अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २४ अगस्त २०२०

👉 READ MORE


कोविड-19 के ज्यादा मरीजों वाले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिले में आईवीआरएस (Interactive Voice Response System) के माध्यम से होम क्वारेंटीन, होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों के स्वास्थ्य का फॉलो-अप किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रायपुर के नवीन विश्राम भवन में चार जिलों में एक्टिव सर्विलेंस की इस अतिरिक्त व्यवस्था का शुभारंभ किया। ‘निष्ठा कोविड संचार’ नाम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूएसएड-निष्ठा (USAID-NISHTHA) संस्था के सहयोग से इस आईवीआर सिस्टम का संचालन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से होम क्वारेंटीन व होम आइसोलेशन में रह रहे तथा कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी में बड़ी मदद मिलेगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। उन्होंने इस एक्टिव सर्विलेंस में तकनीकी सहयोग के लिए यूएसएड-निष्ठा संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे हमें ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस इंटरएक्टिव सिस्टम के माध्यम से जाने वाले फोन पर समुचित प्रतिक्रिया दें और अपने सेहत की सही जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं। श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य की जानकारी लेने लोगों से बातचीत के दौरान मानसिक मजबूती के लिए जरूरी परामर्श भी देने कहा।

आईवीआरएस के द्वारा होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जाएगी। इस दौरान संबंधित व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण का पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें आवश्यक सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। कोरोना संक्रमित पाए गए बिना लक्षण वाले व्यक्ति के होम आइसोलेशन के दौरान दस दिनों तक तथा कोविड-19 के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लोगों के स्वास्थ्य पर एक सप्ताह तक आईवीआर सिस्टम से नजर रखी जाएगी। सिस्टम द्वारा किए जा रहे कॉल पर प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर स्टॉफ द्वारा फोन कर संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जाएगा।

‘निष्ठा कोविड संचार’ के उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थीं। यूएसएड-इंडिया के स्वास्थ्य कार्यालय की निदेशक सुश्री संगीता पटेल और निष्ठा संस्था की चीफ ऑफ पार्टी डॉ. स्वाति महाजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से जुड़ीं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


आईसीआईसीआई बैंक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के कोविड अस्पतालों के लिए 100 ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को बैंक के अधिकारियों ने आज सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में ये डिस्पेंसर सौंपे। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ भी इस दौरान मौजूद थे। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में बैंक द्वारा ये ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बैंक द्वारा 500 लीटर सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है।

आईसीआईसीआई बैंक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के कोविड अस्पतालों के लिए 100 ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को बैंक के अधिकारियों ने आज सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में ये डिस्पेंसर सौंपे। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ भी इस दौरान मौजूद थे। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में बैंक द्वारा ये ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बैंक द्वारा 500 लीटर सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


आज ७५५ नए मरीज मिले वहीं ६ की मृत्यु हुयी,मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 7, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से 05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03, कोरिया व अन्य राज्य से 02-02 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 नए मरीज की पुष्टि हुई है।







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कवर्धा में होमगार्ड भवन के लिए आरक्षित जमीन पर कांग्रेस भवन के निर्माण-भूमिपूजन के पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर ने पहले तो रमन सिंह के आरोपों को तथ्यहीन और गुमराह करने वाला बताया है और उन्होंने डॉ रमन सिंह से ही पूछ लिया कि कवर्धा स्थित मकान से सटी सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर कुछ क्यों नहीं कहना चाहते। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ रमन सिंह-परिवार ने मंडी की कुछ जमीन को घेरा हुआ है और इसमें भारी गड़बड़ी का दावा किया जा रहा है। प्रवक्ता विकास में कहा कि अपनो के ऊपर लगे इस गंभीर आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह क्या जवाब देंगे और अगर उनके परिजनों के द्वारा सरकारी जमीन पर बलात, दबावपूर्वक अतिक्रमण, कब्जा किया गया है तो क्या वह इसके लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उक्त जमीन को सरकारी अधिग्रहण करने हेतु अनुरोध करेंगे और क्या दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमीन को भरे बारिश में नाप-जोख करवाने वाले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने परिजनों और अपने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लगे सरकारी जमीन कब्जे पर चुप्पी साध ली है और पूरी भाजपा को सांप सूंघ गया है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के डुमरतराई स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर करीब पांच एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसमें से एक एकड़ जमीन धमतरी के एक दवा कारोबारी की थी। उस समय दवाब पूर्वक एवं नियम विरुद्ध पूर्ववर्ती रमन सरकार ने दवा कारोबारी को उसके जमीन के बदले में एक एकड़ से अधिक सरकारी जमीन आबंटित कर दी। हाउसिंग बोर्ड की जमीन को भी भाजपा दफ्तर तक जाने के लिए ले लिया गया। 15 सालों में भाजपा के आला नेता और पदाधिकारी सरकारी जमीनों पर बलात बलपूर्वक कब्जा करके उसे व्यवसायिक एवं भाजपा कार्यालय तक के लिए उपयोग किए हुए हैं भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पर उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण की बात बेहद गंभीर और संगीन है इस आरोप के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में को सांप सूंघ गया है और जवाब देने के लिए बगले झांकने लगे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने चुनौती पूर्वक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय से उक्त दोनों सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप पर तत्काल प्रतिक्रिया मांगी है और कहां है कि जिस प्रकार कवर्धा बिलासपुर के कांग्रेस भवन के निर्माण दिवस के दिन झूठा आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व इन कांग्रेस के इन सवालों का जवाब कब देंगे और अगर उक्त आरोपों का जवाब भारतीय जनता पार्टी नहीं देगी तो हम प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मांग करेंगे कि उक्त आरोपों पर तत्काल एक जांच कमेटी गठित करके प्रदेश भाजपा कार्यालय और डॉ रमन सिंह के कवर्धा स्थित पैतृक मकान की नाप जोख तत्काल करवाएं और अगर उस में सरकारी जमीन को बलात, गुंडागर्दी पूर्वक अधिग्रहित किया गया है तो उसे मुक्त कराकर प्रदेश सरकार अपने अधिग्रहण में लेवे। एवं दोषी व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा करें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन ने 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। आज शाम जारी की गई सूची में लखन लाल पाटले को राजधानी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देखिए पूरी सूची




इन जगहों पर हुयी है इनकी पोस्टिंग


वाय.पी. सिंह- एडिशनल एसपी, बीजापुर
ओ.पी शर्मा- बस्तर
नेहा पांडे- आईयूसीएडब्ल्यू- दुर्ग
कीर्तन राठौर- कोरबा
दीपमाला कश्यप- बिलासपुर आईजी कार्यालय
उमेश कश्यप- बिलासपुर शहर
गोरखनाथ बघेल- कांकेर
लखन पाटले- रायपुर शहर
रमा पटेल- पुलिस मुख्यालय रायपुर
जयप्रकाश बढ़ई- डोंगरगढ़
केबी सिंह- उप सेनानी, प्रथम वाहिनी भिलाई
हरिश यादव- मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर
प्रतिभा तिवारी- आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर
संजय महादेवा- पेंड्रा गौरेला मरवाही
प्रज्ञा मेश्राम- ग्रामीण दुर्ग
भारतेंदु द्विवेदी- पुलिस मुख्यालय रायपुर
अभिलाष टंडन- राजनांदगांव
मिर्जा जियारत बेग – पीएचक्यू रायपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


वर्तमान कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति श्री पी.आर. रामचन्द्र मेनन मुख्य न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मंे द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत/व्ही.सी. लोक अदालत का आयोजन 12 सितम्बर 2020 को पूरे छत्तीसगढ़ में किया जावेगा।

उल्लेखनीय है कि देश का पहला ई-लोक अदालत छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 12 सितम्बर 2020 के ई-लोक अदालत के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था हेतु निर्देश समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को दिये जा चुके हैं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी भी प्रारंभ की जा चुकी है। व्ही.सी. से लोक अदालत के आयोजन हेतु पूर्व अनुसार उच्च न्यायालय के कम्प्यूटराईजेशन कमेटी का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही इसके संबंध में आवश्यक सूचना एवं निर्देश राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के वेबसाईट पर भी प्रदशर््िात किये जा रहे हैं। पक्षकार अपने मोबाईल के माध्यम से भी जिस स्थान पर हैं, वहीं से वे लिंक से जुड़कर ई-लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट ूूूण्बहेसेंण्हवअण्पद पर देेखी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की शिक्षिका सपना सोनी ने देश भर में प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। 5 सितंबर को सपना को शिक्षक राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा जायेगा। जेवरा सिरसा उच्चतर माध्यमिक शाला की व्याख्याता सपना सोनी को ये पुरस्कार पढ़ाई में उनके अनूठे प्रयोग और फिजिक्स जैसे कठिन विषय को रोचकता से पढ़ाने के लिए दिया जायेगा। पूरे देश से विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश एवं स्वतंत्र एजेंसियों के 153 शिक्षकों का राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा साक्षात्कार उपरांत 47 शिक्षकों को चयनित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र शिक्षिका सपना सोनी भी शामिल हैं।

शिक्षिका सपना सोनी को इससे पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं। 2015 में उन्हें जिला प्रशासन ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया था, उसके बाद 2016 में ही उन्हें राज्यपाल से बेस्ट टीचर का सम्मान मिला और 2019 के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है।

2012 से पढ़ाई में नवाचार की कोशिश कर रही सपना सोनी ने पहली दफा साल 2014 में जन भागीदारी से स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत की, ये ऐसी शुरुआत थी, जिसने बच्चों के मन से फिजिक्स का हौवा पूरी तरह से खत्म कर दिया। उसके बाद नवाचार की एक के बाद एक कोशिशों ने इस स्कूल के बच्चों के परिणाम को और बेहतर कर दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



वर्ष 2012 में पहला बैच बोर्ड एग्जाम में पहुंचा और उस वक्त विज्ञान का रिजल्ट सीधे 50 फीसदी तक आ पहुंचा। तभी उन्होंने सोचा कि केवल डाइग्राम और थ्यौरी से फिजिक्स को नहीं पढ़ाया जा सकता। तब उन्होंने फिजिक्स को रियल लाइफ से जोडऩा शुरू किया और बच्चों को फील्ड पर ले जाकर एजुकेशन दी। पहली बार उन्होंने दसवीं के लिए हिन्दी में ई-कंटेट तैयार किए। इसके लिए उन्होंने कंप्यूटर पर हिन्दी टाइप करना सीखा। खुद प्रेजेंटेशन तैयार कर उन्होंने स्मार्ट क्लास में सेमीनार के जरिए बच्चों को पढ़ाया तो छात्रों को भी यह पढ़ाई आसान लगी। बस क्या था धीरे-धीरे उनके लिए विज्ञान इतना आसान हो गया कि आज 8 साल बाद स्कूल में इस वर्ष बारहवीं का रिजल्ट 93 प्रतिशत और फिजिक्स का परिणाम 96 फीसदी रहा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा बनाए जा रहे मनमोहक तुम्बा लैम्प की मांग बाजारों में बढ़ती जा रही है। तुंबा के विभिन्न आकार-प्रकार वाले यह आकर्षक लैम्प अब लोगों के घर और बेडरूम की शोभा बनने लगे हैं। इन मनमोहक और आकर्षक लैम्पों का निर्माण नारायणपुर एवं बस्तर जिले आदिवासी शिल्पियों द्वारा किया जा रहा है। इसकी बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए हस्तशिल्प बोर्ड द्वारा अब इसका वृहद पैमाने पर प्रशिक्षण देकर निर्माण शुरू किए जाने की पहल की गई है। सूखे हुए तुंबे पर शिल्प कलाकार विभिन्न आकार-प्रकार की सुंदर कृतियां उकेर कर उन्हें मनमोहक और आकर्षक रूप देते हैं। हस्तशिल्प बोर्ड द्वारा इस हस्त शिल्पकला को पुर्नजीवित कर ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा तुंबा शिल्प को बढ़ावा देने के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप हस्तशिल्पकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम उसरीबेड़ा में परम्परागत वस्तुओं से आकर्षक सजावटी वस्तु बनाने का प्रशिक्षण 24 अगस्त से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान अनुसूचित जनजाति वर्ग के 20 युवाओं को तीन माह तक गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें 1500 रूपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई सजावटी सामग्री के लिए प्रदर्शनी-सह-मार्केटिंग की भी सुविधा बोर्ड द्वारा मुहैया करायी जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य में पहली बार तुंबा शिल्प से वृहद पैमाने पर लैम्प निर्माण की शुरूआत की गई है। स्टडी टेबल लैम्प के रूप में तुंबा से बने लैम्प को काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी हाथों-हाथ बिक्री हो रही है। छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेलों में तुंबा शिल्प लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण एवं विपणन सुविधाओं के माध्यम से तुंबा शिल्प का अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



.

********Advertisement********



👉 READ MORE


आज शाम को अचानक कुछ न्यूज़ पोर्टल में भाजपा नेता की कोरोना की मौत की न्यूज़ चलने लगी ,कॉपी पेस्ट के के दौर में उस न्यूज़ की तुरंत कॉपी हो कर दुसरे कई पोर्टल्स पर भी न्यूज़ पॉप अप हो गयी कि रायपुर के भाजपा के पार्षद नेता मृत्युंजय दुबे की कोरोना से मौत हो गयी है .इस खबर से चारों तरफ हडकम्प मच गया .कुछ पार्षद के करीबी भी जो सुबह उनसे मिले थे वो भी चकित रह गए की अचानक ऐसा क्या हुआ .सब एक दुसरे को फ़ोन लगा के न्यूज़ कन्फर्म करते रहे ,सभी व्हात्सेप्प ग्रुप में खबर आग की तरह फैली और हडकंप मच गया.यह खबर पूरी तरह निराधार और गलत है मृत्युंजय दुबे पुर्णतः स्वस्थ है.हालाँकि बाद में न्यूज़ पोर्टल्स ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खेद व्यक्त करते इस खबर का खंडन किया है.जो की एक मिस इनफार्मेशन थी .

३६नाकआउट ने भी मृत्युंजय दुबे से बात की वह पूरी तरह स्वस्थ और सकुशल है .३६नाकआउट उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


22 वर्षीय बीएससी की छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्मं का मामला सामने आया है. युवक ने पहले तो छात्रा से दुष्कर्म किया। फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। छात्रा ने जब शादी के दबाव बनाया तो युवक ने उसकी फोटो वायरल कर दी। चक्रधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीया बीएससी की छात्रा शहर में रहकर पढ़ाई कर रही है। कुछ समय पहले उसकी लाइक एप के जरिए आरोपी से दोस्ती हो गई। कुछ दिन तक बातचीत चलती रही और फिर आरोपी से उससे मिलने के लिए रायगढ़ आ गया। यहां ढिमरापुर में रहकर वह फॉल सीलिंग और डेकोरेशन का काम करने लगा।
घर छोड़ने के बहाने परिचित के घर ले जाकर किया दुष्कर्म
दोनों के बीच बातचीत होती रही और एक दिन आरोपी ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। इसके अगले दिन पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मिला और घर छोड़ने की बात कही। इसके बाद बाइक पर बोइरदार स्थित एक परिचित के घर ले गया। आरोप है कि वहां शादी की बात कर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो ले ली।
ब्लैकमेल कर रोज मिलने के लिए बुलाता
छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद बबलू ने उसे कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया। मना किया तो अश्लील फोटो के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए आरोपी से कहा तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


एक दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है, इस शिक्षक पर सहायक शिक्षिका ने दुष्कर्म के आरोप लगाए थे, शिक्षक पर आरोप है कि उसने शिक्षिका को डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए थे। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है। पीड़ित महिला का आरोप है कि शिक्षक नवनीत प्रणय बारीक डरा धमकाकर 2018 से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. बदनाम कर देने की धमकी भी देता था. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत मंदिर हसौद थाने की गई.

मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला के साथ आरोपी वर्ष 2018 से शारिरिक संबंध बना रहा था. पीड़िता ने रविवार को थाने आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर रेप का केस दर्ज कर संतोषी नगर निवासी आरोपी नवनीत प्रणय बारीक को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और पीड़िता एक ही स्कूल में शिक्षक है. यही से आरोपी की जान पहचान महिला से हुई थी.पीड़िता जब इसका विरोध करती थी, तो आरोपी शिक्षक उसे बदनाम कर देने की धमकी देता था. पिछले एक हफ्ते से वह संबंध नहीं बनाने पर यह इसे सार्वजनिक करने की बात कहकर पीड़ित महिला को ज्यादा प्रताड़ित कर रहा था. इससे परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********