अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २४ नवम्बर २०२०

👉 READ MORE


स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज प्रदेश में जैपनीज इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत पांच जिलों बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोन्डागांव और धमतरी के लगभग दस लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। यह अभियान 18 दिसम्बर तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान इन जिलों के एक वर्ष से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को जैपनीज इन्सेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे।



स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने टीकाकरण कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए कहा कि इस अभियान से वहां जैपनीज इन्सेफेलाइटिस से होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा। पहले भी बस्तर जैसे क्षेत्रों में अभियान चलाकर और बच्चों का टीकाकरण कर इस बीमारी को नियंत्रित किया गया है। इस जानलेवा बीमारी के बारे में सभी नागरिकों और माता-पिता को जागरूक रहना चाहिए। इससे बचाव ही सबसे बेहतर रास्ता है। सरकार टीकाकरण के माध्यम से इस बीमारी को बच्चों तक पहुंचने से रोकने की पूरी कोशिश कर रही है।

********Advertisement********

श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की सराहना करते हुए कहा कि वे दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार पहुंचकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की सफलता में भी इन टीमों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता और सक्रियता से इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाकर हम जैपनीज इन्सेफेलाइटिस से भी प्रदेश को मुक्त रखने में कामयाब होंगे। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर, यूनिसेफ, यूएनडीपी व विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि तथा महिला एवं बाल विकास और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी भी ऑनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक आज सरगुजा एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्रकरणों की जन सुनवाई की। उन्होंने सुनवाई के लिए उपस्थित सभी पक्षकारों से चर्चा कर संबंधित प्रकरणों के स्थिति के संबंध में पूछताछ की। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यवाही की गई।

जिला पंचायत सभाकक्ष में कुल 14 प्रकरणों की सुनवाई की गई जिसमें कुल 3 मामलों में एफआईआर जिसमें एक मामला दहेज प्रताड़ना से संबंधित था जिसमें अनावेदको को 498ए के तहत पुलिस के सुपुर्द किया गया। एक मामला धोखाधड़ी से सम्बंधित था जिसमें एक छात्रा को बीएएमएस (नीट) मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो लोगों ने 1 लाख 75 हजार रूपए की ठगी की। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधडी के दोनों आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज करने के निर्देश दिया गया तथा उन्हें पुलिस कस्टडी में सौंपा गया। एक मामले में कलेक्टर जशपुर को पत्र भेजा जाकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत सुनवाई किया जाकर निलंबित करने का आदेश पारित किया गया है। एक मामले में आवेदिका ने आवेदन वापस लिया। एक प्रकरण को पुनः सुनवाई के लिए सूरजपुर तथा एक प्रकरण को रायपुर स्थानांतरित किया गया। तीन मामले को नस्तीवद्ध किया गया। कुछ प्रकरणों में आवेदक उपस्थित नहीं होने के कारण पुनः सुनवाई के लिए रखा गया। आज 4 महिलाओं ने महिला आयोग के समक्ष अपना शिकायत दर्ज कराया।

माईक्रोफाईनेंस कम्पनी से लोन पीड़ित लगभग 50 से अधिक की संख्या में महिलाओं ने अध्यक्ष से शिकायत किया जिसमें एजेण्टों के माध्यम से अलग-अलग गावों में जाकर गलत समझाईश देकर छलपूर्वक एक ही समय में 3-4 बैंकों से लोन फाईनेंस कराया गया। फाईनेंस होने के पश्चात तथा कथित दलाल ने इन महिलाओं को 3-4 हजार देकर समस्त राशि निकलवा लिया और उन्हें स्वयं किश्त पटाने का भरोसा दिया। बैंक अधिकारी लोन वापसी के लिए सभी महिलाओं को परेशान कर रहे हैं तथा दबाव पूर्वक पैसा वसूलने की कार्यवाही कर रहे हैं। इस मामले में संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरगुजा क्षेत्र के पीडित किसी भी महिला समूह को माईक्रोफाईनेंस कम्पनी को कोई भी लोन की राशि वापस देने की आवश्यकता नहीं है। सम्पूर्ण मामले में कलेक्टर एसपी से बात किया जाएगा और जांच कराकर संबंधितों के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही सम्पत्ति कुर्की के लिए निर्देश जारी किया जाएगा।

********Advertisement********

डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि महिलाएं किसी भी तरह की मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक शोषण, घरेलू हिंसा तथा अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर निःसंकोच निडर होकर शिकायत कर सकती हैं। महिलाएं अपने मामलों की शिकायत सादा आवेदन पत्र में राज्य महिला आयोग रायपुर को भेज सकती हैं। इसके साथ ही आयोग की वेबसाईट सीजीमहिलाआयोग.कॉम में आनलाईन तथा टोल फ्री नम्बर 18002334299 में निःशुल्क दर्ज करा सकते हैं। मामलों में निःशुल्क कार्यवाही की जाती है।

आज सुबह अध्यक्ष ने डॉ. नायक ने मॉ महामाया के मंदिर में माथा टेककर दिन की शुरूवात की। सुनवाई के दौरान डॉ. किरणमयी नायक के साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अधिवक्तागण, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


धान खरीदी के मुद्दे पर भाजपा के बयानबाजी पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन भाजपा की पीड़ा इस बात की है कि सरकार में रहते वे किसानों को 2100 रू. प्रतिक्विंटल धान की कीमत और 300 रू. प्रतिक्विंटल बोनस देने के वादा को पूरा नही कर पाए। ना ही मोदी सरकार किसानों से किये वादा को अब तक पूरा कर पायी। वही भाजपा अब केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर किसानों को धान कीमत 2500 रू. प्रति क्विंटल मत मिले इस पर षड्यंत्र कर अवरोध लगा रहे है। रमन भाजपा ने धान की कीमत 2500 रू. प्रति क्विंटल में रोक लगाने में असफल होने के बाद अब बोरा देने में रोक लगवाकर किसानों के धान खरीदी में बाधा उत्पन्न करने की साजिश रच रहे है लेकिन इस बार भी मुहँ की खाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एक दिसम्बर से किसानों की धान खरीदी बेरोकटोक करेगी। किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत नही होगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के 9 सांसदों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की तारीख पूछने वाले भाजपा सांसद बताएं कि किसानों से धान खरीदने जुट कमिश्नर कलकत्ता से मांगी गई बोरा देने पर मोदी सरकार ने रोक क्यों लगाई? किसानों को धान की कीमत एकमुश्त 2500 रू. मिल रहा था तो मोदी सरकार और भाजपा सांसदों को पीड़ा क्यों हो रही थी? किसान सम्मान निधि योजना से छत्तीसगढ़ के 18 लाख किसानों को दूर क्यों किया गया?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह ने सरकार बनने पर एक-एक दाना धान खरीदी का वादा किया लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों से प्रति एकड़ 10 क्विंटल धान खरीद रहे थे। जिसका कांग्रेस ने विरोध किया तब किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी शुरू की गई। किसानों को सताने परेशान करने काम 15 साल तक हुआ रमन भाजपा के किसान विरोधी नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ के किसान जो परंपरागत रूप से धान की खेती करते थे वो धान की खेती करने से कतराने लगे थे, खेती किसानी से मुंह मोड़ लिए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को धान की कीमत 2500 रू. क्विंटल दिया उस दिन से खेती से मुहँ मोड़ चुके किसान वापस खेती की ओर लौटे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाया गया इसका ही परिणाम है कि पिछले वर्ष की तुलना में चालू खरीफ वर्ष में धान बेचने पंजीयन कराने वाले किसानों की संख्या में ढाई लाख से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। इस वर्ष 21 लाख से अधिक किसानों ने धान बेचने पंजीयन कराया जिनसे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान 2500 रू. क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा, इस वर्ष किसानों से 90 लाख मैट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी होगी।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह की तरह ही मोदी सरकार भी किसानो से किये वादा से मुकर गई। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने घोषणा किया था कि उनकी सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिया जाएगा। किसानों को सस्ते दरों पर रसायनिक खाद एवं डीजल की आपूर्ति की जाएगी। किसानों की आय दुगुनी करने की बात करने वाली मोदी सरकार बीते 7 साल में किसान से किये वादा को पूरा करने कोई ठोस कदम नही उठाये। बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की कीमत 2500 रू. क्विंटल दिए जाने पर मोदी सरकार ने रोक लगा दी। सेंट्रल पुल में चावल लेने पर नियम शर्ते थोप दी गई।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तो किसानों की धान की सरकारी खरीदी करना ही नहीं चाहती। किसानों को धान का समर्थन मूल्य देना नहीं चाहती और ना ही गरीबों को निशुल्क अनाज देने के पक्ष में है। इसीलिए तीन किसान विरोधी काले कानून बनाकर किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। किसानों को असहाय, मजबूर और कमजोर कर रही है। मोदी भाजपा के नीति और नियत हमेशा से किसान, मजदूर, गरीब विरोधी ही रही है। पूंजीपतियों के समर्थक भाजपा हमेशा से पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की सोच रखती है। पूंजीपतियों के फायदे के लिए काम करती है नीतियां बनाती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों के लिए शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट और विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई दाई-दीदी क्लिनिक मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बड़ी संख्या में नगरीय निकाय क्षेत्रों के निवासी और महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठा रही हैं। ये दोनों योजनाएं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत शुरू की गई हैं। बिलासपुर के स्लम क्षेत्रों में आज मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 4 कैम्प आयोजित किए गए, जिनमें 312 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करायी। इनमें से 68 मरीजों के लैब टेस्ट किये गये तथा 308 मरीजों को दवाईयों का वितरण किया गया। जांच कराने वाले मरीजों में से 56 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत हैं, जबकि 32 मरीजों ने श्रम विभाग में पंजीयन के लिए आवेदन दिए। इसी प्रकार दाई-दीदी क्लिनिक योजना में आज 50 महिलाओं का इलाज किया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 30 नगरीय निकायों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट योजना का और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जंयती के अवसर पर 19 नवम्बर को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर नगर निगम क्षेत्रों में दाई-दीदी क्लिनिक योजना का शुभारंभ किया था। मोबाइल मेडिकल यूनिट में अत्याधुनिक जांच की मशीनें लगी हुई हैं। इन मशीनों से बीपी, शुगर, खून जांच, पेशाब की जांच मौके पर ही की जा रही है। सर्दी, बुखार की दवाईयों के साथ-साथ बीपी, शुगर जैसे बीमारियों की नियमित जांच के साथ दवाईयां भी मुफ्त में दी जा रही है। दाई-दीदी क्लिनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट में महिला डॉक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के महिला अमले को तैनात किया गया है। जिससे महिलाएं निःसंकोच अपने स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी देकर अपना इलाज करा सकें। दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

********Advertisement********

महिलाओं और स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह योजना काफी सुविधाजनक साबित हो रही है। कई बार अस्पतालों में भीड़ होने के कारण काफी समय लग जाता है। ऐसे में मेहनत-मजदूरी करने वाले काम पर नहीं जा पाते, इस वजह से उनका नुकसान होता था। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से इन क्षेत्रों के निवासियों के लिए अपने घरों के पास ही इलाज कराना काफी सुविधाजनक साबित हो रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


आज 14 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2746 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में आज 2601 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1287 मरीज स्वस्थ हुए हैं





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


देश की प्रख्यात समाज सेवी संस्था भारतीय जैन संगठना ने 21 नवंबर को वर्चुअल म्यूजिकल नाईट एंड इखर नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया। देश विदेश से लगभग 10000 लोगों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात सिंगर सागर केंदुलकर, कविता मूर्ति और प्रशांत राव ने अपनी प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ से संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा समाज सेवी पंकज चोपड़ा को बिजनेस डेवलपमेंट प्रोग्राम में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए इखर नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अवार्ड ज्यूरी के चेयरमैन अहमदाबाद से श्री सुरेश कोठारी ने दिया।



अवार्ड सेरेमनी का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं अवार्ड जूरी के को चेयरमैन मुम्बई से श्री पंकज सापरिया ने किया। यह वर्चुअल अवार्ड सेरेमनी लगभग 3:30 घंटे चला। संस्था के संस्थापक श्री शांतिलाल जी मूथा पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित थे।

हां यह बताना उचित है कि पिछले 2 साल में श्री पंकज चोपड़ा के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में बिज़नेस डेवलपमेंट के कई सेमिनार्स आयोजित किये गए जिससे छत्तीसगढ़ के व्यापारी वर्ग एवं युवाओं को काफी लाभ मिला। कोरोना काल मे भी श्री चोपड़ा ने छत्तीसगढ़ वासियो के लिए कई वर्चुअल वर्कशॉप करवाया एवं देश के जाने माने उद्यमी, ट्रेनर्स, बिज़नेसमेन से प्रदेशवासियो को रूबरू करवाया।

********Advertisement********

श्री पंकज चोपड़ा ने अपने इस अवार्ड को छत्तीसगढ़ के BJS कार्यकर्ताओ का सम्मान बताते हुए उन्हें यह अवार्ड समर्पित किया। साथ ही उन्होंने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी मूथा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र लुंकड़, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल पारख, बिज़नेस डेवलपमेंट कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राकेश जैन, राष्ट्रीय महासचिव संप्रति सिंघवी, राष्ट्रीय सचिव संजय सिंघी एवं अवार्ड जूरी को अवार्ड देने के लिए धन्यवाद दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राजधानी स्थित दूधाधारी भवन में आज महिला एकता मंच के द्वारा सादगी के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व महिला नेत्री श्रीमती सावित्री जगत तथा अध्यक्षता श्रीमती महुआ मजूमदार, प्रदेश अध्यक्ष गौरक्षा महासंघ , अध्यक्ष शुभम कला शिक्षण संस्थान ने किया । कार्यक्रम में एक स्वर में महिलाओं ने कोरोना मुक्त समाज के स्थापना करने का संकल्प लिया।

इस दौरान श्रीमती सावित्री जगत ने महिलाओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते कहा कोरोना को हराएंगे और 2021 को धूमधाम से दीवाली मनाएंगे। दीपावली मान समान, एकता और समानता का पर्व है जो हमें जीवन मे अंधकार से उजाले की ओर जाने का शिक्षा देता है। महिलाएं अपनी ताकत की जाने, चार दिवारी से बाहर निकलकर घर, परिवार, देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें।

श्रीमती महुआ मजूमदार ने कहा दीवाली खुशियों का त्यौहार है आदर, सत्कार और उपहार का त्यौहार है, इस शुभ अवसर पर हम सब बहनें मिलकर ताकत बनेंगे, एक दूसरे का साथ देंगे और गरीब बहनों की सेवा करेंगे।

********Advertisement********

महिला एकता मंच की अध्यक्ष डिम्पल खान ने कहा महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़कर हजारों महिलाओं को न्याय दिलाने वाली सावित्री दीदी महिलाओं के लिए प्रेरणा है हम सब सावित्री दीदी के साथ मिलकर महिलाओं के हित काम करेंगे और एक नया मुकाम प्राप्त करेंगे।

इस दौरान महिलाओं ने श्रीमती सावित्री जगत को शाल श्रीफल देकर सम्मान किया , महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी।

दीपावली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से श्रीमती सावित्री जगत, श्रीमती महुआ मजूमदार, महिला एकता मंच की अध्यक्ष डिंपल खान, उपाध्यक्ष पूनम कौर, कोषाध्यक्ष तनवीर बानो, सचिव मालती यादव, ममता दुबे ,गीता राय, तृप्ति, मंडावी वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिले में करीब सौ लोगों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इस कड़ी में अब बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के कसडोल और बिलाईगढ़ तहसील में अवैध प्लाटिंग करने वाले 35 और विकासकर्ताओं को शो-काॅज नोटिस जारी की गई है। नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 के अंर्तगत उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। राजस्व एवं नगर निवेश विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत दिनों संयुक्त निरीक्षण में अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिली थी।

नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत आने वाले निवेश क्षेत्र कसडोल के ग्राम दर्रा के कौशल पिता भावसिंह ग्राम कसडोल के लक्ष्मी पति चंद्रप्रकाश, हरिशंकर पिता पुसऊ, उकेश बाई पति हरिराम, सुभाषचंद पिता दशरथ, लक्ष्मीचंद पिता दशरथ, श्याम बाई/केदार, सिरीराम पिता फादल, राजकमल पिता अशोक कुमार, ललित कुमार पिता खोलबाहरा, महेत्तरीन बाई पिता धुरउ, भूरीबाई पति पुनीराम, बद्री पिता आत्माराम,खोमनलाल पिता ढालूराम, छत्तराम पिता नम्मु, मुकेश कुमार पिता रामाधार, लालसिंह पिता बुड़गा,प्रमोद कुमार पिता यदुनदंन प्रसाद, सुरेश कुमार पिता दामोदर प्रसाद, सुरेश कुमार पिता अक्षय कुमार, सिद्धार्थ पिता सुभाष कुमार, ऋत्विक पिता प्रकाशचंद, चंद्रभूषण पिता अरूण कुमार, अरूण कुमार पिता परसराम एवं बिलाईगढ़ निवेश क्षेत्र के ग्राम बांसउरकुली के बलराम पिता रेशम लाल व ग्राम बिलाईगढ़ के मो. शरीफ पिता अलाउद्दीन, श्याम सुन्दर पिता नरसिंह अग्रवाल, नरसिंह पिता पंचराम देवांगन, पुनीमति पिता रामलाल एवं ग्राम भटगांव के रोहणी बाई पति सुकलाल, श्रेष्ठासिंह पति महेन्द्रपाल द्वारा किए गये अवैध प्लाटिंग का स्थल निरीक्षण नगर तथा ग्राम निवेश विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


जिले के डोंगरगढ़ थाना में लगातार गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज हो रही थी, जिस पर उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अलेक्जेंडर कीरो द्वारा टीम बना कर सभी दिशा में जांच की जा रही थी , जिसमें डोंगरगढ़ पुलिस को सोमवार को मानव तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस के नुसार, डोंगरगढ़ शहर की निवासी महिला वंदना जैन और उसके 3 वर्षीय पुत्र दिव्यांश जैन के गुम होने की शिकायत उसके पति शुभम जैन द्वारा डोंगरगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी । जिसके बाद काफी पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई । रविवार को पीड़िता और उसके पुत्र को साथ लेकर पीड़िता का पति शुभम जैन थाने पहुंचा और पीड़िता महिला ने अपनी आप बीती पुलिस को बताई । जिसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों सलमान खान, जुनैद खान, शुभम तिवारी और साजदा सय्यद सभी डोंगरगढ़ निवासी है को गिरफ्तार किया । पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा उसे बहला फुसलाकर पहले डोंगरगढ़ से रायपुर फिर रायपुर से हवाई जहाज से दिल्ली और दिल्ली से हरियाणा ले जाया गया जहां उसे एक किराए के मकान में रखा गया था ।

********Advertisement********

जहां पीड़िता के बच्चे को जान से मारने की धमकी दे कर आरोपियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया । मामला दुष्कर्म तक ही नहीं रुका और पीड़िता को हरियाणा ले जा कर किसी सुरेश को बेच दिया गया। जब पीड़िता ने अपने पहले से शादी शुदा होने की बात सुरेश को बताई तो सुरेश ने पीड़िता को चारो आरोपियों को वापस दे दिया ।

उसके बाद आरोपियों द्वारा पीड़िता को राजेश चमरा के साथ शादी करा दी गई पर जब शादी के बाद पीड़िता ने राजेश को अपने पहले से शादी शुदा होने की बात बताई तो राजेश द्वारा स्थानीय पार्षद के साथ मिल कर पीड़िता को पुलिस थाने ले जाया गया । जहां से उसे सुरक्षित ट्रेन में बैठाकर दुर्ग भेज दिया गया ।

वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर डोंगरगढ पुलिस ने चार आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है । एसडीओपी डोंगरगढ़ चंद्रेश ठाकुर ने पूरे मामले का खुलासा किया है और बताया की अभी इस मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


आदिवासी नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म केस में पुलिस ने 4 संदेहियों को हिरासत में लिया है. नाबालिग आदिवासी से 4 युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. बीती रात शहर के पीजी के कॉलेज के पास वारदात हुई थी, जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।रविवार की रात करीब 11 बजे पुलिस को गस्त के दौरान एक आदिवासी नाबालिग बालिका सुनसान इलाके में रोते हुए मिली. पुलिस ने जब नबालिग को थाना लाकर पूछताछ की, नाबालिग ने बताया कि उसके साथ चार युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचना दी, परिजन थाना पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.नाबालिग ने बताया कि वह रात में घर से बाहर घुमने के लिए निकली थी, इसी दौरान चार लड़के उसे उठाकर पीजी कॉलेज के पास सुनसान जगह पर ले गये और दुष्कर्म किया. नाबालिग ने बताया की आरोपियों में से एक युवक को उसने पहले भी अपने मोहल्ले में आते-जाते देखा है, लेकिन आरोपी का नाम नहीं पता. संदेहियों को हिरासत में लेकर पहचान कराई जा रही है.

********Advertisement********

घटना के बाद रविवार की देर रात इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को मिली। गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद एसपी ने आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी के आदेश दिये है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को गिरफतार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता को जनता कॉलोनी गुढ़ियारी से गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल अन्य 2 आरोपियों की तलाश कर रही है, जो मुख्य आरोपी के दोस्त बताए जा रहे हैं.

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता को पुलिस ने धर दबोचा है | बता दें की आरोपी युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पीड़िता का प्रेमी है। उसने 17 नवंबर की रात कार में घुमाने ले जाने का बहाना बनाकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर नाबालिक के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद उसे उसके घर में छोड़कर फरार हेा गए थे। घटना से डरी सहमी युवती ने चार दिनों बाद अपनी बुआ को आपबीती सुनाई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया।

गुढ़ियारी थाना पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी, जो देर रात अटारी गांव में मिला। फिलहाल पुलिस दोनों फरार आरोपी उपेंद्र गुप्ता और गिरीश साहू की तलाश में जुटी है। पुलिस ने कहा कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना गुढ़ियारी में दुष्कर्म के मामले में अपराध क्रमांक 222/20 धारा 365, 376डी, क, 506 भादवि. एवं 4, 6 पास्को एक्ट के प्रकरण में मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता के दोस्त और गैंगरेप के मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता पिता दिलीप केशरवानी की उम्र 18 साल है। वह जनता कालोनी गुढ़ियारी रायपुर का निवासी है।

********Advertisement********

पुलिस ने बताया कि 17 नवंबर की रात हिमांशु गुप्ता ने पीड़िता को मैसेज करके घूमने चलने की बात कही। हिमांशु और पीड़िता के बीच गहरी दोस्ती थी। हिमांशु ने इस बात का गलत फायदा उठाया और दोस्तों को खुश करने के लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से नाबालिग को कार में घुमाने का झांसा दिया। दोस्ती के कारण नाबालिग उसके साथ घूमने जाने के लिए तैयार हो गई।उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को कार में बिठाया, जिसमें उसके दो दोस्त पहले से मौजूद थे

इसके बाद हिमांशु कार को एक सुनसान इलाके में ले गया और वहां तीनों आरोपियों ने बारी बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सुबह नाबालिग को उसके घर के पास छोड़ते हुए धमकी दी थी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।सहमी हुई पीड़िता घटना के बाद अपनी बुआ के घर कोरबा चली गई थी। मगर, वहां उसे अचानक परेशानी होने पर उसने घटना के चार दिनों के बाद बुआ को सारी बात बताई। तब परिजनों ने गुढ़ियारी थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। फ़िलहाल पुलिस दो आरोपियों की तलाश में जुटी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर