पुर्णतः स्वस्थ है.हालाँकि बाद में न्यूज़ पोर्टल्स ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खेद व्यक्त करते इस खबर का खंडन किया है.जो की एक मिस इनफार्मेशन थी .
३६नाकआउट ने भी मृत्युंजय दुबे से बात की वह पूरी तरह स्वस्थ और सकुशल है .३६नाकआउट उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता है.
22 वर्षीय बीएससी की छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्मं का मामला सामने आया है. युवक ने पहले तो छात्रा से दुष्कर्म किया। फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। छात्रा ने जब शादी के दबाव बनाया तो युवक ने उसकी फोटो वायरल कर दी। चक्रधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीया बीएससी की छात्रा शहर में रहकर पढ़ाई कर रही है। कुछ समय पहले उसकी लाइक एप के जरिए आरोपी से दोस्ती हो गई। कुछ दिन तक बातचीत चलती रही और फिर आरोपी से उससे मिलने के लिए रायगढ़ आ गया। यहां ढिमरापुर में रहकर वह फॉल सीलिंग और डेकोरेशन का काम करने लगा।
घर छोड़ने के बहाने परिचित के घर ले जाकर किया दुष्कर्म
दोनों के बीच बातचीत होती रही और एक दिन आरोपी ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। इसके अगले दिन पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मिला और घर छोड़ने की बात कही। इसके बाद बाइक पर बोइरदार स्थित एक परिचित के घर ले गया। आरोप है कि वहां शादी की बात कर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो ले ली।
ब्लैकमेल कर रोज मिलने के लिए बुलाता
छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद बबलू ने उसे कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया। मना किया तो अश्लील फोटो के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए आरोपी से कहा तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शिक्षक को सहकर्मी महिला शिक्षिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया,2018 से बना रहा था शारीरिक संबंध
एक दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है, इस शिक्षक पर सहायक शिक्षिका ने दुष्कर्म के आरोप लगाए थे, शिक्षक पर आरोप है कि उसने शिक्षिका को डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए थे। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है। पीड़ित महिला का आरोप है कि शिक्षक नवनीत प्रणय बारीक डरा धमकाकर 2018 से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. बदनाम कर देने की धमकी भी देता था. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत मंदिर हसौद थाने की गई.
मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला के साथ आरोपी वर्ष 2018 से शारिरिक संबंध बना रहा था. पीड़िता ने रविवार को थाने आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर रेप का केस दर्ज कर संतोषी नगर निवासी आरोपी नवनीत प्रणय बारीक को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और पीड़िता एक ही स्कूल में शिक्षक है. यही से आरोपी की जान पहचान महिला से हुई थी.पीड़िता जब इसका विरोध करती थी, तो आरोपी शिक्षक उसे बदनाम कर देने की धमकी देता था. पिछले एक हफ्ते से वह संबंध नहीं बनाने पर यह इसे सार्वजनिक करने की बात कहकर पीड़ित महिला को ज्यादा प्रताड़ित कर रहा था. इससे परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २४ अगस्त २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 24/Aug/2020 🌎 लोकवाणी में इस बार समावेशी विकास,आपकी आस विषय पर होगी बात🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार "समावेशी विकास, आपकी आस" विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25, 26 एवं 27 अगस्त को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 10 वीं कड़ी का प्रसारण 13 सितंबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा I
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 24/Aug/2020 🌎 प्रदेश में अब तक 919.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 919.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 1984.6 मिमी. और सबसे न्यूनतम सरगुजा में 618.4 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1095.5 मिमी, बलरामपुर में 784.4 मिमी, जशपुर में 979.3 मिमी, कोरिया में 873.6 मिमी, रायपुर में 704.6 मिमी, बलौदाबाजार में 782.0 मिमी, गरियाबंद में 785.1 मिमी, महासमुन्द में 955.6 मिमी, धमतरी में 794.3 मिमी, बिलासपुर में 954.7 मिमी, मुंगेली में 688.3 मिमी, रायगढ़ में 800.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 812.6 मिमी तथा कोरबा में 1060.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 852.9 मिमी, दुर्ग में 689.8 मिमी, कबीरधाम में 642.0 मिमी, राजनांदगांव में 673.7 मिमी, बालोद में 766.0 मिमी, बेमेतरा में 761.4 मिमी, बस्तर में 1027.6 मिमी, कोण्डागांव में 1232.9 मिमी, कांकेर में 811.6 मिमी, नारायणपुर में 1124.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1328.4 मिमी तथा सुकमा में 1159.7 औसत दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 24 अगस्त को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 1.3 मि.मी., सूरजपुर में 5.5 मि.मी., बलरामपुर में 13.3 मि.मी., जशपुर मंे 0.9 मि.मी. तथा कोरिया में 16.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी तरह से रायपुर में 1.3 मि.मी., बलौदाबाजार में 16.1 मि.मी., गरियाबंद में 0.4 मि.मी., बिलासपुर में 9.0 मि.मी., मुंगेली में 1.7 मि.मी., रायगढ़ में 2.2 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 13.7 मि.मी., कोरबा में 11.4 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2.1 मि.मी., कबीरधाम में 2.0 मि.मी., राजनांदगांव में 0.4 मि.मी., बालोद में 0.1 मि.मी., बेमेतरा में 9.6 मि.मी, बस्तर में 0.7 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1.0 मिमी तथा सुकमा में 8.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।
सूरजपुर : 24/Aug/2020 🌎 ‘घरौदा आश्रय गृह‘ के संचालन हेतु आवेदन किए गए आमंत्रित🌍
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देष पर समाज कल्याण विभाग सूरजपुर द्वारा मानसिक मंद व बहु दिव्यांग 18 वर्ष से अधिक दिव्यांग हितग्राहियों के लिए संचालित कार्यक्रम ‘घरौदा आश्रय गृह‘ के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं, फर्मो से उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय सूरजपुर के पते पर प्रकाशन तिथि से 21 वें दिन दोपहर 03.00 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इस हेतु इच्छुक संस्था अथवा फर्म सूरजपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट ेनतंरचनतण्हवअण्पद पर उक्त रुचि की अभिव्यक्ति पर आवदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग में उपस्थित होकर आवेदन पत्र एवं शर्तें प्राप्त कर सकते हैं।
सूरजपुर : 24/Aug/2020 🌎 नगर पंचायत जरही के पुराना शक्तिनगर वार्ड क्रं 07 को कन्टेनमेंट जोन से किया गया मुक्त🌍
संयुक्त कलेक्टर श्री षिव बनर्जी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विकासखण्ड प्रतापपुर के नगर पंचायत जरही के पुराना शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 07 में चार व्यक्ति 4 अगस्त 2020 को कोविड-19 का धनात्मक पाये जाने के कारण नगर पंचायत जरही के पुराना शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 07 को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया था।
कन्टेनमेंट जोन में शामिल क्षेत्रों में प्रभावित व्यक्ति के मकान से पूर्व दिषा में रविषंकर पाण्डेय के मकान तक, पष्चिम दिषा में शेषमनी के मकान तक, उत्तर दिषा में वार्ड क्रमांक 06 कॉलोनी तक, दक्षिण दिषा में कॉलोनी रोड तक के क्षेत्र तथा वार्ड क्रमांक 07 में ही पूर्व दिषा में सुधीर विष्वकर्मा के मकान तक, पष्चिम दिषा में इन्द्रकुमार मिश्रा के मकान तक, उत्तर दिषा में वार्ड क्रमांक 6 के कॉलोनी तक, दक्षिण दिषा में हनुमान मंदिर तक के क्षेत्र शामिल थे।
सूरजपुर : 24/Aug/2020 🌎 निर्वाचन कार्यालय से रद्दी कागजों के विक्रय हेतु आमंत्रित की गई निविदा🌍
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर में वर्ष 2018-19 की फोटोयुक्त, मतदाता सूची, विधानसभा चुनाव 2018 एवं लोकसभा चुनाव 2019 के निर्वाचन संबंधी अनुपयोगी कागज पत्रों को अनुपयोगी होने के कारण विक्रय किया जाना है। जिसका अनुमानित वजन लगभग 30 क्विंटल होगा। रद्दी कागज के व्यापारियों अथवा हाथ से कागज बनाने वाले कारीगरों जो इस प्रकार के कागज क्रय करने के इच्छुक हों, एतद् द्वारा सील बंद लिफाफा में 27 अगस्त 2020 को अपरान्ह 02ः00 बजे तक शर्तो पर निविदा आमंत्रित की गई है। जिसे उसी दिन शाम 04ः00 बजे उपस्थित निविदाकर्ता प्रतिनिधि के समक्ष खोली जावेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
गरियाबंद : 24/Aug/2020 🌎 राजिम, छुरा एवं देवभोग विकासखण्ड के चिन्हित क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित🌍
जिले के नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक 3, नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्रमांक 4 एवं राजिम तहसील अंतर्गत ग्राम बेलटुकरी, धुमा में एक-एक तथा ग्राम किरवई के वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 6, 13 एवं 16 में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसी प्रकार देवभोग तहसील के ग्राम सोनामुंदी, पुरनापानी तथा ग्राम मुड़ागांव में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
धमतरी : 24/Aug/2020 🌎 शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 04 सितम्बर को🌍
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में कक्षा छठवीं में रिक्त 15 और कक्षा ग्यारहवीं में रिक्त छः सीटों में प्रवेश के लिए आगामी चार सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड 19 के संक्रमण की वजह से कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए कक्षा दसवीं के प्राप्तांक के आधार पर और कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण की अंकसूची तथा प्रधानपाठक द्वारा तिमाही/छःमाही/पठन कौशल/लेखन कौशल तथा समिति द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर चयन किया जाएगा। सादे कागज में आवेदन पत्र, बायोडाटा, आवेदिका का नाम, पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि, निवास स्थान, पांचवीं एवं दसवीं उत्तीर्ण संस्था का नाम, प्राप्त ग्रेड एवं अन्य जानकारी के साथ कक्षा पांचवीं, दसवीं की अंकसूची सहित आगामी 30 अगस्त तक प्राचार्य, शासकीय आवासीय कन्या परिसर, दुगली के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली पूरी तरह आवासीय है और वर्तमान में यहां कक्षा पहली से बारहवीं तक कक्षाएं संचालित हैं। यहां अध्ययनरत छात्राओं को शिष्यावृत्ति के तौर पर 750 रूपए और पोषण आहार के लिए 60 रूपए प्रति छात्रा की दर से प्रतिमाह प्रदाय की जाती है। परिसर में 80 प्रतिशत सीट अनुसूचित जनजाति, 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति और पांच प्रतिशत सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 24/Aug/2020 🌎 पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल🌍
राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है-
- 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर
राजनांदगांव : 24/Aug/2020 🌎 खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 :धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक🌍
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किए जाने के पूर्व विगत वर्षों की भांति किसान पंजीयन किया जाना है। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में नवीन किसान पंजीयन एवं गत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में पंजीकृत कृषकों का डेटा अद्यतन किए जाने का कार्य 17 अगस्त से 31 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। राज्य शासन के निर्णय अनुसार विगत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी हेतु पंजीकृत किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत माना गया है। इसके लिए विगत खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि एवं धान के रकबे तथा खसरे को राजस्व विभाग द्वारा अद्यतन किया जाएगा।
रायगढ़ : 24/Aug/2020 🌎 खरसिया विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 8 सितम्बर तक आवेदन आमंत🌍
एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता 2 पद हेतु एवं सहायिका के 5 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका दिनांक 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2020 शाम 5.30 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय खरसिया जिला-रायगढ़ में सीधे आवेदन जमा कर सकते है।
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया एवं वार्ड क्रमांक 3 गंजबाजार में कार्यकर्ता के एक-एक पद एवं वार्ड क्रमांक 4 पठानपारा, वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया, वार्ड क्रमांक 8 महंत मुहल्ला, वार्ड क्रमांक 9 सौरा मुहल्ला तथा वार्ड क्रमांक 8 अटल आवास मेंं सहायिका के एक-एक पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण तथा सहायिका पद हेतु 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिये। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदिका को उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिये। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया में संपर्क कर सकते है।
मुंगेली : 24/Aug/2020 🌎 शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा मुंगेली प्रतिनियुक्ति के पदो पर भर्ती हेतु 🌍
शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा मुंगेली के संचालन हेतु विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविंदा शिक्षको एवं गैर शिक्षकीय स्टाॅफ हेतु आवेदन आंमत्रित किए गए थे। इसके अंतर्गत केवल प्रतिनियुक्ति के पदो पर भर्ती हेतु प्रतिनियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र, अपात्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिसका अवलोकन www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है। प्रतिनियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों को 26 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के रूम नंबर 207 कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथम तल में मूल दस्तावेजो सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रतिनियुक्ति हेतु सहमति प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। 26 अगस्त को उपस्थित न होने के स्थिति में ‘‘अभ्यर्थी प्रतिनियुक्ति हेतु सहमत नहीं है’’ माना जाएगा।
ऐसे अपात्र अभ्यर्थी जो दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है वे 26 अगस्त को मूल दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है । निर्धारित तिथि के उपरांत प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।
महासमुन्द : 24/Aug/2020 🌎 बागबाहरा अनुविभाग के नवीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित🌍
अनुविभाग बागबाहरा के अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत एवं सहकारी समितियों द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का समर्पण किया जा रहा है। बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। नवीन ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने हेतु समय सीमा में वृद्धि की गई हैं। इन ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड बागबाहरा में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है। वे उन समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज सहित जमा कर सकते हैं। ईच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र 24 अगस्त 2020 से 15 दिवस के भीतर अर्थात 07 सितम्बर 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा में कार्यालयीन अवधि में पेश कर सकते हैं। ग्राम पंचायत घोटियापानी, परकोम, नर्रा, दारगांव, लमकेनी, पचेड़ा, अरण्ड, चुरकी, ओंकारबंद, साल्हेभाठा, चिंगरिया, भीमखोज बी.के.बाहरा, बिरजापाली एवं सम्हर इन ग्राम पंचायतों एवं नवीन ग्राम पंचायत में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत् की जाएगी।
कवर्धा : 24/Aug/2020 🌎 रोजगार पंजीयन ई-मेल के माध्यम से🌍
कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा रोजगार पंजीयन सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं अतिरिक्त योग्यता जुड़वाने का कार्य अब ई-मेल से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जा रहा है। लॉक-डाउन अवधि में कार्यालय की ओर से युवाओं के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। नया रोजगार पंजीयन के लिए ऑनलाईन पंजीयन कर, पंजीयन क्रमांक, संबंधित अंकसूची, निवास तथा स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर एवं पूर्ण पता लिख कर भेजे, नवीनीकरण के लिए पुराना रोजगार पहचान पत्र भेजे तथा अतिरिक्ति योग्यता जुड़वाने के लिए पुराना रोजगार पहचान पत्र व जुड़वाने वाले प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय के ईमेल rojgarpanjiyankwd@gmail.com में भेजे। रोजगार पंजीयन संबंधी कार्य कर, पहचान पत्र संबंधित अभ्यर्थी के ई-मेल पर ही प्रेषित कर दिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया है कि अब युवाओं को लॉक-डाउन अवधि में कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, वे ई-मेल में ही समस्त दस्तावेज भेजकर, अपना पंजीयन, नवीनीकरण करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नं. 07741-232990 से संपर्क किया जा सकता है।
जांजगीर-चांपा 24 अगस्त 2020/ लोकसभा निर्वाचन 2019, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 तथा नगरपालिका निर्वाचन 2019 के दौरान अधिग्रहित वाहनों के किराया राशि का भुगतान किया जा रहा है। वाहन संबंधी आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चांपा से कार्यालयीन समय में वाहन किराए का चेक प्राप्त कर सकते हैं।
इसी प्रकार लोक सभा निर्वाचन 2019 अधिग्रहित वाहनों का 30 प्रतिशत किराया देयक राशि भुगतान किया जा रहा है। वाहन संबंधी कागजात,वाहन अधिग्रहण आदेश,वाहन मुक्ति आदेश,आर.सी. की छायाप्रति प्रस्तुत कर वाहन किराया राशि (चेक) कार्यालयीन समय में एक सप्ताह के भीतर प्राप्त किया जा सकता है। उक्ताशय की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा दी गई।
जांजगीर-चांपा : 24/Aug/2020 🌎 प्रतिनियुक्ति हेतु चयनित आवेदकों को 26 अगस्त को उपस्थित होने के निर्देश,🌍
शासकीय माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक- एक में प्रतिनियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों में पात्र ,अपात्र विद्यार्थियों की अंतरिम सूची दावा आपत्ति आमंत्रित करने हेतु जारी की गई थी ।विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों का चयन समिति के समक्ष निराकरण हेतु आवेदकों को 26 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर (डाइट )में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया है निर्धारित समय स्थान पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में समस्त जवाबदारी स्वयं आवेदक की होगी। उक्ताशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर द्वारा दी गई।
बिलासपुर : 24/Aug/2020 🌎 रेलवे में अप्रेन्टिशिप हेतु आवेदन 31 अगस्त तक🌍
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु आईटीआई व्यवसाय कोपा, स्टेनोग्राफर इंग्लिश, स्टेनोग्राफर हिन्दी, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमेन, इलेक्ट्राॅनिक मेकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लम्बर, मेसन, पेंटर, कारपेंटर, मशीनिष्ट, टर्नर एवं शीट मेटल वर्कर में उत्तीर्ण आवेदकों के लिये अप्रेन्टिशिप हेतु व्यवसायवार पद विज्ञापित किया गया है, जिसके लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है। उक्त पद हेतु आयु सीमा सामान्य वर्ग हेतु आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2005 के बीच, अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1991 से 01 जुलाई 2005 के बीच, अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1993 से 01 जुलाई 2005 के बीच, दिव्यांग, भूतपूर्व सर्विसमैन आवेदकों हेतु आयु सीमा 01 जुलाई 1986 से 01 जुलाई 2005 के बीच है। अप्रेन्टिशिप हेतु इच्छुक आवेदक वेबसाईट में निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
जगदलपुर : 24/Aug/2020 🌎 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा 7, 8, 9 और 11 वीं के रिक्त सीटों हेतु आवेदन 31 अगस्त तक🌍
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड, विकासखण्ड बकावण्ड, जिला बस्तर, (छ0ग0) में कक्षा 7वीं, 8वी,9वी, 11वीं के लिए रिक्त सीटों के लिए आवेदन जमा 31 अगस्त तक किया जा सकता हैं। आवेदन पत्र के साथ विगत 2 वर्षों की अंकसूची की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र छाया की प्रति, निवास प्रमाण पत्र (छ0ग0) की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति और दो रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो मांगी गई है। आवेदन पत्र के साथ कार्यालय प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड, विकासखण्ड बकावण्ड, जिला बस्तर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
बलरामपुर : 24/Aug/2020 🌎 मध्यान्ह भोजन संचालन हेतु 29 अगस्त तक आवेदन🌍
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बलरामपुर में 28 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का संचालन विद्यालय के संस्था प्रमुखों के द्वारा किया जा रहा था। किन्तु लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 2020-21 में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा कराया जाना है। इच्छुक पंजीकृत महिला स्व सहायता समूह मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन हेतु निर्धारित प्रपत्र में 29 अगस्त 2020 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में सम्पर्क करंे।
दंतेवाड़ा : 24/Aug/2020 🌎 विशेष केंद्रीय सहायता का अंकेक्षण कराने प्रस्ताव आमंत्रित।🌍
विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत केंद्र शासन से प्राप्त निर्देश के तहत योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक प्राप्त आबंटन का अंकेक्षण महालेखाकार, छत्तीसगढ़ में एम्पेनल्ड चार्टड एकाउंटेंट से अंकेक्षण कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके तहत जिला कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर छत्तीसगढ़ महालेखाकार द्वारा एम्पेनल्ड चार्टड एकाउंटेंट फर्मों से प्रस्ताव 25 अगस्त से 7 सितंबर अपरान्ह 5 बजे तक आमंत्रित किया जाता है। जिसका विवरण और शर्तें हैं कि चार्टेड एकाउंटेंट का अनुभव कम से कम 5 वर्ष होना आवश्यक है। चार्टेड एकाउंटेंट छत्तीसगढ़ महालेखाकार द्वारा एम्पेनल्ड होना चाहिये। अंकेक्षण के सम्बंध में शासन से प्राप्त निर्देशों एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। अंकेक्षण कार्य पश्चात ऑडिट रिपोर्ट 1 माह के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अंकेक्षण फीस जिला स्तर पर रुपये 10 हजार एवं प्रति कार्य एजेंसी रुपये 2 हजार प्रत्येक वर्ष हेतु न्यूनतम डर पर निर्धारित है। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। नोडल अधिकारी विशेष केंद्रीय सहायता योजना, कलेक्टर कार्यालय को अपना प्रस्ताव 7 सितम्बर अपरान्ह 5 बजे तक बंद लिफाफे में भेज सकते हैं। 9 सितम्बर को समिति के द्वारा अपरान्ह 4 बजे प्राप्त प्रस्ताव बन्द लिफाफा खोला जायेगा।