अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २५ अगस्त २०२०
मानसून सत्र :विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी सहित पूर्व मंत्री श्री डेरहू प्रसाद धृतलहरे, श्री बलिहार सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती रजनीगंधा देवी और शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज सदन में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री डेरहू प्रसाद धृतलहरे, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री बलिहार सिंह, लोकसभा की पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीमती रजनीगंधा देवी और भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद जवानों तथा नक्सल हिंसा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी सहित पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री डेरहू प्रसाद धृतलहरे, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री बलिहार सिंह, लोकसभा की पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीमती रजनीगंधा देवी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके योगदान का उल्लेख किया। सदन में दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री जोगी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे जीते जी किवदंती बन गए थे। मरवाही जैसे सुदूर अंचल से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होना उनकी जीजीविषा और सक्रियता का परिचायक है। वे चाहे सत्ता में या विपक्ष में रहे प्रदेश की राजनीति उनके इर्दगिर्द रही। श्री जोगी हमेशा कहते थे कि मैं सपनों का सौदागर हूं। उन्होंने विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा था। वे हमेशा सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हाला तब प्रदेश में सूखा पड़ा था। उन्होंने राजस्व और सूखा राहत विभाग का दायित्व मुझे सौंपा था। उस समय कोष खाली था। 15 लाख मजदूरों को लगातार काम देना और उनके भोजन की व्यवस्था करने की चुनौती थी। उनके नेतृत्व में यह काम सफलता पूर्वक किया गया। अच्छे वित्तीय प्रबंधन के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव रखी जिसके कारण छत्तीसगढ़ के साथ गठित राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ।
श्री बघेल ने कहा कि श्री जोगी की अंतिम इच्छा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला बनाने की थी। यह कार्य भी 10 फरवरी को पूरा हुआ। इस कार्यक्रम में श्री जोगी भी उपस्थित थे, उन्होंने नये जिले के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी थी। उन्होंने अपनी दृढ इच्छा शक्ति से एक्सीडेंट के बाद भी मेडिकल साइंस को झुठला दिया और जीवन के अंतिम समय तक सक्रिय बने रहे। उन्होंने अपने जीवन में अनेक पदों पर कार्य किया उनके अनुभवों का लाभ छत्तीसगढ़ को मिला। उनसे जुड़े व्यक्तिगत संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि श्री जोगी ने मुझे हमेशा सक्रिय रहने की सलाह दी थी। उनकी लेखनी, भाषण शैली और बातचीत की शैली विशिष्ट थी। वे बहुत सी भाषाओं के जानकार थे। उनका निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री बघेल ने दिवंगत पूर्व मंत्री श्री डेरहू प्रसाद धृतलहरे को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित रहते थे। उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्री के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं दी। श्री बघेल ने कहा कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूर्व मंत्री श्री बलिहार सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि वे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीमती रजनीगंधा देवी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सांसद और विधायक के रूप में क्षेत्र के लोगों की सेवा की। मुख्यमंत्री ने भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के शहीद जवान श्री गणेश कंुजाम सहित सभी शहीद जवानों, नक्सल हिंसा में मृत जवानों और कोरोना से मृत लोगों को भी श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री जोगी कुशल प्रशासक और राजनीतिज्ञ थे। हिन्दुस्तान की राजनीति में उन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनायी। श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए। श्री कौशिक ने दिवंगत पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसद और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन मंे विधानसभा के सदस्य सर्वश्री धर्मजीत सिंह, केशव चंद्रा, अजय चंद्राकर, अमरजीत भगत, कवासी लखमा, मनोज मंडावी, बृजमोहन अग्रवाल, शैलेश पाण्डेय, डॉ. रमन सिंह, टी.एस. सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, नारायण चंदेल, अमरजीत भगत, रविन्द्र चौबे ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। डॉ. श्रीमती रेणु जोगी ने स्वर्गीय श्री जोगी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
डूमर तराई स्थित भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करने हेतु कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर डूमर तराई स्थित भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करने हेतु पत्र सौंपा कलेक्टर रायपुर में तत्काल कार्यवाही के लिए पत्र को अनुमोदित कर दिया कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के साथ प्रदेश सचिव हरदीप बेनीपाल भी उपस्थित थे।
पत्र का प्रारूप निम्मलिखित है
प्रति,
श्रीमान भारती दासन जी
माननीय कलेक्टर
जिला रायपुर छ ग
विषय-कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में सरकारी जमीन कब्जा खाली कराने आवेदन बाबत।
संदर्भ-समाचार पत्र दैनिक छत्तीसगढ़ की खबर में प्रकाशन।
महोदय,
ज्ञात विषय है कि छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के डूमरतराई क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे स्थित है और प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक छत्तीसगढ़ द्वारा राजपथ जनपद कॉलम में "अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है"नामक शीर्षक लेख में लिखा गया है कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर लगभग 5 एकड़ में फैला हुआ है इसमें एक जमीन जो कि लगभग 1 एकड़ की थी एक धमतरी के दवा व्यवसाई की बताई जा रही है और उस दवा व्यवसाई से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर हेतु जमीन लेकर उसे अदला-बदली के तहत अन्य जमीन जो कि 1 एकड़ से अधिक है पूर्वर्ती रमन सरकार के द्वारा आवंटित करा दी गई है और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर भी भाजपा के प्रदेश कार्यालय द्वारा कब्जा की बात कही गई है माननीय महोदय से अनुरोध है कि यह विषय बेहद महत्वपूर्ण एवं जरूरी है क्योंकि 15 वर्ष से सत्ता में रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कारगुजारी अब सामने आ रहे हैं और उक्त समाचार पत्र के द्वारा बड़ी बेबाकी के साथ इसका खुलासा किया गया है कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सरकारी जमीन पर बलात कब्जा कर भवन निर्माण किया गया है माननीय महोदय से अनुरोध है कि तत्काल इस विषय को संज्ञान में लेकर उक्त कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के जमीन संबंधित संपूर्ण दस्तावेज का अवलोकन कर एवं उक्त सरकारी जमीन का नाप जोख करा कर उसे मुक्त कराने एवं पुनः उसे प्रदेश सरकार के नामे चढ़ाने की कार्रवाई शीघ्र अति शीघ्र की जाए और उक्त सरकारी भूमि पर अवैध एवं ब्लॉक कब्जा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाए।
धन्यवाद
विकास तिवारी
प्रवक्ता छ ग कांग्रेस कमेटी
पता राजीव भवन शंकर नगर
पहाड़ी नाले में बच्चे का पैर फंसा था, जान जा सकती थी दुर्ग से एनडीआरएफ की टीम पहुंची,तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर किया आपरेशन, चट्टान काट कर बच्चे की बचाई जांच
जिले में मौजूद एनडीआरएफ की टीम की तत्परता से गंडई में दस साल के बच्चे की जान बच गई। राजनांदगांव जिले के गंडई के एक छोटे से गांव ठंडार का यह बच्चा एक पहाड़ी नाले नर्मदा में दो चट्टानों के बीच फंस गया था। स्थानीय प्रशासन ने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। जेसीबी लगाई गई लेकिन नहीं हो पाया। ऐसे में एसडीआरएफ ने तुरंत दुर्ग स्थित एनडीआरएफ की टीम को फोन किया। फोन आते ही 21 सदस्यीय दल कमांडर श्री शैलेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। श्री प्रसाद ने मौके की नजाकत देखी और पानी में उतरने का फैसला किया। यह आपरेशन रात को चला और बेहद जोखिम भरा था क्योंकि पानी काफी अधिक था, नजर नहीं आ रहा था। सदमें में बच्चे को फिट आ रहे थे। चुनौती यह थी कि बच्चे का पैर भी निकाला जाए और उसे किसी तरह की चोट भी नहीं आए। वैसे ऐसी किसी स्थिति के लिए डाक्टरों का पूरा दस्ता मौजूद था। 21 सदस्य चिपिंग हैमर की मदद से लगातार काम करने लगे। उन्होंने दो घंटे के भीतर यह असंभव कार्य पूरा कर दिखाया। रात एक बजे जब बच्चे को निकाला गया तो सबके चेहरे पर सुकून था।
सबने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को बहुत बधाई दी जिनकी तत्परता के चलते बच्चे की जान बचाई जा सकी। बच्चे के अभिभावक भी बहुत भावुक हो गये थे। नजारा देखने लायक था रात को जब बच्चे को गोद में लेकर टीम उफनते नाले से बाहर निकली तो लोगों ने जयकारा लगाया। एनडीआरएफ की टीम दुर्ग में ही नियुक्त है और इस प्रकार के रेस्क्यू कार्य में टीम को महारत हासिल है। टीम समय-समय पर माकड्रिल भी करती है ताकि इस तरह का खतरा होने पर तुरंत अच्छे से रिस्पांस किया जाए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि पानी इतना तेज था कि कटिंग और ड्रिलिंग बहुत कठिन थी। अंधेरा होने की वजह से और पानी के भीतर चट्टान होने की वजह से आब्जेक्ट का जजमेंट काफी कठिन था। इसके साथ ही बच्चों को भी संभालना था और बहुत तेजी से कार्य करना था। श्री प्रसाद ने बताया कि मैं अपनी टीम का इस कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने अनथक प्रयत्न कर लगातार ड्रिलिंग का कार्य किया क्योंकि थोड़ी भी देर हो जाती तो बच्चे का धैर्य जवाब दे देता क्योंकि बच्चा कई घंटों से पानी में फंसा हुआ था।
रेस्क्यू की स्थिति में इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क- कोलेप्स स्ट्रक्चर, सर्च और रेस्क्यू के केस में एनडीआरएफ से संपर्क किया जा सकता है। इनके कमांडर श्री शैलेन्द्र प्रसाद से ऐसी किसी स्थिति में उनके मोबाइल नंबर 9911695711 में संपर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ राज्य की न्यूज वेबसाइट एवं पोर्टल को विज्ञापन देने के लिए इम्पैनलमेंट किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के द्वारा इस सबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संबंध में बताया गया है कि राज्य की ऐसी न्यूज वेबसाइट एवं पोर्टल जिनका डीएव्हीपी में इम्पैनलमेंट नहीं है उन्हें छत्तीसगढ़ में इंम्पैनल किया जाएगा। इंम्पेनलमेंट के लिए निर्धारित प्रारूप में 26 अगस्त से 10 सितम्बर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन जमा किये जा सकते हैं। आवेदन प्रारूप और इस संबंध में नियम शर्ते जनसम्पर्क विभाग की वेबसाईट jansampark.cg.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। डीएव्हीपी में इंपैनल न्यूज वेबसाइटों को डीएव्हीपी की दर और मांपदंड के आधार पर विज्ञापन दिए जा सकेंगे।
डिजिटल माध्यम की उपयोगिता एवं आवश्यकता के परिप्रेक्ष्य में राज्य के भीतर/राज्य के बाहर से संचालित न्यूज वेबसाइट/वेबपोर्टल के लिए प्रदर्शन विज्ञापन आवश्यकता, उपयोगिता, अवसर और बजट उपलब्धता के आधार पर स्वीकृत किये जाएंगे। नियमों में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी किसी न्यूज वेबसाइट को शासकीय विज्ञापन प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं होगा। डीएव्हीपी में सूचीबद्ध/पंजीकृत/इम्पैनल पोर्टल/वेबसाईट को डीएव्हीपी द्वारा निर्धारित दर/ गाइडलाईन/नियमों के अनुसार विज्ञापन दिया जायेगा। ऐसे वेबसाईट/पोर्टल जिनका डीएव्हीपी में पंजीयन नहीं है, उनको जनसपंर्क विभाग द्वारा इम्पैनल किया जायेगा। इम्पैनलमंट की अवधि एक वर्ष की होगी, जिसके नियमित अंतराल पर पुनः समीक्षा का अधिकार समिति को होगा। समीक्षा में उचित न पाए जाने पर संबंधित पोर्टल/वेबसाईट का इम्पैनलमंेट समाप्त करने का अधिकार भी समिति को होगा।
सामान्यतः निम्नलिखित शर्ते पूर्ण करने वाले पोर्टल/वेबसाईट को समिति द्वारा इम्पैनलमेंट हेतु अनुशंसा की जायेगी-छत्तीसगढ़ राज्य के न्यूज वेबसाइटों का इम्पैनलमेंट 01 वर्ष की अवधि के लिए होगा। इम्पैनल्ड हेतु विगत 06 माह के दौरान न्यूज वेबसाईट की औसत यूनिक यूजर संख्या 50 हजार होनी चाहिए। इस दौरान एवरेज सेशन डयूरेशन न्यूनतम 30 सेकेण्ड होना चाहिए। प्रत्येक वेबसाइट/पोर्टल के अपने होम पेज पर वेबसाइट/पोर्टल के स्वामी, संचालक, संपादक का नाम मोबाईल नंबर, ई मेल, संपादकीय कार्यालय का पता प्रदर्शित होना चाहिए। उन्हें प्रतिदिन अपनी वेबसाइट्स/पोर्टल को अपडेट भी करना होगा। न्यूज वेबसाइट कम से कम एक वर्ष से ऑन लाइन हो। इस अवधि के दौरान वेबसाइट का नाम और इंटरनेट का पता (URL) नहीं बदला गया हो। राज्य की गतिविधियों को प्राथमिकता से अपलोड करने वाले वेबसाइट/वेबपोर्टल को विज्ञापन देने में प्राथमिकता दी जायेगी।
पत्रकारिता के स्थापित मूल्यों के विरूद्ध समाचार प्रकाशित करने वाले अश्लील/झूठे/मनगढ़ंत किसी संस्था या व्यक्ति को झूठे आधार पर बदनाम करने वाले समाचारों को प्रकाशित करने वाले पोर्टल/ वेबसाइट को समिति की अनुशंसा पर इम्पैनलमेंट सूची से बाहर किया जा सकेगा। इसके साथ-साथ समिति उपलब्ध तकनीकी साधनों यथा-विश्वसनीय टैरिफ एनालायसिस टूल अथवा अन्य किसी माध्यम से मासिक दृश्य संख्या यूजर संबंधी रिपोर्ट की पुष्टि कर सकेगी।
राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए कार्यपालन अभियंता (सिविल) या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियंताओं तथा छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों (सिविल इंजीनियरिंग) से आवेदन मंगाया गया है। आवेदकों को इन व्यावसायिक योग्यताओं के साथ ही सड़क निर्माण एवं इसके रखरखाव का अनुभव होना आवश्यक है।
इम्पैनलमेंट के लिए पात्रता की शर्तों, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के कर्तव्यों, मानदेय और यात्रा भत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ (Quality Control Cell) से कार्यालयीन दिवसों एवं समय में प्राप्त की जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितम्बर 2020 है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का गठन छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन के लिए किया गया है।
स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, विकास भवन, सिविल लाइन, रायपुर को भेज सकते हैं। अभिकरण ने एनआरआईडीए में नेशनल क्वालिटी मॉनिटर और दूसरे राज्यों में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के रूप में इम्पैनल्ड अधिकारियों तथा 31 अगस्त 2020 को 68 साल की उम्र पूरी करने वाले अधिकारियों को आवेदन नहीं करने कहा है।
सकरी थाना अंतर्गत उसलापुर बस्ती में महिला ग्राम पंचायत सचिव की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी,गला घोटकर कर दी गई हत्या,तमाम पहलुओं पर पुलिस जुटी जांच में
शहर के उसलापुर इलाके से महिला पंचायत सचिव की हत्या का मामला सामने आया है। मर्डर की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर बस्ती में घर के भीतर कमरे में महिला पंचायत सचिव की लाश मिली है, प्रथम दृष्टया मामला बेरहमी से हत्या का बताया जा रहा है, महिला के गले और चेहरे में निशान मिले है, वही लाश के पास संघर्ष के दौरान टूटी हुई चूड़ी एवं कपड़े अस्त व्यस्त मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई होगी। जैसे ही पुलिस को इस हत्या की सूचना मिली पूरी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर बस्ती में अपनी दो बेटियों के साथ चंदना डड़सेना रहती थी। पता चला कि सोमवार को उनकी दोनों बेटियां अपने दोस्तों के साथ कोटा घूमने गई हुई थी। इस बीच चंदना घर पर अकेली ही थी। रात को लौटने के बाद बेटियां नानी के घर चली गई। उन्होंने अपनी मम्मी को फोन भी किया, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, लेकिन बेटियां इसलिए निश्चिंत हो गई क्योंकि अक्सर उनकी मम्मी नाराज होने पर फोन रिसीव नहीं करती थी। बताते हैं कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उनका कोई परिचित जब उनके घर आया, तो उसने घर पर महिला के शव को देखा। जिसके बाद पुलिस और चंदना डड़सेना की दोनों बेटियों को सूचना दी गई। उनकी एक बेटी स्कूल मे तो दूसरी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि चंदना डड़सेना का सारबेहरा निवासी किसी जय करण सिंह नाम के व्यक्ति से पुराना विवाद है और इसी व्यक्ति की वजह से उन्होंने एक बार आत्महत्या का भी प्रयास किया था। फिलहाल पुलिस जयकरण सिंह को ही संदेही मानकर चल रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सकरी पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच चुकी है जिन्हें संदेह है कि महिला की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि चंदना की हत्या गला घोट कर की गई है, चंदना के मुंह और गले को दबाने के निशान पुलिस को मिले हैं। महिला के शरीर पर चोट के भी कुछ निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है हालांकि पुलिस के पास कोई खास जानकारी महिला की हत्या को लेकर फिलहाल नहीं है ।आसपास के लोगों का भी कहना है की चंदना ज्यादा लोगों से मिलती जुलती नहीं थी और कुछ गुस्सैल स्वभाव की भी थी, लेकिन उनकी इस तरह से हत्या हो जाएगी यह किसी ने सोचा नहीं था।
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 1145 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 12 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में आज रायपुर से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोण्डागांव से 13, कवर्धा से 11, गरियाबंद से 5, जांजगीर से 5, बालोद से 4, कोरबा से 4, जशपुर से 2, बेमेतरा से 1, मुंगेली से 1, गौरेला से पेण्ड्रा से मरवाही से 1, कोरिया से 1, बलरामपुर से 1 और अन्य राज्य से 5 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्रपाल सिंघल ने दिनांक 21-08-2020 को ज़िला बिलासपुर में बाल संप्रेक्षण गृह तथा राज्य मानसिक रोगी चिकित्सालय, सेंदरी का निरीक्षण किया। बाल संप्रेक्षण गृह में वर्तमान में किशोर बच्चों की संख्या 28 है, जिनमें 4 नए बच्चे हैं, प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कोरोना काल के कारण इन बच्चों को प्रवेश के पश्चात आईसोलेशन वार्ड में रखा जाता है, नियत अवधि के उपरांत इन्हें सामान्य कक्ष में स्थानांतरित कर दिया जाता है। बच्चों से चर्चा की गई, उनके द्वारा कोई समस्या नही होना बताया गया, भोजन का स्तर भी समान पोषक मात्रा का पाया गया। राज्य मानसिक रोगी चिकित्सालय, सेंदरी के निरीक्षण में पाया गया कि इस केंद्र में 49 पुरुष और 75 महिलाओं का उपचार किया जा रहा है, 4 महिला और 4 पुरुष रोगियों को पृथक से आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जिनकी कोरोना जाँच हेतु सेम्पल प्रेषित किया जा चुका है। कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा चिकित्सालय में साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २५ अगस्त २०२०
गरियाबंद : 25/Aug/2020 🌎 चार शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित🌍
गरियाबंद जिले के विकासखण्ड छुरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान करचाली, अकलवारा, द्वारतरा एवं रानीपरतेवा अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि करचाली की उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत करचाली द्वारा एवं ग्राम पंचायत अकलवारा, द्वारतरा एवं रानीपरतेवा की शासकीय उचित मूल्य की दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रानीपरतेवा द्वारा संचालित किया जा रहा था। इन दुकानों को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़मा में संलग्न किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक खाद्य अधिकारी राजिम एवं गरियाबंद द्वारा किये गए जांच के उपरांत छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिकाओं का उल्लंघन किया जाना पाया गया। समिति प्रबंधक, अध्यक्ष एवं विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब लिया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने के कारण इन राशन दुकानों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद द्वारा निलंबित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा वार्ड नं. 02 एवं वार्ड नं. 20 मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चौहद्दी ग्राम-पिकरी, भोईनाभांठा, फरी एवं किरकी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया गया है।
बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेरला श्री राजकुमार मरावी प्रभारी तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। उक्त स्थान मे कुल 08 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बेमेतरा : 25/Aug/2020 🌎 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित🌍
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। दिनांक 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2020 तक कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा ने बताया कि बेमेतरा तहसील के ग्राम बसनी आं.बा.केन्द्र क्र.1 कार्यकर्ता के 01 पद, इसी तरह सहायिका के खम्हरिया आं.बा.केन्द्र क्र.2, पथर्रा आं.बा.केन्द्र क्र.2, बिरमपुर आं.बा.केन्द्र, मुलमुला आं.बा.केन्द्र क्र.1, अमोरा आं.बा.केन्द्र क्र.1, भनसूली आं.बा.केन्द्र क्र.1, नवागांव (कर.)आं.बा.केन्द्र, चोरभठ्ठी आं.बा.केन्द्र क्र.1, करंजिया आं.बा.केन्द्र , फरी आं.बा.केन्द्र एवं कन्तेली आं.बा.केन्द्र मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।
परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 09 सितम्बर 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।
जगदलपुर : 25/Aug/2020 🌎 जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार एक (संविदा) पद हेतु : 14 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌍
कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा जिला बस्तर के लिए जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार एक (संविदा) पद स्वीकृत किया गया है। उक्त पद की भर्ती हेतु 14 सितम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित योग्यता अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से कलेक्टर (वित्त शाखा) जिला बस्तर जगदलपुर के पते पर निर्धारित प्रपत्र में प्रेषित कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए www.bastar.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
कांकेर : 25/Aug/2020 🌎 रोजगार मेला के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 अगस्त तक🌍
ऑनलाईन रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैम्प के लिए पंजीयन 29 से 31 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि रोजगार कार्यालय के माध्यम से नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर ऑनलाईन रोजगार के लिए विनायक जॉब सन्सलटेंसी रायपुर में आयोजित किया जायेगा। निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा 85 रिक्त पद जैसे- बैंक ऑफिसर, फ्रंट आफिस, टेलीकालर, एकाउंटेंड, इलेक्ट्रीशियन वेल्डर फिटर और सेल्स के लिए लॉनलाईन भर्ती किया जायेगा, इच्छुक आवेदक दबेण्हवअण्पद के माध्यम से पंजीयन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर संपर्क कर सकते है।
गरियाबंद : 25/Aug/2020 🌎 गरियाबंद अनुविभाग में शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु 05 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌍
गरियाबंद अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत भुंजियामुड़ा, डोंगरीगांव तथा ओड़ में जन सुविधा की दृष्टि से शासकीय उचित मूल्य दुकान खोले जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ था।
छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दिशा निर्देशों के तहत उक्त तीनों ग्राम पंचायतों भुंजियामुड़ा, डोंगरीगांव एवं ओड में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रपत्र में 05 सितम्बर 2020 शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद में निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। निर्धारित आवेदन प्रारूप पूर्ण रूप से भरकर एवं चाही गई दस्तावेज का सत्य प्रतिलिपि जमा करना होगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन ऐसे महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य सरकार द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम को किया जायेगा, जिनका पंजीयन आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 3 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। साथ ही समिति का बचत बैंक खाता संचालन, छः माह का लेन-देन का विवरण तथा सहमति संबंधी प्रस्ताव संलग्न हो। राशन दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी।
गरियाबंद : 25/Aug/2020 🌎 गरियाबंद, राजिम एवं छुरा विकासखण्ड के चिन्हित क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित🌍
जिले के गरियाबंद तहसील अंतर्गत ग्राम बारूका, कुरूभाठा एवं राजिम तहसील अंतर्गत ग्राम कोपरा, बेलटुकरी के वार्ड क्रमांक 1 व 13, किरवई के वार्ड क्रमांक-2, 3, 4, 6, 11 व 17, ग्राम देवरी, धुमा, सुरसाबांधा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसी प्रकार छुरा तहसील के ग्राम करचाली के वार्ड 3, नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत गढ़ियापारा एवं शिक्षक कलोनी तथा नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक 1 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
सूरजपुर : 25/Aug/2020 🌎 24 घंटे बाद मिली युवक की लाश, सेल्फी लेते हुए खाई में गिर गये थे मामा-भांजा 🌍
कुमेली पर्यटन स्थल से जलप्रपात के पास सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिरे भांजे की शव 24 घंटे के बाद मिला। कल मामा भांजे के साथ परिवार के लोग कुमेली घाट गए थे। मोबाईल से सेल्फी खींचते वक्त मामा-भांजा जल प्रपात के 50 फीट नीचे खाई में गिर गये थे। इस घटना में मामा तो किसी तरह मौत के मुंह से बाहर निकल गया लेकिन भांजे अमित का कहीं कोई पता नहीं चलने पर रेस्कयू टीम के द्वारा युवक की तलाश की जा रही थी। 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद की रेस्कयू टीम को अमित का शव मिला।बताया जा रहा है कि मृतक अमित की शादी दो माह पूर्व सूरता की होलिका के साथ हुई थी, जिसके बाद वह पहली बार ससुराल आया था जहाँ से आज पिकनिक स्पॉट घूमने गए थे। इस हादसे से परिवार बेहद सदमे में है।
रायपुर : 25/Aug/2020 🌎 ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। इस हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया 🌍
यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां मंदिर हसौद के नकटा गांव निवासी शत्रुघ्न सोनी अपनी पत्नी मीना सोनी के साथ अस्पताल जा रहा था। जानकारी के मुताबिक मीना सोनी बीमार थीं। शत्रुघ्न पत्नी मीना को डॉक्टर को दिखाने के लिए बाइक (क्र. CG 04 DF 3885) पर ले जा रहा था। तेलीबांधा के महासमुंद नाका पर हादसे के शिकार हो गये। दंपति को एक ट्रक ने टक्कर मार दी मीना के सड़क पर गिरते ही ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शत्रुघ्न गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मीना के सड़क पर गिरते ही ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शत्रुघ्न गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिलतरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। जबकि उसकी पत्नी मीना सोनी एक हॉस्टल में काम करती थी। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
दुर्ग : 25/Aug/2020 🌎 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भर्ती के लिए आने वाले फर्जी कॉलरों से रहें सावधान 🌍
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में इंटरव्यू के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास बघेल के समक्ष यह प्रकाश में आया है कि कुछ लोगों द्वारा अभ्यर्थियों को फोन कॉल करके यह कहा जा रहा है कि यदि वे रुपए देंगे तो शिक्षक पद पर उनकी भर्ती हो जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की सूचना सिटी कोतवाली थाना दुर्ग को दे दी गई है। उन्होंने इन जालसाजों से दूर रहने की अपील भी की है । उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ कि जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे गैंग सक्रिय हो जाते हैं जो लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रुपए लेकर शिक्षक की नौकरी दिलाने के संबंध में कोई भी व्यक्ति फोन अथवा दूसरे माध्यम से उनसे संपर्क करता है तो सावधान हो जाएं और तत्काल इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दें। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायत के आधार पर सायबर सेल में भी शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने बताया की अभ्यर्थियों को जिन मोबाइल नम्बरों से कॉल आए हैं वे हैं- 89677-87733, 95471-65649 एवं 62897-91218 सायबर सेल द्वारा इन नंबरों को ट्रेस करने पर इनका लोकेशन नालंदा बिहार में होने की जानकारी मिली। जिला शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त नम्बरों से सावधान रहने और ऐसे किसी भी कॉल की सूचना तत्काल देने की अपील की है।
कोरबा : 25/Aug/2020 🌎 30 अगस्त को बंद रहेगी मदिरा दुकानें🌍
लेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने 30 अगस्त को मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 30 अगस्त को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानंे, असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अवैध शराब बेचने, परिवहन पर मनाही करते हुए इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं।
कोरिया : 25/Aug/2020 🌎 चिरमिरी में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु मिली राज्य शासन की स्वीकृति🌍
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, महानदी भवन, अटल नगर द्वारा पत्र जारी कर शासकीय हाई स्कूल, बरतुंगा चिरमिरी का प्रबंधन उत्कृष्ट विद्यालय समिति चिरमिरी को सौंपा गया है। इसके साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय समिति चिरमिरी में समस्त पदों के निर्माण की स्वीकृति भी राज्य शासन द्वारा प्रदान की गई है। यहां अंग्रेजी माध्यम में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जायेगी। जिले में बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं उच्च स्तरीय अधोसंरचना देने के दिशा में यह निश्चित ही महत्वपूर्ण कदम है।
रायपुर : 25/Aug/2020 🌎 “हुनर से रोजगार तक“ प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित🌍
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, सेक्टर 40, उपरवारा, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा फ्रंट ऑफिस एसोसिएट एवं हाऊस कीपिंग, रूम एसिस्टेंट व्यवसाय में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। फ्रंट ऑफिस एसोसिएट हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, प्रशिक्षण अवधि 540 घंटे तथा हाऊस कीपिंग, रूम एसिस्टेंट हेतु शैक्षणिक योग्यता 5वीं कक्षा उत्तीर्ण, प्रशिक्षण अवधि 500 घंटे निर्धारित है। प्रशिक्षण हेतु आयुसीमा (01 जुलाई 2020 की स्थिति में) कम से कम 18 वर्ष तथा छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी तीन पासपोर्ट साईज, आधार कार्ड, आधार कार्ड लिंक बैंक खाते का पासबुक के प्रथम पेज व समस्त दस्तावेजों की स्व सत्यापित छायाप्रति, प्रशिक्षण हेतु सहमति पत्र के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते है। एक माह की औद्योगिक प्रशिक्षण अवधि को छोड़कर अभ्यर्थी को ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था संस्थान द्वारा की जायेगी। निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी के आवेदन पत्र अस्वीकृत किये जायेंगे। अधिक संख्या में आवेदन होने पर चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के मेरिट आधार पर होगा। अभ्यर्थी की 80 प्रतिशत उपस्थिति तथा सफल प्रशिक्षण उपरांत ही नियमानुसार प्रमाण पत्र एवं 1500 रूपए का छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण तिथि का निर्धारण पृथक से किया जायेगा। विवाद की स्थिति में न्यायालयीन क्षेत्राधिकार रायपुर होगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सीधे कार्यालय में जाकर डाक, ईमल hsrtraipur@gmail.com के माध्यम से स्वीकार किये जायेगें। लिफाफे के बायीं ओर ‘‘हुनर से रोजगार तक‘‘ प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र एवं व्यवसाय का नाम लिखना होगा। अधिक जानकारी हेतु संबंधित कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-2972411, वेबसाईट www.tourism.cg.gov.in से संपर्क कर सकते है।