स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक कोरोना के 30 केस मुंगेली से मिले हैं, जबकि धमतरी से 02, कांकेर से ०३,रायपुर,बिलासपुर,बलरामपुर,कोरिया व राजनांदगांव से 1-1,मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 220 है। छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों मानो कोरोना का विस्फोट हो गया हो।
आज कुल 40 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला मुंगेली से 30, कांकेर से 03,धमतरी से 02, रायपुर,बिलासपुर,बलरामपुर,कोरिया व राजनांदगांव से 1-1,मरीज मिले हैं।आज AIIMS रायपुर से 4 व अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से1 मरीज़ डिस्चार्ज हुआ। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 220 है।
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 25, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
शुक्रवार को 40, शनिवार को 44 और रविवार को 31 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से अधिकांश मजदूर हैं, मगर कुछ ऐसे भी मरीज हैं तो दूसरे राज्यों से ई- पास लेकर पहुंचे हैं। वर्तमान में प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 287 तक जा पहुंची है।आंकड़ों के मुताबिक कोरोना सबसे ज्यादा कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद और बलौदाबाजार को प्रभावित कर रहा है। कोरबा में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 41 है, तो वहीं बिलासपुर में सर्वाधिक 38 एक्टिव मरीज हैं।इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है क्योंकि मरीजों की संख्या एकाएक इतनी बढ़ रही है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में खासी मुश्किलों का सामने करना पड़ रहा है।
कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए इसकी जांच और इलाज की प्रदेश में पुख्ता व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में स्थापित चार लैबों एम्स, रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय तथा जगदलपुर व रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के माध्यम से रोज तीन हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। आरटीपीसीआर जांच के लिए इन चारों लैब में पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध हैं। रायपुर के लालपुर स्थित लैब में भी ट्रू-नॉट विधि से सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में अब तक 55 हजार से अधिक कोविड-19 संभावितों के सैंपल की जांच हो चुकी है। राजनांदगांव, बिलासपुर और अंबिकापुर के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में भी कोरोना वायरस जांच के लिए आईसीएमआर के मानकों के अनुरूप बीएसएल-2 लैब की स्थापना का काम जोरों पर हैं।