अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २४ सितम्बर २०२०

👉 READ MORE


स्कूल शिक्षा एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरबा जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्थाओं और माॅनिटरिंग सिस्टम की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले में कोरोना संक्रमितों कोे विशेष कोविड अस्पताल, स्याहीमुड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर के साथ-साथ होम आईसोलेशन में रहकर भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी बैठक में दी। प्रभारी मंत्री ने होम आईसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की लगातार माॅनिटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोरोना संक्रमित मरीजों के घर में परिवार के अन्य सदस्यो से अलग रखने की पर्याप्त सुविधा होने पर ही होम आईसोलेशन की इजाजत दी जाये। व्यवस्था नहीं होने पर तत्काल संक्रमित को कोविड अस्पताल या केयर सेंटर में भर्ती कराया जाये। उन्होंने होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की लगातार निगरानी और उनके स्वास्थ्य की लगातार जानकारी लेते रहने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। डाॅ. टेकाम ने होम आईसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की किट के उपयोग की भी पूरी जानकारी लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रभारी मंत्री ने होम आईसोलेशन मंे रहने वाले मरीजों के घरों से निकलने वाले कचरे और अपशिष्टों का वैज्ञानिक तरीके से निपटान सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि कोरबा जिले में अभी तक 746 कोरोना संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रहकर इलाज की सुविधा दी गयी है। इन सभी की नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। डाॅक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समय-समय पर वीडियो काॅल के माध्यम से मरीजों का हालचाल पूछा जा रहा है। मरीजों का आॅक्सीजन लेबल, टैम्परेचर और स्वास्थ्यगत जानकारियां लगातार ली जा रहीं है। आवश्यकता पड़ने पर पूरी सुरक्षा के साथ मरीज के घर जाकर भी जांच की जा रही है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि अभी तक होम आईसोलेशन में रहने वाले 12 कोरोना संक्रमितो को तबियत बिगड़ने पर तत्काल कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि होम आईसोलेशन मेे रह रहे मरीजों की माॅनिटरिंग के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। 24 घंटे कार्यशील इस कंट्रोल रूम से लगातार फोन कर मरीजों की पूरी जानकारी ली जा रही है साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मरीजों द्वारा भी कंट्रोल रूम फोन कर बताया जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में लागू लाॅकडाउन के बारें में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी सहित सभी अधिकारियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये ताकि कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन को तोड़ा जा सके। डाॅ. टेकाम ने जिलावासियों से लाॅकडाउन का पालन कर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में शासन-प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने लाॅकडाउन के प्रावधानों और कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने बैठक में बताया कि कल से शुरू हुआ लाॅकडाउन अभी तक सफल एवं शांतिपूर्ण रहा है। लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये कोरबा शहर में 250 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं। जिले की सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर आने-जाने वालों की जानकारी ली जा रही है। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिना कारण, बिना काम के घरों से निकलने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ सख्ती भी बरती जा रही है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


स्कूल शिक्षा मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय सेवीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड अस्पताल कोरबा में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की और अस्पताल में इलाज के साथ-साथ मरीजों की तबियत और हाल-चाल पूछा। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सीधे बात कर इलाज की व्यवस्थाओं, डाॅक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा देखरेख का सीधा फीडबैक लिया। डाॅ. टेकाम ने आज जिले में कोविड नियंत्रण के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिये महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आयोजित की थी और इसी समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की। प्रभारी मंत्री ने आत्मीय रूप से सहज बोलचाल में मरीजों की तबियत पूछी तथा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं और नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों की देखभाल की जानकारी भी ली। उन्होंने कोविड अस्पताल के मरीजों से उनकी स्वास्थ्य जानकारी, इलाज की सुविधा, डाॅक्टरों द्वारा किये जा रहे देखभाल, नाश्ता, भोजन, पानी सहित दवाओं एवं अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति के बारे में भी पूछा। डाॅ. टेकाम ने मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। डाॅ. टेकाम ने इस दौरान आॅक्सीजन सपोर्ट में इलाज करा रहे मरीज से भी उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजों से जुड़े डाॅ. टेकाम ने मरीज अहिल्या जायसवाल से पूछा कि कब से वे भर्ती है ? इलाज की क्या-क्या सुविधायें अस्पताल में मिल रही है ? भोजन की क्वालिटी कैसी है ? कैसा डाॅक्टरों द्वारा निरंतर देखभाल किया जा रहा है या नहीं ? श्रीमती जायसवाल ने प्रभारी मंत्री को बताया कि वे पिछले आठ दिनों से कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। कोविड अस्पताल के नर्स-डाॅक्टर दिन में दो-तीन बार देखने, मिलने तथा हालचाल पूछने आते हैं। श्रीमती जायसवाल ने कोविड अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और डाॅक्टरों द्वारा किये जा रहे देखभाल से संतुष्टि जताई। डाॅ. टेकाम ने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज श्री लल्लू सिंह से उनकी तबियत तथा अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था के बारें में भी जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री लल्लू सिंह ने बताया कि सांप काटने के कारण इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के लिये डाॅक्टरों द्वारा कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी और उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। श्री लल्लू सिंह ने बताया कि कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की बेहतर सुविधा है तथा पर्याप्त मात्रा में दवाई दी जा रही है। डाॅक्टर-नर्स समय-समय आकर पर स्वास्थ्य की जांच करते रहते हैं तथा कोई भी समस्या होने पर तुरंत मदद की जाती है। श्री लल्लू सिंह ने बताया कि कोविड अस्पताल में साफ-सफाई घर से भी बेहतर है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



डाॅ. टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोविड अस्पताल में आईसीयु वार्ड में आॅक्सीजन सपोर्ट में इलाज करा रहे मरीज से भी बात की। मरीज रमाकांत थवाईत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती के पहले डिहाइड्रेशन के कारण शरीर में पानी की कमी हो गयी थी, शरीर में बहुत ज्यादा बुखार आ रहा था जो कि कंट्रोल ही नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल आने के बाद डाॅक्टरों द्वारा दिये गये बेहतर इलाज से बुखार और डिहाइड्रेशन की समस्या दूर हो गयी है जिसके कारण अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। श्री रमाकांत ने बेहतर इलाज और देखभाल के लिये सभी भर्ती मरीजों की ओर से अस्पताल के डाॅक्टरों और नर्सों को धन्यवाद भी दिया। मरीजों ने जिले में ही कोरोना के इलाज के लिये सुसज्जित और प्राणरक्षक उपकरणों से लैस अस्पताल स्थापित करने के लिये कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और स्वास्थ्य विभाग के प्रति भी आभार जताया।

वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से मरीजों ने प्रभारी मंत्री को कोविड अस्पताल में दिये जा रहे इलाज की सुविधाओं, खानपान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बताया। मरीजों ने डाॅक्टरों सहित सभी मेडिकल टीम द्वारा किये जा रहे सेवाओं को बेहतर माना तथा कोविड अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्टि जताई। जिले के कोविड अस्पताल में बेहतर इलाज किये जाने के कारण कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। कोरबा के कोविड अस्पताल में आज तक 717 संक्रमितों को भर्ती किया जा चुका है जिसमें से 628 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अस्पताल में मरीजों की रिकवरी कुल भर्ती मरीजों के हिसाब से साढ़े 87 प्रतिशत से अधिक है। अभी तक अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार केवल 10 मरीजों की ही मौत हुई है। आज अस्पताल में 69 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज तेजी से चल रहा है। प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम ने कोविड अस्पताल में दिये जा रहे उत्कृष्ट योगदान के लिये सभी डाॅक्टरों-नर्साें और मेडिकल टीम का आभार माना तथा सभी मरीजों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

********Advertisement********



👉 READ MORE


ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में अब ग्रामोद्योग के उत्पाद राष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विभागीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग की सामग्रियों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामोद्योग विभाग के छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा संघ और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा ट्रायबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्रायफेड) के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध होगा और प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बुनकरों तथा हस्तशिल्पियों को नियमित रोजगार भी मिलेगा।

ग्रामोदय संचालक श्री सुधाकर खलखो ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम ट्रायफेड द्वारा देश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति बुनकरों तथा हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री राष्ट्रीय स्तर पर देश के सभी प्रमुख शहरों में स्थित 'ट्राइब्स ऑफ इंडिया' शो रूम में की जाती है। उन्होंने बताया कि ट्रायफेड के इन शो रूम में अन्य राज्यों से संग्रहित सामग्री का विक्रय किया जाता है साथ ही उक्त शो रूमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के हाथकरघा उत्पाद जैसे कोसा एवं काटन वस्त्र (साड़ी, सलवार सूट, जैकेट, चादर, टावेल, रेडीमेड गारमेंट्स इत्यादि) एवं हस्तशिल्प उत्पाद (बेलमेटल, टेराकोटा,लौह शिल्प, बैंबू क्राफ्ट, नैसर्गिक खाद, जड़ी-बूटियों से निर्मित काढ़ा, हल्दी, मिर्च, मसाला इत्यादि) के लिए नया बाजार उपलब्ध होगा।

श्री खलखो ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हस्तकला उत्पाद पूर्णत: प्राकृतिक है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम भी है। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक उत्पाद को ट्रायफेड के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर बाजार मिलने से जहां छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति और उत्पाद देश के कोने-कोने तक पहुंचेगीं, वहीं इनके विक्रय होने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति बुनकरों व हस्तशिल्पियों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना के कारण आम लोग अपनी सामान्य जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं। विद्यार्थी स्कूल, कालेज नही जा रहें, सामान्य आदमी भी बाहर नही निकल रहें, अपने मित्रों, रिश्तेदारों से नही मिल पा रहें। बीमारी का डर अलग है । इन सबका प्रभाव लोगों के दिमाग पर पड़ रहा है और वे मानसिक रूप से अशांत हो रहे हैं। पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ मनोज साहू ने इस संबंध में बताया कि कोविड 19 से संबंधित मनोवैज्ञानिक पीड़ा की पहचान के सामान्य लक्षण हैं- अनियमित नींद, चिडचिड़ापन,बार -बार रोने का मन करना,आराम करने या शांत रहने में कठिनाई ,अत्यधिक चिंता,घबराहट, आत्मग्लान ,थकान ,कमजोरी,खुश होने या मुस्कुराने में असमर्थता और दैनिक दिनचर्या का पालन करने आदि में कठिनाई होती है। किंतु सकारात्मक रहकर ,दैनिक दिनचर्या का पालन करके,नियमित व्यायाम और प्राणायाम करने से , अपने करीबी लोगों से संपर्क रखकर व्यक्ति मानसिक रूप से शांति महसूस करता है।

डाॅ साहू ने बताया कि इस दौरान कुछ व्यक्तियों को विशेष शारीरिक लक्षण जैसे पेट दर्द या दस्त,सिरदर्द और शरीर में दर्द होना,कम भूख लगना या अत्यधिक खाना ,पसीना आना या ठंड लगना,झटके या मांसपेशियांे मे मरोड, दिल की धड़कन तेज होना आदि दिखते हैं। व्यक्ति उदास महसूस करना, बेचैनी लगना,अकेलापन और बेबसी महसूस करता है। उसे ध्यान केदिं्रत करने,याद करने में कठिनाई होताी है,नकारात्मक विचार आते है और कुछ मामलों में जीवन जीने की इच्छा भी खत्म हो जाती है। डा साहू का मानना है कि कोराना के मरीजों को भी ये लक्षण होते हैं और सकारात्मक रह कर वे बिना किसी परेशानी के पूरी तरह ठीक हो जाते हैं। उन्हे प्रमाणिक सूत्रों की जानकारी पर ही विश्वास करना चाहिए न कि अफवाहों पर ।शिकायत करने के बजाय उपलब्ध संसाधनों के साथ समस्याएं हल करने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होने कहा कि रोगियों को, चिकित्सा कर्मचारियों के कोरोना को रोकने और इलाज के प्रयासों पर विश्वास करना चाहिए। अपनी नियमित दिनचर्या और खान पान पर ध्यान देना चाहिए। गंभीर मानसिक लक्षण होने पर मनोराग विशेषज्ञ की सलाह लेने से हिचकिचाना नही चाहिए। मनोवैज्ञानिक समस्याएं भी आम बीमारियों की तरह ही हैं। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकोें से परामर्श करने में ही समझदारी होती है और व्यक्ति पूरी तरह सामान्य हो जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


पिछले 6 दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समर्थन में लगातार सत्ता पक्ष के विधायक सामने आ रहे हैं। अब पंडरिया से विधायक ममता चंद्राकर औऱ अभनपुर से विधायक धनेन्द्र साहू ने भी हड़तालियों का समर्थन करते हुए सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। दोनों ही विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल से हड़ताली कर्मचारियों की एक सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को पूरा करने का आग्रह किया है। दोनों विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले 7 महीने से कोरोना काल में संविदा स्वास्थ्य कर्मी लगातार अपनी सेवाएं देते रहे हैं, इनमें से कई इस दौरान कोरोना की चपेट में आए भी और ठीक होने के बाद भी लगातार ये अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक पूरा भी कर रहे हैं। कोरोना काल के समय भी इन कर्मचारियों को समकक्ष पर का वेतन और चिकित्सकीय सुविधा नहीं है। उन्होंने जनघोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि, जनघोषणा पत्र में भी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का उल्लेख है।

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के जो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी है उनको तुरंत बुलाकर बात करनी चाहिए और बात कर उनको काम पर आने की बात करनी चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों में लॉकडाउन लगा हुआ है संक्रमण भी बहुत ज्यादा फैल रहा है ऐसे समय पर उनको सरकार से बात कर काम पर आना चाहिए।

बृजमोहन ने कहा कि बर्खास्त करने का तरीका बिलकुल भी उचित नहीं है। अपने हित की बात सब करते हैं और मौके का फायदा भी उठाते हैं इस समय बर्खास्तगी या उन पर दबाव बनाना उचित नहीं है। सरकार को बर्बरता पूर्ण कार्रवाई बंद करनी चाहिए क्योंकि सरकार ने ही ये वादा किया था कि हम सरकार में आएंगे तो सभी संविदा कर्मचारियों को रेगुलर करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



आपको बता दें इऩ दो विधायकों के अलावा हड़तालियों के समर्थन में सत्ता पक्ष से विधायक अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव, विनय भगत के अलावा बसपा की इंदु बंजारे, भाजपा के सौरभ सिंह ने भी सीएम को पत्र लिखकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण का आग्रह किया था। वहीं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स ने भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग को जायज और न्यायसंगत ठहराया है। इऩ्होंने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण से प्रदेश पर अधिक वित्तीय भार भी नहीं आएगा। गौरतलब है कि एनएचएम के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार द्वारा संघ के प्रदेशाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में हड़तालियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया था।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के अनुमोदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा बुधवार को एनएचएम के 11 संविदा हड़ताली अधिकारी-कर्मचारियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। डॉ सिसोदिया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर भर्ती हेतु शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही भर्ती की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले में संविदा के कुल 417 कर्मी कार्यरत थे जिनमे से 262 कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर थे। हड़ताली कर्मचारियों में से 114 ने अपना इस्तीफा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा को सौंपा। 23 सितम्बर को 48 कर्मचारी वापस काम पर लौटे। इस प्रकार वर्तमान में 203 कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।

इनके इस्तीफा हुए मंजूर - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगढ़ में पदस्थ आरएमए श्री मनिंदर सिंह जट्टाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुमगराकला के आरएम श्री बैजनाथ कुर्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नेल्सन एक्का, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के श्री सत्य प्रकाश सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खंड लेखा प्रबंधक श्री बजरंग वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के फीडिंग डिमांस्ट्रेटर उजेता तिर्की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के व्हीबीडीटीएस श्री विशाल सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भफ़ौली के एमटीएस श्री आनंद मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा के पीएडीए श्री संजीव कुमार केरकेट्टा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के श्री प्रवीण कुमार वर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव के श्री सुनील कुमार का इस्तीफा मंजूर किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद जिले मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारी आज की स्थिति में अपने कार्य पर पुनः लौट आए हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी 19 सितंबर 2020 से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। किंतु प्रशासन, समाज हितैषी संगठनों एवं समाज के सभी वर्गों ने इनसे अपनी हड़ताल छोड़कर कोविड काल, को ध्यान में ध्यान में रखते हुए अपने काम पर लौटने की अपील की थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सिद्धेश्वर प्रसाद वारे ने आज जानकारी दी है कि जिला महासमुंद में कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में जिला प्रशासन एवं समाज की अपील पर, जनहित को ध्यान में देखते हुए महासमुंद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 261 अधिकारी-कर्मचारी अपनी हड़ताल छोड़कर काम पर लौट आए हैं। सभी कर्मचारियों ने लिखित में जानकारी दी है । वे आज गुरुवार 24 सितम्बर की शाम से ही ये सभी अपने पदस्थापना स्थल पर कार्य में शामिल हो गये हैं।

जिला महासमुंद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की हड़ताल समाप्ति एवं अपने कार्य पर पुनः लौटने की स्वप्रेरित नेक पहल को जिले के कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सराहनीय कदम बताया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने समूचे प्रशासन एवं जनता की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये कार्य करने एवं जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिये शुभकामनाएं दी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा संघन जांच अभियान निरंतर जारी है। इसके तहत गत दिवस 23 सितंबर को वनमंडल बिलासपुर के अंतर्गत वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ बाईक और दो चारपहिया वाहनों की जब्ती की गई है। उक्त कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मेें वनमंडलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत द्वारा गठित टीम द्वारा मौके पर जंगल के भीतर जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ने के दौरान की गई। परिक्षेत्र सहायक सोठी श्री नमित तिवारी के नेतृत्व में विभागीय अमले द्वारा जुआ खेलने वाले आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की गई। मौके पर विभागीय अमले को दूर से देखते ही सभी आरोपी फरार हो गए। वहां टीम द्वारा मौके पर आठ नग दोपहिया वाहन तथा दो नग चारपहिया वाहन और चाकू तथा फावड़ा एवं तालपत्री को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज किए गए।



इसी प्रकार कवर्धा वनमंडल की टीम ने पिछले दो दिनों में चार बड़ी कार्यवाही की है और संबंधित आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर के मार्गदर्शन में हुए चार बड़ी कार्यवाही में बोडला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम बहना खोदरा में श्री रमेश बैगा के घर अवैध भारी मात्रा में तिंसा और बीजा किस्म के इमारती लकड़ी जब्त की गई। कवर्धा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोठार में निजी भूमि स्वामी द्वारा वन विभाग की बिना अनुमति के सागोन पेड़ की अवैध कटाई पर कार्यवाही की है। इस मामले में लक्ष्मी फर्नीचर मार्ट पर कार्यवाही करते हुए संस्थान को सील कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही जारी है। इसके अलावा सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र की टीम ने वनोपज 15 क्विंटल चिरायता (कालमेघ) का अवैध परिवहन करते हुए वाहन जब्त किया है। इस मामले में आरोपी निजाम मेमन पर अपराध दर्ज किया गया है। राज्य सरकार ने वनांचल के लघुपनोपज संग्राहकों के आर्थिक उत्थान के लिए चिरायता का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रूपए निर्धारित की है। यहां स्थानीय तौर 15 रूपए में खरीदी कर अवैध रूप परिवहन किया जा रहा था। विभाग ने कार्यवाही करते हुए सभी समाग्री और वाहन जब्त कर ली है। वन विभाग और वन विकास की संयुक्त टीम ने गुजरात प्रदेश के आए घुम्मकड़ पशु चरवाहों पर कार्यवाही करते हुए 25 हजार रूपए का अर्थदंड की वसूली की है। अधिकारियों ने बताया कि भेड़-बकरी 700 नग, ऊंट 6 नग को वन विकास निगम के वन क्षेत्र में मौका पर अवैध रूप से चराई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ 7 लोगों ने मिलकर एक हिस्ट्रीशीटर को तब तक मारा जब तक की उसकी जान न चली गई ।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बुधवार देर रात 7 बदमाशों ने मिलकर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी। हिस्ट्रीशीटर के चेहरे और पेट पर मौत होने तक वार किया गया। इस दौरान उसके साथी पर भी हमला किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद 4 आरोपियों ने बसंतपुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, स्टेशन पारा निवासी गोल्डी मरकाम हिस्ट्रीशीटर था। बुधवार देर रात वह अपने एक साथी प्रतीक के साथ राजीव नगर स्थित फल मंडी परिसर में बैठकर शराब पी रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान 7 बदमाश वहां पर पहुंच गए और उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दूसरे पक्ष ने गोल्डी और प्रतीक से मारपीट शुरू कर दी।बदमाशों ने गोल्डी की फॉरच्यूनर कार में आग भी लगाई । इस बीच बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और गोल्डी के चेहरे और पेट पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए प्रतीक को भी चाकू मारा। वारदात में गोल्डी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गया। जाते हुए बदमाशों ने गोल्डी की फॉरच्यूनर कार में भी आग लगा दी। इसके बाद थाने पहुंचकर 3 बदमाशों ने सरेंडर कर दिया।


राजीव नगर इलाके को पुलिस छावनी में बदला गया
पूरा वारदात राजीवनगर शीतला मंदिर चौक के पास की है। इसे देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और आरोपियों के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी है। आशंका है कि गैंगवार के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले में अभी पूछताछ चल ही है। घटना का साफ कारण सामने नहीं आ सका है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूलकर के निर्देश एवं एसडीओपी लीतेश सिंह के मार्गदर्शन में उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध गांजा एवं गांजा तस्करों पर निगाह रखी जा रही है। इसी के तहत 23 सितम्बर को फॉरेस्ट नाका नर्रा में मुखबिर की सूचना पर टाटा जेस्त क्र. CG 07 BL1105 को रोककर चेक करने पर उक्त कार में सवार 1. लोमन ठाकुर पिता नारद ठाकुर उम्र 28 साल ग्राम वार्ड नं.02 मार्डन टाउन थाना सुपेला जिला दुर्ग छ. ग. एवं 2.अभिषेक जांन पिता प्रदीप जांन उम्र 40 वर्ष ग्राम म.न. EWS538वैशाली नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग छ. ग. के संयुक्त कब्जे से एक टाटा जेस्ट कार क्रमांक CG07 BL 1105 कीमती 5,00000 एवं 15 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00000 2 नग सेमन्सग कंपनियों के मोबाइल कीमती 5000 नगदी रकम 205 रुपये सहित कुल 8,05,205 रुपये की संपत्ति जप्त की गई

सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रदीप मिंज सहायक उपनिरीक्षक सुशील शर्मा आरक्षक आरक्षक 821 राजकुमार वर्मा आरक्षक 827 तोष राम दीवान C.565 भुनेश्वर बंजारे C.521 राजकुमार रात्रे LC.660 नीरा यादव द्वारा की गई उक्त गांजा को गजपति उड़ीसा से गुजरात स्टेट के सूरत सिटी ले जाना आरोपियों के द्वारा बताया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********